बाड़मेर 34 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर आज
बाड़मेर, 24 नवंबर। ग्रामीण जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को बाड़मेर जिले की 34 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर लगाए जाएंगे। इसमें ग्रामीण जनता की विभिन्न विभागों से सम्बन्धित समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि प्रत्येक पंचायत समिति की दो समीपस्थ ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर शुक्रवार को प्रातः 9.30 से प्रारंभ होंगे। इसमंे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, वन, आयोजना, श्रम, कृषि, पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा जनजाति क्षेत्रीय विभाग के अधिकारी शामिल होकर आम जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं का समाधान करेंगे।
उन्हांेने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को बाड़मेर पंचायत समिति गंगासरा एवं सांजटा, सेड़वा की भंवरिया एवं गिड़ा, बालोतरा की किटनोद एवं आसोतरा, गुड़ामालानी की बांड एवं गांधव कला, सिणधरी की कमठाई एवं बिलासर, सिवाना की पादरू एवं ईटवाया, चौहटन की बूठ राठौड़ान एवं बावड़ीकला,शिव की भीयाड़ एवं कानासर, धोरीमन्ना की मांगता एवं शौभाला जेतमाल, गडरारोड़ की रावतसर एवं खानियानी, धनाउ मंे नवातला राठौड़ान एवं भूणिया, बायतू की बायतू पनजी एवं कोसरिया, पाटोदी की सांभरा एवं सवाउ पदमसिंह ,कल्याणपुर की छाछरलाई एवं सरवड़ी ,गिड़ा की खोखसर पश्चिमी एवं खोखसर पूर्व, रामसर की खारा राठौड़ान एवं गंगाला, समदड़ी की रातड़ी एवं सेवाली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरांे का आयोजन होगा।
मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2017
उप जिला निर्वाचन अधिकारी बिश्नोई ने किया पोस्टर का विमोचन
बाड़मेर, 24 नवंबर। अर्हता दिनांक 1 जनवरी, 2017 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त कार्यक्रम के पोस्टर का गुरूवार प्रातः उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. बिश्नोई ने विमोचन किया।
इस अवसर पर बिश्नोई ने बताया कि मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अर्हता दिनांक एक जनवरी, 2017 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले पंजीकरण से वंचित मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुडवाने हेतु दावा एवं मतदाता सूची में नाम हटाने तथा नाम संशोधन के लिए अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र 6, 7, 8 में प्रस्तुत कर सकते है। उन्होने बताया कि दावे एवं आपतियां पेश करने की तिथि 18 नवम्बर से 9 दिसम्बर, 2016 तक रहेगी। मतदाता सूचियों से संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन करना एवं सत्यापन करने का कार्य 26 नवम्बर एवं 3 दिसम्बर को किया जाएगा। राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपतियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां 27 नवम्बर एवं 4 दिसम्बर निर्धारित की गई है।
बिश्नोई ने बताया कि विशेष तिथियां 27 नवम्बर एवं 4 दिसम्बर को प्रातः 9.00 बजे से 6.00 बजे तक सभी बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर दावे एवं आपतियां प्राप्त करेंगे। उन्होने बताया कि भारत का कोई भी नागरिक अपना आवेदन ऑन लाईन राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (एन.वी.एस.पी.) www. ceorajasthan.nic.in पर कर सकता है।
उन्होने अपील की है कि एक जनवरी, 2017 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले पंजीकरण से वंचित मतदाताओ से अपना नाम मतदाता सूची में जुडवाने, मतदाता सूची में नाम हटाने तथा नाम संशोधन के लिए उपरोक्त कार्यक्रम अनुसार अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें