शुक्रवार, 25 नवंबर 2016

जोधपुर हाई प्रोफाइल हस्तियों और शाही लवाजमे संग हुआ जोधपुर पोलो सीजन का आगाज


जोधपुर हाई प्रोफाइल हस्तियों और शाही लवाजमे संग हुआ जोधपुर पोलो सीजन का आगाजहाई प्रोफाइल हस्तियों और शाही लवाजमे संग हुआ जोधपुर पोलो सीजन का आगाज
हाई प्रोफाइल हस्तियों और शाही लवाजमे से सजा रोमांचक और मनोरंजक पोलो सीजन इस बार देसी-विदेशी सैलानियों के साथ-साथ शहर के बाशिंदों के लिए भी आकर्षण का केंद्र है। जोधपुर पोलो व इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट जोधपुर की मेजबानी में 17वां जोधपुर पोलो सीजन शुक्रवार से महाराजा गजसिंह स्पोटर््स फाउंडेशन पोलो मैदान, एयरपोर्ट रोड पाबूपुरा में शुरू हुआ। इंस्टीट्यूट के संरक्षक पूर्व सांसद गजसिंह ने पोलो सीजन का उद्घाटन किया। करीब सवा माह तक चलने वाले पोलो सीजन में देश-विदेश के कई खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं। पोलो सीजन का पोलो प्लस टेन पैट्रन्र्स कप (2-4 गोल) से शुभारंभ हुआ।

इंस्टीट्यूट के मानद सचिव कर्नल उम्मेदसिंह ने बताया कि पोलो सीजन के दौरान छह टूर्नामेंट व आठ एक दिवसीय प्रदर्शन मैच होंगे। प्रदर्शन मैच दोपहर 2.30 बजे से और टूर्नामेंट मैच दोपहर 3 बजे से खेले जाएंगे। उन्होंने बताया कि पोलो सीजन के दौरान प्रेसीडेंट बॉडीगार्ड, 61 कैवलरी और बीएसएफ सहित मेयो कॉलेज की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं। पोलो तथा पैट्रंस कप का पहला मैच जोधपुर पोलो कप व जयपुर के बीच खेला जा रहा है।

ये होंगे टूर्नामेंट

पोलो सीजन के दौरान होने वाले छह टूर्नामेंट में 25 से 27 नवम्बर तक पोलो प्लस टेन पैट्रन्र्स कप (2-4 गोल), 29 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक जोधपुर पोलो कप, 5 से 8 दिसम्बर तक उम्मेद भवन पैलेस कप (2-4 गोल), 12 से 16 दिसम्बर तक एच.एच. महाराजा ऑफ जोधपुर कप 10 गोल, 21 से 25 दिसम्बर को माउंट शिवालिक राजपुताना व सैन्ट्रल इण्डिया कप (10 गोल) व 27 से 31 दिसम्बर तक महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप (12 गोल) खेले जाएंगे।




प्रदर्शन मैच

पोलो सीजन के दौरान आठ एक दिवसीय प्रदर्शन मैच खेले जाएंगे, जिनमें 7 दिसम्बर को मेजर ठाकुर सरदारसिंह जसोल मेमोरियल कप, 10 दिसम्बर को ब्रिटिश पोलो डे के तहत ब्रिटिश आर्मी व प्रेसीडेंट बॉडीगाडर््स, 11 दिसम्बर को जोधपुर व मुण्डोता फोर्ट एण्ड पैलेस और ब्रिटिश स्कूल व मेयो कॉलेज के मध्य मैच खेले जाएंगे। इसी कड़ी में 30 दिसम्बर को दी हरमेस कप का मैच खेला जाएगा। जोधपुर पोलो सीजन के तहत 29 दिसम्बर को जोधपुर इंटरनेशनल लेडीज कप का आयोजन होगा। लेडीज कप में भारत सहित पिछले वर्ष खेलने आई रूस की राया सिडोरेन्क्रा व अन्य विदेशी महिला खिलाड़ी भाग लेंगी। पुराने इतिहास की याद दिलाने वाली विभिन्न पुराने मॉडलों की विटेंज कारों की रैली 30 दिसम्बर को उम्मेद भवन पैलेस से रवाना होकर पोलो मैदान पहुंचेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें