शनिवार, 30 सितंबर 2017

बाड़मेर समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन आज से



बाड़मेर समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन आज से
बाड़मेर, 30 सितंबर। हर वर्ष की भांति सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से 1 से 7 अक्टूबर, 2017 तक समाज कल्याण सप्ताह मनाया जाएगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि समाज कल्याण सप्ताह के दौरान जिलों में सामाजिक स्वयंसेवी संस्थाओं, जन प्रतिनिधियों एवं विभिन्न विभागों के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन पात्र वृद्धजनों को पेंशन स्वीकृतियां, बंद पेंशन चालू करने, वयोवृद्ध का सम्मान, वृद्धजनों के अधिकारों के प्रति जन चेतना जागृत करने तथा वृद्धाश्रमों एवं डे-केयर सेन्टरें में वृद्धजनों का सम्मान व चिकित्सा जांच की जाएगी। इसी तरह 2 अक्टूबर को अनुसूचित जाति कल्याण दिवस रूप में मनाया जाएगा। इस दिन अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की समस्याओं एवं अस्पृश्यता निवारण पर विचार संगोष्ठी करने, अनुसूचित जाति के बस्तियों में बिजली-पानी की सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत जिला कार्यालयों, छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। तीन अक्टूबर को अपराधी सुधार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान केन्द्रीय एवं जिला कारागृहों में बंदियों की समस्याओं, बंदियों के पारिवारिक पृष्ठभूमि एवं विवादों की जानकारी प्राप्त कर उनको निपटाने में सहायता करना, व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने एवं परिवारजनों से मुलाकात कराने के कार्य करवाए जाएंगे। इसी तरह चार अक्टूबर को बाल दिवस, 5 को महिला एवं बाल कल्याण दिवस, 6 को जन चेतना दिवस तथा 7 अक्टूबर को विशेष योग्यजन एवं समाज कल्याण सप्ताह का समापन होगा। इस अवसर पर विशेष योग्यजन को कृत्रिम अंग एवं उपकरण सहायता, खेलकूद प्रतियोगिता, स्वरोजगार के शिविर लगाकर ऋण तथा पेंशन स्वीकृत करने का कार्य किया जाएगा। जिला कलक्टर ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को समाज कल्याण सप्ताह के दौरान समुचित गतिविधियां आयोजित करवाने के निर्देश दिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें