जैसलमेर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में तेजुवा के मेघवालों की ढांणी में प्रभारी मंत्री
choudhary एवं प्रभारी सचिव सुबीर कुमार ने लगाए वृक्ष
धरती का श्रृंगार है वृक्ष अधिकाधिक लगाए वृक्ष
जैसलमेर 27 जुलाई। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत चयनित ग्रामपंचायत रुपसी के ग्राम तेजुवा की मेघवालों की ढांणी में सार्वजनिक टांके पास वन महोत्सव का आयोजन हुआ। जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व ,उपनिवेषन मंत्री श्री अमराराम चैधरी , प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव सुबीर कुमार ने पीपल एवं नीम का वृक्ष लगाया।
प्रभारी मंत्री श्री चैधरी ने इस अवसर पर कहा कि धरती का श्रृंगार वृक्ष है। इसलिए हर व्यक्ति को अपने जीवन में अधिक से अधिक पेड-पौधे लगाकर धरती को श्रृगारित करना है उन्होंने कहा कि इस ढाणी के वाषिंदे यहां लगाए गये पौधों को वृक्ष का रुप देकर एक दिन इसको पवित्र स्थल का रुप प्रदान करें। उन्हांेने कहा कि मरुस्थलीय जैसलमेर जिले में वृक्षों का बहुत अधिक महत्व है इसलिए हमें वृक्ष लगाने का संकल्प लेना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महोदया ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत सृजित जल संरचनाओं के साथ वन महोत्सव को जोडकर एक अनूठी पहल की है। आने वाले समय में इन चयनित गांव मंे हरियाली का परचम लहराएगा।
प्रभारी सचिव ने सुबीर कुमार ने वृक्षों के धार्मिक एवं मानव जीवन में इसके गुणों व महत्व की जानकारी देते हुए वृक्ष जीवन में हमेषा मानव को कुछ न कुछ सौगात देता रहता है। इसलिए उनकी रक्षा के प्रति हमें पूर्ण जिम्मेदारी लेनी है। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक ढाणी में वन महोत्सव में वृक्ष लगाने का मौका मिला है वह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री ने वृक्षों के राजा पीपल की पूजा करके वन महोत्सव में जो पौधे लगाए है उनकी पूरी रक्षा करनी है। उन्होंने कहा कि वृक्षों के सानिध्य में मनुष्य को शान्ति एवं छाया मिलती है जो वास्तव में अमूल्य निधि है। उन्होंने पर्यावरण शुद्वि एवं प्रदुषण रोकथाम के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने का आग्रह किया। उन्होंने इस मरुस्थीय क्षेत्र को हरा-भरा बनाने के लिए हर व्यक्ति को अपने जीवन में 100 वृक्ष लगाकर अपनी अहम भूमिका अदा करनी है।
जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में वृक्षों को देवतुलीय माना जाता है एवं अच्छे धार्मिक कार्यो में इसकी पूजा की जाती है इसलिए हमंे अधिकाधिक पौधे लगाने का संकल्प लेना है वहीं वे वट-वृक्ष का रुप ले तब तक उनकी रक्षा करनी है। उन्होंने ग्रामीणों को लगाए गए वृक्षों की रक्षा करने की सीख दी। वन महोत्सव के दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने बड,पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने पीपल,मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण,उपवन संरक्षक डाॅ.ख्याति माथुर,अनूप के.आर, समाजसेवी कंवराजसिंह चैहान,अधीक्षण अभियंता भागीरथ विष्नोई ने नीम,पीपल,खेजडी,सरेष के पौधे लगाए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने अतिथियों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान गतिविधियों की जानकारी दी। समाजसेवी मोहनसिंह ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन आनन्द जगानी ने किया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत मोहनसिंह,केप्टन फतेहसिंह,पदमसिंह,प्रवीणपाल,मताराराम,श्रीमति नाथू देवी ने किया।
जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11 में दो प्रत्याषी रहें मैदान में
जैसलमेर 27 जुलाई। जिला परिषद के निर्वाचन क्ष़्ोत्र संख्या 11 में दो प्रत्याषी मैदान में रहें हैं। उपजिला निर्वाचन अधिकारी(एडीएम)नखतदान बारठ ने बताया कि धवना धनदें इण्डियन नेषनल काग्रेस एवं कुसुम उर्फ कुसुमलता भारतीय जनता पार्टी प्रत्याषी के रुप में चुनाव मैदान में रहें है। उन्होंने बताया कि नाम निर्देषन पत्रों के संवीक्षा के दौरान पार्टी के अधिकृत प्रत्याषी धवना धनदें व कुसुमलता के नाम निर्देषन पत्र सही पाये जाने पर लीलावती एवं सुमित्रा के नाम निर्देषन पत्र खारिज कर दिए गए थे।
choudhary एवं प्रभारी सचिव सुबीर कुमार ने लगाए वृक्ष
धरती का श्रृंगार है वृक्ष अधिकाधिक लगाए वृक्ष
जैसलमेर 27 जुलाई। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत चयनित ग्रामपंचायत रुपसी के ग्राम तेजुवा की मेघवालों की ढांणी में सार्वजनिक टांके पास वन महोत्सव का आयोजन हुआ। जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व ,उपनिवेषन मंत्री श्री अमराराम चैधरी , प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव सुबीर कुमार ने पीपल एवं नीम का वृक्ष लगाया।
प्रभारी मंत्री श्री चैधरी ने इस अवसर पर कहा कि धरती का श्रृंगार वृक्ष है। इसलिए हर व्यक्ति को अपने जीवन में अधिक से अधिक पेड-पौधे लगाकर धरती को श्रृगारित करना है उन्होंने कहा कि इस ढाणी के वाषिंदे यहां लगाए गये पौधों को वृक्ष का रुप देकर एक दिन इसको पवित्र स्थल का रुप प्रदान करें। उन्हांेने कहा कि मरुस्थलीय जैसलमेर जिले में वृक्षों का बहुत अधिक महत्व है इसलिए हमें वृक्ष लगाने का संकल्प लेना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महोदया ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत सृजित जल संरचनाओं के साथ वन महोत्सव को जोडकर एक अनूठी पहल की है। आने वाले समय में इन चयनित गांव मंे हरियाली का परचम लहराएगा।
प्रभारी सचिव ने सुबीर कुमार ने वृक्षों के धार्मिक एवं मानव जीवन में इसके गुणों व महत्व की जानकारी देते हुए वृक्ष जीवन में हमेषा मानव को कुछ न कुछ सौगात देता रहता है। इसलिए उनकी रक्षा के प्रति हमें पूर्ण जिम्मेदारी लेनी है। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक ढाणी में वन महोत्सव में वृक्ष लगाने का मौका मिला है वह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री ने वृक्षों के राजा पीपल की पूजा करके वन महोत्सव में जो पौधे लगाए है उनकी पूरी रक्षा करनी है। उन्होंने कहा कि वृक्षों के सानिध्य में मनुष्य को शान्ति एवं छाया मिलती है जो वास्तव में अमूल्य निधि है। उन्होंने पर्यावरण शुद्वि एवं प्रदुषण रोकथाम के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने का आग्रह किया। उन्होंने इस मरुस्थीय क्षेत्र को हरा-भरा बनाने के लिए हर व्यक्ति को अपने जीवन में 100 वृक्ष लगाकर अपनी अहम भूमिका अदा करनी है।
जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में वृक्षों को देवतुलीय माना जाता है एवं अच्छे धार्मिक कार्यो में इसकी पूजा की जाती है इसलिए हमंे अधिकाधिक पौधे लगाने का संकल्प लेना है वहीं वे वट-वृक्ष का रुप ले तब तक उनकी रक्षा करनी है। उन्होंने ग्रामीणों को लगाए गए वृक्षों की रक्षा करने की सीख दी। वन महोत्सव के दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने बड,पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने पीपल,मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण,उपवन संरक्षक डाॅ.ख्याति माथुर,अनूप के.आर, समाजसेवी कंवराजसिंह चैहान,अधीक्षण अभियंता भागीरथ विष्नोई ने नीम,पीपल,खेजडी,सरेष के पौधे लगाए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने अतिथियों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान गतिविधियों की जानकारी दी। समाजसेवी मोहनसिंह ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन आनन्द जगानी ने किया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत मोहनसिंह,केप्टन फतेहसिंह,पदमसिंह,प्रवीणपाल,मताराराम,श्रीमति नाथू देवी ने किया।
जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11 में दो प्रत्याषी रहें मैदान में
जैसलमेर 27 जुलाई। जिला परिषद के निर्वाचन क्ष़्ोत्र संख्या 11 में दो प्रत्याषी मैदान में रहें हैं। उपजिला निर्वाचन अधिकारी(एडीएम)नखतदान बारठ ने बताया कि धवना धनदें इण्डियन नेषनल काग्रेस एवं कुसुम उर्फ कुसुमलता भारतीय जनता पार्टी प्रत्याषी के रुप में चुनाव मैदान में रहें है। उन्होंने बताया कि नाम निर्देषन पत्रों के संवीक्षा के दौरान पार्टी के अधिकृत प्रत्याषी धवना धनदें व कुसुमलता के नाम निर्देषन पत्र सही पाये जाने पर लीलावती एवं सुमित्रा के नाम निर्देषन पत्र खारिज कर दिए गए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें