जैसलमेर -स्वर्णनगरी में समारोह पूर्वक मनाया गया विजयदशमी का पर्व
देश के जाति एवं गौरव को बढ़ाने वाले उसकी महान् संस्कृति की परम्पराओं तथा भीत्तरी ऊर्जा के प्रतीक विभिन्न त्यौहार मनाए जाते हैं। शरद ऋतु के एक ऐसे ही विशिष्ट त्यौहारों में से एक है दशहरा। यह आश्विन मास की शुक्ला दशमी को बड़े उत्साह ,उल्लास और उमंग के साथ मनाया जाता है। इसी कडी में आज स्वर्णनगरी के शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में रावणदहन का कार्यक्रम समारोहपूर्वक मनाया गया, इस अवसर पर विधायक छोटूसिंह भाटी , नगर परिसद सभपति कविता कैलाश खत्री, जिला कलक्टर कैलाश चंद्र मीणा , पुलिस अधीक्षक गौरव यादव सहित हजारों की संख्या में नगर वासी उपस्थित रहे।
देश के जाति एवं गौरव को बढ़ाने वाले उसकी महान् संस्कृति की परम्पराओं तथा भीत्तरी ऊर्जा के प्रतीक विभिन्न त्यौहार मनाए जाते हैं। शरद ऋतु के एक ऐसे ही विशिष्ट त्यौहारों में से एक है दशहरा। यह आश्विन मास की शुक्ला दशमी को बड़े उत्साह ,उल्लास और उमंग के साथ मनाया जाता है। इसी कडी में आज स्वर्णनगरी के शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में रावणदहन का कार्यक्रम समारोहपूर्वक मनाया गया, इस अवसर पर विधायक छोटूसिंह भाटी , नगर परिसद सभपति कविता कैलाश खत्री, जिला कलक्टर कैलाश चंद्र मीणा , पुलिस अधीक्षक गौरव यादव सहित हजारों की संख्या में नगर वासी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें