रविवार, 1 मार्च 2020

बाड़मेर दलित युवक हिरासत में मौत प्रकरण ,चौथे दिन भी शव नहीं उठाया चौथे दिन भी वार्ताओं का दौर ,नेताओ के आने का सिलसिला जारी ,

बाड़मेर दलित युवक हिरासत में मौत प्रकरण ,चौथे  दिन भी शव नहीं उठाया ,चौथे दिन भी वार्ताओं का दौर ,नेताओ के आने का सिलसिला जारी ,


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिला  मुख्यालय स्थित ग्रामीण थाने में चार रोज पूर्व दलित युवक जितेंद्र खटीक की हिरासत में मौत के चौथे दिन भी शव उठाया नहीं,रविवार को भी मृतक का शव मोर्चरी में रखा हैं ,दलित समाज अपनी तीन मांगों को लेकर धरने पर बैठा हैं ,प्रशासन ,और पुलिस अधिकारीयों के साथ जन प्रतिनिधियों ने भी धरनार्थियों के साथ कई दौर की वार्ता की मगर असफल रहे ,इसी बीच धरने पर न्याय की आस  मृतक की माता की तबियत रविवार को खराब हो गई उन्हें राजकीय अस्पताल में आई सी यु में उपचार के लिए भर्ती कराया

  चार दिन से दलित समाज अपनी चार सूत्री मांगों के साथ मोर्चरी के बाहर धरने में बैठे हैं ,शनिवार को चौथे दौर की वार्ता असफल होने के बाद रविवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने धरनार्थियों से वार्ता कर उनकी मांगों को सुना तथा राज्य सरकार से बातचीत का आश्वाशन दिया ,इसी बीच जिला कलेक्टर अंशदीप ,विधायक मेवाराम जैन भी धरना स्थल पहुंच धारणार्थीओ से वार्ता कर शव उठाने का आग्रह किया ,मगर धरनार्थी सी बी आई जाँच ,एस एच ओ की गिरफ़्तारी ,एक करोड़ मुआवजा ,आश्रित को सरकारी नौकरी की मानगो पर अड़े हुए हैं ,इधर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया ने मदन दिलावर के नेतृत्व में इस प्रकरण की जाँच के लिए चार सदस्य टीम का गठन किया जो दोपहर बाद बाड़मेर पहुंचेगी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें