मंगलवार, 24 अक्टूबर 2017

बाड़मेर थार नारी शक्ति सम्मान के आवेदन ५ नवम्बर तक आमंत्रित

बाड़मेर थार नारी शक्ति सम्मान के आवेदन ५ नवम्बर तक आमंत्रित 


बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल द्वारा अगले माह आयोजित किये जा रहे थार नारी शक्ति सम्मान 2017 के लिए बाड़मेर जिले की कर्मशील महिलाओ के आवेदन पांच नवम्बर तक आमंत्रित किये गए हैं ,बाड़मेर जिले की मूल निवासी महिला किसी भी जगह कार्यरत हे वो अपना आवेदन कर सकती हैं 

ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड ने बताया की महिला सशस्क्तिकरण के तहत ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर जिले में नवाचार करते हुए उन कर्मशील महिलाओ को सम्मानित करने जा रहा हैं जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में पिछले पांच सालो में उल्लेखनीय कार्य जनहितार्थ किये ,उन्होंने बताया की ग्रुप हमेशा से नवाचार के कार्यक्रम आयोजित करते आया हैं इस बार ग्रुप द्वारा थार जिले की उन कर्मशील महिलाओ को सम्मानित किया जायेगा जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रो में परचम लहराया हो ,उन्होंने कहा की बाड़मेर जिले उन महिलाओ  का आगे लेन का प्रयास हे जिनको उपलब्धिया हासिल होने के बाद भी नै रौशनी हासिल नहीं हुई ,उन्होंने बताया ,ग्रुप द्वारा शिक्षा ,तकनिकी शिक्षा ,बिजनेश ,सर्विसेस ,डिफेन्स ,पुलिस ,एयर फ़ोर्स ,स्वास्थ्य चिकित्सा ,साहित्य ,समाज सेवा ,हस्तशिल्प क्षेत्र ,अल्पसंख्यक बालिका शिक्षा में बढ़ावा देने ,न्यायिक क्षेत्र ,के क्षेत्रो में कार्य करने वाली महिला शक्ति का सम्मान किया जायेगा ,ऐसी महिलाए अपना आवेदन पांच नवम्बर तक आयोजन समिति ग्रुप फॉर पीपल को प्रेषित कर सकती हैं ,निर्धारित अवधि में प्राप्त आवेदनों को आयोजन समिति और चयन समिति के सामने रखा जायेगा ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की थार में  प्रतिभाशाली महिलाओ की कमी नहीं हैं ,इन प्रतिभाशाली महिलाओ को आगे लाने का प्रयास हैं ,इस आयोजन में जो महिलाए पांच साल से विभिन क्षेत्रो में कार्य कर रही हैं ,वो अपना आवेदन सादे कागज़ पर आयोजन समिति ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर को भेज सकती हैं ,उन्होंने बताया की चयन में पारदर्शिता बरती जाएगी ताकि योग्यतम प्रतिभाशाली महिलाओ को आगे लाया जा सके ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें