जयपुर.कलक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस: CM की मौजूदगी में 12 विभागों की दो दर्जन से ज्यादा योजनाओं की हो रही समीक्षा
राजधानी जयपुर में गुरुवार से चार दिवसीय कलक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस शुरू हुई। इसमें मुख्यमंत्री, राज्य मंत्रिमंडल सदस्य, सभी विभागों के उच्च अधिकारी, जिलों के कलक्टर-एसपी हिस्सा ले रहे हैं। कॉन्फ्रेंस के पहले दिन मुख्यमंत्री निर्धारित समय से आधा घंटे पहले ही पहुंच गई। जबकि आधा दर्जन मंत्री सीएम के बाद कॉन्फ्रेंस में पहुंचे।
इन विभागों के सचिव पेश कर रहे रिपोर्ट
कॉन्फ्रेंस के पहले दिन आज 12 विभागों की दो दर्जन से ज्यादा योजनाओं की समीक्षा हो रही है। आईटी विभाग के सचिव भामाशाह सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी दे रहे हैं। इसके अलावा चिकित्सा, शिक्षा, पानी, सड़क, पंचायत, कौशल विकास, कृषि, ऊर्जा, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रमुख शासन सचिव योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पेश कर रहे हैं।
सचिवालय में सुबह से ही चहल-पहल
कॉन्फ्रेंस के पहले दिन सुबह आठ बजे से ही यहां चहल-पहल शुरू हो गई। जिन विभागों की आज रिपोर्ट पेश होनी है वे मुख्यमंत्री से पहले ही कॉन्फ्रेंस में पहुंच गए। जबकि आधा दर्जन विभागों के उच्च अधिकारी मुख्यमंत्री के पहुंचने की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में पहुंचे।
सीएम के बाद पहुंचे ये मंत्री
कॉन्फ्रेंस में राज्य मंत्रिमंडल के आधा दर्जन सदस्य मुख्यमंत्री के बाद पहुंचे। इनमें उच्च शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी, चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़, कृषि मंत्री राजेन्द्र राठौड़, राज्यमंत्री अनिता भदेल और ओटाराम देवासी शामिल थे।
साफ दिखी चिंता की लकीरें
कॉन्फ्रेंस में रिपोर्ट पेश करने वाले अधिकारियों के चेहरे पर चिंता और तनाव साफ नजर आया। हर कोई अपने विभाग की प्रगति को लेकर आखिरी वक्त तक तैयारी करता दिखा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें