अलवर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अलवर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

अलवर ब्लाईन्ड मर्डर का खुलासा मृतक की पत्नि ही निकली हत्या की मास्टर माईन्डए हत्यारे प्रेमी व प्रेमिका गिरफ्तार

   अलवर ब्लाईन्ड मर्डर का खुलासा मृतक की पत्नि ही निकली हत्या की मास्टर माईन्डए हत्यारे प्रेमी व प्रेमिका गिरफ्तार  



       अलवर  प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए श्री एस सेंगाथिर महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रैन्ज जयपुरए श्री परिस देशमुख पुलिस अधीक्षक जिला अलवर के सुपरवीजन मे तथा श्री विशनाराम विश्नोई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्री शैलेन्द्र सिह इन्दोलिया सहायक पुलिस अधीक्षक वृत थानागाजी के नेतृत्व मे पुलिस थाना थानागाजी के थानाधिकारी मय टीम का गठन किया गया। 

घटना का विवरणदृ  दिनांक 09.04.2020 को समय प्रातः करीब 07ण्00 एएम पर सूचना मिली की मानकोट गांव मे रोड से करीब 100ए150 मीटर साईड मे पहाडी की तरफ एक व्यक्ति की खूंन से लथपथ लाश पडी हुई है । आदि सूचना पर थानागाजी थानागाजी मय जाप्ते के मौके पर पहुचे मृतक व्यक्ति की शिनाख्त छोटेलाल पुत्र श्री सुल्तान नाथ जाति जोगी उम्र 28 साल निवासी द्वारापुर पुलिस थाना थानागाजी जिला अलवर के रूप मे हुई मृतक के शरीर पर पेट व गले पर किसी धारदार हथियार से बार करके घाव मिले एवं काफी मात्रा मे खून बिखरा हुआ पडा थाए लाश के पास मे शराव के खाली पब्बे भी पडे हुए थेए मौके पर एफएसएल टीम व डाग स्क्वाइड टीम को तलब किया गया एवं घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर लाश का सीएचसी थानागाजी से मैडिकल बोर्ड से पोस्ट मार्टम कराया जाकर बास्ते दाह संस्कार परिजनो को सुपुर्द की गई एवं मृतक के भाई श्री किशोर पुत्र श्री सुल्तान नाथ जाति जोगी उम्र 52 साल निवासी द्वारापुर पुलिस थाना थानागाजी जिला अलवर द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर थानाधिकारी पुलिस थाना थानागाजी मशरूफ तफ्तीस हुआ । जिस पर थानाधिकारी मय टीम गठित की गई ।

टीम द्वारा की गई कार्यवाहीकृ
                         प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए गठित टीम द्वारा घटना के खुलासे एवं आरोपियान की गिरफ्तारी के भरसक प्रयास किये गये जिसके परिणाम स्वरूप टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 10.04.2020 को प्रातः अभियुक्तगण 1. लाला राम पु्त्र ओमकार जाति बलाई उम्र 35 साल निवासी गोपालपुरा थाना थानागाजी ;मृतक की पत्नि का प्रेमीद्ध 2. श्रीमति रतनी योगी पत्नि स्वण्श्री छोटेलाल जाति योगी उम्र 27 साल निवासी द्वारापुर थाना थानागाजी जिला अलवर ; मृतक की पत्नि एवं आरोपी की प्रेमिका द्ध को गिरफ्तार किया गया ।

घटना का कारण एवं तरीका बारदात..
            अनुसंधान से पाया गया कि आरोपी लालाराम एवं मृतक की पत्नि आरोपिया रतनी योगी दोनो के करीव दो ढाई साल से अवैध सम्बन्ध है । मृतक छोटेलाल आसपास के गांव मे मांगकर खाता था तथा मृतक को शराव पीने की आदत थी मृतक की पत्नि का चाल चलन अच्छा नही था पूर्व मे करीव 1 साल पहले भी मृतक की पत्नि आरोपी लालाराम के साथ जयपुर चली गई थी । इन बातो को लेकर पति पत्नि मे अनवन रहती थी एवं मृतक कभी कभार इन बातो को लेकर अपनी पत्नि पर हाथ उठा देता था ।अतः इस प्रकार मृतक छोटेलाल आरोपी लालाराम एवं आरोपिया रतनी योगी के मध्य प्रेम प्रसंग के बीच मे रोडा बना हुआ था जिसको अपने रास्ते से हटाने के लिए दोनो ने मृतक की हत्या करने की योजना बनाई एवं योजना के परिणाम स्वरूप दिनांक 08.04.2020 को आरोपी सुबह 10.11 बजे ही थानागाजी आ गया था थानागाजी से आरोपी ने ब्लैड खरीद ली । दोपहर मे मृतक जब अपने घर से द्वारापुर तिराये की तरफ गया तो मृतक की पत्नि ने आरोपी लालाराम को फोन करके इसकी जानकारी दे दी जिस पर आरोपी लालाराम ने मृतक को शराव के बहाने अपनी मोटरसाईकिल पर बैठा लिया एवं घाटा से नारायणपुर रोड पर ले गया जहां से आरोपी ने शराब के पब्बे खरीदे तत्पश्चात घटना स्थल पर जाकर दोनो ने शराब पी अन्धेरा होने पर जब मृतक के अत्यधिक नशा हो गया तो मृतक की नशे की स्थिति का फायदा उठाकर आरोपी ने ब्लैड से मृतक के पेट एवं गले पर बार करके मृतक की हत्या कर दी एवं लाश को वहीं छोड अपनी मोटरसाईकिल से फरार हो गया ।


मुल्जिमान का नाम पता
1. लाला राम पु्त्र ओमकार जाति बलाई उम्र 35 साल निवासी गोपालपुरा थाना थानागाजी ;मृतक की पत्नि का प्रेमीद्ध
2. श्रीमति रतनी योगी पत्नि स्वण्श्री छोटेलाल जाति योगी उम्र 27 साल निवासी द्वारापुर थाना थानागाजी जिला अलवर ; मृतक की पत्नि एवं आरोपी की प्रेमिका द्ध को गिरफ्तार किया गया ।



मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

अलवर सोशल मीडिया पर धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले ग्रुप एडमिन सहित तीन गिरफ्तार



अलवर धारा 144 का उल्लंघन करने पर जिला पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही 

अलवर परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए लगायी गयी धारा 144 की पालना सुनिश्चित करने एवं उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जिला पुलिस द्वारा प्रातः 08ण्00 बजे से सांय 06ण्00 बजे तक कुल 193 वाहनों को 207 एमण्वीण् एक्ट में जब्त किया गयाए 53 वाहनों का चालान किया गया एवं  12 व्यक्तियों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा धारा 144 की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने हेतु अलवर शहर में एक आरण्एण्सीण् की कम्पनी व 24 पुलिस नाके लगाये हैं ।

जिला पुलिस द्वारा गरीब व असहाय परिवारों को भोजन एवं खाध सामग्री का वितरण

अलवर  परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए लगायी गयी धारा 144 की पालना सुनिश्चित करने एवं गरीब व असहाय लोगों तथा चिकित्सालय में आये बीमार व्यक्तियों के परिजनों को भोजन एवं खाध सामग्री के किट वितरित किये गये । जिसमें थाना शिवाजीपार्क में थानाधिकारी द्वारा करीब 2000 भोजन पैकेट वितरित किये गये इसी प्रकार थाना एनईबी में 100 भोजन पैकेटए थाना खेडली में 500 भोजन पैकेटए थाना नारायनपुर में 1200 भोजन पैकेटए थाना कोतवाली में 30 भोजन पैकेट एवं 30 राशन किटए थाना वितरित किये गये ।
                 



कस्बा खेरली में लॉकडाउनए कर्फ्यू एवं धारा 144 की पूर्ण पालना हेतु ड्रोन कैमरे की मदद से दो व्यक्ति गिरफ्तार
   
                                                   
अलवर जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए धारा 144 एवं कस्बा खेरली में लगाये गये कर्फ्यू की पालना सुनिश्चित करने हेतु श्री परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक अलवर के निर्देशन में पुलिस थाना खेडली के थानाधिकारी श्री सचिन शर्मा के नेतृत्व में ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी के दौरान कस्बा खेरली में आवारा टाईप से बार.बार घूम रहे दो व्यक्तियों को पकडकर धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार गैरशायल के नाम पता .

1. राकेश कुमार पुत्र अगनाराम जाति जाटव उम्र 28 साल निवासी सालवाडी थाना खेरली अलवर ।
2 . दिनेश पुत्र नन्नूराम जाति जाटव उम्र 31 साल निवासी सालवाडी थाना खेरली अलवर ।

आमजन से अपील .   कस्बा खेरली में कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए धारा 144 एवं लगाये गये कर्फ्यू की पालना सुनिश्चित करने हेतु ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है अतः आमजन से अपील की जाती है कि आप अपने.अपने घरों में रहें सुरक्षित रहें । ड्रोन कैमरे की नजर में आने पर एवं कर्फ्यू व धारा 144 का उलंघन करने पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जावेगी ।

अलवर सोशल मीडिया पर धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले ग्रुप एडमिन सहित तीन गिरफ्तार


अलवर कोरोना वायरस ;कोविड.19द्ध महामारी के सक्रमण बाबत सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार एभ्रामक जानकारी एझुठा क्लेम एझुठे सन्देष प्रसारित करने वालो के खिलाफ कार्यवाही के सम्बन्ध मे  श्री इन्द्रजीतसिह जिला कलेक्टरए श्री परिस देखमुख पुलिस अधीक्षक जिला अलवर द्वारा दिये गये आदेशों की पालना में श्री पुष्पेन्द्रसिहं राठौड अतिण् पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अलवर व श्री उत्तमसिह एडीएम शहर अलवरए श्री दीपक शर्मा आरपीएस वृताधिकारी वृत दक्षिण व पुलिस थाना नौगांवां के थानाधिकारी मोहनसिह एसआई के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही की गई ।

घटना का विवरण . आज दिनाक 07ण्04ण्2020 को एक रिपोर्ट श्री अहमद पुत्र मजीद खान जाति मेव निवासी आलमपुर थाना नौगावा ने पेश की कि मै ग्राम आलमपुर का रहने वाला हुँ आज दिनाक 07ण्4ण्2020 को समय करीब 12ण्50 पीएम पर मेरे मोबाईल नम्बर 9784814817 पर मुकेश पुत्र श्री रामस्वरुप जाति मेघवाल निवासी शेरपुर बास पुलिस थाना नौगावा जिला अलवर ने अपने नम्बर 9828522558 से व्हाट्सएप पोस्ट डाली जिसमे व्यापार के लिये इस गाव मे मुसलमानो का आना प्रतिबन्धित है ग्राम पंचायत नोगावा कृपया धीरे चले लिखा हुआ था इस पोस्ट से हमारे धर्म का अपमान किया गया है । तथा हमारी धार्मिक भावना को ठेस पहुची है । आदि पर मुकदमा न0 67ध्20 धारा 295 क आईपीसी मे दर्ज कर तप्तीश श्री हरिसिह एएसआई के जुम्मे की गई ।

गिरफ्तारशुदा मुलजिमान का नाम

अलवर  मुकेश पुत्र श्री रामस्वरुप जाति मेघवाल निवासी शेरपुर बास पुलिस थाना नौगावा जिला अलवर
2ण् अतरसिह पुत्र श्री नेमीचन्द सैनी  जाति सैनी उम्र 47 साल निवासी नोगावा थाना नौगावा जिला अलवर
3ण् राजेन्द्रसिह पुत्र रामकिशन जाति सैनी उम्र 26 साल निवासी बडी पुलिस के पास कस्बा नोगावा जिला अलवर राज0


होम आईसोलेशन का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही प्रकरण दर्ज-दो व्यक्ति गिरफतार  

अलवर  कमल किशोर मीणा ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएचसी रामगढ के द्वारा होम आईसोलेशन किये गये व्यक्तियों 1.शौकीन पुत्र मोरमल निवासी निवाली थाना रामगढ 2.अमित पुत्र सोहनलाल निवासी निवाली थाना रामगढ 3.हेमन्त पुत्र सोहनलाल निवासी निवाली थाना रामगढ जिला अलवर का अपने निवास स्थान पर ब्लाॅक चिकित्सा स्तर पर गठित टीम द्वारा होम आईसोलेट किया गया था । जिनको गठित टीम के द्वारा चैक किया गया तो होम आईसोलेशन में नहीं होना पाया गया हैं जानकारी करने पर शौकीन बरेली व अमित , हेमन्त दिल्ली जाना पाया गया । तीनों ही पेशे से ट्रक ड्राईवर हैं जिसके कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की आंशका हैं । अतः होम आईसोलेशन का उल्लघंन करने पर उपरोक्त के विरूद्ध थाना रामगढ पर धारा 269,270 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया गया हैं । जिनमें से तीनों व्यक्तियों में से अमित , हेमन्त पुत्रान सोहनलाल निवासी निवाली थान रामगढ जिला अलवर के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर दस्तायाब किया गया जिनको धारा 151,107,116(3) सीआरपीसी में अदम अदखाल गिरफतार किया जाकर माननीय एसडीएम साहब रामगढ के समक्ष पेश किया गया । जिनको कस्तूरबा गांधी छात्रावास रामगढ में होम आईसोलेशन किया गया तथा शौकीन की तलाश सरगर्मी से जारी हैं ।





शनिवार, 4 अप्रैल 2020

अलवर धारा 144 का उल्लंघन करने पर जिला पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

अलवर धारा 144 का उल्लंघन करने पर जिला पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही 

अलवर परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए लगायी गयी धारा 144 की पालना सुनिश्चित करने एवं उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जिला पुलिस द्वारा प्रातः 08ण्00 बजे से सांय 06ण्00 बजे तक कुल 240 वाहनों को 207 एमण्वीण् एक्ट में जब्त किया गयाए 54 वाहनों का चालान किया गया एवं  12  व्यक्तियों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा धारा 144 की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने हेतु अलवर शहर में एक आरण्एण्सीण् की कम्पनी व 24 पुलिस नाके लगाये हैं ।

================================
जिला पुलिस द्वारा गरीब व असहाय परिवारों को भोजन एवं खाध सामग्री का वितरण
             

 अलवर  परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए लगायी गयी धारा 144 की पालना सुनिश्चित करने एवं गरीब व असहाय लोगों तथा चिकित्सालय में आये बीमार व्यक्तियों के परिजनों को भोजन एवं खाध सामग्री के किट वितरित किये गये । जिसमें थाना अरावली विहार में थानाधिकारी द्वारा करीब 250 भोजन पैकेट वितरित किये गये इसी प्रकार थाना राजगढ में 60 राशन किटए थाना बडौदामेव में प्रशासन के सहयोग से 750 मास्कए थाना एनईबी में 100 भोजन पैकेटए थाना खेडली में 250 भोजन पैकेटए थाना नारायणपुर में 600 भोजन पैकेट वितरित किये गये ।
                   

  

सोमवार, 11 नवंबर 2019

पत्नी ने घर छोड़कर प्रेमी से की शादी तो पति ने जहर खाकर दे दी जान


पत्नी ने घर छोड़कर प्रेमी से की शादी तो पति ने जहर खाकर दे दी जान
पत्नी ने घर छोड़कर प्रेमी से की शादी तो पति ने जहर खाकर दे दी जान

अलवर. राजस्थान के अलवर जिले में एक युवक ने पत्नीसे झगड़ा के बाद जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. कुछ देर बाद हालत बिगड़ी तो परिजनों ने घबराकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिसने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया.

पति-पत्नी के बीच काफी समय से चल रहा था विवाद

घटना जिले के टपूकड़ा थाना क्षेत्र की है, जहां पति-पत्नी के झगड़े के बाद पत्नी अपनी मायके चली गई और बाद में पत्नी ने अपने प्रेमी से विवाह   कर लिया. पत्नी के छोड़ने के बाद नशे का आदि हो चुके युवक ने नशीला पदार्थ पीकर अपनी जान दे दी. बता दें कि पति (husaband) और पत्नी के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था. इसी दौरान उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी से शादी कर ली, जिससे युवक शराब के नशे में टल्ली होकर घर में रखी कपास पर छिड़काव के लाई गई दवा को पी लिया, जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.टपूकड़ा थाना के एएसआई यशवंत सिंह ने बताया कि इरशाद खान निवासी नाखनोल की शादी 8 साल पहले नजराना से हुई थी, इनके बाद प्रेम प्रसंग के मामले में नजराना ने दूसरी शादी कर ली. इसी के गम में इरशाद ने रविवार की शाम को कीटनाशक दवा पी ली थी, जिसके कारण उसकी तबीयत खराब हो गई. गंभीर होने पर उसको टपूकड़ा सीएससी में भर्ती कराया गया. युवक की हालत गंभीर होने पर उसको अलवर रेफर कर दिया, जहां उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया है

मंगलवार, 1 अक्तूबर 2019

अलवर का बहरोड़ थाना लॉकअप ब्रेक कांड, एक और इनामी बदमाश गिरफ्तार

अलवर का बहरोड़ थाना लॉकअप ब्रेक कांड, एक और इनामी बदमाश गिरफ्तार
अलवर का बहरोड़ थाना लॉकअप ब्रेक कांड, एक और इनामी बदमाश गिरफ्तार

अलवर. बहरोड़ थाना लॉकअप ब्रेक कांड में पुलिसको एक और सफलता मिल गई है. पुलिस ने एसओजीऔर हरियाणा एसटीएफ  की मदद से एक और इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए बदमाश भूपेंद्र उर्फ भूपी पर पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. पकड़े गए आरोपी भूपेन्द्र को मंगलवार को बहरोड़ कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेसी कम रिमांड पर जेल (Jail) भेज दिया गया. लॉकअप ब्रेक कांड में अब तक 22 आरोपियों को पकड़ा  जा चुका है. लेकिन पुलिस अभी तक जेल से फरार कराए गए विक्रम उर्फ पपलाका सुराग नहीं लगा पाई है.

अब तक 22 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस
पुलिस के अनुसार पुलिस निरीक्षक रविन्द्र प्रताप की टीम और एसओजी ने हरियाणा एसटीएफ की मदद से भूपेंद्र उर्फ भूपी को पकड़ा है. आरोपी झुंझुनूं जिले के पथराना का रहने वाला है. एसओजी पपला फरारी कांड में अब तक 22 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें 11 इनामी बदमाश शामिल हैं. आरोपियों ने गत माह बहरोड़ थाने में घुसकर AK- 47 और अन्य अत्याधुनिक हथियारों से फायरिंग की थी. बाद में लॉकअप से अपने साथी हरियाणा के हार्डकोर अपराधी विक्रम उर्फ पपला को छुड़ा कर ले गए थे. लॉकअप ब्रेकअप कांड के बाद राजस्थान पुलिस ने पपला पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है.उल्लेखनीय है कि पपला फरारी कांड में पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिदेशक ने बहरोड़ थाने के दो हेड कांस्टेबल को पुलिस से बर्खास्त कर दिया था. इसके अलावा एक पुलिस उपाधीक्षक, बहरोड़ थानाधिकारी, एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल को सस्पेंड करने के साथ ही एक पुलिस उपाधीक्षक को एपीओ कर दिया था. बहरोड़ थाने के शेष 69 पुलिसकर्मियों को भी लाइन हाजिर कर दिया गया था. उसके बाद बहरोड़ थाने में पूरा नया स्टाफ लगाया गया है.

बुधवार, 11 सितंबर 2019

अलवर बहरोड पपला प्रकरण में फरार अभियुक्तों पर 50-50 हजार रूपये का ईनाम घोषित*

अलवर बहरोड पपला प्रकरण में फरार अभियुक्तों पर 50-50 हजार रूपये का ईनाम घोषित*


जयपुर 11 सितम्बर। बहरोड पुलिस थाने में फायरिंग कर हवालात में निरूद्ध विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को छुडाकर ले जाने की घटना में प्रथमदृष्टया 6 अभियुक्तों को चिन्हित किया गया है। इन अभियुक्तों पर 50-50 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।
    अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी श्री अनिल पालीवाल ने बताया कि थाना बहरोड जिला भिवाडी के अनुसंधान के दौरान तकनीकी शाखा द्वारा किये गये विश्लेषण व मुखबिर की आसूचना के आधार पर पपला गुर्जर को थाने पर हमला एवं फायरिंग कर छुडा ले जाने की घटना में 6 अभियुक्तों होना प्रथमदृष्टया सामने आया है। इनमें आकाश पुत्र श्री राजकुमार यादव (24) निवासी आदर्शनगर वार्ड नं0 27 पुराना पावर हाउस के पास रेवाडी हरियाणा, धर्मवीर पुत्र श्री हंसराज गुर्जर (27) निवासी खैरोली थाना महेन्द्रगढ हरियाणा, अशोक उर्फ मेजर पुत्र श्री ग्यारसी लाल गुर्जर (27) निवासी खैरोली थाना महेन्द्रगढ हरियाणा, दीक्षान्त पुत्र श्री ओम प्रकाश गुर्जर गांव खैराली बैरावास थाना महेन्द्रगढ हरियाणा, दिनेश कुमार पुत्र श्री कैलाश चन्द गुर्जर निवासी खैराली बैरावास थाना महेन्द्रगढ हरियाणा व सोमदत्त पुत्र श्री हजारी लाल गुर्जर गांव खैराली बैरावास थाना महेन्द्रगढ हरियाणा का नाम शामिल है।
      इन अभियुक्तों की राज्य पुलिस की विशेष टीमे गहनता से तलाश कर रही है। इन अभियुक्तों को बन्दी बनाने एवं बन्दी करवाने या बन्दी बनवाने के लिए सही सूचना देने वाले व्यक्ति को प्रत्येक अभियुक्त के लिए 50-50 हजार रूपये के नकद पुरस्कार दिया जायेगा। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जायेगा।
                                          ----------

अलवर RSS प्रमुख के काफिले से बड़ा हादसा बच्चे की मौत

अलवर RSS प्रमुख के काफिले से बड़ा हादसा बच्चे की मौत
...........................................

*अलवर: RSS प्रमुख मोहन भागवत के काफिले के वाहन से बड़ा हादसा हो गया।*
*इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई।*

शनिवार, 7 सितंबर 2019

अलवर बहरोड़ थाने पर हमला एवं फायरिंग कर हवालात में बंद इनामी अपराधी विक्रम उर्फ पपला को भगाकर ले जाने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार*

अलवर बहरोड़ थाने पर हमला एवं फायरिंग कर हवालात में बंद इनामी अपराधी विक्रम उर्फ पपला को भगाकर ले जाने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार*

7 सितम्बर। शुक्रवार 6 सितम्बर 2019 को विक्रम गुर्जर उर्फ पपला गैंग के सदस्य पुलिस थाना बहरोड़ पर हमला व फायरिंग कर विक्रम उर्फ पपला को फरार कर ले गए थे। पपला उर्फ विक्रम गुर्जर पुत्र मनोहर लाल निवासी खारोली थाना महेंद्रगढ़ हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर है, जिसके विरुद्ध 8 मुकदमे दर्ज हैं  जिनमें हत्या,अवैध हथियार के प्रकरण है। जिस पर हरियाणा पुलिस द्वारा 1 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ है। 8 सितंबर 2017 को महेंद्रगढ़ न्यायालय से पपला उर्फ विक्रम गुर्जर को उसके साथी न्यायालय में फायरिंग करके हरियाणा पुलिस की हिरासत से भगा कर ले गए थे तभी से यह फरार चल रहा था।
     5-6 सितंबर 2019 की दरमियानी रात्रि थाना बहरोड़ पुलिस द्वारा पपला उर्फ विक्रम गुर्जर को एक स्कार्पियो व 31 लाख 90 हजार रुपये के साथ पकड़ा गया था। 6 सितंबर को प्रातः 9 बजे उसकी गैंग द्वारा थाने पर हमला व फायरिंग कर उसको फरार करा लिया गया था।
     इस घटनाक्रम के बाद प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए महानिदेशक पुलिस राजस्थान श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा एटीएस एवं एसओजी के विशेष कमांडो दस्ते को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी श्री अनिल पालीवाल सहित मौके पर भेजा गया। साथ ही महा निरीक्षक पुलिस जयपुर श्री एस. सैंगाथिर व पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी श्री अमनदीप सिंह कपूर द्वारा भिवाड़ी, अलवर,सीकर, झुंझुनू व जयपुर ग्रामीण की पुलिस टीमों को सक्रिय कर अपराधियों की तलाश शुरू की गई। समस्त राजस्थान व समीपवर्ती हरियाणा में हरियाणा पुलिस से सामंजस्य कर नाकाबंदी व तलाशी शुरू की गई। इस प्रकरण का अनुसंधान एसओजी के जिम्मे किया गया।
     एटीएस एवं एसओजी तथा जिला पुलिस की इस कार्रवाई में अपराधियों द्वारा उपयोग में लाई गई मारुति स्विफ्ट व हुंडई i20 गाड़ियां बरामद की गई है। प्रकरण में दौराने अनुसंधान दो अपराधी विनोद स्वामी पुत्र बृजेश कुमार स्वामी निवासी जखराना थाना बहरोड़ व कैलाश चंद्र उर्फ के.सी. पुत्र श्यामलाल निवासी गुर्जरवास थाना सिंघाना झुंझुनू को गिरफ्तार किया गया। विनोद स्वामी पुलिस थाना बहरोड़ का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरुद्ध विभिन्न स्थानों पर कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
      प्रकरण का अनुसंधान जारी है । अन्य अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश जारी है।

रविवार, 25 अगस्त 2019

राजस्थान / शादी के 9 माह बाद विवाहिता ने मॉल से कूद कर दी जान, सीसीटीवी में कैद हुई सुसाइड की घटना

राजस्थान / शादी के 9 माह बाद विवाहिता ने मॉल से कूद कर दी जान, सीसीटीवी में कैद हुई सुसाइड की घटना

भिवाड़ी (अलवर)। भिवाड़ी-अलवर बाइपास स्थित वी स्क्वायर मॉल के चौथे माले से छलांग लगाकर 24 साल की विवाहिता ने शनिवार सुबह आत्महत्या कर ली। वहां मौजूद लोग विवाहिता को बाइपास स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को भिवाड़ी सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया।

विवाहिता की नौ माह पूर्व ही भिवाड़ी निवासी युवक से शादी हुई थी। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से आवश्यक साक्ष्य जुटाए। पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें विवाहिता चौथे माले से छलांग लगाती नजर आ रही है। वहीं शादी को कम समय होने की वजह से शव का पोस्टमार्टम एसडीएम की निगरानी में किया गया।

पुलिस ने बताया कि भिवाड़ी के आरएचबी सेक्टर एक में रहने वाले राहुल अचलानी की पत्नी पूनम (24) शनिवार सुबह अलवर बाइपास स्थित वी-स्क्वायर मॉल पहुंची। जहां से वह लिफ्ट के जरिए सीधे चौथे माले पर गई। चौथे माले पर ज्यादा शॉप नहीं होने के कारण वह सुनसान रहता है। ऐसे में उसने लिफ्ट से निकलकर आस-पास देखा और फिर अपना हैंडबैग साइड में रखकर छलांग लगा दी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। वहां मौजूद लोग उसे तुरंत बाइपास स्थित हरिराम अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस के पहुंचने पर शव को सीएचसी भिवाड़ी की मोर्चरी में रखवाया गया जहां एसडीएम की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम हुआ।

आधार कार्ड से हुई पहचान

पूनम के हैंडबैग में मिले आधार कार्ड के जरिए उसकी पहचान हुई। पूनम का पीहर किशनगढ़बास के मोठूका गांव में था। पर्स में मिले मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दी गई। घटना के संबंध में पुलिस में पिता की ओर से मर्ग दर्ज कराई गई, पोस्टमार्टम के बाद शव पीहर पक्ष को सौंप दिया गया। इसमें ससुराल में परेशानी के कारण उसके आत्महत्या करने को वजह बताया गया है।

पूनम की शादी नवम्बर 2018 में भिवाड़ी निवासी राहुल अचलानी के साथ हुई थी। राहुल भिवाड़ी में सब्जी की आढ़त करता है। पूनम सुबह अपने घर से नाराज होकर निकली थी जिसकी जानकारी ससुराल के लोगों को थी। इस संबंध में उन्होंने उसके परिजनों को भी सूचना दी थी।

गुरुवार, 22 अगस्त 2019

अलवर। सेवानिवृत्त प्रोफेसर के साथ फेसबुक पर दोस्ती कर की गई ₹71 लाख रुपये की ठगी की वारदात का पर्दाफाश

अलवर। सेवानिवृत्त प्रोफेसर के साथ फेसबुक पर दोस्ती कर की गई ₹71 लाख रुपये की ठगी की वारदात का पर्दाफाश 

अलवर। अलवर पुलिस ने अलवर के सेवानिवृत्त प्रोफेसर के साथ फेसबुक पर दोस्ती कर की गई ₹71 लाख रुपये की ठगी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए 2 नाइजीरियन व्यक्तियों सहित आठ जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹44 लाख रुपये की नकदी बरामद की है । पुलिस ने इनके कब्जे से 49 चेक बुक और पासबुक भी बरामद की हैं।
अलवर के अरावली विहार थाना पुलिस ने बताया कि 9 अगस्त को अलवर निवासी सेवानिवृत्त प्रोफेसर सत्यव्रत शर्मा द्वारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया कि फेसबुक के जरिए एक विदेशी महिला लुविस टरायो से उसकी जान पहचान हुई थी और इस तरह उसने एक घटना का हवाला देते हुए करीब 16 बैंक खातों में उसे ₹71 लाख की ठगी कर ली। अलवर के पुलिस अधीक्षक परिस देखमुख ने इस मामले को गंभीरता से लिया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुष्पेंद्र सिंह के निर्देशन में एक टीम गठित की और इस वारदात को खुलासा करने में अलवर की साइक्लोन सेल व सीआईयू टीम  की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।उन्होंने बताया कि परिवादी को किए गए ईमेल, व्हाट्सएप चैटिंग वे कॉलिंग व मोबाइल नंबरों का साइक्लोन सेल में विस्तृत अनुसंधान किया गया। परिवादी ने आरोपियों के बताए अनुसार कुल 16 बैंकों के विभिन्न खातों में ₹7100000 जमा कराए उन खातों का रिकॉर्ड प्राप्त कर बारीकी से विश्लेषण किया गया। तकनीकी अनुसंधान एवं बैंक खातों के बारीकी से अध्ययन से यह वारदात नाइजीरियन  गैंग द्वारा करना सामने आया गया और आरोपियों की तलाश शुरू की गई।  इसी दौरान परिवादी को कॉल करने वाले मोबाइल नंबर फर्जी आईडी से जारी करने वाले वोडाफोन कंपनी के कर्मचारी मोहित, अनूप पांडेय व योगेंद्र को हिरासत में लेकर अनुसंधान किया गया तो सिम जेम्स व लौकी नाइजीरियन को देना बताया। जिन्हें भी दस्तयाव कर पूछताछ की गई। आरोपियों से पूछताछ कर सामने आया कि उक्त लोग फर्जी आईडी से सिम जारी कर नाइजीरियन गैंग को देते हैं जिन सिम कार्डों को यह लोग ठगी करने के लिए काम में लेते हैं इस पर उक्त सभी को गिरफ्तार किया गया ।परिवादी ने इंडसइंड बैंक के करण राणा खाताधारक के खाते में आरोपियों के बताए अनुसार ₹4 लाख 50 हजार रुपये जमा कराए ।जिस पर करण राणा की तलाश की गई यह बात सामने आई कि उसका असली नाम मोहित पुत्र धर्म सिंह जाट निवासी मुनिरका नई दिल्ली हाल फरीदाबाद का होने का पता चला। इस टीम द्वारा मोहित उर्फ करण राणा की तलाश कर उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने जॉन्स नामक नाइजीरियन के साथ मिलकर फेसबुक के जरिए दोस्ती कर धोखाधड़ी से रुपए अपने बैंकों के खाते में डलवाना बताया। आरोपी मोहित उर्फ करण राणा बैंक खातों की व्यवस्था करता तथा रुपए निकालकर अपने पास  रखता। बाद में नाइजीरियन को उसका हिस्सा देता है । नाइजीरियन जरिए ईमेल फेसबुक व्हाट्सएप चेटिंग और कॉलिंग कर लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाते। गिरफ्तार मोहित ने अपनी सास राधामोनी उर्फ वसुंधरा तथा एलेस्को भसीन उर्फ नंदनी के नाम से भी काफी बैंकों में खाता खुलवा रखे हैं जिनको भी उक्त रुपयों से प्राप्त करने में प्रयोग किया गया । मुलजिम की संलिप्तता पाए जाने पर दोनों को गिरफ्तार किया गया ।आरोपी मोहित ने बैंक में अनुज राणा, विशाल टॉक्स ,करण राणा व मोहन कुमार के नाम से करीब-करीब सभी बैंकों में दिल्ली की शाखाओं में खाता खुलवा रखे हैं। जिनमें वह पैन कार्ड मतदाता पहचान पत्र फर्जी तैयार कर अपनी फोटो लगाकर पेश करता है । आरोपी से उक्त प्रकरण में परिवादी से धोखाधड़ी कर ₹44 लाख रुपये उसके मकान से बरामद किए गए हैं ।आरोपी मोहित टॉक्स उर्फ़ करण राणा एलेस्को भसीन उर्फ नंदिनी व राधामोनी उर्फ वसुंधरा से विभिन्न बैंक खातों की कुल 49 चेकबुक और पासबुक बरामद की हैं। एलेस्को भसीन ने भी नंदिनी भसीन, प्रिया पिल्लई के नाम से खाता खुलवा रखे हैं । गिरफ्तार किए गए नाइजीरियन लोकी व जेम्स मोबाइल सिम प्राप्त कर मुख्य आरोपी जॉन्स को उपलब्ध कराते थे और संपर्क में रहकर फेसबुक और ईमेल के जरिए लोगों से संपर्क कर धोखाधड़ी का शिकार बनाते हैं फिर उनके बताए गए बैंक खातों में रुपए डलवा देते जिन्हें मोहित टॉक्स  उर्फ करण राणा के माध्यम से बैंक खातों से निकालकर आपस में बांट लेते हैं। आरोपी मोहित टॉक्स उर्फ करण राणा एलेस्का भसीन उर्फ नंदिनी एवं राधामोनी और वसुंधरा के बैंक खातों के अध्ययन से इनके द्वारा वर्ष 2019 में ही करोड़ों रुपए की ठगी करना सामने आया है । प्रकरण में परिवादी से जिन खातों में रुपए डलवाए गए उन सभी खातों को फर्जी आईडी का उपयोग करवाना सामने आया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से उनके द्वारा फर्जी आईडी से खोले गए विभिन्न खातों एवं अन्य साथियों के बारे में जांच की जा रही है।
 पुलिस ने बताया कि इस मामले में नई दिल्ली निवासी मोहित टॉक्स उर्फ करण राणा उर्फ अर्जुन राणा और विशाल टॉक्स पुत्र धर्मवीर जाति जाट, हरियाणा के सूरजकुंड निवासी श्रीमती राधामोनी उर्फ वसुंधरा पत्नी अशोक भसीन हरियाणा के ही सूरजकुंड निवासी  सुश्री  एलेस्को भसीन उर्फ नंदिनी  पुत्री आदित्य भसीन, संगम विहार नई दिल्ली निवासी मोहित कुशवाहा पुत्र शिव प्रसाद कुशवाहा, अनूप कुमार पांडे पुत्र धनंजय कुमार पांडे ,योगेंद्र कुमार पुत्र अजीत सिंह प्रजापत नई दिल्ली तथा  हाल नई दिल्ली मूल नाइजीरियन निवासी मिस्टर एको नाम जेम्स व मिस्टर लकी उर्फ लाइमा को गिरफ्तार किया गया है और इनके कब्जे से ₹44 लाख नगद लैपटॉप मोबाइल सिम बैंक की पासबुक में चेक बुक बरामद की गई है।

शनिवार, 17 अगस्त 2019

कहानी पति, पत्नी और वो की: ...'वो' के साथ मिलकर पत्नी ने करवाई पति की हत्या

कहानी पति, पत्नी और वो की: ...'वो' के साथ मिलकर पत्नी ने करवाई पति की हत्या
कहानी पति, पत्नी और वो की: ...'वो' के साथ मिलकर पत्नी ने करवाई पति की हत्या
अलवर के भिवाड़ी क्षेत्र में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ साजिश रच कर अपने पति की हत्या करवा दी. इस मामले में भिवाड़ी पुलिस ने हरियाणा पुलिस की मदद से पलवल स्टेशन के पास से हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार हत्या की यह घटना भिवाड़ी के सांथलका गांव में मंगलवार की देर रात में घटित हुई. घटना के संदर्भ में भिवाड़ी के एएसपी नाजिम ने कहा कि भिवाड़ी के औद्योगिक क्षेत्र में रहने वाले ललनराय ने यूआईटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके रिश्तेदार रोशनलाल की हत्या कर दी गई है. उन्होंने कहा कि उसकी जांच पड़ताल के क्रम में दो आरोपियों गिरफ्तार किया गया है.

रिपोर्ट के अनुसार रोशनलाल सांथलका गांव में रामकुंवार के मकान में किराए पर परिवार के साथ रहता था. ललनराय के अनुसार मंगलवार को आठ बजे के आसपास उन्हें सूचना दी गई कि रोशनलाल खुद के कमरे मृत पड़ा है. इस सूचना के बाद जब वह रोशन के घर पर पहुंचे तो उन्होंने उसे खून से लथपथ मृत पाया. जानकारी के अनुसार रोशनलाल अपने पड़ोस में रहने वाले वीरपाल यादव उर्फ विकेश के साथ नशा किया करता था. बताया जा रहा है कि हत्या की घटना वाले दिन भी दोनों ने साथ बैठकर शराब पी थी. आरोप है कि इस दिन शराब पीने के बाद जब रोशन पर नशा का असर हो गया तब वीरपाल ने धारदार हथियार से उसकी कर दी.

पत्नी के प्रेम संबंध पर पति को शक था

पुलिस के अनुसार जिस खिलौने बनाने वाली कंपनी में रोशनलाल की पत्नी किरण काम किया करती है उसी कंपनी में हत्या का आरोपी वीरपाल भी काम करता है. यहां साथ काम करने के दौरान किरण और


हत्यारोपी वीरपाल के बीच प्रेम संबंध हो गए.  पुलिस के अनुसार इसकी भनक किरण के पति रोशनलाल को लग गई थी. इसी वजह से रोशनलाल सांथलका में ही एक नए किराए के मकान में परिवार के साथ रहने लगा था. लेकिन आरोप है कि इसके बाद किरण ने अपने पड़ोस में ही वीरपाल को एक किराये का कमरा दिलवा दिया. इस कमरे का किराया भी किरण दिया करती थी. इसी दरम्यान हत्या के आरोपी वीरपाल ने काम से दो दिन की छुट्टी ले ली और फिर षडयंत्र रचते हुए अपने एक मित्र उमेश के साथ मिलकर रोशनलाल की हत्या कर दी.

शुक्रवार, 19 जुलाई 2019

अलवर मॉब लिंचिंग चार बेटियों के पिता पर बेरहमी से टूटी भीड़, पीट-पीटकर की हत्या

अलवर Mob Lynching: अंधे पिता के बुढ़ापे की लाठी था हरीश
















अलवर मॉब लिंचिंग चार बेटियों के पिता पर बेरहमी से टूटी भीड़, पीट-पीटकर की हत्या

अलवर जिले में एक बार फिर एक युवक मॉब लिंचिंग का शिकार हो गया है. जिले के चौपानकी थाना इलाके में तीन दिन पहले मंगलवार को सड़क दुर्घटना से आक्रोशित हुई ग्रामीणों की भीड़ ने बाइक चालक दलित युवक हरीश जाटव को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था. उसके बाद घायल को दिल्ली अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां शुक्रवार को उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई.

फसला गांव में भीड़ ने पीटा था हरीश को


जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार (16 जुलाई) शाम को चौपानकी थाना इलाके के फसला गांव में हुई. वहां हरीश जाटव की बाइक से एक महिला को टक्कर लग गई थी. इससे मौके पर मौजूदा गुस्साए ग्रामीणों ने हरीश जाटव को पकड़कर वहीं पर जोरदार पिटाई कर दी थी. बाद में गंभीर रूप से घायल हरीश को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां से गुरुवार देर रात परिजन उसे दिल्ली ले गए. वहां शुक्रवार को सुबह हरीश ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. मॉब लिंचिंग का शिकार हुआ हरीश झिवाना गांव का रहने वाला था.

भिवाड़ी सर्किल में पुलिस को किया अलर्ट


हरीश की मौत की सूचना के बाद अलवर पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया है. भिवाड़ी सर्किल में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. लेकिन पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रही है. परिजन हरीश का शव अस्पताल से लेकर गांव के लिए रवाना हो गए हैं. वे करीब चार बजे तक गांव पहुंचेंगे. बताया जा रहा है बाइक से टक्कर और हरीश की पिटाई को लेकर गुरुवार को ही दोनों पक्षों की तरफ से मामले दर्ज करा दिए गए थे. पुलिस-प्रशासन हालात पर नजर रखे हुए है.  उल्लेखनीय है कि अलवर जिले में मॉब लिंचिंग की पूर्व में भी कई घटनाए हो चुकी हैं. मॉब लिंचिंग को लेकर अलवर देशभर में बदनाम हो चुका है.

सोमवार, 15 जुलाई 2019

अलवर / पुरुष साथी को पेड़ से बांध 4 युवकों ने महिला से छेड़छाड़ की, ग्रामीणों ने बचाया

अलवर / पुरुष साथी को पेड़ से बांध 4 युवकों ने महिला से छेड़छाड़ की, ग्रामीणों ने बचाया

4 youths molested woman after bind male partner with tree in rajasthan
रैणी (अलवर). थानागाजी जैसी एक और घटना ग्रामीणों के समय पर पहुंच जाने से टल गई। रैणी थाना क्षेत्र के गांव रामनगर के पास सबडावली रोड पर चार जनों ने एक पुरुष को पेड़ से बांध दिया व उसके साथ जा रही महिला से छेड़छाड़ की। महिला का शोर सुन पहुंचे दो ग्रामीणों ने महिला को बचाया। पीड़िता की ओर से रैणी थाना में छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है।

थाना प्रभारी किशन लाल यादव ने बताया कि मंडावर (दौसा) थाना क्षेत्र के उकडून्द निवासी महिला शुक्रवार को रैणी के प्रागपुरा निवासी बबलेश मीणा के साथ बाइक से मजदूरी के रुपए लेने गुवाड़ा गई थी। वहां से लौटते वक्त रात करीब 8 बजे छींड के तिबारे पर बाइक खड़ी कर पानी पी रहे थे, तभी गुर्जर गुवाड़ा रामनगर निवासी विकास पुत्र छीतरमल गुर्जर, सुशील पुत्र रूगनाथ, रूपसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह गुर्जर व कैलाशचंद पुत्र नानगराम गुर्जर वहां आ गए। उक्त लोगों ने बबलेश को पेड़ से बांधा व महिला को पास की झाड़ियों में ले जाकर छेड़छाड़ करने लगे।

महिला का शोर सुन रामकिशन और छोटेलाल मीणा मौके पर पहुंचे। उन्हें देख चारों व्यक्ति वहां से भाग गए। उन्होंने बबलेश को बंधन मुक्त किया। इस दौरान अन्य ग्रामीण भी मौके पर आ गए व चारों आरोपियों की पहचान की गई। पीड़िता ने चारों के खिलाफ रैणी थाना में Rs.5 हजार व मोबाइल छीनने, छेड़छाड़ व एससी-एसटी एक्ट का नामजद मामला दर्ज कराया है। मामले की जांच राजगढ़ डीएसपी ओमप्रकाश किलानिया कर रहे हैं। एक आरोपी सुशील पुत्र रघुवीर गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक अन्य आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

मंगलवार, 25 जून 2019

अलवर शादीशुदा महिला को भगा ले गई थी समलैंगिक प्रेमिका, कोर्ट में बयान के बाद खुलासा

अलवर शादीशुदा महिला को भगा ले गई थी समलैंगिक प्रेमिका, कोर्ट में बयान के बाद खुलासा
शादीशुदा महिला को भगा ले गई थी समलैंगिक प्रेमिका, कोर्ट में बयान के बाद खुलासा

राजस्थान के अलवर जिले से लापता एक विवाहित युवती को पुलिस ने 23 दिन बाद तलाशने में कामयाब रही. युवती हरियाणा के मानेसर में अपनी समलैंगिक प्रेमिका के साथ रह रही थी. पुलिस दोनों को लेकर अलवर पहुंची और सोमवार को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट में जब युवती ने खुद को बालिग बताते हुए अपनी प्रेमिका के साथ ही रहने की बात कही तो उसके ससुराल पक्ष के लोग दंग रह गए. थाने में दर्ज गुमशुदा रिपोर्ट के बाद युवती मिली भी लेकिन कोर्ट में बयान के बाद वह फिर से मानेसर चली गई और ससुराल वाले देखते रह गए.

शाहजहांपुर थाने के एसएचओ अजीत सिंह बडसरा ने बताया कि कस्बे से 23 दिन पहले एक विवाहिता को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने उसे हरियाणा के मानेसर से प्रेमी के साथ बरामद किया और सोमवार को एसडीएम रामसिंह शेखावत के समक्ष पेश किया. युवती ने खुद को बालिग बताते हुए अपनी मर्जी से मानेसर साथी युवती के साथ रहने की बात कही. इसके बाद दोनों युवतियां मानेसर लौट गईं.



लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही थी दोनों
शाहजहांपुर थाना पुलिस जब युवती की तलाश में हरियाणा पहुंचती तो दोनों युवतियों के संबंध का राज खुला. पूछताछ में पता चला कि विवाहित युवती अपनी समलैंगिक प्रेमिका के साथ रहने के लिए पति का घर छोड़कर आई है. दोनों अपनी मर्जी से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही हैं.

घरवालों को थी समलैंगिक प्रेमिका की जानकारी

समलैंगिक प्रेमिका स्कूल गेम्स की नेशनल चैंपियन रही है और दोनों के बीच पिछले 4-5 सालों से प्रेम संबंध था. युवती ने बताया कि शादी से पहले ही घरवालों को उस युवती के बारे में बता दिया था लेकिन जबरन शादी कर दी गई. उधर, इस बात से बेखबर इकताजपुर थाना गौड़ा (अलीगढ़) निवासी युवक यानी युवती के पति ने पुलिस में शिकायत दी थी कि शाहजहांपुर से 1 जून को उसकी पत्नी बिना बताए घर से कहीं चली गई है.

रविवार, 16 जून 2019

अलवर ,मासूम से दुष्कर्म का आरोप सिद्ध होने पर मामा को हुई आजीवन कारावास की सजा

 अलवर ,मासूम से दुष्कर्म का आरोप सिद्ध होने पर मामा को हुई आजीवन कारावास की सजा
मासूम से दुष्कर्म का आरोप सिद्ध होने पर मामा को हुई आजीवन कारावास की सजा
अलवर के भिवाडी में एक 6 साल की मासूम से सगे मामा द्वारा दुष्कर्म किये जाने के मामले में पॉक्सो कोर्ट नम्बर 4 की न्यायाधीश अलका शर्मा ने आरोपी मामा को दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है. आरोपी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. अपर लोक अभियोजक सतेंद्र चौधरी ने बताया कि भिवाडी में सगे मामा ने दुष्कर्म किया था. इस मामले में आज कोर्ट ने धारा 376(A),(B) 5(M)/ 6 , 5 (आई) 6 पॉक्सो एक्ट में आरोपी को दोषी मानते हुए उसे उम्र कैद की सजा सुनाई है. अब दोषी को अपना शेष जीवन जेल में ही बिताना पड़ेगा.

प्रत्यक्षदर्शी ने कराई थी रिपोर्ट दर्ज
अपर लोक अभियोजक ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शी परिवादी नितिन कौशिक ने 22 मई 2018 को भिवाड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आशियाना आर्केड के बाहर थड़ी पर जब वह दोस्तों के साथ बैठा था तब शाम को करीब 7 बजे 20-22 साल का एक युवक टेम्पो से 6 साल की बच्ची को लेकर आया. वह उस बच्ची को सामने बंद पड़ी फैक्ट्री में लेकर गया था. आरोपी पर उसे जब शक हुआ तब उसने आरोपी का पीछा किया. उसने बताया कि आरोपी ने नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म किया था. इसके बाद उसने आरोपी की पिटाई करते हुए उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था. साथ ही उसने इस मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई. उसने नाबालिग को अस्पताल में भर्ती कराया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में चालान पेश कर दिया था.उन्होंने कहा कि इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई और बहस के बाद सभी गवाहों के बयान और साक्ष्यों के आधार पर आज आरोपी को दोषी मानते हुए सजा सुना दी. पॉक्सो कोर्ट 4 की अदालत के न्यायाधीश अलका शर्मा ने आरोपी को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास और 10000 का जुर्माना लगाया. इस मामले में पीड़िता के माता-पिता भी पक्ष द्रोही घोषित किए गए हैं. माता-पिता के पीड़िता के साथ खड़े नहीं होने पर कोर्ट ने चिंता जाहिर की. कोर्ट ने टिप्पणी की है कि आरोपी सगा मामा होने के बावजूद एक अबोध बालिका से जो कृत्य किया है, वह समाज के लिए घातक है. इसलिए आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. पीड़िता के माता पिता पक्षरोधी घोषित हुए हैं. इसलिए पीड़िता को प्रतिकर योजना का लाभ देने की अनुशंसा नहीं की गई.

गुरुवार, 13 जून 2019

अलवर बहन को पानी लेने भेज 9 साल की बच्ची से रेप किया, 3 दिन से बच्ची की हालत गंभीर

अलवर  बहन को पानी लेने भेज 9 साल की बच्ची से रेप किया, 3 दिन से बच्ची की हालत गंभीर
बहन को पानी लेने भेज 9 साल की बच्ची से रेप किया, 3 दिन से बच्ची की हालत गंभीर

अलवर जिले के भिवाड़ी के यूआईटी फेज-3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बार फिर से इंसानियत शर्मसार हुई है. यहां उत्तर प्रदेश निवासी एक शख्स ने 9 साल की मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाते हुए दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी पीड़िता को लहूलुहान स्थिति में छोड़कर फरार हो गया. यह मामला 11 जून का बताया जा रहा है. तब से आरोपी फरार है और पीड़िता बच्ची की तबीयत खराब है. चिकित्सक उसका उपचार कर रहे हैं लेकिन बच्ची बेहद डरी और सहमी हुई है.

पानी पीने  बहाने घर में घुसा फिर बच्ची से दुष्कर्म किया
पुलिस में दर्ज मामले के अनुसार आरोपी घर में पानी पीने के बहाने घुसा था. उसने पीड़ित बच्ची की बड़ी बहन को पानी लेने भेजा और घर में अकेली पाकर नाबालिग से रेप किया. इस वारदात के समय बच्ची की मां फैक्ट्री में काम पर गई हुई थी. दुष्कर्म की सूचना जैसे ही पीड़िता की मां को मिली अपने काम को छोड़कर दौड़ती हुई घर पहुंची. पीड़िता की मां ने यूआईटी थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया.पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शुरुआत जांच में पता चला है कि आरोपी यहीं किसी फैक्ट्री में काम करता था. वारदात के बाद से आरोपी फरार है और पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है.

बुधवार, 12 जून 2019

अलवर: पोक्सो मामले में बड़ा फैसला ,आरोपी को मिली फांसी की सजा ,आरोपी राजकुमार उर्फ धर्मेंद्र को मिली फांसी की सजा

अलवर: पोक्सो मामले में बड़ा फैसला ,आरोपी को मिली फांसी की सजा ,आरोपी राजकुमार उर्फ धर्मेंद्र को मिली फांसी की सजा

विशिष्ट न्यायाधीश पोक्सो कोर्ट संख्या 1 में न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा ने सुनाया फैसला

चार साल पूर्व 2015 में एक पांच वर्षीय बालिका से किया था दुष्कर्म और हत्या का है मामला


अलवर के बहरोड़ के रिवाली का है मामला
आलवर  का केस है.....राजस्थान से बड़ी खबर है...5 साल की बच्ची से दुष्कर्म  और हत्या के केस में आरोपी को फाँसी की सजा

 द्वारा किया गया अपराध अत्यधिक क्रूर पेशा चिक और समाज को झकझोर देने वाला है अपराध और इसको करने के तरीके ने समाज में अत्यधिक रोज फैलाया इस अपराध को करने का तरीका अत्यंत बब्बर और पशुता पूर्ण था अभियुक्त ने जिस तरह से राक्षस बन कर पीड़िता के ऊपर पशुता पूर्वक व्यवहार किया और जिस पैशाची प्रवृत्ति का प्रदर्शन किया उसको सोच कर ही किसी भी पत्थर दिल आदमी की भी आत्मा कांप सकती है जिस पाशविक और क्रूर तरीके से अभियुक्त ने पीड़िता के साथ बलात्कार किया और उसकी हत्या की उससे पीड़िता को कितनी गहरी तकलीफ पहुंची होगी यह कल्पना से परे है अभियुक्त ने पीड़िता को अत्यंत दर्दनाक और तकलीफ दे मौत दी है अभियुक्त का आचरण पूर्व में भी खराब रहा है वह पूर्व में भी एक काम लो लो और वासना से भरा हुआ व्यक्ति रहा है अभियुक्त हमेशा सॉफ्ट टारगेट अर्थात छोटी बच्चियों को अपनी वासना का शिकार बनाने की फिराक में रहता है यह प्रकरण कोई साधारण प्रकरण नहीं है यह कोई राह चलते रोडवेज में की गई हत्या नहीं है बल्कि यह नाबालिग मासूम पीड़िता के साथ क्रूर तरीके से बलात्कार करके बहुत जघन्य तरीके से उसकी हत्या कर देने वाला प्रकरण है न्यायलय को समाज में फैले हुए रोष और नाराजगी को भी देखना है ऐसे जघन्य अपराधों में न्यायालय आंख पर पट्टी बांधकर नहीं बैठ सकता और असामाजिक तत्वों और अपराधियों को जो इस प्रकार के अपराध करने का स्वप्न भी देख रहे हो उनको संदेश सख्त संदेश देना न्यायालय का कर्तव्य है ताकि नाबालिक के साथ यौन अपराध करने वाले यौन अपराधियों में यह संदेश जाए कि न्यायालय इस प्रकार के अपराधों में शून्य सहनशीलता का रुख अपना रहे हैं पीड़िता के साथ हुए पाशविक बलात्कार और क्रूर तरीके से हुई उसकी हत्या ने जनसाधारण की आत्मा को झकझोर दिया अभियुक्त द्वारा किया गया प्रेस तुल्य भयंकर कृत्य निश्चित रूप से ही रेयरेस्ट ऑफ रेयर की श्रेणी में आता है

रविवार, 9 जून 2019

PHOTOS: अलवर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, अंतरंग हालत में मिली 9 महिलाओं सहित 20 गिरफ्तार

PHOTOS: अलवर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, अंतरंग हालत में मिली 9 महिलाओं सहित 20 गिरफ्तार

अलवर जिले के बहरोड थाना पुलिस ने देह व्यापार के अड्डे पर कार्यवाही करते हुए 9 महिलाओं, एक दलाल और 10 ग्राहकों सहित 20 लोगो को  पकड़ा 

मंगलवार, 16 अगस्त 2016

अलवर। बुलंद हौंसले से कम्पनियों के पैकेज को ठुकराकर अपनाई समाजसेवा की राह

अलवर। बुलंद हौंसले से कम्पनियों के पैकेज को ठुकराकर अपनाई समाजसेवा की राह


अलवर। हौंसले बुलंद हो तो हर राह आसान हो जाती है, बस इरादे नेक होने चाहिए। रैणी तहसील के गांव भजेड़ा की सरपंच दीपा अग्रवाल ने समाजसेवा की राह चुनकर यह साबित कर दिया कि अपनी खुशी से ज्यादा कीमती है दूसरों की खुशी। मात्र 23 साल की उम्र में सरपंच बनकर दीपा गांव वालों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर गांव की उन्नति व विकास के लिए काम कर रही है।

बीटेक की शिक्षा लेने के बाद उसे कई बड़ी कंपनियों के ऑफर आए, लेकिन उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा और गांव में समाजसेवा की कार्यों में लगी रही। इसी का परिणाम है कि वह सरपंच के पद तक पहुंच गई।

दीपा ने इंजीनियरिंग की डिग्री ले ली है, लेकिन उसका उदेश्य प्रशासनिक सेवा में जाना है। इसके लिए वह कोचिंग कर तैयारी कर रही हैं। सरपंच का पद जिम्मेदारी से निभाने के साथ-साथ वह गांव की बेटियों को शिक्षित कर रही है। उसका मानना है कि बेटियां पढ़ेंगी तो वे भी इसी तरह से आगे बढ़ सकेंगी और गांव का विकास होगा। उसका सबसे ज्यादा ध्यान गांव में शौचालय बनाने पर है।

दीपा के पिता लल्लूराम अग्रवाल व माता निर्मला देवी ने बताया कि वो अपनी बेटी को इंजीनियर बनाना चाहते थे। दीपा ने उनका सपना पूरा कर दिया लेकिन अब वह अपने सपने को पूरा कर गांव में मिसाल बनना चाहती है।
बुलंद हौंसले से कम्पनियों के पैकेज को ठुकराकर अपनाई समाजसेवा की राह

मंगलवार, 12 जुलाई 2016

अलवर जिले में भारी वर्षा से कई गांवों का सम्पर्क टूटा



अलवर जिले में भारी वर्षा से कई गांवों का सम्पर्क टूटा
अलवर 12 जुलाई राजस्थान के अलवर जिले में भारी बारिश के कारण आज राष्ट्रीय अभयारण्य सरिस्का के आस पास बसे करीब एक दर्जन गांवों का सम्पर्क टूट गया।

करीब बीस साल बाद ऐसी बरसात होने से क्षेत्र के इंदोक, कुशलपुरा, परता का बास, चाँद पहाड़ी, कुण्डका सहित लगभग एक दर्जन गांवों का सम्पर्क अन्य लोगों से कट गया है। भारी वर्षा के कारण गांवों के चारों और पानी होने की वजह से आवागमन प्रभावित हो गया।