शनिवार, 30 सितंबर 2017

बाड़मेर रिफाइनरी की दिषा मंे महत्वपूर्ण कदम, लीज डीड पर हुए हस्ताक्षर



बाड़मेर रिफाइनरी की दिषा मंे महत्वपूर्ण कदम, लीज डीड पर हुए हस्ताक्षर
-रिफाइनरी के लिए कंपनी के खाते मंे दर्ज हुई 11 हजार 418 बीघा जमीन।
बाड़मेर , 29 सितंबर। बाड़मेर जिले के पचपदरा में रिफाइनरी स्थापना की दिशा मंे महत्वपूर्ण कदम के तहत शुक्रवार को राज्य सरकार एवं एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड के मध्य लीज डीड पर हस्ताक्षर हुए। इसके साथ ही रिफाइनरी के लिए 11 हजार 418 बीघा जमीन आवंटन की प्रक्रिया संपादित हो गई।

राज्य सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर बाड़मेर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड की ओर से कार्यकारी निदेशक शेखर गायकवाड़ ने लीज डीड पर हस्ताक्षर किए। लीज डीड का उप पंजीयक कार्यालय पचपदरा मंे पंजीयन कराया गया। पचपदरा मंे रिफाइनरी के कार्य को गति देने के लिए विभिन्न विभागांे की ओर से आवश्यक सुविधाएं जुटाई जा रही है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की ओर से भी नियमित रूप से इसकी मोनेटरिंग करते हुए निर्धारित समयावधि मंे कार्य संपादित करवाने के प्रयास किए जा रहे है। लीड डीड हस्ताक्षर के समय बालोतरा उपखंड अधिकारी भागीरथ राम, उप महानिरीक्षक मुद्रांक जीतेन्द्रसिंह नरूका, नायब तहसीलदार पचपदराए उ़द्योग विभाग के महाप्रबंधक सैनी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें