नगर परिषद जैसलमेर का 296 करोड़ का बजट सर्व सम्मति से हुआ पारित
जैसलमेर 1 मार्च रविवार नगर परिषद कार्यालय, जैसलमेर में नगर पालिका कार्य संचालन नियमों के प्रावधान अंतर्गत नगर परिषद की पहली साधारण सभा की बैठक अपराहन पूर्व 11:00 बजे नगरपरिषद कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक में नगरपरिषद, जैसलमेर के सत्र 2020 के बजट का अनुमोदन किया गया तथा सर्वसम्मति कर राज्य सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया। बैठक में विधायक रूपाराम धनदे, उपसभापति खीम सिंह, समस्त पार्षद गण तथा न.प. के समस्त अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला ने बताया की नगर परिषद जैसलमेर का दो सौ छियानवे करोड़ का बजट आज पारित किया ,उन्होंने बताया की जैसलमेर में विकास कार्यो और विभिन योजनाओ से रूपये की आवक होगी ,उनके अनुसार सम्पति कर और चुंगी क्षति पूर्ति ,निकाय सम्पतियो के किराए विभिन्न शुल्कों के साथ साथ आय बढ़ने के लिए शहरी क्षेत्र में नवीन आवासीय योजनाए ,जैसलमेर में गीता आश्रम के पीछे शॉपिंग काम्प्लेक्स विकसित करने ,ग्रामीण बीएस स्टेण्ड पर नए व्यावसायिक निर्माण ,नीरज बीएस स्टेण्ड पर व्यावसायिक निर्माण ,जैसलमेर जंक्शन के प्लान अनुसार व्यावसायिक निर्माण ,ट्रांसपोर्ट नगर ,दीनदयाल उपाध्याय कॉलोनी का विस्तार ,नगरीय कर ,जल राजस्व ,नौकायन ,विज्ञापन ,पार्किंग आदि से आय विकसित होगी ,उन्होंने बताया की पहली बार २९६ करोड़ का बजट सर्व सम्मति से पारित किया गया हैं।
जैसलमेर 1 मार्च रविवार नगर परिषद कार्यालय, जैसलमेर में नगर पालिका कार्य संचालन नियमों के प्रावधान अंतर्गत नगर परिषद की पहली साधारण सभा की बैठक अपराहन पूर्व 11:00 बजे नगरपरिषद कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक में नगरपरिषद, जैसलमेर के सत्र 2020 के बजट का अनुमोदन किया गया तथा सर्वसम्मति कर राज्य सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया। बैठक में विधायक रूपाराम धनदे, उपसभापति खीम सिंह, समस्त पार्षद गण तथा न.प. के समस्त अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला ने बताया की नगर परिषद जैसलमेर का दो सौ छियानवे करोड़ का बजट आज पारित किया ,उन्होंने बताया की जैसलमेर में विकास कार्यो और विभिन योजनाओ से रूपये की आवक होगी ,उनके अनुसार सम्पति कर और चुंगी क्षति पूर्ति ,निकाय सम्पतियो के किराए विभिन्न शुल्कों के साथ साथ आय बढ़ने के लिए शहरी क्षेत्र में नवीन आवासीय योजनाए ,जैसलमेर में गीता आश्रम के पीछे शॉपिंग काम्प्लेक्स विकसित करने ,ग्रामीण बीएस स्टेण्ड पर नए व्यावसायिक निर्माण ,नीरज बीएस स्टेण्ड पर व्यावसायिक निर्माण ,जैसलमेर जंक्शन के प्लान अनुसार व्यावसायिक निर्माण ,ट्रांसपोर्ट नगर ,दीनदयाल उपाध्याय कॉलोनी का विस्तार ,नगरीय कर ,जल राजस्व ,नौकायन ,विज्ञापन ,पार्किंग आदि से आय विकसित होगी ,उन्होंने बताया की पहली बार २९६ करोड़ का बजट सर्व सम्मति से पारित किया गया हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें