बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल ने जरुरतमंदो को वस्त्र ,कंबल वितरित किये
बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल महिला विंग ने कच्ची बस्ती मोती नगर में जरुरत मंदो को गर्म वस्त्र ,कंबल ,वितरित किये साथ ही बच्चो को बिस्किट वितरित किये ,ग्रुप फॉर पीपल संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप की महिला विंग संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया ,वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट श्रीमती निर्मला सिंघल ,श्रीमती राधा रामावत ,गरिमा सिंह चारण,देवी चौधरी सहित संजय शर्मा ,महेश पनपालिया ,नरेंद्र गिराच्छ ,स्वरुप सिंह भाटी ,जय परमार ,भजनलाल पंवार , बांकाराम ,ओमप्रकाश सहित कई सदस्यों ने जरूरतमंद परिवारों को ऊनि ,सूती वस्त्र और कंबल वितरित किये ,भाटी ने बताया की घरो में अनुपयोगी वस्त्र ग्रुप द्वारा क्लॉथ बैंक माध्यम से एकत्रित किये जाकर जरूरतमंद परिवारों को जाते ,हैं उन्होंने अपील की किसी भी परिवार के पास पुराने कपडे ,किताबे ,खिलोने ,जूते ,खाद्य सामग्री राखी हो तो उसे बहार नहीं फेंके ग्रुप को देवे ताकि जरुरतमंदो के काम आ सके ,मोती पचास से अधिक परिवारों में स्त्रियों ,पुरुषो को किये,वस्त्र मिलने से उनके चेहरों पर ख़ुशी साफ़ झलक रही थी ,ग्रुप द्वारा बस्तियों में वस्त्र वितरण का कार्य आगामी दिनों तक जारी रखेगी ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें