बुधवार, 31 दिसंबर 2014

भविष्यफल 2015 जानिए आपके लिए कैसा रहेगा नया साल




 





  
Image Loading


नव वर्ष के स्वागत का हम सभी को इंतजार है। यह साल हम लोगों के लिए कैसा रहेगा, यह जानने के लिए हम सबकी उत्सुकता बनी हुई है। इसके लिए हमने ज्योतिष, अंक ज्योतिष व लाल किताब के जाने-माने विशेषज्ञों से आपका भविष्य जानने की कोशिश की है। साथ ही देश का सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक परिदृश्य क्या रहेगा, इसका भी आकलन करने की कोशिश की है। आज हम पहली छह राशियों का वार्षिक भविष्यफल दे रहे हैं। आगे की राशियों के बारे में कल पढ़ें...


मेष - (21 मार्च-20 अप्रैल)

आपकी राशि का स्वामी मंगल वर्ष के प्रारंभ में अपनी उच्च राशि में चल रहा है। 5 जनवरी को कुंभ राशि में प्रवेश करेगा। स्वभाव में चिड़चिड़ापन लाएगा, पर संपत्ति निवेश की दृष्टि से लाभप्रद रहेगा। बृहस्पति अपनी उच्च राशिगत होकर वक्री है, चतुर्थ भाव में है। 15 जुलाई को सिंह राशि में प्रवेश कर पंचम भाव में आएगा। बौद्धिक कार्यों से धन प्राप्ति होगी। पूरे वर्ष राहु षष्ठ भाव में रहेगा। पुराने मित्रों से संपर्क बनेंगे। शत्रुओं पर विजय मिलेगी। शनि पूरे वर्ष अष्टम भाव में लघुकल्याणी ढैया बना रहा है। नौकरीवालों की यात्राएं अधिक रहेंगी। धन की कमी हो सकती है। अधिकारियों से सद्भाव बना रहेगा। 15 जनवरी को सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेगा। किसी कार्य से मान-सम्मान में वृद्धि होगी।




क्या करें

शनिवार के दिन प्रात: एक लोटे में जल भर कर उसमें थोड़ा कच्च दूध व चुटकी भर काले तिल डाल कर पीपल के पेड़ पर चढ़ाएं।

शाम के समय आटे का दीपक पीपल के पेड़ के नीचे उसकी जड़ के पास जलाएं। ‘ऊं प्रां प्रीं प्रौं स: शनये नम:’ मंत्र की नित्य एक माला जप करें।




लाल किताब के उपाय

काले रंग के कपड़े न पहनें।

प्रत्येक शनिवार को सरसों के तेल का दान करते रहें।

बढ़िया कपड़े व जूते पहनें।

अपने वाहन की मरम्मत और पॉलिश करवाते रहें।

गली के कुत्तों को दूध-बिस्किट खिलाते रहें।




वृष - (21 अप्रैल-20 मई)

आपकी राशि का स्वामी शुक्र वर्ष के प्रारंभ में उच्च के मंगल के साथ नवम् भाव में स्थित है। 23 जनवरी को शुक्र कुंभ में तथा 17 फरवरी को मीन राशि में रहेगा। अत: वर्ष की प्रारंभिक तिमाही में मित्रों के सहयोग से आय के स्नोत विकसित होंगे। रोजगार के अवसर मिलेंगे। बृहस्पति उच्च राशि का होकर तृतीय भाव में है। नवम् दृष्टि से एकादश भाव को देख रहा है। बौद्धिक कार्यो से आय होती रहेगी। लेकिन केतु की इस भाव में स्थिति होने से आय में अवरोध भी आते रहेंगे। राहु की पंचम् भाव में स्थिति से शिक्षा में व्यवधान उत्पन्न होंगे, लेकिन आय वृद्धि के अवसर देता रहेगा। शनि पूरे वर्ष सप्तम् भाव में ही होकर अच्छे और बुरे यानी मिश्रित फल देता रहेगा।




क्या करें

शनिवार के दिन लोटे में जल भर कर, उसमें चुटकी भर काले तिल तथा दो बूंद सरसों का तेल डाल कर इसे शिवलिंग पर चढ़ाएं।

शनिवार के ही दिन लोटे में कच्च दूध व काले तिल जल के साथ डाल कर पीपल के वृक्ष पर चढ़ाएं। भगवान शिव की नित्य आराधना करें।




लाल किताब के उपाय

घर आये मेहमानों की उचित रूप से आवभगत करें।

घर का सोना सुरक्षित जगह पर रखें, लापरवाही से बचें।

विवाहेतर संबंधों से बचें।

दुर्गा पूजा-अर्चना करते रहें।

दुनियादार बनें और किसी बात को मानने से पहले खुद तथ्यों की जांच करें।




मिथुन - (21 मई-21 जून)

आपकी राशि का स्वामी बुध 2 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश करके आपकी राशि से अष्टम भाव में आ जाएगा। 24 जनवरी से 12 फरवरी तक वक्री रहेगा। 9 मार्च तक मकर राशि में भ्रमण करेगा। अत: इस अवधि में निराशा व असंतोष के भावों से परेशान रहेंगे। दिनचर्या अस्त-व्यस्त रहेगी। इस वर्ष विदेश जाने का भी अवसर मिल सकता है। विदेश यात्रा लाभप्रद रहेगी। कुछ पुराने मित्रों से संपर्क बनेंगे। 15 जुलाई तक उच्चधिकारियों से पूर्ण सहयोग मिलेगा। इसके बाद वैचारिक मतभेद बढ़ सकते हैं। पर धार्मिक कार्यो में रुचि बढ़ेगी। चतुर्थ भाव में राहु की स्थिति माता को कष्ट देती रहेगी। जोड़ों का दर्द परेशान कर सकता है। वर्ष के प्रारंभ में भाइयों से विरोध बढ़ सकते हैं।




क्या करें

शनिवार के दिन सरसों के तेल में अपना मुंह देख कर दान करें।

शनिवार को शाम के समय आटे के बने सरसों के तेल के दीपक में काले तिल डाल कर पीपल के पेड़ के नीचे जलाएं।

मंगलवार के दिन लाल कपड़े में गुड़ बांध कर दान करें अथवा हनुमान जी के आगे चढ़ाएं। हनुमान चालीसा का पाठ करें।




लाल किताब के उपाय

पूरे काले कुत्ते को रोटी, ब्रेड आदि खिलायें।

चमड़े का नया जूता न पहनें।

शौचालय में बेवजह तोड़-फोड़ कराने को टालें।

ईशान कोण में बिजली के उपकरण न रखें।

अहंकार से बचें।




कर्क - (22 जून-23 जुलाई)

आपकी राशि का स्वामी चंद्रमा दशम भाव में मेष राशि में है। लग्न में वृहस्पति वक्री होकर अपनी उच्च राशि में बैठा है। मंगल सप्तम भाव में उच्च राशि का होकर बैठा है, लेकिन लग्न पर अपनी नीच राशि को देख रहा है। अत: आशा-निराशा के मिश्रित भाव रहेंगे। परिवार में सुख-शांति रहेगी। वृहस्पति लग्न में बैठ कर भाग्य भाव को नवम दृष्टि से देख रहा है। लेकिन केतु की नवम भाव में स्थिति से तरक्की प्रारंभिक कठिनाइयों के बाद ही होनी चाहिए। राहु पूरे वर्ष तृतीय भाव में रहेगा। कार्यक्षेत्र में कार्य निष्पादन संतोषप्रद रहेगा। विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष उत्तम फल देने वाला रहेगा। उच्च शिक्षा व शोध आदि कार्यो के लिए किसी दूरस्थ स्थान पर जाना पड़ सकता है।




क्या करें

प्रतिदिन रात्रि में एक कप दूध में चुटकी भर हल्दी पाउडर डाल कर दूध का सेवन करें तथा रात्रि में सरसों का तेल हाथों व पैरों के नाखूनों पर लगाएं।

वृहस्पतिवार के दिन गाय को तीन केले या बेसन के लड्ड या बेसन का मीठा परांठा खिलाएं।




लाल किताब के उपाय

वाहन सावधानी से चलायें।

किसी से ताबीज/भभूत न लें।

जीवनसाथी के माता-पिता का उचित मान-सम्मान करें।

घर में जले-कटे-फटे कपड़े न रखें।

प्रत्येक मंगलवार को हनुमानजी की पूजा-अर्चना करें एवं मीठा प्रसाद बांटें।




सिंह - (24 जुलाई-22 अगस्त)

आपकी राशि का स्वामी सूर्य पंचम भाव में बुध के साथ 15 जनवरी तक रहेगा। पंचम भाव का स्वामी वृहस्पति अपनी उच्च राशि में 14 जुलाई तक द्वादश भाव में ही रहेगा। 15 जनवरी तक अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखें। 14 जुलाई तक का समय विद्यार्थियों के लिए संघर्ष का रहेगा। अध्ययन में परिश्रम के बावजूद सफलता दूर ही रहेगी। लेकिन थोड़ा संयम रखें। 15 जुलाई के बाद आपके सारे गिले-शिकवे दूर हो जाएंगे। अध्ययन में मन भी लगेगा और परिणाम भी सुखद प्राप्त होंगे। दूसरे भाव में राहू की स्थिति संपूर्ण वर्ष में यही रहेगी। आय की स्थिति थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद सुधरती रहेगी। रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है। 24 मार्च के बाद संपत्ति में निवेश कर सकते हैं।




क्या करें

बुधवार के दिन गाय को पालक आदि हरी सब्जी खिलाएं। शनिवार के दिन एक जटाधारी नारियल (सफेद पानी वाला) जटा सहित शिवलिंग पर चढ़ाएं।

14 जुलाई तक वृहस्पतिवार के दिन गाय को तीन केले या बेसन के लड्ड या बेसन का परांठा खिलाएं।




लाल किताब के उपाय

हरे रंग के कपड़े न पहनें।

जरूरत न हो तो सफर न करें।

अपनी कार्य-कुशलता बढ़ाने के लिए छोटी-बड़ी अवधि वाले कोर्स करें।

कार्तिक मास की पूर्णिमा को पुष्कर में स्नान करें।

दिन के समय प्रेमालाप से बचें।




कन्या - (23 अगस्त-22 सितम्बर)

आपकी राशि का स्वामी बुध 2 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश करके पंचम भाव में चला जाएगा। 15 जनवरी तक सूर्य के प्रभाव से भी मुक्त रहेगा। लेकिन आपकी राशि में राहू की स्थिति मानसिक परेशानियों को बढ़ाती है। सप्तम भावस्थ केतु की स्थिति से किसी से धोखा मिलने की संभावना बनती है। अत: किसी से अनुबंध करते समय विशेष सतर्कता बरतें। शनि वृश्चिक राशि में तृतीयस्थ होने से परिश्रम अधिक रहेगा। यात्राएं अधिक रहेगी तथा आय यथोचित नहीं होनी चाहिए। उच्च शिक्षा व शोध आदि कार्यो में सफलता मिलेगी। बौद्धिक कार्य व लेखनादि के कार्यो में सफलता मिलेगी तथा धनाजर्न होगा। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। माता से धन प्राप्ति हो सकती है।




क्या करें

वृहस्पतिवार के दिन तीन मूली पत्तों के साथ शिवलिंग पर चढ़ाएं।

शनिवार के दिन एक लोटे में जल भर कर उसमें चुटकी भर काले तिल तथा दो बूंद सरसों का तेल डालकर जल शिवलिंग पर चढ़ाएं।

शनिवार के दिन जटाधारी नारियल जटा सहित शिवलिंग पर चढ़ाएं।




लाल किताब के उपाय

नीले कपड़े न पहनें।

खुशहाली के लिए तीन कुत्तों को दूध/बिस्किट खिलाते रहें।

किसी भी किस्म का गैर-कानूनी काम न करें।

रविवार को मंदिर में गेहूं का दान करें।

वायदाखिलाफी न करें।




भविष्यवाणी>> पं. राघवेन्द्र शर्मा




गणतंत्र वर्ष कुंडली के अनुसार नवम भाव (योजना) में उच्चस्थ गुरु की लग्न पर मित्र दृष्टि पड़ रही है। अत: विपक्षी पार्टियों के विरोधों के बावजूद सरकार आधारभूत ढांचे को मजबूत कर सरकारी कामकाज में सुधार का प्रयास करेगी। मुंथेश सूर्य तृतीय भाव में बुध के साथ होने व नवमस्थ गुरु की प्रत्यक्ष दृष्टि होने से सत्तारूढ़ दल विदेश नीति के अंतर्गत पड़ोसी देशों से संबंध सुधारने की दिशा में काम करेगा। विकासशील देशों में भारत का प्रभाव व प्रभुत्व बढ़ेगा।




विदेशी निवेश के भारत में प्रवाह से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। कई प्रतिष्ठित विदेशी विश्वविद्यालय भारत में अपने कैंपस शुरू करेंगे। गणतंत्र वर्ष कुंडली के लग्न भाव में शनि की तृतीय दृष्टि स्वराशिस्थ होने से आईटी सेक्टर का भारत में पुन: विस्तार होगा। ऑटोमोबाइल सेक्टर तथा रक्षा क्षेत्र के उपकरणों के निर्माण में विदेशी सहयोग बढ़ेगा।




भाजपा की कुंडली के अनुसार 14 जुलाई 2015 तक वृहस्पति अपनी उच्च राशि में ही रहेगा। अत: यह समय भाजपा के लिए लाभकारी रहेगा। इस अवधि में होने वाले छोटे-बड़े चुनावों में सफलता मिलेगा। नरेंद्र मोदी का प्रभाव बढ़ेगा। गोचर के प्रभाव से ग्रह दीर्घकालिक सत्ता में टिके रहने के संकेत दे रहे हैं।




क्या कहना है अंक ज्योतिष का




अंक ज्योतिष के अनुसार 2015 का योग आठ बनता है, अत: यह साल देश के लिए चुनौतियां और उपलब्धियां दोनों ही लाएगा। नंबर 8 का स्वामी शनि है। शनि वो कठोर न्यायाधीश है, जो किसी को नहीं बख्शता और जातक के कर्मानुसार न्याय/दंड देता है। सन 2015 में अदालतों द्वारा अनेक महत्वपूर्ण फैसले दिए जायेंगे और वे फैसले सालों तक याद किये जायेंगे। आपके लिए कैसा है यह साल, देखें अपना नंबर...




(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है)

नंबर 1 वालों को इस साल संघर्ष व चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। ऑफिस के टारगेट पूरे होने में रुकावटें आ सकती हैं। छात्रों को मनवांछित कोर्स में दाखिला मिलने में दिक्कतें आ सकती हैं। विपरीत परिणाम जनवरी व फरवरी में विशेषकर दृष्टिगोचर होंगे। सुबह नहाने के बाद सूर्य नमस्कार करने से आत्मिक बल प्राप्त होगा और रुकावटें दूर होंगी। 15 मई से 14 जून तक का समय सावधानीपूर्वक बिताना चाहिए। इस अवधि में कोई नया या महत्वपूर्ण काम शुरू न करें। जुलाई और अगस्त महीने सहायक होंगे।




(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है)

धन के मामले में जल्दबाजी न करें तो खूब तरक्की करेंगे, अन्यथा रेत की तरह धन हाथों से फिसल सकता है। छोटी अवधि की बजाय लम्बी अवधि के निवेश फायदा पहुचाएंगे। पीला रंग पहनना शुभ फलदायी होगा। किसी मार्गदर्शक के अंतर्गत काम करने से हानि से बचेंगे। छात्र गुरु निंदा करने की बजाय बेहतर मार्गदर्शक की तलाश करें। मार्च, अप्रैल, जुलाई व दिसंबर महीने लाभदायी होंगे। 12 अगस्त से 7 सितम्बर तक का समय सावधानी से बिताएं। इस अवधि में कोई नया काम न करें।




(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है)

इस साल बनते कामों में रुकावटों का एहसास हो सकता है। विश्वसनीय लोग आपकी सहायता नहीं कर पाएंगे। किसी से कोई भी उम्मीद न ही रखें तो अच्छा होगा। आप अपने दम पर ही बड़ी से बड़ी मुश्किल का सामना करने में सक्षम हैं। पेट का ध्यान रखें, अपच/गैस होने का योग बन सकता है। 12 अगस्त से 7 सितम्बर तक का समय सावधानीपूर्वक बिताएं। इस अवधि में कोई नया काम शुरू न करें। उपदेशकों, अध्यापकों और सलाहकारों को अपनी स्वच्छ छवि का ध्यान रखना चाहिए, नहीं तो लांछन लग सकता है।




(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है)

इस साल आपकी बल-बुद्धि द्वारा कई अधूरे काम पूरे होंगे और मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। व्यर्थ के विवादों से खुद को बचायें। जनवरी के महीने में आपकी सामाजिक लोकप्रियता बढ़ेगी। अपने से छोटी उम्र के लोगों से, घर के सदस्यों से प्रेमपूर्वक व्यवहार करने से ही आप उनका दिल जीत पाएंगे और घर में तालमेल बिठा पाएंगे। दूसरों की भावनाएं आहत न हों, इसका ध्यान जरूर रखें। अगर कहीं पैसा फंसा हुआ है तो इस साल अकस्मात् धनलाभ हो सकता है। भूमि संबंधित विवाद सुलझ सकते हैं।




महत्वपूर्ण दिवस/व्रत-त्योहार




4 जनवरी: ईद-ए-मिलाद

5 जनवरी: गुरु गोविंद सिंह जयंती

8 जनवरी: गणेश संकष्ट चतुर्थी

12 जनवरी: विवेकानंद जयंती

13 जनवरी: लोहड़ी (पंजाब/हि.प्र.)

14 जनवरी: मकर संक्रांति

16 जनवरी: षटतिला एकादशी व्रत

20 जनवरी: मौनी अमावस्या

23 जनवरी: नेताजी सुभाष जयंती

24 जनवरी: वसंत पंचमी

26 जनवरी: गणतंत्र दिवस

30 जनवरी: महात्मागांधी पुण्यतिथि

1 फरवरी: विश्वकर्मा जयंती

3 फरवरी: माध पूर्णिमा/रविदास जयंती

14 फरवरी: स्वामी दयानंद जयंती

17 फरवरी: महाशिवरात्रि

19 फरवरी: छत्रपति शिवाजी जयंती

20 फरवरी: रामकृष्ण जयंती

27 फरवरी: बरसाने की होली

28 फरवरी: नंदगांव की होली/राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

6 मार्च: होली

8 मार्च: विश्व महिला दिवस

11 मार्च: रंग पंचमी

21 मार्च: गुडी पडवा/वासंतिक वरात्र आरंभ

28 मार्च: श्रीराम नवमी/नवरात्र समाप्त

2 अप्रैल: महावीर जयंती

3 अप्रैल: गुड फ्राइडे

4 अप्रैल: हनुमान जयंती

5 अप्रैल: ईस्टर संडे

14 अप्रैल: अंबेडकर जयंती/बैशाखी

20 अप्रैल: परशुराम जयंती

21 अप्रैल: अक्षय तृतीया

23 अप्रैल: आद्यशंकराचार्य जयंती

1 मई: अंत. श्रमिक दिवस

4 मई: बुद्ध पूर्णिमा

21 मई: गुरु अर्जुनदेव शहीदी दिवस

29 मई: निजर्ला एकादशी

2 जून: वट पूर्णिमा

5 जून: विश्व पर्यावरण दिवस




(शेष...कल देखें)




 

काली सूची में डाले गए टाट्रा ट्रकों की खरीद को सरकार ने दी हरी झंडी -



रक्षा मंत्रालय ने रक्षा साजो-समान की खरीद नीति में व्यापक बदलाव के संकेत दिए हैं। इसके तहत जहां काली सूची में डाली गई कंपनियों की समीक्षा की तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में टाट्रा ट्रकों की खरीद शुरू की जा रही है। वहीं, विदेशी रक्षा कंपनियों को भारत में कानूनी तौर पर एजेंट रखने की छूट देने पर भी विचार किया जा रहा है। हालांकि कंपनियों को एजेंट पहले से घोषित करने होंगे तथा उनकी फीस तय करनी होगी।
Image Loading


रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नई रक्षा खरीद नीति तैयारी की जारी रही है। इसे अगले डेढ़-दो महीने में जारी कर दिया जाएगा। इस नीति में काली सूची में डाली गई रक्षा कंपनियों की गुण-दोष के आधार पर समीक्षा की बात कही गई है। दरअसल, अभी गड़बड़ी करने वाली कंपनियों को काली सूची में डाला जाता है और उससे सरकार कोई खरीद नहीं करती है। इसका नुकसान रक्षा मंत्रालय को यह है कि दोबारा जब खरीद होती है तो प्रतिस्पर्धी बोली लगाने वाली कंपनियां कम हो जाती हैं।




पार्रिकर ने कहा कि यदि किसी कंपनी से कोई सामान खरीदा जाना है तो यह फैसला सामान के गुण-दोष के आधार पर तय होना चाहिए। गुण दोष या आवश्यकता के हिसाब से सरकार उचित पड़ताल के बाद काली सूची वाली कंपनियों से प्रतिबंध हटाने या एक उचित स्तर तक की रोक रखने पर विचार कर सकती है।




रक्षा मंत्री ने कहा कि टाट्रा ट्रक बनाने वाली मूल कंपनी से सरकार ने तकनीकी व कलपुर्जों की खरीद के लिए लगाया प्रतिबंध हटा दिया है। लेकिन इस कंपनी का उन लोगों के साथ कोई लेना देना नहीं होना चाहिए जिन्हें ब्लैकलिस्ट किया गया है। पार्रिकर ने कहा कि किसी को सिर्फ टाट्रा नाम नहीं देखना चाहिए। तीन-चार कंपनियां इसे बनाती हैं। जिस कंपनी को प्रतिबंधित किया गया था वह टाट्रा यूके की है। जबकि सरकार ने बीईएमएलडी को मूल कंपनी से खरीद की अनुमति दी है। जिसका प्रबंधन दूसरा है। बीईएमएल को एक अंकुश वाला अनापत्ति प्रमाणपत्र दिया गया है, क्योंकि हमें रक्षा उद्देश्यों के लिए टाट्रा के वाहन चाहिए। कुछ कामों के लिए यह काफी महत्वपूर्ण है।




टाट्रा पर मार्च, 2012 में प्रतिबंध लगाया गया था। उस समय तत्कालीन सेना प्रमुख वी के सिंह ने आरोप लगाया था कि कंपनी द्वारा भारतीय सेना को कम गुणवत्ता वाले ट्रकों की आपूर्ति के लिए उन्हें रिश्वत की पेशकश की गई थी। पार्रिकर ने कहा कि बदली नीति का मसौदा तैयार है। अंतिम मसौदा भी आठ-दस दिन में तैयार हो जाएगा। कुछ और प्रक्रियाओं के इसे कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।




एजेंट रख सकेंगी कंपनियां-पार्रिकर ने कहा कि विदेशी कंपनियों को नई नीति में एजेंट रखने की अनुमति दी जा सकती है। लेकिन ये रक्षा सौदे में खरीद पर कमीशन नहीं खा सकेंगी। कंपनियों को इन्हें घोषित करना होगा तथा उनकी फीस तय करनी होगी। इससे रक्षा सौदों में अनावश्यक कमीशनखोरी को रोका जा सकेगा।



सूरत पुलिस के मॉक ड्रिल में 'टोपी', छिड़ा विवाद



नई दिल्ली। सूरत पुलिस के एक आतंकवादियों से निपटने के मॉक ड्रिल को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ड्रिल में नकली आतंकवादी बनाकर शामिल किए गए तीन लोगों में से एक ने धर्म विशेष टोपी लगा रखी थी। ये खुलासा हुआ है एक वीडियो से।
इन तीन नकली आतंवादियों में एक पुलिसवाला था जबकि दो आम नागरिक थे। इनमें से एक ने टोपी लगा रखी थी जिससे संकेत जाता है कि एक खास समुदाय के लोग ही आतंकवादी घटनाओं में शामिल हैं। इस खुलासे के बाद अब सूरत पुलिस निशाने पर है।

जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया- हैरानी नहीं, सूरत पुलिस का मॉक ड्रिल वीडियो दिखाता है कि आतंकवादी ने टोपी पहनी थी। वहीं खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि ये दिखाता है कि पुलिस विभाग में किस तरह धारणा है कि सभी मुस्लिम आतंकवादी हैं। पुलिसवालों को पूरे देश और अल्पसंख्यकों से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि इसकी कड़ी जांच की जानी चाहिए। इसके लिए बीजेपी जिम्मेदार है।

वहीं सूरत पुलिस ने इस पर खेद प्रकट करने से इनकार कर दिया। सूरत ग्रामीण के एसपी प्रदीप सेजल ने कहा कि पुलिस थाने के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने मीडिया से गुजारिश की कि इस मामले को सनसनी बनाकर नहीं बल्कि मॉक ड्रिल की तरह देखा जाना चाहिए।

एक के बदले BSF ने मारे 4, पाक ने लहराया सफेद झंडा



नई दिल्ली। जम्मू क्षेत्र के सांबा जिले में आज अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा की गई गोलीबारी का बीएसएफ ने जबरदस्त जवाब दिया है। पीटीआई के मुताबिक बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में 4 पाकिस्तानी रेंजर्स की मौत हो गई है। इससे पहले आज पाक रेंजर्स की गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया।
पाकिस्तान ने हमेशा की तरह पहले गोलीबारी शुरू की। लेकिन बीएसएफ ने ऐसा जवाब दिया कि पाक रेंजर पनाह मांगने लगे। बीएसएफ की कार्रवाई देख पाक रेंजर्स को सफेद झंडा तक लहराना पड़ा।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जम्मू में बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स ने जम्मू क्षेत्र के सांबा जिले में बीएसएफ की रीगल सीमा चौकी पर अकारण गोलीबारी की। पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया। बीएसएफ ने इसका करारा जवाब दिया है।

गौरतलब है कि रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सेना से पाकिस्तान की ओर से होने वाले संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटनाओं से विचलित हुए बिना दोगुनी ताकत से करारा जवाब देने को कहा था। जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी में कल एक जवान के घायल होने की खबरों के बाद रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान के लिए कड़ी चेतावनी दी थी।

बाड़मेर पंचायत चुनाव से पहले भाजपा हिली ,मृदुरेखा चौधरी कांग्रेस में शामिल

बाड़मेर पंचायत चुनाव से पहले भाजपा हिली ,मृदुरेखा चौधरी कांग्रेस में शामिल 



बाड़मेर पंचायत राज चुनाव से इन पूर्व बीजेपी की सशक्त महिला नेता मानी जाने वाली श्रीमती मृदुरेखा चौधरी ने बीजेपी द्वारा उनकी अनदेखी को करारा जवाब देते हुए आज अपने सेकड़ो समर्थको के साथ कांग्रेस  में शामिल हो गयी ,चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने से बीजेपी की रही  सही उम्मीदे धूमिल हो गयी ,इस बार बाड़मेर पंचायत समिति महिला के लिए आरक्षित हुई हे ,मृदुरेखा प्रधान पद की एक मात्र कांग्रेस से दावेदार हो सकती हैं ,विधानसभा चुनावो में मृदुरेखा ने बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर बागी होक  था बीस हज़ार से अधिक वोट बटोर कांग्रेस को जीत दिलाई ,थी। बुधवार को क्षेत्री विधायक मेवाराम जैन पूर्व सांसद हरीश चौधरी और जिला अध्यक्ष फ़तेह खान की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता भव्य समारोह में ली 

बाड़मेर सड़क हादसे में एक की मौत

 बाड़मेर सड़क हादसे में एक की मौत 

बाड़मेर जगाराम पुत्र बलवताराम मेगवाल नि. सुवाला बालासर ने पुलिस थाना सदर में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम देवेन्द्र पुत्र गुमानसिंह जाट नि. गर्वा  हरियाणा द्वारा वाहन ट्रक को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस के ट्रक के टक्कर मारना जिससे मुस्तगीस के भाई गुणेषाराम के गम्भीर चोटे आने से मृत्यु होना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर जश्ने ईदमीलादुन्नबी 4 को, उल्माओं की होगी तकरीर

बाड़मेर जश्ने ईदमीलादुन्नबी 4 को, उल्माओं की होगी तकरीर
नबी के यौमे विलादत पर निकलेगा जुलूस



बाड़मेर 31.12.2014 
जष्ने ईदमीलादुन्नबी व जियारत बाल मुबारक का जलस सूजा शरीफ स्थित दारूल उलूम फैजे सिद्धिकिया संस्थान के मैदान 4 जनवरी को होगा। इस मौके पर ख्याति प्राप्त उल्मा हजरत अल्लाम फिदाउल मुस्तफा, घोषी आएगें एवं तकरीर पेष करेगें। ईदमीलादुन्नबी के अवसर पर संस्थान को आकर्षक रोषनी से सजावट की जाएगी। 
दारूल उलूम फैजे सिद्यीकिया के सचिव अब्दुल रषीद ने बताया कि नबी-ए-पाक सल्लाहो अलैहि वसल्लम के विलादत यानि पैदाईष के मुबारक दिन का पर्व जष्ने ईद मीलादुन्नबी सूजाषरीफ में धूमधाम के साथ बड़े़ ही स्तर पर 4 जनवरी केा मनाया जाएगा। इसी रोज हुजूर के मुए पाक के बाल मुबारक की जियारत का आयोजन होगा। 4 जनवरी को सुबह साढे दस बजे विष्व प्रसिद्ध ख्यातिनाम उल्मा हजरत साहबजादा सदरे शरिया हजरत अल्हाज अल्लामा फिदाउल मुस्तफा आजमी, मषीरे आल माहनामा अमजदिया, घोषी के बयानात भी होगें। जलसा हजरत पीर सैयद गुलाम हुसैन शाह जीलानी की सदारत में होगा। इससे पूर्व 3 जनवरी की रात्रि को भी महफिले मिलाद हुजूर के शान में होगी। 4 जनवरी को सुबह दारूल उलूम फैजे सिद्यीकिया संस्था के प्रांगण से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जएगा। जो सूजों का निवाण गांव जाकर वापस संस्थान प्रागण में सम्पन्न हेगा। उल्मा-ए-किराम की तकरीर के बाद जियारते बाल मुबारक का कार्यक्रम दोपहर 1 बजे होगा संस्थान की गुलामाने मुस्तफा कमेटी की ओर भव्य नियाज का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में कई मकामी उल्मा-ए-किराम भी षिरकत करेगें। 
कार्यक्रम की तैयारिया संस्थान सरपरस्त पीर सैयद गुलाम हुसैन शाह जीलानी के निर्देषानुसार संस्थान के प्रिंसिपल हाजी मौलाना नूर मोहम्मद, हाजी मौलान अब्दुल रहीम, हाजी मौलाना अब्दुर रहमान, हाजी मौलाना मोहम्मद आदम सियाजी  समेत दर्जनो कर्मचारी तैयारियां में जुटे हुए है एवं जिले में प्रचार-प्रसार व्यापक स्तर में किया जा रहा है। 

---------------------------------------------------
बाड़मेर शहर में तैयारिया जोरों पर, सजने लगे र्मुिस्लम मौहल्ले
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर ईद मीलादुन्नबी का जलसा धूमधाम से मनाया जाएगा। हुजूर के यौमे विलादत के मौके पर मुस्लिम समाज के घरेां व मोहल्लें में विषेष रूप से सजावट की जा रही है। मुस्लिम इंजजामिया कमेटी के अनुसार 3 जनवरी को बादनमाजे ईषा जामा मस्जिद में नबी की शान में तकरीरी कार्यक्रम होगा। जिसमें पीर सैयद गुलाम हुसैन शाह जीलानी, सरबराहे आला दारूल उलूम फैजे सिद्धिकीया सूजा शरीफ षिरकत करेगें। खूषूषी मुकर्रिर हजरत अल्लामा मौलाना फिदाउल मुस्तफा घोषी बयानात पेष करेगें। इनके अलावा पीर सैयद मंजूर अली कादरी व स्थानीय उल्माए किराम की षिरकता होगी। 4 जनवरी के जुलूसे मोहम्मदी दारूल उलूम जियाउल मुस्तफा, रेल्वे कुआ नम्बर 3 से निकलेगा। जो शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ तेलियो का वास में पहुंचकर सम्पन्न होगा। जुलूस के पश्चात मुख्य वक्ता हजरत अल्लमा सैयद जहांगीर शाह बावा विन्जाण माण्डवी की तकरीर होगी। तकरीरी कार्यक्रम के पश्चात तेलियान समाज द्वारा आम दावत का आयोजन होगा। 4 जनवरी को ही दरगाह दादा सैयद अहमद शाह जीलानी का चादर पोषी व गुल पोषी होगी। चादर मुबारक जुलूस से लाकर कब्रिस्तान स्थित दरगाह शरीफ में पेष की जाएगी। 

बाडमेर पंचायत आम चुनाव 2015 मतदान दलो का प्रथम प्रशिक्षण 7 जनवरी से

बाडमेर पंचायत आम चुनाव 2015 मतदान दलो का प्रथम प्रशिक्षण 7 जनवरी से


बाडमेर, 31 दिसम्बर। पंचायत आम चुनाव हेतु गठित मतदान दलों में नियुक्त रिटर्निग अधिकारियों, मतदान अधिकारी एवं सहायक मतदान अधिकारी प्रथम का प्रथम प्रशिक्षण 7 से 8 जनवरी, 2015 को बाडमेर तथा बालोतरा में दो पारियों में आयोजित किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) मधुसूदन शर्मा ने बताया कि मतदान दलों में नियुक्त रिटर्निग अधिकारियों, मतदान अधिकारी एवं सहायक मतदान अधिकारी प्रथम का प्रथम प्रशिक्षण 7 से 8 जनवरी को प्रथम पारी में प्रातः 10.00 से दोपहर 1.00 बजे तक तथा द्वितीय पारी दोपहर 2.00 बजे से 5.00 बजे तक बाडमेर के भगवान महावीर टाउन हाॅल एवं इन्डोर स्टेडियम तथा बालोतरा के डाॅ. भीमराव अम्बेडकर टाउन हाॅल में आयोजित किया जाएगा।
-2-

बाडमेर गम्भीरता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश

बाडमेर गम्भीरता पूर्वक प्रशिक्षण   प्राप्त करने के निर्देश

बाडमेर, 31 दिसम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव सम्पन्न कराने के लिए गम्भीरता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए है। वे बुधवार को पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव के तहत नाम निर्देशन पत्रों के संबंध मे आयोजित प्रशिक्षण में रिटर्निग आफिसर/सहायक रिटर्निग आफिसर को सम्बोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव कई मायनों में महत्वपूर्ण एवं नयापन लिये हुए है। उन्होने कहा कि अधिकारी नाम निर्देशन की प्रक्रिया, कानूनी प्रावधानों एवं राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का भली भांति अध्ययन कर परिपूर्ण हो जाए ताकि नाम निर्देशन का कार्य सुगमता से सम्पादित किया जा सकें। उन्होने पूर्व चुनावों तथा इस बार के चुनावों में हुए परिवर्तनों, नये प्रावधानों का अध्ययन कर अपडेट रहने के निर्देश दिए। 
उन्होने कहा कि चुनाव का पहला प्रशिक्षण अति महत्वपूर्ण होता है, जिसमें चुनाव से जुडी सभी बारीकियां भली भांति समझ ले तथा अपनी शंकाओं का समाधान करा ले ताकि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के दौरान मतपेटियों का उपयोग किया जाएगा, जिसके लिए मतपेटियों का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होने चुनाव से जुडे अधिकारियों को उन्हें सौपी गई सम्पूर्ण जिम्मेदारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी, फर्नीचर सहित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा।
प्रशिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई ने पंचायती राज आम चुनाव के विभिन्न प्रावधानों, प्रक्रियाओं की विस्तार के साथ जानकारी दी। इस दौरान उन्होने चुनाव कार्य से जुडी विभिन्न शंकाओं का समाधान कर कानूनी प्रक्रिया से अवगत कराया। प्रशिक्षण में दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा पाॅवर प्रजेन्टेशन के जरिये पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की मुख्य विशेषताओं, चुनाव प्रक्रियाओं की सैद्धान्तिक जानकारी कराई गई। 
प्रशिक्षण में मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरड़ा, भूमि अवाप्ति अधिकारी नखतदान बारहठ, रिटर्निग आफिसर, सहायक रिटर्निग आफिसर तथा चुनाव से जुडे विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

लापता एयरएशिया विमान का मलबा मिला, लाशें बरामद

लापता एयरएशिया विमान का मलबा मिला, लाशें बरामद

जकार्ता। एयर एशिया के लापता विमान क्यूजेड 8501 के गायब होने की गुत्थी सुलझ गई है। जावा समुद्र में विमान का मलबा मिला है और इसके साथ छह लाशें भी तैरती हुई बरामद हुई हैं। इससे पहले बरामद लाशों की संख्या 40 बताई जा रही थी। इंडोनेशिया से सिंगापुर जा रहा विमान रविवार को बोर्नो द्वीप के पास लापता हो गया था।
bodies, debris from missing airasia plane pulled from sea off indonesia

नौसेना के एक प्रवक्ता ने कहा है कि लाशों को बुंग टोमो युद्धपोत पर लाया गया है। खराब मौसम के कारण मलबा और लाशों को निकालने का काम प्रभावित हुआ है। अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि जावा सागर में मिला मलबा रविवार को लापता एयरएशिया विमान का है। इंडोनेशिया की विमानन एजेंसी के प्रमुख जोको मुरजातमोजो ने बताया कि यह एयरएशिया का विमान है। लाशों के मिलने के साथ ही यात्रियों का इंतजार कर रहे परिजनों का हौसला टूट गया। टेलीविजन फुटेज में यात्रियों के परिजन रोते हुए नजर आए।

अधिकारियों के मुताबिक ये लाशें जावा समुद्र में उस जगह से करीब 10 किलोमीटर दूर मिली हैं जहां से विमान क्यूजेड 8501 और एयर ट्रैफिक कंट्रोल का अंतिम बार संपर्क हुआ था। इससे पहले खोजी दल को समुद्र में लाल और सफेद रंग का मलबा दिखाई दिया। पानी में यात्रियों का कुछ सामान और एक लाइफ जैकेट दिखाई दी है।

नहीं थी लाशों पर लाइफ जैकेट

राष्ट्रीय खोज एवं बचाव दल के निदेशक एसबी सुप्रियादी ने बताया कि जो लाशें पानी से निकाली गई हैं उन पर लाइफ जैकेट नहीं थीं। उन्होंने बताया कि निकाली गई लाशें सूज गई हैं लेकिन मृत शरीर सुरक्षित हैं।

मेरा दिल बहुत दुखी है
एयर एशिया समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टोनी फनांüडिस ने कहा, क्यूजेड 8501 से संबंधित परिवारों के लिए मेरा दिल बहुत दुखी है एयर एशिया की तरफ से मेरी सहानुभूति उनके साथ है। शब्द बयान नहीं कर सकते कि मैं कितना दुखी हूं।

बढ़ाया खोज का दायरा

मंगलवार को विमान की खोज का दायरा बढ़ाते हुए इसमें जमीनी इलाकों को शामिल कर लिया गया है। खोज अभियान में करीब 30 पोत और 15 विमान जुटे हुए हैं।

बेहतरीन थे विमान के पायलट

लापता हुए एयरएशिया के विमान के पायलट की गिनती बेहतरीन पायलटों में होती है। इस विमानन कंपनी से जुड़ने से पहले उनके पास जेट लड़ाकू विमान उड़ाने का अच्छा अनुभव था। जकार्ता पोस्ट के अनुसार, 53 वर्षीय इरियांतो ने वर्ष 1983 में स्त्रातक होने के बाद एफ-5 और एफ-16 लड़ाकू विमान के पायलट के रूप में अपना करियर शुरू किया था।

इरियांतो ने इंडोनेशिया की मेरापटी एयरलाइन और सृविजय एयरलाइन के साथ भी काम किया था। इरियांतो के पास 20,537 घंटों की उड़ान का अनुभव था, जिसमें से 6,053 घंटों की उड़ान का अनुभव एयरएशिया के साथ है।

अमेरिका ने भेजा विध्वंसक पोत

अमेरिका ने इंडोनेशिया से उड़ान भरने के बाद लापता हुए एयर एशिया के विमान की तलाश में मदद के लिए एक विध्वंसक पोत और एक जहाज भेजा है। अमेरिका के सातवें बेड़े (यूएस सेवेन्थ फ्लीट) ने कहा कि प्राधिकारियों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी रखा है।

ये लगे तलाशी में

-कुल 30 जहाज, 15 एयरक्राफ्ट और 7 हेलीकॉप्टर

-ऑस्ट्रेलियाई वायुसेना का पी-3 ओरियन निगरानी विमान

-भारत भी नौसेना की तीन नौकाएं और एक विमान भेजने को तैयार

-दक्षिण कोरिया, चीन और फ्रांस ने भी मदद के लिए विमान और नौका भेजने की पेशकश की 

जोधपुर। उम्र ढाई साल, याद हैं 150 देशों की राजधानी के नाम

जोधपुर। उम्र ढाई साल, याद हैं 150 देशों की राजधानी के नाम

जोधपुर। त्रिपोलिया क्षेत्र में रहने वाली ढाई साल की छवि उर्फ कामाख्या राठी को भारत के सभी राज्यों, दुनिया के 150 देशों की राजधानी, टीवी, स्कूटर और टेलीफोन सहित विभिन्न वस्तुओं के आविष्कारकों के नाम याद हैं। 

2.5 year old child question solve in seconds

यही नहीं उसको बड़ी हस्तियों और क्रान्तिकारियों के कई नारे भी याद हैं। जालोर के सांचौर निवासी और गांधीनगर (गुजरात) में वायुसेना में कार्यरत सुनील राठी की यह पुत्री अभी स्कूल भी नहीं जाती है।

मम्मी पूजा के साथ रोजाना 30 से 45 मिनट तक बैठकर जानकारी हासिल करने वाली छवि को राष्ट्रीय चिन्हों और पार्को के नाम तक याद हैं। कई आरतियां वह गाती है।

पूजा ने बताया कि पिछले दिनों हरियाणा के कौटिल्य की स्मरण शक्ति से उन्हें प्रेरणा मिली। इसके बाद से वह छवि को रोजाना सिखाती है। स्मरण शक्ति अच्छी होने से वह बताई गई बात नहीं भूलती नहीं।

पत्नी के किया ऎसा कारनामा की पति हो गया हैरान



भीलवाड़ा। पति के जीवित रहते हुए उसे मृत घोषित कर एक महिला गत डेढ़ वर्ष से विधवा पेंशन उठा रही है। यह मामला कोटड़ी तहसील क्षेत्र के लसाडिया में सामने आया है।
woman living her husband declared dead woke widow pension

सूत्रों के अनुसार लसाडिया निवासी नंदकिशोर तेली भीलवाड़ा में रह कर एम.कॉम व सीएस की तैयारी कर रहा है, लेकिन उस वक्त उसके पैरों तले जमीन खिसक गई, जब उसे मालूम हुआ कि सरकारी कागजों में उसकी धर्मपत्नी कंकू पुत्री भगवान लाल तेली निवासी जाटो खेड़ा कोटड़ी ने उसे मृत घोषित कर रखा है। इसी आधार पर वह राज्य सरकार की विधवा पेंशन योजना का लाभ उठा रही है।




पांच सौ रूपए की पेंशन

पंचायत समिति कोटड़ी के लोकसूचना अधिकारी की ओर से सूचना के अधिकार तहत दिए गए दस्तावेजों के अनुसार कंकू ने 19 जून 2013 को विधवा पेंशन आवेदन पेश किया था।




इसी आवेदन के आधार पर उसकी विधवा पेंशन 20 जून 2013 को मंजूर की गई। उसे प्रति माह 500 रूपए का भुगतान मनीऑडर के जरिए किया जा रहा है।




देखो मैं जिंदा हूं

नंदकिशोर (25) ने  समक्ष पेश होते हुए बताया कि वह मरा नहीं, बल्कि जीवित है। उसने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर पत्नी कंकू ने उसके खिलाफ एक प्रकरण परिवार न्यायालय में चार मार्च 2013 को दर्ज करवाया, जिसकी गत दिनों पेशी थी।




एक अन्य मामले में सदर थाना पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट न्यायालय में पेश की है। उसका कहना है कि उसने गलत किया है, यह राजकोष्ा की राशि का दुरूपयोग है। - 

पंचायत चुनाव: भाजपा प्रत्याशियों की सूची 3 जनवरी को

पंचायत चुनाव: भाजपा प्रत्याशियों की सूची 3 जनवरी को

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी आगामी पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव के लिए पार्टी के प्रत्याशियों की सूची तीन जनवरी को जारी करेगी।

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने मंगलवार को बताया कि पंचायत चुनाव के लिए पार्टी की तैयारी चल रही हैं और इसके लिए जिला एवं मंडल स्तर की समिति की घोषणा के बाद उनकी बैठके भी हो गई हैं। उन्होंने कहा कि आगामी दो जनवरी को बैठक कर विचार विमर्श किया जाएगा और तीन जनवरी को प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी।


परनामी ने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए नामांकन करने की तिथि को बढ़ाने के लिए पार्टी ने चुनाव आयोग से आग्रह किया हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में विभिन्न चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की तिथि तीन से छह जनवरी रखी गई हैं जिसे प्रत्याशियों की सुविधा के लिए बढ़ाने का चुनाव आयोग से अनुरोध किया गया हैं।

पत्नी के किया ऎसा कारनामा की पति हो गया हैरान

पत्नी के किया ऎसा कारनामा की पति हो गया हैरान


भीलवाड़ा। पति के जीवित रहते हुए उसे मृत घोषित कर एक महिला गत डेढ़ वर्ष से विधवा पेंशन उठा रही है। यह मामला कोटड़ी तहसील क्षेत्र के लसाडिया में सामने आया है।

सूत्रों के अनुसार लसाडिया निवासी नंदकिशोर तेली भीलवाड़ा में रह कर एम.कॉम व सीएस की तैयारी कर रहा है, लेकिन उस वक्त उसके पैरों तले जमीन खिसक गई, जब उसे मालूम हुआ कि सरकारी कागजों में उसकी धर्मपत्नी कंकू पुत्री भगवान लाल तेली निवासी जाटो खेड़ा कोटड़ी ने उसे मृत घोषित कर रखा है। इसी आधार पर वह राज्य सरकार की विधवा पेंशन योजना का लाभ उठा रही है।

woman living her husband declared dead woke widow pension

पांच सौ रूपए की पेंशनपंचायत समिति कोटड़ी के लोकसूचना अधिकारी की ओर से सूचना के अधिकार तहत दिए गए दस्तावेजों के अनुसार कंकू ने 19 जून 2013 को विधवा पेंशन आवेदन पेश किया था।

इसी आवेदन के आधार पर उसकी विधवा पेंशन 20 जून 2013 को मंजूर की गई। उसे प्रति माह 500 रूपए का भुगतान मनीऑडर के जरिए किया जा रहा है।

देखो मैं जिंदा हूंनंदकिशोर (25) ने पत्रिका के समक्ष पेश होते हुए बताया कि वह मरा नहीं, बल्कि जीवित है। उसने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर पत्नी कंकू ने उसके खिलाफ एक प्रकरण परिवार न्यायालय में चार मार्च 2013 को दर्ज करवाया, जिसकी गत दिनों पेशी थी।

एक अन्य मामले में सदर थाना पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट न्यायालय में पेश की है। उसका कहना है कि उसने गलत किया है, यह राजकोष  की राशि का दुरूपयोग है। -

जैसलमेर। नववर्ष मनाने सैलानियों का हुजूम उमड़ा, सभी 200 होटले फुल

जैसलमेर।नववर्ष मनाने सैलानियों का हुजूम उमड़ा,सभी 200 होटले फुल 



जैसलमेर। स्वर्णनगरी मे पर्यटन सीजन इन दिनो परवान पर है। सैलानियो के हुजूम का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि यहां सभी 200 होटले इन दिनो फुल है। जिन्होने पहले रूम बुक नहीं करवाए, उन्हे काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

उत्साह व उल्लास से परिपूर्ण माहौल मे नव वर्ष के अभिनंदन का जश्न मनाने देश-विदेश से सैलानियो का हुजूम उमड़ रहा है। जैसलमेर शहर ही नहीं बल्कि सम व खुहड़ी के विख्यात धोरो पर भी बुधवार को नव वर्ष के स्वागत के लिए विशेष कार्यक्रमो का आयोजन होगा।

शहर की नामी होटलों व अन्य गेस्ट हाऊस में भी नववर्ष का स्वागत शानदार अंदाज मे किए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। उधर, दूधिया रोशनी से नहाए मार्ग, रोशनी से जगमगाती होटलें व प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सजावट को देखकर यह अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है।


ठहरने के लिए नहीं मिल रहे रूम : जैसलमेर की अधिकांश होटलो मे नो रूम या हाऊस फुल जैसे वाक्य इन दिनो सुनने को मिल रहे हैं। यही हाल पेईग गेस्ट हाऊस, डाक बंगले व सर्किट हाऊस का है।

पर्यटन बूम मे लोगो को अधिक भुगतान देने पर भी ठहरने के लिए रूम नहीं मिल रहे हैं। यही नहीं कई लोगो को अधिकारियो से सिफारिश करवाकर रूम की व्यवस्था करवानी पड़ रही है।

शानदार आयोजन की तैयारी : जैसलमेर की होटलो ने भी नव वर्ष पर अधिकाधिक लोगाें को लुभाने के लिए शानदार कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारियां की जा रही है। जैसलमेर मे क्रिसमस के बाद पर्यटको की आवक का सिलसिला ऎसा परवान चढ़ा है कि जहां नजर जाए, वहीं सैलानी नजर आ रहे हैं।

पर्यटन स्थल, गलियो, बाजारो व चौराहो पर सैलानियो का ही सैलाब देखने को मिल रहा है। वैसे गत एक सप्ताह से जैसलमेर मे पर्यटको की आवक काफी बढ़ी है, सैलानियों की बम्पर आवक होने से उत्साहित पर्यटन व्यवसायियों ने संबंधित प्रतिष्ठानों को विशेष रूप से संवारा है और आकर्षक सजावट की है।

जोधपुर। कल से सुनिए नानी बाई रो मायरो की कथा

जोधपुर। कल से सुनिए नानी बाई रो मायरो की कथा

छगनसिंह चौहान 



जोधपुर :- श्री अर्पण भाग्योदय विकास सेवा समिति की ओर से तीन दिवसीय "नानी बाई रो मायरो " संगीतमय कथा जोधपुर में आयोजित की जाएगी। नानी बाई रो मायरो कथा का आयोजन 1 जनवरी से चोपासनी हाउसिंग बोर्ड 14 सेक्ट्रर जोधपुर में होगा। नानी बाई रो मायरो कथा प्रवक्ता (वाचक) सरोज (प्रियाजी ) करेगी। कथा प्रतिदिन दोपहर एक से शाम छः बजे तक कथा 3 जनवरी तक चलेगी।

मंगलवार, 30 दिसंबर 2014

जसवंत सिंह को अस्पताल से मिली छुट्टी



जैसलमेर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह के स्वास्थ्य में सुधार आने के बाद मंगलवार को दिल्ली स्थित आरआर सैन्य अस्पताल ने उन्हें छुट्टी दे दी।
jaswant singh discharged, to get supportive care at home


सिंह के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उनके स्वास्थ्य में सुधार आने के बाद अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिली हैं। हालांकि सिंह अभी पूरी तरह होश में नहीं आए हैं लेकिन वह आंखे खोल रहे हैं।




उल्लेखनीय है कि सिंह ने गत सात अगस्त को नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर फिसल कर गिर गए थे जिससे उनके सिर पर गंभीर चोटे आने पर वह कोमा में चले गए थे। इसके बाद सैन्य चिकित्सालय में उनके सिर का एक ऑपरेशन किया गया और तब से वह अस्पताल में भर्ती थे।




सिंह को छुट्टी मिलने के बाद आगामी तीन जनवरी को उनके जन्म दिन के अवसर पर जैसलमेर के मुक्तेश्वर महामन्दिर में उनकी दीर्घायु एवं शीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने की कामना को लेकर एक यज्ञ किया जाएगा।

 

बड़ी खबर: धोनी ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास



मेलबर्न। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मेलबर्न टेस्ट की समाप्ति के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऎलान किया है। बीसीसीआई ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है।
Dhoni retires from Test cricket



हालांकि धोनी ने कहा है कि वे वनडे और टी-20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चार मैच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच की कप्तान विराट कोहली करेंगे।




धोनी ने कुल 90 टेस्ट मैचों में 30.09 की औसत से 4876 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 33 अर्धशतक जड़े हैं। टेस्ट क्रिकेट में धोनी का सर्वोच्च स्कोर 224 रन है, जिसे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 फरवरी 2013 को चेन्नई में बनाया था।




भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 60 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है। - 

महिला डीएसपी ने लगाया एसपी पर यौन शोषण का आरोप



पटना। बिहार में एक पुलिस अधिकारी पर यौन शोषण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कैमूर के एसपी पुष्कर आनंद पर महिला डीएसपी ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया।

women dsp alleges sexual harassment on  sp in bihar

महिला डीएसपी ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर एसपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए बिहार पुलिस ने जांच के आदेश दे दिए हैं।




आईजी अनुपमा निकेलर की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय समिति मामले की जांच कर जल्दी ही रिपोर्ट पेश करेगी। इससे पहले महिला डीएसपी ने आरोप लगाया है कि विवाह का झांसा देकर आनंद ने उनका यौन शोषण किया।




अपनी शिकायत में महिला अधिकारी ने आरोप लगाया है कि विवाह के वादे से मुकरने से पहले आनंद ने लंबे समय तक उनका यौन शोषण किया। हालांकि कैमूर के पुलिस अधीक्षक ने इन आरोपों से इनकार किया है।




पुलिस महानिदेशक पी.के. ठाकुर ने बताया कि हमने तीन सदस्यीय विभागीय शिकायत निवारण समिति के माध्यम से जांच के आदेश दे दिए हैं। ठाकुर ने कहा कि उन्हें 23 दिसंबर को उक्त महिला अधिकारी की शिकायत मिली है।




आगे की कार्रवाई तीन सदस्यीय समिति की रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।




अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए पुष्कर आनंद ने दावा किया कि उन्होंने सहायक पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार यादव का नाम अपहरण-हत्या के एक मामले में दर्ज प्राथमिकी से नहीं हटाया, इसलिए उन्हें यौन शोषण के मामले में फंसाया जा रहा है।

 

आइये जाने की क्या और केसा रहेगा आने वाला नया अंग्रेजी वर्ष 2015 ---



आइये जाने की क्या और केसा रहेगा आने वाला नया अंग्रेजी वर्ष 2015 ---

पंडित दयानन्द शास्त्री


नया अंग्रेजी वर्ष-साल 2015 जैसी करनी वैसी भरनी वाला होगा। इस वर्ष का राजा न्याय प्रिय ग्रह शनि है।

यह सबको समान दृष्टि से देखता है। वर्ष वैसे तो व्यापारियों के लिए अच्छा होगा। लेकिन उत्पादन करने वालों को मिलावट या उपभोक्ता से ठगी से पहले सौ बार सोचना होगा।

ज्योतिष के अनुसार वर्ष का राजा शनि कर्म के अनुसार परिणाम देने वाला है। ऎसे में व्यापार के हर कार्य का परिणाम कर्म के अनुरूप होगा।




पंडित "विशाल" दयानंद शास्त्री के अनुसार नए साल में राजनीति में स्थिरता रहेगी, वहीं मंगल का प्रभाव भी दिखाई होगा।

पंडित "विशाल"दयानंद शास्त्री ने शताब्दी पंचांग के हावाले से बताया कि मंगल के प्रभाव से रक्त जनित बीमारियों की आशंका बढ़ सकती है। ऎसे में खासकर खान-पान ध्यान रखना होगा। नया साल व्यापारियों और किसानों के लिए समृद्धि लाने वाला होगा।




पंडित "विशाल"दयानंद शास्त्री के अनुसार इस दफा दो आषाढ़ का साल बना हैं..

सामान्यत: अंग्रेजी और हिन्दी महिनों में 12 माह होते है लेकिन विक्रम संवत 2072 अधिकमास है। जानकारों के अनुसार हर तीन साल में एक अधिकमास आता है। इस पुरूषोतम मास भी कहा जाता है। इसमें दान पुण्य, धार्मिक पूजा पाठ आदि तो किए जा सकते है लेकिन शुभ कार्य वर्जित होते है।

इस बार अधिक मास आषाढ़ का होगा। इसमें अधिक मास और शुद्ध मास तीन जून से 31 जूलाई के बीच होगा। इस दौरान 17 जुलाई से गुप्त नवरात्र भी होंगे जिसमें मां भगवती की पूजा अनुष्ठान करने से 100 फीसदी लाभ मिलता है।




पंडित "विशाल"दयानंद शास्त्री के अनुसार वर्ष 2015 गूंजेगी शहनाइयां----

नए साल में सावों की धूम रहेगी। शादी की शहनाई 20 अप्रेल से जून के बीच 46 दिन गूंजेगी। जनवरी, मार्च और अप्रेल में विवाह के कई मुहूर्त है। 17 जून से 16 जुलाई तक अधिकमास लगेगा।

25 जुलाई को भड़त्यां नवमी या शुद्ध नवमी को विवाह होंगे वहीं 27 जुलाई देवशयनी एकादशी से चातुर्मास शुरू हो जाएगा। इसके बाद 31 अक्टूबर को देवउठनी एकादशी पर तुलसी विवाह के साथ्ज्ञ शुभ कार्य शुरू होंगे।

पंडित "विशाल"दयानंद शास्त्री के अनुसार इस वर्ष 2015 में यह रहेंगे विशेष शुभ मुहूर्त---

जनवरी-17,24,29 व 31

फरवरी- 10 व 15

मार्च-9,10,11 व 13

अप्रेल-21,27,28,29 व 30

मई-5 से 2 जून तक ज्येष्ठ महीना

जून-3

जूलाई-25

अक्टूबर-31 देव उठनी एकदशी

नवंबर-26 व 27

दिसंबर-7,8,13,व 14


गुड न्यूज, अब कर्मचारी के खाते में आएगा बीमा का पैसा



नई दिल्ली। बीमा नियमन एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने किसी कंपनी या संस्थान के जरिए ग्रुप इंश्योरेंस कराने वाले कर्मचारियों को राहत देते हुए किसी दावे की स्थिति में पैसा सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा कराने का आदेश दिया है।

employee's account direct transfer will insurance money
 

पिछले दिनों यहां एक कार्यक्रम के दौरान इरडा अध्यक्ष टी.एस.विजयन ने कहा था कि कई बीमा कंपनियां ँ लाभार्थी के खाते में दावे का भुगतान करने के बदले मुख्य बीमाधारक (कंपनी या संस्थान) के खाते में पैसे जमा कराती हैं जिसके वास्तविक जरूरतमंद तक पहंुचने में देरी हो जाती है।




इसे देखते हुए जारी निर्देश में इरडा ने कहा है कि अब कंपनियों को इसका भुगतान सीधे बीमा धारक या उसकी मृत्यु की स्थिति में नॉमिनी के खाते में करना होगा।




प्राधिकरण ने कहा है कि बीमा कंपनियों को मुख्य बीमा धारक से हरेक बीमा धारक का नाम, जोखिम की शुरूआत की तिथि, उसकी बीमा राशि, यदि उसने बीमा पर कोई ऋण लिया है तो उसकी रकम तथा इसमें से चुकाई गई राशि का विवरण लेना होगा।




किसी अनहोनी की स्थिति में ऋण की बकाया राशि मुख्य बीमा धारक के खाते में तथा शेष राशि लाभार्थी या उसके नॉमिनी के खाते में जमा करानी होगी। ये निर्देश 1 जनवरी 2015 से प्रभावी होंगे। - 

रिश्वत मामला: कांस्टेबल के पास मिली करोड़ो की जमीन



जयपुर। पंद्रह लाख की रिश्वत के मामले में पकड़े गए सवाई माधोपुर के सभापति कमलेश जेलिया का साथी कांस्टेबल अलीमुद्दीन अकूत संपत्ति का मालिक निकला।
constable have 18 flats and 10 bank accounts in jaipur



वह किसी कॉलोनाइजर्स से कम नहीं है। उसके पास 18 प्लॉट व 6 दुकानों के एग्रीमेंट मिले हैं। यह जमीन करोड़ों की है।




आशंका है कि एसीबी से बचने के लिए जमीन किसी ओर के नाम से खरीदकर एग्रीमेंट तैयार किए हैं। अब एसीबी आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज करने की तैयारी में हैं।




आज पेश करेंगे

एसीबी ने कमलेश जेलिया, अलीमुद््दीन और इरफान गोल्डन का रिमाण्ड पूरा होने पर मंगलवार को उन्हें भरतपुर अदालत में पेश किया जाएगा।




बैंक से मांगी खातों की जानकारी

अलीमुद्दीन के पास मिले 18 प्लॉट की साइज बड़ी है। एक प्लॉट तो 2700 गज का है। 6 दुकानों के एग्रीमेंट मिले हैं। जबकि एक एग्रीमेंट में ही आठ दुकाने शामिल है।




कृषि भूमि के दस्तावेज भी मिले हैं। अलीमुद्दीन के दस बैंक खाते हैं। आठ खुद और दो पत्नी के नाम हैं। इसमें जमा रकम तथा लेनदेन की जानकारी के लिए एसीबी ने बैंकों को पत्र लिखा है।




सभापति से ज्यादा संपत्ति

अलीमुद्दीन के पास अब तक मिली संपत्ति सभापति कमलेश जेलिया के मुकाबले काफी अधिक है। जमीन व बैंक खातों के मामले में अलीमुद्दीन के पास संपत्ति बहुत है। एसीबी के डीआईजी हवा सिंह घुमरिया ने बताया कि दस्तावेजों की तस्दीक की जा रही है। - 

अधिकारियों-कर्मचारियों के दौरे रात्रि विश्राम के मानदंड तय



अधिकारियों-कर्मचारियों के दौरे रात्रि विश्राम के मानदंड तय


जयपुर. आमजनकी समस्याओं की सुनवाई कर उनके त्वरित समाधान निराकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर अधिकारियों और कर्मचारियों के दौरे रात्रि विश्राम के मानदंड निर्धारित किए हैं।

नागरिकों को सुशासन उपलब्ध कराने की दृष्टि से पटवारी से लेकर कलक्टर एवं उच्चतर अधिकारियों को जवाबदेह बनाने के लिए दौरे रात्रि विश्राम के मानदंड निर्धारित किए गए हैं। इसके तहत किए जाने वाले दौरों, निरीक्षणों एवं रात्रि विश्राम का पूर्ण विवरण निर्धारित प्रपत्र में राजस्थान संपर्क पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। दौरों, निरीक्षणों एवं रात्रि विश्राम के मानदंड संबंधित प्रशासनिक विभागों द्वारा निर्धारित कर आदेश जारी करेंगे। इन दौरों, निरीक्षणों एवं रात्रि विश्राम के लिए मूल इकाई ग्राम पंचायत तथा पंचायत समिति होगी। साथ ही प्रत्येक अधिकारी के लिए ग्राम पंचायतों के अलग-अलग समूह बनाए जाएंगे एवं एक समूह में आने वाली सभी पंचायतें संबंधित अधिकारी द्वारा गोद ली जाएंगी। आदेशानुसार अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव माह में एक बार दो दिवसीय निरीक्षण एवं रात्रि विश्राम किसी भी निर्धारित जिले में करेंगे। इसी प्रकार संभागीय आयुक्त, विभागाध्यक्ष, महानिरीक्षक पुलिस रेंज प्रत्येक माह में दो बार दो दिवसीय निरीक्षण एवं रात्रि विश्राम विभिन्न जिलों में करेंगे। तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं अन्य उपखंडीय अधिकारी तथा इनसे उच्च समस्त अधिकारी एवं जिला स्तरीय विभिन्न अधिकारी प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे।

जनसुनवाई प्रत्येक गुरुवार को आयोजित की जाएगी, जो पंचायत समिति, जिला एवं राज्य स्तर पर होगी। इसकी सूचना भी राजस्थान संपर्क पोर्टल पर उपलब्ध होगी।

आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत मुख्यालय अथवा ग्राम के भ्रमण के दौरान अधिकारी कर्मचारी ग्राम पंचायत कार्यालय एवं राजस्थान संपर्क केन्द्र में आवश्यक रूप से जाएंगे और नागरिकों की शिकायतें और परिवेदनाएं प्राप्त करेंगे। भ्रमण स्थल पर जनसुनवाई करने तथा नजदीक के अन्य कार्यालयों एवं कार्यों का सामान्य निरीक्षण करने के अतिरिक्त सेवाओं में रहे दोष एवं कमियों को इंगित करने के प्रयास किए जाएंगे। भ्रमण एवं निरीक्षणों की मॉनिटरिंग के मानदंड भी निर्धारित किए गए हैं। इसके तहत कमियों पर सुधारात्मक कदम उठाने तथा अन्य अपेक्षित कार्रवाई कराने के लिए राज्य स्तर पर प्रशासनिक सुधार विभाग (एआरडी) को नोडल विभाग बनाया गया है।

सोमवार, 29 दिसंबर 2014

जैसलमेर जनता की जरुरत की अनदेखी ,संवेदनहीन सरकार और जनप्रतिनिधि

जैसलमेर के माँ तुझे सलाम आंदोलन पर विशेष 
जैसलमेर जनता की जरुरत की अनदेखी ,संवेदनहीन सरकार और जनप्रतिनिधि

जैसलमेर भारत पाकिस्तान की सरहद पर बसी पर्यटन नगर ने चाहे विश्व पटल  पर स्वर्ण नगरी के रूप में ख्याति हासिल कर ली हो मगर स्थानीय वाशिंदे मूल बहुत सुविधाओ को तरस रहे हैं ,नरक बन चूका शहर का एक मात्र राजकीय जवाहर चिकित्सालय की बदहाली को दुरुस्त करने के प्रति जान प्रतिनिधि पुरी  तरह संवेदनहीन साबित हो रहे हैं ,जान प्रतिनिधियों को जान समस्याओ से कोई सरोकार नहीं लग रहा।

जैसलमेर के युवाओ ने जवाहर चिकित्सालय में सुविधाए बहाल करने ,नए चिकित्सक लगाने और लगे हुए चिकित्सको की मोनोपोली ख़त्म करनरे की मांग को लेकर माँ तुझे सलाम संगठन के बैनर तले आन्दोलनरत हैं ,युवाओ के इस आंदोलन को जैसलमेर की जनता ने भरपूर समर्थन दिया। संगठन द्वारा केंडल मार्च ,धरना ,जैसलमेर बंद और रैली जैसे बड़े प्रदर्श किये ,ऐसे प्रदर्शनों से अक्सर सरकारों की चले हिल जाती हैं मगर जैसलमेर के स्वार्थ से भरे जान प्रतिनिधि इतने कपुत्र हे की सरकार के सामने जनता की समस्या को ठीक ढंग से नहीं रख पा रहे ,जान्दोलन के बावजूद जैसलमेर की जनता का दामन खली रहा एक भी चिकित्सक जैसलमेर नहीं लगाया ,चिकितसकों के आभाव में मरीजों को नाज़ुक स्थति तक में रेफर किये जा रहे हैं जैसलमेर निवासियों की बदकिस्मती हे की इस अस्पताल में प्राथमिक उपचार तक उपलब्ध नहीं हैं।

चिकित्सालय में अव्यवस्थाओ का आलम तो कई दशको से हैं ,चिकित्सकीय पेशे की शरुआत जैसा;लमेर में करने वाले चिकित्सक प्रमुख अधिकारी भले ही बने हो  मगर नियम विरुद्ध काम खुद करने से किसी चिकित्सक को कहने की हिम्मत नहीं कर पते।

पी एम ओ खुद दोषी    अव्यवस्थाओ को लेकर

परामर्श चिकित्सा अधिकारी अस्पताल में अव्यवस्था के लिए जिम्मेदार हैं ,पी एम ओ खुद अपने घर पर निजी अस्पताल चलते हैं अस्पताल समय पर भी खुद घर पर मरीजों को देखते हैं जिसके कारण अस्पताल में लगे अन्य चिकित्सको के हौंसले बुलंद हैं ,चिकित्सक मनमर्जी करते हैं मगर पी एम ओ उन्हें रोक नहीं पाते ,अस्पताल के एक विवादित महिला चिकितसक क्षेत्रीय विधायक की हज़ारी भर्ती हे इसीलिए उसे खुद विधायक बचा रहे हैं इस महिला चिकित्सक का व्यवहार की भी सूरत में मानवीय नहीं कहा जा सकता ,इसके खिलाफ ही आंदोलन का आगाज़ हुआ मगर विधायक का वरदहस्त इसका सुरक्षा कवच बना हुआ हैं ,

करीब एक माह से जैसलमेर का युवा वर्ग अस्पताल की व्यवस्था सुधारने की मांग को लेकर आन्दोलनरत हैं इसके बावजूद कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गयी ,जैसलमेर की सीधी सादी जनता के धैर्य की परीक्षा लेना उचित नहीं।

जैसलमेर की जनता की आमंगो को अनदेखा कर क्षेत्री जनप्रतिनिधि और राज्य सरकार संवेदनहीनता का परिचय दे रही हैं ,विधायक को जान समस्याओ से शायद कोई सरोकार नही   हैं ,जनता की मानगो को अनदेखा  पद सकता हैं जनप्रतिनिधियो और सरकार को।

चिकित्सको के पद रिक्त

जैसलमेर के जवाहर चिकित्सालय में कु अड़तालिश चिकित्सको के पद हे जिसमे मात्र तरह भरे हैं इन तरह में करीब आठ चिकित्सक स्थानीय निवासी हैं ,तो कुछ चिकितसकों कई सालो से जैसलमेर में जमे हैं इन्हे चिकित्सालय में सेवाए देने से परहेज हे क्यूनी इनमे  अधिकांस चिकितसकों के घर सामानांतर चिकित्सालय खुले हुए हे तो कुछ चिकित्सक निजी अस्पतालों में अपनी ड्यूटी देते हैं। गरीब और जरूरतमंद जनता के उपचार में इनकी कोई दिलचस्पी नहीं ,

युवाओ का आंदोलन रंग लाएगा

जैसलमेर जिले में यह पहला मौका हे जब मुलभुत सुविधा उपलब्ध करने के लिए युवा वर्ग को एकजुट होकर आंदोलन पर उतारना पड़ा ,आंदोलन के पांच चरण हो चुके हे आगे की रणनीति बन रही हैं ,युवा उग्र आंदोलन की तयारी में जुटे हैं ,सरकार और जान प्रतिनिधियों की आँखे समय रहते नहीं खुली तो सरकार को लेने के देने पद जायेंगे ,


इमरान खान ने टीवी एंकर रेहाम खान से रचाई शादी!



इस्लामाबाद। क्रिकेटर से राजनेता बने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता इमरान खान को लेकर खबरें हैं कि उन्होंने टीवी एंकर रेहाम खान से शादी कर ली है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
Did Imran Khan marry TV anchor Rehaam Khan?

गत नवंबर के महीने में भी इमरान खान की रेहाम खान से शादी की चर्चा हुई थी, तब इमरान खान ने शादी से इनकार किया था और उसे अफवाह करार दिया था। लेकिन सोशल मीडिया पर एक बार फिर लगातार ऎसी खबरें आ रही हैं कि इमरान खान अब तक खामोश हैं।




खबरों के मुताबिक इमरान खान ने पाकिस्तानी मूल की ब्रिटिश पत्रकार रेहाम खान से शादी रचाई और जो फिलहाल एक पाक चैनल से जुड़ी हैं। खबरों के मुताबिक इमरान खान ने रेहाम खान से गुपचुप तरीके से शादी की है। -उल्लेखनीय है कि इमरान खान की पहली शादी जेमीना खान से हुई थी, लेकिन साल 2004 में दोनों के रास्ते अलग हो गए। जेमीना खान ब्रिटेन की एक बड़े अमीर और ताकतवर परिवार की सदस्य हैं। जेमीना से इमरान से दो बच्चे हैं। सुलेमान और कासिम, सुलेमान की उम्र 18 साल है जबकि कासिम की उम्र 15 साल है। - 

मेरठ युवक का शादी से इनकार, युवती पहुंची थाने



मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ के दौराला क्षेत्र में शादी से इन्कार करने पर एक युवती ने बलात्कार का आरोप लगाते हुए युवक के खिलाफ मामला दर्ज क राया है।

woman files rape complaint against boyfriend

पुलिस के अनुसार वालिदपुर गांव निवासी अमित के गांव की ही एक युवती के साथ प्रेम संबंध थे। युवती अमित पर शादी के लिए दबाव बना रही थी लेकिन उसके इन्कार करने पर युवती ने बलात्कार का आरोप लगाते हुए रविवार रात उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया।




इस संबंध में दोनों परिवार के लोग आपस में बातचीत कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि अमित और युवती के बीच काफी लम्बे समय से संबंध थे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। - 

झुंझुनूं महिला ने केरोसिन डालकर आग लगाई



झुंझुनूं/मुकुन्दगढ़। थाना क्षेत्र के गांव चूड़ी चतरपुरा में रविवार शाम को एक महिला ने अपने घर में केरोसिन तेल छिड़क कर आग लगा ली। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। झुलसी महिला का झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल के बर्न वार्ड में उपचार चल रहा है।
woman commits suicide by setting herself in fire



थानाप्रभारी बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि चूड़ी चतरपुरा के वार्ड 11 निवासी विमला देवी मेघवाल (40) ने केरोसिन छिड़ककर आग लगा ली। सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस ने झुलसी महिला को कस्बे के राजकीय सामुदायिक केन्द्र पहुंचाया।




जहां हालत गंभीर होने पर उसको झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल रैफर कर दिया गया। थानाप्रभारी ने बताया कि महिला लगभग 50 प्रतिशत तक झुलस गई है। उसके बयान देने की स्थिति में नहीं होने के कारण पुलिस बयान नहीं ले सकी है। महिला मानसिक बीमार बताई जा रही है। -  

दर्द का रास्ता इक्तयार करें, सुख का मार्ग अपने आप मिलेगा-रिजवी




दर्द का रास्ता इक्तयार करें, सुख का मार्ग अपने आप मिलेगा-रिजवी
अकीदत मंदो का उमड़ा सैलाब
बाड़मेर 29 दिसम्बर। पीर हाजी आलीशाह बुखारी व पीर कबीर अहमद के उर्स व दरूल उल्लूम अनवारे मुस्तफा सेलाउ शरीफ के जलसे में अकीदत मंदो का 50 हजार से अधिक जायरिनों का हुजुम उमड़ पड़ा। रेतिले धोरो पर 1 किलोमीटर तक लोग ही लोग नजर आ रहे हैं, जंगल में मंगल हो गया। हजारो लोगो से मुखातिब होते हुए मुफ्ती ए आजम राजस्थान मुफ्ती शेर मोहम्मद खां ने कहा कि दर्द का रास्ता इक्तयार करो, सुख का मार्ग अपने आप मिल जायेगा। जिन्दगी में फूल ही फूल नही होते, कांटे भी होते हैं। जोश में होश कभी नहीं खोना चाहिए, इन्सानियत, भाईचारे और अपने मूल्क के लिए हर वक्त कुर्बान होने का दिल में जज्बा पैदा करों। उन्होने कहा कि कोई हज पढेगा तो उसे एक हज का सवाब मिलेगा, किसी गरीब का दिल खुश करना, पड़ोस की मदद करना, मां का सुबह-सुबह चेहरा देखना, राह में किसी के काटा हटाना, उसका सवाब हज ए अकबरी के बराबर हैं जो सबसे बड़ा हज हैं। उन्होने कहा कि अल्लाह के वल्लियों का दरबार एक कौमी एकता की मिशाल हैं। आप लोग देख रहे है इनकी मोहब्बत हिन्दु और मुसलमानो की तादात का जन सैलाब खीच लाया हैं। इनके दरबार में कोई भेदभाव नही होता है, दरिया में हिरण भी पानी पी सकता है, शेर भी पी सकता हैं और गीदड भी पी सकता हैं, इसी तरह इनके दरबार में हर अकीदत मंद हाजरी देकर फैज हासिल कर सकता हैं।

इस मौके पर मौलाना रूहल आमिन, बरकाती ने अपनी तकरीर में कहा कि मेरे ख्वाजा के दरबार में अजयपाल जोगी बनकर आये और वली बनकर गये। हिन्दुस्तान नही दुनिया भर के अकीदत फूल पेश करते हैं।

खान का ए बुखारी के गादी नसीन पीर सैयद नूरूल्लाहशाह बुखारी ने कहा कि इल्म एक ऐसा नूर है जो इन्सान को कामयाबी तक पहुंचाता हैं। इल्म जैसी दौलत नही, जाहीलियत जैसी गरीबाई नही। अल्लाह के रसूल ने फरमाया इल्म हासिल करने के लिए मुल्क ए चीन जाना पडे तो भी इल्म हासिल करो। उन्होने कहा कि अपने बच्चो व बच्चियों को तालिम दिलाये। इस अवसर पर शायर ए इस्लाम ताबिश बोकारवी, दरूल उल्लूम ईसाकिया के सरबरे आला हाजी मोईनूदीन, पीर सैयद मोईनूदीन असरफी, मौलाना अयूब असरफी, कारी नूर मोहम्मद, मौलाना हाजी पठान, मौलाना ताज मोहम्मद, मौलाना अब्दुल मुस्तफा, मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के पूर्व सदर असरफ अली खिलजी, हाफीज अल्लाह बक्स, मौलाना अबू बकर सहित कई लोग उपस्थित थे।

अकीदत मंदो के आसू छलकेः- जिस वक्त पीर सैयद नूरूल्लाह शाह व दरूल उल्लूम ईसाकिया के सरबरे आला हाजी मोईनूदीन ने दुआ के लिए हाथ उठाये उस वक्त अकीदत मंदो के आसू छलक पडे।

यह भी थे उपस्थितः- चैहटन पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल, शिव पूर्व विधायक हरीसिंह सोढा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खां, वरिष्ठ समाज सेवी तनसिंह चैहान, सैयद गुलाम शाह, सैयद भूरेशा, सैयद मीठन शाह,, अकबर भाई साधली।

बाड़मेर नव वर्ष से पूर्व शहर के सौन्दर्यकरण के पुख्ता इंतज़ाम के आदेश

बाड़मेर नव वर्ष से पूर्व शहर के सौन्दर्यकरण के पुख्ता इंतज़ाम के आदेश 

बाडमेर, 29 दिसम्बर। जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा ने शहर में माकूल सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। वे सोमवार को अपने कक्ष में जिले की पेयजल, विद्युत एवं चिकित्सा इन्जमामों तथा नगर परिषद के कार्यो की समीक्षा कर रहे थे।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर शर्मा ने नगर परिषद आयुक्त को कचरा संग्रहण स्थल का चयन कर तीन दिन में अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होने जिला मुख्यालय पर रात्रीकालीन सफाई व्यवस्था में कार्मिकों की संख्या बढाने को कहा। साथ ही उन्होने रात्रीकालीन प्रकाश व्यवस्था दुरस्त करने को कहा। उन्होने कहा कि जिले में पड रही ठण्ड के मद्दे नजर जिला मुख्यालय एवं बडे स्थानों पर संचालित रैन बसेरों में सभी आवश्यक प्रबन्ध किए जाए। उनकी पर्याप्त साफ सफाई के अलावा यहां रात्रि विश्राम के सभी आवश्यक प्रबन्ध किए जाए। उन्होने नये साल से मुख्य मार्गो की बसों का नये बस स्टेण्ड से संचालन करने के निर्देश दिए। साथ ही प्राईवेट बसों के संचालन हेतु स्थान निर्धारण के आदेश जारी करने को कहा।

जिला कलेक्टर ने चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत धीमी प्रगति पर तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होने इसके लिए आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जाकर प्रतिमाह लक्ष्य निर्धारित कर परिवार कल्याण में प्रगति लाने को कहा। उन्होने निः शुल्क दवा योजना की प्रभावी माॅनिटरिंग के निर्देश दिए तथा पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही उन्होने मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु पुख्ता प्रबन्ध करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने पेयजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिले में नियमित तथा सुचारू पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होने स्वीकृत हैण्डपम्पों की खुदाई कार्य में गति लाने तथा खराब हैण्डपम्पों की शीध्र मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि भौतिक सत्यापन के दौरान समस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की कमी या लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेवारी तय कर सख्त कार्यवाही की जाएगी। बैठक में पेयजल योजनाओं के विद्युतिकरण आदि की प्रगति की समीक्षा पश्चात् जिला कलेक्टर ने बकाया विधुतिकरण का कार्य शीध्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा, उपखण्ड अधिकारी मुकेश चैधरी, नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के.एस. बिष्ट, अधीक्षण अभियन्ता डिस्काॅम प्रेमजीत धोबी, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता सोनाराम बेनीवाल समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

-0-

जैसलमेर नववर्ष आगमन के दौरान विभिन्न कार्यक्रमांे में पुलिस के पुख्ता इंतजाम

जैसलमेर नववर्ष आगमन के दौरान विभिन्न कार्यक्रमांे में पुलिस के पुख्ता इंतजाम
रात्रि में 8.00 बजे के बाद वन-वे जैसलमेर से सम जाने वाले वाहनों के लिए
जैसलमेर जिले में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 31 दिसम्बर 2014 एवं नववर्ष 2015 के आगमन के दौरान जिले में देशी/विदेशी पर्यटकों की भारी आवाजाही एवं जिले में नववर्ष 2015 आगमन के दौरान आयोजित कार्यक्रमों के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम किये गये है। जिले में इस दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी प्रभुदयाल धानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर को बनाया गया हैं, जिनके निर्देशानुसार जिले के आला अधिकारी नरेन्द्र कुमार दवे , वृताधिकारी वृत जैसलमेर एवं किशपालसिंह, वृताधिकारी वृत नाचना नववर्ष के आगमन के दौरान शहर जैसलमेर एवं जिले के महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल सम सैण्ड ड्यून्स पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखेगे। शहर जैसलमेर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अलग से 09 उप निरीक्षक/सउनि, 08 हैड कानि. एवं 69 कानिस्टेबल/महिला कानिस्टेबल को लगाया गया है।

इसके अलावा शहर में फिक्स पिकेट गडीसर चैराहा/स्वर्णनगरी चैराहा, गौपा चैक, दूर्ग के उपर एवं हनुमान चैराहा/अमरसागर रोड पर तैनात किये गये। शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 05 मोबाईल पार्टियाॅ एवं शहर में प्रवेश करने वाले 03 मुख्य मार्गो पर नाकाबंदी की व्यवस्था की गई हैं।

यातायात व्यवस्था:- नववर्ष के आगमन के दौरान शहर जैसलमेर में यातायात एवं पार्किग व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात प्रभारी गोधाराम सउनि को निर्देशित किया गया है तथा निर्देशित किया गया है कि शहर में तथा सम जाने वाले रास्ते पर माकूल यातायात व्यवस्था बनाई जाये । इसके लिए दिनंाक 31.12.2014 को जैसलमेर से सम मार्ग पर वन-वे किया जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके लिए सांय सम से जैसलमेर आने वाले वाहनों को रोकने तथा रात्रि में 8.00 बजे के बाद अमर सागर तिराहे से सम जाने वाले वाहनों को सम की तरफ नहीं जाने देनें के निर्देश दिये गये तथा शहर पीकर वाहन चलाने वालोें को वाहन नहीं चलाने की समझाईस करने तथा उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। वाहन चालाकों को आॅवरटेक नहीं करने हेतु निर्देशित किया जावे।

सम/खुहडी सेन्ड्यूज पर कानून व्यवस्था:- नववर्ष के आगमन पर जिले के महत्वपूर्ण पर्यटकों स्थलों पर भीडभाड को देखते हुए पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम किये गये है। पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारी पुलिस थाना सम/ खुहडी को सैण्ड ड्यून्स पर पुलिस पुख्ता पुलिस जाब्ता लगाकर चैकसी से ड्यूटी इंतजाम देने के निर्देश दिये तथा इसके अलावा सम सैण्ड ड्यून्स पर अलग से 63 पुलिस कर्मियों को अलग से तैनात किया गया है।

प्रभारी पर्यटक सुरक्षा दल को शहर के महत्वपूर्ण पर्यटक स्थालों दूर्ग, गडीसर तालाब, पटवों की हवेली, नथमल की हवेली, व्यास छतरीयों आदि पर पर्यटक पुलिस बल के स्टाॅफ को तैनात कर लपकों पर विशेष अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये।

प्रभारी जिला विशेष शाखा कैलाश मेघवाल को निर्देशित किया गया कि अपने अधीनस्थ स्टाॅफ को नववर्ष 2015 आगमन के दौरान शहर जैसलमेर में तैनात कर संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने एवं आसूचनाओं का संकलन कर समय-समय पर उच्चाधिकारियों को सुचित करे।

 

रविवार, 28 दिसंबर 2014

नागौर का थांवला कस्बा तीसरे दिन भी बंद रहा



नागौर जिले का थांवला कस्बा टूटी एवं जर्जर सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर रविवार को तीसरे दिन भी बंद रहा। इस मांग को लेकर जहां सैकड़ों लोगों ने सरकार का पुतला जलाकर प्रदर्शन किया वहीं 12 ग्रामीण भूख हड़ताल पर बैठे ।
Thanvla town off  third day in nagaur



लगातार तीसरे दिन कस्बे में बाजार बंद रहने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों के धरना देने के बाद प्रशासन ने उनसे बातचीत कर धरनासमाप्त करने का प्रयास किया लेकिन प्रशासन के ठोस आश्वासन के अभाव में कोई सुलह नहीं बन पाई।




भरतपुर में लापरवाही बरतने पर नर्स निलंबित

भरतपुर जिले में कामां के सरकारी अस्पताल में महिला के प्रसव के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में एक नर्स को निलंबित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।




सूत्रों के अनुसार जिला कलक्टर रवि जैन ने रविवार को जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इस मामले में नर्स उर्मिला को निलंबित करने के निर्देश दिए।




उल्लेखनीय है कि प्रसव के लिए अस्पताल आई एक महिला पर ध्यान नहीं देने पर प्रसव के दौरान शिशु की गिरकर मौत हो जाने का मामला सामने आया था। - 

लक्ष्यवान ही गोल्ड मेडल जीतते है - पूनियां


लक्ष्यवान ही गोल्ड मेडल जीतते है - पूनियां
ओलम्पियन पदमश्री कृष्णा पूनिया मुख्य अतिथि 300 खेल प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

बाड़मेर: खेल से शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता हैं। खेल प्रतिभाएं अपना लक्ष्य निर्धारित कर इस क्षेत्र में प्रयास करें तो उनका नाम एक दिन गोल्ड मेडलिस्ट में होगा। माता-पिता अपने बच्चों के केरियर पर जरूर ध्यान दें ताकि बच्चों के भीतर छुपी प्रतिभा उभर सकें। यह बात शिक्षा विभाग व श्री वीर तेजाजी टाईगर फोर्स, बाड़मेर के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय भगवान महावीर टाऊन हाॅल में आयोजित खेल प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पदम्श्री कृष्णा पूनिया ने कही।

अध्यक्षीय उद्बोधन में राजस्थान टाॅपर आरजेएस मदनसिंह चैधरी ने कहा कि खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस उनकों खेल के प्रति प्रोत्साहित एवं उचित मार्गदर्शन की जरूरत है।

समारोह के अति विशिष्ट अतिथि द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित व एथेलेटिक्स टीम इण्डिया के कोच वीरेन्द्र पूनिया ने कहा कि खेल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन बाड़मेर के लिये गौरव की बात है। इसका उद्देश्य खेल प्रतिभाओं से प्रेरणा लेकर भावी पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करना है। आने वाले समय में बाड़मेर खेल प्रतिभाओं के मामले में राष्ट्रीय स्तर का हब बनने जा रहा है।

समारोह में विशिष्ट अतिथि समाजसेवी लाखाराम लेघा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रेमप्रकाश व्यास, समाजसेवी लाभूराम सियाग, समाजसेवी पुखराज गौड़, शिक्षाविद् रेंवतसिंह चैहान, महेश काॅलेज के चैयरमैन प्रदीप राठी, समाजसेवी रामसिंह बोथिया, गोपालसिंह राठौड, रणवीरसिंह भादू ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के माल्र्यापण एवं द्वीप प्रज्ज्वलित के साथ हुआ। कार्यक्रम संयोजक प्रेमाराम भादू ने स्वागत भाषण से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि द्वारा जिले की 300 खेल प्रतिभाओं को प्रशस्ती पत्र, प्रमाण पत्र, टेªक शूट देकर सम्मानित किया। मंच संचालन डाॅ. लक्ष्मीनारायण जोशी ने किया।