शनिवार, 30 सितंबर 2017

बाड़मेर अहंकार दो मिनट में हुआ धरासायी

बाड़मेर अहंकार दो मिनट में हुआ धरासायी

बाड़मेर विजयदशमी दिवस पर नगर परिषद बाड़मेर जिला प्रशासन के तत्वाधान में रावण दहन कार्यक्रम आदर्श स्टेडियम में शाम साढ़े पांच बजे आरम्भ हुआ।जिला कलेक्टर शिव प्रसाद नकाते पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला द्वारा श्री राम की आरती की गई।।तत्पश्चात भव्य आतिशबाजी के बाद कुम्भकर्ण मेघनाद और रावाह के पुतलों का वध किया गया।दो मिनट से कम समय मे तीनो धरासायी जो गए।

 इससे पहले ढोल नगाड़ों व बेड बाजे के साथ शोभायात्रा के साथ रवाना हुए शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों होते हुए स्टेडीयम पहुँची।

शहर के मुख्य मार्गों से निकली शोभायात्रा

शोभायात्रा हाई स्कूल से निकलकर शहर के स्टेशन रोड़, गांधी चौक, सदर बाज़ार, जवाहर चौक, पीपली चौक, प्रताप जी की पोल, सुभाष चौक, ओवरबिरज़ होते हुए आदर्श स्टेडियम पहुँची । आदर्श स्टेडियम में विभिन कलाकारो ने विभिन रंगारग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई .

शोभायात्रा का किया स्वागत

शोभायात्रा का शहर की विभिन मार्गो से होते हुए आदर्श स्टेडियम पहुचने के बाद अतिथियों द्वारा स्वागत किया गया और अतिथियों ने भगवान राम, लक्ष्मण व हनुमान सेना का रूप धरे कलाकारों का तिलक लगाया .



दर्शको में उत्साह चरम पर 

आदर्श स्टेडियम में शाम से दर्शको की आने लग गये थे सबसे पहले आदर्श स्टेडियम में नगर परिषद द्वारा पटाखों की शानदार आतिशबाजी का दर्शको ने लुप्त उठाया आसमान में रंग बिरगे कलर बिखरे देख बच्चे और युवाओ ने लुप्त उठाया उसके बाद भगवान राम ने रावण दहन के दौरान दर्शको में काफी उत्साह नजर आया और पूरा स्टेडियम दर्शको से भरा था

यह थे उपस्थित 

आदर्श स्टेडियम में कार्यक्रम में ज़िला कलेक्टर शिवप्रसाद नकाते, ज़िला पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला,आयुक्त डॉ गुंजन सोनी,नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा,  और नगर परिषद् के पार्षद मौजूद थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें