शुक्रवार, 29 सितंबर 2017

अलवर में लड़कियों का सौदा करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

अलवर में लड़कियों का सौदा करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार
अलवर में लड़कियों का सौदा करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार
राजस्थान के अलवर जिले गुरुवार को मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने गोविंदगढ़ थाना पुलिस के सहयोग से लड़कियों की खरीद फरोख्त करने वाली एक गैंग का फर्दाफाश किया. यह गैंग एक राज्य से दूसरे राज्यों में परिवहन कर लड़कियों का बेचान करके देह व्यापार के धंधे में झोंक देती थी.

इस अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी अभी फरार चल रहा है.


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मूलचंद राणा ने बताया कि 9 सितंबर 2017 को शाम 4:00 बजे गोविंदगढ़ पुलिस को एक लड़की के मिलने की सूचना मिली थी. लड़की तक पहुंचे तो पता चला वह मध्यप्रदेश के आदिवासी इलाके की रहने वाली है. पूछताछ में उसने अपनी पहचान और खरीद-फरोख्त तक की सारी घटना बता दी.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया की लड़की का बेचान करने, देह शोषण कराने सहित कई मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें गोविंदगढ़ पुलिस थाना नगर बटवारा गांव निवासी विश्राम गुर्जर, उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के जटवाली गांव निवासी विजय पुत्र गोविंद गुर्जर मध्य प्रदेश के आदिवासी इलाके के कमली पुत्र भग्गू आदिवासी एवं मध्य प्रदेश के ही तेंदुआ ग्राम पंचायत के भूतपूर्व सरपंच त्रिभान सिंह शामिल हैं.लड़कि आदिवासी क्षेत्र से है. उसने पूछताछ में बताया कि उसकी ताई, पिता और मामा मध्य प्रदेश के किसी गांव में रहते हैं. उन्होंने ही उसे गांव से मथुरा ट्रेन में लेकर गए और वहीं विजय नाम के व्यक्ति को उस 60 हजार रुपए में शादी के लिए बेच दिया.

लड़की के मुताबिक विजय ने मोटरसाइकिल पर बैठा कर गांव बटवारा लेकर आया. वहीं घर में छुपा कर रखा था. वहीं से मौका देख कर वह भाग निकली थी. गोविंदगढ़ पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मानव तस्करी यूनिट के साथ चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें