बुधवार, 16 अगस्त 2017

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल सीमा सुरक्षा बल के साथ नीम महोत्सव आज केलनोर में आयोजित करेगा

बाड़मेर  ग्रुप फॉर पीपल सीमा सुरक्षा बल के साथ नीम महोत्सव आज केलनोर में आयोजित करेगा

बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल गुरुवार को सीमा सुरक्षा बल के  कैमल सफारी दल के साथ केलनोर में नीम महोत्सव आयोजित कर सरहद पर पर्यावरण सरंक्षण का सन्देश देंगे , ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड  ने बताया की ग्रुप द्वारा सरहद पर सीमा सुरक्षा बल के साथ पर्यावरण सरंक्षण की अलख जगाने के उद्देश्य से सीमा चौकियों पर पौधे लगाने का निर्णय लिया गया था ,जिसकी शुरुआत गुरुवार को सीमा क्षेत्र के केलनोर से गुरुवार को शुरुआत की जाएगी ,उन्होंने बताया की सीमा सुरक्षा बल की महिला सशक्तिकरण को लेकर बाघा बॉर्डर तक कैमल सफारी आयोजित की जा रही हैं ,कैमल सफारी  में  शामिल महिला सदस्य नीम  महोत्सव के तहत  सरहद पर  पौधे लगाकर अभियान की शुरुआत करेंगे ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी के नेतृत्व में ग्रुप सदस्य नरेंद्र खत्री ,जय परमार ,मनीष जैन ,राजेंद्र लहुआ ,अशोक  मंगस केलनोर जायेंगे ,



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें