गुरुवार, 28 जुलाई 2016

बाड़मेर असाडी ऐ इन एम् को वापस लगाया ,चिकित्सा मंत्री के निर्देश पर

बाड़मेर असाडी ऐ इन एम् को वापस लगाया ,चिकित्सा मंत्री के निर्देश पर

बाड़मेर गडरा पंचायत  गिराब ग्राम पंचायत के असाडी उप स्वास्थ्य केंद्र की परिचारिका को ग्रामीणों की पुरजोर मांग के बाद चिकित्सा मंत्री के   हस्तक्षेप बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पुनः पदस्थापित कर दिया ,पूर्व सरपंच हडवंत सिंह भाटी ने  बताया की सरपंच की झूठी शिकायत पर असाडी परिचारिका सुनीता को चिकित्सा विभाग ने ऐ पी ओ कर दिया था जिसके विरोध में समस्त ग्रामीणों ने चिकित्सा मंत्री से मिल कर उनकी  सराहनीय सेवाओ को देखते हुए पुनः असाडी लगाने की मांग राखी जिस पर चिकित्सा मंत्री के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने तत्काल प्रभाव से उन्हें असाडी उप स्वास्थ्य केंद्र पर पद भर ग्रहण के आदेश ,




समदड़ी। मुसीबतों का विद्यालय, बिजली न पानी, आखिर कैसे पढ़ेंगी बेटियां?

समदड़ी। मुसीबतों का विद्यालय, बिजली न पानी, आखिर कैसे पढ़ेंगी बेटियां?

रामलाल चौधरी@
समदड़ी। भीषण गर्मी में पसीने से परेशान, पीने को पानी की सुविधा नहीं और बिना बिजली के कक्षा-कक्ष के भीतर बैठना...। आठ कक्षाओं का संचालन मात्र चार कमरों में और शौचालय उपयोग लायक नहीं...। ये स्थिति है ग्राम पंचायत रानीदेशीपुरा मुख्यालय पर संचालित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय की, जहां बालिकाओं को मुसीबतों का सामना कर शिक्षा ग्रहण करनी पड़ रही है।
मुसीबतों का विद्यालय, बिजली न पानी, आखिर कैसे पढ़ेंगी बेटियां?

विद्यालय में 6 कक्षा-कक्ष में से 2 क्षतिग्रस्त हैं। ये कक्ष बरसात के मौसम में कभी भी गिर सकते हैं। इसलिए शेष 4 कक्षों में 8 कक्षाओं का संचालन हो रहा है। इन कक्षों की छत भी कमजोर होने से बरसात के समय पानी टपकता है। कुछ कक्षाओं का संचालन बरामदे में हो रहा है। यहां फिलहाल 113 बालिकाएं अध्ययनरत हैं।



घर से बोतल में लाती हैं पानी
यहां पर पानी और बिजली की सुविधा नहीं है। टांका भी लम्बे समय से क्षतिग्रस्त है। पानी का ठहराव नहीं होने से यह बन्द पड़ा है। छात्राएं घर से बोतल में पानी लेकर आती हैं। बिजली का कनेक्शन नहीं होने से भीषण गर्मी में छात्राओं का कमरों के भीतर बैठना मुश्किल हो जाता है।





शौचालय काम के नहीं
शौचालय क्षतिग्रस्त होने से उपयोग लायक नहीं है। विद्यालय भवन के बाहर की ओर गन्दगी रहने से कक्षा-कक्षों की खिड़कियां खोलने लायक नहीं रहती। ऐसे में बिना पंखे और खिड़कियां खोले बिना छात्राओं का अंदर बैठना पड़ता है। निसं.





छात्राओं को होती है परेशानी
विद्यालय भवन क्षतिग्रस्त है। दो कक्षा-कक्ष तो गिरने की स्थिति में है। शेष चार में आठ कक्षाओं का संचालन हो रहा है। इसमें भी बरसात के समय पानी टपकता है। मूलभूत सुविधाओं का अभाव होने से छात्राओं को परेशानी हो रही है।

किशनाराम प्रजापत, अध्यक्ष, विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति



भेजा है मरम्मत का प्रस्ताव


विद्यालय में बिजली के साथ पानी की सुविधा नहीं है। कक्षा-कक्ष क्षतिग्रस्त होने के साथ शौचालय भी उपयोग लायक नहीं है। बाहरी भाग में गन्दगी रहने से भी विद्यालय का वातावरण दूषित हो रहा है। भवन मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।


सुमन चारण, संस्था प्रधान, राबाउप्रावि, रानीदेशीपुरा





जैसलमेर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में तेजुवा के मेघवालों की ढांणी में प्रभारी मंत्री चैधरी एवं प्रभारी सचिव सुबीर कुमार ने लगाए वृक्ष

जैसलमेर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में तेजुवा के मेघवालों की ढांणी में प्रभारी मंत्री


 choudhary एवं प्रभारी सचिव सुबीर कुमार ने लगाए वृक्ष


धरती का श्रृंगार है वृक्ष अधिकाधिक लगाए वृक्ष


जैसलमेर 27 जुलाई। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत चयनित ग्रामपंचायत रुपसी के ग्राम तेजुवा की मेघवालों की ढांणी में सार्वजनिक टांके पास वन महोत्सव का आयोजन हुआ। जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व ,उपनिवेषन मंत्री श्री अमराराम चैधरी , प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव सुबीर कुमार ने पीपल एवं नीम का वृक्ष लगाया।

प्रभारी मंत्री श्री चैधरी ने इस अवसर पर कहा कि धरती का श्रृंगार वृक्ष है। इसलिए हर व्यक्ति को अपने जीवन में अधिक से अधिक पेड-पौधे लगाकर धरती को श्रृगारित करना है उन्होंने कहा कि इस ढाणी के वाषिंदे यहां लगाए गये पौधों को वृक्ष का रुप देकर एक दिन इसको पवित्र स्थल का रुप प्रदान करें। उन्हांेने कहा कि मरुस्थलीय जैसलमेर जिले में वृक्षों का बहुत अधिक महत्व है इसलिए हमें वृक्ष लगाने का संकल्प लेना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महोदया ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत सृजित जल संरचनाओं के साथ वन महोत्सव को जोडकर एक अनूठी पहल की है। आने वाले समय में इन चयनित गांव मंे हरियाली का परचम लहराएगा।


प्रभारी सचिव ने सुबीर कुमार ने वृक्षों के धार्मिक एवं मानव जीवन में इसके गुणों व महत्व की जानकारी देते हुए वृक्ष जीवन में हमेषा मानव को कुछ न कुछ सौगात देता रहता है। इसलिए उनकी रक्षा के प्रति हमें पूर्ण जिम्मेदारी लेनी है। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक ढाणी में वन महोत्सव में वृक्ष लगाने का मौका मिला है वह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री ने वृक्षों के राजा पीपल की पूजा करके वन महोत्सव में जो पौधे लगाए है उनकी पूरी रक्षा करनी है। उन्होंने कहा कि वृक्षों के सानिध्य में मनुष्य को शान्ति एवं छाया मिलती है जो वास्तव में अमूल्य निधि है। उन्होंने पर्यावरण शुद्वि एवं प्रदुषण रोकथाम के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने का आग्रह किया। उन्होंने इस मरुस्थीय क्षेत्र को हरा-भरा बनाने के लिए हर व्यक्ति को अपने जीवन में 100 वृक्ष लगाकर अपनी अहम भूमिका अदा करनी है।


जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में वृक्षों को देवतुलीय माना जाता है एवं अच्छे धार्मिक कार्यो में इसकी पूजा की जाती है इसलिए हमंे अधिकाधिक पौधे लगाने का संकल्प लेना है वहीं वे वट-वृक्ष का रुप ले तब तक उनकी रक्षा करनी है। उन्होंने ग्रामीणों को लगाए गए वृक्षों की रक्षा करने की सीख दी। वन महोत्सव के दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने बड,पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने पीपल,मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण,उपवन संरक्षक डाॅ.ख्याति माथुर,अनूप के.आर, समाजसेवी कंवराजसिंह चैहान,अधीक्षण अभियंता भागीरथ विष्नोई ने नीम,पीपल,खेजडी,सरेष के पौधे लगाए।


मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने अतिथियों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान गतिविधियों की जानकारी दी। समाजसेवी मोहनसिंह ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन आनन्द जगानी ने किया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत मोहनसिंह,केप्टन फतेहसिंह,पदमसिंह,प्रवीणपाल,मताराराम,श्रीमति नाथू देवी ने किया।



जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11 में दो प्रत्याषी रहें मैदान में
जैसलमेर 27 जुलाई। जिला परिषद के निर्वाचन क्ष़्ोत्र संख्या 11 में दो प्रत्याषी मैदान में रहें हैं। उपजिला निर्वाचन अधिकारी(एडीएम)नखतदान बारठ ने बताया कि धवना धनदें इण्डियन नेषनल काग्रेस एवं कुसुम उर्फ कुसुमलता भारतीय जनता पार्टी प्रत्याषी के रुप में चुनाव मैदान में रहें है। उन्होंने बताया कि नाम निर्देषन पत्रों के संवीक्षा के दौरान पार्टी के अधिकृत प्रत्याषी धवना धनदें व कुसुमलता के नाम निर्देषन पत्र सही पाये जाने पर लीलावती एवं सुमित्रा के नाम निर्देषन पत्र खारिज कर दिए गए थे।

बुधवार, 27 जुलाई 2016

बाड़मेर, लंबित प्रकरणांे को प्राथमिकता से निपटाएंःशर्मा



बाड़मेर, लंबित प्रकरणांे को प्राथमिकता से निपटाएंःशर्मा

बाड़मेर, 27 जुलाई। अनुसूचित जाति,जन जाति एवं महिला अत्याचार के लंबित प्रकरणांे को प्राथमिकता से निपटाने का प्रयास किया जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर अनुसूचित जाति-जन जाति अत्याचार निवारण समिति, महिलाआंे पर अत्याचार एवं पुलिस अभियोजन समन्वय समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने इस दौरान लंबित प्रकरणांे की समीक्षा करते हुए कहा कि इस तरह के प्रकरणांे मंे पीड़ित को यथाशीघ्र न्याय मिले, इसके लिए प्रयास किए जाने चाहिए। उन्हांेने इस तरह के प्रकरणांे मंे राज्य सरकार की ओर से पीड़ित पक्ष को दी जाने वाली सहायता के प्रकरणांे मंे भी प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि पीड़ित पक्ष के मोबाइल नंबर एवं बैंक खाते की सूचना प्राप्त करके तत्काल सहायता राशि जारी की जाए। इस दौरान महिला अत्याचार से संबंधित पुराने प्रकरणांे में भी प्राथमिता से पैरवी करवाकर निस्तारित करने को कहा गया। उन्हांेने कहा कि पुलिस एवं अभियोजन मंे लगातार समन्वय रखने के साथ प्रकरण निस्तारण मंे परस्पर एक-दूसरे का सहयोग लिया जाए। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल ने बताया कि पुलिस के पास 59 प्रकरण लंबित है। जबकि 24 प्रकरणांे मंे चालान पेश किया जा चुका है। इस दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने समस्त पक्षांे को तीन साल से अधिक अवधि के लंबित प्रकरणांे की सूचना आगामी बैठक मंे लाने के निर्देश दिए। इस बैठक मंे अभियोजन अधिकारी दौलतराम पंवार, अपर लोक अभियोजक प्रथम गणपत गुप्ता, अपर लोक अभियोजक द्वितीय सुरेश मोदी, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी अशोक गोयल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हेमंत खटीक उपस्थित थे।

अब नहीं जाना पड़ेगा मुंबई,बाड़मेर मंे होगा इलाज

बाड़मेर, 27 जुलाई। बाड़मेर जिले के देदड़ियार निवासी एक बालिका को अब उपचार के लिए प्रत्येक माह मुंबई नहीं जाना पड़ेगा। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के प्रयासांे की बदौलत उसका अब बाड़मेर मंे उपचार हो सकेगा।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के समक्ष देदड़ियार निवासी कंवरदान ने बुधवार को पेश होकर फरियाद की कि 15 वर्ष की बच्ची को उपचार के लिए प्रत्येक 21 दिन मंे मुंबई ले जाना पड़ता है। उसकी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर हो गई है। उसको सहायता दिलाई जाए। इस पर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ठ एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.देवेन्द्र भाटिया को संबंधित बालिका के उपचार संबंधित दस्तावेज देखने एवं स्थानीय स्तर पर उपचार सुविधा उपलब्ध कराने के बारे मंे राय देने के लिए कहा। इस दौरान बालिका के परिजनांे ने बताया कि वे पिछले कई वर्षाें से उपचार एवं इंजेक्शन लगवाने के लिए प्रत्येक 21 दिन मंे मुंबई जाते है। इसकी वजह से दवाई के बजाय मुंबई आने-जाने मंे अधिक रूपए खर्च हो जाते है। साप्ताहिक समीक्षा बैठक मंे पहुंचे इन अधिकारियांे ने दस्तावेजांे को देखने के बाद कहा कि स्थानीय स्तर पर बालिका के उपचार की समुचित व्यवस्था हो जाएगी। उन्हांेने बालिका के परिजनांे से कहा कि उसको उपचार के लिए बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय मंे लाए। मुंबई मंे होने वाला उपचार उनको स्थानीय स्तर पर मिल जाएगा। अब उनको मुंबई जाने की जरूरत नहीं है। जिला कलक्टर शर्मा ने अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच को भी इस परिवार को मनरेगा मंे व्यक्तिगत टांका निर्माण कार्य स्वीकृत करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर के समक्ष अपनी समस्या समाधान होने से बालिका के परिजन बेहद खुश हुए।

ईवीएम मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच आज

बाडमेर, 27 जुलाई। जिले में राज्य निर्वाचन आयोग के स्वामित्व वाली ईवीएम (बीयू/सीयू) के पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव 2016 में उपयोग हेतु तकनीकी स्टाॅफ द्वारा प्रथम स्तरीय जांच का कार्य 28 जुलाई को प्रातः 11.00 बजे ईवीएम वेयर कलक्ट्रेट परिसर बाडमेर में किया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अघिकारी (पंचायत) ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि इस जांच कार्य के दौरान सीयू में पिंक पेपर सील को लगाने का कार्य किया जाएगा तथा तकनिकी स्टाॅफ द्वारा ईवीएम मशीन की जांच के बाद प्रमाण पत्र अंकित किया जाएगा। उन्होने बताया कि जांच को पारदर्शी बनाने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्ष द्वारा अधिकृत प्रतिनिधियों की सहभागिता उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्ष द्वारा अधिकृत प्रतिनिधियों को निर्धारित समय पर उपस्थित रहने हेतु अनुरोध किया है।

-0-

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना

ऋण आवेदन पत्र आमन्त्रित

बाडमेर, 27 जुलाई। निदेशक खादी और ग्रामोद्योग आयोग बीकानेर के निर्देशानुसार वर्ष 2016-17 में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के युवाओं से उद्यम स्थापना हेतु ऋण आवेदन पत्र आयोग कार्यालय की वेबसाईट www.kviconline.gov.in/pmegp के माध्यम से आमन्त्रित किये गये है।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि आवेदन पत्र केवल आॅन लाईन ही स्वीकार किये जाएगें। जिनके साथ वांछित दस्तावेज संलग्न किया जाना अनिवार्य है। विस्तृत जानकारी हेतु जिला उद्योग केन्द्र बाडमेर के दूरभाष नम्बर 02982-220619, 220320 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

जालोर राजस्व अधिकारी अतिक्रमण के मामलों में तत्परता बरतें - गुप्ता



जालोर राजस्व अधिकारी अतिक्रमण के मामलों में तत्परता बरतें - गुप्ता

राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने दिये सख्त निर्देश



जालोर 27 जुलाई - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अतिक्रमण के मामलों में तत्परता बरते तथा किसी भी स्थिति में गौचर एवं औरण की भूमि पर अतिक्रमण नही होने दे अन्यथा उनकी जिम्मेदारी मानी जाकर उचित कार्यवाही की जायेगी।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक मंें निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें उपस्थित सभी राजस्व अधिकारियों से कहा कि वे राजस्व कार्यो के निस्तारण में गंभीरता लायें तथा अपने अधीनस्थ गिरदावर एवं पटवारियों द्वारा किये जाने वाले कार्यो की प्रभावी तरीके से माॅनिटरिंग भी करें तथा उन्हें इस बात के लिए भी पाबन्द करें कि जहां पर भी यदि कोई अतिक्रमण करता है तो उसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी जायें वही सम्बन्धित अधिकारी भी नियमानुसार अतिक्रमण को बेदखल करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार गौचर व औरण की भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नही होना चाहिए और यदि हुआ तो सम्बन्धित की जिम्मेदारी मानी जाकर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

उन्होनें उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत पोस मशीनों द्वारा उचित मूल्य की सामग्री का वितरण किया जा रहा है तथा पात्रा उपभोक्ताओं की सूची एनएफएसए के तहत फीडिग कर ली गई तथा अब यह सूची ही मान्य रहेगी इसलिए वे इसके अनुरूप कार्यवाही करें। उन्होनें अधिकारियों को कहा कि जिले में वृद्वावस्था, विधवा एवं विकलांगता के पेंशन के मामलों का सत्यापन का कार्य आगामी 10 अगस्त तक पूर्ण कर लें तथा पात्रा व्यक्तियों को पेंशन की उपलब्धता भी सुनिश्चित करें।

जिला कलक्टर ने जिले में सम्पन्न हुए न्याय आपके द्वार अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रस्ताव शीघ्र ही भिजवाने के निर्देश दिए ताकि उन्हें स्वाधीनता दिवस के समारोह में पुरूस्कृत किया जा सकें। बैठक में उन्होनें रोडा एक्ट की वसूली की समीक्षा के दौरान कहा कि राजस्व अधिकारी प्रत्येक माह में कम से कम दो दिन इस कार्य के लिए निर्धारित करें तथा उस दिन सम्बन्धित बैंक के अधिकारी या कर्मचारी से समन्वय रखते हुए वसूली कार्य को सम्पन्न करें। उन्होनें बैठक में तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वे अपने कार्यालय में केस बुक का नियमित रूप से संधारण किया जाना सुनिश्चित करें तथा चुनाव, जनगणना एवं सहायता आदि की नियमानुसार अलग-अलग रोकड पंजिकायें रखें।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि गौशाला अनुदान के बकाया मामलों के भुगतान के लिए सम्बन्धित गौशालाओं के प्रबंधकों से सम्पर्क कर उन्हें आॅन लाईन भुगतान की प्रक्रिया के सम्बन्ध में जानकारी दें ताकि लम्बित भुगतान हो सकें। उन्होनें मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य में गति लाने के भी निर्देश दिए। बैठक में सूचना विज्ञान अधिकारी संजय रामदेव ने जिले में ई-धरती साॅफ्टवेयर के तहत बकाया कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में जालोर, आहोर व चितलवाना में फीडिंग का कार्य धीमी गति से चल रहा है जिसे तुरन्त ही पूर्ण करना होगा। बैठक में विभिन्न राजस्व न्यायालयों में चल रहे लम्बित प्रकरणों की भी विस्तार से समीक्षा की गई

इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, सायला उपखण्ड अधिकारी मोहनलाल प्रतिहार, बागोडा उपखण्ड अधिकारी चूनाराम, भीनमाल उपखण्ड अधिकारी चैनाराम चैधरी, सांचैर उपखण्ड अधिकारी केशव मिश्रा एवं आरएएस प्रशिक्षु राजेन्द्रसिंह व शैलेन्द्र सिंह सहित सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार आदि उपस्थित थे।

---000---

प्रभारी मंत्राी खांट गुरूवार को लेगें जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक


जालोर 27 जुलाई - जिले के प्रभारी मंत्राी जीतमल खांट 28 जुलाई गुरूवार को पूर्वान्ह 11.00 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेगें।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के सामान्य प्रशासन, राजस्थान स्टेट मोटर गैराज, सम्पदा, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग राज्य मंत्राी व जिले के प्रभारी मंत्राी जीतमल खांट 28 जुलाई गुरूवार को प्रातः 4.30 बजे जयपुर से रवाना होकर 10.00 बजे जालोर पहुचेगें तथा स्थानीय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में प्रातः 11 बजे जिलाधिकारियों के साथ जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेगें।

---000---

इस वर्षाकाल में कम से कम एक पौधे का रोपण अवश्य ही करें- कलक्टर

जालोर 27 जुलाई - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि जिले में अनेक दानदाता स्वयं प्रेरणा से आगे आकर वृक्षारोपण के महत्ती कार्य में सहयोग कर रहे लेकिन जिले के सजग लोगों का भी कत्र्तव्य है कि वे कम से कम इस वर्षाकाल में एक पौघे का रोपण करने के साथ ही उसका संरक्षण भी करें तभी पर्यावरण की रक्षा हो सकेगी।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला पर्यावरण समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए अधिकाधिक पौधों का रोपण करने के साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर व गली को स्वच्छ बनाये रखने के लिए हम सब को आगे आना होगा तथा सर्व प्रथम अपने घर का कचरा निर्धारित स्थान व डस्टबीन में डालना होगा । उन्होनें कहा कि जालोर के प्रसिद्ध सुदेलाव तालाब के किनारे तारबन्दी की गई लेकिन वहाॅ के निवासी इसे तौड कर शौच आदि के लिए जाते है इसलिए हमे उनकी मानसिकता में बदलाव लाने के साथ ही उनके लिए सुलभ शौचालय आदि की भी व्यवस्था करनी होगी। उन्होनें कहा कि जालोर नगरीय क्षेत्रा में विभिन्न स्थानों पर कचरा पात्रा लगे हुए लेकिन उनकी डिजाईन सही नही होने के कारण पशु उनकों बिखेर देते है इसलिए नये कचरा पात्रा लगाये जायेगें। उन्होने कहा कि जिले में राजकीय कार्यालयों एवं औद्योगिक इकाईयों आदि की चार दीवारी के सहारें बोगन वेलियाॅ एवं फूलदार पौद्ये अवश्य ही लगाये जिससे इनकी सुन्दरता भी बढने के साथ ही आकर्षक भी लगें।

उन्होनें बैठक में वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत पूर्ण हुए कार्यो पर अधिकाधिक पौद्यो का रोपण करें। बैठक में जालोर तालाब में वर्षा के पानी के आवक वाले मार्गों को दुरूस्त करने की आवश्यकता पर जिला कलक्टर ने कहा कि शीघ्र ही इसका निरीक्षण किया जाकर आवश्यक कार्य करवाया जायेगा। बैठक में उद्यमी मदनराज बोहरा ने शहर में पाॅलिथीन के पैकेट से हो रहे प्रदूषण की तरफ यथेष्ट ध्यान दिये जाने की आवश्यकता जताई वही ग्रेनाईट एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र बालू ने जालोर के स्वर्णगिरी पहाड के नीचे वन विभाग की चार दिवारी में एवं रणछोड नगर तथा चित्तहरणी के क्षेत्रा में पौध रोपण करने के लिए अपने स्तर पर सहयोग देने का आश्वासन दिया।

बैठक में उप वन संरक्षक श्रीमती सोनल जौरिहार, सहायक वन संरक्षक जयदेव सिंह जिला उद्योग केन्द्र के कब्बूराम मेहरा, चिकित्सा विभाग के आरसीएचओ डा. डी.सी. पंुसल, नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्रसिंह कसाना, अति. जिला शिक्षा अधिकारी प्रभुदान राव सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थें ।

----000---

एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 29 को

जालोर 27 जुलाई -रोजगार विभाग द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को लाभान्वित करने के लिए 29 जुलाई को एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जालोर में आयोजित किया जायेगा।

जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार रोजगार विभाग की वार्षिक कार्ययोजना के अन्तर्गत जिला प्रशासन के संरक्षण में रोजगार विभाग द्वारा बेरोजगारों को लाभान्वित करने के लिए 29 जुलाई को एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का उद्देश्य शिक्षित बेरोजगार युवकों को उनकी योग्यता के अनुसार निजी क्षेत्रा के औद्योगिक संस्थानों से प्राप्त रिक्तियांें के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना एवं मौके पर ही स्वरोजगार के लिए आवेदन पत्रा तैयार कर सम्बन्धित विभागों को प्रेषित कर स्वावलम्बी बनाना हैं।

उन्होंने बताया कि शिवरि में भर्ती के अतिरिक्त बेरोजगार आशार्थियों को व्यवसायिक मार्गदर्शन तथा सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं, प्रशिक्षण की जानकारी एवं ऋण आवेदन पत्रा भरवाने के लिए सम्बन्धित विभागों द्वारा आवेदन पत्रा भरवाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक आशार्थी अपने शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक, अनुभव इत्यादि के दस्तावेज एवं पासपोर्ट साईज फोटो सहित शिविर में लाकर लाभान्वित हो सकते हैं।

----000---

हज यात्रियों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम 30 को

जालोर 27 जुलाई - हज यात्रा 2016 पर जालोर जिले से जाने वाले हज यात्रियों के लिए टीकाकरण, स्वास्थ्य परीक्षण एवं हज यात्रा प्रशिक्षण कार्यक्रम 30 जुलाई को प्रातः 10 बजे से भीनमाल में आयोजित किया जायेगा।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी हाजी खान मेहर नेे बताया कि हज कमेटी आॅफ राजस्थान के निर्देशानुसार हज यात्रा 2016 पर जालोर जिले से जाने वाले हज यात्रियों के लिए हजरत नूरशाह पीर की दरगाह शरीफ, भादरडा रोड, ईदगाह के सामने भीनमाल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं मारवाडा हज वेयफेयर कमेटी जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में टीकाकरण, स्वास्थ्य परीक्षण एवं हज यात्रा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

---000---




वांछित प्रमाण पत्रों का अंकन करने के निर्देश

जालोर 27 जुलाई - जिला कोषााधिकारी ने जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे वेतन व अन्य बिलो में वांछित प्रमाण पत्रा का अंकन अनिवार्य रूप से करें अन्यथा विपत्रा पारित किये जाने के कठिनाई आयेगी।

जिला कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत ने जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों से आग्रह किया है कि संवेतन एवं अन्य समस्त बिलों पर कर्मचारियों व प्राप्तकर्ता के बैक खाता संख्या सही होने का प्रमाण पत्रा बिल में अनिवार्य रूप से अंकित किया जावे तथा सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों के स्तर पर सिस्टम के माध्यम से ई-भुगतान करने के लिए प्राप्तकर्ता के बैंक, आईएफएससी कोड तथा खाता संख्या की जांच सिस्टम मंे अपने स्तर पर अनिवार्य रूप से किया जाना सुनिश्चित करे । कोष व उपकोष को प्रेषित बिलों में गलत खाता अंकन से गलत लाभार्थी को भुगतान होने पर सम्बन्धित डीडीओ स्वयं उत्तरदायी होंगे।

---000---



अजमेर,वन एवं पर्यावरण मंत्राी श्री रिणवां 29 को पुष्कर आएंगे



अजमेर,वन एवं पर्यावरण मंत्राी श्री रिणवां 29 को पुष्कर आएंगे

अजमेर,27 जुलाई। वन एवं पर्यावरण मंत्राी श्री राजकुमार रिणवां 29 जुलाई को पुष्कर आएंगे। श्री रिणवां यहां पुष्कर अरण्य तीर्थ प्रदक्षिणा कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात उनका पाली जाने का कार्यक्रम है।

उपखण्ड मजिस्ट्रेट देंगे सभा की अनुमति
अजमेर,27 जुलाई। पंचायतराज उप चुनावों के दौरान जिला परिषद सदस्यों एवं पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को सभा, माईक एवं वाहन की अनुमति संबधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट द्वारा प्रदान की जाएगी। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्री किशोर कुमार ने दी।

जिला परिषद सदस्य उप चुनाव की मतगणना उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान में
अजमेर,27 जुलाई। अजमेर जिला परिषद के रिक्त निर्वाचन क्षेत्रा संख्या 5 में उपचुनाव के मतों की गणना 7 अगस्त को प्रातः 8 बजे राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान जयपुर रोड अजमेर में की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्री किशोर कुमार ने बताया कि जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रा संख्या 05 में 5 अगस्त को उप चुनाव के मतदान के पश्चात सिल्ड ईवीएम राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान के स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। जहां 7 अगस्त को मतगणना की जाएगी। मतगणना के समय अभ्यर्थी 4 गणना टेबलों के लिए एक-एक गणना अभिकर्ता तथा रिटर्निंग आॅफिसर की टेबल पर एक गणन अभिकर्ता नियुक्त कर सकते है।

उन्होंने बताया कि पंचायतराज निर्वाचन नियम के अन्तर्गत अभ्यर्थी अथवा निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा हस्ताक्षरित प्रारूप 10 की दो प्रतियों में गणना अभिकर्ताओं की दो-दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रथम को 4 अगस्त सांय 6 बजे तक जमा करवाने पर फोटोयुक्त पहचान पत्रा जारी किया जाएगा। मतगणना स्थल पर फोटोयुक्त प्रवेश पत्रा के अभाव में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।




कृषि यंत्रा निर्माताओं एवं विक्रेताओं के पंजीयनों का अनुमोदन 28 जुलाई को
अजमेर,27 जुलाई। कृषि विभाग की विभिन्न विभागीय योजनाओं के अन्तर्गत कृषि यंत्रों पर अनुदान वितरण के लिए जिला स्तरीय समिति द्वारा अभिरूचि की अभिव्यक्ति एवं गुणवत्ता के आधार पर कृषि यंत्रा निर्माताओं एवं विक्रेताओं के पंजीयनों का अनुमोदन 28 जुलाई को दोपहर एक बजे किया जाएगा।

उपनिदेशक कृषि वि.के.शर्मा ने बताया कि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि यंत्रा अनुमोदन कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें कृषि यंत्रा निर्माता अपने यंत्रों के प्रस्ताव मय फोटोग्राफ्स एवं नमूनों के पंजीयन करवा सकेंगे। वे कृषि यंत्रा जिनकी कीमत 25 हजार रूपए से अधिक है के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से जारी काॅमर्शियल टेस्ट रिपोर्ट एवं मल्टिक्रोप पावर थ्रेसर के लिए आईएसआई का प्रमाण पत्रा और खतरनाक मशीन का अनुज्ञा पत्रा आवश्यक होगा।

पीसीपीएनडीटी की बैठक 28 जुलाई को
अजमेर 27 जुलाई। गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (पीसीपीएनडीटी) लिंग चयन प्रतिषेद्ध अधिनियम की उपखण्ड स्तरीय सलहाकार समिति की बैठक गुरूवार 28 जुलाई को प्रातः 11 बजे जवाहर रंगमच के पास स्थ्ति चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय में आयोजित होगी। इसमें सोनोग्राफी संस्थाओं के पंजीकरण एवं नवीनीकरण के संबंध में निर्णय लिए जाएंगे तथा लिंग चयन प्रतिषेद्ध अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन पर विचार विमर्श किया जाएगा।




भामाशाह समस्या समाधान शिविरों के साथ ही होगा पेंशन संबंधी विभिन्न समस्याओं का निराकरण
अजमेर,27 जुलाई। जिला प्रशासन द्वारा भामाशाह योजना से लाभ हस्तांतरण प्रक्रिया के व्यापक प्रचार-प्रसार तथा आमजन को इस संबंध में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए ब्लाॅक स्तरीय समस्या समाधान शिविर जारी हैं। यह शिविर 5 अगस्त तक आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित विभिन्न समस्याओं का भी निराकरण किया जाएगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि 5 अगस्त तक आयोजित किए जाने वाले ब्लाॅक स्तरीय समस्या समाधान शिविरों के साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित समस्याओं का भी निराकरण किया जाएगा। जिन पेंशनर्स को पेंशन स्वीकृत होने के बावजूद भी पेंशन नहीं मिल रही वे इन शिविरों में पीपीओ नम्बर साथ लेकर आए। यदि किसी कारण से पेंशन निरस्त हो चुकी है तो अवगत कराया जाएगा अन्यथा कमियों को दूर कर पेंशन चालू कि जाएगी। यदि पेंशन गलत खाते में जमा हो रही है तो पेंशनर बैंक खाता पास बुक के प्रथम पृष्ठ की फोटो प्रति साथ लेकर आए। सही बैंक खाता सीड कर पेंशन भुगतान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पेंशन की राशि अगर बैंकिंग कारस्पोंडेंट से प्राप्त करने में कठिनाई है तो पेंशनर आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड साथ में लाए। आधार कार्ड नम्बर सीड कर समस्या का समाधान किया जाएगा। माइक्रो एटीएम से पेंशन आरहण में समस्या है तो पेंशनर को रूपे कार्ड दिलवाया जाएगा। पेंशनर का बैंक खाता नहीं खुला है तो आवेदक पासपोर्ट साईज फोटो, फोटोयुक्त पहचान पत्रा तथा जन्मतिथि प्रमाण पत्रा की फोटो काॅपी साथ लेकर आए। शिविर में ही बैंक खाता खुलवाकर 5 दिन में भामाशाह में सीड करवाया जाएगा। यदि बैंक खाता संख्या की भामाशाह में सीडिंग नहीं हुई है तो आवेदक बैंक खाता पास बुक के प्रथम पृष्ठ की फोटो प्रति एवं पीपीओ नम्बर साथ लेकर आएं। इसी तरह अन्य समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा।


राजस्थान विधान सभा की पर्यावरण संबंधी समिति 30-31 को जिले में

अजमेर, 27 जुलाई। राजस्थान विधान सभा की पर्यावरण संबंधी समिति आगामी 30 एवं 31 जुलाई को अजमेर जिले के दौरे पर रहेगी।

निर्धारित कार्यक्रमानुसार समिति के सदस्य 30 जुलाई को प्रातः 11 बजे पाली से ब्यावर पहुंचेगी जहां पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले उद्योगों का अवलोकन करने के पश्चात सायं 6 बजे अजमेर पहुंचेगी। समिति के सदस्य रात्रि विश्राम अजमेर में ही करेंगे तथा 31 जुलाई को प्रातः आना सागर एवं पुष्कर झील का तत्स्थानीय अध्ययन करेंगी। वे उसी दिन दोपहर पश्चात किशनगढ़ जाएंगी जहां जन सुनवाई पश्चात मार्बल इण्डस्ट्रीज का अवलोकन कर जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगी।




दिव्यांग चिन्हीकरण शिविर शुरू
अजमेर,27 जुलाई। भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के सौजन्य से 2 दिवसीय शिविर सूचना केन्द्र में आज बुधवार को शुरू हुआ। शिविर में दिव्यांगों का जयपुर फुट कैलीपर बैसाखी के लिए चिन्हीकरण किया जा रहा है। समिति के श्री सुरेश मेहरा ने बताया कि जयपुर फुट के लिए 10, बैसाखी के लिए 14 एवं कैलीपर के लिए 31 दिव्यांगों का चयन किया गया। कल 28 जुलाई को भी सूचना केन्द्र अजमेर में चिन्हीकरण शिविर चलेगा। सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं शहर के पार्षदगण एवं सरपंचों से आग्रह है कि दिनांक 28.7.2016 को भी प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक दिव्यागों को लेकर आए व उनका चिन्हिकरण करावें। इस सूची के अनुसार 15 अगस्त 2016 को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वर्कशाप लगाकर उपकरण वितरण किया जाएगा।




बांधों में पानी की स्थिति

अजमेर 27 जुलाई। जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 12.1, फाॅयसागर में 7.3, रामसर में 1.8, शिवसागर न्यारा में 7.8, पुष्कर में 4.6, ताज सरोवर में 5.6, मदन सरोवर में 1.3, पारा प्रथम में 2.8,वसुन्दनी में 0.75, नाहर सागर पीपलाज में 1.67, नारायण सागर खारी में 0.1, देह सागर बड़ली में 2.4 तथा न्यू बरोल में 3.4 फीट पानी है।

अजमेर जिले में वर्षा
अजमेर 27 जुलाई। जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 145, श्रीनगर में 100, गेगल में 59, पुष्कर में 87, गोविन्दगढ़ मे 88, बूढ़ा पुष्कर 122, नसीराबाद में 280, पीसांगन में 137, मांगलियावास में 379, किशनगढ़ में 118, बांदरसिदरी में 100, रूपनगढ़ में 158.30, अरांई में 171, ब्यावर में 269, जवाजा में 94, टाडगढ़ में 217, सरवाड़ में 263, सरवाड़ पुलिस थाना में 279, केकड़ी में 156.5, सांवर में 150, भिनाय में 202, मसूदा में 162, विजयनगर में 262 तथा नारायणसागर में 199 एम.एम. वर्षा रिकार्ड की गई है। एक जून से अब तक जिले में औसत 178.07 प्रतिशत वर्षा रिकाॅर्ड हुई है।

बाड़मेर, संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरण अभियान चलाकर निस्तारित करें: शर्मा



बाड़मेर, संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरण अभियान चलाकर निस्तारित करें: शर्मा

-जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने अधिकाधिक पौधारोपण करने के निर्देश दिए।

बाड़मेर, 27 जुलाई। राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरण अभियान चलाकर निस्तारित किए जाएं। इसको प्राथमिकता से लेते हुए यथाशीघ्र प्रकरणांे का निस्तारण कर परिवादियांे को राहत पहुंचाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर बिजली-पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रांे एवं अन्य सरकारी परिसरांे मंे अधिकाधिक पौधारोपण किया जाए। उन्हांेने आमजन को भी पौधारोपण के लिए पे्ररित करने के निर्देश देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ठ को प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर न्यूनतम बीस पौधे लगाने को कहा। जिला कलक्टर ने कहा कि परंपरागत के साथ औद्यषीय पादप भी लगाए जाए। जिला कलक्टर शर्मा ने बैठक के दौरान आरोग्य राजस्थान, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, मौसमी बीमारियांे की रोकथाम संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा की। उन्हांेने कहा कि मौसमी बीमारियांे से निपटने के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए जाए। जिला कलक्टर ने राजश्री योजना का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने एवं आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रांे पर मरीजांे के लिए शेड एवं इंटरलाकिग सुविधा सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान डा.बिष्ठ ने बताया कि जिले मंे अब तक 413 बालिकाआंे को राजश्री योजना से लाभांवित किया गया है। जिला कलक्टर ने डिस्काम के अधिकारियांे को बारिश के मौसम मंे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि निःशुल्क टोल नंबर 18001806045 का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। ताकि आमजन की विद्युत संबंधित समस्याआंे का तत्काल समाधान हो सके। बैठक के दौरान जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार को सुचारू जलापूर्ति, जीएलआर की सफाई एवं पेयजल परियोजनाआंे की नियमित समीक्षा करते हुए प्राथमिकता से क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान रूडिप के अधिशाषी अभियंता बंशीधर पुरोहित ने बताया कि शहर मंे मेन हाल खोलने के साथ उसकी सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। शहर मंे सीवरेज संबंधित समस्त कार्य 31 अगस्त तक पूर्ण करा दिए जाएंगे। बैठक के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.देवेन्द्र भाटिया, नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढीनवाल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा

आवंटित लक्ष्यों की शत- फीसदी उपलब्धि के निर्देश

बाड़मेर, 27 जुलाई। बीस सूत्री कार्यक्रम की मासिक समीक्षा बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे मुख्य आयोजना अधिकारी हीरालाल मालू की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में माह जून, 2016 तक विभिन्न बिन्दुओं में अर्जित उपलब्धियों की विभागवार समीक्षा की गई।

इस मौके पर मालू ने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम सरकार का अग्रणी वरियता प्राप्त कार्यक्रम हैं तथा इसमें किए गए कार्यो के आधार पर जिले की प्रगति प्रदर्शित होती है तथा इसी आधार पर जिले को रैकिंग प्रदान की जाती है। उन्होने बीस सूत्री कार्यक्रम में विभागों को माहवार लक्ष्य आवंटित कर उपलब्धि अर्जित करने के निर्देश दिए ताकि वितीय वर्ष की समाप्ति पर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त किए जा सकें तथा जिला रैकिंग में राज्य में प्रथम स्थान पर रह सकें।

उन्होने बीस सूत्री कार्यक्रम के सभी बिन्दुओं की विस्तृत समीक्षा की तथा धीमी प्रगति वाले विभागों को प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होने संबंधित अधिकारियों को उनके विभागों से प्राप्त लक्ष्यों की सूचना भी भिजवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने आवंटित लक्ष्यों की मासिक प्रगति रिपोर्ट यथा समय प्रेषित करने को कहा ताकि प्रगति रिपोर्ट को समीक्षा में शामिल किया जा सकें।

बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चैधरी, अधिशाषी अभियन्ता सानिवि जोधाराम चैधरी, अनुज्ञा निगम के परियोजना प्रबन्धक ताराचन्द चौहान, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता सोनाराम बेनिवाल, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सरकारी योजनाआंे से लाभांवित होने के लिए जागरूकता जरूरीः शर्मा

-जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने मौखाबा खुर्द मंे रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी।


बाड़मेर, 26 जुलाई। राज्य सरकार की ओर से विभिन्न प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। आमजन इन योजनाआंे के प्रति जागरूक होकर इसका अधिकाधिक लाभ उठाएं। प्रत्येक घर मंे शौचालय निर्माण करवाकर कई बीमारियांे से बचा जा सकता है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की स्वीकृतियां जारी की जा रही हैं। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने मंगलवार को मौखाबा खुर्द मंे रात्रि चैपाल के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता बेहद जरूरी है। प्रत्येक ग्रामीण अपने घर मंे शौचालय का निर्माण करवाने के साथ उसका उपयोग शुरू करें। उन्हांेने इस अभियान मंे आमजन से सक्रिय भागीदारी निभाने का आहवान करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर मंे शौचालय निर्माण के साथ दूसरे लोगांे को भी इसके लिए प्रेरित करें। जिला कलक्टर शर्मा ने इस दौरान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राजश्री योजना, महात्मा गांधी नरेगा समेत विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को भी केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाआंे के बारे मंे आमजन को समय-समय पर होने वाली रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई तथा अन्य कार्यक्रमांे के दौरान जानकारी देने के निर्देश दिए। रात्रि चैपाल के दौरान बिजली, पानी, मनरेगा मंे रोजगार, कटान मार्ग, रसद सामग्री नहीं मिलने, विभिन्न प्रकार के निर्माण एवं विकास करवाने संबंधित परिवादांे पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने इससे पहले बांड ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जन सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने विभिन्न ग्रामीण विकास योजनान्तर्गत हुए निर्माण कार्याें का जायजा भी लिया।

जैसलमेर सरकार की फ्लेगषीप योजनाओं का प्रभावी ढंग से संचालन करें-प्रभारी मंत्री श्री चैधरी



जैसलमेर जिले के प्रभारी मंत्री श्री चैधरी एवं प्रभारी सचिव सुबीर कुमार ने जिला स्तरीय अधिकारियों की ली बैठक,विभागीय गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा
सरकार की फ्लेगषीप योजनाओं का प्रभावी ढंग से संचालन करें-प्रभारी मंत्री श्री चैधरी

आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण करने व

कल्याणकारी योजनओं से पात्र लोगों को लाभान्वित करने के दिए निर्देष

जैसलमेर 27 जुलाई। जैसलमेर जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व, उपनिवेषन मंत्री श्री अमराराम चैधरी ने जिला अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे राज्य सरकार की संचालित फ्लेगषीप योजनाओं का प्रभावी ढंग से संचालन कर उसमें अच्छी प्रगति हासिल करें। उन्हांेने अधिकारियांे को कहा कि वे आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण कर उन्हें राहत पहुचावें वहीं विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का पात्र परिवारों को प्राथमिकता से लाभान्वित करें।




जिले के प्रभारी मंत्री श्री चैधरी बुधवार को जैसलमेर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए यह निर्देष दिए। बैठक में जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी,पोकरण विधायक श्री शैतानसिंह राठौड,जिले के प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव श्री सुबीर कुमार,जिला कलक्टर मातादीन शर्मा,जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव,प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर श्री अमरदीन,मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण के साथ ही जिला अधिकारी उपस्थित थे।




फ्लेगषीप योजनाओं में प्रगति लावें




प्रभारी मंत्री श्री चैधरी ने फ्लेगषीप योजना मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान,रसद विभाग की पोष मषीन योजना,स्वास्थ्य बीमा योजना,आरोग्य राजस्थान कार्यक्रम,भामाषाह पंजीयन योजना की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि इसमें आषातीत उपलब्धि अर्जित करें। उन्होंने भामाषाह कार्ड से वचिंत रहें लोगों के लिए षिविर लगा कर सभी का भामाषाह पंजीयन कराने के निर्देष दिए। उन्होंने स्वास्थ्य बीमा योजना में पात्र मरीजों को उपचार का अधिक से अधिक संख्या में लाभ पहुचाने के निर्देष दिए। उन्हांेने प्रत्येक आंगनवाडी केन्द्र पर आंगनवाडी केन्द्र अभियान के तहत 10-10 पौधे लगाने की आवष्यकता जताई।




मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन के द्वितीय चरण का प्रभावी हो संचालन




प्रभारी मंत्री चैधरी ने अन्नपूर्णा दुकानों का सुचारु संचालन करने के निर्देष दिए एवं बताया कि पोष मषीनों के माध्यम से खाद्य वितरण होने से वास्तविक परिवार के सदस्य को राषन सामग्री प्राप्त हो रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण का भी जन आन्दोलन के रुप में संचालन करने के निर्देष दिए एवं इसमें अधिक से अधिक जल संरक्षण एव बरसाती जल संग्रहण के कार्यो को कराने पर जोर दिया।




अच्छे कार्य के लिये करें सम्मानित




उन्होंने राजस्व न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के संचालन से जिले की जो 5 ग्राम पंचायतें वाद रहित हुई है उसके लिए प्रषासन को बधाई दी एवं जैसलमेर विधायक को कहा कि वे इन पंचायतों में विधायक कोटे से 10-10 लाख रुपये की स्वीकृति करके विकास कार्य करावें। उन्होंने जिला कलक्टर को कहा कि वे इस अभियान में अच्छे कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों सम्मानित करें।




टीम भावना से कार्य कर पहुचाएं आमजन को राहत




प्रभारी मंत्री श्री चैधरी ने कहा कि डीएनपी के साथ ही जलदाय एवं अन्य विभागों के राज्य सरकार स्तर की जो समस्याएं जिला स्तरीय अधिकारियों एवं विधायकों ने बताई है उस पर राज्य सरकार स्तर से आवष्यक कार्यवाही करवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी टीम भावना से कार्य कर राज्य सरकार की संचालित योजनओं का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन कर आमजन को राहत पहुचाने में किसी प्रकार की कमी नहीं रखें।




सुचारु हो पेयजल-विद्युत आपूर्ति




उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जिले में पेयजल आपूर्ति को सुचारु रुप से बनाएं रखकर लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध करावें। उन्होंने पेयजल विभाग के जो प्रोजेक्ट स्वीकृत है उसमें गति लाकर कार्यो को चालू करें। अधीक्षण अभियंता जलदाय ने जिले में वर्षा नहीं होने के कारण 30 नवम्बर तक पेयजल परिवहन की स्वीकृति दिलानें एवं रुडीप के तहत जैसलमेर शहर में पेयजल योजना के सुद्वढीकरण के लिए 17 करोड की राषि राज्य सरकार से स्वीकृत कराने की आवष्यकता जताई। उन्होंने बैठक में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था,चिकित्सा व्यवस्था की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे अनुदानित डिग्गियों की स्वीकृति में समान भाव रखते हुए पारदर्षिता से कार्य करावें।




पाॅलिथीन मुक्त बनाएं स्वर्णनगरी को




प्रभारी मंत्री श्री चैधरी ने पर्यटन की दृष्टि से विख्यात स्वर्णनगरी जैसलमेर को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाएं रखने के साथ ही पाॅलिथीन मुक्त बनाने पर विषेष जोर दिया एवं इसके लिए आयुक्त नगरपरिषद को कडी मेहनत करने के निर्देष दिए वहीं हर घर से कचरा संग्रहण की व्यवस्था भी चालू करने के निर्देष दिए। उन्होंने जो पंचायत एवं गांव मिसिंग लिन्क सडक से जोडने से लाभान्वित हो सकती है उसके प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। उन्होंने संयुक्त निदेषक पषुपालन को निर्देष दिए कि वे पषुओं में कर्रारोग के उपचार के लिए जयपुर से विषेषज्ञ पषुचिकित्सा टीम बुलाकर उपचार की व्यवस्था करावें।




अधिक पंचायते हो ओडीएफ




जिले के प्रभारी सचिव श्री सुबीर कुमार ने जिला अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के प्रथम चरण में जिन संगठनों एवं संस्थाओं ने आर्थिक सहयोग की घोषणा की उसी अनुरुप सहयोग राषि को प्राप्त करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि इस बैठक में जो दिषानिर्देष दिए गये है उसकी पालना करें। उन्होंने स्वच्छ भारत मिषन के तहत जिले की अधिक पंचायतों को ओडीएफ बनाने एवं जिन घरों में शौचालय बन गए है उन लोगों को शौचालय की उपयोग की आदत डालने के लिए जन जाग्रति अभियान चलाने के निर्देष दिए। उन्होंनें जिला अधिकारियों को उनके विभाग कि परिसर में 10-10 पौधे लगाने के निर्देष दिए।




भादवा मेले से पूर्व नहर के पानी से भरावें रामसरोवर




उन्होंने मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत रामदेवरा के रामसरोवर तालाब को नहर के पानी से भादवा मेले से पूर्ण भरवाने के साथ ही पैदल यात्रिओं के पथ का निर्माण भी मेले से पूर्व करने के निर्देष दिए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता जलदाय को जैसलमेर शहर के लिए रुडीप के माध्यम से 17 करोड का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के भी निर्देष दिए।




नाॅनपेचेबल सडक में अधिक स्वीकृति दिलावें

जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी ने जिले में पषुओं में फैल रहें कर्रारोग से गायो के मरने से बचाने के लिए इस रोग के उपचार के लिए विषेषज्ञ पषु चिकित्सा टीम भेजने, इगानप की सडकों के मरम्मत व नवीनीकरण के लिए राज्य सरकार से बजट स्वीकृत कराने की आवष्यकता जताई । उन्होंने भामाषाह कार्ड से वचिंत लोगों के कार्ड बनाने के लिए केम्प लगाने,नाॅनपेचेबल सडकों के इस जिलें के लिए विधानसभा क्षेत्र वार किलोमीटर का दायरा बढाने एवं बेकलाॅक नाॅनपेचेबल सडकों के मरम्मत के लिए अतिरिक्त धनराषि आंबटित कराने की आवष्यकता जताईं। उन्होंने जैसलमेर नगरपरिषद से पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था जलदाय विभाग को हस्तान्तिरत करानें, जिस फर्म द्वारा पेयजल स्कीम का कार्य नहीं किया उसको ब्लेक लिस्टेड कराने के निर्देष दिए।




गरीब पात्र व्यक्ति का नाम खाद्य सुरक्षा में जोडे

पोकरण विधायक श्री शैतानसिंह राठौड ने खाद्य सुरक्षा से जो पात्र लोग वास्तव में वंचित रह गए है उनका उपखंड अधिकारी के समक्ष अपील करवाकर उनके नाम पुनः जोडने पर बल दिया । उन्हांेने पोकरण-फलसूण्ड लिफ्ट योजना के कार्यो में गति लाने की आवष्यकता जताई। प्रधान अमरदीन ने बैठक में महानरेगा में प्राचीन बेरीयों का जीर्णाेद्वार कार्य कराने,अपना खेत-अपना काम में कार्यो को चालू कराने की आवष्यकता जताई। उन्हांेने विष्वास दिलाया कि वर्ष 2016-17 तक पंचायत समिति जैसलमेर को ओडीएफ बना देगे।

फ्लेगषीप योजनाओं को होगा प्रभावी संचालन
जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने जिला अधिकारियों को निर्देष दिए कि प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव ने जो निर्देष प्रदान किए है उसकी समय पर पालना करें। उन्होंने विष्वास दिलाया कि फ्लेगषीप योजनाओं को बेहतर ढंग से संचालन किया जाकर अच्छी उपलब्धि अर्जित की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में गति लाकर अधिक पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त बनायेगें। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने बैठक में पावर पाइन्ट प्रजेन्टेषन के माध्यम से फ्लेगषीप योजनाओं की प्रगति पर प्रकाष डाला



पंचायत उपचुनाव-2016 ईवीएम मषीनों का द्वितीय रेण्डमाईजेषन् शुक्रवार को


जैसलमेर 27 जुलाई। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार पंचायत उप चुनाव 2016 में जिले के रिक्त जिलापरिषद सदस्यों/ग्राम पंचों का निर्वाचन ईवीएम से सम्पन्न करवाया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) नखतदान बारठ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ईवीएम मषीनों को द्वितीय रेण्डमाईजेषन एनआईसी जैसलमेर में शुक्रवार, 29 जुलाई को प्रातः 11 बजे किया जाएगा। उन्हांेने जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी,इण्डियन नेषनल काग्रेस,बहुजन समाज पार्टी व राष्ट्रवादी काग्रेस पार्टी से आग्रह किया है कि वे ईवीएम रेण्डमाईजेषन के समय अवष्य उपस्थित होवें।

ईवीएम मषीनों का प्रथम रेण्डमाईजेषन सम्पन्न

जैसलमेर 27 जुलाई। पंचायती राज उपचुनाव 2016 के लिए जिला परिषद एवं वार्ड पंचो के चुनाव में उपयोग ली जाने वाली ईवीएम मषीनों को प्रथम रेण्डमाईजेषन कर दिया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी(एडीएम)नखतदान बारठ, इण्डियन नेषनल काग्रेस के प्रतिनिधि शंकरलाल माली,सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ0बृजलाल मीणा की उपस्थिमि मे एनआईसी में अतिरिक्त सूचना आविज्ञान अधिकारी चन्द्रेष कुमार ने निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर ईवीएम का प्रथम रेण्डमाईजेषन किया।




सूचना विज्ञान अधिकारी नवीन माथुर ने बताया कि जिला परिषद के 20 मतदान केन्द्रों व 2 रिजर्व तथा 2 प्रषिक्षण के लिए ईवीएम मषीनों का तथा वार्ड पंच के 4 बूथों के लिए 4 मषीनों व 1 रिजर्व एवं 1 प्रषिक्षण ईवीएम मषीन का प्रथम रेण्डमाईजेषन किया गया। इस प्रकार उप चुनाव के लिए कुल 30 ईवीएम मषीनों का प्रथम रेण्डमाईजेषन किया गया।




----000----

झालावाड़ जिला कलक्टर के निर्देष पर आज अधिकारियों ने बालिका छात्रावासों का निरीक्षण किया


झालावाड़  जिला कलक्टर के निर्देष पर आज अधिकारियों ने बालिका छात्रावासों का निरीक्षण किया
झालावाड़ 27 जुलाई। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के आदेश पर आज जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने बालिका छात्रावासों का निरीक्षण किया तथा छात्रावासों की समस्याएं सूचीबद्ध कर जिला कलक्टर को प्रस्तुत कीं।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास असनावर, एसडीओ अकलेरा सत्यप्रकाश कस्वा ने शारदे बालिका छात्रावास अकलेरा, तहसीलदार झालरापाटन अस्मिता सिंह ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास रटलाई, एसडीओ असनावर राकेश मीणा ने शारदे बालिका छात्रावास असनावर, तहसीलदार (एलआर) मनीषा तिवारी ने राजकीय गर्ल्स कॉलेज छात्रावास झालावाड़, नायब तहसीलदार बकानी कृष्ण गोपाल ने शारदे बालिका छात्रावास बकानी, एसडीओ झालावाड़ रामचरण शर्मा ने महिला शिक्षण विहार छात्रावास झालावाड़, नायब तहसीलदार झालरापाटन बाबूलाल सेन ने राजकीय सावित्री बाई फुले अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास झालावाड़ का निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने छात्रावासों में छात्राओं की उपस्थिति की जांच की तथा छात्रावास भवन में जल एवं विद्युत व्यवस्था भोजन एवं साफ-सफाई की व्यवस्था शयन व्यवस्था, खेल उपकरण, मनोरंजन के साधन, समाचार पत्र तथा भवन की चारदीवारी एवं अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन कर रिपोर्ट तैयार की तथा जिला कलक्टर के समक्ष प्रस्तुत की। जिला कलक्टर ने बताया कि इन रिपोर्टों के आधार पर छात्रावासों की व्यवस्थाएं सुधारने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि छात्राओं की सुरक्षा के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिये आवश्यक सुविधाओं को छात्रावासों में उपलब्ध कराया जायेगा।
---00---

आमजन अस्पतालों में भीड़ न करें - जिला कलक्टर
झालावाड़ 27 जुलाई। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने आमजन से अपील की है कि वे अस्पतालों में भर्ती रोगियों को देखने आने के लिये अनावश्यक भीड़ नहीं करें। इससे मरीजों को इन्फेक्शन तथा बेचैनी होती है।
जिला कलक्टर ने अपनी अपील में कहा है कि मरीज के साथ केवल वे ही परिजन रहें जिनकी आवश्यकता मरीज की सेवा सुश्रुषा के लिये अनिवार्य है। अधिक भीड़ करने से रोगियों को तथा रोगियों को मिलने आने वाले परिजनों को बीमारियों के इन्फेक्शन का खतरा रहता है। भीड़ से होने वाले शोर-शराबे के कारण मरीजों को बेचैनी होती है तथा उनके उपचार में भी कठिनाई होती है।
एसआरजी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. के.के. शर्मा ने बताया कि मरीजों की संख्या नियंत्रित करने के लिये अस्पताल प्रबंधन द्वारा आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। आगामी 1 अगस्त से अस्पताल में भर्ती मरीज के साथ एक अटेन्डेन्ट को निःशुल्क पास मिलेगा। यदि किसी मरीज के परिजनों को दूसरा पास चाहिए तो उन्हें 100 रुपये जमा करवाने होंगे। जब दूसरा पास परिजनों द्वारा अस्पताल में वापस जमा कराया जायेगा तो उसके 50 रुपये लौटा दिये जायेंगे।
---00---
खानपुर तथा बकानी पंचायत समिति में कोटपा की बैठकें सम्पन्न

झालावाड़ 27 जुलाई। तंबाकू एवं धूम्रपान निषेध अधिनियम (कोटपा) के क्रियान्वयन हेतु आज पंचायत समिति खानपुर तथा बकानी में उपखण्ड अधिकारियों की अध्यक्षता में बैठकें सम्पन्न हुई।
बैठकों में चूरु के जिला परियोजना प्रबन्धक चरण सिंह ने अधिकारियों को कोटपा की विभिन्न धाराओं की जानकारी दी तथा कहा कि जिला प्रशासन के नेतृत्व में जिले को धूम्रपान एवं तम्बाकू मुक्त घोषित कराने के लिये सघन अभियान आरम्भ किया गया है इसके अन्तर्गत सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों पर 200 रुपये तक का जुर्माना किया जा सकता है। इस अधिनियम के अन्तर्गत सभी सरकारी कार्यालयों, अस्पतालों, ग्राम पंचायतों, पटवार घरों, होटलों, धर्मशालाओं, स्कूलों आदि पर धुम्रपान रहित क्षेत्र के सूचना पट्ट तथा बेनर लगाये जाने अनिवार्य हैं। सभी सरकारी व निजी स्कूलों पर धुम्रपान मुक्त शिक्षण संस्थान की सूचना लिखी जानी आवश्यक है। तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों को अपनी दुकानों पर इस आशय की सूचना लिखना अनिवार्य है कि 18 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति को तम्बाकू उत्पाद बेचना दंडनीय अपराध है। इन नियमों का उल्लंघन करने वाले पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा।
खानपुर बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपखण्ड अधिकारी हनुमान सिंह गुर्जर ने उपखण्ड के लिये विस्तृत कार्ययोजना की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिले को धूम्रपान एवं तम्बाकू सेवन से मुक्त करवाने के लिये ग्राम स्तर पर रेलियों का आयोजन करें तथा उसी दौरान पूरे क्षेत्र में निर्धारित सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान निषेध के बेनर एवं स्टीकर लगवायें। बैठक में उपस्थित व्यापार मण्डल के लोगों ने इस अभियान में पूर्ण सहयोग करने का संकल्प व्यक्त किया। अध्यापकों ने प्रार्थना सभाओं में बच्चों को धूम्रपान के दुष्परिणामों की जानकारी देने का संकल्प लिया ताकि वे अपने घरो पर जाकर अपने परिजनों को सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान नहीं करने का संदेश पहुंचाएं। बकानी बैठक में भी पंचायत समिति क्षेत्र में की जाने वाली कार्यवाही के लिये रणनीति तैयार की गई।
इन बैठकों में संबंधित तहसीलदार, विकास अधिकारी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, पंचायत समिति के समस्त ग्राम सेवक, पटवारी, भू-अभिलेख निरीक्षक एवं अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
---00---
अल्पसंख्यक विद्यार्थी ऑनलाईन छात्रवत्ति में आधार नम्बर से लिंक बैंक खाता संख्या का पंजीयन करायें
झालावाड़ 27 जुलाई। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अब्दुल वहाब खान ने अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों से अपील की है कि वे प्रीमेट्रिक, पोस्ट मेट्रिक तथा मेरिट कम मीन्स की ऑनलाईन छात्रवृत्ति में आधार नम्बर से लिंक बैंक खाता संख्या पंजीयन करायें।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार आधार नम्बर से लिंक बैंक खाता संख्या पंजीकरण नहीं कराने की स्थिति में छात्रवृत्ति का फार्म ऑनलाईन नहीं किया जा सकेगा। जिन छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड नहीं बने हैं वे तुरन्त अपना आधार कार्ड बनवाकर संबंधित बैंक से ऑनलाईन करवा लें। स्कूल शिक्षा विभाग के लिये ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि माह अगस्त 2016 तथा हायर एज्यूकेशन के लिये के लिये आवेदन की अंतिम तिथि अक्टूबर 2016 है।
---00---

झालावाड़ जिला एवं सेशन न्यायाधीष ने किया लिफ्ट का शुभारम्भ



झालावाड़ जिला एवं सेशन न्यायाधीष ने किया लिफ्ट का शुभारम्भ
झालावाड़ 27 जुलाई। जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री राजेन्द्र कुमार पारीक ने आज न्यायालय परिसर में नवनिर्मित लिफ्ट का विधिवत पूजा-अर्चना कर तथा फीता काटकर शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर विशिष्ठ न्यायाधीश एससीएसटी प्रकरण श्रीमती बीना जैन, सीजेएम दीपक दुबे, पारिवारिक न्यायाधीश महेन्द्र सिंह राघव, एसीजेएम पवन कुमार वर्मा, एमजेएम विशेष नागरवाल, विशिष्ठ न्यायाधीश एनडीपीएस हेमराज गौड़ एवं बार ऐसोसिएशन अध्यक्ष मुकेश शर्मा सहित वरिष्ठ अधिवक्तागण, अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे।

लिफ्ट की स्थापना राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार न्यायालय में उपस्थित होने वाले विशेष योग्यजन एवं असहाय व्यक्तियों को बाधा रहित आवागमन की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु की गई है।

---00---

मिनी सचिवालय में सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिये एलईडी स्थापित
झालावाड़ 27 जुलाई। मिनी सचिवालय परिसर में आने वाले आमजन को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिये साढे़ बारह फुट लम्बी तथा साढे़ नो फुट ऊंची एलईडी लगाई गई है।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि यह एलईडी पूरी तरह से वाटरप्रूफ एवं डस्टप्रूफ है। इसका संचालन प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक किया जायेगा। यह पूरी तरह स्वचालित है। इसके माध्यम से जयपुर से विभिन्न विभागों की योजनाओं का ऑनलाईन प्रसारण होगा। इसकी स्थापना में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग तथा राष्ट्रीय सूचना एवं विज्ञान केन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका है।

---00---

झालरापाटन भामाषाह सुविधा षिविर में 477 लाभार्थियों ने समस्याएं दर्ज करवाईं
झालावाड़ 27 जुलाई। 25 एवं 26 जुलाई को झालरापाटन पंचायत समिति में आयोजित भामाशाह सुविधा शिविर में 477 लाभार्थियों ने अपनी समस्याएं दर्ज करवाईं।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं के संबंध में 111 शिकायतें प्राप्त हुईं इन सभी शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि ई-सार्वजनिक वितरण प्रणाली से संबंधित 348 लाभार्थियों ने अपनी समस्याएं दर्ज करवाईं जिनमें से 52 लाभार्थियों की समस्या का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। आधारभूत सुविधाओं के संबंध में 18 समस्याएं दर्ज करवाईं गई इनके निस्तारण की कार्यवाही चल रही है। जिला कलक्टर ने बताया कि शिविर में 6 नये परिवारों के 27 सदस्यों के भामाशाह नामांकन किये गये तथा 6 परिवारों के भामाशाह नामांकन अद्यतन किये गये। शिविर में 93 राशन कार्ड, 8 एसएसपी, 5 नरेगा की सीडिंग की गई। 97 लोगों को पॉस मशीन से बायोमेट्रिक सत्यापन करवाकर जानकारी दी गई। 14 लाभार्थियों को नकद राशि का आहरण करवाया गया। पांच लाभार्थियों को रूपे कार्ड तथा पांच लाभार्थियों को रूपे कार्ड पिन वितरित किये गये। जिला कलक्टर ने बताया कि पंचायत समिति डग में 27 जुलाई को शिविर आरम्भ हुआ जो 28 जुलाई को भी जारी रहेगा। इसके बाद नगरपालिका भवानीमण्डी में 1 व 2 अगस्त, पंचायत समिति खानपुर एवं बकानी में 3 व 4 अगस्त तथा पंचायत समिति अकलेरा एवं मनोहरथाना में 5 व 6 अगस्त, पंचायत समिति पिड़ावा (अटल सेवा केन्द्र सुनेल) में 8 व 9 अगस्त को इस प्रकार के शिविर आयोजित होंगे। जिसमें ग्रामीणों के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं का भी निराकरण किया जायेगा।

बाड़मेर। खुलासा, नगर परिषद में पेट्रोल से जलाया गया था कम्प्यूटर

बाड़मेर। खुलासा, नगर परिषद में पेट्रोल से जलाया गया था कम्प्यूटर


बाड़मेर। दस महीने पहले नगर परिषद के कम्प्यूटर कक्ष में आग लगने के मामले का शीघ्र ही खुलासा होने की उम्मीद है। एफएसएल रिपोर्ट में यह साफ हो गया है कि परिषद के कमरा संख्या 19 में पेट्रोल छिड़ककर कम्प्यूटर जलाया गया। वारदात को सीसीटीवी कैमरों में कैद होने से बचाने के लिए पहले कैमरों को बंद किया गया, फिर कम्प्यूटर को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस यह पड़ताल कर रही है कि कम्प्यूटर पर पेट्रोल छिड़ककर उसे आग के हवाले किसने किया और इस षड्यंत्र में कौन-कौन शामिल हैं। वारदात को अंजाम देने वालों तक पहुंचने के लिए मंगलवार को जांच अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा ने नगर परिषद बाड़मेर के 14 कार्मिकों को नोटिस देकर तलब किया और उनसे पूछताछ की।

खुलासा, नगर परिषद में पेट्रोल से जलाया गया था कम्प्यूटर


इन कार्मिकों से हुई पूछताछ
नगर परिषद बाड़मेर के कार्यालय सहायक स्वरूपचंद शर्मा, कनिष्ठ लिपिक नरेश कुमार, अरुण कुमार, ऊर्जाराम, दिनेश सैनी, गोपीकिशन, कैशियर जीवराजसिंह, लाइनमैन करनाराम, चश्रेक सुबदान, फायरमैन मोहनलाल, ओमप्रकाश, सफाईकर्मी राजेश, मिस्त्री मगाराम, संविदाकर्मी संदीप को सोमवार को एएसपी की ओर से थमाए गए नोटिस में मंगलवार को पूछताछ के लिए उपलब्ध रहने को कहा गया। मंगलवार को सभी कार्मिक सामूहिक रूप से एएसपी विपिन शर्मा के समक्ष उपस्थित हुए, जिनसे कम्प्यूटर जलने संबंधी वारदात को लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहेगा।





16 सितम्बर को हुई थी वारदात
नगर परिषद में कम्प्यूटर जलाने की वारदात 16 सितम्बर 2015 की सुबह करीब 9 बजे हुई। सफाईकर्मी ने प्रथम तल पर स्थित कमरा संख्या 19 के भीतर धुआं उठते हुए देखा। कमरे के बाहर ताला लगा हुआ था। उस वक्त परिषद के कार्मिक कार्यालय पहुंच रहे थे। कार्यालय पहुंचे कार्मिकों ने इसकी सूचना कार्यवाहक आयुक्त ओमप्रकाश ढिंढवाल व सभापति लूणकरण बोथरा को दी। इस कमरे की चाबी संविदाकर्मी प्रेम आचार्य के पास थी। सूचना मिलने पर वह भी पहुंचा। कमरे का ताला खोला गया। अंदर धुआं ही धुआं था। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची।





आयुक्त ने दर्ज करवाई थी एफआईआर
कार्यवाहक आयुक्त ढिंढवाल ने मामला दर्ज करवाया था कि कमरा संख्या 19 प्रेमप्रकाश आचार्य के जिम्मे था। एफआईआर में ही उन्होंने अंदेशा जताया कि नगर परिषद में पूर्व में महत्वपूर्ण पत्रावलियां चोरी हुई थी, चोरी प्रकरणों के हितबद्ध व्यक्तियों अथवा उनके हितबद्ध नगर परिषद कार्मिकों ने संभवत: षड्यंत्रपूर्वक आगजनी की। इसके बाद पुलिस ने कई घण्टे तक प्रेम आचार्य व अन्य कार्मिकों से पूछताछ की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।





क्या था कम्प्यूटर में
बहुचर्चित खसरा संख्या 1468 में सरकारी भूमि के पट्टे निजी व्यक्तियों के नाम जारी करने से संबंधित दस्तावेज व अन्य सैकड़ों पट्टा पत्रावलियों से संबंधित दस्तावेज इस कम्प्यूटर में थे। इस कम्प्यूटर में जो दस्तावेज थे, उससे संबंधित अधिसंख्य पत्रावलियां नगर परिषद से चोरी हो गई। गायब पत्रावलियों की संख्या करीब 2500 है, जो अभी तक नहीं मिली है। अधिकांश फर्जी पट्टे इसी कम्प्यूटर से जारी हुए। इसी वजह से यह कम्प्यूटर जलाया गया। जिस दिन कम्प्यूटर जलाने की वारदात हुई, उसी दिन से तत्कालीन आयुक्त जोधाराम विश्नोई सात दिन के अवकाश पर गए। फर्जी पट्टों पर जोधाराम के स्कैण्ड हस्ताक्षर थे।





4-5 जनों पर गहरा संदेह
कम्प्यूटर जलाने की वारदात में नगर परिषद बाड़मेर से जुड़े चार-पांच जनों पर गहरा संदेह है। वे इस वारदात में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से शामिल हैं। षड्यंत्रपूर्वक अंजाम दिए गए इस कृत्य में पुलिस जांच खुलासे के करीब है। पुलिस ने मोटे तौर पर संदिग्धों की पहचान कर ली है। वारदात के मास्टरमाइण्ड भी पुलिस ने चिह्नित कर लिए हैं। अब कडिय़ां जोडऩे पर होमवर्क हो रहा है।





पेट्रोल से जलाया था
नगर परिषद में कम्प्यूटर जलने की जो वारदात हुई थी, उसमें पूछताछ के लिए कार्मिकों को बुलाया गया था। कम्प्यूटर शॉर्ट सर्किट से नहीं जला था, उसे पेट्रोल से जलाया गया। कम्प्यूटर किसने व क्यों जलाया, इसमें कौन शामिल है, इसकी जांच की जा रही है। मंगलवार को कुछ कार्मिकों से पूछताछ हुई, बुधवार को भी पूछताछ की जाएगी।

- विपिन शर्मा, जांच अधिकारी व एएसपी, बाड़मेर

छाबड़ा जन क्रान्ति मंच की संयोजक पूजा छाबड़ा का उदयपुर संभांग का दौरा हुआ सम्पन्न ,



छाबड़ा जन क्रान्ति मंच की संयोजक पूजा छाबड़ा का उदयपुर संभांग का दौरा हुआ सम्पन्न ,




प्रदेश के 30 जिलो का दौरा कर शराबबंदी की अपनी इस मुहीम को बढ़ाया आगे''

प्रदेश भर में अपने पिता शहीद गुरुशरण छाबड़ा द्वारा शुरू गई राजस्थान के सभी लोगो के लिए शराबबंदी की इस नेक और जनकल्याणकारी ज्योत को आगे बढ़ाते हुए श्रीमती पूजा छाबड़ा अपने उदयपुर संभाग के दौरे के अंतिम दिन राजसमंद के भगवान् श्री नाथ जी के नगरी नाथद्वारा पहुंची जहा द अंकुर बी एड कॉलेज की निदेशक श्रीमती किरण कौशिक और सामाजिक कार्यकर्त्ता जूज़र हुसैन ने श्रीमती पूजा छाबड़ा जी का स्वागत किया और इसके बाद श्रीमती पूजा छाबड़ा जी द क्रिएटीव ब्रेन अकेडमी पहुंची जहा कॉलेज की प्राचार्य शीतल गुर्जर के नेतृत्व में श्रीमती पूजा छाबड़ा जी की इस अनोखी और जनकल्याणकारी मुहीम के लिए सममानित किया साथ ही इस दौरान श्रीमती पूजा छाबड़ा जी ने वहां उपस्थित सभी स्टूडेंट्स संबोधित करते हुए कहा की उन्हें भविष्य में इस मुहीम को आगे बढ़ाते हुए राजस्थान के प्रत्येक कोने में पहुचना है जिससे राजस्थान की महिलाओ के साथ साथ लोगो का भी कल्याण और विकास हो सके । 


छाबड़ा जी के जनकल्याणकारी सपने को पूरा करने के लिए श्रीमती पूजा छाबड़ा जी अपने उदयपुर संभांग के दौरान सर्वप्रथम राजसमन्द,चित्तौड़ग़ढ़,बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिले में देश के नामचीन विधयालय जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंची जहा प्रधानचार्य श्री के के जैन, श्री आर के रावल, और शकीना ताज के समर्थन में चारो जिलो की नवोदय विद्यालय की शाखा में सभी छात्र छात्राओ को संबोधित करते हुए अपील की वे समाज में व्याप्त हर तरह के नशो से दूर रहेंगे और समाज को शराबबंदी,भृष्टाचार के प्रति जागरूक करेंगे साथ ही विद्यालय के आगामी कार्यक्रमो में रैली का आयोजन कर लोगो में जागरूकता फैलाएंगे।
राजस्थान को संपूर्ण शराबमुक्त बनाने के संकल्प के साथ श्रीमती पूजा छाबड़ा जी अब तक 30 जिलो का दौरा कर चुकी है और उदयपुर संभांग के दौरे में सर्वप्रथम राजसमन्द के बामनटुकड़ा,पड़साली,ग्राम पंचायत पहुंची जहा सरपंच श्रीमती मीरा देवी और सरपंच श्रीमती प्रेम बाई ने समर्थन दिया और ग्राम को शराबमुक्त बनाने का संकल्प लिया उसके बाद श्रीमती पूजा छाबड़ा जी चित्तोड़गड के घोसूण्डी,धनेतकलां और चिकासी ग्राम पंचयात पहुंची जहा सरपंच श्रीमती उतरा जी, सरपंच श्री देवेंद्र कँवर ,और सरपंच श्री गणेश साहू ने पूजा छाबड़ा जी से अपील की इस मुहीम को इसी तरह यु ही हर ग्राम ग्राम और छोटी बड़ी ढाणियो में पहुंचाती रहे जिस से राजस्थान के कई घर आबाद रह सके......अपनी इस शराबबंदी की अलख को बढ़ाते हुए श्रीमती पूजा छाबड़ा जी प्रतापगढ के जोलर,गादोला,देवगड़,और चिकलाड़ ग्राम पंचायत पहुंची जहाँ सरपंच श्री मांगीलाल,सरपंच श्रीमती शारदा बाई के साथ उपसरपंच पूनम चन्द,सरपंच श्रीमती नीतू मीणा और सरपंच श्रीमती गंगा बाई के साथ साथ सामजिक कार्यकर्ता और महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती प्रेम कँवर ने श्रीमती पूजा छाबड़ा जी का स्वागत किया साथ ही प्रेम कँवर के समर्थन में महिलाओ ने आगे आ कर श्रीमती पूजा छाबड़ा जी का सहयोग करने का वादा किया और ग्राम से जल्द से जल्द अवैध शराब के कारखाने हटाने का भी वादा किया। इसके बाद श्रीमती पूजा छाबड़ा जी बांसवाड़ा जिले के तलवाड़ा और ठिकरिया ग्राम पंचायत पहुंची जहा सरपंच श्री दिलीप चरपोटा और सरपंच श्री नोरंग डोडियार के समर्थन में गरीब ग्रामीण लोगो को बी पी एल गैस कनेक्शन वितरित किये गए साथ ही महिलाओ से अपील की , की वे आगे आये और राजस्थान की इस जनकल्याणकारी मुहीम में समर्थन दे। शराबबंदी की इस मुहीम को लिए श्रीमती पूजा छाबड़ा जी अपने उदयपुर संभांग के दौरे के दौरान 29वें जिले डूंगरपुर पहुंची जहा बिलडी,हिरता और सागवाड़ा ग्राम पंचयात के रामद्वारा में संत श्री दीपाराम जी महाराज के सानिध्य में सरपंच श्री बूंदी लाल कटारा और राकेश रोट के समर्थन में गाँव की महिलाओ ने विशेषकर वृद्ध महिलाओ ने आगे आ कर अपने परिवार में पति और बेटे के शराब से जुडी समस्याओ को बांटते हुए अपने दर्द साँझा किये और इस अपने दर्द को बांटते हुए कुछ महिलाये शराब से पीड़ित लोगो और परिवारजनो के बारे में बातचीत करते हुए मायूस हो गई जिसे देख कर श्रीमती पूजा छाबड़ा जी ने आश्वाशन दिया और संबोधित करते हुए कहा की..........
''मेरा जीवन राजस्थान की सभी महिलाओ और यहाँ के निवासियों के लिए समर्पित है,मेरे पिता शहीद गुरुशरण छाबड़ा ने अपना पूरा जीवन राजस्थान की जनता के हित और यहाँ के हर कोने को शराबमुक्त बनाने में न्योछावर कर दिया और इसी कड़ी में मैंने भी अपने पिता की इस मशाल को थामते हुए इस शराबबंदी की ज्योत को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री निवास के सामने 9 दिवसीय अनशन किया जहा अनशन के अंतिम दिन वसुंधरा सरकार से लिखित समझौता तय हुआ की आगामी तीन महीनो में प्रदेशभर में शराबबंदी लागू की जाए और छाबड़ा समझौता लागू कर सशक्त लोकयुक्त कानून लागू किया जाए लेकिन अफ़सोस आज 6 महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी सरकार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखाई है वसुंधरा की सरकार ने वादाखिलाफी की है क्योंकि मुख्यमंत्री वसुंधरा की सरकार स्वयं शराबमाफियो की सरकार है आज प्रदेश में न जाने कितनी सड़क दुर्घटानाए होती है जिनका हालिया उदहारण हाईकोर्ट के वकील द्वारा शराब के नशे में मासूम मजदूरो की जान लेना सामने आया है इसके अलावा प्रदेश में ही नही अपितु देश भर में महिलाओ और छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म,लूट-पाट,मार-पीट,हत्या जैसे मामलो का 60 फीसदी मुख्य कारण शराब रहा है जो की निंदाजनक है मैं वसुंधरा सरकार की कड़े शब्दो में निंदा करती हु की एक महिला की सरकार के राज में कई लाखो महिलाये असुरक्षित है......मैं मुख्यमंत्री महोदया से अपील करती हु या तो वे राजस्थान में शराबबंदी को लागू करे नहीं तो में अपनी इस मुहीम में राजस्थान की हर गाँव और शहरी ,महिलाओ के साथ इस मुहीम के लिए अपनी अंतिम सांस तक संघर्ष करती रहूंगी ये मेरा राजस्थान की महिलाओ के प्रति वादा है'' ।

मंगलवार, 26 जुलाई 2016

सीकर.सीकर दामिनी प्रकरण : गैंगरेप के दो आरोपितों को उम्रकैद, पीडि़ता के परिजनों ने की यह मांग



सीकर.सीकर दामिनी प्रकरण : गैंगरेप के दो आरोपितों को उम्रकैद, पीडि़ता के परिजनों ने की यह मांग

सीकर दामिनी प्रकरण :  गैंगरेप के दो आरोपितों को उम्रकैद, पीडि़ता के परिजनों ने की यह मांग
बहुचर्चित दामिनी प्रकरण में मंगलवार को जिला एवं सेशन न्यायालय ने गैंगरेप के आरोपित भैरूपुरा निवासी सुरेश कुमार जाट व सबलपुरा निवासी रमेश कुमार शर्मा को आजीवन कारावास व 25-25 हजार रुपए के जुर्माने के साथ दंडित किया।



आरोपितों को घटना के बाद शरण देने के आरोपी मांडोता निवासी गिरधारीलाल जाट, योगराज जाट, सबलपुरा स्थित पुरा की ढाणी निवासी राधेश्याम शर्मा, सालासर स्थित राजियासर मीठा निवासी रूपाराम बलाई को दोषमुक्त मानते हुए बरी कर दिया गया है। यह फैसला जिला एवं सेशन न्यायाधीश अभय चतुर्वेदी ने दिया।



परिजनों ने कहा, फांसी मिलनी चाहिए थी

फैसला आने के बाद पीडि़ता के परिजनों ने न्यायालय में हंगामा खड़ा कर दिया। पीडि़ता की मां व बहन ने कहा कि आरोपितों को फांसी की सजा होनी चाहिए।






परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की मिलीभगत के चलते प्रकरण प्रभावित हुआ है। राज्य सरकार व प्रशासन को आड़े लेते हुए परिजनों ने कहा कि अब तक उनको समूचित रूप से कोई मुआवजा व सुविधा नहीं दी गई है।



हंगामे को देखकर सीआई रमेश माचरा व अन्य महिला पुलिसकर्मियों ने समझाइश का प्रयास किया, लेकिन परिजन पुलिसकर्मियों से उलझ गए।

चार साल पहले यह हुई थी घटना




उल्लेखनीय है कि 20 अगस्त 2012 को सीकर शहर में रोडवेज बस स्टैण्ड पर रात साढ़े नौ बजे एक 11 वर्षीय मासूम अपनी बड़ी बहिनों के साथ फिल्म देखकर घर लौट रही थी। इसी दौरान जीप में सवार होकर आए रमेश व सुरेश मासूम का अपहरण कर ले गए। 15 घंटे बाद मासूम गंभीर हालत में शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर एक गांव में सड़क किनारे मिली। पुलिस ने मासूम को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया।



जहां से उसे शाम करीब छह बजे जयपुर रैफर कर दिया गया। मामले में चार दिन बाद पुलिस ने दुष्कर्म के दो आरोपियों को चूरू के राजियासर गांव से गिरफ्तार किया था।




दुष्कर्म की शिकार मासूम का जयपुर और दिल्ली में दो साल तक इलाज चला। अब भी उसकी हालत सही नहीं है।

नई दिल्ली।'महात्मा गांधी को RSS ने नहीं अंग्रेजों ने मारा, 15 अगस्त के बाद बड़ा खुलासा'



नई दिल्ली।'महात्मा गांधी को RSS ने नहीं अंग्रेजों ने मारा, 15 अगस्त के बाद बड़ा खुलासा'
'महात्मा गांधी को RSS ने नहीं अंग्रेजों ने मारा, 15 अगस्त के बाद बड़ा खुलासा'

मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में बोले स्वामी संसद के मानसून सत्र में मंगलवार को राज्यसभा में भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने महात्मा गांधी की हत्या को लेकर चौंकाने वाली बात कही। स्वामी ने कहा कि गांधी को आरएसएस ने नहीं बल्कि अंग्रेजों ने मारा था।

मामले को लेकर स्वामी ने तत्कालीन नेहरू सरकार को कठघरे में खड़ा किया और कहा कि महात्मा गांधी के पोस्टमार्टम की कोई जानकारी नहीं होना आश्चर्य की बात है। स्वामी ने यह भी कहा कि इसे लेकर वे 15 अगस्त को संवाददाता सम्मेलन के जरिए बड़ा खुलासा करेंगे।

गांधी की हत्या को लेकर स्वामी ने तीन सवाल भी दागे। उन्होंने पूछा कि गांधी पर कितने बुलेट फायर किए गए, उनकी पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम क्यों नहीं हुआ और जब गांधी को गोली लगी तो उन्हें अस्पताल क्यों नहीं ले जाया गया, बल्कि उन्हें बिरला हाउस में रखा गया। इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है।

15 अगस्त बाद करुंगा खुलासा- स्वामी ने कहा कि गांधी की मौत बहुत बड़ा मामला है। हमने यूपीए सरकार के समय भी राष्ट्रपति को लिखा था कि गांधी की हत्या अंग्रेजों ने की थी। इस संबंध में 15 अगस्त के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके महात्मा गांधी की हत्या पर चौंकाने वाले तथ्य सामने लाऊंगा।

इसलिए उठी बात- स्वामी ने कहा कि नेशनल आर्काइव से गांधी के बारे में जानकारी जुटाई है। जिसके बाद ये सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कि हमारे पास सरदार पटेल की एक चिट्ठी है, जिसमें पटेल ने जवाहर लाल नेहरू को लिखा कि गांधी की हत्या में संघ का हाथ नहीं है।

और चुपचाप ले ली जमानत- स्वामी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी कटाक्षर किए और कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में राहुल कहते थे कि जमानत नहीं लेंगे, लेकिन उन्होंने चोरी छिपे बेल ले ली। आरएसएस वाले बयान और इस ओर कोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए सुब्रह्मण्यम ने कहा कि राहुल गांधी या तो माफी मांगे या फिर जेल जाने के लिए तैयार रहें।

बाड़मेर कारगिल विजय दिवस पर किया श्रमदान


बाड़मेर कारगिल विजय दिवस पर किया श्रमदान


मेजर दलपत शक्ति संगठन के नगर महामंत्री दिलीपसिंह गोगादेव ने बताया कि स्थानीय शहीद सर्किल पर कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह पंवार के नेतृत्व मंे श्रमदान कर व मोमबती जलाकर वीर शहीद अमर रहो के नारे लगाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर सवाईसिंह सोढा, एपीसिंह कोटड़ा, सवाईसिंह चैहान, गोपालसिंह सोढा, जिला उपाध्यक्ष दानसिंह राठौड़, जिला मंत्री सोहनसिंह दाता, छोटूंिसह पंवार, लूणसिंह चैखला, जितेन्द्रसिंह राठौड़, जेठूंिसह धांधू, जयपाल सिंह भाटी, पंकज सिंह राठौड़, शम्भूंिसह सौलंकी, आदि कई लोग उपस्थित रहे।

जैसलमेर प्रधान अमरदीन फकीर ने देवा व नेहडाई गांव में की जन सुनवाई ग्राम सभा के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं से हुए रूबरू



जैसलमेर प्रधान अमरदीन फकीर ने देवा व नेहडाई गांव में की जन सुनवाई

ग्राम सभा के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं से हुए रूबरू

जैसलमेर 26 जुलाई। प्रधान अमरदीन फकीर ने नेहडाई गांव में आयोजित ग्राम सभा में ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए। ग्राम सभा के दौरान प्रधान ने ग्रामीणों की समस्याओं को बडी तसल्ली से सुना और त्वरित निस्तारण का आष्वासन दिया।

युथ कांग्रेस अध्यक्ष विकास व्यास ने बताया किनेहडाई के ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित ग्राम सभा में ग्रामीणों ने प्रधान अमरदीन को गांव परिसर में शौचालय की समस्या से अवगत करवाया। इस दौरान प्रधान ने ग्रामसेवक को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कैम्प लगाकर शौचालय की समस्या के समाधान के निर्देष दिए। ग्रामीणों ने नेहडाई के सरकारी विघालय के समीप स्थित ठेके को लेकर विरोध जाहिर किया तथा उसे तुरंत हटाने की गुहार लगाई। प्रधान ने ग्रामीणों को इस समस्या के समाधान का त्वरित आष्वासन का भरोसा दिलाया। नेहडाई ग्राम पंचायत सहित आस पास की ढाणियों में पेयजल की समस्या को लेेकर ग्रामीणों ने प्रधान को समस्याएं बताई। प्रधान अमरदीन ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को पेयजल समस्या के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देष दिए। नेहडाई गांव में नरेगा कार्य में कार्यरत महिलाओं ने भुगतान नहीं होने की षिकायत की। प्रधान ने संबंधित अधिकारियों को भुगतान करवाने के निर्देष दिए।

ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे के दौरान प्रधान अमरदीन ने देवा गांव में आयोजित ग्राम सभा में भी षिरकत की। ग्राम सभा के दौरान प्रधान ने ग्रामीणों की समस्याओं का सुना और समाधान का आष्वासन दिया। ग्राम सभा के दौरान ग्रामीणों ने देवा मुख्यालय सहित आसपास की ढाणियों में पेयजल संकट को लेकर प्रधान से षिकायत की। वहीं प्रधान ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेकर समस्या के समाधान के त्वरित निस्तारण के निर्देष दिए। देवा गांव के ग्रामीणों ने पंचायत मुख्यालय पर बैंक लगाने की भी मांग की। ग्राम सभा के दौरान ग्रामीणों ने देवा से ब्रहमसर सडक मार्ग को दुरूस्त करवाकर राहत पहुंचाने की गुहार लगाई। वहीं ग्रामीणों ने पशु चिकित्सालय में चिकित्सकों की कमी भी मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दस सालों से पशु चिकित्सक की कमी है जिसके चलते पशुपालकों को दर दर की ठोकरें खानी पड रही है। ग्रामीणों ने षिक्षक के अभाव में बंद पडी मोहम्मद की ढाणी विघालय को फिर से शुरू करवाने की मांग की। प्रधान अमरदीन फकीर ने देवा गांव में स्थित सरकारी विघालय का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं की जांच की। प्रधान ने विघालय में व्याप्त समस्याओं के निस्तारण के निर्देष दिए। इस दौरान कांग्रेस सेवादल संगठक खटन खां, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विकास व्यास भी मौजूद रहे।

अजमेर,प्री सिविल मिलिट्री लाईजन की बैठक सम्पन्न



अजमेर,प्री सिविल मिलिट्री लाईजन की बैठक सम्पन्न
अजमेर,26 जुलाई। संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में मंगलवार को प्री सिविल मिलिट्री लाईजन की बैठक संभागीय आयुक्त कक्ष में सम्पन्न हुई। इसमें प्रशासन, पुलिस, गुप्तचर संस्थाएं तथा सेना के मध्य बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में विभिन्न सरकारी प्रभागों के मध्य समन्वय तथा गोपनीय सूचनाओं के आदान-प्रदान को त्वरित गति से सम्पादित करने पर चर्चा की गई। स्टेशन कमांडर कर्नल हिमांशु भटनागर ने कुन्दन नगर में ड्रेनेज सिस्टम में सुधार की आवश्यकता बतायी। फायरिंग रैंज में स्थानीय नागरिकों की आवाजाही रोकने के लिए सेना, पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही करने के लिए अवगत कराया। जिला कलक्टर गौरव गोयल ने फायरिंग रैंज में स्थानीय नागरिकों का प्रवेश प्रतिबंधित करने के लिए आवागमन के रास्तों पर बोर्ड लगाने तथा अभ्यास के दौरान रास्तों को बन्द करने के लिए कहा।

नसीराबाद छावनी के मैजर सौरब एस. बिस्ट ने बलवंता फायरिंग रैंज की भूमि की वस्तुस्थिति के बारे में अवगत कराया। संभागीय आयुक्त ने नसीराबाद स्थित फूल सागर क्षेत्रा से झाड़ियों की सफाई करने के लिए निर्देश प्रदान किए।

इस अवसर पर छावनी बोर्ड के विश्नु लाल तंवर एवं बोर्ड के उपाध्यक्ष, संभागीय आयुक्त कार्यालय की संयुक्त निदेशक श्रीमती रूद्रा रेणु उपस्थित थे।




पत्राकार काॅलोनी का होगा विकास, सांसद प्रो. जाट ने दी 6 लाख की स्वीकृति
अजमेर,26 जुलाई। कोटडा स्थित पत्राकार काॅलोनी में लाखों रूपये के विकास कार्य करवाए जाएंगे। काॅलोनी के विकास के लिए सड़क के किनारे ब्लाॅक टाइल्स सहित अन्य कार्य करवाए जा रहे हंै। सांसद प्रो. सांवर लाल जाट ने काॅलोनी में ब्लाॅक टाइल्स लगाने के लिए 6 लाख रूपए की स्वीकृति दी है।

पत्राकार काॅलोनी विकास समिति के अध्यक्ष श्री सुरेश कासलीवाल ने बताया कि सांसद प्रो. सांवर लाल जाट ने काॅलोनी में सड़क के किनारे ब्लाॅक टाइल्स के लिए 6 लाख रूपए की स्वीकृति दी है। जिला परिषद ने सांसद विकास कोष की यह वित्तीय स्वीकृति जारी भी कर दी है। इससे पूर्व सांसद श्री भूपेन्द्र यादव ने भी सांसद विकास कोष से 15 लाख रूपए की राशि काॅलोनी में विकास कार्यों के लिए जारी की थी। इसी तरह जल संसाधन मंत्राी श्रीमती किरण माहेश्वरी एवं जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल द्वारा काॅलोनी में हैण्डपम्प व सिंगल फेस ट्यूब वैल पम्प सैट एवं लाॅयन्स क्लब अजमेर आस्था द्वारा वृक्षारोपण की स्वीकृति जारी की गई है। काॅलोनी में अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा सभी पोल पर विद्युतिकरण करवाया गया है। पार्षद श्री ज्ञान सारस्वत ने काॅलोनी में सभी पोल पर राजस्थानी संस्कृति से ओतप्रोत माण्डने मंडवाए हैं।




उपखण्ड मजिस्ट्रेट देंगे सभा की अनुमति
अजमेर,26 जुलाई। पंचायतराज उप चुनावों के दौरान जिला परिषद सदस्यों एवं पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को सभा, माईक एवं वाहन की अनुमति संबधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट द्वारा प्रदान की जाएगी। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्री किशोर कुमार ने दी।


जिला परिषद सदस्य उप चुनाव की मतगणना उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान में
अजमेर,26 जुलाई। अजमेर जिला परिषद के रिक्त निर्वाचन क्षेत्रा संख्या 5 में उप चुनाव के मतों की गणना 7 अगस्त को प्रातः 8 बजे राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान जयपुर रोड अजमेर में की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्री किशोर कुमार ने बताया कि जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रा संख्या 05 में 5 अगस्त को उप चुनाव के मतदान के पश्चात सिल्ड ईवीएम राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान के स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। जहां 7 अगस्त को मतगणना की जाएगी। मतगणना के समय अभ्यर्थी 4 गणना टेबलों के लिए एक-एक गणना अभिकर्ता तथा रिटर्निंग आॅफिसर की टेबल पर एक गणन अभिकर्ता नियुक्त कर सकते है।

उन्होंने बताया कि पंचायतराज निर्वाचन नियम के अन्तर्गत अभ्यर्थी अथवा निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा हस्ताक्षरित प्रारूप 10 की दो प्रतियों में गणना अभिकर्ताओं की दो-दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रथम को 4 अगस्त सांय 6 बजे तक जमा करवाने पर फोटोयुक्त पहचान पत्रा जारी किया जाएगा। मतगणना स्थल पर फोटोयुक्त प्रवेश पत्रा के आभाव में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।




कृषि यंत्रा निर्माताओं एवं विक्रेताओं के पंजीयनों का अनुमोदन 28 जुलाई को
अजमेर,26 जुलाई। कृषि विभाग की विभिन्न विभागीय योजनाओं के अन्तर्गत कृषि यंत्रों पर अनुदान वितरण के लिए जिला स्तरीय समिति द्वारा अभिरूचि की अभिव्यक्ति एवं गुणवत्ता के आधार पर कृषि यंत्रा निर्माताओं एवं विक्रेताओं के पंजीयनों का अनुमोदन 28 जुलाई को दोपहर एक बजे किया जाएगा।

उपनिदेशक कृषि वि.के.शर्मा ने बताया कि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि यंत्रा अनुमोदन कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें कृषि यंत्रा निर्माता अपने यंत्रों के प्रस्ताव मय फोटोग्राफ्स एवं नमूनों के पंजीयन करवा सकेंगे। वे कृषि यंत्रा जिनकी कीमत 25 हजार रूपए से अधिक है के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से जारी काॅमर्शियल टेस्ट रिपोर्ट एवं मल्टिक्रोप पावर थ्रेसर के लिए आईएसआई का प्रमाण पत्रा और खतरनाक मशीन का अनुज्ञा पत्रा आवश्यक होगा।

बाड़मेर, नव सृजित ग्राम पंचायत भवनों के निर्माण कार्य की स्वीकृति 15 अगस्त तक जारी करने के निर्देश



बाड़मेर, नव सृजित ग्राम पंचायत भवनों के निर्माण कार्य

की स्वीकृति 15 अगस्त तक जारी करने के निर्देश

-प्रति ग्राम पंचायत भवन के निर्माण कार्य पर प्रथम चरण में प्रति भवन 30 लाख रुपए व्यय होंगे


बाड़मेर, 26 जुलाई। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने प्रदेश में नव सृजित ग्राम पंचायत भवनों के निर्माण कार्य की प्रशासनिक, वित्तीय तथा तकनीकी स्वीकृति 15 अगस्त, 2016 तक आवश्यक रूप से जारी करने के लिए संबंधित जिला कलक्टरांे को निर्देशित किया है। नव सृजित ग्राम पंचायतों के भवन निर्माण का कार्य महात्मा गांधी नरेगा योजना करवाया जाएगा।

ग्रामीण विभाग एवं पंचायती राज विभाग के प्रमुख शासन सचिव सुदर्शन सेठी ने बताया कि 15 नवम्बर, 2014 के द्वारा जारी विभागीय अधिसूचना के अनुसार प्रदेश में 47 पंचायत समिति तथा 723 ग्राम पंचायतों का सृजन किया गया एवं वर्तमान में नवसृजित पंचायती राज संस्थाओं के कार्यालय संचालन के लिए कार्मिक उपलब्ध करवाये जा चुके हैं तथा संस्थाएं प्रभावी रूप से कार्य कर रही है। प्रमुख शासन सचिव ने जिला कलक्टरांे को निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री के निर्देशों के अनुसार नव सृजित ग्राम पंचायत भवन निर्माण के लिए प्रथम चरण के कार्य के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजना से लगभग 30 लाख रुपये की स्वीकृति तत्काल प्रदान की जाए तथा निर्माण कार्य की प्रशासनिक, वित्तीय एवं तकनीकी स्वीकृतियां जारी करने की कार्यवाही 15 अगस्त, 2016 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर निर्माण कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ग्रामीण सचिवालय स्थापित करने के उद्देश्य से सम्बन्धित स्तर के सभी कार्यालयों को यथा संभव एक ही परिसर में स्थापित करने के उद्देश्य से पंचायत समिति स्तरीय कार्यालय के लिए 10 बीघा एवं ग्राम पंचायत के लिए 5 बीघा भूमि उपलब्ध करवाने के लिए जिला कलक्टरांे को पूर्व में अनुरोध किया जा चुका है। प्रदेश में 723 ग्राम पंचायतों के भवन निर्माण कार्य पर 217 करोड़ रुपये व्यय किये जाएंगे, जिसमें प्रति ग्राम पंचायत भवन के निर्माण कार्य पर प्रथम चरण में प्रति भवन 30 लाख रुपए व्यय होंगे। उन्होंने बताया कि विभाग ने ग्राम पंचायत भवन का मॉडल मानचित्र निर्धारित कर दिया है जिसमें मॉडल मानचित्र के अनुसार प्रस्तावित भवन में पंचायत भवन के साथ-साथ अटल सेवा केन्द्र, किसान सेवा केन्द्र से उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं के लिए भी स्थान प्रस्तावित किया गया है। इस मानचित्र के अनुसार निर्माण कार्य पूर्ण करने पर 50 लाख रुपये का अनुमानित व्यय माना गया है। प्रथम चरण में मॉडल मानचित्र में से पंचायत भवन कार्यालय ( 4 कमरे ) सरपंच कक्ष, सचिव कक्ष, कनिष्ठ लिपिक कक्ष एवं ई-मित्र), शौचालय, मिटिंग हॉल, प्रवेश लॉबी एवं बरामदा) का निर्माण प्रथम चरण में कराया जाना प्रस्तावित है।अन्य विभागीय योजनाओं यथा राज्य वित्त आयोग, विधायक कोष, डांग, मगरा, मेवात, योजनाओं से राशि उपलब्ध होने की स्थिति में कनवर्जेंस करते हुए निर्माण कार्य कराया जाना उचित होगा। प्रस्तावित निर्माण कार्य पूर्ण होने में लगभग एक वर्ष का समय लगने की संभावना है। वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 में इन योजनाओं में उपलब्ध राशि से भी कन्वर्जेंस का प्रावधान किया जा सकता है। विद्यालयों के समानीकरण के क्रम में कतिपय विद्यालय भवन खाली हुए हैं। ऐसे मंे ग्राम पंचायत मुख्यालय पर विद्यालय भवन उपलब्ध होने की स्थिति में नवीन भवन निर्माण की आवश्यकता नहीं होगी एवं इसी परिसर से ग्राम पंचायत कार्यालय का संचालन किया जाना उचित होगा।

एक्सीलेन्सी अवार्ड के लिए आवेदन आमंत्रित
बाड़मेर, 26 जुलाई। भारतीय प्रेस परिषद्, नई दिल्ली ने प्रिंट मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों के पत्रकारों, छायाकारों एवं स्वतंत्र पत्रकारों से एक्सीलेंस अवार्ड के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं।

प्रेस परिषद् की सचिव पूनम सिब्बल के अनुसार प्रिंट मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों के पत्रकारों, छायाकारों एवं स्वतंत्र पत्रकारों से प्रेस परिषद् द्वारा विज्ञापन के माध्यम से तथा परिषद् की वेबसाइट www.presscouncil.nic.in पर सूचना के माध्यम से दस्तावेज आमंत्रित किए गए हैं। समारोह में पत्रकार, संपादक, मालिक, समाचार पत्र उद्योग तथा मास कम्यूनिकेशन के छात्रों के अलावा संबंधित विभाग भी उद्घाटन समारोह में प्रतिभागी हो सकते हैं। उल्लेखनीय है कि 16 नवम्बर को नेशनल प्रेस डे प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इस वर्ष भारतीय प्रेस परिषद् के स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 16 नवंबर, 2016 को नई दिल्ली में स्वर्ण जयन्ती समारोह मनाया जाएगा। इस अवसर पर पत्रकारों को एक्सीलेन्सी अवार्ड प्रदान किए जाएंगे।

झालावाड़ हर्षोल्लास से मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस



झालावाड़ हर्षोल्लास से मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस
झालावाड़ 26 जुलाई। आगामी 15 अगस्त को जिला मुख्यालय सहित पूरे झालावाड़ जिले में स्वतंत्रता दिवस परम्परागत रूप से हर्षोल्लास से मनाया जायेगा।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों हेतु बैठक का आयोजन किया गया। इसमें निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस को राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुसार पूरे उत्साह एवं हर्षोल्लास से मनाया जाये तथा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायें जिनसे हमारी युवा पीढ़ी को राष्ट्रीय गौरव का ज्ञान हो तथा लोगों में राष्ट्रीय भावना, भाईचारा एवं सोहार्द बढे़। आमजन में स्वतंत्रता सेनानीयों तथा शहीदों की स्मृति पुनर्जीवित हो एवं अधिक से अधिक संख्या में आमजन स्वाधिनता दिवस के कार्यक्रमों में सम्मिलित हो।

जिला स्तरीय कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउण्ड झालावाड़ में प्रातः 9 बजे आयोजित होगा जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, राष्ट्रीय ध्वज को सलामी, परेड का निरीक्षण, पुलिस एनसीसी, स्काउट, गाईड्स एवं विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट, राज्यपाल का संदेश पठन, उत्कृष्ठ कार्य निष्पादित करने वालों को पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र, छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम, स्काउट्स गाईड्स का प्रदर्शन, बालिकाओं द्वारा सामूहिक प्रदर्शन आदि कार्यक्रम होंगे।

बैठक में जानकारी दी गई कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय पर प्रातः 8 बजे ध्वाजारोहण करेंगे। जिला कलक्टर प्रातः 8 बजे अपने निवास पर तथा तथा प्रातः 8.15 बजे मिनी सचिवालय स्थित कलक्टर कार्यालय पर ध्वजारोहण करेंगे।

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर स्कूली बालक-बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। विभिन्न विभागों को अतिथियों के बैठने, बालक-बालिकाओं को मिठाई वितरित करने, समारोह स्थल पर सजावट एवं अन्य व्यवस्थाएं करने के सम्बन्ध में जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खुशाल सिंह राजपुरोहित, उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुरेन्द्र सिंह गौड़, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरिशंकर शर्मा, पीटीआई अलीम बेग एवं विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

---00---

बालिका छात्रावासों का हर बुधवार को निरीक्षण होगा

झालावाड़ 26 जुलाई। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने एक आदेश जारी करके प्रशासनिक अधिकारियों को हर बुधवार को बालिका छात्रावासों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये हैं।

जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेशो में कहा गया है कि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास असनावर, एसडीओ अकलेरा सत्यप्रकाश कस्वा शारदे बालिका छात्रावास अकलेरा, तहसीलदार झालरापाटन अस्मिता सिंह कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास रटलाई, एसडीओ असनावर राकेश मीणा शारदे बालिका छात्रावास असनावर, तहसीलदार (एलआर) मनीषा तिवारी राजकीय गर्ल्स कॉलेज छात्रावास झालावाड़, नायब तहसीलदार बकानी कृष्ण गोपाल शारदे बालिका छात्रावास बकानी, एसडीओ झालावाड़ रामचरण शर्मा महिला शिक्षण विहार छात्रावास झालावाड़, नायब तहसीलदार झालरापाटन बाबूलाल सेन राजकीय सावित्री बाई फुले अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास झालावाड़ का प्रत्येक बुधवार को दिन के समय निरीक्षण करेंगे। निरीक्षणकर्ता सुमेर फाउण्डेशन की राह योजना का भी अवलोकन करेगे एवं छात्राओं से जानकारी लेकर जिला कलक्टर को प्रस्तुत करेंगे।

---00---

अकलेरा एवं मनोहरथाना उपखण्ड मुख्यालयों पर कोटपा की बैठकें सम्पन्न
झालावाड़ 26 जुलाई। तंबाकू एवं धूम्रपान निषेध अधिनियम (कोटपा) के क्रियान्वयन हेतु आज उपखण्ड अकलेरा तथा मनोहरथाना में उपखण्ड अधिकारियों की अध्यक्षता में बैठकें सम्पन्न हुई।

बैठकों में चूरु के जिला परियोजना प्रबन्धक चरण सिंह ने अधिकारियों को कोटपा की विभिन्न धाराओं की जानकारी दी तथा कहा कि जिला प्रशासन के नेतृत्व में जिले को धूम्रपान एवं तम्बाकू मुक्त घोषित कराने के लिये सघन अभियान आरम्भ किया गया है इसके अन्तर्गत सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों पर 200 रुपये तक का जुर्माना किया जा सकता है। इस अधिनियम के अन्तर्गत सभी सरकारी कार्यालयों, अस्पतालों, ग्राम पंचायतों, पटवार घरों, होटलों, धर्मशालाओं, स्कूलों आदि पर धुम्रपान रहित क्षेत्र के सूचना पट्ट तथा बेनर लगाये जाने अनिवार्य हैं। सभी सरकारी व निजी स्कूलों पर धुम्रपान मुक्त शिक्षण संस्थान की सूचना लिखी जानी आवश्यक है। तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों को अपनी दुकानों पर इस आशय की सूचना लिखना अनिवार्य है कि 18 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति को तम्बाकू उत्पाद बेचना दंडनीय अपराध है। इन नियमों का उल्लंघन करने वाले पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा।

इन बैठकों में संबंधित तहसीलदार, विकास अधिकारी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, पंचायत समिति के समस्त ग्राम सेवक, पटवारी, भू-अभिलेख निरीक्षक एवं अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

---00---

भामाशाह सुविधा एवं समाधान शिविर का आयोजन
झालावाड़ 26 जुलाई। जिले में 25 जुलाई को पंचायत समिति झालरापाटन में भामाशाह सुविधा एवं समाधान शिविर आयोजित किया गया। जिसके अन्तर्गत पंचायत समिति के ग्रामीण क्षेत्र के साथ साथ नगर परिषद झालावाड़ व नगर पालिका झालरापाटन के नागरिकों द्वारा अपने भामाशाह पोर्टल से जुडी विभिन्न योजनाओं से संबंधित विभागों से संबंधित समस्याओं का निराकरण करवाया।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि शिविर में नागरिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड, मनरेगा से संबंधित अपनी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है, साथ ही शिविर में नये आधार कार्ड बनाने, भामाशाह नामांकन करवाने, भुगतान प्राप्त करने संबंधित कार्य भी किये जा रहे हैं। उन्होंने आमजन से अपील की है कि भामाशाह सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) की राशन सूची में अपनी पात्रता देखें व समस्याएं दूर करवाएं। पेंशन या अन्य कोई सरकारी लाभ खाते में मिलने में परेशानी हो तो अपनी समस्या बताए व निवारण पाएं।

भामाशाह सेवाएं

जिला कलक्टर ने लोगों से अपील की है कि पात्र लाभार्थी भामाशाह व आधार नामांकन, परिवार के छूट गए सदस्यों का नामांकन कराएं, पेंशन नम्बर, नरेगा जॉब कार्ड नम्बर, छात्रवृत्ति रजिस्टेªेशन नम्बर आदि जुड़वाएं, अपना रूपे कार्ड लें अथवा एक्टिवेट करवाएं, जन्म, विवाह आदि से परिवार के सदस्यों की संख्या में हुए बदलाव की जानकारी जुड़वाएं, अपना सही मोबाइल नम्बर जुड़वाएं। माइक्रो एटीएम के माध्यम से पैसा निकलवाना समझें व पैसे निकलवाएं, पॉस मशीन से राशन लेना देखें, इनसे जुड़ी समस्याओं के निवारण की जानकारी लें। भामाशाह और राशन वितरण से संबंधित कोई शंका हो तो उसे शिविर में दर्ज कराएं और निवारण पाएं, ई-मित्र पर उपलब्ध सेवाओं के बारे में जानकारी व शंका का समाधान पाएं, कैम्प में मशीन पर अंगूठा एवं अंगुली लगा कर हाथों-हाथ अपना बायोमैट्रिक सत्यापन देखें।

यहां-यहां होने हैं अभी शिविर

जिले मेें पंचायत समिति डग में 27 व 28 जुलाई, नगरपालिका भवानीमण्डी में 1 व 2 अगस्त, पंचायत समिति खानपुर एवं बकानी में 3 व 4 अगस्त तथा पंचायत समिति अकलेरा एवं मनोहरथाना में 5 व 6 अगस्त, पंचायत समिति पिड़ावा (अटल सेवा केन्द्र सुनेल) में 8 व 9 अगस्त को इस प्रकार के शिविर आयोजित होंगे। जिसमें शहरी क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं का भी निराकरण किया जायेगा।

---00---

झालरापाटन में भामाशाह सुविधा एवं समाधान शिविर आयेाजित
झालावाड़ 26 जुलाई। पंचायत समिति झालरापाटन में सोमवार 25 जुलाई तथा मंगलवार 26 जुलाई को भामाशाह सुविधा एवं समाधान शिविर आयेाजित किया गया।

शिविर में भामाशाह सेवाएं और राशन कार्ड से सम्बन्धित विभिन्न समस्याओं का समाधान किया गया। साथ ही सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता, श्रम विभाग, बिजली, पानी, रसद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आदि विभागों से सम्बन्धित शिकायतें भी सुनी गईं तथा उनका निराकरण किया गया।