बुधवार, 27 जुलाई 2016

जालोर राजस्व अधिकारी अतिक्रमण के मामलों में तत्परता बरतें - गुप्ता



जालोर राजस्व अधिकारी अतिक्रमण के मामलों में तत्परता बरतें - गुप्ता

राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने दिये सख्त निर्देश



जालोर 27 जुलाई - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अतिक्रमण के मामलों में तत्परता बरते तथा किसी भी स्थिति में गौचर एवं औरण की भूमि पर अतिक्रमण नही होने दे अन्यथा उनकी जिम्मेदारी मानी जाकर उचित कार्यवाही की जायेगी।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक मंें निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें उपस्थित सभी राजस्व अधिकारियों से कहा कि वे राजस्व कार्यो के निस्तारण में गंभीरता लायें तथा अपने अधीनस्थ गिरदावर एवं पटवारियों द्वारा किये जाने वाले कार्यो की प्रभावी तरीके से माॅनिटरिंग भी करें तथा उन्हें इस बात के लिए भी पाबन्द करें कि जहां पर भी यदि कोई अतिक्रमण करता है तो उसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी जायें वही सम्बन्धित अधिकारी भी नियमानुसार अतिक्रमण को बेदखल करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार गौचर व औरण की भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नही होना चाहिए और यदि हुआ तो सम्बन्धित की जिम्मेदारी मानी जाकर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

उन्होनें उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत पोस मशीनों द्वारा उचित मूल्य की सामग्री का वितरण किया जा रहा है तथा पात्रा उपभोक्ताओं की सूची एनएफएसए के तहत फीडिग कर ली गई तथा अब यह सूची ही मान्य रहेगी इसलिए वे इसके अनुरूप कार्यवाही करें। उन्होनें अधिकारियों को कहा कि जिले में वृद्वावस्था, विधवा एवं विकलांगता के पेंशन के मामलों का सत्यापन का कार्य आगामी 10 अगस्त तक पूर्ण कर लें तथा पात्रा व्यक्तियों को पेंशन की उपलब्धता भी सुनिश्चित करें।

जिला कलक्टर ने जिले में सम्पन्न हुए न्याय आपके द्वार अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों के प्रस्ताव शीघ्र ही भिजवाने के निर्देश दिए ताकि उन्हें स्वाधीनता दिवस के समारोह में पुरूस्कृत किया जा सकें। बैठक में उन्होनें रोडा एक्ट की वसूली की समीक्षा के दौरान कहा कि राजस्व अधिकारी प्रत्येक माह में कम से कम दो दिन इस कार्य के लिए निर्धारित करें तथा उस दिन सम्बन्धित बैंक के अधिकारी या कर्मचारी से समन्वय रखते हुए वसूली कार्य को सम्पन्न करें। उन्होनें बैठक में तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वे अपने कार्यालय में केस बुक का नियमित रूप से संधारण किया जाना सुनिश्चित करें तथा चुनाव, जनगणना एवं सहायता आदि की नियमानुसार अलग-अलग रोकड पंजिकायें रखें।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि गौशाला अनुदान के बकाया मामलों के भुगतान के लिए सम्बन्धित गौशालाओं के प्रबंधकों से सम्पर्क कर उन्हें आॅन लाईन भुगतान की प्रक्रिया के सम्बन्ध में जानकारी दें ताकि लम्बित भुगतान हो सकें। उन्होनें मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य में गति लाने के भी निर्देश दिए। बैठक में सूचना विज्ञान अधिकारी संजय रामदेव ने जिले में ई-धरती साॅफ्टवेयर के तहत बकाया कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में जालोर, आहोर व चितलवाना में फीडिंग का कार्य धीमी गति से चल रहा है जिसे तुरन्त ही पूर्ण करना होगा। बैठक में विभिन्न राजस्व न्यायालयों में चल रहे लम्बित प्रकरणों की भी विस्तार से समीक्षा की गई

इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, सायला उपखण्ड अधिकारी मोहनलाल प्रतिहार, बागोडा उपखण्ड अधिकारी चूनाराम, भीनमाल उपखण्ड अधिकारी चैनाराम चैधरी, सांचैर उपखण्ड अधिकारी केशव मिश्रा एवं आरएएस प्रशिक्षु राजेन्द्रसिंह व शैलेन्द्र सिंह सहित सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार आदि उपस्थित थे।

---000---

प्रभारी मंत्राी खांट गुरूवार को लेगें जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक


जालोर 27 जुलाई - जिले के प्रभारी मंत्राी जीतमल खांट 28 जुलाई गुरूवार को पूर्वान्ह 11.00 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेगें।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के सामान्य प्रशासन, राजस्थान स्टेट मोटर गैराज, सम्पदा, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग राज्य मंत्राी व जिले के प्रभारी मंत्राी जीतमल खांट 28 जुलाई गुरूवार को प्रातः 4.30 बजे जयपुर से रवाना होकर 10.00 बजे जालोर पहुचेगें तथा स्थानीय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में प्रातः 11 बजे जिलाधिकारियों के साथ जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेगें।

---000---

इस वर्षाकाल में कम से कम एक पौधे का रोपण अवश्य ही करें- कलक्टर

जालोर 27 जुलाई - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि जिले में अनेक दानदाता स्वयं प्रेरणा से आगे आकर वृक्षारोपण के महत्ती कार्य में सहयोग कर रहे लेकिन जिले के सजग लोगों का भी कत्र्तव्य है कि वे कम से कम इस वर्षाकाल में एक पौघे का रोपण करने के साथ ही उसका संरक्षण भी करें तभी पर्यावरण की रक्षा हो सकेगी।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला पर्यावरण समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए अधिकाधिक पौधों का रोपण करने के साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर व गली को स्वच्छ बनाये रखने के लिए हम सब को आगे आना होगा तथा सर्व प्रथम अपने घर का कचरा निर्धारित स्थान व डस्टबीन में डालना होगा । उन्होनें कहा कि जालोर के प्रसिद्ध सुदेलाव तालाब के किनारे तारबन्दी की गई लेकिन वहाॅ के निवासी इसे तौड कर शौच आदि के लिए जाते है इसलिए हमे उनकी मानसिकता में बदलाव लाने के साथ ही उनके लिए सुलभ शौचालय आदि की भी व्यवस्था करनी होगी। उन्होनें कहा कि जालोर नगरीय क्षेत्रा में विभिन्न स्थानों पर कचरा पात्रा लगे हुए लेकिन उनकी डिजाईन सही नही होने के कारण पशु उनकों बिखेर देते है इसलिए नये कचरा पात्रा लगाये जायेगें। उन्होने कहा कि जिले में राजकीय कार्यालयों एवं औद्योगिक इकाईयों आदि की चार दीवारी के सहारें बोगन वेलियाॅ एवं फूलदार पौद्ये अवश्य ही लगाये जिससे इनकी सुन्दरता भी बढने के साथ ही आकर्षक भी लगें।

उन्होनें बैठक में वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत पूर्ण हुए कार्यो पर अधिकाधिक पौद्यो का रोपण करें। बैठक में जालोर तालाब में वर्षा के पानी के आवक वाले मार्गों को दुरूस्त करने की आवश्यकता पर जिला कलक्टर ने कहा कि शीघ्र ही इसका निरीक्षण किया जाकर आवश्यक कार्य करवाया जायेगा। बैठक में उद्यमी मदनराज बोहरा ने शहर में पाॅलिथीन के पैकेट से हो रहे प्रदूषण की तरफ यथेष्ट ध्यान दिये जाने की आवश्यकता जताई वही ग्रेनाईट एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र बालू ने जालोर के स्वर्णगिरी पहाड के नीचे वन विभाग की चार दिवारी में एवं रणछोड नगर तथा चित्तहरणी के क्षेत्रा में पौध रोपण करने के लिए अपने स्तर पर सहयोग देने का आश्वासन दिया।

बैठक में उप वन संरक्षक श्रीमती सोनल जौरिहार, सहायक वन संरक्षक जयदेव सिंह जिला उद्योग केन्द्र के कब्बूराम मेहरा, चिकित्सा विभाग के आरसीएचओ डा. डी.सी. पंुसल, नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्रसिंह कसाना, अति. जिला शिक्षा अधिकारी प्रभुदान राव सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थें ।

----000---

एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 29 को

जालोर 27 जुलाई -रोजगार विभाग द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को लाभान्वित करने के लिए 29 जुलाई को एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जालोर में आयोजित किया जायेगा।

जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार रोजगार विभाग की वार्षिक कार्ययोजना के अन्तर्गत जिला प्रशासन के संरक्षण में रोजगार विभाग द्वारा बेरोजगारों को लाभान्वित करने के लिए 29 जुलाई को एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का उद्देश्य शिक्षित बेरोजगार युवकों को उनकी योग्यता के अनुसार निजी क्षेत्रा के औद्योगिक संस्थानों से प्राप्त रिक्तियांें के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना एवं मौके पर ही स्वरोजगार के लिए आवेदन पत्रा तैयार कर सम्बन्धित विभागों को प्रेषित कर स्वावलम्बी बनाना हैं।

उन्होंने बताया कि शिवरि में भर्ती के अतिरिक्त बेरोजगार आशार्थियों को व्यवसायिक मार्गदर्शन तथा सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं, प्रशिक्षण की जानकारी एवं ऋण आवेदन पत्रा भरवाने के लिए सम्बन्धित विभागों द्वारा आवेदन पत्रा भरवाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक आशार्थी अपने शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक, अनुभव इत्यादि के दस्तावेज एवं पासपोर्ट साईज फोटो सहित शिविर में लाकर लाभान्वित हो सकते हैं।

----000---

हज यात्रियों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम 30 को

जालोर 27 जुलाई - हज यात्रा 2016 पर जालोर जिले से जाने वाले हज यात्रियों के लिए टीकाकरण, स्वास्थ्य परीक्षण एवं हज यात्रा प्रशिक्षण कार्यक्रम 30 जुलाई को प्रातः 10 बजे से भीनमाल में आयोजित किया जायेगा।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी हाजी खान मेहर नेे बताया कि हज कमेटी आॅफ राजस्थान के निर्देशानुसार हज यात्रा 2016 पर जालोर जिले से जाने वाले हज यात्रियों के लिए हजरत नूरशाह पीर की दरगाह शरीफ, भादरडा रोड, ईदगाह के सामने भीनमाल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं मारवाडा हज वेयफेयर कमेटी जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में टीकाकरण, स्वास्थ्य परीक्षण एवं हज यात्रा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

---000---




वांछित प्रमाण पत्रों का अंकन करने के निर्देश

जालोर 27 जुलाई - जिला कोषााधिकारी ने जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे वेतन व अन्य बिलो में वांछित प्रमाण पत्रा का अंकन अनिवार्य रूप से करें अन्यथा विपत्रा पारित किये जाने के कठिनाई आयेगी।

जिला कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत ने जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों से आग्रह किया है कि संवेतन एवं अन्य समस्त बिलों पर कर्मचारियों व प्राप्तकर्ता के बैक खाता संख्या सही होने का प्रमाण पत्रा बिल में अनिवार्य रूप से अंकित किया जावे तथा सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों के स्तर पर सिस्टम के माध्यम से ई-भुगतान करने के लिए प्राप्तकर्ता के बैंक, आईएफएससी कोड तथा खाता संख्या की जांच सिस्टम मंे अपने स्तर पर अनिवार्य रूप से किया जाना सुनिश्चित करे । कोष व उपकोष को प्रेषित बिलों में गलत खाता अंकन से गलत लाभार्थी को भुगतान होने पर सम्बन्धित डीडीओ स्वयं उत्तरदायी होंगे।

---000---



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें