बुधवार, 27 जुलाई 2016

झालावाड़ जिला एवं सेशन न्यायाधीष ने किया लिफ्ट का शुभारम्भ



झालावाड़ जिला एवं सेशन न्यायाधीष ने किया लिफ्ट का शुभारम्भ
झालावाड़ 27 जुलाई। जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री राजेन्द्र कुमार पारीक ने आज न्यायालय परिसर में नवनिर्मित लिफ्ट का विधिवत पूजा-अर्चना कर तथा फीता काटकर शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर विशिष्ठ न्यायाधीश एससीएसटी प्रकरण श्रीमती बीना जैन, सीजेएम दीपक दुबे, पारिवारिक न्यायाधीश महेन्द्र सिंह राघव, एसीजेएम पवन कुमार वर्मा, एमजेएम विशेष नागरवाल, विशिष्ठ न्यायाधीश एनडीपीएस हेमराज गौड़ एवं बार ऐसोसिएशन अध्यक्ष मुकेश शर्मा सहित वरिष्ठ अधिवक्तागण, अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे।

लिफ्ट की स्थापना राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार न्यायालय में उपस्थित होने वाले विशेष योग्यजन एवं असहाय व्यक्तियों को बाधा रहित आवागमन की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु की गई है।

---00---

मिनी सचिवालय में सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिये एलईडी स्थापित
झालावाड़ 27 जुलाई। मिनी सचिवालय परिसर में आने वाले आमजन को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिये साढे़ बारह फुट लम्बी तथा साढे़ नो फुट ऊंची एलईडी लगाई गई है।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि यह एलईडी पूरी तरह से वाटरप्रूफ एवं डस्टप्रूफ है। इसका संचालन प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक किया जायेगा। यह पूरी तरह स्वचालित है। इसके माध्यम से जयपुर से विभिन्न विभागों की योजनाओं का ऑनलाईन प्रसारण होगा। इसकी स्थापना में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग तथा राष्ट्रीय सूचना एवं विज्ञान केन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका है।

---00---

झालरापाटन भामाषाह सुविधा षिविर में 477 लाभार्थियों ने समस्याएं दर्ज करवाईं
झालावाड़ 27 जुलाई। 25 एवं 26 जुलाई को झालरापाटन पंचायत समिति में आयोजित भामाशाह सुविधा शिविर में 477 लाभार्थियों ने अपनी समस्याएं दर्ज करवाईं।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं के संबंध में 111 शिकायतें प्राप्त हुईं इन सभी शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि ई-सार्वजनिक वितरण प्रणाली से संबंधित 348 लाभार्थियों ने अपनी समस्याएं दर्ज करवाईं जिनमें से 52 लाभार्थियों की समस्या का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। आधारभूत सुविधाओं के संबंध में 18 समस्याएं दर्ज करवाईं गई इनके निस्तारण की कार्यवाही चल रही है। जिला कलक्टर ने बताया कि शिविर में 6 नये परिवारों के 27 सदस्यों के भामाशाह नामांकन किये गये तथा 6 परिवारों के भामाशाह नामांकन अद्यतन किये गये। शिविर में 93 राशन कार्ड, 8 एसएसपी, 5 नरेगा की सीडिंग की गई। 97 लोगों को पॉस मशीन से बायोमेट्रिक सत्यापन करवाकर जानकारी दी गई। 14 लाभार्थियों को नकद राशि का आहरण करवाया गया। पांच लाभार्थियों को रूपे कार्ड तथा पांच लाभार्थियों को रूपे कार्ड पिन वितरित किये गये। जिला कलक्टर ने बताया कि पंचायत समिति डग में 27 जुलाई को शिविर आरम्भ हुआ जो 28 जुलाई को भी जारी रहेगा। इसके बाद नगरपालिका भवानीमण्डी में 1 व 2 अगस्त, पंचायत समिति खानपुर एवं बकानी में 3 व 4 अगस्त तथा पंचायत समिति अकलेरा एवं मनोहरथाना में 5 व 6 अगस्त, पंचायत समिति पिड़ावा (अटल सेवा केन्द्र सुनेल) में 8 व 9 अगस्त को इस प्रकार के शिविर आयोजित होंगे। जिसमें ग्रामीणों के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं का भी निराकरण किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें