पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देशन में हुआ ष्ष् ऑपरेशन आशा प्रथमष्ष् मिटींग का आयोजन
विभिन्न संस्थाओं के सदस्य एवं बाल कल्याण समिति के अधिकारी रहे उपस्थित
बाल श्रम को रोकने के लिए विभिन्न कानूनो की दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक ने गुमशुदा नाबालिक बच्चों की तलाश एवं बाल श्रम के बारे में दिये विशेष दिशा निर्देश
जैसलमेर आज दिनांक 02य03य2020 को जिला पुलिस अधीक्षक डॉ किरन कंग सिध़्दू की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर में पुलिस मुख्यालय द्वारा गुमशुदा नाबालिक बच्चों की तलाश एवं बाल श्रम की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान ष्ष् ऑपरेशन आशा प्रथमष्ष् के तहत मिटींग का आयोजन किया गया। उक्त मिटींग में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्री अमीनखॉए हिम्मतसिंह कविया स0 नि0 बाल विभाग जैसलमेरए सुरेश कुमार श्रम विभाग जैसलमेरए किशोर न्याय बोर्ड सदस्य पूजा चौहानए सखी सेंटर से ललिता सैनीए चाईल्ड लाईन जैसलमेर से अनुराधा शर्मा व दीपक कुमारए सवेरा संस्थान जैसलमेर चेतन पालिवालए विशेष योग्य जन विधालय किशनाराम व एएसटीयू से सउनि नारायणसिंह व हैड कानि शैलेन्द्रसिंह तथा जिला जैसलमेर के समस्त पुलिस बाल कल्याण अधिकारी भी उपस्थित रहे।
गोष्ठी में शरीक अधिकारीगण द्वारा आयोजित मिटिंग के बारे में विस्तार में जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बोधित करते हुए बताया कि छोटे बच्चों को जबरन मजदूरी नहीं करवाने की बात रखी तथा इस प्रकार का कोई मामला सामने आने पर समस्त संस्थाओं एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्यिों को उसके विरूद्ध कार्यवाही करवाने की बात रखी। तथा बच्चों के बचपन के साथ हो रहे अन्याय की तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि जिले में संचालित विभिन्न होटलोंए रेस्टोरेंटए ढाबों मे उनसे कई कार्य करवाये जाते है तथा न करने पर मारपीट भी की जाती है जोकि न्याय संगत नहीं है इस संबंध में सभी को सतर्क रहने की बात रखी। पुलिस थाना के बीट कानि0 भी अपने अपने बीट क्षैत्र मे होने वाले बाल श्रम की जानकारी थानाधिकारी को तुंरत प्रभाव से देगें ताकि प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जा सके। जिला एवं थानास्तर पर होने वाली जनसहभागिता मिटीग के दौरान भी बाल कल्याण समिती एवं चाईल्ड लाईन के सदस्यो को भी मिटींग में सम्मिलित किया जावेगा। प्रत्येक नागरिक को हर वक्त बाल श्रम को रोकने के लिए तत्पर रहना चाहिए । गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त संस्थाओं को एक साथ मिलकर कार्य करने की बात कही तथा जिले में बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा करने के निर्देश दिये तथा बच्चों के संबंध में किशोर न्याय ;बालकों की देखरेख और संरक्षण अधिनियम 2015 के तहत विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही अमल में लाने की बात कहीए ताकि बाल श्रम की प्रभावी रोकथाम एवं बालको के विरूद्व होने वाले जघन्य अपराधो पर प्रभावी तोर पर अंकुश लगाया जा सके।
विभिन्न संस्थाओं के सदस्य एवं बाल कल्याण समिति के अधिकारी रहे उपस्थित
बाल श्रम को रोकने के लिए विभिन्न कानूनो की दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक ने गुमशुदा नाबालिक बच्चों की तलाश एवं बाल श्रम के बारे में दिये विशेष दिशा निर्देश
जैसलमेर आज दिनांक 02य03य2020 को जिला पुलिस अधीक्षक डॉ किरन कंग सिध़्दू की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर में पुलिस मुख्यालय द्वारा गुमशुदा नाबालिक बच्चों की तलाश एवं बाल श्रम की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान ष्ष् ऑपरेशन आशा प्रथमष्ष् के तहत मिटींग का आयोजन किया गया। उक्त मिटींग में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्री अमीनखॉए हिम्मतसिंह कविया स0 नि0 बाल विभाग जैसलमेरए सुरेश कुमार श्रम विभाग जैसलमेरए किशोर न्याय बोर्ड सदस्य पूजा चौहानए सखी सेंटर से ललिता सैनीए चाईल्ड लाईन जैसलमेर से अनुराधा शर्मा व दीपक कुमारए सवेरा संस्थान जैसलमेर चेतन पालिवालए विशेष योग्य जन विधालय किशनाराम व एएसटीयू से सउनि नारायणसिंह व हैड कानि शैलेन्द्रसिंह तथा जिला जैसलमेर के समस्त पुलिस बाल कल्याण अधिकारी भी उपस्थित रहे।
गोष्ठी में शरीक अधिकारीगण द्वारा आयोजित मिटिंग के बारे में विस्तार में जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बोधित करते हुए बताया कि छोटे बच्चों को जबरन मजदूरी नहीं करवाने की बात रखी तथा इस प्रकार का कोई मामला सामने आने पर समस्त संस्थाओं एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्यिों को उसके विरूद्ध कार्यवाही करवाने की बात रखी। तथा बच्चों के बचपन के साथ हो रहे अन्याय की तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि जिले में संचालित विभिन्न होटलोंए रेस्टोरेंटए ढाबों मे उनसे कई कार्य करवाये जाते है तथा न करने पर मारपीट भी की जाती है जोकि न्याय संगत नहीं है इस संबंध में सभी को सतर्क रहने की बात रखी। पुलिस थाना के बीट कानि0 भी अपने अपने बीट क्षैत्र मे होने वाले बाल श्रम की जानकारी थानाधिकारी को तुंरत प्रभाव से देगें ताकि प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जा सके। जिला एवं थानास्तर पर होने वाली जनसहभागिता मिटीग के दौरान भी बाल कल्याण समिती एवं चाईल्ड लाईन के सदस्यो को भी मिटींग में सम्मिलित किया जावेगा। प्रत्येक नागरिक को हर वक्त बाल श्रम को रोकने के लिए तत्पर रहना चाहिए । गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त संस्थाओं को एक साथ मिलकर कार्य करने की बात कही तथा जिले में बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा करने के निर्देश दिये तथा बच्चों के संबंध में किशोर न्याय ;बालकों की देखरेख और संरक्षण अधिनियम 2015 के तहत विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही अमल में लाने की बात कहीए ताकि बाल श्रम की प्रभावी रोकथाम एवं बालको के विरूद्व होने वाले जघन्य अपराधो पर प्रभावी तोर पर अंकुश लगाया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें