झालावाड़ हर्षोल्लास से मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस
झालावाड़ 26 जुलाई। आगामी 15 अगस्त को जिला मुख्यालय सहित पूरे झालावाड़ जिले में स्वतंत्रता दिवस परम्परागत रूप से हर्षोल्लास से मनाया जायेगा।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों हेतु बैठक का आयोजन किया गया। इसमें निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस को राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुसार पूरे उत्साह एवं हर्षोल्लास से मनाया जाये तथा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायें जिनसे हमारी युवा पीढ़ी को राष्ट्रीय गौरव का ज्ञान हो तथा लोगों में राष्ट्रीय भावना, भाईचारा एवं सोहार्द बढे़। आमजन में स्वतंत्रता सेनानीयों तथा शहीदों की स्मृति पुनर्जीवित हो एवं अधिक से अधिक संख्या में आमजन स्वाधिनता दिवस के कार्यक्रमों में सम्मिलित हो।
जिला स्तरीय कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउण्ड झालावाड़ में प्रातः 9 बजे आयोजित होगा जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, राष्ट्रीय ध्वज को सलामी, परेड का निरीक्षण, पुलिस एनसीसी, स्काउट, गाईड्स एवं विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट, राज्यपाल का संदेश पठन, उत्कृष्ठ कार्य निष्पादित करने वालों को पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र, छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम, स्काउट्स गाईड्स का प्रदर्शन, बालिकाओं द्वारा सामूहिक प्रदर्शन आदि कार्यक्रम होंगे।
बैठक में जानकारी दी गई कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय पर प्रातः 8 बजे ध्वाजारोहण करेंगे। जिला कलक्टर प्रातः 8 बजे अपने निवास पर तथा तथा प्रातः 8.15 बजे मिनी सचिवालय स्थित कलक्टर कार्यालय पर ध्वजारोहण करेंगे।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर स्कूली बालक-बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। विभिन्न विभागों को अतिथियों के बैठने, बालक-बालिकाओं को मिठाई वितरित करने, समारोह स्थल पर सजावट एवं अन्य व्यवस्थाएं करने के सम्बन्ध में जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खुशाल सिंह राजपुरोहित, उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुरेन्द्र सिंह गौड़, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरिशंकर शर्मा, पीटीआई अलीम बेग एवं विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
---00---
बालिका छात्रावासों का हर बुधवार को निरीक्षण होगा
झालावाड़ 26 जुलाई। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने एक आदेश जारी करके प्रशासनिक अधिकारियों को हर बुधवार को बालिका छात्रावासों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये हैं।
जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेशो में कहा गया है कि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास असनावर, एसडीओ अकलेरा सत्यप्रकाश कस्वा शारदे बालिका छात्रावास अकलेरा, तहसीलदार झालरापाटन अस्मिता सिंह कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास रटलाई, एसडीओ असनावर राकेश मीणा शारदे बालिका छात्रावास असनावर, तहसीलदार (एलआर) मनीषा तिवारी राजकीय गर्ल्स कॉलेज छात्रावास झालावाड़, नायब तहसीलदार बकानी कृष्ण गोपाल शारदे बालिका छात्रावास बकानी, एसडीओ झालावाड़ रामचरण शर्मा महिला शिक्षण विहार छात्रावास झालावाड़, नायब तहसीलदार झालरापाटन बाबूलाल सेन राजकीय सावित्री बाई फुले अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास झालावाड़ का प्रत्येक बुधवार को दिन के समय निरीक्षण करेंगे। निरीक्षणकर्ता सुमेर फाउण्डेशन की राह योजना का भी अवलोकन करेगे एवं छात्राओं से जानकारी लेकर जिला कलक्टर को प्रस्तुत करेंगे।
---00---
अकलेरा एवं मनोहरथाना उपखण्ड मुख्यालयों पर कोटपा की बैठकें सम्पन्न
झालावाड़ 26 जुलाई। तंबाकू एवं धूम्रपान निषेध अधिनियम (कोटपा) के क्रियान्वयन हेतु आज उपखण्ड अकलेरा तथा मनोहरथाना में उपखण्ड अधिकारियों की अध्यक्षता में बैठकें सम्पन्न हुई।
बैठकों में चूरु के जिला परियोजना प्रबन्धक चरण सिंह ने अधिकारियों को कोटपा की विभिन्न धाराओं की जानकारी दी तथा कहा कि जिला प्रशासन के नेतृत्व में जिले को धूम्रपान एवं तम्बाकू मुक्त घोषित कराने के लिये सघन अभियान आरम्भ किया गया है इसके अन्तर्गत सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों पर 200 रुपये तक का जुर्माना किया जा सकता है। इस अधिनियम के अन्तर्गत सभी सरकारी कार्यालयों, अस्पतालों, ग्राम पंचायतों, पटवार घरों, होटलों, धर्मशालाओं, स्कूलों आदि पर धुम्रपान रहित क्षेत्र के सूचना पट्ट तथा बेनर लगाये जाने अनिवार्य हैं। सभी सरकारी व निजी स्कूलों पर धुम्रपान मुक्त शिक्षण संस्थान की सूचना लिखी जानी आवश्यक है। तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों को अपनी दुकानों पर इस आशय की सूचना लिखना अनिवार्य है कि 18 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति को तम्बाकू उत्पाद बेचना दंडनीय अपराध है। इन नियमों का उल्लंघन करने वाले पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा।
इन बैठकों में संबंधित तहसीलदार, विकास अधिकारी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, पंचायत समिति के समस्त ग्राम सेवक, पटवारी, भू-अभिलेख निरीक्षक एवं अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
---00---
भामाशाह सुविधा एवं समाधान शिविर का आयोजन
झालावाड़ 26 जुलाई। जिले में 25 जुलाई को पंचायत समिति झालरापाटन में भामाशाह सुविधा एवं समाधान शिविर आयोजित किया गया। जिसके अन्तर्गत पंचायत समिति के ग्रामीण क्षेत्र के साथ साथ नगर परिषद झालावाड़ व नगर पालिका झालरापाटन के नागरिकों द्वारा अपने भामाशाह पोर्टल से जुडी विभिन्न योजनाओं से संबंधित विभागों से संबंधित समस्याओं का निराकरण करवाया।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि शिविर में नागरिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड, मनरेगा से संबंधित अपनी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है, साथ ही शिविर में नये आधार कार्ड बनाने, भामाशाह नामांकन करवाने, भुगतान प्राप्त करने संबंधित कार्य भी किये जा रहे हैं। उन्होंने आमजन से अपील की है कि भामाशाह सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) की राशन सूची में अपनी पात्रता देखें व समस्याएं दूर करवाएं। पेंशन या अन्य कोई सरकारी लाभ खाते में मिलने में परेशानी हो तो अपनी समस्या बताए व निवारण पाएं।
भामाशाह सेवाएं
जिला कलक्टर ने लोगों से अपील की है कि पात्र लाभार्थी भामाशाह व आधार नामांकन, परिवार के छूट गए सदस्यों का नामांकन कराएं, पेंशन नम्बर, नरेगा जॉब कार्ड नम्बर, छात्रवृत्ति रजिस्टेªेशन नम्बर आदि जुड़वाएं, अपना रूपे कार्ड लें अथवा एक्टिवेट करवाएं, जन्म, विवाह आदि से परिवार के सदस्यों की संख्या में हुए बदलाव की जानकारी जुड़वाएं, अपना सही मोबाइल नम्बर जुड़वाएं। माइक्रो एटीएम के माध्यम से पैसा निकलवाना समझें व पैसे निकलवाएं, पॉस मशीन से राशन लेना देखें, इनसे जुड़ी समस्याओं के निवारण की जानकारी लें। भामाशाह और राशन वितरण से संबंधित कोई शंका हो तो उसे शिविर में दर्ज कराएं और निवारण पाएं, ई-मित्र पर उपलब्ध सेवाओं के बारे में जानकारी व शंका का समाधान पाएं, कैम्प में मशीन पर अंगूठा एवं अंगुली लगा कर हाथों-हाथ अपना बायोमैट्रिक सत्यापन देखें।
यहां-यहां होने हैं अभी शिविर
जिले मेें पंचायत समिति डग में 27 व 28 जुलाई, नगरपालिका भवानीमण्डी में 1 व 2 अगस्त, पंचायत समिति खानपुर एवं बकानी में 3 व 4 अगस्त तथा पंचायत समिति अकलेरा एवं मनोहरथाना में 5 व 6 अगस्त, पंचायत समिति पिड़ावा (अटल सेवा केन्द्र सुनेल) में 8 व 9 अगस्त को इस प्रकार के शिविर आयोजित होंगे। जिसमें शहरी क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं का भी निराकरण किया जायेगा।
---00---
झालरापाटन में भामाशाह सुविधा एवं समाधान शिविर आयेाजित
झालावाड़ 26 जुलाई। पंचायत समिति झालरापाटन में सोमवार 25 जुलाई तथा मंगलवार 26 जुलाई को भामाशाह सुविधा एवं समाधान शिविर आयेाजित किया गया।
शिविर में भामाशाह सेवाएं और राशन कार्ड से सम्बन्धित विभिन्न समस्याओं का समाधान किया गया। साथ ही सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता, श्रम विभाग, बिजली, पानी, रसद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आदि विभागों से सम्बन्धित शिकायतें भी सुनी गईं तथा उनका निराकरण किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें