शनिवार, 26 नवंबर 2016

जिन्दगी में नया करने की ठाने -ललित गर्ग-



जिन्दगी में नया करने की ठाने -ललित गर्ग-
एक अच्छा, सफल एवं सार्थक जीवन के लिये जरूरी है अच्छी आदतें। अच्छी आदतों वालों व्यक्ति सहज ही अच्छे चरित्र वाला व्यक्ति बन जाता है। बुरी आदतों वाला व्यक्ति खुद-ब-खुद बुरे चरित्र का व्यक्ति बन जाता है। अच्छे और बुरे का मापदण्ड यह है कि जो परिणाम में अच्छा या बुरा हो, वही चीज, विचार या व्यक्ति अच्छा या बुरा होते हैं। मेरे या आपके अथवा किसी के भी द्वारा किसी भी चीज, विचार या व्यक्ति को अच्छा या बुरा कहने पर वह अच्छा या बुरा नहीं होता। क्योंकि सबका अपना-अपना नजरिया होता है। इसलिये यजुर्वेद में की गयी अच्छे होने की यह कामना हर व्यक्ति के लिए काम्य है जिसमें कहा गया है कि ‘‘देवजन मुझे पवित्र करें, मन से सुसंगत बुद्धि मुझे पवित्र करें, विश्व के सभी प्राणी मुझे पवित्र करें, अग्नि मुझे पवित्र करे।’’हर व्यक्ति अच्छा ही बनना चाहता है, फिर क्या कारण है कि दुनिया में बुराइयां पनप रही है। व्यक्ति हिंसक एवं क्रूर होता जा रहा है। भ्रष्टाचार एवं कालाबाजारी बढ़ती जा रही है।

कुरुक्षेत्र के मैदान में हम कौरवों और पाण्डवों के बीच हुए युद्ध का हाल महाभारत में पढ़ते हैं। उसे पढ़कर हमारा मन रोमांचित हो उठता है, किन्तु क्या हम कभी यह भी अनुभव करते हैं कि असली कुरुक्षेत्र का मैदान हमारे अंतर में विद्यमान है। कुरुक्षेत्र की लड़ाई तो कुछ दिनों में समाप्त हो गई थी, लेकिन हमारे भीतर की लड़ाई सतत चलती है, कभी समाप्त नहीं होती।

मानव के अंदर दो प्रकार की मानसिकताएं काम करती हैं। एक सद् दूसरी असद्। दोनों एक-दूसरे के विपरीत हैं। सद् मानसिकता मनुष्य को सन्मार्ग पर चलने को प्रेरित करती है, असद् मानसिकता उसे कुमार्ग पर चलने को प्रोत्साहित करती है। सद् सोच कहती है, सच्चाई के रास्ते पर चलो, भले ही तुम्हें कितने ही कष्ट क्यों न उठाने पड़ें। असद् सोच कहती है कि वह रास्ता तो कांटों से भरा है। वैसे रास्ते पर चलने पर तुम्हारे पैर लहूलुहान होंगे। मिलेगा क्या? जरा दूसरे रास्ते पर चल कर देखो, कितनी सफलता मिलती है। जब कभी भले और बुरे के बीच निर्णय करने का अवसर आता है तो आपने देखा होगा कि मन में कितना संघर्ष चलता है। उस तर्क-युद्ध में जो जीत जाता है, आदमी उसी के इशारे पर चल पड़ता है। असल में आदमी अपने भीतर के युद्ध से किसी निर्णय की बजाय द्वंद्व कर स्थिति में ही पहुंचता है।

इसी कारण हम बहुत बार अपने द्वारा लिए गए निर्णय, संजोए गए सपने और स्वीकृत प्रतिज्ञा से स्खलित हो जाते हैं, क्योंकि हम औरों जैसा बनना और होना चाहते हैं। हम भूल जाते हैं कि औरों जैसा बनने मंे प्रतिस्पर्धा, संघर्ष, दुःख, अशांति व तनाव के सिवाय कुछ नहीं मिलने वाला है। इसीलिए महापुरुष सिर्फ अपने जैसा बनाना चाहते हैं। हजरत मुहम्मद पैगम्बर की यह शिक्षा सतत स्मृति में रखनी चाहिए- ‘‘अच्छा काम करने की मन में आए तो तुम्हें सोचना चाहिए कि तुम्हारी जिंदगी अगले क्षण समाप्त हो सकती है। अतः काम तुरंत शुरू कर दो। इसके विपरीत अगर बुरे कामों का विचार आए तो सोचो कि मैं अभी वर्षों जीने वाला हूं। बाद में कभी भी उस काम को पूरा कर लूंगा।’’ इसलिये जब यह मनुष्य जीवन मिला है तो चलना तो होगा ही है, लेकिन मानवता का तकाजा है कि वह सही रास्ते पर चले। यह तब संभव हो सकता है, जबकि व्यक्ति अपनी वृत्तियों पर अंकुश रखे और मन की चंचलता के वशीभूत न हो।

अक्सर देखा गया है कि हम विकास की ऊंचाइयों को छूते-छूते पिछड़ जाते हैं, क्योंकि हमारी सोच अंधविश्वासों, अर्थशून्य परम्पराओं, भ्रान्त धारणाओं और सैद्धान्तिक आग्रहों से बंधी होती है। जबकि सफलता के शिखर पर आरोहण करने वाले कहीं किसी से बंधकर नहीं चलते, क्योंकि बंधा व्यक्तित्व उधारा, अमौलिक और जूठा जीवन जी सकता है किन्तु अपनी जिन्दगी में कभी क्रांतिकारी एवं मौलिक पथ नहीं अपना सकता जबकि महानता का दूसरा नाम मौलिकता है और जीवन जीने का तरीका भी मौलिक होना चाहिए। जैसाकि ग्रोचो माक्र्स ने कहा कि हर सुबह जब मैं अपनी आंखे खोलता हूं तो अपने आप से कहता हूं कि आज मुझमें स्वयं को खुश या उदास रखने का सामथ्र्य है न कि घटनाओं में। मैं इस बात को चुन सकता हूं कि यह क्या होगी। कल तो जा चुका है, कल अभी आया नहीं है। मेरे पास केवल एक दिन है, आज तथा मैं दिन भर प्रसन्न रहूंगा।’

हमारे चिन्तन का विषय है कि जब हम खुली आंखों से सही-सही देख न पाएं तो समझना चाहिए कि यह अंधेरा बाहर नहीं, हमारे भीतर ही कहीं घुसपैठ किये बैठा है और अध्यात्म जगत के अनुभवी एवं दक्ष लोग अपने भीतर देखने का, प्रकाश में होने की शिक्षा देते हैं, वे ऐसी शिक्षा के द्वारा अंधेरों की उम्र कम करते हैं। इसीलिये महात्मा गांधी ने कहा कि ‘आपको मानवता में विश्वास नहीं खोना चाहिए। मानवता एक सागर की तरह है, यदि सागर की कुछ बूंदे खराब हैं तो पूरा सागर गंदा नहीं हो जाता है।’

जीवन के उतार और चढ़ाव का क्रम चलता रहता है, हृास और विकास जीवन का अभिन्न अंग है, अंधकार और प्रकाश भी जीवन से ही जुड़ा है। इसीलिये प्रार्थना हमेशा प्रकाश की, विकास की और आरोहण की जाती है। उतार, हृास और अंधकार स्वभाव नहीं, विभाव हैं। ये प्रतीक हैं हमारी वैयक्तिक दुर्बलताओं के, अपाहिज सपनों और संकल्पों के। निराश, निष्क्रिय, निरुद्देश्य जीवनशैली के। स्वीकृत अर्थशून्य आग्रही सोच के। जीवन मूल्यों के प्रति टूटती निष्ठा के। सकारात्मक चिंतन, कर्म और आचरण के अभावों के। मैरी क्यूरी ने कहा कि ‘हममें से जीवन किसी के लिए भी सरल नहीं है। लेकिन इससे क्या? हम में अडिगता होनी चाहिए तथा इससे भी अधिक अपने में विश्वास होना चाहिए। हमें यह विश्वास होना चाहिए कि हम सभी में कुछ-न-कुछ विशेषता है तथा इसे अवश्य ही प्राप्त किया जाना चाहिए।’

हम जिसकी आकांक्षा करते हैं और जिसे पाने के लिए अंतिम सांस तक भटकते हैं, महापुरुष उन्हें बोझ समझकर छोड़ देते हैं। क्योंकि वे जानते हैं कि अति-महत्वाकांक्षा और अनावश्यक संग्रह की लालसा का अंतिम परिणाम दुःख ही होता है। विलियम फ्रेडरिक हाल्से, जूनियर ने कहा कि इस दुनिया में कोई भी महान व्यक्ति नहीं है, केवल महान चुनौतियां ही हैं, जिनका सामान्य व्यक्ति उठ कर सामना करते हैं।”

हम उस समय बहुत बौने बन जाते हैं जब सुख-दुःख के परिणामों का जिम्मेदार ईश्वर को या अन्य किन्हीं निमित्तों को मान बैठते हैं। स्वयं की सुरक्षा में औरों की दोषी ठहराकर कुछ समय के लिए बचा जा सकता है किन्तु सचाई यह है कि हर प्राणी स्वयं सुख-दुःख का कत्र्ता, भोक्ता और संहर्ता है। तभी तो सफल एवं कीर्तिमान स्थापित करने वाले लोग कर्म-क्षेत्र से भागते नहीं, वे पुरुषार्थ और विवेक के हाथों से कर्म की भाग्यलिपि बदलते हैं।

हमारा मन बहुत होशियार है। हम जब औरों के बीच अपनी योग्यता से व्यक्तित्व को नयी पहचान नहीं दे सकते, तब हमारा आहत मन दूसरों की बुराइयों को देख खुश होता है ताकि स्वयं की कुरूपताएं उसे सामान्य-सी नजर आएं। सफल व्यक्ति न अपनी गलती को नजरन्दाज करते हैं और न औरों की गलतियों को प्रोत्साहन देते हैं, क्योंकि चिनगारी भले ही छोटी क्यों न हो, आग बन जला सकती है।

जिन लोगों ने नया इतिहास रचा है, उन्होंने मन को नियंत्रित करने पर जोर दिया गया है, क्योंकि जब मन काबू में आ जाता है तो बुद्धि स्वतः ही हमारे वश में हो जाती है। तब भले-बुरे के बीच भटकना नहीं पड़ता। निर्मल बुद्धि की आंखों पर से चश्मा उतर जाता है। उसे अच्छा-ही-अच्छा दिखाई देता है। उसके स्पंदनों का प्रभाव सारे वातावरण पर पड़ता है। जिस प्रकार किसी देवालय के भीतर का वातावरण पावन-पवित्र होता है, उसी प्रकार निर्मल बुद्धि से व्यक्ति के चारों ओर पवित्रता फैल जाती है। हमारे सामने भगवान महावीर तथा गांधीजी के दृष्टांत हैं। उनका स्वयं का जीवन महकता था और उनके चारों ओर महक व्याप्त रहती थी। निर्मल बुद्धि प्रकाश की भांति होती है जिसके पास अंधकार फटक नहीं पाता। सेसील एम. स्प्रिंगर ने कहा कि ‘सबसे बड़ी बात है कि स्वयं को चुनौती दें। आप स्वयं पर हैरान होंगे कि आप में इतना बल या सामर्थ्य है, तथा आप इतना कुछ कर सकते हैं।’

मनुष्य के भीतर जो अमृत-घट विद्यमान है, वही आनंद का स्रोत है और वही सफलता की सीढ़ी भी है। वहीं से सच्ची आवाज आती है, उस आवाज को सुनना चाहिए। उस पर से मेल का आवरण हटा कि उसका मुंह अनावृत्त हो जाता है, जिसके फलस्वरूप जीवन दुःख, निराशा एवं अविश्वास से मुक्त होकर सुख, आशा एवं विश्वास से ओतप्रोत हो जाता है और ऐसा ही जीवन नये पद्चिन्ह स्थापित करता है, कीर्तिमान के स्वस्तिक उकेरता है। प्रेषकः-

(ललित गर्ग)

ई-253, सरस्वती कंुज अपार्टमेंट

25 आई॰ पी॰ एक्सटेंशन, पटपड़गंज, दिल्ली-92

फोनः 22727486, 9811051133

श्रीब्राह्मण स्वर्णकार समाज सामूहिक विवाह 12 दिसम्बर को

बाड़मेर श्रीब्राह्मण स्वर्णकार समाज सामूहिक विवाह 12 दिसम्बर को

बाड़मेर- अखिल भारतीय श्रीब्राह्मण स्वर्णकार समाज की बाबा रामदेव सामूहिक विवाह समिति की ओर से आगामी 12 दिसम्बर को क्षेत्र के रामदेवरा में द्वितीय सामुहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा।सामूहिक विवाह के सफल आयोजन को लेकर बाड़मेर व् आसपास के स्वर्णकार बन्धुओ से सम्पर्क कर उन्हें कार्यक्रम में पहुचने का न्योता दिया जा रहा हे । सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पांच जोड़ों का विवाह संपन्न करवाया जाएगा। समिति के मार्ग दर्शक मण्डल के सदस्य मेवाराम सोनी ने बताया कि गत वर्ष समिति का गठन कर 25 जुलाई को प्रथम सामुहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन रामदेवरा में आयोजित किया गया था।श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज बाड़मेर के अध्यक्ष मोहन लाल सोनी ने बताया की सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष प्रेम सोनी फलोदी के नेतृत्व में द्वितीय सामुहिक विवाह को लेकर गत पांच माह से तैयारियां की जा रही है। उन्होंने बताया कि आगामी 12 दिसम्बर को रामदेवरा में सामूहिक विवाह आयोजित होगा। समिति के शिव प्रकाश सोनी ने बताया कि सामूहिक विवाह के दौरान दो दिनों तक विभिन्न सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमे 11 दिसम्बर को शाम साढ़े छह बजे कवि सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें स्वर्णकार समाज के कई ख्यातनाम कवि शिरकत करेंगे वही रात्रि साढ़े आठ बजे महिला संगीत का कार्यक्रम होगा जिसमें महिला मंडल सोजत सिटी व फलोदी की ओर से गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी तरह 12 दिसम्बर को विनायक स्थापना, वर-वधू बंदोली, पाणीग्रहण संस्कार, आशीर्वाद समारोह व विदाई समारोह आयोजित होगा।शिव प्रकाश सोनी ने बताया की सामूहिक विवाह कार्यक्रम में देश के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में ब्राह्मण स्वर्णकार समाज के लोग शिरकत करेंगे।शिव प्रकाश सोनी ने कहा की इस तरह के आयोजनों से समाज में ना सिर्फ फिजूल खर्चो से छुटकारा मिलेगा बल्कि समाज में फेली कुरीतियो से भी बचा जा सकेगा व् इस तरह के आयोजनों से एक मंच एक स्थान पर अलग अलग जगहों से आने वाले समाज के लोगो का एक दूसरे से परिचय होगा नई मुलाकाते होगी और होंगे सम्बन्ध, और सम्बन्ध होंगे मजबूत ।

ये पांच जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में शिव प्रकाश सोनी ने बताया कि सामुहिक विवाह में पांच जोड़ों का पंजीयन किया गया है, जिसमें अनिलकुमार सोइंतरा व ममता समदड़ी, मनोज कुमार अहमदाबाद व खुशबु जोधपुर, सुरेशकुमार आहोर व रिंकु कुमारी बालेसर, विकास जोधपुर व कंचन जोधपुर तथा राणुलाल बाड़मेर व वर्षाकुमारी अहमदाबाद परिणय सूत्र में बंधेंगे। कार्यक्रम को लेकर सभी तेयारिया कर ली गई हे वही सामूहिक विवाह समिति की टीम के लोग अपनी पूरी मेहनत व् लग्न से कार्यक्रम के सफल आयोजन में जुटे हे और प्रयासरत हे की अधिक से अधिक अलग अलग गावो व् शहरों में पहुच समाज के लोगो को कार्यक्रम में आने के लिए आमन्त्रित करे ।बाड़मेर समाज के अध्यक्ष मोहन लाल सोनी ने भी बाड़मेर समाज के लोगो से रामदेवरा में होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगो को पहुचने का सन्देश दिया हे ।

बाड़मेर, मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2017 आज बूथ लेवल पर जुड़वा सकेंगे मतदाता सूचियांे मंे नाम

बाड़मेर, मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2017
आज बूथ लेवल पर जुड़वा सकेंगे मतदाता सूचियांे मंे नाम


बाड़मेर, 26 नवंबर। मतदाता सूचियांे के विशेष पुनरीक्षण संक्षिप्त कार्यक्रम के तहत रविवार को जिले भर मंे बूथ लेवल पर मतदाता सूचियांे मंे नाम जुड़वाए एवं संशोधित करवाए जा सकेंगे। इसके लिए बीएलओ प्रत्येक बूथ पर उपस्थित रहेंगे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि विशेष तिथियां 27 नवंबर एवं 4 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से 6 बजे तक सभी बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर दावे एवं आपतियां प्राप्त करेंगे। उन्होने बताया कि मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अर्हता दिनांक एक जनवरी, 2017 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले पंजीकरण से वंचित मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुडवाने हेतु दावा एवं मतदाता सूची में नाम हटाने तथा नाम संशोधन के लिए अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र 6, 7, 8 में प्रस्तुत कर सकते है। उन्होने बताया कि दावे एवं आपतियां पेश करने की तिथि 9 दिसम्बर, 2016 तक रहेगी। मतदाता सूचियों से संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन करना एवं सत्यापन करने का कार्य 3 दिसम्बर को किया जाएगा। राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपतियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां 27 नवम्बर एवं 4 दिसम्बर निर्धारित की गई है।
बिश्नोई ने बताया कि भारत का कोई भी नागरिक अपना आवेदन ऑन लाईन राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (एन.वी.एस.पी.) ूूूण् बमवतंरंेजींदण्दपबण्पद पर कर सकता है। उन्होने अपील की है कि एक जनवरी, 2017 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले पंजीकरण से वंचित मतदाताओ से अपना नाम मतदाता सूची में जुडवाने, मतदाता सूची में नाम हटाने तथा नाम संशोधन के लिए उपरोक्त कार्यक्रम अनुसार अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत करें।

बाड़मेर अंबेडकर के आदर्शाें पर चलने का संकल्प



बाड़मेर
अंबेडकर के आदर्शाें पर चलने का संकल्प

संविधान दिवस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर विश्नोई समेत गणमान्य नागरिकांे ने अंबेडकर प्रतिमा को किया माल्यार्पण


बाड़मेर

द्वितीय संविधान दिवस पर शनिवार को जिला मुख्यालय पर अम्बेेडकर जयन्ति समारोह समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई समेत विभिन्न गणमान्य नागरिकांे एवं स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधियांे ने डाॅ.भीमराव अंबेडकर सर्किल पर स्थित अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान डा.अंबेडकर के आदर्शाें पर चलने का संकल्प लिया गया। जिला मुख्यालय पर डा.भीमराव अंबेडकर सर्किल स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, डाॅ.भीमराव अंबेडकर समारोह समिति के संयोजक ताराचंद गोसाई, ताराचंद जाटोल, पूर्व संयोजक छगनलाल जाटोल, भाजपा नगर अध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया, समिति भैरोसिंह फुलवारिया, सीओ स्काउट गाइड ज्योतिरानी महात्मा, केवलचंद बृजवाल, प्रवक्ता सुरेश जाटोल, पार्षद श्याम पुरी, प्रेम परिहार, त्रिलोक सेजू, तिलाराम पन्नू,जटिया समाज के अध्यक्ष उमाशंकर फुलवारिया, पार्षद किशन बडारिया, सुनिल शर्मा, लक्ष्मण टाक, आनंद थोरी, हरीश जाटोल, राकेश कुलदीप, जगदीश गोसाई, जटिया समाज कोषाध्यक्ष भोमाराम फुलवारिया, लक्ष्मण कुर्डिया, किशन फुलवारिया, राजेश चैधरी, प्रियंका चैहान, हितेश सोनी, जोगाराम हूड्डा समेत कई गणमान्य नागरिकांे ने माल्यार्पण किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने संविधान दिवस के बारे मंे जानकारी देते हुए अपने विचार व्यक्त किए।

फोटो संलग्न है।

01 व 02




संविधान से मिली भारतीय लोकतंत्र को मजबूतीःचैधरी

द्वितीय संविधान दिवस पर बाड़मेर जिले मंे हुए कई आयोजन

बाड़मेर

संविधान की बदौलत भारतीय लोकतंत्र को मजबूती मिली है। भारतीय संविधान एवं लोकतंत्र का उदाहरण कई मर्तबा विश्व पटल पर दिया जाता है। राष्ट्र के विकास के लिए संविधान का आदर करने के साथ इसके प्रावधानों की गंभीरता से पालन करने की जरूरत है। बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर डाॅ.भीमराव अंबेडकर समारोह समिति की ओर से स्थानीय महेश पब्लिक स्कूल मंे आयोजित विचार गोष्ठी के दौरान यह बात कही। इस अवसर पर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने कहा कि डाॅ.भीमराव अंबेडकर के निर्देशन मंे भारतीय संविधान के महान शिल्पी डॉ. भीमराव अम्बेडकर सहित उन महान विभूतियों की याद दिलाता है, जिन्होंने कठोर परिश्रम से लोकतंत्र की पवित्र भावना के अनुरूप संविधान बनाया। उन्हांेने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने 2 वर्ष 11 माह और 18 दिन में संविधान को 26 नवंबर 1949 को पूर्ण कर देश को समर्पित किया। भारतीय संविधान सभा ने इसी दिन इसको अपनाया। इसके बाद 26 जनवरी 1950 को लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था के साथ लागू किया गया। उन्हांेने कहा कि भारत सरकार ने नागरिकों में संवैधानिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए पिछले वर्ष प्रति वर्ष 26 नवंबर को ‘संविधान दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया। गत वर्ष भारतीय संविधान एवं आधुनिक भारत के निर्माण में भारत रत्न डाॅ. भीम राव अम्बेडकर के योगदान का सम्मान करते हुए उनकी 125 वीं वर्षगांठ के अवसर पर 26 नवंबर, 2015 को पहली बार ‘संविधान दिवस’ पूरे देश ने मनाया गया। सांसद चैधरी ने इस दौरान भारतीय संविधान के विविध पहलूआंे से अवगत कराया। इस दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल ने कहा कि विश्व में भारत का संविधान सबसे बड़ा है, इसमें 448 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियां और 94 संशोधन शामिल हैं। संविधान सभा के 284 सदस्यों ने 24 जनवरी 1950 को दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए। इसके बाद 2 दिन बाद इसे प्रभाव में लाया गया। उन्हांेने कहा कि भारत में 26 नवम्बर को हर साल संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। समिति के ताराचंद गोसाई ने कहा कि भारतीय संविधान को दुनिया के सबसे बेहतरीन संविधान में से एक है, क्योंकि यह हर किसी को समानता का अधिकार देता है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान को तैयार करने में डॉ. भीमराव अम्बेडकर का सबसे अहम योगदान रहा है। उन्हें भारत के संविधान का जनक कहा जाता है। इस दौरान ताराचंद जाटोल ने कहा कि डाॅ.भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के मुख्य वास्तुकार थे और उन्हें मजबूत और एकजुट भारत के लिए जाना जाता है। वहीं कार्यक्रम का संचालन हरीश जांगिड़ ने किया। समारोह के अंत मंे कार्यक्रम प्रभारी सुरेश जाटोल ने आभार व्यक्त किया।

इन्होने भी किया सम्बोधित-इस अवसर पर समाजसेवी छगनलाल जाटोल, भाजपा नगर अध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया, भैरोसिंह फुलवारिया, समाजसेवी बालाराम गोदारा, लक्ष्मण बडेरा, प्रेमाराम सियाग, भेराराम जांगिड़, ने संविधान के विविध पहलूआंे पर प्रकाश डाला।

सांसद चैधरी ने किया पौधारोपणः इस दौरान संकवधान दिवस पर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने महेश पब्लिक स्कूल के परिसर मंे पौधारोपण करके पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। उन्हांेने कहा कि आमजन अधिकाधिक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण मंे महत्ती भूमिका अदा करें।

ये रहे मौजुद-इस दौरान सीओ स्काउट गाइड ज्योतिरानी महात्मा, प्रेम परिहार, तिलाराम पन्नू, सुनील शर्मा, लक्ष्मण टाक, आनंद थोरी, हरीश जाटोल, राकेश कुलदीप, रेंजर कमला, धापू एवं केशर कंवर समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताआंे के विजेताआंे कुलदीप, सपना एवं बसंती को सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी एवं अतिथियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम आयोजन मंे राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड तथा महेश पब्लिक स्कूल का सराहनीय सहयोग रहा।

:बाड़मेर- 6 उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्र निलम्बित, 1 का निरस्त

:बाड़मेर- 6 उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्र निलम्बित, 1 का निरस्त


बाड़मेर रामनिवास, अतिरिक्त खाद्य आयुक्त, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान-जयपुर द्वारा बाड़मेर भ्रमण के पष्चात् विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान निर्देष दिये गये निर्देषों की पालना में पोष मषीन से हुए वितरण कार्य की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान पाया गया कि 7 उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा उपभोक्ता पखवाड़े के दौरान एक भी ट्रांजेक्षन पोष मषीन के माध्यम नही किया है। उक्त उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा की गयी अनियमितता के विरूद्ध निम्नांकित 6 उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्र निलम्बित किये जाकर विभागीय प्रकरण दर्ज किये गये तथा 1 उचित मूल्य दुकान को निरस्त किया गया:-
क्र.सं. उचित मूल्य दुकानदार वितरण केन्द्र तहसील
1 श्री मोटाराम पुत्र श्री दुदाराम पीपराली गुड़ामालानी
2 श्री खीयाराम पुत्र श्री नगाराम गादेवी गुड़ामालानी
3 श्री लक्ष्मणराम पुत्र श्री आदूराम पनावड़ा बायतू
4 श्री पीराराम पुत्र श्री देराजराम सेतराउ रामसर
5 श्री जसाराम पुत्र श्री दुर्गाराम उडासर धोरीमना
6 श्री गोतम कुमार पुत्र श्री रिखबदास कवास बाड़मेर
7 अस्थाई परंहसा सह. उप. भण्डार लि वार्ड संख्या 36 द्वितीय बाड़मेर शहर


शुक्रवार, 25 नवंबर 2016

पानीपत में स्पिनिंग मिल मेंं भीषण आग, 12 जिंदा जले और कई झुलसे -

पानीपत में स्पिनिंग मिल मेंं भीषण आग, 12 जिंदा जले और कई झुलसे - 
पानीपत। शहर के पास स्थित कुराड़ गांव में स्थित स्पिनिंग मिल में अचानक आग लग गई। इससे फैक्टरी मेंं काम कर 12 लोग जिंदा जल गए। इनमें कई लोगों की फैक्टरी में ही मौत हो गई और कई ने अस्पताल में दम ताेड़ दिया। कई और लोगों की हालत नाजुक है। अाग लगने से 30-32 लाेग अंदर फंस गए। इनमें करीब 10-12 लोगों को बाहर निकाला गया। ये सभी झुलसे हुए थे। कई लोग फैक्टरी में ही जिंदा जल गए। झुलसे लोगों को शहर के अस्पताल में ले जाया गया। पुलिस अभी सात लोगाें की मौत की ही पुष्टि कर

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाडि़यां मौके पर पहुंच गईं अौर अग्निशमन कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं। मारे गए और झुलसे लोगों में अधिकतर बिहार और पश्चिम बंगाल के रहनेवाले बताए जा रहे हैं। उनके बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पा रही है। मरने वालों में पानीपत जिले के कुराड़ और सनौली भी दो लोग शामिल हैं। सिविल अस्पताल और फैक्टरी के बाहर कोहराम मचा हुआ है।

गांव कुराड़ में धागे की फैक्टरी में राेज की तरह काम हो रहा था। अचानक शाम करीब पौने पांच बजे फैक्टरी में आग लग गई। आग ने देखते-देखते विकराल रूप धारण कर लिया। फैक्टरी में काम कर रहे लोग कुछ समझ पाते और बाहर भाग पाते वे आग से घिर गए।



अस्पताल में भर्ती फैक्टरी से निकाले गए लोग।

तुरंत फायर ब्रिगेड विभाग को सूचना दी गई अौर कई अग्निशमन गाडि़यां वहां पहुंच गईं। इस दौरान काफी संख्या में लोगों को बाहर निकाल लिया गया। वे सभी झुलस गए थे। इनमें कई लोगों की हालत बेहद गंभीर थी। उनको पानीपत के अस्पताल में भर्ती कराया गया। कई श्रमिक फैक्टरी में ही जिंदा जल गए। अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। आग लगने के कारणाें का पता नहीं चल पाया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शॉट सर्किट से लगी है।

रोड पर कुराड़ गांव है। गांव में एवी स्पीनर्स के नाम से स्पीनिंग मिल है। मिल में शाम 4.30 बजे कामकाज चल रहा था। अचानक बत्ती गुल हो गई। थोड़ी देर बाद जैसे ही बिजली आई शार्ट सर्किट से अचानक फैक्टरी में आग लग गई। लपटे तेजी से पूरी फैक्टरी में फैल गर्इ।



झुलसे लोगों को अस्पताल ले जाते कर्मचारी।

बताया जा रहा है कि उस समय 32 श्रमिक काम कर रहे थे। काफी संख्या में श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस मौके पर पहुंची। कंपनी के महाप्रबंधक को हिरासत में लेकर शवों की पहचान कराने के लिए सिविल अस्पताल ले गई। फैक्टरी के मालिक अजय व विजय गुप्ता पानीपत में गांधी मंडी के पास रहते हैं। देर शाम तक पांच दमकल गाडि़यां आग पर काबू पाने में जुटी है।

मालिक अजय व विजय गुप्ता फैक्टरी पर नहीं बैठते हैं। उनका बेटा गौरव देखभाल करता है। फैक्टरी में दो शिफ्टों में कार्य होता है। एक शिफ्ट में 22 श्रमिक काम करते हैं। बिहार व पश्िचम बंगाल के कुल 60 श्रमिक इसमें कार्य करते हैं। यह ओपन हैंड धागा बनाने की फैक्टरी थी। बताया जा रहा है कि फैक्टरी में एक ही गेट है। साथ में लगती फैक्टरी की दीवार जेसीबी से तोड़ कर राहत व बचाव किया गया और शवों को निकाला गया।

नोटबंदी : PM मोदी के बयान से संसद में गहराया गतिरोध, विपक्ष के तेवर कड़े

नोटबंदी : PM मोदी के बयान से संसद में गहराया गतिरोध, विपक्ष के तेवर कड़े

नोटबंदी : PM मोदी के बयान से संसद में गहराया गतिरोध, विपक्ष के तेवर कड़े
नई दिल्ली : नोटबंदी के फैसले पर विपक्ष ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक ताजा टिप्प्णी को लेकर संसद में अपने तेवर और कड़े करते हुए उनसे माफी की मांग के साथ भारी हंगामा किया जिससे पिछले कई दिनों से संसद में जारी गतिरोध के समाप्त होने के आसार धूमिल हो गए। सरकार की ओर से यह स्पष्ट कहा गया कि प्रधानमंत्री द्वारा माफी मांगने का सवाल ही नहीं है।

मोदी ने आज सुबह एक पुस्तक विमोचन समारोह में कहा कि नोटबंदी के फैसले से पहले तैयारी नहीं होने का आरोप लगाते हुए सरकार की आलोचना कर रहे लोगों की पीड़ा यह है कि उन्हें खुद तैयारी का वक्त नहीं मिला। अगर उन्हें 72 घंटे का समय तैयारी के लिए मिल जाता तो वह प्रधानमंत्री की तारीफ करते।

प्रधानमंत्री की इस टिप्पणी का विपक्षी सदस्यों ने संसद के दोनों सदनों में भारी विरोध किया और उनसे इसके लिए माफी मांगने की मांग की। विपक्ष के हंगामे के कारण जहां लोकसभा एक बार के स्थगन के बाद वहीं राज्यसभा दो बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी। शुक्रवार के दिन भोजनावकाश के बाद दोनों सदनों में गैर सरकारी कामकाज होता है किन्तु आज यह भी हंगामे की भेंट चढ़ गया।राज्यसभा में संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी यह कहते हुए सुने गए कि प्रधानमंत्री के माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता बल्कि माफी तो विपक्षी सदस्यों को मांगनी चाहिए। लोकसभा में आज सदन की कार्यवाही शुरू होने पर विपक्षी दलों के सदस्य सदन में कार्य स्थगित करके मतविभाजन वाले नियम 56 के तहत तत्काल चर्चा कराने की मांग करने के साथ साथ नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज दिये बयान का विरोध कर रहे थे। अपनी मांगों के समर्थन में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वाम दल के सदस्य आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे।

एक समारोह में प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए बयान पर आपत्ति व्यक्त करते हुए सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकाजरुन खड़गे ने आज कहा कि प्रधानमंत्री ने जो कहा, वह ठीक नहीं है। उन्हें सदन में बोलना चाहिए क्योंकि सत्र चल रहा है। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदस्यों से अपने स्थान पर जाने का आग्रह किया और सदन की कार्यवाही चलाने का प्रयास किया। प्रश्नकाल के दौरान कुछ प्रश्न भी लिये गए और संबंधित मंत्रियों ने उनके जवाब भी दिये। हालांकि विपक्षी सदस्यों का शोरशराबा जारी रहा। आज सदन में उस समय अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई जब एक व्यक्ति ने सदन की कार्यवाही स्थगित होने के फौरन बाद दर्शकदीर्घा से नीचे कूदने का प्रयास किया लेकिन सतर्क सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ कर काबू में कर लिया।

बाद में लोकसभा अध्यक्ष ने जानकारी दी कि कूदने का प्रयास करने वाला शख्स मध्यप्रदेश के शिवपुरी के गांव निजामपुर का रहने वाला राकेश सिंह बघेल है जिसे सुरक्षा अधिकारियों की पूछताछ के बाद चेतावनी देकर छोड़ा जा सकता है। सदन में हंगामे के दौरान कांग्रेस नेता खड़गे और तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय अपनी बात रखना चाह रहे थे लेकिन अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि आप आसन के समीप आकर नारेबाजी करें और बोलना भी चाहें, यह नहीं हो सकता।’ हालांकि तृणमूल कांग्रेस के सदस्य जब आसन के पास से पीछे चले गये तो अध्यक्ष ने सुदीप बंदोपाध्याय को बोलने का मौका दिया। वहीं उन्होंने खड़गे को बोलने का मौका नहीं दिया और कहा, एक तरफ आपके सदस्य आसन के समीप आकर नारेबाजी करेंगे, कागज फाड़ेंगे और दूसरी तरफ आप बोलना भी चाहते हैं, यह नहीं हो सकता।’

तृणमूल कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री के बयान ने विपक्ष की भावनाओं को आहत किया है और उन्हें बयान वापस लेकर माफी मांगनी चाहिए। इस पर सत्तापक्ष की ओर से सदस्यों ने विरोध दर्ज कराया।

उधर राज्यसभा में विपक्ष ने प्रधानमंत्री की टिप्पणी को लेकर उनसे माफी की मांग करते हुए कड़ा विरोध जताया और नारेबाजी की। कांग्रेस, बसपा और तृणमूल कांग्रेस के सदस्य आसन के समक्ष आकर नारेबाजी कर रहे थे। दूसरी ओर सत्ता पक्ष के सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए नारे लगाने लगे।

हंगामे के बीच बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज सुबह पूरे विपक्ष पर आरोप लगाया है कि उसे अपना काला धन सफेद करने का समय नहीं मिला। यह अत्यंत निंदनीय टिप्पणी है और प्रधानमंत्री ने ऐसा कहकर पूरे विपक्ष का अपमान किया है जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कल नोटबंदी के मुद्दे पर चर्चा के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अन्य सदस्यों ने साफ शब्दों में कहा था कि विपक्ष काले धन के खिलाफ है तो फिर प्रधानमंत्री यह आरोप कैसे लगा सकते हैं कि विपक्ष काले धन का पक्षधर है।

आजाद ने कहा, ‘प्रधानमंत्री यह आरोप कैसे लगा सकते हैं। हम काले धन के खिलाफ हैं और प्रधानमंत्री को अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए।’ हंगामे के बीच ही उपसभापति पी जे कुरियन ने कहा कि 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट अमान्य किए जाने के मुद्दे पर चर्चा के लिए उन्हें आजाद की ओर से नियम 267 के तहत एक नोटिस मिला है।

उन्होंने कहा कि अगर सदस्य चर्चा को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं तो वह नोटिस स्वीकार करने के लिए तैयार हैं।

आजाद ने कहा कि नोटिस में यह शर्त है कि प्रधानमंत्री सदन में आएं, पूरी चर्चा सुनें और उसका जवाब दें। उन्होंने कहा कि कल जब प्रधानमंत्री सदन में आए थे तब उन्होंने पूरे विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री का स्वागत किया था और पूछा था कि क्या वह नोटबंदी के मुद्दे पर चर्चा में हिस्सा लेने आये हैं या प्रश्नकाल के लिए आए हैं।

कुरियन ने कहा कि सदन के नेता और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कल ही स्पष्ट कर दिया था कि प्रधानमंत्री आएंगे और चर्चा में हस्तक्षेप करेंगे। इस पर असहमति जताते हुए आजाद ने कहा, ‘हमसे वादा किया गया था कि प्रधानमंत्री बहस खत्म होने तक सदन में रहेंगे। लेकिन वह चले गए और भोजनावकाश के बाद बैठक शुरू होने पर नहीं आए।’

विपक्ष के नेता ने कहा, ‘प्रधानमंत्री का आरोप है कि विपक्ष काले धन का पक्षधर है। यह सदन का और पूरे विपक्ष का अपमान है। हमने जब कहा है कि हम काले धन के खिलाफ हैं, जब पूरे विपक्ष ने कहा है कि वह काले धन के खिलाफ है तो प्रधानमंत्री ऐसा कैसे कह सकते हैं। प्रधानमंत्री को इसके लिए पूरे सदन से माफी मांगनी चाहिए।’ आजाद ने कहा कि प्रधानमंत्री को अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए।

हंगामे के बीच ही संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी यह कहते हुए सुने गए कि प्रधानमंत्री के माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता बल्कि माफी तो विपक्षी सदस्यों को मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘विपक्ष के पास कोई तर्क, कोई तथ्य, कोई मुद्दा नहीं है और वह बेवजह हंगामा कर कार्यवाही को बाधित करता है। प्रधानमंत्री के माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता। बल्कि विपक्ष को देश से माफी मांगनी चाहिए और देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।’ जदयू के शरद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर अत्यंत गंभीर आरोप लगाए हैं और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।

सपा के रामगोपाल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा पूरे विपक्ष को काले धन का समर्थक बताने से अधिक शर्मनाक और कुछ नहीं हो सकता।

तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ’ब्रायन ने कहा कि कल सदन में बहुत ही अच्छी चर्चा हुई जिसमें सदस्यों ने काले धन का खुलकर विरोध किया। अब प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि वह साधु हैं और हम सब शैतान हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष पर काले धन का समर्थक होने का आरोप लगाने के लिए प्रधानमंत्री को माफी मांगनी चाहिए।

गौरतलब है कि 16 नवंबर को संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ और विपक्ष की मांग पर राज्यसभा में उसी दिन नोटबंदी के मुद्दे पर चर्चा शुरू हुई। पूरे दिन चर्चा हुई लेकिन फिर विपक्ष ने मांग की कि प्रधानमंत्री को सदन में आना चाहिए, पूरी चर्चा सुननी चाहिए और उसका जवाब देना चाहिए। विपक्ष की इसी मांग को लेकर गतिरोध बना हुआ है और उच्च सदन में इस सत्र की शुरुआत के बाद से शून्यकाल, प्रश्नकाल तथा कोई अन्य कामकाज नहीं हो पाया है। कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सदन में आने पर विपक्ष एवं सत्ता पक्ष के बीच प्रश्नकाल के बजाय नोटबंदी के मुद्दे पर 16 नवंबर को अधूरी रह गयी चर्चा को आगे बढ़ाने पर सहमति बनी। सदन के नेता अरुण जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी चर्चा में भागीदारी करेंगे।

मोदी कल प्रश्नकाल के दौरान सदन में आए थे क्योंकि गुरूवार को उनके तहत आने वाले मंत्रालयों से संबंधित मौखिक प्रश्न पूछे जाते हैं। उनके सदन में आने पर चर्चा दोपहर बारह बजे बहाल हुई और एक बजे तक चली। फिर भोजनावकाश हो गया। बैठक फिर शुरू होने पर सदन में प्रधानमंत्री के नहीं होने के कारण विपक्षी दलों ने उन्हें बुलाने की मांग फिर शुरू कर दी और हंगामे के कारण कार्यवाही आगे नहीं बढ़ सकी।

पत्नी को दांव पर लगाकर जुआ में हार गया पति, पत्नी ने की आत्महत्या -

पत्नी को दांव पर लगाकर जुआ में हार गया पति, पत्नी ने की आत्महत्या -

बाराबंकी  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे जिले बाराबंकी में एक नवविवाहिता को मौत को गले लगाने पर मजबूर होना पड़ा। जुएं की लत के कारण उसका पति तीन दिन पहले उसको दांव पर लगाकर हार गया। आज उसके एवज में पैसे देने थे, लेकिन इंतजाम न होता देख वह फांसी के फंदे पर झूल गई।

मामला मसौली थाना क्षेत्र के मुख्य कस्बा में मुहल्ला कटरा का है। मृतका के पिता का आरोप है कि मौत से पहले रात को बेटी ने फोन करके बताया कि पापा पैसे दे दो, मेरे पति मुझे जुआ में हार गए हैं।




अब पुलिस घटना की तफ्तीश में जुट गई है। मृतका के पिता की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।मृतका के पिता ने बताया उसने अपनी लड़की की शादी मसौली थाना कस्बे के कटरा मोहल्ले के मनोज उर्फ सोनू के साथ एक अच्छा परिवार समझ कर की थी। जब शादी के बाद लड़की पहली बार अपने घर वापस आई तो उसने बताया कि उसके पति अच्छे चरित्र के नहीं हैं, बल्कि एक बड़े जुआरी हैं।

उन्होंने बताया कि जब-जब उसका दामाद जुए में बड़ी रकम हारता था, तो उसके बेटी से मार-पीट कर घर से पैसा मांगने की बात करता था। बेटी के मांगने पर उसने दो लाख रुपये देकर अपने दामाद को एक बार फिर समझाया था कि वह इस बुरी लत को छोड़ दें, मगर वह नहीं माना।

मसौली निवासी निवासी मनोज यादव लखनऊ में निजी कंपनी में नौकरी करता है। परसों वह लखनऊ में था और उसकी सास मायके गई हुई थी।पिता शिवशरण घर के बाहर सो रहे थे। जबकि पत्नी शशि घर के भीतर थी।

कल सुबह जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो शशि के मायके पक्ष व पुलिस को सूचना दी गई। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के ग्राम गंगौरा निवासी शशि के पिता शिव कैलाश व अन्य परिवारीजनों की उपस्थिति में पुलिस ने दरवाजे को तोड़ा और शव को कब्जे में लिया।इस दौरान पुलिस ने पूरे घटना क्रम की वीडियो रिकार्डिंग की।शशि के पिता शिवकैलाश का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने के कारण आए दिन विवाद होता था।

उनकी पुत्री की पिटाई कर शव को लटका दिया गया है। वह बताते हैं कि 15 दिन पूर्व ही मायके से ससुराल आई थी।पुलिस ने बताया कि पिता की तहरीर पर मनोज, उसके पिता शिव शरण, मां व मौसी पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

-

बाराबंकी के मैरिज हॉल में सेक्स रैकेट, हिरासत में सात जोड़े -

बाराबंकी के मैरिज हॉल में सेक्स रैकेट, हिरासत में सात जोड़े - 
बाराबंकी  परमानंद उर्फ हर्रई बाबा की अय्याशी के कारण चर्चा में आया बाराबंकी आज फिर सुर्खियों में है। बाराबंकी के एक मैरिज हॉल से सेक्स रैकेट पकड़ा गया।

पुलिस ने दिन में जब करीब साढ़े 11 बजे छापा मारा तो सात जोड़े कमरों में बेहद आपत्तिजनक स्थिति में मिले। इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बाराबंकी के एक मैरिज हॉल में आज बड़ा सेक्स रैकेट पकड़ा गया। पुलिस ने यहां पर सात जोड़ों को बेहद अपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है। इनको गिरफ्तार करने के बाद पुलिस हॉल व गेस्ट हाउस के मैनेजर व मालिक सहित सभी से पूछताछ कर रही है। पकड़ी गई युवतियों में कुछ लंबे समय से इस धंधे में लिप्त बताई जा रही हैं। शादी-विवाह का मौसम न होने के कारण मैरिज हॉल में सन्नाटा देखकर यहां पर मैनेजर तथा मालिक ने नया धंधा शुरू कर दिया।

बाराबंकी के कोतवाली के सत्यप्रेमी नगर में राजकमल हॉल व गेस्ट हाउस में आज दिन में करीब 11:30 बजे कोतवाल ने भारी पुलिस बल के साथ छापा मारा। मैरिज हॉल के एक हिस्से में संचालित होने वाले गेस्ट हाउस के सात कमरों में युवक-युवतियां रंगरेलियां मना रहे थे। इन कमरों से पुलिस ने सभी को बेहद ही आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। कमरों में बड़ी मात्रा में अश्लील साहित्य व डीवीडी, शराब की बोतले तथा कंडोम मिले हैं। माना जा रहा है कि यहां पर सेक्स रैकेट लंबे समय से चल रहा था।

पुलिस इस मैरिज हॉल के प्रबंधक सहित सभी सात जोड़ों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। जहां पुलिस उपाधीक्षक श्रीपाल यादव सभी से गहन पूछताछ कर रहे हैं। पकड़े गए युवक व युवतियों में अधिकांश छात्र व छात्राएं बताए जा रहे हैं। जो यहां रंगरेलियां मनाने के लिए सुविधा शुल्क देते थे।

हॉल मालिक विशाल जैन को भी पुलिस ने बुलाकर पूछताछ की। वहीं मालिक विशाल जैन का कहना है यहां की देखरेख प्रबंधक इंतखार के जिम्मे थी। इस धंधे के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

सीज होगा मैरिज हॉल

सीओ सिटी श्रीपाल यादव ने बताया कि सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मैरिज हॉल को सीज किया जाएगा। बरामद लड़कियों को भी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा। जिसके बाद ही अग्रिम कार्रवाई होगी।

बाराबंकी में शादी के दिन बीएसएफ सब इंस्पेक्टर की हत्या

बाराबंकी में शादी के दिन बीएसएफ सब इंस्पेक्टर की हत्या  


बाराबंकी (जेएनएन)। देश की सरहदों की रक्षा करने वाले बार्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के एक सब इंस्पेक्टर की आज बाराबंकी में उसके विवाह के दिन हत्या कर दी गई। आज उसके सौतेले भाई ने बीएसएफ के दारोगा पर ताबड़तोड़ फायर झोंक दिया। लखनऊ के ट्रामा सेंटर में बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

बाराबंकी के कोतवाली के लखपेड़ा बाग के एक घर में चारों तरफ खुशियों का माहौल था। शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थी, रिश्तेदार भी आ चुके थे। सभी को बस रात होने का इंतजार था, लेकिन किसी को क्या पता था कि पल भर में ही सारी खुशियां मातम में बदल जाएगी। सेहरा पहनने से पहले उसे कफन ओढऩा पड़ेगा। बीएसएफ में एसआई के पद पर कार्यरत अविनाश वर्तमान में जम्मू में तैनात था। अपनी शादी के लिए वह छुट्टी लेकर घर आया था। आज यानी 25 नवंबर को शादी थी और शादी के दिन ही उसकी अर्थी उठ गई।

रिश्तों को तार-तार करने वाला यह के मामला बाराबंकी जनपद के नगर कोतवाली इलाके के लखपेड़ा बाग मोहल्ले का है। जहां जम्मू में तैनात बीएसएफ जवान अविनाश को पारिवारिक रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप अविनाश के सौतेले भाई विकास पर लगा है। बीएसएफ जवान अविनाश के परिवार के लोगों की माने तो आरोपी विकास का अविनाश से संपत्ति बंटवारे का विवाद चल रहा था। इधर, अविनाश की शादी विकास की साली से तय हुई थी। विकास इस रिश्ते से काफी नाराज चल रहा था और लगातार लड़की के घर वालों पर शादी नहीं करने का दबाव बना रहा था, लेकिन घर वाले उसकी बात मानने को तैयार नहीं थे।

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक राजू बाबू सिंह ने बताया कि अविनाश बीएसएफ का जवान था और जम्मू में तैनात था। विकास से उसका पहले से संपत्ति विवाद चल रहा था। विकास इस बात से भी नाराज था कि अविनाश की शादी उसकी साली से हो रही है।अविनाश को आज उसने गाली देने के साथ ही फायङ्क्षरग शुरू कर दी। इससे विवाह वाले घर में खलबली मच गई। फायङ्क्षरग के दौरान अविनाश को सीने तथा पैर में गोली लगी। घर के लोग उसको जिला अस्पताल बाराबंकी लेकर भागे। उसको गंभीर हालत में लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। जहां पर अविनाश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उसका सौतेला भाई फरार है। इसी कारण विकास ने अविनाश पर गोली चला दी, जिससे उनकी मौत हो गयी। पुलिस आरोपी विकास की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।

ईशानी के घर मातम

अविनाश की दुल्हन बनने की तैयारी कर रही ईशानी ने बताया कि विकास आपराधिक प्रवृत्ति का है। जबसे उसकी शादी अविनाश से तय हुई थी तब से लगातार उस पर इस शादी से इनकार कर देने का दबाव विकास और उसके चाचा बना रहे थे।

-

नोटबंदी: सीमा से अधिक जमाओं पर 60 फीसदी टैक्स लगा सकती है सरकार -

नोटबंदी: सीमा से अधिक जमाओं पर 60 फीसदी टैक्स लगा सकती है सरकार 

नई दिल्ली: केंद्र सरकार की तरफ से बीते 8 नवंबर को किए गए नोटबंदी के फैसले के बाद ही सरकार ने निकासी और जमा की सीमा पर पाबंदी लगा दी थी। बीते गुरुवार को सरकार ने सीमा से अधिक जमा राशि पर 60 फीसदी के करीब आयकर लगाने के लिए कानून में संशोधन पर चर्चा की। सरकार का यह कदम बैंकों के शून्य खाते वाले जन-धन खातों में नोटबंदी के दो हफ्तों के भीतर जमा हुए 21,000 करोड़ रुपये की सूचना मिलने के बाद उठाया गया है।

अधिकारियों को संशय है कि कालेधन को सफेद करने के लिए इन खातों का उपयोग किया गया है। हालांकि बैठक में हुई बातचीत के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। इस बैठक को संसद सत्र के बीच बुलाया गया था। परंपरागत रूप से संसद सत्र के दौरान नीतिगत फैसलों के बारे में बाहर कोई जानकारी नहीं दी जाती है।

सूत्रों का कहना है कि बंद किए गए नोटों को 10 नवंबर से 30 दिसंबर के दौरान बैंक खातों में जमा करने की अनुमति दी गई है। 8 नवंबर को नोटबंदी के बाद सरकार की तरफ से अलग अलग बयान दिए गए हैं। इससे संदिग्ध जमा पर कर अधिकारियों का डर बढ़ा है।

अधिकारियों ने 50 दिन की समयसीमा में निश्चित सीमा से ज्यादा राशि जमा किए जाने पर 30 फीसदी कर के साथ 200 फीसदी जुर्माना लगाए जाने की बात कही है। साथ ही कालाधन रखने वालों के खिलाफ अभियोजन भी चलाया जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि सरकार की संसद के मौजूदा सत्र में आयकर कानून में संशोधन लाने की योजना है ताकि कालेधन पर 45 फीसदी से अधिक कर लगाया जा सके। 45 फीसदी टैक्स और जुर्माना आय घोषणा योजना के तहत घोषित कालेधन पर लगाया गया। आप को बता दें कि यह योजना 30 सितंबर को खत्म हो गई।

जोधपुर हाई प्रोफाइल हस्तियों और शाही लवाजमे संग हुआ जोधपुर पोलो सीजन का आगाज


जोधपुर हाई प्रोफाइल हस्तियों और शाही लवाजमे संग हुआ जोधपुर पोलो सीजन का आगाजहाई प्रोफाइल हस्तियों और शाही लवाजमे संग हुआ जोधपुर पोलो सीजन का आगाज
हाई प्रोफाइल हस्तियों और शाही लवाजमे से सजा रोमांचक और मनोरंजक पोलो सीजन इस बार देसी-विदेशी सैलानियों के साथ-साथ शहर के बाशिंदों के लिए भी आकर्षण का केंद्र है। जोधपुर पोलो व इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट जोधपुर की मेजबानी में 17वां जोधपुर पोलो सीजन शुक्रवार से महाराजा गजसिंह स्पोटर््स फाउंडेशन पोलो मैदान, एयरपोर्ट रोड पाबूपुरा में शुरू हुआ। इंस्टीट्यूट के संरक्षक पूर्व सांसद गजसिंह ने पोलो सीजन का उद्घाटन किया। करीब सवा माह तक चलने वाले पोलो सीजन में देश-विदेश के कई खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं। पोलो सीजन का पोलो प्लस टेन पैट्रन्र्स कप (2-4 गोल) से शुभारंभ हुआ।

इंस्टीट्यूट के मानद सचिव कर्नल उम्मेदसिंह ने बताया कि पोलो सीजन के दौरान छह टूर्नामेंट व आठ एक दिवसीय प्रदर्शन मैच होंगे। प्रदर्शन मैच दोपहर 2.30 बजे से और टूर्नामेंट मैच दोपहर 3 बजे से खेले जाएंगे। उन्होंने बताया कि पोलो सीजन के दौरान प्रेसीडेंट बॉडीगार्ड, 61 कैवलरी और बीएसएफ सहित मेयो कॉलेज की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं। पोलो तथा पैट्रंस कप का पहला मैच जोधपुर पोलो कप व जयपुर के बीच खेला जा रहा है।

ये होंगे टूर्नामेंट

पोलो सीजन के दौरान होने वाले छह टूर्नामेंट में 25 से 27 नवम्बर तक पोलो प्लस टेन पैट्रन्र्स कप (2-4 गोल), 29 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक जोधपुर पोलो कप, 5 से 8 दिसम्बर तक उम्मेद भवन पैलेस कप (2-4 गोल), 12 से 16 दिसम्बर तक एच.एच. महाराजा ऑफ जोधपुर कप 10 गोल, 21 से 25 दिसम्बर को माउंट शिवालिक राजपुताना व सैन्ट्रल इण्डिया कप (10 गोल) व 27 से 31 दिसम्बर तक महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप (12 गोल) खेले जाएंगे।




प्रदर्शन मैच

पोलो सीजन के दौरान आठ एक दिवसीय प्रदर्शन मैच खेले जाएंगे, जिनमें 7 दिसम्बर को मेजर ठाकुर सरदारसिंह जसोल मेमोरियल कप, 10 दिसम्बर को ब्रिटिश पोलो डे के तहत ब्रिटिश आर्मी व प्रेसीडेंट बॉडीगाडर््स, 11 दिसम्बर को जोधपुर व मुण्डोता फोर्ट एण्ड पैलेस और ब्रिटिश स्कूल व मेयो कॉलेज के मध्य मैच खेले जाएंगे। इसी कड़ी में 30 दिसम्बर को दी हरमेस कप का मैच खेला जाएगा। जोधपुर पोलो सीजन के तहत 29 दिसम्बर को जोधपुर इंटरनेशनल लेडीज कप का आयोजन होगा। लेडीज कप में भारत सहित पिछले वर्ष खेलने आई रूस की राया सिडोरेन्क्रा व अन्य विदेशी महिला खिलाड़ी भाग लेंगी। पुराने इतिहास की याद दिलाने वाली विभिन्न पुराने मॉडलों की विटेंज कारों की रैली 30 दिसम्बर को उम्मेद भवन पैलेस से रवाना होकर पोलो मैदान पहुंचेगी।

चित्तौडग़ढ़।बच्चों के सामने विवाहिता से दुष्कर्म



चित्तौडग़ढ़।बच्चों के सामने विवाहिता से दुष्कर्म

बच्चों के सामने विवाहिता से दुष्कर्म
शहर में सड़क किनारे झोंपड़ी में रहने वाली विवाहिता का अपहरण कर तीन व्यक्तियों ने ओछड़ी हाइवे के निकट जंगल में दुष्कर्म किया। घटना के दौरान विवाहिता के तीन छोटे बच्चे भी साथ थे। पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर आरोपितों को नामजद करने का प्रयास शुरू कर दिया है। ऑटो के आधार पर पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। विवाहिता ने पुलिस अधिकारियों को अपनी पीड़ा बताई थी।






कोतवाली थानाधिकारी ओमप्रकाश सोलंकी ने बताया कि गांधीनगर मोक्षधाम के यहां झोंपडिय़ों में रहने वाली विवाहिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। विवाहिता ने रिपोर्ट में बताया कि 22 नवंबर की रात प्रार्थिया के पति कार्य पर गए थे तथा वह बच्चों के साथ सोई थी। रात करीब तीन बजे ऑटो में तीन व्यक्ति नशे की हालात में झोंपड़े में घुस गए। यहां प्रार्थिया का मुंह दबा जबरन उठा ले गए व ऑटो में डाल दिया। इस दौरान प्रार्थिया के तीन बच्चे भी झोंपड़े से निकल कर ऑटो तक आ गए। आरोपितों ने तीनों बच्चों को भी ऑटो में डाल दिया।






आरोपित उन्हें ओछड़ी पुलिया के निकट जंगल में ले गए। यहां प्रार्थिया से सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपितों ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी तथा मारपीट की तथा वहीं छोड़ आरोपित फरार हो गए। पीडि़ता किसी तरह जिला चिकित्सालय पहुंची व उपचार कराया। कोतवाली थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। ऑटो की पहचान कर ली है तथा आरोपितों को नामजद कर तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि इस संबंध में पीडि़ता ने डिप्टी गजेन्द्रसिंह जोधा के समक्ष पेश होकर ज्ञापन सौंपा। डिप्टी के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।

चूरू.दिल्ली में लुटती रही चूरू की इस विवाहिता की अस्मत

चूरू.दिल्ली में लुटती रही चूरू की इस विवाहिता की अस्मत

दिल्ली में लुटती रही चूरू की इस विवाहिता की अस्मत
भालेरी थाना के गांव कोहिणा निवासी विवाहिता ने गांव के ही युवक पर दुष्कर्मकरने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक कोहिणा निवासी विवाहिता ने रिपोर्ट दी नौ नवंबर को कोहिणा से तारानगर जा रही थी।

बस में गांव के जयसिंह राजपूत ने दवा सुंघाई और मैं बेहोश हो गई। दिल्ली में होश आया। जहां आरोपित ने मेरे साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद भी 12 दिन तक दुष्कर्म किया।
23 नवंबर की रात दो बजे आरोपित भालेरी छोड़ गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर विवाहिता का मेडिकल मुआयना करवाया।

पुष्कर।गजब की आस्था-ये अपने खून की बूंदों से लिख रहे गीता और कुरान



पुष्कर।गजब की आस्था-ये अपने खून की बूंदों से लिख रहे गीता और कुरान
गजब की आस्था-ये अपने खून की बूंदों से लिख रहे गीता और कुरान

हरियाणा निवासी पंडित कर्मवीर को ऐसी लगन लगी कि वे पिछले दस साल से श्रीमद् भागवत गीता और कुरान अपने खून से लिख रहे हैं। वे दोनों धर्मों की इन धार्मिक पुस्तकों के अब तक 555 पन्ने लिख चुके हैं।

खास बात यह है कि उन्होंने गीता का अनुवाद संस्कृत के साथ हिंदी में भी किया है। यह कार्य उनकी दिनचर्या का अंग है। इसके माध्यम से उन्होंने धार्मिक एकात्मता का अध्ययन तो किया ही, साथ ही उन्हें दोनों ग्रन्थों में मानव कल्याण का संदेश भी मिला। इसीलिए वे गीता व कुरान के उपदेशों को लेकर धर्म प्रचार पर निकले हैं।

तीर्थनगरी पुष्कर आए रोहतक जिले के निन्दाना ग्राम निवासी पं. कर्मवीर ने बताया कि 26 वर्ष की उम्र में वृन्दावन भ्रमण के दौरान संतों-पंडितों के सान्निध्य का अवसर मिला। इसी दौरान उनके मन में खून से गीता तथा कुरान लिखने की प्रेरणा जागृत हुई। वर्ष 2005 में सर्वप्रथम गीता का एक पेजअपनी अंगुली के ऊपरी हिस्से से निकाले खून से लिखने में बीत गया।

उसके बाद लगन बढ़ती गई तथा गीता के 700 श्लोक संस्कृत व हिन्दी में अनुवाद सहित 186 पेज तीन साल में अपने रक्त से लिख दिए। उसके बाद कुरान लिखना शुरू किया तथा सात वर्ष में कुरान के 369 पेज लिखे।

पिछले दस सालों में सुबह उठने के बाद खून से गीता-कुरान लिखना उनके रोजमर्रा का जुनून बनता गया। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र दिल्ली आदि राज्यों का भ्रमण किया तथा अभी राजस्थान के दौरे पर पुष्कर यात्रा पर आए।

खून से लिखा पहला ग्रंथ

पं. कर्मवीर का दावा है कि भ्रमण के दौरान वे शंकराचार्य माधवाश्रम, सांसद आदित्यनाथ, चांदनाथ सहित कई हस्तियों से मिले। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन भारत सरकार की ओर से उनको दिए पत्र में विश्व में खून से लिखा पहला ग्रंथ होना बताया है। पुष्कर प्रवास के बाद वे दौसा के लिए रवाना हो गए।

कराची।राहिल शरीफ ने दी धमकी, कहा-PAK ने की सर्जिकल स्ट्राइक तो भारत की पीढ़ियां तक भूल नहीं पाएंगी



कराची।राहिल शरीफ ने दी धमकी, कहा-PAK ने की सर्जिकल स्ट्राइक तो भारत की पीढ़ियां तक भूल नहीं पाएंगी


एलआेसी पर भारतीय सेना पाकिस्तान को करारा जवाब दे रही है। इससे पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान के सेना अध्यक्ष जनरल राहिल शरीफ ने भारत को धमकी देते हुए कहा है कि यदि पाकिस्तान ने सर्जिकल स्ट्राइक की तो उसे जबरदस्त नुकसान झेलना पड़ेगा आैर उसकी पीढ़ियां तक भूल नहीं पाएंगी।




पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, जनरल राहिल शरीफ ने भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के दावे को नौटंकी करार दिया। राहिल शरीफ ने कहा कि यदि पाकिस्तान ने सर्जिकल स्ट्राइक की तो भारत की आने वाली पीढ़ियां तक उसे भूल नहीं पाएंगी। भारत अपने बच्चों को पाठयक्रमों में पढ़ाएगा कि सर्जिकल स्ट्राइक के मायने क्या होते हैं।राहिल शरीफ ने ये बयान खैबर के बड़ा तहसील इलाके में जिरगा के सदस्यों को संबोधित करते हुए दिया।




आतंकवाद को लेकर राहिल शरीफ ने कहा कि पाकिस्तानी सेना आतंकवाद के खिलाफ सबसे मजबूत सेना है। पाकिस्तान के कबायली इलाकों से आतंकवाद का सफाया किया गया है। उन्होंने कहा कि मैंने अपने समय में पाकिस्तानी सेना के मनोबल को आैर ऊँचा किया, लेकिन मैं अपना पद 29 नवंबर को आने वाले नए चीफ को सौंप दूंंगा। उन्होंने उम्मीद जतार्इ कि पाकिस्तान में सेना आैर देश के बीच संबंध इसी तरह से रहेंगे।

इससे पहले पाकिस्तान के वायुसेना प्रमुख सोहेल अमान ने कहा था कि भारत को लेकर हमें जरा भी चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि यह बेहतर होगा कि भारत संयम दिखाए और तनाव को बढ़ने से रोकने के लिए कश्मीर मसले को हल करे। अमान ने कहा कि पाकिस्तान युद्ध नहीं चाहता लेकिन किसी भी किस्म की आक्रामकता का समुचित जवाब देने के लिए भी हम तैयार हैं। उन्होंने कहा कि उरी में आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से मिलने वाली किसी भी धमकी के मद्देनजर हमने (युद्ध की) योजना तैयार की है।




हम आपको बता दें कि भारत ने 28 आैर 29 सितंबर की रात को पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। हालांकि पाकिस्तान इसे लगातार नकारता रहा है।

ठाणे।हैवानियत की हद पार: 10 महीने की मासूम की बेरहमी से पिटाई, केयर टेकर गिरफ्तार



ठाणे।हैवानियत की हद पार: 10 महीने की मासूम की बेरहमी से पिटाई, केयर टेकर गिरफ्तार


महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पालना घर की एक कर्मचारी को दस माह के बच्चे को कई बार बुरी तरह पीटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि 30 वर्षीय अफसाना नजीर शेख ने बच्चे को चुप कराने के लिए उसे कई बार पीटा और यहां तक कि उसे जमीन पर भी पटका।




यह घटना एक सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई और इस फुटेज के वायरल होने के बाद खारघर पुलिस ने बाल यौन अपराध संरक्षण कानून(पोक्सो), 2012 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। बच्चे के माता-पिता मंगलवार को पहली बार उसे पूर्वा प्ले स्कूल में छोड़कर गए थे और जब वे उसे लेने आए तो उसकी चोटों को देखकर हैरान हो गए।




इसके बाद वे बच्चे को चिकित्सक के पास लेकर गए, जहां बच्चे को पीटने की बात सामने आई। बाद में दंपति ने आरोपी महिला और पालना घर की मालकिन प्रियंका निकम के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। दोनों को अदालत में पेश किया गया।




अदालत ने प्रियंका निकम को जमानत पर रिहा कर दिया जबकि पालना घर की सहायिका को हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने बताया कि बच्चे का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

लाहौर।पाकिस्तानी अभिनेत्री किस्मत बेग की हत्या, कार रुकवाकर गोलियों से भूना



लाहौर।पाकिस्तानी अभिनेत्री किस्मत बेग की हत्या, कार रुकवाकर गोलियों से भूना


पाकिस्तान के लाहौर में एक थिएटर व स्टेट एक्ट्रेस किस्तम बेग की गुरुवार शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि किस्मत बेग एक स्टेज परफॉर्र्मेस के बाद के बाद घर लौट रही थीं। रास्ते में कार और मोटरसाइकिल सवार कुछ लोगों ने किस्मत बेग की कार रुकवारक गोलियों चला दीं। गंभीर रुप से घायल किस्मत बेग को लाहौर के सर्विस अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई।


पाक मीडिया के मुताबिक, किस्मत बेग के पैरों, पेट और हाथ में 11 गोलियां लगी। बेग और उनके ड्राइवर को सर्विस हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां ज्यादा खून बह जाने के कारण किस्मत बेग की मौत हो गई। वहीं, ड्राइवर की हालत स्थिर बताई जा रही है। जांच अधिकारी असगर हुसैन ने बताया कि यह घात लगाकर किया गया हमला है।

पुलिस ने बताया कि हमलावर थिएटर के बाहर इंतजार कर रहे थे और घर के लिए निकलने पर उन्होंने किस्मत का पीछा किया। ड्राइवर के मुताबिक, एक बंदूकधारी ने किस्मत के पैरों पर गोली मारने के बाद कहा कि किस्मत अब नाच नहीं सकेगी। अधिकारी ने बताया कि किस्मत को इससे पहले भी कुछ बंदूकधारियों ने निशाना बनाया था, लेकिन तब वह बच गयी थी। शुरूआती जांच में यह बात सामने आई है कि फैसलाबाद शहर के एक उद्योगपति से उनके ताल्लुकात थे।

हम पूछताछ के लिए उद्योगपति और किस्मत के परिवार के कुछ सदस्यों को बुलाएंगे और जल्द ही हत्यारों तक पहुंचेंगे। मुजरा डांस के शौकीन लोगों में किस्मत बेग का काफी नाम था। आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान की सोशल मीडिया स्टार और एक्ट्रेस कंदील बलोच की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या उन्हीं के भाई ने की थी, जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था।

गुरुवार, 24 नवंबर 2016

इस्लामाबाद।पाकिस्तान ने दी भारत को युद्ध करने की धमकी, कहा- हमने योजना तैयार कर ली


इस्लामाबाद।पाकिस्तान ने दी भारत को युद्ध करने की धमकी, कहा- हमने योजना तैयार कर ली
पाकिस्तान ने दी भारत को युद्ध करने की धमकी, कहा- हमने योजना तैयार कर ली

सीमा पर हो रहे तनाव के बीच पाकिस्तान के वायुसेना प्रमुख सोहेल अमान ने भारत को धमकी दी है। अमान ने कहा है कि किसी भी खतरे को लेकर पाकिस्तान बिल्‍कुल भी चिंतित नहीं है और हमारी सेना आक्रामक जवाब देने के लिए तैयार है।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक पाकिस्तानी वायुसेना प्रमुख ने कहा, भारत को लेकर हमें जरा भी चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि यह बेहतर होगा कि भारत संयम दिखाए और तनाव को बढ़ने से रोकने के लिए कश्मीर मसले को हल करे।

अमान ने कहा कि पाकिस्तान युद्ध नहीं चाहता लेकिन किसी भी किस्म की आक्रामकता का समुचित जवाब देने के लिए भी हम तैयार हैं। उन्होंने कहा कि उरी में आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से मिलने वाली किसी भी धमकी के मद्देनजर हमने (युद्ध की) योजना तैयार की है।

वायु सेना प्रमुख ने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान की सेना के जर्ब ए अज्ब अभियान में शामिल रहने के कारण वह खतरों का जवाब देने में अनुभवी हो चुकी है।

बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान द्वारा सीमापार किए गए हमले में तीन भारतीय जवान शहीद हो गए थे। उनमें से पाकिस्तान ने एक शहीद के शव को क्षत-विक्षत कर दिया था। इसका बदला लेते हुए भारतीय सेना ने कल नियंत्रण रेखा पर जवाबी कार्रवाई कर पाकिस्तान के कई जवानों को मार गिराया।

इससे पहले, आज प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा था कि पाकिस्तान निर्दोष नागरिकों खासकर बच्चों और महिलाओं, एंबुलेंस और असैन्य वाहनों को जानबूझकर निशाना बनाकर किए गए हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा।
गौरतलब है कि कश्मीर के उरी में पाकिस्तानी आतंकियों ने कुछ दिन पहले हमला किया था। उस हमले में भारत के 18 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारत ने बदला लेते हुए पाकिस्तान में घुसकर 40 से ज्यादा पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया था। उसके बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है।

जोधपुर बहू की हत्या पर ससुराल के दस जनों को उम्रकैद



जोधपुर बहू की हत्या पर ससुराल के दस जनों को उम्रकैद
बहू की हत्या पर ससुराल के दस जनों को उम्रकैद

अपर जिला व सेशन न्यायालय (महिला उत्पीडऩ प्रकरण) की न्यायाधीश शिवानी जौहरी भटनागर ने विवाहिता की जला कर हत्या करने के जुर्म में पति सहित महिला के ससुराल पक्ष के दस आरोपियों को आजीवन कारावास और 20-20 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है। साथ ही मृतका के दो नाबालिग पुत्रों के खाते में 1 लाख 50 हजार रुपए राष्ट्रीयकृत बैंक में जमा कराने के आदेश दिए।

उसके दो बच्चे हैं

मामले के अनुसार भीयाडिय़ा (ओसियां) निवासी पतासी पत्नी मूंजाराम विश्नोई ने 19 अगस्त, 2009 को महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान पर्चा बयान दिया कि, मेरी शादी बचपन में दांतिवाड़ा निवासी मूंजाराम पुत्र भींयाराम सारण से हुई थी। मुकलावा करवाए आठ साल हो गए। उसके दो बच्चे हैं।

केरोसिन डाल कर आग लगा दी

पिछले तीन-चार सालों से उसकी सास सोहनी, ससुर भींयाराम, बड़ा ससुर केशाराम, मांगीलाल, सुनील, रमेश, देवर चेनाराम, जेठ धन्नाराम, ओमा और रामकंवरी यह सभी तंग-परेशान करते हैं। इन सभी लोगों ने मिल कर जान से मारने की नीयत से मेरे ऊपर केरोसिन डाल कर आग लगा दी।

आरोप पत्र न्यायालय में पेश

पुलिस ने भारतीय दण्ड संहिता की धारा 498-ए, 307 व 324 के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया। इलाज के दौरान उसकी मृत्यु होने पर धारा 306 जोड़कर मुल्जिम के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया गया।

दहेज की मांग को लेकर परेशान किया

राज्य सरकार की ओर से अपर लोक अभियोजक श्रवणसिंह राजपुरोहित (सरवड़ी) व परिवादी के अधिवक्ता सुरेन्द्र सुराणा ने कहा कि आरोपियों ने दहेज की मांग को लेकर मृतका को परेशान किया। उसके साथ शारीरिक व मानसिक क्रूरता की। उन्होने पहले मृतका का घोंट मार कर कुएं में डालने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं होने पर केरोसिन डाल आग लगा कर बेरहमी से उसकी हत्या की है।

अपूरणीय क्षति हुई है

आरोपियों के अधिवक्ता का कहना था कि उनके परिवार का एक सदस्य कम होने से उन्हें अपूरणीय क्षति हुई है, उनके प्रति नरम रुख अपनाया जाए। दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद न्यायालय ने आरोपी मूंजाराम, भींयाराम, सोहनी, सुनील, रामेश्वर, चैनाराम, धन्नाराम, ओमप्रकाश, रामकंवर व मांगीलाल को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 302 के तहत आजीवन कारावास व 20-20 हजार रुपए अर्थदण्ड से दण्डित करने का आदेश दिया।

उम्र कैद की सजा सुनाई

पत्नी की हत्या कर उससे मुक्त होने के बाद दूसरी शादी रचाने का सपना देखने वाले पति वह उसके घर वालों को आज अदालत ने दोषी मानते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई है। एडीजे महिला उत्पीडऩ प्रकरण न्यायालय की न्यायाधीश शिवानी जौहरी भटनागर ने मृतका के पति, सास, ससुर, बड़े ससुर, देवर, जेठ और ननद को बहू को जला कर उसकी हत्या करने का दोषी ठहराया।

बचपन में हो गया था विवाह

पतासी का विवाह बचपन में ही डांगियावास थाना क्षेत्र में दांतीवाड़ा निवासी मुंजा राम पुत्र भियाराम बिश्नोई के साथ हुआ था मुकलावा के 4 साल बाद ही ससुराल वाले पतासी को तंग करने लग गए थे। ससुराल पक्ष के लोग दूसरी बहू लाना चाहते थे। अपर लोक अभियोजक श्रवणसिंह राजपुरोहित का कहना था कि 19 अगस्त 2009 को पति मुंजाराम, सास सोहनी, ससुर भियाराम, बड़े ससुर केसाराम, जेठ देवर ननद रामेश्वर सुनील चैनाराम, धन्नाराम, ओमप्रकाश, मांगीलाल व राम कंवरी ने मिल कर पतासी को केरोसिन छिड़क कर जला दिया।

डेढ़ लाख रुपए जमा करवाए

उसकी 25 अगस्त 2009 को इलाज के दौरान महात्मा गांधी अस्पताल में मृत्यु हो गई थी अदालत ने सभी 10 आरोपियों को दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। इसके अलावा सभी अभियुक्तों पर बीस बीस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। इसमें से डेढ़ लाख रुपए की राशि मृतका के बच्चों के खातों में जमा करवाई जाएगी।

जयपुर.कलक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस: CM की मौजूदगी में 12 विभागों की दो दर्जन से ज्यादा योजनाओं की हो रही समीक्षा



जयपुर.कलक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस: CM की मौजूदगी में 12 विभागों की दो दर्जन से ज्यादा योजनाओं की हो रही समीक्षा


राजधानी जयपुर में गुरुवार से चार दिवसीय कलक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस शुरू हुई। इसमें मुख्यमंत्री, राज्य मंत्रिमंडल सदस्य, सभी विभागों के उच्च अधिकारी, जिलों के कलक्टर-एसपी हिस्सा ले रहे हैं। कॉन्फ्रेंस के पहले दिन मुख्यमंत्री निर्धारित समय से आधा घंटे पहले ही पहुंच गई। जबकि आधा दर्जन मंत्री सीएम के बाद कॉन्फ्रेंस में पहुंचे।




इन विभागों के सचिव पेश कर रहे रिपोर्ट

कॉन्फ्रेंस के पहले दिन आज 12 विभागों की दो दर्जन से ज्यादा योजनाओं की समीक्षा हो रही है। आईटी विभाग के सचिव भामाशाह सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी दे रहे हैं। इसके अलावा चिकित्सा, शिक्षा, पानी, सड़क, पंचायत, कौशल विकास, कृषि, ऊर्जा, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रमुख शासन सचिव योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पेश कर रहे हैं।




सचिवालय में सुबह से ही चहल-पहल

कॉन्फ्रेंस के पहले दिन सुबह आठ बजे से ही यहां चहल-पहल शुरू हो गई। जिन विभागों की आज रिपोर्ट पेश होनी है वे मुख्यमंत्री से पहले ही कॉन्फ्रेंस में पहुंच गए। जबकि आधा दर्जन विभागों के उच्च अधिकारी मुख्यमंत्री के पहुंचने की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में पहुंचे।




सीएम के बाद पहुंचे ये मंत्री

कॉन्फ्रेंस में राज्य मंत्रिमंडल के आधा दर्जन सदस्य मुख्यमंत्री के बाद पहुंचे। इनमें उच्च शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी, चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़, कृषि मंत्री राजेन्द्र राठौड़, राज्यमंत्री अनिता भदेल और ओटाराम देवासी शामिल थे।




साफ दिखी चिंता की लकीरें

कॉन्फ्रेंस में रिपोर्ट पेश करने वाले अधिकारियों के चेहरे पर चिंता और तनाव साफ नजर आया। हर कोई अपने विभाग की प्रगति को लेकर आखिरी वक्त तक तैयारी करता दिखा।

पीलीबंगा नायब तहसीलदार घूस लेते गिरफ्तार

पीलीबंगा नायब तहसीलदार घूस लेते गिरफ्तार


-पटवारी से तंग होकर गया नायब तहसीलदार के पास तो उसने भी मांगी घूस

-इंतकाल दर्ज करने के एवज में मांगी थी रिश्वत

पीलीबंगा नायब तहसीलदार घूस लेते गिरफ्तार
पीलीबंगा . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो श्रीगंगानगर की टीम ने गुरुवार को नायब तहसीलदार विनोद मीणा को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उसने भूमि संबंधी मामले में इंतकाल दर्ज कराने के एवज में घूस मांगी थी। कार्रवाई की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल के आसपास भीड़ जमा हो गई। आरोपित के कब्जे से दो हजार और पांच सौ रुपए के नए नोट बरामद किए गए।

एसीबी श्रीगंगानगर के एएसपी पृथ्वी सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत अयालकी के चक 17 जेआरके निवासी अमनदीप सिंह पुत्र बलविन्द्र सिंह कुम्हारसिख ने शिकायत दी कि उसकी पुश्तैनी जमीन चक 17 जेआरके में है। दादा का निधन हो चुका है। इसलिए जमीन के वसीयतनामे के बाद इंतकाल दर्ज करने के लिए पटवारी से बात की। उसने इस काम के बदले 35 हजार रुपए मांगे। इसके बाद नायब तहसीलदार विनोद मीणा से संपर्क किया तो उन्होंने इंतकाल के एवज में 10 हजार रुपए की घूस मांगी। आखिर में सौदा सात हजार रुपए में तय हुआ। शिकायतकर्ता ने एक हजार रुपए 20 नवम्बर को दे दिए। शेष छह हजार रुपए गुरुवार को वार्ड 15 स्थित चौबारे में देने थे। यहीं पर नायब तहसीलदार रहता है। शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी ने मीणा को दबोचने के लिए जाल फैलाया। जैसे ही अमनदीप सिंह ने नायब तहसीलदार मीणा को रंग लगे नोट थमाए एसीबी टीम ने उसे दबोच लिया और नकदी जब्त कर ली। टीम में हैड कांस्टेबल जगदीशचंद्र, संजीव, सुबोध, ओमप्रकाश व हनुमानगढ़ कार्यालय के हंसराज सिंह शामिल थे।

घूस में नए नोट

नायब तहसीलदार को घूस में दिए नोट नए थे। उनमें दो-दो हजार के दो नोट, पांच सौ के तीन नए नोट तथा सौ-सौ के पांच नोट थे। 20 नवम्बर को जो रिश्वत में हजार रुपए नायब तहसीलदार को दिए गए थे उनमें सभी नोट सौ-सौ के थे।

वेदान्ता को एशिया का शीर्ष पुरस्कार हासिल



वेदान्ता को एशिया का शीर्ष पुरस्कार हासिल



बाड़मेर। ग्लोबल प्राकृतिक संसाधन कंपनी वेदान्ता लिमिटेड को वर्ष 2016 के लिये एशिया कॉर्पोरेट एक्सीलेंस एंड सस्टेनेबिलिटी अवार्ड के तहत "टॉप कंपनीज तो वर्क इन एशिया" का सम्मान हासिल हुआ है।




यह अवार्ड मानव संसाधन प्रबंधन में वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने, स्थानीय प्रतिभा विकास, कार्य संस्कृति के विकास, सतत विकास और कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के लिए दिया गया।




वेदांता लिमिटेड की टैलेंट एक्वीजीशन, विविधता और समावेशन हैड मधु श्रीवास्तव के अनुसार, "यह पुरस्कार हमारे लोगों को सशक्त बनाने और समुदायिक योगदान पर हमारे फोकस को प्रतिबिंबित करता है। संगठनात्मक नवाचारों को अपनाने के साथ, कंपनी एक समान अवसर प्रदान करने वाले नियोक्ता के रूप में पहचान प्राप्त कर चुकी है जो प्राकृतिक संसाधन उद्योग में विरला उदाहरण है। ये तत्व वेदान्ता के डीएनए में हैं।"




उन्होंने बताया कि वेदांता में सीखने, अगुवाई करने, प्रयोग और नवाचार के साथ पेशवर व्यक्ति के रूप में विकास का अवसर मिलता है। समूह प्रभावी ढंग से कारोबार में नई भूमिका दे कर प्रतिभाओं के व्यक्तिगत कौशल को सशक्त बनाते हुए उन्हें नेतृत्व के पदों के लिए तैयार करता है। विविधता के अपने एजेंडे के साथ कंपनी लगातार समूह भर में ग्रेड और प्रबंधन के स्तर पर विविध कौशल लाने पर ध्यान केंद्रित करती है।




एक सामाजिक रूप से जिम्मेदार कंपनी के रूप में, वेदान्ता भारत में अपने समुदायों में कौशल विकास कार्यक्रमों का संचालन कर रही है। केयर्न उद्यमिता केंद्र बाड़मेर ऐसा ही एक प्रमुख कार्यक्रम है जिसने 4541 स्थानीय युवाओं को लाभान्वित किया है।

मुंह पर पिज्जा रगड़ने पर गर्लफ्रेंड ने प्रेमी को मारी गोली

मुंह पर पिज्जा रगड़ने पर गर्लफ्रेंड ने प्रेमी को मारी गोली


एक महिला के प्रेमी ने उसके बालों को पकड़कर उसके चेहरे पर पिज्जा की एक स्लाइस धीरे से रगड़ दी, गुस्से में महिला ने अपने प्रेमी की हत्या कर दी। यह बात महिला ने खुद मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताई। मिलमोंट की रहने वाली 31 वर्षीय जेनिफर बूप को प्रारंभिक सुनवाई में हत्या के प्रयास, तेज हमला करने सहित अन्य आरोपों में बयान देने के लिए आदेश दिया गया था। बूप के साथ रहने वाले 34 वर्षीय ब्रैंडन डोआन ने 12 अक्टूबर को हुई गोलीबारी के बारे में गवाह के स्टैंड से बयान दिया। उनके साथ घर में बूप के पिछले रिश्ते से जन्मी उसकी दो बेटियां भी साथ रहती थीं।

नई दिल्ली।नोटबंदी से परेशान लोगों के लिए फिर आई राहत भरी खबर, टोल टैक्स छूट की बढ़ी मियाद



नई दिल्ली।नोटबंदी से परेशान लोगों के लिए फिर आई राहत भरी खबर, टोल टैक्स छूट की बढ़ी मियाद
नोटबंदी से परेशान लोगों के लिए फिर आई राहत भरी खबर, टोल टैक्स छूट की बढ़ी मियाद

पांच सौ और एक हजार के पुराने नोट बंद करने के बाद देशभर के नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स से छूट की सीमा फिर बढ़ा दी गई है। पहले यह मियाद 24 अक्टूबर यानी गुरुवार तक थी, लेकिन अब इसे दो दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है।




नोटबंदी के बाद हाईवे पर फुटकर की समस्या से छुटकारा पाने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया था। अब दो दिसंबर तक देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर कोई टोल टैक्स नहीं लगेगा।




आठ नवंबर को मोदी सरकार ने मध्य रात्रि से पांच सौ और एक हजार के पुराने नोट बंद करने का एलान किया था। इसके बाद से कैश की समस्या से निपटने के लिए कई कदम उठाए गए। देशभर के नेशनल हाईवे को फिलहाल टोल फ्री करना इसी का हिस्सा है।




आधी रात से खत्म होगी अमान्य नोटों के इस्तेमाल की छूट

अमान्य किए गए 500 और 1,000 रुपये के नोटों को आपात जरूरतों में इस्तेमाल करने की छूट 24 नवंबर की मध्य रात्रि से निम्न जगहों पर खत्म हो जाएगी :

-चिकित्सा उपचार में सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए।

-चिकित्सकों के पर्चे पर दवाओं की खरीदारी में।

-रेलवे और सरकारी बस टिकटों के काउंटरों पर टिकट खरीदारी में, हवाईअड्डों पर विमान सेवा के टिकटों पर खरीदारी में।

-केंद्र और राज्य सरकार के उपभोक्ता सहकारी स्टोरों पर पहचान पत्र के साथ खरीदारी में (सफल, मदर डेयरी)।

-केंद्र सरकार या राज्य सरकारों के दुग्ध विक्रय केंद्रों पर।

-दाह संस्कार व दफनाने की क्रियाओं के भुगतान पर।

-अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डों पर पहुंचने वाले और प्रस्थान करने वाले यात्रियों के 5000 रुपये की सीमा तक के इस्तेमाल पर।

-विदेशी पर्यटकों के लिए विदेशी मुद्रा को 5000 रुपये तक बदलने पर।

-एलपीजी गैस सिलेंडर की खरीदारी में इस्तेमाल पर।

-उपनगरीय और मेट्रो शहरों में रेल यात्रा में टिकटों की खरीद पर।

-भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के संरक्षित स्मारकों के टिकटों की खरीद पर।

-केंद्र और राज्य सरकार के नगरनिगमों या स्थानीय निकायों में फीस, दूसरे शुल्क, करों या दंड के भुगतान में।

-बिजली व पानी के बिलों के भुगतान में, लेकिन अग्रिम भुगतान में नहीं।

-कोर्ट फीस के भुगतान पर।

-जिले के केंद्रीय सहकारी बैंकों से 24 हजार रुपये प्रति सप्ताह की निकासी पर ।

वतन पर मरने वाले जिंदा रहेगा तेरा नाम, तू वो सूरज है जिसकी कभी ना होगी शाम.. पंचतत्व में विलीन हुए 'प्रभु'

शेरगढ़/जोधपुर.वतन पर मरने वाले जिंदा रहेगा तेरा नाम, तू वो सूरज है जिसकी कभी ना होगी शाम.. पंचतत्व में विलीन हुए 'प्रभु'






जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए देश के तीन जाबांज में से एक जोधपुर जिले के शेरगढ़ तहसील के खिरजा खास गांव का रहने वाला था। पाकिस्तानियों ने जोधपुर के वीर सपूत प्रभु सिंह के शव को क्षत-विक्षत कर दिया था। मंगलवार को हुई इस घटना से पूरा देश क्षुब्ध था। गुरूवार को वीर सपूत की पार्थिव देह पैतृक गांव लाई गई, जहां उन्हें पूरे सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई। शहीद के अंतिम संस्कार में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। दूर-दूर तक देश के वीर सपूत के अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोग नजर आ रहे थे। राजनीतिक हस्तियों से लेकर आम ग्रामीण तक शहीद को सलाम करने पहुंचे थे।



सभी नम आंखों से मानो कह रहे थे, 'जो जीना सिखला जाए, वो दिल में सदा हैं रहते, एेसी मौत को दुनिया वालों मौत नहीं कहते।' शहीद को करीब 6 बजे मुखाग्नि दी गई।



सेना के बैंड की मातमी धुन के बीच 3 राउंड गनफायर किए गए। इसके बाद शहीद के चार भाइयों ने पार्थिव देह को मुखाग्नि दी। इस दौरान लोगों का जोश चरम पर था। वे प्रभु सिंह अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा, प्रभु तेरा नाम रहेगा आदि नारे लगाते रहे। हालांकि परिजनों की हालत इस दौरान खराब हो गई। वे भावुक हो गए, लेकिन शहीद के लिए नारे लगते देख वे गौरवान्वित हो गए।

बाड़मेर 34 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर आज



बाड़मेर 34 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर आज
बाड़मेर, 24 नवंबर। ग्रामीण जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को बाड़मेर जिले की 34 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर लगाए जाएंगे। इसमें ग्रामीण जनता की विभिन्न विभागों से सम्बन्धित समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि प्रत्येक पंचायत समिति की दो समीपस्थ ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर शुक्रवार को प्रातः 9.30 से प्रारंभ होंगे। इसमंे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, वन, आयोजना, श्रम, कृषि, पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा जनजाति क्षेत्रीय विभाग के अधिकारी शामिल होकर आम जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं का समाधान करेंगे।

उन्हांेने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को बाड़मेर पंचायत समिति गंगासरा एवं सांजटा, सेड़वा की भंवरिया एवं गिड़ा, बालोतरा की किटनोद एवं आसोतरा, गुड़ामालानी की बांड एवं गांधव कला, सिणधरी की कमठाई एवं बिलासर, सिवाना की पादरू एवं ईटवाया, चौहटन की बूठ राठौड़ान एवं बावड़ीकला,शिव की भीयाड़ एवं कानासर, धोरीमन्ना की मांगता एवं शौभाला जेतमाल, गडरारोड़ की रावतसर एवं खानियानी, धनाउ मंे नवातला राठौड़ान एवं भूणिया, बायतू की बायतू पनजी एवं कोसरिया, पाटोदी की सांभरा एवं सवाउ पदमसिंह ,कल्याणपुर की छाछरलाई एवं सरवड़ी ,गिड़ा की खोखसर पश्चिमी एवं खोखसर पूर्व, रामसर की खारा राठौड़ान एवं गंगाला, समदड़ी की रातड़ी एवं सेवाली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरांे का आयोजन होगा।

मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2017

उप जिला निर्वाचन अधिकारी बिश्नोई ने किया पोस्टर का विमोचन


बाड़मेर, 24 नवंबर। अर्हता दिनांक 1 जनवरी, 2017 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त कार्यक्रम के पोस्टर का गुरूवार प्रातः उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. बिश्नोई ने विमोचन किया।

इस अवसर पर बिश्नोई ने बताया कि मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अर्हता दिनांक एक जनवरी, 2017 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले पंजीकरण से वंचित मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुडवाने हेतु दावा एवं मतदाता सूची में नाम हटाने तथा नाम संशोधन के लिए अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र 6, 7, 8 में प्रस्तुत कर सकते है। उन्होने बताया कि दावे एवं आपतियां पेश करने की तिथि 18 नवम्बर से 9 दिसम्बर, 2016 तक रहेगी। मतदाता सूचियों से संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन करना एवं सत्यापन करने का कार्य 26 नवम्बर एवं 3 दिसम्बर को किया जाएगा। राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपतियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां 27 नवम्बर एवं 4 दिसम्बर निर्धारित की गई है।

बिश्नोई ने बताया कि विशेष तिथियां 27 नवम्बर एवं 4 दिसम्बर को प्रातः 9.00 बजे से 6.00 बजे तक सभी बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर दावे एवं आपतियां प्राप्त करेंगे। उन्होने बताया कि भारत का कोई भी नागरिक अपना आवेदन ऑन लाईन राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (एन.वी.एस.पी.) www. ceorajasthan.nic.in पर कर सकता है।

उन्होने अपील की है कि एक जनवरी, 2017 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले पंजीकरण से वंचित मतदाताओ से अपना नाम मतदाता सूची में जुडवाने, मतदाता सूची में नाम हटाने तथा नाम संशोधन के लिए उपरोक्त कार्यक्रम अनुसार अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत करें।

बाडमेर, संविधान दिवस 26 को, विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा



बाडमेर, संविधान दिवस 26 को, विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा
बाडमेर, 24 नवम्बर। डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की 125 वीं वर्षगाठ पर 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने भारत के संविधान की आज के परिप्रेक्ष्य मंे भूमिका पर सरकारी कार्यालयों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में विचार गोष्ठी, वाद-विवाद, निबन्ध, मौक पार्लियामेन्ट आदि का आयोजन एवं 26 नवम्बर को द्वितीय संविधान दिवस का आयोजन कर भारतीय समाज को संविधान के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए है। सााि ही उन्होने 25 नवम्बर को प्रातः 11.00 बजे शैक्षणिक संस्थाओं, राजकीय कार्यालयों में संविधान की उद्धेशिका का पाठन कराया जाकर संविधान के बारे में लोगों में जागरूकता बढाने को कहा है।

-0-

10वीं की छात्रा का अश्लील वीडियो जेई ने किया वायरल, ब्लैकमेल भी करता था

10वीं की छात्रा का अश्लील वीडियो जेई ने किया वायरल, ब्लैकमेल भी करता था
10वीं की छात्रा का अश्लील वीडियो जेई ने किया वायरल, ब्लैकमेल भी करता था

रोहतास (बिहार). रोहतास हाईस्कूल की दसवीं की नाबालिग छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो एक इंजीनियर ने वायरल कर दिया। विरोध में बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में जमकर बवाल हुआ। लोगों ने डेहरी-यदुनानाथपुर पथ को तीन घंटे जाम कर दिया।




बवाल के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी जेई अभिषेक सिंह को गिरफ्तार कर लिया। वह कल्याणपुर बंजारी सीमेंट फैक्ट्री में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। उसे कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया है। उसने छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो इसलिए वायरल कर दिया क्योंकि छात्रा ने उसकी अश्लील हरकतों का विरोध किया था। गुरुवार को यह वीडियो क्षेत्र में वाट्सएप पर वायरल होने के बाद लोग उग्र हो गए।

शादी का झांसा देकर किया ब्लैकमेल : रोहतास थाना प्रभारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि आरोपी जेई की गिरफ्तारी कर ली गई है। छात्रा से बातचीत की गई है। उसने जेई पर शादी का झांसा देने का आरोप लगाया है। इसका विरोध करने पर किसी तरह अश्लील वीडियो तैयार कर उसे दिखाने के बाद ब्लैकमेल भी कर रहा था।

पति का था किसी और महिला से संबंध, विरोध करने पर पत्नी को मिली ये सजा

पति का था किसी और महिला से संबंध, विरोध करने पर पत्नी को मिली ये सजा

पति का था किसी और महिला से संबंध, विरोध करने पर पत्नी को  मिली ये सजा
पटना. नाजायज रिश्ते का विरोध करने पर पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। ये घटना बिहार के कटिहार जिले का है। बेरहमों ने हत्या से पहले उसे शारीरिक रुप से प्रताड़ित भी किया। मृतका की फैमिली का आरोप है कि उसके पति के गांव के ही किसी महिला से नाजायज रिश्ते हैं। इसका विरोध करने पर उसका पति उसे अक्सर प्रताड़ित किया करता था। हत्या से पहले दिया था इलेक्ट्रीक शॉक ...

गीता की शादी इसी साल 28 अप्रैल को कटिहार के भवानीपुर के व्यवसायी जितेंद्र यादव को हुई थी। शादी के पहले से ही जितेंद्र का गांव की ही एक महिला से संबंध था। गीता ने इसका विरोध करने लगी। जिसको लेकर ही दोनों के बीच अनबन चल रहा था। गीता की मां ने पुलिस को बताया कि जितेंद्र इसको लेकर अक्सर मेरी बेटी के साथ मारपीट भी किया करता था। रविवार को वो मेरी बेटी की हत्या करने से पहले इलेक्ट्रीक शॉक दिए, फिर उसके हाथों में बड़ी बड़ी सूईयां को चुभाया। वो जब मर गई तो उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। ताकि इस पूरे मामले को इलेक्ट्रिक बर्न बताकर मामले को रफा दफा कर दिया जाए।

आठ लाख खर्च कर की थी बेटी की शादी

रेलकर्मी जमुना यादव की बेटी 20 वर्षीय गीता की शादी इसी साल 28 अप्रैल को की थी। गीता की मां के मुताबिक, धूमधाम से गई इस शादी में उन्होंने आठ लाख रुपए खर्च किए थे। इसके बावजूद गीता को टीवी, फ्रिज की मांग को लेकर परेशान किया जाता था।

हत्या से पहले भी करता था प्रताड़ित

परिजनों के मुताबिक, गीता को करंट दिया गया था। हॉस्पिटल में उसे इलेक्ट्रिक बर्न बताकर ही भर्ती कराया गया था। रविवार को गीता की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गीता के बायें हाथ की कलाई में सुई चुभाई गई थी, जो कलाई के आरपार है।

पैर में रस्सी से बांधने के निशान थे। गीता की मां सुगली देवी ने उसके पति, सास, ससुर समेत ससुराल के लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कराया है। घटना के बाद से गीता का पति और ससुराल के लोग फरार हैं। गीता का ननिहाल भी भवानीपुर गांव में है, जिससे मायके वालों को घटना की जानकारी तुरंत मिल गई।

पहले चाची-भतीजे के बने संबंध, बाद में दोनों में हुआ प्यार, पंचायत ने किया फैसला

पहले चाची-भतीजे के बने संबंध, बाद में दोनों में हुआ प्यार, पंचायत ने किया फैसला

बेतिया (बिहार).कहते है प्यार अंधा होता है, इसके जूनून में इंसान संवेदनशील रिश्तों को भी ताक पर रख देता है। कुछ ऐसा ही मामला शिकारपुर थाना के नरकटियागंज में हुई है। भरी पंचायती में सगी चाची भतीजे को सौंप दी गई है। जानिए क्या है पूरा मामला...

- मामला नरकटियागंज के पांडेयटोला का है।

- यहां रामू मुखिया अपने भाई गोपीचंद और भतीजे जगत मुखिया से साथ रहता था।

- कुछ साल पहले रामू की शादी 25 साल की रुबी नाम की एक लड़की से हुई।

- यहां आने के कुछ दिन बाद ही रुबी और जगत एक दूसरे से प्यार करने लगे।

दोनों पहले से हैं शादीशुदा

- रामू का भतीजा जगत भी पहले से शादीशुदा है।

- जगत को पहली पत्नी से दो बच्चे भी हैं।

- बताया जा रहा है कि जगत की पत्नी करीब छह महीने से लापता है।

- पत्नी के लापता होने के बाद जगत अकेला रहता था।

जॉब के दौरान हुआ प्यार और फिर बने संबंध, लिव इन में रहते हुआ ऐसा

जॉब के दौरान हुआ प्यार और फिर बने संबंध, लिव इन में रहते हुआ ऐसा



छपरा (बिहार). कंपनी में साथ काम करने के दौरान लड़का और लड़की में प्यार हो गया। लड़के की बातों में अाकर लड़की ने उसपर जरुरत से ज्यादा भरोसा कर लिया। जिसकी कीमत उसे चुकानी पड़ी। लड़के ने लड़की से शादी करने का वादा किया और दोनों एक साथ पति-पत्नी की तरह रहने लगे। चार साल तक लड़का उसे शादी का झांसा देता रहा। फिर अचानक लड़की को छोड़कर गायब हो गया। जानिए क्या है पूरा मामला...
- मामला छपरा सारण के नन्दनपुर गांव की है और लड़की नालंदा जिला के सोसंधी गांव की रहने वाली है।
- लड़की ने नन्दनपुर के रहने वाले मनु कुमार पर प्यार में धोखा देने का आरोप लगाया है।
शादी का झांसा देकर बनाए जिस्मानी रिश्ते
- लड़की ने पुलिस को बताया कि युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ जिस्मानी रिश्ते बनाए। चार साल तक आरोपी लड़का उससे शादी की बात कहता रहा।
- आखिरकार वो उसे धोखा देकर दिल्ली से भाग गया। इंसाफ के लिए वह अब बिहार आई है।

6 महिलाओं से हैं इस शख्‍स के संबंध, बहू के बेडरूम को भी कर चुका है टारगेट

6 महिलाओं से हैं इस शख्‍स के संबंध, बहू के बेडरूम को भी कर चुका है टारगेट

6 महिलाओं से हैं इस शख्‍स के संबंध, बहू के बेडरूम को भी कर चुका है टारगेट
वाराणसी.यहां पुलिस ने 25 अक्टूबर को हुई एक महिला की हत्‍या का खुलासा करते हुए उसके पति को अरेस्‍ट किया है। एसओ अशेष नाथ ने बताया, महिला के पति अनवर का 6 से ज्‍यादा महिलाओं से अवैध संबंध हैं। यही नहीं बेटे की गैरमौजूदगी में वो अपनी बहू के साथ भी अश्‍लील हरकतें और नहाते समय बाथरूम में झांकने की कोशि‍श कर चुका है। इस वजह से बहू-बेटा दोनों घर छोड़ चुके हैं। पत्‍नी से कहता- तुम हो गई हो बुजुर्ग, दूसरी महिलाओं से कुछ सीखो...




- पुलिस के मुताबित, अनवर एक स्कूल का मालिक है।

- स्कूल में पढ़ाने आने वाली टीचरों से जबरदस्ती नाजायज संबंध बनाता था।

- कई बार पत्नी की गैरमौजूदगी में दूसरी महिलाओं को भी घर लाता था।

- एक बार एक महिला टीचर को घर लाया तो पत्‍नी जरीना को पता चल गया और उसने इसका विरोध किया।

- अनवर ने उससे मारपीट की और कहा, तुम बुजुर्ग हो गई हो। जैसे दूसरी महिलाएं मुझे खुश कर रही हैं, तुम देखकर कुछ सीखो।

रोज होता था झगड़ा, गुस्‍से में दबाया गला

- अनवर ने जुर्म कबूल करते हुए बताया, मेरे स्कूल में पढ़ाने वाली एक टीचर से काफी समय से संबंध थे।

- इसको लेकर पत्नी के साथ अक्सर झगड़ा होता था। गुस्‍से में मैंने उसे पहले पीछे से धक्‍का दिया, जिससे गिरकर वो घायल हो गई। इसके बाद मौत को हादसे का रूप देने के लिए उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

- इसके बाद मैं फरार हो गया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह से पुष्टी हो गई थी कि मौत गला घोंटकर की गई है।