बाड़मेर जश्ने ईदमीलादुन्नबी 4 को, उल्माओं की होगी तकरीर
नबी के यौमे विलादत पर निकलेगा जुलूस
बाड़मेर 31.12.2014
जष्ने ईदमीलादुन्नबी व जियारत बाल मुबारक का जलस सूजा शरीफ स्थित दारूल उलूम फैजे सिद्धिकिया संस्थान के मैदान 4 जनवरी को होगा। इस मौके पर ख्याति प्राप्त उल्मा हजरत अल्लाम फिदाउल मुस्तफा, घोषी आएगें एवं तकरीर पेष करेगें। ईदमीलादुन्नबी के अवसर पर संस्थान को आकर्षक रोषनी से सजावट की जाएगी।
दारूल उलूम फैजे सिद्यीकिया के सचिव अब्दुल रषीद ने बताया कि नबी-ए-पाक सल्लाहो अलैहि वसल्लम के विलादत यानि पैदाईष के मुबारक दिन का पर्व जष्ने ईद मीलादुन्नबी सूजाषरीफ में धूमधाम के साथ बड़े़ ही स्तर पर 4 जनवरी केा मनाया जाएगा। इसी रोज हुजूर के मुए पाक के बाल मुबारक की जियारत का आयोजन होगा। 4 जनवरी को सुबह साढे दस बजे विष्व प्रसिद्ध ख्यातिनाम उल्मा हजरत साहबजादा सदरे शरिया हजरत अल्हाज अल्लामा फिदाउल मुस्तफा आजमी, मषीरे आल माहनामा अमजदिया, घोषी के बयानात भी होगें। जलसा हजरत पीर सैयद गुलाम हुसैन शाह जीलानी की सदारत में होगा। इससे पूर्व 3 जनवरी की रात्रि को भी महफिले मिलाद हुजूर के शान में होगी। 4 जनवरी को सुबह दारूल उलूम फैजे सिद्यीकिया संस्था के प्रांगण से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जएगा। जो सूजों का निवाण गांव जाकर वापस संस्थान प्रागण में सम्पन्न हेगा। उल्मा-ए-किराम की तकरीर के बाद जियारते बाल मुबारक का कार्यक्रम दोपहर 1 बजे होगा संस्थान की गुलामाने मुस्तफा कमेटी की ओर भव्य नियाज का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में कई मकामी उल्मा-ए-किराम भी षिरकत करेगें।
कार्यक्रम की तैयारिया संस्थान सरपरस्त पीर सैयद गुलाम हुसैन शाह जीलानी के निर्देषानुसार संस्थान के प्रिंसिपल हाजी मौलाना नूर मोहम्मद, हाजी मौलान अब्दुल रहीम, हाजी मौलाना अब्दुर रहमान, हाजी मौलाना मोहम्मद आदम सियाजी समेत दर्जनो कर्मचारी तैयारियां में जुटे हुए है एवं जिले में प्रचार-प्रसार व्यापक स्तर में किया जा रहा है।
---------------------------------------------------
बाड़मेर शहर में तैयारिया जोरों पर, सजने लगे र्मुिस्लम मौहल्ले
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर ईद मीलादुन्नबी का जलसा धूमधाम से मनाया जाएगा। हुजूर के यौमे विलादत के मौके पर मुस्लिम समाज के घरेां व मोहल्लें में विषेष रूप से सजावट की जा रही है। मुस्लिम इंजजामिया कमेटी के अनुसार 3 जनवरी को बादनमाजे ईषा जामा मस्जिद में नबी की शान में तकरीरी कार्यक्रम होगा। जिसमें पीर सैयद गुलाम हुसैन शाह जीलानी, सरबराहे आला दारूल उलूम फैजे सिद्धिकीया सूजा शरीफ षिरकत करेगें। खूषूषी मुकर्रिर हजरत अल्लामा मौलाना फिदाउल मुस्तफा घोषी बयानात पेष करेगें। इनके अलावा पीर सैयद मंजूर अली कादरी व स्थानीय उल्माए किराम की षिरकता होगी। 4 जनवरी के जुलूसे मोहम्मदी दारूल उलूम जियाउल मुस्तफा, रेल्वे कुआ नम्बर 3 से निकलेगा। जो शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ तेलियो का वास में पहुंचकर सम्पन्न होगा। जुलूस के पश्चात मुख्य वक्ता हजरत अल्लमा सैयद जहांगीर शाह बावा विन्जाण माण्डवी की तकरीर होगी। तकरीरी कार्यक्रम के पश्चात तेलियान समाज द्वारा आम दावत का आयोजन होगा। 4 जनवरी को ही दरगाह दादा सैयद अहमद शाह जीलानी का चादर पोषी व गुल पोषी होगी। चादर मुबारक जुलूस से लाकर कब्रिस्तान स्थित दरगाह शरीफ में पेष की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें