बुधवार, 4 मार्च 2020

बाड़मेर,खाद्य सुरक्षा योजना में फर्जीवाड़ा रसद विभाग की जांच में खुलासा, झूठे शपथ पत्र पेश कर नाम जुड़वाएं

बाड़मेर,खाद्य सुरक्षा योजना में फर्जीवाड़ा   रसद विभाग की जांच में खुलासा, झूठे शपथ पत्र पेश कर नाम जुड़वाएं

500 कर्मचारी 2 साल में जीम गए गरीबों का 24 सौक्विंटल गेहूं, 300 नाम हटे, 64.80 लाख की होगी वसूली

बाड़मेर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में बीते दाे साल में जिले के पांच साै कर्मचारी गरीबों का दो हजार चार सौ क्विंटल गेहूं जीम गए। रसद विभाग की जांच में जिले के पांच सौ कर्मचारियों के नाम सामने आए हैं। योजना के पात्र नहीं होने के बावजूद सांठगांठ कर कर्मचारियों ने खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वा दिए।

जांच रिपोर्ट में खुलासे के बाद करीब 300 कर्मचारियों के नाम खाद्य सुरक्षा योजना से हटा दिए हैं। साथ ही कर्मचारियों से 27 रुपए प्रति किलो के हिसाब से रिकवरी के आदेश दिए हैं। राज्य सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं। पांच सौ कर्मचारी बीते दो साल से खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ उठा रहे थे। इस हिसाब से दो साल में करीब दो हजार चार सौ हजार क्विंटल गेहूं कर्मचारियों ने उठा लिया। 27 रुपए प्रति किलो रिकवरी के हिसाब से राशि 64.80 लाख रुपए होती है। रसद विभाग की इस कार्रवाई से कर्मचारियों में हड़कंप का माहौल है। अब कर्मचारी खुद ही विभाग के पास खाद्य सुरक्षा योजना से नाम कटवाने पहुंच रहे हैं।


ऐसे होगी वसूली: ज्वॉइनिंग की तारीख से पता लगाएंगे सरकारी सेवा में आने के बाद कितना उठाया राशन
सबसे पहले पता लगाया जाएगा कि कर्मचारी की राजकीय सेवा की ज्वॉइनिंग डेट क्या थी। इसके बाद उसके राशन कार्ड की जांच कर यह पता लगाया जाएगा कि कितने राशन का उठाव हुआ है। उसी हिसाब से फिर वसूली की जाएगी। यह सारा रुपया उसे सरकारी कोष में जमा करवाना होगा। नियम के अनुसार सरकारी सेवा में नियुक्त होने के बाद कर्मचारी या उसके परिजन राज्य सरकार की इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं। अगर कर्मचारी इन योजनाओं का लाभ लेते हैं तो अपराध है। इसलिए कर्मचारियों को नोटिस जारी कर योजना से नाम हटाए जा रहे हैं और वसूली की जानी है।

झूठे शपथ पत्र से जोड़े नाम, अब होगी 27 रुपए प्रति किलो के हिसाब से वसूली

जिला रसद अधिकारी बाड़मेर अश्वनी गुर्जर ने बताया कि जल्द ही कर्मचारियों की जानकारी कर उनसे राशि वसूली अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए तैयारी कर ली गई है। फिलहाल ऐसे कर्मचारियों को चिन्हित किया जा रहा है जिन्होंने फर्जी तरीके से झूठे शपथ पत्र देकर गरीबों के गेहूं का उठाव किया। अब गरीबों का गेहूं खाने वाले इन सरकारी कर्मचारियों से 27 रुपए प्रति किलो की दर से राशि वसूली जाएगी। इसके लिए राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने राशि वसूलने के आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं। करीब 300 कर्मचारियों के नाम हटा दिए है। शेष रहे कर्मचारियों को नोटिस भेजे जा रहे हैं। कार्रवाई के बाद कर्मचारी नाम हटवाने आगे आ रहे हैं।
रसूखदारों के भी हटेंगे नाम

खाद्य सुरक्षा योजना में कर्मचारियों के ही नहीं कई रसूखदारों के नाम भी शामिल है। योजना में अपात्र लोगों के नाम भी सामने आए है। जिसमें जनप्रतिनिधि व आर्थिक रूप से सक्षम लोग भी शामिल है। रसद विभाग ने अपात्र लोगों की सूचियां तैयार करने का काम शुरू कर दिया है। जल्द ही रसूखदारों के नाम हटाएं जाएंगे। इसके अलावा अन्य प्रकार की अनियमितताओं की भी जांच करवाई जा रही है।

यूं समझें राशन के गेहूं के गबन का गणित
एक कर्मचारियों के परिवार में औसत चार सदस्य है। किसी के सदस्य अधिक भी हो सकते हैं। प्रत्येक सदस्य को हर माह 5 रुपए प्रति किलो के हिसाब से गेहूं मिलता है। 500 कर्मचारियों ने हर माह 100 क्विंटल गेहूं उठाया। एक साल में 12 सौ क्विंटल और दो साल का आंकड़ा दो हजार चार सौ क्विंटल होता है। कर्मचारियों ने एक रुपए प्रति किलो के हिसाब से गेहूं उठाया। रसद विभाग ने 27 रुपए प्रति किलो के भाव से रिकवरी के आदेश दिए हैं। इस हिसाब से 500 कर्मचारियों से 64 लाख 80 हजार रुपए की वसूली होगी। हालांकि यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है।




मंगलवार, 3 मार्च 2020

महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रमों से वंचित महिलाएं नदारद आखिर इनकी अनदेखी क्यों ?

 महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रमों से वंचित महिलाएं नदारद आखिर  इनकी अनदेखी क्यों ?

चंदन सिंह भाटी ,बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक 

अक्सर महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रमों में महिलाओ  की भीड़ करना मुख्य उद्देश्य रह गया ,महिला कार्यक्रमों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिकाएं ,सरकारी मुलाज़िम महिलाओ को बुलाकर महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रम निपटाए जा रहे हैं ,जिसके कारन महिला सशक्क्तिकरण के ऐसे कार्यकर्मो की सार्थकता और उद्देश्य खत्म से हो गए ,महिलाओ के कार्यक्रमों से टारगेट ग्रुप की अशिक्षित ,शोषित ,पीड़ित ,संघर्षरत ,समाज की मुख्य धारा से वंचित ,भिक्षावृति से जुडी महिलाएं,विधवाए ,वीरांगनाएं ऐसे कार्यक्रमों से नदारद हैं ,जबकि महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रमों का मूल उद्देश्य ही वंचित महिलाओ को मुख्य धारा से जोड़ना होता हैं ,मगर महिला कार्यक्रमों में  टारगेट ग्रुप की महिलाओ को न तो आमंत्रित किया जाता हैं न ही उन्हें सरकारी योजनाओ से जोड़ने के प्रयास किये जाते हैं ,अमूमन महिलाओ से सम्बंधित कार्यक्रमों में आजकल आंगनवाड़ी कार्यक्रताओ ,सहायिकाओं ,परिचारिकाओं ,नर्सिंग प्रशिक्षणार्थियों ,और अन्य सरकारी विभागों में कार्यरत महिलाओ को बुला कर भीड़ कर ली जाती हैं ,उन्हें भाषण पिलाकर रवाना कर दिया जाता हैं ,यह किसी एक जिले की कहानी नहीं हैं ,बल्कि हर जगह यही होरहा हैं ,देखा जाये तो केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार ,उनके द्वारा महिलाओ के सशक्तिकरण ,स्वावलम्बन से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य ही वंचित महिलाओ को जोड़ना होता हैं ,मगर कच्ची बस्ती में हाड तोड़ मेहनत कर मजदूरी के जारी अपने परिवार का पेट पलने वाली महिला हो या समाज की मुख्य धारा से वंचित ,शोषित ,पीड़ित ,जरूरतमंद महिलाओ को ऐसे कार्यक्रमों में न तो आमंत्रित किया जाता हैं न ही उन्हें मुख्य धरा में जोड़ने के प्रयास किये जाते हैं ,ये महिलाए न तो महिला स्वावलम्बन का न ही महिला सशक्तिकरण का मतलब जानती हैं ,ऐसे में महिला दिवस हो या अन्य महिलाओ से जुड़े कार्यक्रमों की सार्थकता खत्म हो जाती हैं ,महिला से जुड़े भव्य कार्यक्रमों में आने वाले हुकमरानो  को भी  महिलाओं के वंचित वर्ग को मुख्य धारा में जोड़ने की याद  नहीं आती। महज कार्यक्रम करना उद्देश्य होने की बजाय कार्यक्रम की सार्थकता को महत्व देना जरूरीहें ,जब तक वंचित वर्ग को ऐसे कार्यक्रमों से नहीं जोड़ेंगे तब तक ऐसे कार्यक्रम सिर्फ  भीड़ एकत्रित करने वाले कार्यक्रम बन कर रह जायेंगे, जिन्हे ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता हे उन्हें बुलाया नहीं जाता जिन्हे बुलाया जाता हे उन्हें ऐसे कार्यक्रमों से कोई सरोकार नहीं। इसी के चलते  महिला  सशक्तिकरण की योजनाए दम तोड़ रही हे या कागज़ी दस्तावेज बन कर रह गयी हैं,

जैसलमेर दुर्गम रेगिस्तानी गांवो में पहुंची आयरन लेडी डॉ किरण* *दुर्गम रेगिस्तानी गांवो में पहली बार कोई पुलिस अधीक्षक पहुंची लोगो के बीच*

जैसलमेर  दुर्गम रेगिस्तानी गांवो में पहुंची आयरन लेडी डॉ किरण*

*दुर्गम रेगिस्तानी गांवो में पहली बार कोई पुलिस अधीक्षक पहुंची लोगो के बीच*









जैसलमेर भारत पाक सीमा पर बसा जेसलमेर का ग्रामीण अंचल लम्बे ऊंचे मीलों तक फैले रेगिस्तान के बीच पसरा है। इन गांवो तक आम आदमी पहुंच नहीं पाता।।इस बार पहली बार दुर्गम सरहदी गांवो में सड़के भले न पहुंची मगर इस बार जिले की आयरन लेडी पुलिस कप्तान डॉ किरण कंग सिंद्धु लोगो की कानूनी समस्याएं सुनने पहुंच गई।।मिलो तक पसरे धोरे।।दूर दूर तक कोई आबादी नही।।विकास से वंचित इन गांवो की सुध डॉ किरंग कंग ने ली।।किरण कंग  दूरस्थ और दुर्गम  झिंझानीयली,म्याजलार सहित धोरों के बीच बसे   पोछिना जैसे गांव में पहुंची।।जंहा उन्होंने ग्रामीणों के बीच  बिना औपचारिकता के दरी पर बैठकर समस्याएं सुनी।।लोग पुलिस अधीक्षक वो भी महिला देख बड़े आश्चर्यचकित हो गए।इस इलाके में अधिकारीयों का आना तो दूर आने के बारे में सोचा भी नहीं करते लोग ।

झिझनियाली  में ली बैठक 

झिझनियाली एवं पुलिस चौकी म्याजलार का विजिट किया जाकर कानून व्यवस्था का जायजा लिया गयाा पुलिस थाना एवं चौकी में तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से रूबरू हुए तथा पुलिस प्राथमिकता 2020 की अक्षरत पालना करने के निर्देश दिये गये. थाना एवं चौकी पर आने वाले परिवादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा उनकी परिवादों पर तुरंत कार्यवाही करने करने के निर्देश दिये गये तथा वांछित अपराधियोए स्थाई वारंटियों की गिरफतारी के निर्देश दिये गये गयेा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने तथा रात में 8 बजे के बाद शराब बिक्री पर पूर्णत रोक लगाने के निर्देश दिये गयेा विजिट के दौरान थानाधिकारी पुलिस थाना झिझनियाली नरेन्द्र पंवार उपस्थित रहेा

राजपूती साफा पहना किया  कप्तान का अभिनंदन 

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस चौकी म्याजलार का विजिट कर आमजन की जनसहभागिता मीटिंग का आयोजन किया गया ा इस दौरान ग्रामीणों द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग का राजपूती साफा पहनाकर स्वागत किया गयाा। पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन की शिकायतों एवं परामर्श को सुना गया तथा संबंधित को समाधान के निर्देश दिये गयेा पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी होली त्यौहार के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा अपसी मेलमिलाप रखने तथा पुलिस का हरसम्भव सहयोग करने की अपील की गईा

 पोछीणा में लोगो के बीच पहुंची 

पोछीणा जैसलमेर का सबसे दुर्गम गांव हैं जहाँ किसी  वक़्त आम आदमी के पहुंचने की कल्पना भर कर सकते थे ,दुर्गम रेगिस्तान के बीच बसा यह गांव पोछीणा जिसके चारों और रेगिस्तान ही रेगिस्तान पसरा हैं ,पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीण परिवेश को नजदीक से देखा तथा यहाँ के लोक संस्कृति ,परम्परा ,रीती रिवाज और रहन सहन की जानकारी ली ,कंग  कच्चे घरो में सिंध शैली की खूबसूरत सजावट देख अचंभित हुई , धोरों के बीच बसा यह गांव बेहद खूबसूरत लग रहा था ,इस गांव  सरकारी अधिकारी पहुंचना तो दूर पहुँचने की सोचते तक नहीं,ऐसे में महिला पुलिस अधीक्षक को अपने बीच देख ग्रामीण खासकर बच्चे और महिलाऐं बड़ी खुश हुई,


भारत मला प्रोजेक्ट की ली जानकारी 

सरहद पर भारत मला प्रोजेक्ट के तहत बन रही सड़को के कार्य को देखने के प्रोजेक्ट के अधिकारियो के साथ कानून व्यवस्था की चर्चा की ,प्रोजेक्ट में आ रही समस्याओ के बारे में विस्तृत चर्चा की , 

सोमवार, 2 मार्च 2020

जैसलमेर पुलिस थाना मोहनगढ द्वारा मोबाईल लूट का आरोपी गिरफ्तार

जैसलमेर पुलिस थाना मोहनगढ द्वारा मोबाईल लूट का आरोपी गिरफ्तार 



      जैसलमेर दिनांक 22.02.2020 को प्रार्थी श्री मोहम्मद सलाम पुत्र श्री सरादीन जाति मुसलमान उम्र 25 साल पैशा खेती निवासी बासनपीर पुलिस थाना सदर जैसलमेर जिला जैसलमेर ने हाजर थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आश्य की पैश की कि दिनांक 21.02.020 को रात्रि के करीबन 08.00 बजे मैं 11 एस0के0एल0 सरहद अर्जुना स्थित हमारे मुरब्बे में बनी रहवासी ढाणी में खाना बना रहा था तभी हासम खां पुत्र नुरदीन व अजीज खां पुत्र नुरदीन निवासी बासनपीर जूनी हथियारों से लेस होकर मेरी ढाणी के अन्दर आये तथा मेरे साथ मारपीट कर मेरे बांये पैर की हडडी फैक्चर कर दी, कैंची से मेरे सिर के बाल काटकर अपमानित किया व मेरे दो कीमती मोबाईल लूटकर ले गये, वगैरा पर पुलिस थाना मोहनगढ में प्रकरण दर्ज की जाकर तफतीश जाब्ता सउनि प्रयागाराम द्वारा शुरू की गई।

कार्यवाही पुलिस
            उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैलसमेर डाॅ. किरन कंग सिद्धू द्वारा थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ मांणकराम को प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये गये। निर्देेषों की पालना में अभियुक्तगण हासम खां पुत्र श्री नूरे खां, जाति मुसलमान, उम्र 56 साल, पैशा खेती, निवासी बासनपीर जूनी, पुलिस थाना सदर जैसलमेर, जिला जैसलमेर हाल चक 11 एसकेएल, सरहद अर्जुना, पुलिस थाना श्री मोहनगढ, जिला जैसलमेर व अजीज पुत्र श्री नूरे खां, जाति मुसलमान, उम्र 35 साल, पैशा खेती, निवासी बासनपीर जूनी, पुलिस थाना सदर जैसलमेर, जिला जैसलमेर को गिरफतार किया जाकर गहन पूछताछ की गई, अभियुक्तगणेां के कब्जा से प्रकरण में लूटे गये देानों मोबाईल फोन बरामद कर कब्जा पुलिस लिये गये तथा बाद सम्पूर्ण अनुसंधान के अभियुक्तगण हासम खां व अजीज को सम्बन्धित न्यायालय में पैश किया गया जहां से जेसी फरमाया जाने से जमा जिला जेल करवाया गया।

जैसलमेर सरहद के अंतिम गांवों तक पहुंची आयरन लेडी पुलिस अधीक्षक ,लोगो की समस्याओ को नजदीक से देखा

जैसलमेर  सरहद के अंतिम गांवों तक पहुंची आयरन लेडी पुलिस अधीक्षक ,लोगो की समस्याओ को नजदीक से देखा 

पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा पुलिस थाना झिझनियाली एवं चौकी म्याजलार का विजिट पुलिस चौकी में ली गई सीएलजी मीटिंग गॉव पोछिना के पास भारत माला प्रोजेक्ट के अधिकारियों से मिलेए कार्य में आने वाली अड़चनों  के बारे में ली जानकारी गॉव पोछिना में रहवासी मकानों एवं रहनसहन को देखाए गॉमीणों की ली मीटिंग

        जैसलमेर  जिला पुलिस अधीक्षक डॉ किरन कंग सिध़्दू पुलिस थाना झिझनियाली एवं पुलिस चौकी म्याजलार का विजिट किया जाकर कानून व्यवस्था का जायजा लिया गयाा पुलिस थाना एवं चौकी में तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से रूबरू हुए तथा पुलिस प्राथमिकता 2020 की अक्षरत पालना करने के निर्देश दिये गयेए थाना एवं चौकी पर आने वाले परिवादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा उनकी परिवादों पर तुरंत कार्यवाही करने करने के निर्देश दिये गये तथा वांछित अपराधियोए स्थाई वारंटियों की गिरफतारी के निर्देश दिये गये गयेा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने तथा रात में 8 बजे के बाद शराब बिक्री पर पूर्णत रोक लगाने के निर्देश दिये गयेा विजिट के दौरान थानाधिकारी पुलिस थाना झिझनियाली नरेन्द्र पंवार उपस्थित रहेा
पुलिस चौकी में ली गई सीएलजी मीटिंग
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस चौकी म्याजलार का विजिट कर आमजन की जनसहभागिता मीटिंग का आयोजन किया गया ा इस दौरान ग्रामीणों द्वारा पुलिस अधीक्षक का साफा पहनाकर स्वागत किया गयाा पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन की शिकायतों एवं परामर्श को सुना गया तथा संबंधित को निर्देश दिये गयेा पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी होली त्यौहार के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा अपसी मेलमिलाप रखने तथा पुलिस का हरसम्भव सहयोग करने की अपील की गईा

गॉव पोछिना के पास भारत माला प्रोजेक्ट के अधिकारियों से मिलेए कार्य में आने वाली अड़चनों  के बारे में ली जानकारी
पुलिस अधीक्षक द्वारा गॉव पोछिणा पहॅूच वहॉ चल रहे भारत माता प्रोजेक्ट के अधिकारियों से मिले तथा प्रोजेक्ट में आने वाली दिक्कतो के बारे में जानकारी ली गई तथा संबंधित को निर्देश दिेयेा

गॉव पोछिना में रहवासी मकानों एवं रहनसहन को देखाए गॉमीणों की ली मीटिंग
पुलिस अधीक्षक द्वारा गॉव पोछिणा पहॅूच गॉव वालों के साथ मीटिंग ली गई तथा आमजन की समस्याओं को सुना तथा गॉव पोछिणा के रहनसहन को नजदीक से देखा तथा ग्रामीणों से मुलाकात की

पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देशन में हुआ ष्ष् ऑपरेशन आशा प्रथमष्ष् मिटींग का आयोजन

पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देशन में हुआ ष्ष् ऑपरेशन आशा प्रथमष्ष् मिटींग का आयोजन
विभिन्न संस्थाओं के सदस्य एवं बाल कल्याण समिति के अधिकारी रहे उपस्थित
बाल श्रम को रोकने के लिए विभिन्न कानूनो की दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक ने गुमशुदा नाबालिक बच्चों की तलाश एवं बाल श्रम के बारे में दिये विशेष दिशा निर्दे

        जैसलमेर आज दिनांक 02य03य2020 को जिला पुलिस अधीक्षक डॉ किरन कंग सिध़्दू  की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर में पुलिस मुख्यालय द्वारा गुमशुदा नाबालिक बच्चों की तलाश एवं बाल श्रम की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान ष्ष् ऑपरेशन आशा प्रथमष्ष् के तहत मिटींग का आयोजन किया गया। उक्त मिटींग में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्री अमीनखॉए हिम्मतसिंह कविया स0 नि0 बाल विभाग जैसलमेरए सुरेश कुमार श्रम विभाग जैसलमेरए किशोर न्याय बोर्ड सदस्य पूजा चौहानए सखी सेंटर से ललिता सैनीए चाईल्ड लाईन जैसलमेर से अनुराधा शर्मा व दीपक कुमारए सवेरा संस्थान जैसलमेर चेतन पालिवालए विशेष योग्य जन विधालय किशनाराम व एएसटीयू से सउनि नारायणसिंह व हैड कानि शैलेन्द्रसिंह तथा जिला जैसलमेर के समस्त पुलिस बाल कल्याण अधिकारी भी उपस्थित रहे।
     गोष्ठी में शरीक अधिकारीगण द्वारा आयोजित मिटिंग के बारे में विस्तार में जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बोधित करते हुए बताया कि छोटे बच्चों को जबरन मजदूरी नहीं करवाने की बात रखी तथा इस प्रकार का कोई मामला सामने आने पर समस्त संस्थाओं एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्यिों को उसके विरूद्ध कार्यवाही करवाने की बात रखी। तथा बच्चों के बचपन के साथ हो रहे अन्याय की तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि जिले में संचालित विभिन्न होटलोंए रेस्टोरेंटए ढाबों मे उनसे कई कार्य करवाये जाते है तथा न करने पर मारपीट भी की जाती है जोकि न्याय संगत नहीं है इस संबंध में सभी को सतर्क रहने की बात रखी। पुलिस थाना के बीट कानि0 भी अपने अपने बीट क्षैत्र मे होने वाले बाल श्रम की जानकारी थानाधिकारी को तुंरत प्रभाव से देगें ताकि प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जा सके। जिला एवं थानास्तर पर होने वाली जनसहभागिता मिटीग के दौरान भी बाल कल्याण समिती एवं चाईल्ड लाईन के सदस्यो को भी मिटींग में सम्मिलित किया जावेगा। प्रत्येक नागरिक को हर वक्त बाल श्रम को रोकने के लिए तत्पर रहना चाहिए ।  गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त संस्थाओं को एक साथ मिलकर कार्य करने की बात कही तथा जिले में बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा करने के निर्देश दिये तथा बच्चों के संबंध में किशोर न्याय ;बालकों की देखरेख और संरक्षण अधिनियम 2015 के तहत विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही अमल में लाने की बात कहीए ताकि बाल श्रम की प्रभावी रोकथाम एवं बालको के विरूद्व होने वाले जघन्य अपराधो पर प्रभावी तोर पर अंकुश लगाया जा सके।

बाड़मेर, औद्योगिक भूमि का आवासीय नियमन नहीं किया जा सकता

बाड़मेर,   औद्योगिक भूमि का आवासीय नियमन नहीं किया जा सकता


बाड़मेर, 2 मार्च। राजस्व मंत्री हरीश चैधरी ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि नियमानुसार औद्योगिक भूमि के आवंटन होने पर उसका आवासीय नियमन नहीं किया जा सकता है। चैधरी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा यदि रीको को औद्योगिक भूमि का आवंटन किया गया है, तो उस भूमि का उपयोग केवल उद्योग स्थापित करने में ही किया जा सकता है।
इससे पहले चैधरी ने विधायक बलवान पूनियाँ के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि राजस्थान काश्तकारी अधिनियम, 1955 की धारा 16 में जिन श्रेणियों की भूमि को प्रतिबंधित किया गया है उन पर खातेदारी, आवंटनध्नियमन नहीं किया जा सकता है। धारा 16 में वर्णित श्रेणियों की भूमियों में से चारागाह भूमि का वर्गीकरण परिवर्तन कर सिवायचक दर्ज किया जाकर कृषि अथवा अकृषि प्रयोजन हेतु आवंटन किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि ऐसी भूमियों पर अतिक्रमण कर बसी आबादी के नियमन पर विभिन्न न्यायालयों के समय -समय पर पारित निर्णयों में प्रतिबन्धित भूमियों को अतिक्रमण से मुक्त किए जाने के निर्देश दिये हैं। केवल सार्वजनिक प्रयोजनार्थ व्यापक जनहित में ही ऐसे नियमन पर विचार किया जा सकता है। चरागाह भूमि के वर्गीकरण परिवर्तन की प्रक्रिया राजस्थान काश्तकारी (सरकारी) नियम, 1955 के नियम 7 में प्रावधित है। 
-0-

बाड़मेर, एम.एस.एम.ई. एक्ट के तहत ऋण देना आवश्यक शिकायत पर होगी कार्यवाही

 बाड़मेर,  एम.एस.एम.ई. एक्ट के तहत ऋण देना आवश्यक शिकायत पर होगी कार्यवाही
raj gov के लिए इमेज नतीजे

बाड़मेर, 2 मार्च। उद्योग मंत्री परसादी लाल मीना ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि नये उद्योग लगाने के लिए एम.एस.एम.ई. एक्ट, 2019 के प्रावधानों के तहत राज्य वित्त निगम (आरएफसी) तथा राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम (रीको) को सरकार की नीति के अनुरूप ऋण देना आवश्यक होगा और यदि इसमें किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो सरकार द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
मीना ने कहा  कि एमएसएमई एक्ट के तहत तीन वर्ष तक भूमि के रूपांतरण के बिना भी परियोजनाओं के लिए ऋण स्वीकृत किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि बजट घोषणा 2020-21 में नवीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए रीको द्वारा अलवर, चूरू, सीकर, जालौर, टोंक, बूंदी, भरतपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, नदबई (भरतपुर)  एवं चाकसू (जयपुर) जिलों में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किये जायेंगे एवं औद्योगिक दृष्टि से उपयुक्त भूमि के चिन्हिकरण हेतु सभी जिला कलेक्टरों को लिख दिया गया है।
मीना ने बताया कि प्रदेश में उद्योग लगाने और व्यवसाय के लिये सुगम वातावरण स्थापित करने हेतु एकल खिड़की ख्ैपदहसम ॅपदकवू, योजना को प्रभावी बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ठत्।च् 2019 के अन्तर्गत नियमों के सरलीकरण के दिशा-निर्देश बनाये जा रहे है। इसके अतिरिक्त एकल खिड़की को अद्यतन किया जा रहा है ताकि यह निवेश अवसरों, सेक्टर्स, इन्वेस्टर लॉगिन, फॉर्म्स, दिशा-निर्देशों आदि की समुचित सूचना उपलब्ध करवा सकें। ठत्।च् 2019 के दिशा-निर्देशों के अनुसार क्वेरी मैनेजमेन्ट सिस्टम को क्रियान्वित कर दिया गया है। इस हेतु एक व्यक्ति को विशेष रूप से सारे प्रश्नों का विवरण संधारित करने का दायित्व सौंपा गया है। इसके अतिरिक्त राज्य एवं स्थानीय निकायों द्वारा लगाये गये करों की दर/टैरिफ से संबंधित प्रासंगिक जानकारी को ऑनलाईन पोर्टल पर उपलब्ध करवा दिया गया है।
उद्योग मंत्री ने बताया कि एकल खिड़की व्यवस्था को सुदृढ़ करना एक सत्त प्रक्रिया है, इसमें नई सेवाओं को जोड़ा जा रहा है और सिस्टम से पुराने/अप्रचलित फार्म/सेवाओं को हटाया जा रहा है। अब तक इसमें 14 विभागों की 95 सेवाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि एकल खिड़की व्यव्स्था के तहत उपलब्ध सुविधाओं का संभागीय मुख्यालयों पर आयोजित गोष्ठियों में भी व्यापक प्रचार-प्रचार किया गया ताकि अधिक से अधिक लोग इन से लाभान्वित हो सके।
उन्होंने बताया कि एकल खिड़की व्यवस्था के तहत दिसम्बर, 2018 से 31 जनवरी, 2020 तक विभिन्न विभागों से अनुमति/स्वीकृति के लिये रुपये 39380 करोड़ के प्रस्तावित निवेश के 56938 आवेदन प्राप्त हुये। इसमें से रुपये 17837 करोड़ के प्रस्तावित निवेश के 15436 प्रस्तावों के लिये अनुमति जारी कर दी गई है। 
उद्योग मंत्री ने बताया कि 4 मार्च, 2019 को राजस्थान सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (स्थापना और प्रवर्तन का सुकरीकरण) अध्यादेश-2019 जारी किया जा चुका है। तत्पश्चात 17 जुलाई, 2019 को राजस्थान सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (स्थापना और प्रवर्तन का सुकरीकरण) अधिनियम लागू किया गया है। इस अधिनियम के तहत राज उद्योग मित्र पोर्टल पर 27 फरवरी, 2020 तक एमएसएमई उद्यमों के कुल 3430 आवेदन प्राप्त हुये है, जिनमें सूक्ष्म श्रेणी के 1233, लघु श्रेणी के 1376 एवं मध्यम श्रेणी उद्योगों के 821 आवेदन सम्मिलित है। इन सभी को एक्नॉलेजमेन्ट सर्टिफिकेट जारी किया जा चुका है।
मीना ने बताया कि भूमि के कानूनन रूपांतरण के बिना रीको लि0 द्वारा नये एम.एस.एम.ई. एक्ट के प्रावधानों के तहत परियोजनाओं का गुणावगुण के आधार पर विवेचन कर सावधि ऋण स्वीकृत किया जा सकता है। राजस्थान वित्त निगम इकाईयों की स्थापना हेतु रहन योग्य प्रतिभूति को रहन में रखकर ऋण उपलब्ध कराता है।

*जैसलमेर में महिला सप्ताह का जिला स्तरीय समारोह से भव्य आगाज*

जैसलमेर,   अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस*
*जैसलमेर में महिला सप्ताह का जिला स्तरीय समारोह से भव्य आगाज*

*सरकार द्वारा महिलाओं एवं बच्चांे के उत्थान के लिए संचालित योजनाओं का लाभ

जैसलमेर, 02 मार्च/अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च की कड़ी में इस बार 2 मार्च से 8 मार्च तक अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह कार्यक्रम किया जा रहा है। जैसलमेर में महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में ग्रामीण हाट में जिला स्तरीय समारोह के साथ सप्ताह का भव्य शुभारम्भ हुआ जिसमें जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, साथिन, आशासहयोगिनी के साथ ही शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
जिला स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को कहा कि वे इन योजनाओं का धरातल पर सही ढंग से क्रियान्वयन करते हुए पात्र महिलाओं एवं बच्चों को लाभान्वित करने में अहम भूमिका निभाएं। उन्होंने विशेष रूप से गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा बच्चों को नियमित रूप से पोषाहार से लाभान्वित करने के साथ ही गर्भवती महिलाआंे का पंजीयन कराने एवं उनकी एएनसी चेकअप समय पर कराने पर भी जोर दिया।
उन्हांेने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के उपलक्ष्य में सभी महिलाआंे को बधाई दी एवं कहा कि वे ईच्छा शक्ति के साथ कार्य कर महिलाआंे एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान दंे। उन्होंने बच्चों को प्री-स्कूल शिक्षा भी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर सही ढंग से देने पर जोर दिया। उन्होंने श्रेष्ठ कार्य करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, साथिन एवं आशासहयोगिनी को अपनी ओर से बधाई दी एवं अन्य को भी सीख दी कि वे भी इनसे पे्ररणा लेकर आंगनवाड़ी केन्द्र सेवाआंे का बेहतर क्रियान्वयन कर पात्र लोगों को लाभ पहुंचाएं।
कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र कुमार व्यास, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग राजेन्द्र कुमार चैधरी, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.पी. गर्ग, बाल विकास परियोजना अधिकारी पोकरण ओमप्रकाश चैधरी के साथ ही अच्छी संख्या में महिला शक्ति उपस्थित थी। जिला कलक्टर ने महिलाओं से आह्वान किया कि वे अपनी बेटियों को अधिक से अधिक शिक्षा अर्जित करावंे। साथ ही उन्होंने महिलाओं एवं किशोरियों के पोषण व स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान देने पर बल दिया।
जिला कलक्टर ने इस मौके पर बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत हस्ताक्षर अभियान का अपने हस्ताक्षरों से शुभारम्भ किया वहीं उन्हांेने समारोह में इन्द्रा महिला शक्तिनिधि योजना के अन्तर्गत ब्रोसर का विमोचन किया। उन्होंने महिला दिवस सप्ताह के दौरान जो कार्यक्रम किए जाने है उनको प्रभावी ढंग से करने के निर्देश दिए।
उन्हांेने इस मौके पर उत्कृष्ठ कार्य करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रेम कंवर, मंजू व्यास, रेखा छींपा, सहायिका मूल कंवर, स्वरूपी, पार्वती गोपा, आशासहयोगिनी जेठी, सुशीला, खेतु कवंर को यशोदा पुरस्कार तथा साथिन मीना, लक्ष्मी, शारदा को साथिन पुरस्कार से सम्मानित किया।
समारोह के दौरान उप निदेशक महिला एवं बाल विकास राजेन्द्र चैधरी ने अतिथियांे का स्वागत करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह सप्ताह 8 मार्च तक मनाया जाएगा एवं विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्हांेने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में गुड एवं बेड टच संबंधी फिल्म कोमल का प्रदर्शन किया गया।
इस मौके पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र व्यास ने महिलाओं के अधिकारो की जानकारी दी। कार्यक्रम के अवसर पर लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां की वहीं कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता हनवंतसिंह एवं डाॅ अंजली ने किया।
*मंगलवार को चुप्पी तोड़ो दिवस मनाया जाएगा*
महिला सप्ताह की कड़ी में मंगलवार, 3 मार्च को चुप्पी तोड़ो दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसके अन्तर्गत जिले के समस्त विद्यालयांे एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमें महिलाओं एवं छात्राआंे को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन तथा गुड व बेड टच के बारे में जानकारी दी जाएगी।

जैसलमेर, जिला कलक्टर ने सिटी पार्क का किया निरीक्षण

जैसलमेर,  जिला कलक्टर ने सिटी पार्क का किया निरीक्षण
*महात्मा गांधी स्मृति वन - सिटी पार्क होगा विकसित पार्क में बबूल कटाई एवं सफाई कराने के दिए निर्देश*

जैसलमेर, 02 मार्च/जिला कलक्टर नमित मेहता ने स्वर्णनगरी जैसलमेर में बाड़मेर-जैसलमेर रोड़ पर स्थित सिटी पार्क का निरीक्षण किया एवं वहां की स्थिति देखी। उन्हांेेने बताया कि इस पार्क को महात्मा गांधी स्मृति वन - सिटी पार्क के रूप में विकसित कराने की कार्य योजना है। उन्हांेने इसे विकसित करने की दृष्टि को रखते हुए पार्क का निरीक्षण किया एवं वहां की व्यवस्थाएं देखी।
जिला कलक्टर मेहता ने आयुक्त नगर परिषद को निर्देश दिए कि वे शीघ्र ही जेसीबी लगाकर पार्क में बबूल एवं अन्य पेड़ों की कटाई कराके पूर्ण रूप से साफ-सुथरा बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने पार्क में जो फुटपाथ है उसकी मरम्मत कराने एवं यहां पर हाई मास्क लाईट व अन्य लाईटें लगाने के साथ ही जो नलकूप है उसको भी पुनः चालू करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आयुक्त नगर परिषद बृजेश राॅय, सहायक अभियंता नगर विकास न्यास, साहब राम जोशी, सचिव जैसलमेर विकास समिति चन्द्रप्रकाश व्यास के साथ ही नगर परिषद के अभियंता साथ में थे।
जिला कलक्टर ने सचिव जैसलमेर विकास समिति की कहा कि वे पार्क में महात्मा गांधी स्मृति वन को विकसित करने के लिए कितने पौधे लगाने की जरूरत होगी उसकी पूरी कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करें ताकि इस वन को भी यहां पर विकसित किया जा सकें। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद को निर्देश दिए कि इस कार्य को प्राथमिकता से लेते हएु शीघ्र ही चालू करें।
फोटो 1 

जैसलमेर राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन जैसलमेर सड़क बिक्रेताओं के साथ छल,न ऋण मिला,न रोजगार के लिए उचित स्थान

 जैसलमेर ,राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन जैसलमेर सड़क बिक्रेताओं के साथ छल,न ऋण मिला,न रोजगार के लिए उचित स्थान


 जैसलमेर राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना का लक्ष्य शहरी गरीब परिवारों कि गरीबी और जोखिम को कम करने के लिए उन्हें लाभकारी स्वरोजगार और कुशल मजदूरी रोजगार के अवसर का उपयोग करने में सक्षम करना, जिसके परिणामस्वरूप मजबूत जमीनी स्तर के निर्माण से उनकी आजीविका में स्थायी आधार पर सराहनीय सुधार हो सके। इस योजना का लक्ष्य चरणबद्ध तरीके से शहरी बेघरों हेतु आवश्यक सेवाओं से लैस आश्रय प्रदान करना भी होगा। योजना शहरी सड़क विक्रेताओं की आजीविका संबंधी समस्याओं को देखते हुए उनकी उभरते बाजार के अवसरों तक पहुँच को सुनिश्चित करने के लिए उपयुक्त जगह, संस्थागत ऋण, और सामाजिक सुरक्षा और कौशल के साथ इसे सुविधाजनक बनाने से भी संबंधित है।

एनयूलएम का प्राथमिक लक्ष्‍य शहरी बेघर व्‍यक्तियों सहित शहरी गरीब व्‍यक्ति हैं ।सूक्ष्म उद्यमों (माइक्रो– इंटरप्राइजेज) और समूह उद्यमों (ग्रुप इंटरप्राइजेज) की स्थापना के जरिए स्व-रोजगार को बढ़ावा दिया जाएगा। इसमें व्यक्तिगत परियोजनाओं के लिए 2 लाख रुपयों की ब्याज सब्सिडी औऱ समूह उद्यमों पर 10 लाख रुपयों की ब्याज सब्सिडी प्रदान करने का प्रावधान हैं ।

सरहदी जिले जैसलमेर की नगर परिषद के माध्यम से संचालित राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना को निठल्ले कार्मिकों ने न केवल पलीता लगाया बल्कि योजना से जुड़े सड़क बिक्रेताओं के साथ छल कर उनके हक के ऋण और सुविधाए मनमर्जी से अन्य लोगो को दिला दी साथ ही उन्हें रोजगार के लिए उचित स्थान तक उपलब्ध नही करवा सके जबकि सड़क विक्रेताओं के पंजियन को तीन साल से अधिक का समय हो गया।।जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र में मिशन द्वारा कोई तीन साल पहले थड़ी और सड़क विक्रेताओं का व्यापक सर्वे कर उन्हें राष्ट्रीय आजीविका मिशन से जोड़ उनका पंजीयन किया गया था।जैसलमेर शहर में 780 सड़क विक्रेता पंजीबद्ध है। इस पंजीबद्ध विक्रेताओं को वेंडिंग जोन बनाकर व्यापार के लिए उचित स्थान आवंटन करने के साथ इन्हें लघु व्यापार में सक्षम बनाने के लिए योजनांतर्गत दो लाख  रुपये का ऋण उपलब्ध करना था ताकि सड़क विक्रेताओं अपना जीवन यापन अच्छे से कर सके और गरीबी रेखा से बाहर निकल सके। मगर जैसलमेर आजीविका मिशन में पिछले छह सालों से नियुक्त लापरवाह और निठल्ले संविदा प्रभारी अधिकारी के चलते सड़क बिक्रेताओं को न तो रोजगार के लिए उचित स्थान मिला,न ही ऋण मिला।।आश्चर्यजनक बात है कि सड़क विक्रेताओं के पंजीयन को तीन साल गुजरने के बाद भी इन लोगो को अभी तक टोकन जारी नहीं हुए।।इनके अधिकार क्षेत्र के ऋण मनमर्जी से बोगस लोगो को दिलवा दिए।।

  शहरी क्षेत्र में 13 वेंडिंग और 7 नॉन वेंडिंग जोन चिन्हित किये कई साल बीत गए।मगर आजीविका मिशन के लापरवाह अधिकारी के चलते वेंडर्स को आजदिन तक रोजगार के लिए न तो टोकन जारी हुए न ही उचित स्थान।।वेंडिंग जोन में चिन्हित स्थानों का आवंटन वेंडर्स को नही किये जाने से वेंडर्स को रोजगार के लिए दर दर भटकना पड़ता है।।जानकारी के अनुसार मिशन द्वारा शहरी क्षेत्र के 240 लोगो को दो दो लाख के ऋण उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा है मगर लाभार्थियों की सूची में एक भी वेंडर नही होना आधचर्यजनक है।।

राष्ट्रीय आजीविका मिशन में चिन्हित सड़क बिक्रेताओं को वेंडिंग जोन में उचित स्थान आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी साथ ही इन्हें प्राथमिकता से ऋण  आवेदन भरवाए जाएंगे।।मिशन में कोई अनियमितताएं है तो उनकी उच्च स्तरीय जांच करवाई जाएगी।। हरिवल्लभ कल्ला ,सभापति नगर परिषद जेसलमेर

रविवार, 1 मार्च 2020

बाड़मेर एक देषी कट्टा व पांच कारतूस सहित एक आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता

बाड़मेर  एक देषी कट्टा व पांच कारतूस सहित एक आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता
                     
               बाड़मेर खींवसिंह भाटी कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध हथियारों की जब्ती व वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री रावताराम स.उ.नि. पुलिस थाना चैहटन मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम सेवाराम पुत्र दमाराम जाति जाट निवासी गोदारो का तला, लीलसर के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेंस का एक देषी कट्टा मय 5 कारतूस जब्त कर मुलजिम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
                  पुलिस अधीक्षक के निर्देषानुसार श्री अजीतसिंह वृताधिकारी वृत चैहटन के सुपरविजन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के फलस्वरूप आज दिनांक 01.03.2020 को थाना चैहटन से श्री रावताराम सहायक उप निरीक्षक मय पुलिस दल द्वारा सरहद गोदारों का तला लीलसर में अपराध संख्या 38/2020 धारा 143, 447, 427 भा0द0सं0 पुलिस थाना चैहटन में वांछित मुलजिम की तलाष के दौरान मुलजिम सेवाराम पुत्र श्री दमाराम जाति जाट (सऊ) उम्र 33 साल निवासी गोदारों का तला लीलसर को दस्तयाब कर उसके कब्जा से एक देषी कट्टा मय पांच जिन्दा कारतूस को बरामद करने में सफलता हासिल की गई। इस सम्बन्ध मंे मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चैहटन पर प्रकरण संख्या 73 दिनांक 01.03.2020 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट में पंजीबद्व किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
पुलिस टीम सदस्यः-
श्री रावताराम सहायक उप निरीक्षक
हैड कानि0 श्री हनुमानाराम 271
कानि0 श्री कमलेषकुमार 1253
कानि0 श्री बाबूलाल 1026

नगर परिषद जैसलमेर का 296 करोड़ का बजट सर्व सम्मति से हुआ पारित

                      नगर परिषद जैसलमेर का 296 करोड़ का बजट सर्व सम्मति से हुआ पारित 

जैसलमेर  1 मार्च  रविवार   नगर परिषद कार्यालय, जैसलमेर में नगर पालिका कार्य संचालन नियमों के प्रावधान अंतर्गत नगर परिषद की पहली साधारण सभा की बैठक अपराहन पूर्व 11:00 बजे नगरपरिषद कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक में नगरपरिषद, जैसलमेर के सत्र 2020 के बजट का अनुमोदन किया गया तथा सर्वसम्मति कर राज्य सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया। बैठक में विधायक रूपाराम धनदे, उपसभापति खीम सिंह, समस्त पार्षद गण तथा न.प. के समस्त अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला ने बताया की नगर परिषद जैसलमेर का दो सौ छियानवे करोड़ का बजट आज   पारित किया ,उन्होंने बताया  की जैसलमेर में विकास कार्यो और विभिन योजनाओ से रूपये की आवक होगी ,उनके अनुसार सम्पति कर और चुंगी  क्षति पूर्ति ,निकाय सम्पतियो के किराए विभिन्न शुल्कों के साथ साथ आय बढ़ने के लिए शहरी क्षेत्र में नवीन आवासीय योजनाए ,जैसलमेर में गीता आश्रम के पीछे शॉपिंग काम्प्लेक्स विकसित करने ,ग्रामीण बीएस स्टेण्ड पर नए व्यावसायिक निर्माण ,नीरज बीएस स्टेण्ड पर व्यावसायिक  निर्माण ,जैसलमेर जंक्शन के प्लान अनुसार व्यावसायिक निर्माण ,ट्रांसपोर्ट नगर ,दीनदयाल उपाध्याय कॉलोनी का विस्तार ,नगरीय कर ,जल राजस्व ,नौकायन ,विज्ञापन ,पार्किंग आदि से आय विकसित होगी ,उन्होंने बताया की पहली बार २९६ करोड़ का बजट सर्व सम्मति से पारित किया गया हैं। 

बाड़मेर दलित युवक हिरासत में मौत प्रकरण ,चौथे दिन भी शव नहीं उठाया चौथे दिन भी वार्ताओं का दौर ,नेताओ के आने का सिलसिला जारी ,

बाड़मेर दलित युवक हिरासत में मौत प्रकरण ,चौथे  दिन भी शव नहीं उठाया ,चौथे दिन भी वार्ताओं का दौर ,नेताओ के आने का सिलसिला जारी ,


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिला  मुख्यालय स्थित ग्रामीण थाने में चार रोज पूर्व दलित युवक जितेंद्र खटीक की हिरासत में मौत के चौथे दिन भी शव उठाया नहीं,रविवार को भी मृतक का शव मोर्चरी में रखा हैं ,दलित समाज अपनी तीन मांगों को लेकर धरने पर बैठा हैं ,प्रशासन ,और पुलिस अधिकारीयों के साथ जन प्रतिनिधियों ने भी धरनार्थियों के साथ कई दौर की वार्ता की मगर असफल रहे ,इसी बीच धरने पर न्याय की आस  मृतक की माता की तबियत रविवार को खराब हो गई उन्हें राजकीय अस्पताल में आई सी यु में उपचार के लिए भर्ती कराया

  चार दिन से दलित समाज अपनी चार सूत्री मांगों के साथ मोर्चरी के बाहर धरने में बैठे हैं ,शनिवार को चौथे दौर की वार्ता असफल होने के बाद रविवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने धरनार्थियों से वार्ता कर उनकी मांगों को सुना तथा राज्य सरकार से बातचीत का आश्वाशन दिया ,इसी बीच जिला कलेक्टर अंशदीप ,विधायक मेवाराम जैन भी धरना स्थल पहुंच धारणार्थीओ से वार्ता कर शव उठाने का आग्रह किया ,मगर धरनार्थी सी बी आई जाँच ,एस एच ओ की गिरफ़्तारी ,एक करोड़ मुआवजा ,आश्रित को सरकारी नौकरी की मानगो पर अड़े हुए हैं ,इधर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया ने मदन दिलावर के नेतृत्व में इस प्रकरण की जाँच के लिए चार सदस्य टीम का गठन किया जो दोपहर बाद बाड़मेर पहुंचेगी 

जैसलमेर विख्यात संगीतकार आनंद जी के साथ उनके 88 वें जन्मदिन पर खास मुलाकात* *आज के संगीत में आत्मा और गीतों में भावना का अभाव;आनंद जी*

जैसलमेर विख्यात संगीतकार आनंद जी के साथ उनके 88 वें जन्मदिन पर खास मुलाकात*

*आज के संगीत में आत्मा और गीतों में भावना का अभाव;आनंद जी*






विख्यात संगीतकार आनंद जी के साथ उनके 88 वें जन्मदिन पर खास मुलाकात*

*आज के संगीत में आत्मा और गीतों में भावना का अभाव;आनंद जी*

*जैसलमेर बीते जमाने के बॉलीवुड के विख्यात संगीतकार जोड़ी कल्याणजी आनंद जी के आनंद जी जीवन के 88 बसंत देख चुके।फिल्मी दुनिया की पारी खत्म करने के बाद सामाजिक सरोकार के कार्यो से जुड़कर समाज और देश की सेवा में जुटे है।।88 साल की उम्र में भी आनद जी का हौसला और उत्साह बरकार है।।88 वां जन्मदिन 2 मार्च को मनाने अपने परिवार सहित 35 साल बाद जैसलमेर आये आनंद जी से दो पल शकुन की मुलाकात हुई।।सहज और सरल अंदाज़ आज भी उन्हें खास बनाता है।।चार दशकों तक फिल्मी दुनिया मे अपने सुमधुर सदाबहार संगीत का डंका बजाने वाले आनंद जी जेसलमेर प्रवास के दौरान किले पर होटल गढ़ जैसल में उनसे खास मुलाकात के दौरान हुई बातचीत पेश है।


*बहुत तेज़ी से सब कुछ बदला*

*सब कुछ बदल गया।।वो समय था जब हम संगीत तैयार करते पूरा वक़्त देते आज जैसी भाग दौड़ नहीं थी।।संगीत प्रेमियों की पसन्द का ख्याल रख कर संगीत तैयार किया जाता था।।आज वक़्त बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है।।लोगो की पसन्द बदली है।।

*दो दशकों में संगीत में आया अंतर*

आज संगीत का मतलब ही बदल गया।।गीतों में संगीत के नाम पर शोर ज्यादा है।।उस वक़्त के गीतों में भावना जुड़ी होती थी तो संगीत में आत्मा।।आज के संगीत में इन दोनों का अभाव है।।
इसीलिए आज का संगीत दिल के करीब नही होता।।

संगीत का बाजारीकरण से मिठास खत्म 

*सबकी अपनी शैली है।।किसी विशेष नाम का उल्लेख नहीं करूंगा।।मगर लम्बे समय तक याद रखे जाने वाले संगीत का अभाव है।।समय के साथ संगीत प्रेमियों की पसन्द भी बदली है।संगीत का बाजारीकरण हो जाने से मिठास खत्म हो गई।
 
डॉन का खाइके पान बनारस वाला

किशोर दा ने इस गीत को अमर कर दिया था।अमिताभ बच्चन ने इसको पर्दे पर जी लिया।अमिताभ के अपने फेन है।।शाहरुख के अपने ।।शाहरुख के फैन तुलना करते है अमिताभ पर फिल्माया गीत शाहरुख पर कैसा लगेगा।।संगीत प्रेमी खुद फैसला कर सकते है बेहतर कौन था।।

फिल्मी दुनिया में आज भी योगदान

जी बिल्कुल।।फिल्मी दुनिया ने सब कुछ दिया।संगीत में सक्रिय नहीं है मगर फिल्मी आयोजनों,अवार्ड फंक्शन,आदि में याद करते है तो जाते है।।

पुराने गीत ब्रांड है,रीमिक्स के जरिये मार्केटिंग 

पुराने गीत ब्रांड है।।उनकी मांग आज भी उतनी है।।पुराने गीतों के ब्रांड और वेल्यू को ध्यान में रख रीमिक्स कर बाजार में उतारा जा रहा है।।मूल संगीत गीत की आत्मा होती थी आत्मा रीमिक्स में निकल जाती है।।

उम्र के इस पड़ाव में समाज सेवा

आनंद जी उम्र के इस पड़ाव में सामाजिक सरोकार के कार्यो से जुड़कर सेवा कर रहे।उन्होंने बताया कि वो नशामुक्ति,शिक्षा,पर्यावरण,घर घर शौचालय ,स्वच्छता जैसे सामाजिक मुद्दों के साथ जुड़कर कार्य कर रहे है।।आनंद जी ने बताया कि ईश्वर ने जो जिन्दगि दी उसे पूरी तरह जीना चाहिए।।

जैसलमेंर खूबसूरत जगह

आनंद जी ने जेसलमेर को खूबसूरत शहर बताते हुए कहा कि वो अक्सर आते रहते है।।इस शहर में शकुन मिलता है।।पर्यटन के हिसाब से बेहतर स्थान है।।मेरे आराध्य देव रूणिचा (बाबा रामदेव मंदिर) दर्शन करने आते रहता हूँ।।जेसलमेर मेरे दिल के करीब है।।