बुधवार, 31 दिसंबर 2014

बाड़मेर पंचायत चुनाव से पहले भाजपा हिली ,मृदुरेखा चौधरी कांग्रेस में शामिल

बाड़मेर पंचायत चुनाव से पहले भाजपा हिली ,मृदुरेखा चौधरी कांग्रेस में शामिल 



बाड़मेर पंचायत राज चुनाव से इन पूर्व बीजेपी की सशक्त महिला नेता मानी जाने वाली श्रीमती मृदुरेखा चौधरी ने बीजेपी द्वारा उनकी अनदेखी को करारा जवाब देते हुए आज अपने सेकड़ो समर्थको के साथ कांग्रेस  में शामिल हो गयी ,चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने से बीजेपी की रही  सही उम्मीदे धूमिल हो गयी ,इस बार बाड़मेर पंचायत समिति महिला के लिए आरक्षित हुई हे ,मृदुरेखा प्रधान पद की एक मात्र कांग्रेस से दावेदार हो सकती हैं ,विधानसभा चुनावो में मृदुरेखा ने बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर बागी होक  था बीस हज़ार से अधिक वोट बटोर कांग्रेस को जीत दिलाई ,थी। बुधवार को क्षेत्री विधायक मेवाराम जैन पूर्व सांसद हरीश चौधरी और जिला अध्यक्ष फ़तेह खान की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता भव्य समारोह में ली 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें