बाड़मेर प्रमुख शासन सचिव और निदेशक का ग्रुप फॉर पीपल ने किया अभिनन्दन।
नीम महोत्सब श्रृंखला के तहत कुंतल द्वारा नीम रोपित
*बाड़मेर सूचना एवम जनसंपर्क प्रमुख शासन सचिव एवं मुख्यमंत्री कार्यालय के विशासधिकारी अरिजीत बनर्जी और निदेशक अनुप्रेरण सिंह का ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा अभिनन्दन किया गया।इस दौरान कुंतल द्वारा नीम महोत्सव श्रृंखला के तहत सर्किट हाउस में नीम का पोधा लगाया।इस अवसर पर चन्दन सिंह भाटी,संजय शर्मा,महेश पनपालिया,नरेंद्र खत्री,मदन बारूपाल ,जय परमार ,सहित जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक गोविंद पारीक ,उप वन सरंक्षक विक्रम प्रधान ,सहायक निदेशक जनसम्पर्क जीतेन्द्र सिंह नरुका ,भीमराज सोलंकी भी उपस्थित।
इस अवसर पर अरिजित बनर्जी ने कहा कि ग्रुप फ़ॉर पीपल सकारात्मक कार्य कर रही है खास कर नीम महोत्सव और परिण्डे अभियान का कार्य बहुत अच्छा लगा।उन्होंने कहा कि बाड़मेर में पॉलीथिन की समस्या है ।ग्रुप पॉलीथिन के प्रति जागरूकता अभियान चलाए ताकि गायों को बेवक्त मौतों से बचाया जा सके।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने उन्हें नगर परिषद आयुक्त डॉ गुंजन सोनी के प्रयासों से कारेली नाड़ी की सफाई को लेकर विस्तृत जानकारी दी।जिस पर बनर्जी ने प्रससन्ता जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे कार्यो से स्वच्छ भारत अभियान की सार्थकता सिद्ध होती है।।उन्होंने बाड़मेर के पर्यावरण को लेकर विस्तृत चर्चा की।जनसंपर्क निदेशक्य अनुप्रेरण सिंह कुंतल ने ग्रुप के परिण्डे अभियान की सराहना करते हुए कहा कि बेजुबान पक्षियों के लिए भीषण गर्मी ने दाने पानी की व्यवस्था सबसे बड़ा पुनीत कार्य है।महीने नीम महोत्सव की सराहना करते हुए कहा कि रेगिस्तान में नीम सर्वाधिक सर्वायल है साथ ही औसधीय पौधा होने से गुणकारी भी है।उन्होंने कहा कि सरहद पर सीमा सुरक्षा बल के साथ ग्रुप का कारण अनुक्करनिय है।।उन्होंने रेगिस्तानी इलाके में नीम के अधिक से अधिक पौधे लगाने का भी सुझाव दिया।।
नीम महोत्सब श्रृंखला के तहत कुंतल द्वारा नीम रोपित
*बाड़मेर सूचना एवम जनसंपर्क प्रमुख शासन सचिव एवं मुख्यमंत्री कार्यालय के विशासधिकारी अरिजीत बनर्जी और निदेशक अनुप्रेरण सिंह का ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा अभिनन्दन किया गया।इस दौरान कुंतल द्वारा नीम महोत्सव श्रृंखला के तहत सर्किट हाउस में नीम का पोधा लगाया।इस अवसर पर चन्दन सिंह भाटी,संजय शर्मा,महेश पनपालिया,नरेंद्र खत्री,मदन बारूपाल ,जय परमार ,सहित जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक गोविंद पारीक ,उप वन सरंक्षक विक्रम प्रधान ,सहायक निदेशक जनसम्पर्क जीतेन्द्र सिंह नरुका ,भीमराज सोलंकी भी उपस्थित।
इस अवसर पर अरिजित बनर्जी ने कहा कि ग्रुप फ़ॉर पीपल सकारात्मक कार्य कर रही है खास कर नीम महोत्सव और परिण्डे अभियान का कार्य बहुत अच्छा लगा।उन्होंने कहा कि बाड़मेर में पॉलीथिन की समस्या है ।ग्रुप पॉलीथिन के प्रति जागरूकता अभियान चलाए ताकि गायों को बेवक्त मौतों से बचाया जा सके।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने उन्हें नगर परिषद आयुक्त डॉ गुंजन सोनी के प्रयासों से कारेली नाड़ी की सफाई को लेकर विस्तृत जानकारी दी।जिस पर बनर्जी ने प्रससन्ता जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे कार्यो से स्वच्छ भारत अभियान की सार्थकता सिद्ध होती है।।उन्होंने बाड़मेर के पर्यावरण को लेकर विस्तृत चर्चा की।जनसंपर्क निदेशक्य अनुप्रेरण सिंह कुंतल ने ग्रुप के परिण्डे अभियान की सराहना करते हुए कहा कि बेजुबान पक्षियों के लिए भीषण गर्मी ने दाने पानी की व्यवस्था सबसे बड़ा पुनीत कार्य है।महीने नीम महोत्सव की सराहना करते हुए कहा कि रेगिस्तान में नीम सर्वाधिक सर्वायल है साथ ही औसधीय पौधा होने से गुणकारी भी है।उन्होंने कहा कि सरहद पर सीमा सुरक्षा बल के साथ ग्रुप का कारण अनुक्करनिय है।।उन्होंने रेगिस्तानी इलाके में नीम के अधिक से अधिक पौधे लगाने का भी सुझाव दिया।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें