रविवार, 3 जुलाई 2016

अर्धसैनिक बल के पास गोलियों की भारी कमी, चाहिए थीं 9.3 करोड़ मिली सिर्फ 2.3 करोड़

अर्धसैनिक बल के पास गोलियों की भारी कमी, चाहिए थीं 9.3 करोड़ मिली सिर्फ 2.3 करोड़

2016-17 में अर्धसैनिक बल को 9mm की 9.3 करोड़ बुलेट चाहिए थी, पर उन्हें Ordnance Factories Board (OFB) की तरफ से कुल 2.3 करोड़ बुलेट ही दी जाएंगी।
 

भारत की सीमाओं पर खड़े होकर देश की सुरक्षा करते अर्धसैनिक बल में तैनात 9 लाख सैनिकों के पास दुश्मनों से लड़ने के लिए हौसला तो है, पर गोलियों की बहुत कमी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत के सभी बॉर्डर की रक्षा करते, आतंकियों, माओवादियों से लड़ने वाले अर्धसैनिक बल के पास नजदीक की लड़ाई में इस्तेमाल होने वाली 9mm की गोलियों की काफी कमी है। संडे एक्सप्रेस को मिली जानकारी के मुताबिक, अर्धसैनिक बल के पास लड़ाई की प्रेक्टिस के साथ-साथ असल लड़ाई के लिए भी गोलियों की कमी है। आकड़ों के मुताबिक, 2016-17 में अर्धसैनिक बल को 9mm की 9.3 करोड़ बुलेट चाहिए थी, पर उन्हें Ordnance Factories Board (OFB) की तरफ से कुल 2.3 करोड़ बुलेट ही दी जाएंगी। यानी पूरे 75 प्रतिशत की कमी। मिली जानकारी के मुताबिक, Ordnance Factories Board (OFB) इतनी गोलियां देने के लिए भी गृह मंत्रालय के कहने पर राजी हुआ है। वर्ना तो पहले कुल 75 लाख गोलियां दी जा रही थीं। OFB को गोलियां सप्लाई करने वाली फैक्ट्री है। वह कई सालों से मांग के मुताबिक सप्लाई नहीं कर पा रही। Read Also: Switzerland में सेना के बंकरों में बना दिए गए हैं होटल, देखें तस्‍वीरें इस वजह से मंत्रालय ने जल्द से जल्द गोलियों की मांग को पूरा करने के लिए टेंडर निकालने की बात कही है और साथ ही एक नई फैक्ट्री लगाने की भी बात चल रही है। 9 mm की गोलियां सर्विस रिवॉलवर में इस्तेमाल होती है। यह दुश्मन से नजदीक की मुठभेड़ में इस्तेमाल होती है। कॉन्सटेबल लेवल के पुलिसवाले को यही दी जाती है और प्रेक्टिस के लिए भी इसी का इस्तेमाल होता है। इसके साथ ही नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) के ब्लैक केट कमांडो भी इसी का इस्तेमाल करते हैं। इस वजह से हुई है परेशानी गृह मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि यह परेशानी पुलिस फोर्स में ज्यादा भर्तियां होने से हुई है। ऐसे में OFB अपनी सप्लाई नहीं बढ़ा पा रही। गृह मंत्रालय के मुताबिक, 2014 में मांग 5.67 करोड़ की थी और OFB सिर्फ 2.4 करोड़ गोलियां ही दे पाया था। इसके अगले साल मांग और सप्लाई का गैप और बढ़ता चला गया। गृह मंत्रालय इस परेशानी से निपटने के लिए लगातार तैयारियां कर रहा है। मंत्रालय की तरफ से बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) को कहा भी गया है कि वह जल्द से जल्द मध्य प्रदेश के पास गोलियां बनाने की एक नई फैक्ट्री लगाने की जगह तलाश ले। -

शनिवार, 2 जुलाई 2016

बाड़मेर.विधायक मेरी खिलाफत छोड़ काम करें: सांसद



बाड़मेर.विधायक मेरी खिलाफत छोड़ काम करें: सांसद
बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम ने कहा कि संगठन में अब भी कुछ लोग उन्हें बाहर का मानते हैं। कुछ विधायक खिलाफ है, यह सही नहीं है। सांसद ने नसीहत दी कि वे खिलाफत में समय जाया करने की बजाय संगठन का काम करें तो ठीक रहेगा।




साथ ही सांसद ने जैसलमेर के चतुरङ्क्षसह प्रकरण को लेकर कहा कि कुछ लोग बेवजह उनका नाम जैसलमेर सहित अन्य घटनाक्रम में जोड़ते हैं, जबकि उनका इनसे कोई लेना-देना नहीं होता। दुष्प्रचार से दु:ख होता है।

वे शनिवार को नगर के आईओसी मैरिज गार्डन में नगर भाजपा मण्डल की ओर से आयोजित बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बगैर किसी का नाम लिए कहा कि गरीबों की जमीनों पर कब्जे जमाना, मारपीट करना आदि कार्यों को लेकर की जाने वाली गुंडागर्दी अब नहीं चलेगी।




सांसद ने कहा कि कांग्रेस में उन्होंने जिले के विकास को लेकर खूब आवाज उठाई। इसे सुना नहीं गया। उन्हें जलील करके बाहर निकाला गया। अब सामंजस्य के साथ कार्य करूं यही प्रयास है।

डूंगरपुर.हवस मिटाने के लिए युवती को मारापीटा,दुष्कर्म के बाद पिलाया जहर,खेतों में फेंक दी लाश



डूंगरपुर.हवस मिटाने के लिए युवती को मारापीटा,दुष्कर्म के बाद पिलाया जहर,खेतों में फेंक दी लाश
हवस मिटाने के लिए युवती को मारापीटा,दुष्कर्म के बाद पिलाया जहर,खेतों में फेंक दी लाश

दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या कर शव खेत में फेंक देने के आरोप में न्यायालय से प्राप्त इस्तगासे पर रामसागड़ा पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार मृत युवती की मां ने धमलात फला निवासी जीवा पुत्र नाना रोत के खिलाफ इस्तगासा पेश किया।

इसमें बताया कि उसकी पुत्री डूंगरपुर के नवाडेरा क्षेत्र में रहकर पढ़ाई करती थी। दो जून की शाम को वह गांव आने नवाडेरा मुख्य सड़क पर खड़ी थी। इस दौरान धमलात फला निवासी जीवा रोत मोटरसाइकिल लेकर पहुंचा तथा पुत्री को गांव छोड़ देने का आश्वासन दिया।


वह उसके साथ मोटरसाइकिल पर बैठ गई। तड़के करीब चार-पांच बजे जीवा व उसका साथी कांति पुत्र शंकर रोत पुत्री की लाश घर के पास खेतों में छोड़कर भाग खड़े हुए। तीन जून को ग्रामीणों की पूछताछ में जीवा ने रात्रि में प्रार्थिया की पुत्री के उसके साथ होना बताया तथा उसे दिनेश, कांति तथा सवजी के यहां पर ले जाना स्वीकार किया।




इस्तगासे में आरोप है कि तीन जून को गांव की महिलाओं ने शव को देखा था। शरीर पर चोटों के निशान थे। इस्तगासे में आरोप लगाया कि पुत्री के साथ जीवा ने दुष्कर्म किया तथा विरोध पर मारपीट कर जहरीली दवा पिला उसकी हत्या कर दी तथा लाश को खेतों में फेंक गया। रामसागड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोटा.सीएम की सभा में कइयों की जेब कटी, मंगलसूत्र ले उड़े

सीएम की सभा में कइयों की जेब कटी, मंगलसूत्र ले उड़े
सीएम की सभा में कइयों की जेब कटी, मंगलसूत्र ले उड़े

कोटा. उम्मेदसिंह स्टेडियम में मुख्यमंत्री की सभा में कई लोगों की जेब साफ हो गई। बूंदी जिले के देई निवासी बद्रीलाल गुर्जर की जेब से किसी ने 9300 रुपए, पेंशन के कागज, पहचान पत्र, भामाशाह कार्ड चुरा लिए।

महावीर नगर विस्तार योजना निवासी हुकुम गुर्जर की जेब से 1500 रुपए व पहचान पत्र चुरा लिए। केशवरायपाटन निवासी कौशल राठौर की जेब से दस हजार का मोबाइल पार हो गया।

सभा के खत्म होने के तुरंत बाद जैसे ही लोग निकलने लगे तभी नयागांव रोजड़ी से आई भगवती बाई के गले से युवक मंगलसूत्र छीनकर भाग गया। उसने कहा कि गांव से महिलाएं बसों में बैठकर आ रही थी।

उनके साथ मैं भी आ गई। इसकी शिकायत उसने वहां खड़े पुलिस कर्मियों से की, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी। लोगों ने उसे उत्तर विधायक से शिकायत करने को कहा।

कोटा.हम्माल की निर्मम हत्या, सीने पर 21 व पेट पर चाकू से किए 16 वार



कोटा.हम्माल की निर्मम हत्या, सीने पर 21 व पेट पर चाकू से किए 16 वार
हम्माल की निर्मम हत्या, सीने पर 21 व पेट पर चाकू से किए 16 वार

कोटा. उद्योग नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को बदमाशों ने एक हम्माल की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। मृतक के शरीर पर चाकू के तीन दर्जन से अधिक घाव हैं।

हत्या कर शव रेलवे लाइन के आगे झाडि़यों में पटक दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू की है।

उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि बॉम्बे योजना निवासी सत्तार खान (35) भामाशाहमंडी में हम्माली और ठेकेदारी करता था।

वह शुक्रवार रात करीब दस बजे बाइक से अपने एक मुनीम को छोड़ने गया था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिजन रात भर उसका इंतजार करते रहे।

सुबह संजय नगर पुलिया के नीचे रेलवे अप लाइन के आगे झाडि़यों में एक शव पड़ा होने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां देखा तो एक व्यक्ति मृत पड़ा था।

उसके शरीर पर चाकू के कई घाव थे। पुलिस ने शव को मोर्चरी रखवाया। बाद में सत्तार के रूप में उसकी पहचान हुई।

पुलिस ने बताया कि मृतक की छाती पर 21 व पेट पर 16 घाव हैं। हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

गुजरात के थाने में न्यूड होकर चिल्लाने लगी लड़की

गुजरात के थाने में न्यूड होकर चिल्लाने लगी लड़की

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक लड़की किसी पुलिस स्टेशन में न्यूड होकर घूमती और पुलिसवालों से लड़ती हुई दिख रही है। जहां से यह वीडियो वायरल हो रहा है वहां दावा किया जा रहा है कि यह गुजरात के अहमदाबाद थाने का है।





सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक लड़की किसी पुलिस स्टेशन में न्यूड होकर घूमती और पुलिसवालों से लड़ती हुई दिख रही है। जहां से यह वीडियो वायरल हो रहा है वहां दावा किया जा रहा है कि यह गुजरात के अहमदाबाद थाने का है। वीडियो में दिखाया गया है कि लड़की सिर्फ अंडरगार्मेंट्स पहनकर थाने में खड़ी होकर चिल्ला रही होती है। वह कभी डेस्क पर रखी चीजों को उठाकर फेंकती है और कभी पुलिसवालों की तरफ उंगली उठाकर कुछ कहती है। वीडियो में दिख रहे पुलिसवाले शांति के खड़े होकर तमाशा देख रहे होते हैं। वीडियो में दिख रहे दोनों पुलिसवाले लड़की को पहनने के लिए एक शॉर्ट्स देते हैं और पहनने के लिए कहते हैं। लड़की उसको पहन तो लेती है पर शांत नहीं होती। वह कभी तालियां बजाती हैं और कभी अपने पेट को पीटती है। जब मीडिया वालों ने गुजरात पुलिस से इस बारे में जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने वीडियो के गुजरात के होने से साफ इंकार कर दिया। उनका मानना है कि वीडियो दिल्ली के किसी थाने का है। - 

जयपुर में MLA के बेटे का कहर, तेज रफ्तार BMW कार से छह लोगों को कुचला, तीन मरे

जयपुर में MLA के बेटे का कहर, तेज रफ्तार BMW कार से छह लोगों को कुचला, तीन मरे
-  


जयपुर में तेज रफ्तार बीएमडब्‍ल्‍यू कार ने छह लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की जान गई ओर पांच लोग घायल हो गए। घायलों में चार पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। आरोपी चालक निर्दलीय विधायक का बेटा है। उसने सबसे पहले एक ऑटो और बाद में पुलिस के गश्‍ती वाहन को टक्‍कर मार दी। मामला शुक्रवार रात करीब दो बजे का है। पुलिस ने बताया कि सीकर के फतेहपुर शेखावाटी से विधायक नंदकिशोर महरिया का बेटा सिद्धार्थ शुक्रवार रात को अपने परिजन को लेने एयरपोर्ट गया था। सेंटर जेवियर्स चौराहे के पास उसने ऑटो को टक्‍कर मारी। ऑटो में तीन लोग सवार थे। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ऑटो से टकराने के बाद बीएमडब्‍ल्‍यू कार के एयर बैग खुल गए थे। इसके चलते सिद्धार्थ को कुछ दिखाई नहीं दिया। इसके चलते गाड़ी पुलिस के गश्ती वाहन से भी टकरा गई। इसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। इनमें से तीन को शनिवार सुबह छुट्टी दे दी गई। सिद्धार्थ इस समय पुलिस हिरासत में है। हालांकि सिद्धार्थ का कहना है कि गाड़ी उनका ड्राइवर चला रहा था। -

BSF ने गुजरात तट के पास से दो पाकिस्तानी नौकाएं जब्त की

BSF ने गुजरात तट के पास से दो पाकिस्तानी नौकाएं जब्त की

सीमा सुरक्षा बल :बीएसएफ: ने भारत…पाकिस्तान सीमा से लगे हरामीनाला स्थित क्रीक क्षेत्र से दो पाकिस्तानी नौकाएं जब्त की हैं जबकि उस पर सवार मछुआरे भाग गए। बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘कल शाम में गश्त के दौरान हमने उन पाकिस्तानी मछुआरों की दो लावारिस नौकाएं जब्त की जो कच्छ जिले में भारत…पाकिस्तान सीमा से भारतीय क्षेत्र में 400 मीटर भीतर प्रवेश कर गए थे।’’ अधिकारी ने बताया कि दो छोटी लकड़ी की नौकाओं के साथ ही मछली पकड़ने के जाल, बर्फ बाक्स और ताजा पकड़ी गई मछली जब्त की गई। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि नौका पर सवार मछुआरे बीएसएफ दल के मौके पर पहुंचने से पहले ही फरार हो गए। जहां से नौकाएं जब्त की गई हैं वह स्थान सीमा चौकी से 13 किलोमीटर दूर स्थित है।’’ इससे पहले मई में बीएसएफ के दल ने कच्छ में कोटेश्वर के पास से 18 पाकिस्तानी मछुआरों को दो नौकाओं के साथ तब पकड़ा था जब वे भारतीय जलक्षेत्र में मछली पकड़ते पाये गए थे।

जैसलमेर विद्यालयों में पदस्थापन/समायोजन परामर्श शिविर के माध्यम से आगामी 8.जुलाई से 13 जुलाई 2016 तक



शिक्षा विभाग में अधिशेष शैक्षणिक कार्मिकों के रिक्त पदों वाले विद्यालयों मे पदस्थापन/समायोजन परामर्श शिविर के माध्यम से आगामी 8.जुलाई से 13 जुलाई 2016 तक होगें



जैसलमेर , 2 जुलाई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रारंभिक शिक्षा विभाग में अधिशेष शैक्षणिक कार्मिकों के रिक्त पदों वाले विद्यालयों में पदस्थापन/समायोजन परामर्श शिविर के माध्यम से आगामी 8.जुलाई से 13 जुलाई 2016 तक किये जावेंगे। अधिशेष शैक्षणिक कार्मिकों की सूची विभागीय वेबसाईट डब्लूडब्लूडब्लू . षिक्षा , राजस्थान .गर्वमेन्ट . ईन पर एवं कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर देखी जा सकेगी।



जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक जैसलमेर प्रतापसिंह कसवा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि, पदस्थापन हेतु वरीयता सूची में प्राथमिकता चाहने वाले विशेष श्रैणी कार्मिक यथा दिव्यांग, असाध्य रोग से पीड़ित (कैंसर एवं ब्रेन ट्यूमर), विधवा एवं परित्यक्ता महिला अभ्यर्थी 4 जुलाई सोमवार तक आवष्यक रुप से अपने आवश्यक दस्तावेज यथा विकलांगता प्रमाण पत्र, असाध्य रोग की स्थिति में चिकित्सक प्रमाण पत्र, विधवा व परित्यक्ता कार्मिक होने की स्थिति में 10/- के सत्यापित शपथ पत्र पर पुनर्विवाह नहीं होने व पति का मृत्यु प्रमाण पत्र तथा माननीय न्यायालय की डिक्री कार्यालय में अनिवार्य रुप से प्रस्तुत करें। इसके अभाव में पदस्थापन में वरीयता प्रदान नहीं की जावेगी।



उन्होंने बताया कि परामर्श शिविर के लिए निर्धारित तिथि को काउन्सलिंग प्रारंभ होने से डेढ़ घंटा पूर्व (प्रातः 8ः30 से 10ः00) रजिस्ट्रैशन की कार्यवाही की जावेगी। 10ः00 बजे पश्चात् (विलम्ब से) आने पर कार्मिकों को वरीयता का लाभ देय नहीं होगा एवं उनकी काउन्सलिंग अन्त में की जावेगी। गौरतलब है कि काउन्सलिंग में आमंत्रित शिक्षक निर्वाचन विभाग द्वारा अधिसूचित निर्धारित पहचान पत्रों में से किसी एक पहचान पत्र अपने साथ अनिवार्य रूप से लावंे। उल्लेखनीय है कि काउन्सलिंग दिवस को आमंत्रित कार्मिकों के सहयोगार्थ हेल्पलाईन दूरभाष संख्या 02992-252118 रहेगी।

झालावाड़ प्यासी धरती के कण्ठ को मिलीं अमृत की बूंदें



झालावाड़ प्यासी धरती के कण्ठ को मिलीं अमृत की बूंदें

पंचायत समिति डग में 28 लाख क्यूबिक मीटर अतिरिक्त जल संग्रहण क्षमता सृजित

झालावाड़ 2 जुलाई। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत डग पंचायत समिति में बनाई गई जल संरचनाएं वर्षा जल को रोककर प्यासी धरती के कण्ठ को अमृत की बूंदें उपलब्ध करा रही हैं।

झालावाड़, डग एवं चौमहला के पत्रकार दल द्वारा आज डग पंचायत समिति में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के कार्यों के अवलोकन के दौरान ये बात सामने आई। पत्रकारों ने शरिवार 2 जुलाई को गुराड़िया ईसर, केलूखेड़ा, टापली, दुधालिया तथा पिसाई आदि क्षेत्रों का दौरा किया। उपखण्ड अधिकारी चंदन दुबे ने पत्रकारों के दल का स्वागत किया तथा पंचायत समिति में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत हुए कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनवरी 2016 से जून 2016 की अवधि में पंचायत समिति क्षेत्र में 9 हजार 58 स्टेगर्ड टैªंचेज, 75 एमपीटी, 15 डीप सीसीटी, 9 एनीकट, 2 माइक्रो स्टोरेज टैंक तथा 11 नये तालाब बनाये गये हैं। इस अभियान के अंतर्गत 7 किसानों के यहां ड्रिप इरीगेशन सिस्टम तथा एक किसान के यहां स्प्रिंकलर सैट लगाया गया। एक किसान के खेत पर वर्मी कम्पोस्ट बनाने का काम आरम्भ किया गया, 6 स्थानों पर पाइपलाइन बिछाई गई और पंचायत समिति क्षेत्र में 9 पशु चिकित्सा शिविर लगाये गये। साथ ही 8 पुराने तालाबों का नवीनीकरण एवं मरम्मत कार्य किया गया और 40 किलोमीटर की लम्बाई में फील्ड बंडिंग की गई।

उन्होंने बताया कि प्रारम्भ में कई ग्रामीण गांव से बाहर करवाये गये स्टैगर्ड ट्रैंचेज के निर्माण के विरोध में थे उन्हें भय था कि उनके पशु इन खाइयों मंे गिर जायेंगे किंतु अब जबकि उनके पशुओं को सहज ही जल उपलब्ध हो गया है तथा घास आदि पनप जाने से हरियाली की मात्रा भी बढ़ गई है तो ग्रामीण वासी भी इस अभियान से खुश नजर आते हैं। वाटरशेड विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि इन जलसंरचनाओं के निकट रतनजोत, अरण्डी तथा स्टाइलोग्रास के बीज बोये जा रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि प्रत्येक स्टैगर्ड ट्रैंच में एक बार में चार से साढ़े चार हजार लीटर पानी आता है तथा एक मानसून में एक ट्रैंच औसतन छः बार भरती है। इस प्रकार एक ट्रैंच में लगभग 27 हजार लीटर जल भरता है जो जिसका अधिकांश भाग पूरा ही धरती में रिस जाता है जिससे भूगर्भीय जल स्तर में सुधार आता है तथा एनीकट एवं एमपीटी जैसी जल संरचनाओं में संग्रहीत पानी स्थानीय जनता के उपयोग के लिये उपलब्ध रहता है। इससे पशुओं को पानी मिलता है तथा फसलों को भी भूमि सिंचाई के लिये उपलब्ध कराया जा सकता है।

आज के दौरे में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता भगवानसिंह कर्दम, जलग्रहण विकास के सहायक अभियंता संजय गोयल तथा अजय भार्गव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

--00--

चौमहला में चरणपादुका कार्यक्रम सम्पन्न

झालावाड़ 2 जुलाई। झालावाड़ जिले की डग पंचायत समिति के चौमहला कस्बे में स्थित राजकीय विद्यालय में आज जिले के पत्रकारों द्वारा चरण पादुका कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

पत्रकारों द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया स्कूल में पढ़ने वाले कंजर जाति के पचास बच्चों निर्धन बच्चों को जूते पहनाये। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी गंगधार चंदन दुबे, सरपंच चौमहला सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। ज्ञातव्य है कि रेजीडेण्ट एसोसियेशन ऑफ नॉर्थ अमरीका (राना) की मीडिया सेल द्वारा जिला प्रशासन झालावाड़ को 500 जोड़ी जूते उपलब्ध कराये गये हैं।

कादेड़ा।साथ जीने मरने की कसमें खाने वाले ने किया इतना घिनौना काम



कादेड़ा।साथ जीने मरने की कसमें खाने वाले ने किया इतना घिनौना काम
साथ जीने मरने की कसमें खाने वाले ने किया इतना घिनौना काम

भीलवाड़ा जिले के फुलियाकंला तहसील के रातादेही चोराहे पर 20 जून को मिली एक दलित महिला की लाश की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए शुक्रवार सुबह फुलियाकलां पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक महिला के पति को गिरफतार कर मामले का पट्टाक्षेप किया है। पिछले दस दिनों से कादेड़ा ग्राम पंचायत के ग्राम देवपुरा निवासी आरामी भील की हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस टीम को गुरुवार शाम तक एक बड़ी सफलता हाथ लगी।

मृतका के पति की मोबाइल लोकेशन के बार-बार घटना स्थल के पास आने से पुलिस ने मृतका के पति के साथ सख्ती से पुछताछ की जिसमें उसने अपना जुर्म कबूलते हुए हत्या करना स्वीकारा। फुलियाकंला थाना प्रभारी भंवरलाल मीणा ने बताया कि हत्या की रात्रि आठ बजे भराई ग्राम निवासी आरामी का पति सांवरलाल पुत्र रामदेव भील स्कूटर पर भराई से ग्राम देवपुरा पहुंचा व स्कूटर को प्राथमिक विद्यालय परिसर में खड़ाकर अपनी पत्नि आरामी को फोन कर बुलाया व हरिधाम में रिश्तेदार के यहां जाने का बहाना बनाकर मृतका को रातादेही चौराहे क्षेत्र में ले गया।

शराब के नशे में धुत पति ने अपनी पत्नि की हत्या से पूर्व उसके साथ शारीरिक सबंध बनाए व उसके चरित्र पर संदेह को लेकर उससे झगडऩे लगा। झगडऩे के दौरान महिला के पति सांवरलाल भील ने कपड़े की साफी से गला घोटकर अपनी पत्नि आरामी देवी की हत्या कर दी व नाखूनों से आंखे फोड़ दी व शव के कपड़े खोलकर वहां से गुजर रहे जयपुर-भीलवाड़ा राजमार्ग किनारे डाल दिया।

जिससे पुलिस को बलात्कार व हत्या का मामला लगे। हत्या के पश्चात आरोपित युवक अपने ससुराल जाकर आरामी का पन्द्रह दिनों से बंद पड़ा मोबाइल लाकर पुलिस को गुमराह करने के लिए लाकर शव के पास रख दिया व भराई गांव जाकर अपने घर सो गया। युवक सुबह उठकर मौका स्थिती देखने के लिए भराई से शाहपुरा-केकड़ी चलने वाली बस में सवार होकर वहां से गुजरा लेकिन वहां पर लोगों के नही होने से बच्छखेड़ा चला गया। व वापिस शाहपुरा से केकड़ी आ रही बस में सवार होकर रातादेही चौराहे पर आ गया। शव के पास भीड़ एकत्र होने के बाद युवक ने वहां जाकर मृतका की पहचान अपनी पत्नि के रुप में कर रोने का नाटक करने लगा।

मामले को लेकर फुलियाकलां थाना प्रभारी भंवरलाल मीणा के नेतृत्व में दीवान देवेन्द्रसिंह, सिपाही श्रवण मीणा, किशनगोपाल, संदीप कुमार व कम्प्युटर एक्सपर्ट अशोक कुमार सोनी व भूरेलाल की टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने गहराई से छानबीन व मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपित मृतका के पति को हिरासत में लेकर पुछताछ की जिसमें उसने जुर्म कबुलते हुए हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस आरोपित युवक को शनिवार को न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड की मांग करेगी।

सियाणा (जालोर). नहीं रहे जैनाचार्य रविन्द्र सुरीश्वर महाराज



सियाणा (जालोर). नहीं रहे जैनाचार्य रविन्द्र सुरीश्वर महाराज
नहीं रहे जैनाचार्य रविन्द्र सुरीश्वर महाराज

आचार्य विजय रविन्द्रसुरी महाराज का गुजरात के दाहोद स्थित महावीर अस्पताल में देहांत हो गया। अचानक देहांत की खबर सुनते ही जालोर समेत जैन समाज में शोक की लहर छा गई हैं।

जैन संघ सियाणा ने बताया कि आचार्य का जन्म जालोर जिले के सियाणा गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम मगराज पोरवाल व माता का नाम रत्ना बहन था। छोटेे भाई मोहनलाल व एक बहन थी। जयन्त सेन सुरीश्वर की ओर से माता रत्ना बहन ने भी सांसारिक जीवन त्याग दीक्षा ग्रहण की व पीयुषलत्ता श्रीजी बनी। भाई मोहनलाल भी सांसारिक जीवन त्याग ज्योतिष सम्राट ऋषभचन्द्र विजय बने, जो वर्तमान में मोहनखेड़ा में विराजमान हैं। दिवंगत रविन्द्रसुरी महाराज ने सियाणा की भूमि पर गुरु विद्या चंद्र सुरीश्वर महाराज से दीक्षा ग्रहण की थी। बाद में भीनमाल में हेमेन्द्र सुरीश्वर के पटधर बने।

बाड़मेर ट्रैन के आगे कूदकर युवक ने की आत्महत्या



बाड़मेर ट्रैन के आगे कूदकर युवक ने की आत्महत्या



राजस्थान के बाड़मेर कलक्ट्री से चंद मीटर दूर बाड़मेर जोधपुर ट्रैन के आगे कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर दी ।

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को दोपहर एक बजे बाड़मेर से जोधपुर चलने वाली लोकल ट्रैन रवाना होने और स्टेडियम के पास युवक ने ट्रैन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। युवक की मोके पर ही मौत हो गई। युवक की बॉडी के पास आधार कार्ड मिला जिससे उसकी पहचान महाबार निवासी बाबूलाल के रूप में हुई। मोके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। रेलवे और सिटी कोतवाली पुलिस मोके पर पहुंच कर शव् को पोस्टमाटर्म करवाया।

अजमेर।अजमेर में खुलेआम देह व्यापार, पुलिस ने युवती के साथ दो युवकों को पकड़ा



अजमेर।अजमेर में खुलेआम देह व्यापार, पुलिस ने युवती के साथ दो युवकों को पकड़ाअजमेर में खुलेआम देह व्यापार, पुलिस ने युवती के साथ दो युवकों को पकड़ा


शहर में देह व्यापार थमने का नाम नहीं ले रहा। अलवर गेट थाना पुलिस ने देह व्यापार में लिप्त एक युवती को दो युवकों के साथ पकड़ा। देह व्यापार के तार एकबारगी फिर धार्मिक नगरी पुष्कर से जुड़े हैं। पकड़ में आए एक युवक को पूर्व में पुलिस भी गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ पीटा एक्ट में कार्रवाई की है।




पुलिस अधीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन ने बताया कि सूचना पर सहायक पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) चूनाराम जाट के नेतृत्व में अलवर गेट थानाप्रभारी भूराराम खिलेरी ने देह व्यापार में लिप्त युवती के साथ दो युवकों को पकड़ा। इससे पहले सूचना पर सीआरपीएफ ग्रुप केन्द्र प्रथम के एटीएम के सामने सिपाही मोतीराम को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा। पांच हजार रुपए में सौदा तय होने पर सिपाही ने मिसकॉल कर थानाप्रभारी भूराराम खिलेरी को इशारा कर दिया।










पुलिस ने बिहार हाल उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी किरण कौर उर्फ हिना, पीसांगन क्षेत्र के कालेसरा निवासी नरेन्द्र वाल्मीकि और दलाल वरुण उर्फ गोलू वाल्मीकि को पकड़ा। पुलिस ने तीनों के खिलाफ पीटा एक्ट में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गहनता से देह व्यापार में लिप्त गिरोह के दिल्ली-अजमेर नेटवर्क को खंगालने में जुटी है।










दो दिन से अजमेर में

पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि किरण हाल में अजमेर आई थी। उसे गोलू ने पुष्कर के एक होटल में ठहरा रखा था। वहीं उसकी एक महिला साथी भी ठहरी थी। ग्राहक की तलाश में गोलू उसको सीआरपीएफ ग्रुप केन्द्र प्रथम लेकर आया था। यहां वह पुलिस के जाल में फंस गया।

एक दिन के 9 हजार कीमत

पुलिस पड़ताल में सामने आया कि किरण गत दिनों पुष्कर में पकड़ी गई सोनिया के मार्फत गोलू के सम्पर्क में आई। पीटा एक्ट के प्रकरण में सोनिया की कोर्ट में तारीश पेशी थी। पेशी पर आई सोनिया किरण के अपने साथ ले आई। यहां उसने गोलू के सुपुर्द कर दिया। गोलू उसे तीन दिन के लिए 27 हजार रुपए के हिसाब से लेकर आया था।

एक घंटे के पांच हजार

गोलू ने पुलिस के बोगस ग्राहक से एक घंटे के बदले में पांच हजार रुपए में मांगे। पुलिस पड़ताल में आया कि किरण को ग्राहक से मिलने वाली रकम में से हिस्सा शामिल नहीं है। उसको रोजाना 9 हजार रुपए के हिसाब से रकम पूर्व में ही दे दी गई।

रायपुर।महिला कांस्टेबल ने आईजी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-फोन पर करते हैं अश्लील बातें



रायपुर।महिला कांस्टेबल ने आईजी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-फोन पर करते हैं अश्लील बातें
महिला कांस्टेबल ने आईजी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-फोन पर करते हैं अश्लील बातें

छत्तीसगढ़ में मुंगेली की पुलिस लाइन में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने बिलासपुर रेंज के आईजी पवन देव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला कांस्टेबल ने इसकी शिकायत बिलापुर के चकर भाटा थाने में दी थी लेकिन वहां उसे न्याय नहीं मिला। इसके बाद न्याय की उम्मीद लगाए शुक्रवार को महिला कांस्टेबल रायपुर पहुंची। महिला ने बताया कि आईजी पवन देव के खिलाफ महानिदेशक से मिलेगी।




अश्लील बातें करने का आरोप

महिला कांस्टेबल ने आरोप लगाया है कि आईजी पवन देव आधी रात को फोन कर परेशान करते हैं। आईजी उसे रात को घर आने का दवाब बनाते है और फोन अश्लील बातें करते है। तुम्हें मेरे रेंज ऑफिस में लगावा देता हूं।




इससे परेशान होकर महिला ने बिलासपुर के चकरभाटा थाने में आईजी के खिलाफ शिकायत दी और साथ ही बातचीत के तीन ऑडियो क्लिपिंग भी पुलिस को सौंपी दी। बताया जा रहा है कि इन ऑडियो में पवन देव नशे जैसी हालत में महिला आरक्षक पर आधी रात को बंगले पर आने का दबाव बना रहे हैं।




न्याय नहीं मिला तो पहुंची रायपुर

बिलासपुर पुलिस से न्याय की उम्मीद नहीं होने के बाद पीडि़त महिला कांस्टेबल शुक्रवार को रायपुर पहुंची। महिला ने बताया कि आईजी के खिलाफ महानिदेशक से मिलेगी। उसका कहना है, मैं पुलिस विभाग में बहुत छोटी कर्मचारी हूं और आईजी उच्च अधिकारी हैं। इस शिकायत के बाद मेरे साथ कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है, इसकी जिम्मेदारी आईजी की होगी।




उधर, पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत ले ली गई है। आईजी पवन देव ने कहा कि जिस महिला कांस्टेबल ने ये शिकायत की है वह बेबुनियाद है। हकीकत यह है कि इस महिला आरक्षक के एक टीआई से संबंध हैं जिसे गुरुवार को ही नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। उस महिला सिपाही से घनिष्ठ संबंध हैं। इसलिए वह बदला ले रही है।