शनिवार, 30 सितंबर 2017

बाड़मेर पथ प्रेरक यात्रा केसरियमय हुई थार की धरा,*

बाड़मेर पथ प्रेरक यात्रा केसरियमय हुई थार की धरा,*

बाड़मेर- विजय दशमी के पावन पर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजपूत समाज द्वारा पथ प्रेरणा यात्रा का आयोजन किया गया। पथ प्रेरणा यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज के संस्कार, परम्परा, वेशभूषा एवं रजपूती इतिहास को ज़िंदा रखने, युवा पीढ़ी को जागरूक करने और परम्परा का निर्वाह करना बताया गया।

बाड़मेर गढ़ माताजी मंदिर स्थित नागणेचिया माता की वंदना कर राजपूत समाज ने शस्त्रों की पूजा अर्चना की। तत्पश्चातनागणेचिया माता मंदिर से पथ प्रेरणा यात्रा का आगाज हुआ। पथ प्रेरणा यात्रा ढाणी बाजार, मुख्य बाजार, गांधी चौक, अहिंसा सर्किल, विवेकानंद सर्किल, राय कॉलोनी रोड होते हुए पांच बत्ती चौराहे, तन सिंह सर्किल से शिव मंदिर मार्ग सरदारपुरा होते हुए गुलाब जी की होटल से रानी रूपादे संस्थान पहुंची। जहां पथ प्रेरणा यात्रा एक सभा में परिवर्तित हो गई। जहां समाज के मौजीज लोगों सहित अतिथियों ने सभा को संबोधित किया।

विजयदशमी के पावन अवसर पर आयोजित पथ प्रेरणा यात्रा में रावल त्रिभुवन सिंह बाड़मेर, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी, जयपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास की अगुवाई मैं हज़ारों राजपूतों ने अपने पारंपरिक परिवेश में शहर के मुख्य मार्गो से पथ प्रेरणा यात्रा में निकले। शहर भर में कई स्थानों पर बाड़मेर की जनता ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत, अभिनंदन किया। केसरिया बाना पहने हजारों राजपूत समाज के लोगों ने विजय दशमी पर वीरता साहस और रजपूती को धरा पर उतार दिया।

बाड़मेर अहंकार दो मिनट में हुआ धरासायी

बाड़मेर अहंकार दो मिनट में हुआ धरासायी

बाड़मेर विजयदशमी दिवस पर नगर परिषद बाड़मेर जिला प्रशासन के तत्वाधान में रावण दहन कार्यक्रम आदर्श स्टेडियम में शाम साढ़े पांच बजे आरम्भ हुआ।जिला कलेक्टर शिव प्रसाद नकाते पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला द्वारा श्री राम की आरती की गई।।तत्पश्चात भव्य आतिशबाजी के बाद कुम्भकर्ण मेघनाद और रावाह के पुतलों का वध किया गया।दो मिनट से कम समय मे तीनो धरासायी जो गए।

 इससे पहले ढोल नगाड़ों व बेड बाजे के साथ शोभायात्रा के साथ रवाना हुए शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों होते हुए स्टेडीयम पहुँची।

शहर के मुख्य मार्गों से निकली शोभायात्रा

शोभायात्रा हाई स्कूल से निकलकर शहर के स्टेशन रोड़, गांधी चौक, सदर बाज़ार, जवाहर चौक, पीपली चौक, प्रताप जी की पोल, सुभाष चौक, ओवरबिरज़ होते हुए आदर्श स्टेडियम पहुँची । आदर्श स्टेडियम में विभिन कलाकारो ने विभिन रंगारग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई .

शोभायात्रा का किया स्वागत

शोभायात्रा का शहर की विभिन मार्गो से होते हुए आदर्श स्टेडियम पहुचने के बाद अतिथियों द्वारा स्वागत किया गया और अतिथियों ने भगवान राम, लक्ष्मण व हनुमान सेना का रूप धरे कलाकारों का तिलक लगाया .



दर्शको में उत्साह चरम पर 

आदर्श स्टेडियम में शाम से दर्शको की आने लग गये थे सबसे पहले आदर्श स्टेडियम में नगर परिषद द्वारा पटाखों की शानदार आतिशबाजी का दर्शको ने लुप्त उठाया आसमान में रंग बिरगे कलर बिखरे देख बच्चे और युवाओ ने लुप्त उठाया उसके बाद भगवान राम ने रावण दहन के दौरान दर्शको में काफी उत्साह नजर आया और पूरा स्टेडियम दर्शको से भरा था

यह थे उपस्थित 

आदर्श स्टेडियम में कार्यक्रम में ज़िला कलेक्टर शिवप्रसाद नकाते, ज़िला पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला,आयुक्त डॉ गुंजन सोनी,नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा,  और नगर परिषद् के पार्षद मौजूद थे

जैसलमेर -स्वर्णनगरी में समारोह पूर्वक मनाया गया विजयदशमी का पर्व

जैसलमेर -स्वर्णनगरी में समारोह पूर्वक मनाया गया विजयदशमी का पर्व

देश के जाति एवं गौरव को बढ़ाने वाले उसकी महान् संस्कृति की परम्पराओं तथा भीत्तरी ऊर्जा के प्रतीक विभिन्न त्यौहार मनाए जाते हैं। शरद ऋतु के एक ऐसे ही विशिष्ट त्यौहारों में से एक है दशहरा। यह आश्विन मास की शुक्ला दशमी को बड़े उत्साह ,उल्लास और उमंग के साथ मनाया जाता है। इसी कडी में आज स्वर्णनगरी के शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में रावणदहन का कार्यक्रम समारोहपूर्वक मनाया गया, इस अवसर पर विधायक छोटूसिंह भाटी , नगर परिसद सभपति कविता कैलाश खत्री, जिला कलक्टर कैलाश चंद्र मीणा , पुलिस अधीक्षक गौरव यादव सहित हजारों की संख्या में नगर वासी उपस्थित रहे।

बालोतरा धू-धू कर जला अभिमान का प्रतीक



बालोतरा धू-धू कर जला अभिमान का प्रतीक
बालोतरा। क्षेत्र में शुक्रवार को विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। बालोतरा में दशहरा कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल हुए। सूर्यास्त से पूर्व भगवान श्रीराम व उनकी सेना ने रावण के पुतले का दहन किया। इस अवसर पर की गईआतिशबाजी का लोगों ने जी भर के आनंद उठाया।

स्थानीय रेलवे कॉलोनी के संकट मोचन बालाजी मंदिर से गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकली। श्री बालाजी सेवा समिति तत्वावधान में निकली शोभायात्रा में सबसे आगे सजे धजे घोड़े व ऊंट पर केसरिया ध्वज लेकर युवा चल रहे थे। इनके पीछे भगवान श्रीराम,लक्ष्मण व हनुमान का रूप धरे युवा वाहन में सवार थे। भजन मण्डली के भजनों पर लोग झूमते नाचते चल रहे थे। अखाड़ेबाजों ने मुंह से आग के गोले निकालने,तलवार बाजी के हैरत अंगेज कारनामे प्रस्तुत किए। नगर के मुख्य मार्गो से गुजरती हुई शोभायात्रा रावण दहन स्थल पहुंची। हजारों हुए निराश रावण दहन के कार्यक्रम का आनंद उठाने के लिए नगर व क्षेत्र भर से बड़ी संख्या में लोग उमड़े।शाम छह बजे मेला मैदान खचाखच भर गया।जगह नहीं मिलने पर लोग घरों की छतों व लूनी नदी के पुल पर खड़े रहे।लेकिन मेला मैदान पर अव्यवस्थाओं के जमावड़े के साथ रावण,मेघनाद ,कुंभकरण के पुतलों के एक एक कर जलने पर हजारों लोगों ने आनंद उठाया। आतिशबाजी करने पर इसका आनंद उठाने के लिए पहुंचे लोगों जमकर आनंद से देखा ।मेला मैदान पर खासकर महिलाओं व बच्चों के लिए बैठने व खड़े रहने की कोईव्यवस्था नहीं होने से अधिक परेशानी उठानी पड़ी। पहले किया दहन, आखिर में जला

रावण दहन कार्यक्रम की शुरूआत मेघनाद के पुतले से की गई।लेकिन पैरों तक जलकर खाक हो गया ।इसके बाद कुंभकरण व आखिरी में रावण के पुतले का दहन किया गया।लेकिन इन एक से पहले रावण का पुतला जलकर खाक हो गया।सबसे अंत में मेघनाद का पुतला जला।रावण व उनके पुतलों का सही दहन होने से खडे लोगों में अभी बार रावण के पुतले जलने के बाद शाम के समय चर्चा बनी रही।

रिमोट से जला कुंभकरण

निर्घारित कार्यक्रम के अनुसार सभी पुतलों का दहन रिमोट से किया गया था।शाम 6.25 बजे कार्यक्रम अतिथि राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी व नगर सभापति रतन खत्री ने रिमोट से मेघनाद का दहन किया। लेकिन इसके बाद रिमोट से कुंभकरण व रावण के पुतले जले

स्वागत किया

कार्यक्रम अतिथि राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, नगर सभापति रतन खत्री ने भगवान श्रीराम,लक्ष्मण व हनुमान का स्वागत किया व आरती उतारी। कार्यक्रम में नगर परिषद आयुक्त शिवपालसिंह राजपुरोहित, डीवाईएएसपी​ राजेश माथुर थानाधिकारी भंवरलाल सीरवी पार्षद नैनाराम सुन्देशा पार्षद नरसिंग प्रजापत,नेमाराम माली,भरत मोदी, अमराराम सुन्देशा,अरूण चौधरी, रोहित सोलंकी हितेश पटेल सहित प्रबुद्धजन मौजूद थे।

बाड़मेर रिफाइनरी की दिषा मंे महत्वपूर्ण कदम, लीज डीड पर हुए हस्ताक्षर



बाड़मेर रिफाइनरी की दिषा मंे महत्वपूर्ण कदम, लीज डीड पर हुए हस्ताक्षर
-रिफाइनरी के लिए कंपनी के खाते मंे दर्ज हुई 11 हजार 418 बीघा जमीन।
बाड़मेर , 29 सितंबर। बाड़मेर जिले के पचपदरा में रिफाइनरी स्थापना की दिशा मंे महत्वपूर्ण कदम के तहत शुक्रवार को राज्य सरकार एवं एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड के मध्य लीज डीड पर हस्ताक्षर हुए। इसके साथ ही रिफाइनरी के लिए 11 हजार 418 बीघा जमीन आवंटन की प्रक्रिया संपादित हो गई।

राज्य सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर बाड़मेर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड की ओर से कार्यकारी निदेशक शेखर गायकवाड़ ने लीज डीड पर हस्ताक्षर किए। लीज डीड का उप पंजीयक कार्यालय पचपदरा मंे पंजीयन कराया गया। पचपदरा मंे रिफाइनरी के कार्य को गति देने के लिए विभिन्न विभागांे की ओर से आवश्यक सुविधाएं जुटाई जा रही है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की ओर से भी नियमित रूप से इसकी मोनेटरिंग करते हुए निर्धारित समयावधि मंे कार्य संपादित करवाने के प्रयास किए जा रहे है। लीड डीड हस्ताक्षर के समय बालोतरा उपखंड अधिकारी भागीरथ राम, उप महानिरीक्षक मुद्रांक जीतेन्द्रसिंह नरूका, नायब तहसीलदार पचपदराए उ़द्योग विभाग के महाप्रबंधक सैनी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बाड़मेर,ताजिया जुलूस के दौरान कानून व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त



बाड़मेर,ताजिया जुलूस के दौरान कानून व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त
बाड़मेर, 30 सितंबर। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते ने मोहर्रम ताजिया के जुलूस के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 के तहत मजिस्टेªट नियुक्त किए है।

आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर को बाडमेर शहर में ताजिया निकलने के स्थान से करबला स्थल तक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार उपखण्ड मजिस्ट्रेट बालोतरा को बालोतरा शहर में ताजिया निकलने के स्थान से करबला स्थल तक,तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट पचपदरा को ग्राम पाटोदी में ताजिया निकलने के स्थान से करबला स्थल तक, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को कस्बा सिवाना में ताजिया निकलने के स्थान से करबला स्थल तक तथा तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट समदडी को कस्बा समदडी में ताजिया निकलने के स्थान से करबला स्थल तक कानून एवं शांति व्यवस्था बनाने के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी तरह विजयादशमी के अवसर पर बाड़मेर एवं बालोतरा शहर मंे झांकी एवं रावण दहन के कार्यक्रमांे के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाड़मेर शहर मंे उपखंड मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार, बालोतरा मंे उपखंड मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। जिला कलक्टर ने बताया कि किसी भी प्रकार की घटना की सूचना तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष 02982-222226 पर देने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन आज से



बाड़मेर समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन आज से
बाड़मेर, 30 सितंबर। हर वर्ष की भांति सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से 1 से 7 अक्टूबर, 2017 तक समाज कल्याण सप्ताह मनाया जाएगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि समाज कल्याण सप्ताह के दौरान जिलों में सामाजिक स्वयंसेवी संस्थाओं, जन प्रतिनिधियों एवं विभिन्न विभागों के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन पात्र वृद्धजनों को पेंशन स्वीकृतियां, बंद पेंशन चालू करने, वयोवृद्ध का सम्मान, वृद्धजनों के अधिकारों के प्रति जन चेतना जागृत करने तथा वृद्धाश्रमों एवं डे-केयर सेन्टरें में वृद्धजनों का सम्मान व चिकित्सा जांच की जाएगी। इसी तरह 2 अक्टूबर को अनुसूचित जाति कल्याण दिवस रूप में मनाया जाएगा। इस दिन अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की समस्याओं एवं अस्पृश्यता निवारण पर विचार संगोष्ठी करने, अनुसूचित जाति के बस्तियों में बिजली-पानी की सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत जिला कार्यालयों, छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। तीन अक्टूबर को अपराधी सुधार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान केन्द्रीय एवं जिला कारागृहों में बंदियों की समस्याओं, बंदियों के पारिवारिक पृष्ठभूमि एवं विवादों की जानकारी प्राप्त कर उनको निपटाने में सहायता करना, व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने एवं परिवारजनों से मुलाकात कराने के कार्य करवाए जाएंगे। इसी तरह चार अक्टूबर को बाल दिवस, 5 को महिला एवं बाल कल्याण दिवस, 6 को जन चेतना दिवस तथा 7 अक्टूबर को विशेष योग्यजन एवं समाज कल्याण सप्ताह का समापन होगा। इस अवसर पर विशेष योग्यजन को कृत्रिम अंग एवं उपकरण सहायता, खेलकूद प्रतियोगिता, स्वरोजगार के शिविर लगाकर ऋण तथा पेंशन स्वीकृत करने का कार्य किया जाएगा। जिला कलक्टर ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को समाज कल्याण सप्ताह के दौरान समुचित गतिविधियां आयोजित करवाने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर खाद्य विभाग की टीम ने लिए नमूने



बाड़मेर खाद्य विभाग की टीम ने लिए नमूने
बाड़मेर, 30 सितंबर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की ओर से शांति समिति की बैठक मंे दिए गए निर्देशांे की पालना मंे शनिवार को उपखंड अधिकारी एवं खाद्य निरीक्षक ने शहर की दो दुकानांे से मिठाई एवं मसालांे के नमूने लिए।

बाड़मेर उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी एवं खाद्य निरीक्षक भूराराम चौधरी ने आकस्मिक निरीक्षण कर रायकालोनी रोड़ स्थित जय अम्बे मिष्ठान भंडार से मिठाई के नमूने लिए। इसी तरह जीवण मिष्ठान भंडार से मिठाई एवं मसालांे के नमूने लिए गए। यहां डेढ़ किलोग्राम पोलीथिन जब्त करने के साथ जुर्माना भी लगाया गया। नमूनांे को जांच के लिए भेजा जाएगा।

बाडमेर से जोगीदास धाम पैदल यात्रा संघ हुआ रवाना



बाडमेर से जोगीदास धाम पैदल यात्रा संघ हुआ रवाना
आधुनिक युग में भी आस्था कायम-बोहरा

बाड़मेर 30 सितम्बर। बाड़मेर से जोगीदास धाम पैदल यात्रा संघ माजीसा युवा मण्डल के तत्वावधान में षनिवार को रवाना हुआ। माजीसा युवा मण्डल के प्रवक्ता सुरेष तेजमालता व पवन रणधा ने बताया कि 3 अक्टूम्बर को जोगीदास धाम पहुंच कर मां के दर्षन करेगा। तेजमालता ने बताया कि 3 अक्टूबर को जोगीदास धाम में भव्य मेले का आयोजन किया गया है। इसी दिन पैदल संघ जोगीदास धाम पहुंचेगा। उन्होने बताया कि संघ में 250 से अधिक पैदल यात्री जो 4 दिन का 120 किलोमीटर की पद यात्रा कर जोगीदास धाम पहुुंचेगे। पैदल संघ षनिवार को प्रातः 8 बजे माता राणी भटीयाणी जी की आरती करने के बाद पुजारी चम्पालाल माराज के सानिध्य में स्थानीय माजीसा मन्दिर चैहटन रोड से रवाना हुआ।जो मां के जयकारे के साथ झुमते हुए रवाना हुए। जिसे वरिष्ठ भाजपा नेता रतनलाल बोहरा ने संघ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर बोहरा ने कहा कि आस्था ओर श्रृद्धा का नतीजा की है कि आधुनिकता के इस युग में सैकडो किलोमीटर को सफर तय कर मां के दरबार में जाकर मां के दर्षनो कर अपनी मनोकामना पूरी करते है। उन्होने सभी यात्रियों को बधाई देते हुए अनका अभिवादन किया । तेजमालता ने बताया कि 3 अक्टूबर को रात्री को भव्य भजन संध्या प्रकाष माली एवं आषा वैष्णव एण्ड पार्टी द्वारा भव्य भजनो की प्रस्तुति दी जायेगी। उन्होने बताया कि संघ हरसाणी फाटा,भाडखा,षिव, नेगरडा,तेजमालता होता हुए आसोज सुदी 13 को माता राणी भटीयाणी की जन्म स्थली जोगीदास धाम पहुंचेगा। इस अवसर पर सहित सैकडो श्रृद्धालु व माजीसा युवा मण्डल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जैसलमेर वार्ड नम्बर 33 मॆ नौ दिन तक शांतिमय सौहार्दपूर्ण माहौल मॆ

जैसलमेर  वार्ड नम्बर 33 मॆ नौ दिन तक शांतिमय सौहार्दपूर्ण माहौल मॆ 


नवरात्रि के दौरान गरबा आयोजन के लिये पार्षद पर्वत सिंह भाटी ने समस्त वार्ड्वासियो को धन्यवाद दिया। समापन अवसर पर पी.सी.सी.सचिव रूपाराम धनदेव एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बिमला वैष्णव भी अन्य सम्मानीय वार्डवासियों संग कार्यक्रम मॆ मौजूद रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन मॆ सहयोगकर्ताओं को स्मृतिचिन्ह भेंट किये गये।

शुक्रवार, 29 सितंबर 2017

अलवर में लड़कियों का सौदा करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

अलवर में लड़कियों का सौदा करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार
अलवर में लड़कियों का सौदा करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार
राजस्थान के अलवर जिले गुरुवार को मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने गोविंदगढ़ थाना पुलिस के सहयोग से लड़कियों की खरीद फरोख्त करने वाली एक गैंग का फर्दाफाश किया. यह गैंग एक राज्य से दूसरे राज्यों में परिवहन कर लड़कियों का बेचान करके देह व्यापार के धंधे में झोंक देती थी.

इस अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी अभी फरार चल रहा है.


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मूलचंद राणा ने बताया कि 9 सितंबर 2017 को शाम 4:00 बजे गोविंदगढ़ पुलिस को एक लड़की के मिलने की सूचना मिली थी. लड़की तक पहुंचे तो पता चला वह मध्यप्रदेश के आदिवासी इलाके की रहने वाली है. पूछताछ में उसने अपनी पहचान और खरीद-फरोख्त तक की सारी घटना बता दी.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया की लड़की का बेचान करने, देह शोषण कराने सहित कई मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें गोविंदगढ़ पुलिस थाना नगर बटवारा गांव निवासी विश्राम गुर्जर, उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के जटवाली गांव निवासी विजय पुत्र गोविंद गुर्जर मध्य प्रदेश के आदिवासी इलाके के कमली पुत्र भग्गू आदिवासी एवं मध्य प्रदेश के ही तेंदुआ ग्राम पंचायत के भूतपूर्व सरपंच त्रिभान सिंह शामिल हैं.लड़कि आदिवासी क्षेत्र से है. उसने पूछताछ में बताया कि उसकी ताई, पिता और मामा मध्य प्रदेश के किसी गांव में रहते हैं. उन्होंने ही उसे गांव से मथुरा ट्रेन में लेकर गए और वहीं विजय नाम के व्यक्ति को उस 60 हजार रुपए में शादी के लिए बेच दिया.

लड़की के मुताबिक विजय ने मोटरसाइकिल पर बैठा कर गांव बटवारा लेकर आया. वहीं घर में छुपा कर रखा था. वहीं से मौका देख कर वह भाग निकली थी. गोविंदगढ़ पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मानव तस्करी यूनिट के साथ चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

संतान की चाह में पति ने पत्नी को किया बाबा के हवाले, बाबा ने किया दुष्कर्म

संतान की चाह में पति ने पत्नी को किया बाबा के हवाले, बाबा ने किया दुष्कर्म


राजस्थान में एक और कथित बाबा द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। इस रामेन्द्राचार्य नामक बाबा के पास महिला को उसके पति ने ही संतान की चाह में भेजा था ।
पुलिस के अनुसार जयपुर के प्रतापनगर क्षेत्र में रहने वाले एक दम्पति के विवाह के दस वर्ष बाद तक संतान नहीं हो रही थी। इसको लेकर दोनों पति-पत्नी ने चिकित्सकों का परामर्श भी लिया,लेकिन संतान नहीं होने से वे निराश थे। इसी बीच दो माह पूर्व पति को एक बाबा मिला तो उसने खुद के संतान नहीं होने की बात बताई ।

इस पर बाबा ने खुद को दिव्य शक्ति वाला बताते हुए कहा कि उसके पास ऐसे दम्पति ही आते है,जिनके संतान नहीं होती और यदि कोई महिला नियमित रूप से दो माह तक उसके पास दीक्षा लेने के लिए आती रहे तो उसके संतान अवश्य होती है। पति बाबा के झांसे में आ गया और वह मंगलवार को अपनी पत्नी को प्रताप नगर स्थित एक मंदिर में छोड़ गया,जहां बाबा एक कमरे में रहता था।
बाबा ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। बाद में महिला ने प्रताप नगर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया,बाबा को बुधवार रात हिरासत में ले लिया गया महिला ने पुलिस को बताया कि उसके सामने ही एक अन्य महिला से भी बाबा ने दुष्कर्म किया था और उसे नियमित रूप से दो माह तक आने की बात कह कर बाहर भेज दिया। मंदिर से निकलकर महिला सीधी प्रतापनगर पुलिस थाने पहुंचकर अपनी बात बताई। इस पर पुलिस ने बाबा को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

से पूछताछ की जा रही है। बाबा के मोबाइल में अश्लील फोटो एवं महिलाओं को नम्बर मिले है। पुलिस ने महिला के पति से भी पूछताछ की है। पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकेगा ।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में राज्य के अलवर में फलहारी बाबा को बिलासपुर की एक युवती के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया था ।

लग्जरी गाड़ियों में लिफ्ट देकर यात्रियों को लूटने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

लग्जरी गाड़ियों में लिफ्ट देकर यात्रियों को लूटने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

भरतपुर: लग्जरी गाडियों में लिप्ट देकर यात्रियों से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अन्तर्राजिय लूट गिरोह का भरतपुर जिले की हलैना थाना पुलिस ने आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 तथा अन्य मार्ग पर चार युवकों को लूट के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों ने राजस्थान, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली एवं मध्यप्रदेष में लूट की आधा दर्जन वारदातों का खुलासा भी किया है। गिरफ्तार युवको को 30 सितम्बर को अदालत में पेश किया जाऐगा। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार टांक के अनुसार युवको को पाली जेल से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के नाम भुसावर थाना के गांव इटामडा निवासी राजीव मीणा उर्फ राजू, हलैना थाना के गांव नगला धरसौनी-अजीत नगर निवासी मानवीर सिंह जाटव व विष्णु कुमार जाटव तथा जालौर जिले के थाना जसवन्तपुरा के गांव कारलू निवासी चेतन कुमार बताये गए।
गौरतलब है कि आरोपियों ने 26 जुलाई को हलैना थाना क्षेत्र के गांव बेरी निवासी ननुआ राम शर्मा को जयपुर हाइवे पर बस का इन्तजार करते समय एक लग्जरी गाडी में लिफ्ट देकर आंख पर जहरीला स्प्रे कर 41 हजार रूपए,एक मोवाइल फोन एवं कागजात को छिना लिया और उसे बन्धक बना हलैना-नयागांव माफी के मध्य पटक गए।

जैसलमेर के लिए एक नही दो फ्लाईट होगी शुरु, उदयपुर से भी जुड़ रहा हैं जैसलमेर

जैसलमेर के लिए एक नही दो फ्लाईट होगी शुरु, उदयपुर से भी जुड़ रहा हैं जैसलमेर

जैसलमेर: देश में पर्यटन स्थल के रूप में विख्यात स्वर्ण नगरी जैसलमेर वासियों व यहां आने वाले पर्यटकों के लिए एक और बड़ी खुश खबरी हैं कि आगामी 29 अक्टूबर को जैसलमेर के लिए स्पाईसजेट की एक नही बल्कि दो फ्लाईट सेवा शुरु होगी, एक फ्लाईट सिर्फ जैसलमेर से दिल्ली के लिए जायेगा और दूसरी फ्लाईट जैसलमेर जयपुर के अलावा उदयपुर भी जायेगी, यानी 29 अक्टूबर को जयपुर, दिल्ली के साथ उदयपुर भी जैसलमेर से विमान सेवा से जुड़ जायेगा।

नाथद्वारा श्रीनाथ जी दर्शन करने वाले श्रृद्धालुओं के लिए भी यह सेवा फायदेमंद साबित होगी साथ ही उदयपुर जाने वाले सैलानियों के लिए भी काफी सुविधाजनक होगी. जैसलमेर, दिल्ली, उदयपुर, जयपुर फ्लाईट सेवा शुरु होने की घोषणा से जैसलमेर के पर्यटन व्यवसाईयों में उत्साह का माहौल हैं तथा बड़ी संख्या में सैलानियों द्वारा बुकिंग करवाये जाने की जानकारी मिल रही हैं तथा गली-मोहल्लो और नुकड़ो पर एक ही चर्चा फ्लाईट शुरु होने की करते हुए लोगो को देखा जा रहा हैं.स्पाईस जेट की पहली फ्लाईट संख्या एस.जी. 2981 जयपुर से सुबह 11 बजे उड़ान भर सीधे ही दोपहर 12.25 पर जैसलमेर पहुंचेगी, जयपुर से जैसलमेर तक किराया 2329 रुपये होगा. इसी तरह फ्लाईट संख्या एस.जी. 2983 जैसलमेर से 12.45 पर उड़ान भर कर दिन में 2.35 पर दिल्ली पहुंचेगी, उसका दिल्ली तक का किराया 3054 रुपये होगा.
इसी तरह दूसरी स्पाईस जेट की फ्लाईट नं एस.जी 2984 दिल्ली से दोपहर 3.20 पर उड़ान कर 4.35 जैसलमेर पहुंचेगी. जैसलमेर से दिल्ली तक का किराया 3029 रुपये होगा.

यहां से वापसी में फ्लाईट संख्या एस.जी. 2982 बनकर 4.55 पर जैसलमेर से उड़ान भर सांय 6.15 पर जयपुर पहुंचेगी, वहां से कुछ समय बाद रवाना होकर रात्रि 8 बजे उदयपुर पहुंचेगी. जैसलमेर से जयपुर तक का किराया 2280 रुपये होगा. स्पाईस जेट विमान सेवा की बुकिंग शुरु हो गई हैं. 

हनीप्रीत की तलाश में हरियाणा पुलिस पहुंची बीकानरे

हनीप्रीत की तलाश में हरियाणा पुलिस पहुंची बीकानरे
हनीप्रीत की तलाश में हरियाणा पुलिस पहुंची बीकानरे

जयपुर, । डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की राजदार हनीप्रीत को तलाशने हरियाणा पुलिस बीकानेर पहुंची। हरियाणा पुलिस की टीम ने बीकानेर जिले के जगदेववाला गांव में दबिश दी है । पंचकूला के डीएसपी मुकेश मल्होत्रा के निर्देशन में यह कार्रवाई हुई।

हरियाणा पुलिस को सूचना मिली थी कि हनीप्रीत बीकानेर के जगदेववाला गांव में छिपी हुई है,इस पर दबीश की कार्रवाई हुई,हालांकि हनीप्रीत नहीं मिली । पुलिस ने महेन्द्र का ढाणी में दबिश दी और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की। हरियाणा निवासी राकेश की निशानदेही पर दबिश दी गई,उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले हरियाणा पुलिस ने हनीप्रीत की तलाश में हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों में भी दबिश दी थी,लेकिन वह नहीं मिली ।

बीकानेर में महिला से 23 लोगों ने किया गैंगरेप


बीकानेर में महिला से 23 लोगों ने किया गैंगरेप
बीकानेर में महिला से 23 लोगों ने किया गैंगरेप

जयपुर,  । दिल्ली से बीकानेर आकर सामान बेचने वाली एक युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना दो दिन पहले की है। पुलिस ने बुधवार को मामला दर्ज किया और बृहस्पतिवार को छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, युवती नई दिल्ली से चूड़ियां व अन्य सामान बीकानेर में बेचती थी। वह जयपुर रोड पर एक मंदिर के आसपास रुकती थी, जहां से बरसिंहसर और पलाना के कुछ युवकों ने उसका अपहरण कर लिया।
मंगलवार शाम को युवती को आरोपी एक वाहन में बासी बरसिंहसर के पास सुनसान स्थान पर ले गए। वहां सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इसके बाद बासी बरसिंहसर स्थित जोधपुर विद्युत वितरण निगम के ग्रिड सब स्टेशन स्थित कक्ष में भी सामूहिक दुष्कर्म किया गया।



युवती ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि 23 लोगों ने दो दिन तक उसके साथ दुष्कर्म किया, जबकि पुलिस की तफ्तीश में सात-आठ युवकों की पुष्टि हुई है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बरसिंहसर के चार और पलाना के दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।



सदर थाने के जांच अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ और युवकों की तलाश चल रही है और उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। राजेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया युवती के साथ सात-आठ युवकों द्वारा दुष्कर्म करने की पुष्टि हो रही है।

जिंदा है IS सरगना बगदादी, सामने आया ऑडियो टेप!

जिंदा है IS सरगना बगदादी, सामने आया ऑडियो टेप!

जिंदा है IS सरगना बगदादी, सामने आया ऑडियो टेप!
नई दिल्ली: दुनिया के खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू बकर अल बगदादी की मौत की गुत्थी एक बार फिर उलझती नजर आ रही है. हाल ही में आतंकी संगठन की ओर से एक ऑडियो टेप रिलीज किया गया है जिसमें दावा किया गया है कि ये आवाज बगदादी की है. 46 मिनट के इस टेप में बगदादी आतंकियों से काफिरों का मुकाबला करने की अपील कर रहा है. फिलहाल इसकी सत्यता की पुष्टि के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ की जांच एजेंसी जुटी हुई है.




हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा था कि बगदादी को मारा जा चुका है, लेकिन अब सवाल ये उठता है कि अगर इस ऑडियो में आवाज बगदादी की है, तो इसका मतलब वह अभी तक जिंदा है. पिछले 10 महीनों में ये पहला टेप जारी हुआ है इससे पहले नवंबर 2016 में एक टेप आया था. इस टेप में उत्तर कोरिया द्वारा अमेरिका और जापान को दी जा रही धमकियों का जिक्र है. इस ऑडियो में वह आतंकियों से लड़ने और हथियार न रखने की बात भी कह रहा है. टेप में बगदादी ने मोसुल और हमा की लड़ाई का भी जिक्र किया है जहां से आतंकियों को बहुत पहले ही भगाया जा चुका है.




जून में रूस ने किया था बगदादी को मारने का दावा

बगदादी की मौत हमेशा से ही एक पहेली बनी रही है. पिछले 2-3 सालों में कितनी ही बार बगदादी की मौत की खबर आ चुकी है. इस साल सीरिया के स्टेट टेलीविजन ने दावा किया था कि सीरिया के रक्का शहर में 11 जून को हुए हवाई हमले में बगदादी मारा गया है. इसी महीने रूस की सेना ने दावा किया था कि उसके हवाई हमले में आईएस प्रमुख बगदादी की मौत हो चुकी है. हांलाकि इस संबंध में उसके पास कोई पुख्ता सबूत नहीं थे.




बगदादी का पता बताने वाले को मिलेंगे 25 मिलियन

अधिकारियों का मानना​है कि यह बगदादी को पकड़ने या मारने के लिए अभी कई साल लग सकते हैं क्योंकि वह मोसुल और राक्का के बीच बड़े रेगिस्तान वाली जगह पर छिपा हो सकता है, जहां ड्रोन पर हमला करना आसान है. हालांकि बगदादी को 2014 के बाद से ही सार्वजनिक रूप से कहीं देखा नहीं गया है. संयुक्त राज्य अमेरिका ने बगदादी की जानकारी देने वाले को 2करोड़ 50 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा भी की है.

यहां रावण की नियमित होती है पूजा, दशहरा को शोक दिवस के रूप में मनाते है वंशज

यहां रावण की नियमित होती है पूजा, दशहरा को शोक दिवस के रूप में मनाते है वंशज

यहां रावण की नियमित होती है पूजा, दशहरा को शोक दिवस के रूप में मनाते है वंशज
जोधपुर।असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक दशहरा कर पूरे देश में मनाया जाएगा और रावण का दहन किया जाएगा। इस दिन पूरा देश जहां खुशी मनाएगा वहीं जोधपुर में कुछ लोग ऐसे है जो दशानन दहन का बाकायदा शोक मनाते है। ये लोग स्वयं को रावण का वंशज मानते है। ऐसी मान्यता है कि मंदोदरी के साथ रावण का विवाह जोधपुर में हुआ था। उस समय बारात में आए ये लोग यहीं पर बस गए। इन लोगों ने रावण का मंदिर बनवा रखा है और नियमित रूप से रावण की पूजा करते है। बनाया हुआ है भव्य मंदिर...




- जोधपुर के मेहरानगढ़ फोर्ट की तलहटी में रावण और मंदोदरी का मंदिर स्थित है। गोधा गौत्र के ब्राह्मणों ने यह मंदिर बनवा रखा है। इस मंदिर में रावण व मंदोदरी की अलग-अलग विशाल प्रतिमाएं स्थापित है। दोनों को शिव पूजन करते हुए दर्शाया गया है। पुजारी कमलेश कुमार दवे का दावा है कि उनके पूर्वज रावण के विवाह के समय यहां आकर बस गए।

- पहले रावण की तस्वीर की पूजा करते थे, लेकिन वर्ष 2008 में इस मंदिर का निर्माण कराया गया। हम लोग रावण की पूजा कर उनके अच्छे गुणों को लेने का प्रयास करते है।

- दवे ने बताया कि रावण महान संगीतज्ञ होने के साथ ही वेदों के ज्ञाता थे। ऐसे में कई संगीतज्ञ व वेद का अध्ययन करने वाले छात्रा रावण का आशिर्वाद लेने इस मंदिर में आते है।

- दशहरा हमारे लिए शोक का प्रतीक है। इस दिन हमारे लोग रावण दहन देखने नहीं जाते है। शोक मनाते हुए शाम को स्नान कर जनेऊ को बदला जाता है और रावण के दर्शन करने के बाद भोजन किया जाता है।




यह है लोक मान्यता...




- ऐसा कहा जाता है कि असुरों के राजा मयासुर का दिल हेमा नाम की एक अप्सरा पर आ गया। हेमा को प्रसन्न करने के लिए उसने जोधपुर शहर के निकट मंडोर का निर्माण किया।

- मयासुर और हेमा की एक बहुत सुंदर पुत्री का जन्म हुआ। इसका नाम मंदोदरी रखा गया। एक बार मयासुर का देवताओं के राज इन्द्र के साथ विवाद हो गया और उसे मंडोर छोड़ कर भागना पड़ा।

- उसके जाने के बाद मंडूक ऋषि ने मंदोदरी की देखभाल की। अप्सरा की बेटी होने के कारण मंदोदरी बहुत सुंदर थी। ऐसी रूपवती कन्या के लिए कोई योग्य वर नहीं मिल रहा था।

- आखिरकार उनकी खोज उस समय के सबसे बलशाली और पराक्रमी होने के साथ विद्वान राजा रावण पर जाकर पूरी हुई। उन्होंने रावण के समक्ष विवाह का प्रस्ताव रखा। मंदोदरी को देखते ही रावण उस पर मोहित हो गया और शादी के लिए तैयार हो गया।

- रावण अपनी बारात लेकर शादी करने के लिए मंडोर पहुंचा। मंडोर की पहाड़ी पर अभी भी एक स्थान को लोग रावण की चंवरी(ऐसा स्थान जहां वर-वधू फेरे लेते है) कहते है।

- बाद में मंडोर को राठौड़ राजवंश ने मारवाड़ की राजधानी बनाया और सदियों तक शासन किया। वर्ष १४५९ में राठौड़ राजवंश ने जोधपुर की स्थापना के बाद अपनी राजधानी को बदल दिया। आज भी मंडोर में विशाल गार्डन आकर्षण का केन्द्र है।

पिता के लिए दवाई लेने गई थी बेटी, बदमाशों ने जंगल में ले जा किया गैंगरेप

पिता के लिए दवाई लेने गई थी बेटी, बदमाशों ने जंगल में ले जा किया गैंगरेप
पिता के लिए दवाई लेने गई थी बेटी, बदमाशों ने जंगल में ले जा किया गैंगरेप
नीमकाथाना (सीकर)।आठवीं क्लास की एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। लड़की को बदमाश मंगलवार को अपने साथ बाइक पर जंगल में ले गए तथा उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने मंगलवार रात को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुधवार को पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। बदमाशों ने कुछ माह पहले उसकी फोटो खींच ली थी। इसके बाद से वे उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। जानिए क्या है मामला ...

रिपोर्ट में यह कहा

- बच्ची के पिता ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में कहा है - गांव के महेंद्र सैनी पुत्र मुक्तीलाल सैनी, हेमराज नाई, रमेश सैनी, लोकेश सैनी और सुरज्ञान सिंह ने कुछ माह पहले मेरी बच्ची की डरा धमकाकर फोटो खींच ली। बेटी मंगलवार को बाजार में दवा की दुकान पर थी। तभी महेंद्र सैनी व हेमराज नाई मोटर साइकिल पर आए। बेटी को डरा-धमकाकर नीमका थाना चलने को कहा। इस पर वह बस से नीमका थाना गई। वहां महेंद्र सैनी व हेमराज नाई उसे बाइक पर बिठाकर गांवड़ी के पास सुनसान जगह ले गए। वहां उसके साथ गलत काम किया। उसके चिल्लाने पर आस-पास के बकरी चराने वाले आए जिनको देखकर दोनों भाग गए।वो शाम को छह बजे घर पहुंची। उसने मुझे और मेरी पत्नी को सारी बात बताई।

खौफ में छूट गया स्कूल

- लड़की के परिजनों ने बताया कि बदमाशों के परेशान होकर उन्होंने बच्ची का स्कूल छुड़वा दिया। वह चार माह तक स्कूल ही नहीं गई।

हिंडौन एसडीएम, रीडर 80 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप, SDM की दराज से मिले पैसे

हिंडौन एसडीएम, रीडर 80 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप, SDM की दराज से मिले पैसे
हिंडौन एसडीएम, रीडर 80 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप, SDM की दराज से मिले पैसे

हिंडौन सिटी ( करौली) ।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जयपुर टीम ने 80 हजार की रिश्वत लेते हुए एसडीएम रामचन्द्र मीणा व एसडीएम के रीडर लल्लू गुर्जर को शुक्रवार को ट्रैप किया। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा कार्ड होने के बावजूद मरीज से पैसे लेने की शिकायत पर एसडीएम ने शहर के एक निजी हॉस्पिटल संचालक के खिलाफ केस रफा-दफा करने की एवज में 15 लाख रुपए की डिमांड रखी थी। जानिए क्या है मामला ....

- हॉस्पिटल संचालक की ओर से दो लाख रुपए पूर्व में ही दे दिए गए थे, जबकि 80 हजार रुपए शुक्रवार को देना तय हुआ था। इसकी शिकायत हॉस्पिटल संचालक के भाई की ओर से एसीबी में की गई थी।

यह है मामला

- एसीबी अधिकारियों ने बताया कि करीब डेढ़ माह पूर्व हिंडौन के सिंह हॉस्पिटल में किसी गांव का मरीज भर्ती हुआ था। उसके पास भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का कार्ड था।

- भामाशाह योजना का कार्ड होने के बावजूद सिंह हॉस्पिटल संचालक की ओर से इलाज के पैसे लिए जाने की शिकायत मरीज के परिजनों की ओर से एसडीएम रामचन्द्र मीणा को की गई थी।

रफा-दफा करने को मांगे 15 लाख

- इस शिकायत पर एसडीएम ने अपनी ओर से सिंह हॉस्पिटल संचालक के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया था। इस मामले को रफा-दफा करने के लिए एसडीएम की ओर से हॉस्पिटल संचालक से 15 लाख की मांग की गई थी और इस मामले में एसडीएम का रीडर लल्लू गुर्जर भी मध्यस्थ रहा था।

- बाद में सौदा 2 लाख 80 हजार में तय हुआ था। जिसमें से हॉस्पिटल संचालक की ओर से 2 लाख रुपए पूर्व में ही दे दिए गए थे, जबकि 80 हजार रुपए आज देना तय हुआ था। इस मामले की शिकायत हॉस्पिटल संचालक के चचेरे भाई कप्तान सिंह ने जयपुर एसीबी में की थी। एसीबी के अधिकारियों ने शुक्रवार को 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लल्लू गुर्जर को ट्रेप कर लिया। लल्लू लाल ने यह राशि एसडीएम की दराज से में रख दी। एसीबी ने यह राशि एसडीएम की दराज से बरामद कर ली।

अलवर कंडे के ढेर में जल रहे थे लड़का-लड़की, दोनों के ये बॉडी पार्ट थे कटे हुए

अलवर कंडे के ढेर में जल रहे थे लड़का-लड़की, दोनों के ये बॉडी पार्ट थे कटे हुएकंडे के ढेर में जल रहे थे लड़का-लड़की, दोनों के ये बॉडी पार्ट थे कटे हुए
अलवर(राजस्थान)।यहां के एक गांव में कंडे(उपले) के ढेर में लड़का-लड़की के अधजले शव बरामद किए गए हैं। लड़की का धड़ मिला है तो लड़के का गुप्तांग व नाक कटी हुई है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों की हत्या कहीं और की गई और फिर यहां लाकर जलाया गया है। जानिए और इस बारे में ....

- चंडीगढ़ अहीर गांव में कस्तूरबा स्कूल के सामने गोबर के उपलों से बने बटेवड़े (ढेर) के जलने पर ग्रामीण वहां पहुंचे। ग्रामीण वहां देख ही रहे थे कि एक जलती हुई लाश ढेर से लुढ़ककर बाहर आ गई। उन्होंने पुलिस को फोन किया।

- पुलिस अधिकारियों ने एफएसएल टीम को बुला लिया। पुलिस ने देखा कि मृतक की नाक व गुप्तांग कटा हुआ था।

- लड़के का शव मिलने के करीब चार घंटे बाद जलते हुए उपलों के ढेर से बदबू आना बंद नहीं हुई तो ग्रामीणों फिर पुलिस को फोन किया। पुलिस, एफएसएल व डॉग स्क्वायड टीम वहां पहुंची और जांच की। जांच में वहां से एक युवती का अधजला शव मिला। युवती का शव एक प्लास्टिक के बैग में रखा था। युवती का सिर व टांगे गायब थे।

कार में लाए थे शव

- सरपंच कृष्ण यादव के अनुसार गांव का रणवीर यादव खेत की तरफ जा रहा था तो एक कार को आते हुए देखा। उसने करीब 25 मिनट बाद कार को लौटते देखा और उपलों के ढेर में आग लगी देख सरपंच व ग्रामीणों को बुलाया।

अजमेरअब नहीं सताएगा रात में बिजली जाने का डर कुचील के किसान ने अनुदान से बनवाया खेत पर जलहौज



अजमेर उत्तर को मिली सौगात, कई वार्डों में होंगे जलदाय विभाग के विकास कार्य
शिक्षा राज्यमंत्राी श्री देवनानी के प्रस्ताव पर 261.97 लाख के विकास कार्य स्वीकृत
अजमेर, 29 सितम्बर। राज्य सरकार ने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा को पेयजल योजना सशक्तिकरण की सौगात दी है। शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी के प्रस्ताव पर अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा के विभिन्न वार्डो में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के माध्यम से 2 करोड़ 61 लाख 97 हजार के विकास कार्य करवाए जाएंगे।

शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा के वार्डो में विभिन्न स्थानों पर जलदाय विभाग द्वारा पेयजल सप्लाई की पाइपलाइने बिछाई जाएगी। नृसिंह पुरा, माली मौहल्ला एवं फाॅय सागर रोड पर 35 लाख 31 हजार, अलखनंदा काॅलोनी में 29 लाख 41 हजार, होलीदड़ा में 25 लाख 18 हजार, पंचशील नगर सी ब्लाॅक में 25 लाख 3 हजार, कृष्णा काॅलोनी में 22 लाख 43 हजार, रीजनल काॅलेज तिराहे से सूर्या गली तक 17 लाख 91 हजार, लौगिया मौहल्ला में 14 लाख 63 हजार, छतरी योजना ए ब्लाॅक में 10 लाख 98 हजार, हाथीभाटा में 10 लाख 8 हजार, कमला बावड़ी में 9 लाख 74 हजार, नया बाजार में 9 लाख 14 हजार रूपए की लागत से पाइप लाइन डाली जाएगी।

उन्होंने बताया कि इसी तरह चाणक्य पुरी वैशाली नगर में 8 लाख 49 हजार, रातीडांग ईदगाह 7 लाख 73 हजार, बलदेव नगर में 7 लाख 10 हजार, मालू का गोदाम के पास 4 लाख 16 हजार, गांधी नगर कुट्टी की टाल के पास 5 लाख 3 हजार, रावतों का मौहल्ला प्रगति नगर में 2 लाख 39 हजार, छोटी गूजरी के पास नागफनी में एक लाख 67 हजार, मीठा नीम बड़बांव में 8 लाख 88 हजार, गरीब नवाज काॅलोनी दरगाह रोड में 5 लाख 96 हजार की राशि से पाइप लाइन उपलब्ध करवाकर उसे बिछाने का कार्य किया जाएगा। इससे क्षेत्रा की जनता को उच्च दबाव के साथ पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।




अब नहीं सताएगा रात में बिजली जाने का डर

कुचील के किसान ने अनुदान से बनवाया खेत पर जलहौज

रात में पानी का स्टोरेज कर सुबह करता है फसल की सिंचाई

अजमेर, 29 सितम्बर। किशनगढ़ के पास कुचील गांव का किसान किशोर कुमार मालाकार आए दिन रात में होने वाली विद्युत आपूर्ति के कारण परेशान था। फसलों को पानी पिलाने के लिए उसे रात में बिजली आने का इंतजार करना पड़ता था। अंधेरे के कारण जहरीले जानवरों के काटने का डर बना रहता सो अलग। लेकिन राष्ट्रीय कृषि विकास योजना ने उसकी सारी परेशानियों का हल निकाल दिया। अब वह रात में पानी का स्टोरेज कर दिन के उजाले में फसलों के पानी पिलाता है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कुचील के रहने वाले किसान किशोर कुमार मालाकार को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत लाभान्वित किया गया है। उसे योजना के तहत 60 हजार रुपए का अनुदान स्वीकृत कर खेत पर छह फीट गहरा 30 गुणा 20 आकार का जल हौज बनवाया गया। अब किसान को बिजली के लिए रातभर जागना नहीं पड़ता। रात में भी बिजली आए तो मोटर से हौज भर जाता है। किसान हौज से फसलों को पानी पिलाता है।

कृकृषि विभाग के उपनिदेशक श्री वी.के. शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए कई अहम योजनाएं लागू कर रखी हैं। पात्रा किसानों को चयनित कर इन योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।


किशनगढ़ की पूजा को डिजीटल प्रमाण पत्रा पर हुआ गर्व

अजमेर, 29 सितम्बर। किशनगढ़ की पूजा को पं.दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर के जिला स्तरीय कार्यक्रम में डिजीटल प्रमाण पत्रा जारी किया गया। इसे पाकर पूजा को गर्व का अनुभव हुआ।

किशनगढ़ की पूजा दो विषयों में स्नातकोत्तर है उनके द्वारा अध्ययन आगे भी किया जा रहा है। जिला स्तरीय कार्यक्रम में डिजीटल प्रमाण पत्रा प्रदान किया गया। डिजीटल प्रमाण पत्रा से इनको विशेष लाभ होगा। पूजा द्वारा पहले भी निःशक्तता प्रमाण पत्रा बनाया गया था। अब यह प्रमाण पत्रा डिजीटल बन गया है।

पूजा ने बताया कि वर्तमान सरकार द्वारा दिव्यांगों को विशेष लाभ दिया जा रहा है। पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर के माध्यम से दिव्यांगों को चिन्हिकरण, प्रमाणीकरण एवं अंग उपकरण वितरण से लाभान्वित किया जाएगा। इस प्रकार के शिविरों से दिव्यांगों में गर्व पैदा होता है। उनमें नया उत्साह का संचार होता है। शारीरिक एवं मानसिक स्तर पर किसी प्रकार की कमजोरी का एहसास नहीं होता है। डिजीटल कार्ड के माध्यम से विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिलने से दिव्यांगों का जीवन आसान होगा। इनमें किसी प्रकार की हीन भावना नहीं आएगी।




विशेष योग्यजन आयुक्त का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर, 29 सितम्बर। विशेष योग्यजन आयुक्त श्री धन्नाराम पुरोहित मंगलवार 3 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे अजमेर में विश्व मित्रा जनसेवा समिति द्वारा दृष्टि बाधित कन्या शिक्षा संस्थान एवं छात्रावास शुभारम्भ के कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम शास्त्राी नगर में मेहंदी खोला माता रोड पर आयोजित होगा।

श्री पुष्कर पशु मेला - 2017

विकास प्रदर्शनी की उप समिति की बैठक 4 अक्टूबर को


अजमेर, 29 सितम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला 2017 में लगने वाली विकास प्रदर्शनी के संबंध में गठित उप समिति की बैठक जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में 4 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे जिला परिषद के पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी विकास प्रदर्शनी उप समिति के सदस्य सचिव डाॅ. सुधाकर सैनी ने दी।


सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता उप समिति की बैठक 11 अक्टूबर को
अजमेर, 29 सितम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले से संबंधित उद्घाटन, समापन समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता उप समिति की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान की अध्यक्षता में 11 अक्टूबर को प्रातः 11.30 बजे आयोजित होगी। यह जानकारी उप समिति के सदस्य सचिव डाॅ. कुलदीप अग्रवाल ने दी।

किसानों को मुआवजा राशि मिलेगी सीधे बैंक खाते में
अजमेर, 29 सितम्बर। किसानों को फसल खराबे पर मिलने वाला मुआवजा आॅनलाइन सीधे बैंक खाते के माध्यम से मिलेगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान ने बताया कि खरीफ फसल संवत 2072 के लिए पीसांगन, अजमेर, किशनगढ़ एवं नसीराबाद तहसील क्षेत्रा तथा संवत 2073 के लिए टाटगढ़ तहसील के 38 गांवों के फसल खराबे का मुआवजा सीधे बैंक खाते में जमा किया जाएगा। मुआवजा राशि का भुगतान ग्राम सेवा सहकारी समिति के स्थान पर काश्तकार के बैंक खाते में सीधे स्थानान्तरित किया जाएगा। भविष्य में भी समस्त प्रकार के मुआवजे संबंधित व्यक्ति के बैंक खाते में ही स्थानानान्तरित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि मुआवजे के लिए पात्रा काश्तकारों को बैंक खाते की पासबुक की प्रति जिसमें खाता संख्या तथा आईएफएससी कोड हो को सथानीय तहसील में जमा करानी होगी। ऐसे काश्तकार जिनके किसी बैंक में खाते नहीं है। उन्हें तुरन्त प्रभाव से बैंक में खाता खुलवाकर इसकी पासबुक की प्रति तहसील में जमा करानी होगी। फसल खराबे के मुआवजे की पात्राता सूची का अवलोकन संबंधित पटवारी अथवा तहसीलदार के पास किया जा सकता है।


हिन्दी पखवाड़े का विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ समापन
अजमेर, 29 सितम्बर। आकाशवाणी, अजमेर चल रहे हिन्दी पखवाड़े का समापन गुरूवार को हो गया। पखवाडे का प्रारंभ आकाशवाणी केन्द्र पर किया गया था।

समापन समारोह की अध्यक्षता आकाशवाणी अजमेर के कार्यालयाध्यक्ष श्री के.के. माथुर, उप महानिदेशक (अभियांत्रिकी) ने की। पखवाड़े के दौरान केन्द्र पर अधिकारियो/ कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई उनमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरुस्कार प्रदान किये गये। आशुभाषण प्रतियोगिता में श्री प्रदीप कुमार, आशुलिपिक ग्रेड- प्रथम, श्री कमल कुमार प्रितमानी,लेखापाल द्वितीय तथा श्री नरेन्द्र सिंह राठौड़, अभि.सहा. तृतीय स्थान पर रहें। हिन्दी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में श्री नरेन्द्र सिंह राठौड़, अभि0सहा0, प्रथम, श्री प्रदीप कुमार, आशुलिपिक ग्रेड- प्रथम द्वितीय तथा श्री उम्मेद सिंह पॅंवार, अभि0सहा0 तृतीय स्थान पर रहें। हिन्दी में टंकण में श्री प्रदीप कुमार, आशुलिपिक ग्रेड- प्रथम प्रथम स्थान पर रहे जबकि श्री कमलकुमार प्रितमानी,लेखापाल द्वितीय,श्री ब्रजमोहन मीणा, व0लि0 तृतीय स्थान पर रहे। हिन्दी निबन्ध प्रतियोगिता में श्री प्रदीप कुमार, आशुलिपिक ग्रेड- प्रथम - प्रथम स्थान पर रहे जबकि श्री कमल कुमार प्रितमानी,लेखापाल द्वितीय तथा श्री नरेन्द्र सिंह राठौड़, अभि0सहा0 तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार एम0टी0एस0 एवं वाहन चालको के लिये निबन्ध प्रतियोगिता में श्री रघुवीर सिंह, वा0 चालक प्रथम, श्री मनोहर सिंह, एम0टी0एस0 द्वितीय तथा श्री दीपचन्द, एम0टी0एस0 तृतीय स्थान पर रहे।

उप महानिदेशक (अभि0) श्री के.के.माथुर ने बताया कि पखवाड़े के दौरान दिनांक 27 सितम्बर 2017 को केन्द्र पर एक हिन्दी आशु-भाषण प्रतियोगिता एवं “राष्ट्रªीय एकता में हिन्दी की भूमिका ” विषय पर एक हिन्दी कार्यशाला का आयोजन भी किया गया । हिन्दी कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रुप में बोलते हुए सम्राट पृथ्वीराज चैहान महाविद्यालय के प्रोफेसर डाॅ0 सुशील कुमार बिस्सू ने कहा कि आजादी के आन्दोलन में समूचा राष्ट्र अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा था तब आजादी के आन्दोलन को भाषाई एक सूत्रा में पिरोने में हिन्दी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। साथ ही समूचे राष्ट्र में सम्पर्क भाषा के रुप में आज भी हिन्दी का महत्वपूर्ण योगदान है।

आशुभाषण प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सम्राट पृथ्वीराज चैहान महाविद्यालय के प्रोफेसर श्री अनिल दाधिच थे । हिन्दी कार्यशाला व आशुभाषण कार्यक्रम की अध्यक्षता आकाशवाणी, अजमेर के केन्द्राध्यक्ष श्री कमलेश कुमार माथुर, उप महानिदेशक ने की ।

हिन्दी पखवाड़े का समापन समारोह में अपने समापन भाषण में केन्द्राध्यक्ष श्री के0के0 माथुर, उप महानिदेशक ने बताया कि हिन्दी हमारी राजकाज की भाषा ही नही अपितु हमारी मातृभाषा है अगर हम ही हिन्दी भाषा को नही अपनायेंगें तो फिर हिन्दी का विकास कैसे होगा। उन्होंने बताया कि हिन्दी को दिल से आत्मसात करने की आवश्यकता है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आने वाले वर्षो में हिन्दी के विकास के लिए और भी ज्यादा प्रयास किए जाते रहेगें ।

अन्त में राजभाषा हिन्दी अधिकारी श्री सुनीलचन्द्र पालीवाल ने आमंत्रित अतिथियों एवं सभी उपस्थित अधिकारियो/ कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन राजभाषा सचिव श्री प्रदीप कुमार ने किया।

जैसलमेर , तहसील कार्यालय के दोनो आर आई.शुक्रवार को हुए एक साथ सेवानिवृत



 
जैसलमेर , तहसील कार्यालय के दोनो आर आई.शुक्रवार को हुए एक साथ सेवानिवृत
उन्हें दी गई भावभीनी विदाई एवं बधाई
जैसलमेर ,29 सितम्बर। स्वर्ण नगरी जैसलमेर स्थित तहसील कार्यालय में कार्यरत दोनों वरिष्ठ राजस्व निरीक्षक प्रकाषचन्द्र सेन और प्रेमसिंह चैहान के द्वारा अपनी-अपनी 36 वर्षीय राजकीय सेवाएॅं संतौषजनक ढंग से पूर्ण कर लेने पर शुक्रवार को सेवानिवृत हुए।

तहसील कार्यालय में राजस्व परिवार की ओर से सेवानिवृति समारोह आयोजित कर तहसीलदार ,नायब तहसीलदार ,भू-अभिलेख निरीक्षकों ,पटवारियों एवं कार्मिकों ने माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी विदाई दी एवं इनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।

सेवानिवृति समारोह के दौरान तहसीलदार विरेन्द्रसिंह ने आर.आई प्रकाष चन्द्र को पहनाया वहीं श्री प्रेमसिंह चैहान को नायब तहसीलदार भागीरथसिंह लखावत ने साफा पहनाया एवं तहेदिल समस्त राजस्व परिवार द्वारा शाॅल ,श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें विदाई दी गई। इस मौके पर तहसील कार्यालय जैसलमेर के समस्त भू-अभिलेख निरीक्षक , पटवारी ,राजस्व कर्मचारी एवं सेवानिवृत हुए निरीक्षकों के परिवारजनों ने ढौल ढमाकों के साथ विदाई दी।

बाडमेर समाज कल्याण सप्ताह मंे होगा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन



बाडमेर समाज कल्याण सप्ताह मंे

होगा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन


बाडमेर, 01 अक्टूबर। जिले में 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन होगा। जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से इस सप्ताह के दौरान जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।

जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि समाज कल्याण सप्ताह के प्रथम दिन 1 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे अंतरराष्ट्रीय वृद्वजन दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह का शुभारंभ होगा। इस दौरान जांगिड़ पंचायत भवन विश्वकर्मा सर्किल मंे पात्र वृद्धजनों के पेन्शन आवेदन पत्र तैयार करवाने, पात्र व्यक्तियों की बंद पेंशनों को चालू करवाने, वयोंवृद्ध जनों का सम्मान, वृद्धजनों के अधिकारों के प्रति जन चेतना जागृत करने, वरिष्ठ नागरिकों का चिकित्सीय परीक्षण करवाने, वृद्धाश्रमों एवं डे-केयर सेन्टरों में वृद्वजनों का सम्मान,उनकी चिकित्सा जॉंच एवं उन्हें आवष्यक उपकरण अथवा दवा वितरण का कार्य संपादित करवाया जाएगा। इसके उपरांत 2 अक्टूबर को प्रातः 7.30 बजे अंहिसा चौराहे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ गांधी जी के प्रिय भजन तथा रामधुन की प्रस्तुति की जाएगी। इस दिन बापू कालोनी मंे अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की समस्याओं पर विचार गोष्ठी का आयोजन, अनुसूचित जाति की बस्तियों में बिजली, पानी की सुविधाओं में तकनिकी खामियों का निराकरण करना, स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जिला कार्याल, छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों की विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होने बताया कि 3 अक्टूबर का दिन अपराधी सुधार दिवस के रूप में आयोजित किया जाएगा। इस दिन प्रातः 11 बजे जिला कारागृह में बन्दियों की समस्याओं पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा तथा बंदियों की पारिवारिक भूमि एवं विवादों की जानकारी प्राप्त करना एवं उनके निपटाने में सहायता करना एवं बंदियों के लिये व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ करना आदि कार्य किये जाएगें। इसी तरह 4 अक्टूबर को बाल दिवस पर प्रातः 10 बजे कमजोर वर्ग एवं कच्ची बस्तियों के बच्चों को रोग निरोधक टीके एवं स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य किया जाएगा। इस दिन बच्चों की स्वास्थ्य एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। साथ ही बाल गृहों एवं आंगनवाडी केन्द्रों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।

उन्हांेने बताया कि 5 अक्टूबर को महिला एवं बालिका कल्याण दिवस के अवसर पर प्रातः 10 बजे महिलाओं की समस्याओं पर विचार गोष्टी का आयोजन, महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ करना, भामाशाह योजनान्तर्गत महिलाओं के बैंक खाते खुलवाना तथा विभिन्न राजकीय योजनाओं से जोडना तथा बेटी बचाओं एवं बेटी पढाओं कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला अधिकारिता विभाग के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। 6 अक्टूबर को जन चेतना दिवस पर सामाजिक कुरीतियां दहेज, बाल विवाह, पर्दाप्रथा, मृत्युभोज आदि विषयों पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस दिन स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से नशामुक्ति कार्यक्रम पर गोष्ठी, रैली तथा विभिन्न माध्यमों से जनजागृति पैदा की जाएगी। उन्होने बताया कि विशेष योग्यजन कल्याण दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह के समापन समारोह के दौरान 7 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे श्योर संस्थान मंे विशेष योग्यजनों को कृत्रिम अंग, उपकरण प्रदान करने तथा विशेष योग्नजनों के लिए प्रशिक्षण आयोजन, स्वरोजगार के लिए ऋण आवेदन पत्र एवं पेंशन आवेदन पत्र तैयार कराने के साथ समापन समारोह का आयोजन होगा।

जालोर संसदीय सचिव 4 अक्टूबर को जालोर के दौरे पर


 जालोर संसदीय सचिव 4 अक्टूबर को जालोर के दौरे पर
जालोर, 29 सितम्बर। राज्य के संसदीय सचिव भैराराम चैधरी (सियौल) 4 अक्टूबर को जनसुनवाई करेंगे एवं राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा बैठक लेंगे।

जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि राज्य के संसदीय सचिव भैराराम चैधरी (सियौल) 3 अक्टूबर को दोपहर 12.15 बजे जयपुर से प्रस्थान कर रात्रि 9 बजे जालोर पहुंचेंगे जहां रात्रि विश्राम वे जालोर सर्किट हाऊस में करेंगे। संसदीय सचिव 4 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से सर्किट हाऊस में जन सुनवाई करेंगे तथा प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा बैठक लेंगे । वे दोपहर 2.30 बजे से क्षेत्राीय भ्रमण करेंगे तथा सायं 5 बजे जालोर से बाड़मेर के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

महात्मा गांधी जयन्ति पर होगा माल्यार्पण व रामधुन कार्यक्रम का आयोजन
जालोर, 29 सितम्बर। जिला मुख्यालय पर 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ति पर माल्यार्पण व रामधुन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर 2 अक्टूबर सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ति पर गांधी चैक व जिला कलक्टर परिसर में महात्मा गांधी के स्मारक पर महात्मा गांधीजी की मूर्ति पर माल्यार्पण तथा गंाधीजी के प्रिय भजन व रामधुन का आयेजन किया जाएगा।

, ---000--

आकोली में वित्तीय साक्षरता शिविर में बैंकिंग कार्यो व योजनाओं की दी जानकारी
जालोर, 29 सितम्बर। भारतीय रिजर्व बैंक, वित्तीय समावेशन एवं विकास विभाग के तत्वाधान में आकोली ग्राम में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणांे को बैंकिंग कार्यो व योजनाओं में बारे में जानकारी दी गई।

शिविर में भारतीय रिजर्व बैंक जयपुर के सहायक महाप्रबन्धक आर.पी.पालीवाल ने ग्रामीणों को बैंक बचत खाते का महत्व, बैंक खाते से होने वाले लाभों, एटीएम कार्ड के उपयोग करने, एटीएम सेे होने वाले लाभों के बारे में बताते हुए एटीएम उपयोग करने से पूर्व रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने एवं समय पर ब्याज आदि का भुगतान कर ब्याज अनुदान का लाभ प्राप्त करने की बात कही।

वित्तीय सााक्षरता एवं साख परामर्श केन्द्र जालोर के परामर्शदाता बी.सी.शर्मा ने प्रधानमंत्राी जनधन योजना, प्रधानमंत्राी जीवन ज्योति बीमा व सुरक्षा बीमा योजना के बारे में जानकारी देते हुए बचत खाताधारकों को बीमा करवाने के लिए आह्वान किया। उन्होंने विभिन्न बैंकिंग गतिविधियों के बारे में जानकारी हुए मोबाईल पर आने वाले फर्जी काॅल के बारे में सावधानी रखने, बैंक खाता, एटीएम व पिन नम्बर, आधार नम्बर नहीं बताने की बात की तथा कहा कि बैंक कभी भी खााता, एटीएम संबंधी फोन पर नहीं मांगती हैं। भारतीय स्टेट बैंक बागरा जयकिशन मीण ने ग्रामीणों को बैंक की ऋण योजनाओं यथा कृषि ऋण, गृह ऋण, शिक्षा ऋण सहित विभिन्न बैंकिंग योजनाओं के बारे में जानकारी दी। अग्रणी बैंक प्रबन्धक एम.एस.राठौड़ ने शिविर में उपस्थित सभी ग्रामीणों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान आकोली सरपंच सहित गणमान्य नागरिक व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

---000---

मोहर्रम पर्व के लिए 13 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
जालोर 29 सितम्बर। जिला मजिस्ट्रेट एल.एन. सोनी ने जालोर जिले मेें मोहर्रम (ताजिया) के पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 13 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं जो 1 अक्टूबर को जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होंगे ।

जिला मजिस्ट्रेट एल.एन. सोनी ने जिले में 1 अक्टूबर को मोहर्रम (ताजिया) के पर्व पर आवश्यक कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपखण्ड क्षेत्रा जालोर, सायला, आहोर, बागोड़ा, भीनमाल, रानीवाड़ा व सांचैर के सम्बधित उपखण्ड मजिस्ट्रेटों को सम्पूर्ण क्षेत्रा के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेटों के अधिकार प्रदत्त किये है जबकि तहसील क्षेत्रा जालोर, सायला, आहोर, भीनमाल, रानीवाड़ा व सांचैर के तहसीलदारों को सम्बन्धित तहसील क्षेत्रों का कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि नियुक्त किये गये सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट उक्त पर्व पर अपने सम्पूर्ण कार्य क्षेत्रा में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिम्मेदार होंगे तथा कोई भी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपना कार्य क्षेत्रा नहीं छोड़ेंगे। साथ ही अवकाश पर नहीं जायेंगे। सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्रा में कानून व्यवस्था आदि के बारे में पुलिस अधिकारियों से विचार-विमर्श कर लोक शांति एवं कानून व्यवस्था सम्बन्धी पूर्व उपाय सुनिश्चित करेंगे। उक्त पर्व पर अपने क्षेत्रा में किये जाने वाले आयोजनों के सम्बन्ध में आवश्यक प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था पूर्व में सुनिश्चित की जावें। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट होंगे।

----000---

18 व्यक्तियों के परिजनों को 9 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृति
जालोर, 29 सितम्बर। जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने आकस्मिक दुर्घटनाओं में 18 व्यक्तियों की मृत्यु होने पर उनके परिजनों को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 9 लाख रूपयों की आर्थिक सहायता रािश स्वीकृत की है।

जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि जालोर तहसील क्षेत्रा के बागरा निवासी मुरली मनोहर पुत्रा पुखराज मेवाड़ा व मादलपुरा ग्राम के मंजूर शाह पुत्रा नसीब शाह मुसलमान, आहोर तहसील क्षेत्रा के कोटड़ा के झुमरदास पुत्रा वरदीदास सन्त, बावडी ग्राम के सोनु उर्फ हिना पुत्राी कालूराम कुम्हार, सेदरिया कुपावतान के करणसिंह पुत्रा सुमेरसिंह राजपूत व बरवा ग्राम के रविन्द्र कुमार पुत्रा छत्तरसिंह राजपुरोहित, रानीवाड़ा तहसील के डोडवाडिया निवासी रमेश कुमार उर्फ ईश्वरलाल पुत्रा मकनाराम भील,रामपुरा (सिलासन) के नवाराम पुत्रा रूपाराम रेबारी, रानीवाड़ा खुर्द के हरीश उर्फ हरीराम पुत्रा तोलाराम भील व सिंघावास ग्राम के प्रकाश गिरी पुत्रा छैल गिरी गोस्वामी, सांचैर तहसील के गोलासन निवासी पारसाराम पुत्रा ंिहंगोलाराम मेघवाल, इन्द्रा काॅलोनी सांचैर के त्रिभुवन नारायणसिंह पुत्रा विरेन्द्रसिंह जाट, सांकड के घोलाराम पुत्रा हरीराम विश्नोई व विक्रम उर्फ भुपेन्द्र कुमार पुत्रा मोहनलाल मेघवाल, खारा के शैतान पुत्रा कृष्ण भील व सांचैर के निकुल पुत्रा अरविन्द कुमार नाई तथा चितलवाना तहसील के दूठवा निवासी रमेश कुमार पुत्रा गंगदाराम भील व झाब के ठाकराराम पुत्रा दयाराम तुरी (भाट) की विभिन्न तिथियों पर हुई आकस्मिक दुर्घटनाओं में मृत्यु हो गई थी। उन्होंने बताया कि संबंधित उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार की अनुशंषा पर मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 50-50 रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं तथा मुख्यमंत्राी की ओर से मृतकों के आश्रितों को संवेदना प्रकट की गई हैं।

---000---

विधायक कोष से 3 कार्यो के लिए 17 लाख की राशि की स्वीकृति
जालोर, 29 सितम्बर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत 3 कार्यो के लिए 17 लाख की राशि की वित्तीय स्वीकृति व प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की हैं।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित की अनुशंषा पर सांकरणा ग्राम पंचायत में छगनसिंह रावताजी के मकान से श्मशान भूमि तक व प्रहलादसिंह गेनाजी के नोहरे से पंचमुखी हनुमानजी मंदिर तक नाला नाली मय इन्टरलाॅकिंग खरंजा निर्माण के लिए 9 लाख 20 हजार तथा देवकी ग्राम में पटवार भवन की चार दिवारी के निर्माण कार्य के लिए 2 लाख 80 हजार रूपयों की वित्तीय व प्रथम किश्त हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की गई है। इसी प्रकार जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल की अनुशंषा पर आदर्श रा.उ.मा.वि.नून में चार दिवारी निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रूपयों की वित्तीय स्वीकृति व प्रथम किश्त हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की गई हैं।

---000---

विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
जालोर, 29 सितम्बर। जालोर शहर में 30 सितम्बर शनिवार को 11 केवी शिवाजी नगर फीडर से जुड़े क्षेत्रों में प्रातः 8 बजे से प्रातः 10.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

जालोर शहर के कनिष्ठ अभियन्ता राजन लहवासिया ने बताया कि जालोर शहर में 30 सितम्बर शनिवार को विद्युत रख-रखाव व मरम्मत कार्यो के लिए 11केवी शिवाजी नगर फीडर से जुड़े क्षेत्रों में शिवाजी नगर, चामुण्डा माता मंदिर रोड़, ऋषभ नगर, रूप नगर, पीएचइडी काॅलोनी, पीएनटी काॅलोनी, लक्ष्मी नगर, पोलजी नगर, रेल्वे स्टेशन रोड़ व नागौर काॅलोनी में प्रातः 8 बजे से प्रातः 10.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

---000---

अल्पसंख्यक छात्रावृति के लिए नवीन आॅनलाईन आवेदन की तिथि बढ़ी
जालोर, 29 सितम्बर। अल्पसंख्यक समुदाय के लिए केन्द्रीय प्रवर्तित योजना के तहत पोस्ट मैट्रिक व मैरिट कम मीन्स छात्रावृति के नवीन आॅनलाईन आवेदन की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर तक बढ़ाई गई है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मिश्रीमल गर्ग ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के लिए केन्द्रीय प्रवर्तित योजना के तहत पोस्ट मैट्रिक (कक्षा 11 से उच्चतर) व मैरिट कम मीन्स छात्रावृति के नवीन आॅनलाईन आवेदन की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर तक बढ़ाई गई है। अल्पसंख्यक मामलात विभाग राजस्थान के नवीन निर्देशानुसार अल्पसंख्यक छात्रावृति के आॅनलाईन आवेदन में अब निर्धारित प्रारूप में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्रा अपलोड करना अनिवार्य किया गया है।

---000---

बाड़मेर,राजस्थान कबीर यात्रा के संबंध मंे बैठक 3 को



बाड़मेर,राजस्थान कबीर यात्रा के संबंध मंे बैठक 3 को
बाड़मेर, 29 सितंबर। राजस्थान कबीर यात्रा 2017 के संबंध मंे 3 अक्टूबर को जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे दोपहर 12.30 बजे बैठक रखी गई है। इस दौरान राजस्थान कबीर यात्रा के संबंध मंे विभिन्न विभागीय अधिकारियांे, स्वयंसेवी संगठनांे,मीडिया के प्रतिनिधियांे से विचार-विमर्श किया जाएगा।

बाड़मेर। यूटीआई चेयरमेन डॉ प्रियंका चौधरी ने की 108 दीपो से माँ दुर्गा की आराधना

बाड़मेर। यूटीआई चेयरमेन डॉ प्रियंका चौधरी ने की 108 दीपो से माँ दुर्गा की आराधना

बाड़मेर। नवरात्र पर्व जिलेभर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। चारों ओर गरबा की धूम मची हुई है. शहर के हमीरपुरा चौक में जय माँ अम्बे युवा ग्रुप तत्वधान में आयोजित हो रहे भव्य गरबा महोत्सव के दौरान इन दिनों धार्मिक आयोजनों की धूम मची हुई है। इसी क्रम में 108 दीपो की महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें यूटीआई चेयरमेन डॉ प्रियंका चौधरी , महंत नारायणपुरी ,रमेशसिंह इन्दा , महेश सोनी ,सुरेश जाटोल ,ग्रुप अध्यक्ष जगदीश परमार, छगनसिंह चौहान ,हितेन ठकर , सहित बड़ी तादात में श्रद्धालुओं ने 108 दीपो से मां दुर्गा की आराधना कर महाआरती का लाभ लिया। माँ दुर्गा की महाआरती के बाद युवतियों की टोली के साथ यूटीआई चेयरमेन डॉ प्रियंका चौधरी ने गरबा पंडाल में पहुंच उत्साह व जोश के साथ डांडिया टकराते हुए गरबा नृत्य किया। जिसके बाद फेंसी ड्रैस प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमे नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अगल अलग रूप की पारंपरिक वेशभूषा पहनकर कर प्रतियोगिता में भाग लिया, नन्हे-मुन्ने बच्चों की इस विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता को देखने लोगो का हुजूम उमडा । मां दुर्गा की आराधना के साथ शुरू हुऐ कार्यक्रम व गरबों का दौर देर रात तक जारी रहा। 

बाड़मेर,प्रतिभागियांे के नाम भिजवाने के निर्देश



बाड़मेर,प्रतिभागियांे के नाम भिजवाने के निर्देश
बाड़मेर, 29 सितंबर। बांसवाड़ा मंे 7 से 10 अक्टूबर के मध्य आयोजित होने वाली राजस्थान स्टेट इंटर डिस्ट्रिक सिविल सर्विस बेडमिटन टुर्नार्मेंट के लिए प्रतिभागियांे के नाम भिजवाने के निर्देश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि भीलवाड़ा की मेजबानी मंे 28 से 30 अक्टूबर के मध्य राजस्थान राज्य अंतर संभागीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसके लिए टेबल टेनिस, वालीबाल, कबडडी, टेनिस, बेडमिटन एवं बास्केटबाल खेलांे की प्रतियोगिताआंे के लिए जोधपुर संभाग की टीम का चयन किया जाना है। इसके लिए कार्मिकांे के नाम निर्धारित प्रपत्र मंे भिजवाने के निर्देश दिए गए है।

संसदीय सचिव भैराराम सियोल 5 अक्टूबर को जन सुनवाई करेंगे
बाडमेर, 29 सितंबर। संसदीय सचिव भैराराम सियोल 5 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस बाडमेर में जन सुनवाई करेंगे तथा उसके पश्चात् प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार बाडमेर में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संसदीय सचिव सियोल 4 अक्टूबर को सायं 5 बजे जालोर से प्रस्थान कर रात्रि 8 बजे बाडमेर पहुंचेगे तथा सर्किट हाउस बाडमेर में रात्रि विश्राम करेंगे। वे 5 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस बाडमेर में जन सुनवाई करेंगे तथा उसके पश्चात् प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा बैठक लेंगे। इसी दिन वे दोपहर 2.30 बजे क्षेत्रीय भ्रमण के पश्चात् सायं 5 बजे बाडमेर से जैसलमेर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

महात्मा गांधी की जयन्ती पर रामधुन का आयोजन होगा
बाडमेर, 29 सितंबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयन्ती के अवसर पर 2 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे अंहिसा चौराहे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं गांधी जी के प्रिय भजन तथा रामधुन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने आयुक्त नगर परिषद बाडमेर को उक्त कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि उक्त कार्यक्रम करीबन 45 मिनट का होगा।

बाड़मेर, गुमशुदा की सूचना देने पर मिलेगा दो हजार का इनाम



बाड़मेर, गुमशुदा की सूचना देने पर मिलेगा दो हजार का इनाम
बाड़मेर, 29 सितंबर। बालोतरा क्षेत्र मंे गुमशुदगी के मामले मंे गुमशुदा ओमप्रकाश की सूचना देने पर दो हजार रूपए की इनाम की घोषणा की गई है।

पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने बताया कि सिमालिया निवासी श्रीमती अमिया देवी पत्नी मूलाराम ने अपने पुत्र ओमप्रकाश पुत्र मूलाराम कलबी के गुमशुदा होने पर उसकी तलाश कर न्यायालय मंे पेश करने के लिए जोधपुर न्यायालय मंे याचिका दायर करवाई है। गुमशुदा ओमप्रकाश की काफी तलाश करने पर उसका पता नहीं चला है। पुलिस अधीक्षक सिंगला ने बताया कि जो गुमशुदा ओमप्रकाश के बारे मंे सूचना देगा अथवा दस्तयाबी के लिए पुलिस की मदद करेगा, उस व्यक्ति को पुलिस की ओर से दो हजार रूपए नकद इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

बाड़मेर सांप्रदायिक सदभाव की परंपरा कायम रखने की अपील



बाड़मेर सांप्रदायिक सदभाव की परंपरा कायम रखने की अपील
-कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध मंे शांति समिति की बैठक आयोजित।
बाड़मेर, 29 सितंबर। बाड़मेर जिले मंे आपसी सदभाव एवं सौहार्द्व से त्यौहार मनाने की परंपरा रही है। शांतिपूर्वक एवं हर्षाेल्लास से त्यौहार मनाने की मिसाल को कायम रखें। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल में मोहर्रम तथा दीपावली के त्यौहार पर कानून एवं व्यवस्था के संबंध में आयोजित शांति समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि बाड़मेर में सभी वर्गो के लोग त्यौहार आपस में मिलजुल कर मनाते आए है ,जो अपने आप में गौरवपूर्ण परंपरा है। जिला कलक्टर ने इस परंपरा को कायम रखने तथा जिले में सौहार्द पूर्व वातावरण बनाये रखने की अपील की। जिला कलक्टर ने किसी भी प्रकार की अफवाहांे पर ध्यान नहीं देने एवं किसी भी प्रकार की सूचना के संबंध मंे जिला प्रशासन अथवा पुलिस को अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने सोशियल मीडिया पर भी किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री डालने पर ठोस कार्रवाई करने की बात कही। इस दौरान जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को मोहर्रम के दौरान ताजियों के जुलूस के गुजरने वाले मार्गो पर साफ सफाई करने, दुकानों के आगे लगे तिरपालों को हटाने, निर्माणाधीन मकानों की सामग्री और मलवा आदि हटाने तथा रास्तें मे पेडों की टहनियों, बिजली, टेलीफोन तथा केबल के तारों को दुरस्त करवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने ताजिया निकलने के रास्ते में आवारा पशुओं को रोकने, बिजली के तारों से करन्ट आने की आशंका के मद्देनजर तकनीकी कर्मचारी ताजिये के साथ रखने तथा जूलुस के दौरान पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होने ताजिये के जूलुस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात करने को कहा।

जिला कलक्टर नकाते ने दीपावली के पूर्व पर बाडमेर, बालोतरा शहर एवं जिले के अन्य बड़े कस्बों में भीड़-भाड वाले क्षेत्रों में यातायात की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने, आतिशबाजी विक्रय स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने तथा दीपावली पर्व पर विद्युत व्यवस्था निर्बाध रूप से जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होने दीपावली पर्व पर मिलावटी दूध, मावा एवं मिठाईयों आदि की सघन चैकिंग करने तथा बर्न युनिट एवं चिकित्सा दलों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला ने कहा कि त्यौहारांे के दौरान पुलिस की ओर से समुचित माकूल इंतजाम किए जा रहे है। उन्हांेने आमजन से सहयोग की अपील की। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि पटाखे छोड़ते समय बच्चांे को विशेष सावधानी बरतने के संबंध मंे अभिभावक समझाइश करें। बैठक में आयुक्त डा.गुंजन सोनी, बाड़मेर उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी , पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल, मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के सदर मोहम्मद मंजूर कुरेशी, आल इंडिया कौमी एकता कमेटी के महामंत्री अबरार मोहम्मद, लाइसेंसदार नजीर मोहम्मद, एडवोकेट अम्बालाल जोशी, विश्व हिन्दू परिषद के ओमप्रकाश मधुप, भारत विकास परिषद के रामकुमार जोशी, बसंत खत्री, नसीर मोहम्मद, हाजी गनी, महेश पनपालिया, कैलाश कोटडि़या,ललित बोथरा सहित विभागों के अधिकारी तथा समाजसेवी उपस्थित थे।

मोहर्रम के मद्देनजर निषेधाज्ञाः जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर एक अक्टूबर को मनाए जाने वाले मोहर्रम पर्व पर जिले में साम्प्रदायिक सदभाव तथा कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की है। यह आदेश 29 सितंबर को प्रातः 6 बजे से लागू होकर 3 अक्टूबर को रात 10 बजे तक अथवा अन्य आदेश होने तक प्रभावी रहेगा।

जिला मजिस्टेªट नकाते की ओर से जारी आदेश के अनुसार उक्त अवधि के दौरान जिले की सीमा मे कोई भी व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र, तेज धार वाले शस्त्र लेकर सार्वजनिक स्थानों पर विचरण नहीं कर सकेंगे तथा ना ही ऐसे अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन कर सकेंगे। यह प्रतिबन्ध शस्त्र अनुज्ञा पत्र स्वीकृत अथवा नवीनीकरण संबंधी एवं थाने मे जमा कराने के लिए विचरण पर लागू नहीं होगा। सिख समुदाय के व्यक्तियों को धार्मिक परम्परा अनुसार नियमानुसार निर्धारित कृपाण रखने की छूट रहेगी। निषेधाज्ञा अवधि के दौरान कोई भी व्यक्ति विस्फोटक पदार्थ लेकर नहीं चल सकेगा, नहीं ही इसका प्रयोग करेगा या प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेगा। बाडमेर जिले के बाजारों एवं सड़कों पर कोई व्यक्ति ऐसे कोई नारे बाजी नहीं करेंगे, जिसके कारण किसी अन्य समुदाय अथवा वर्ग के व्यक्तियों को ठेस पहुंचे, ना ही कोई व्यक्ति किसी के व्यवसाय मे किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न कर सकेंगे। यह आदेश सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान शस्त्र पुलिस, सिविल पुलिस, होमगार्ड, सेना एवं उन राज्य एवं केन्द्र कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा, जो कि उक्त अवधि मे कानून एवं शांति व्यवस्था के संबंध में अपने पास हथियार रखने को अधिकृत किए गए हो। उक्त आदेश की अवमानता दण्डनीय अपराध है, अवहेलना करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार अभियोग चलाया जाएगा।

मजिस्टेªट नियुक्तःजिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते ने मोहर्रम ताजिया के जुलूस के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 के तहत मजिस्टेªट नियुक्त किए है। आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर को बाडमेर शहर में ताजिया निकलने के स्थान से करबला स्थल तक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार उपखण्ड मजिस्ट्रेट बालोतरा को बालोतरा शहर में ताजिया निकलने के स्थान से करबला स्थल तक,तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट पचपदरा को ग्राम पाटोदी में ताजिया निकलने के स्थान से करबला स्थल तक, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को कस्बा सिवाना में ताजिया निकलने के स्थान से करबला स्थल तक तथा तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट समदडी को कस्बा समदडी में ताजिया निकलने के स्थान से करबला स्थल तक कानून एवं शांति व्यवस्था बनाने के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी तरह विजयादशमी के अवसर पर बाड़मेर एवं बालोतरा शहर मंे झांकी एवं रावण दहन के कार्यक्रमांे के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाड़मेर शहर मंे उपखंड मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार, बालोतरा मंे उपखंड मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

बाड़मेर-शहर के चौराहे एवं महत्वपूर्ण सड़क मार्ग गोद लेने की शुरूआत,ग्रुप ४ पीपल ने इंदिरा सर्किल लिया गोद



बाड़मेर शहर के विकास के लिए सकारात्मक सहयोग करेंःनकाते
बाड़मेर-शहर के चौराहे एवं महत्वपूर्ण सड़क मार्ग गोद लेने की शुरूआत,ग्रुप ४ पीपल ने इंदिरा सर्किल लिया गोद 
बाड़मेर, 29 सितंबर। शहर के विकास के लिए सकारात्मक सहयोग करें। जिला प्रशासन एवं नगर परिषद का प्रयास है कि शहर के सौन्दर्यकरण के साथ चौराहांे एवं सड़क मार्गाें को विकसित किया जाए। इसके लिए भामाशाह, स्वयंसेवी संगठन आगे आए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे शहर के सौन्दर्यकरण के संबंध मंे आयोजित बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि शहर के स्वच्छ बनाने के लिए वृहद स्तर पर प्रयास किए जा रहे है। आमजन से इस अभियान मंे अधिकाधिक सहयोग की अपेक्षा है। इस अवसर पर नगर परिषद के आयुक्त डा.गुंजन सोनी ने कहा कि चौराहों, सड़क मार्गाें एवं पिकनिक स्थलांे को विकसित करने के लिए सबका सहयोग अपेक्षित है। उन्हांेने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने मंे भामाशाह, स्वयंसेवी संगठन एवं आमजन यथासंभव सहयोग करें। बैठक के दौरान गौतम जैन ने वी.एस. कृषि उपज मंडी की ओर से अंबेडकर एवं महावीर सर्किल, कैलाश कोटडि़या ने लघु उद्योग भारती एवं लायंस क्लब मालाणी की ओर से विवेकानंद सर्किल को गोद लेने के साथ स्टेशन रोड़ के सौन्दर्यकरण की जिम्मेदारी संभालने की घोषणा की। इसी तरह गु्रप फोर पीपल के चंदनसिंह भाटी ने इंदिरा सर्किल, एनसीसी के आदर्श किशोर ने शहीद सर्किल से रामूबाई स्कूल तक सड़क की सार संभाल का जिम्मा लेने की घोषणा की। एनसीसी की नगर परिषद की ओर से इसके लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। केयर्न इंडिया ने मल्लीनाथ सर्किल, जगदीश पुरोहित ने डीसीबी की ओर से लक्ष्मी सिनेमा से आरओबी तक सड़क की मेटनेंस एवं पौधारोपण करवाने की घोषणा की। भारत विकास परिषद ने कलेक्ट्रेट से जैसलमेर रोड़, गर्ल्स कालेज की प्राचार्य ललिता मेहता ने बाल मंदिर रोड़ की सारसंभाल एवं जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने सर्किट हाउस से जसदेर धाम तक पौधारोपण एवं सड़क की सारसंभाल का जिम्मा लेने की घोषणा की। जिला कलक्टर नकाते ने गु्रप फोर पीपल एवं महिला महाविद्यालय की छात्राआंे के जरिए विभिन्न स्थानांे पर पेटिंग करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान अन्य संस्थाआंे को चौराहे एवं सड़क मार्ग गोद लेने के लिए नगर परिषद को प्रस्ताव देने के लिए कहा गया। बैठक के दौरान नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता दीपक गुप्ता, भारत विकास परिषद के रामकुमार जोशी, महिला मंडल बाड़मेर आगोर के आदिल भाई, राजवेस्ट के विनोद विटठल, एडवोकेट मदनलाल सिंघल, धारा संस्थान के महेश पनपालिया, सुरेश जाटोल, अशोक कुमार गीगल, केयर्न आयल एंड गैस समेत विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान जिला कलक्टर शहर मंे लगे अवैध विज्ञापन बोर्डाें एवं पोस्टर हटाने के निर्देश दिए।

इन चौराहांे, पिकनिक स्थलांे एवं सड़क मार्गाें का प्रथम चरण मंे होगा विकासः नगर परिषद की ओर से प्रथम चरण मंे कारेली, वेणासर, रातानाडा को पिकनिक स्थल एवं अंबेडकर सर्किल, महावीर सर्किल, शहीद सर्किल, इंदिरा सर्किल, मल्लीनाथ सर्किल, विवेकानंद सर्किल, तनसिंह सर्किल तथा सड़क मार्गाें मंे अहिंसा सर्किल से गांधी चौक, अंिहंसा सर्किल से विवेकानंद सर्किल, विवेकांनद सर्किल से सर्किट हाउस, कलेक्ट्रेट बंगले से पांच बत्ती चौराहे, सुभाष चौक से अंबेडकर सर्किल, पांच बत्ती से तनसिंह सर्किल, अहिंसा सर्किल से सुभाष चौक, शहीद सर्किल से रामुबाई स्कूल तक को विकसित किया जाएगा।

नई दिल्ली शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती पर ‘युवा रत्न’ सम्मान बांटे

नई दिल्ली  शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती पर ‘युवा रत्न’ सम्मान बांटे
भारत को सशक्त बनाने के लिए भगत सिंह का जोश चाहिए: गणि राजेन्द्र विजय

नई दिल्ली, 29 सितम्बर 2017
शहीद-ए-आजम भगत सिंह के 111वें जन्मदिवस के अवसर पर हिंदी भवन आॅडिटोरियम में आयोजित भव्य समारोह में समाज एवं राष्ट्र की विभिन्न क्षेत्र की प्रतिभाओं को ‘युवा रत्न’ सम्मान बांटे गए। मोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से महान बलिदानी एवं क्रांतिकारी भगत सिंह की देशभक्ति की भावना को प्रभावी प्रस्तुति दी गई। अनेक गैरसरकारी संगठनों एवं सांस्कृतिक मंचों के द्वारा देशभक्ति के गीतों पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मौजूद युवाओं में जोश भरा। 
भगत सिंह युवा क्रांति दल एवं सुखी परिवार फाउंडेशन के द्वारा आयोजित इस समारोह में लोकसभा सांसद डाॅ. साक्षी महाराज, सुखी परिवार अभियान के प्रणेता गणि राजेन्द्र विजय, शहीद-ए-आजम भगत सिंह के भतीजे श्री किरणजीत सिंह सिद्धू, अमर शहीद अशफाक उल्ला खां के पोते श्री अशफाक उल्ला, पत्रकार एवं साहित्यकार श्री ललित गर्ग, राजनीतिक सलाहकार श्री राज बहादुर, किसान यात्रा संदेश के संपादक पं. नरेन्द्र शर्मा, श्री सुरेन्द्र सिंह बिधूड़ी, बहुजन समाज पार्टी (बाबासाहब) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. बनारसी दास, मां योगशक्ति, डाॅ. कमल टावरी आदि मौजूद थे। वक्ताओं ने इस अवसर पर महान क्रांतिकारी भगत सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने, संसद परिसर में उनकी प्रतिमा स्थापित करने एवं उनके जन्म स्थान पर बन रहे संग्रहालय को यथाशीघ्र दर्शकों के लिए खोलने की मांग की। 
डाॅ. साक्षी महाराज ने कहा कि देश जटिल हालातों से गुजर रहा है। लगता है एक और स्वतंत्रता संग्राम करना होगा। उन्होंने भगत सिंह की जन्म जयंती पर उनके जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान जैसे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने युवकों से आह्वान किया कि वे भगत सिंह की तरह क्रांतिकारी बनें, न कि आतंकवादी।
गणि राजेन्द्र विजय ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज भारत को सशक्त बनाने के लिए भगत सिंह का जोश एवं महात्मा गांधी की अहिंसा दोनों को समन्वित रूप से विकसित करना होगा। यह हमारे देश की राजनीतिक दुर्बलताएं एवं दुर्भावनाएं हैं कि आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद भी हम भगत सिंह को भारत रत्न तक नहीं दे पाए। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य है कि आज के युवा भगत सिंह के निस्वार्थ बलिदान के बारे में जाने और प्रेरणा लें। इससे उनमें राष्ट्रभक्ति की भावना प्रबल होगी और वे देश के अच्छे नागरिक बनेंगे। सुखी परिवार फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक श्री ललित गर्ग ने भगत सिंह की जीवन से जुड़ी घटनाओं को प्रभावी ढंग से प्रस्तुति दी। इस आयोजन की सफलता में भगत सिंह युवा क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष सिंह बागी, श्री सुरेन्द्र सिंह बिधूड़ी एवं पं. नरेन्द्र शर्मा का उल्लेखनीय योगदान रहा। 

गुरुवार, 28 सितंबर 2017

बाड़मेर 2 बच्चों को टांके में डालकर महिला ने की ख़ुदकुशी, पति भी कूदा टांके में, 3 की मौत



बाड़मेर 2 बच्चों को टांके में डालकर महिला ने की ख़ुदकुशी, पति भी कूदा टांके में, 3 की मौत

बायतू – गिड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परेऊ के गाँव जसनाथपुरा एक ह्रदय को हिलाने वाली घटना सामने आई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुंदरदेवी पत्नी भोलाराम उम्र 25 जाति मेघवाल, भोलाराम पुत्र सोनाराम उम्र 27, प्रकाश पुत्र भोलाराम उम्र 2 साल की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार महिला ने अपने नन्हे बच्चों को पानी के टांके में डालने के बाद खुद अपने कमरे में फांसी खा कर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। मरने से पहले महिला ने अपने पीहर वालों को फोन पर बताया कि मैंने मेरे दोनों बच्चों को टांके में डाल दिया है और अब मैं फांसी खाकर मर रही हूँ, ये मेरी अंतिम बात है। इतना कहकर फोन काट दिया तब पीहर वालों ने भोलाराम के परिवार के भाईयो को अवगत कराया। तो उसके परिवार के लोग दौड़कर आए और टांके में से दोनों बच्चों को बाहर निकाला, तब तक दो साल के बच्चे की मौत हो चुकी थी।




भोलाराम परेऊ से अपने भाई के साथ ढाणी आया और इस घटना को देखकर सहन नहीं कर सका और वह वहां से मोटरसाइकिल लेकर घर से लापुंदड़ा की ओर निकल गया। गाँव के लोगों ने ढूंढा मगर नहीं मिला। कुछ दूर लेगो की ढाणी में बने टांके के ऊपर दो मोबाइल फोन व चप्पल पड़े देखकर मंदिर पर बैठे लोगों को शंका हुई तो पास में ही हनुमान मंदिर पर बैठे लोगों को बताया तो पता चला कि परेऊ का मेघवाल कहीं चला गया है। उन्होंने परेऊ फोन पर इतला दी तो परेऊ के ग्रामीण टांके पर गये टांका गहरा व पानी से भरा हुआ होने व ज्यादा मशक्कत करने पर भोलाराम का शव टांके से बाहर निकाल कर पुलिस की मौजूदगी में ढाणी लाए व पांच साल की बच्ची को उल्टा कर पानी निकाल कर परेऊ अस्पताल ले गए।




समय पर उपचार होने से बच्ची बच गई,

भोलाराम मेघवाल के परिवार में पति पत्नी व दो बच्चों का परिवार में से अब सिर्फ एक पांच साल की बच्ची बची है, जिसका रो-रो कर हाल बुरा है।




मौके पर पुलिस उपाधीक्षक बाड़मेर व पुलिस सहायक उप निरीक्षक मय जाब्ते ने घटना स्थल का ब्योरा लिया। घटना की जानकारी के बाद पति-पत्नी व बच्चे का शव बायतू की मोर्चरी में भिजवाया। कल सुबह परिवार व महिला की पीहर वालों की मौजूदगी में शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा