शनिवार, 25 जून 2016

बाडमेर,लाइफ प्रोजेक्ट स्वरोजगार की दिशा मंे अनूठी पहलःशर्मा



बाडमेर,लाइफ प्रोजेक्ट स्वरोजगार की दिशा मंे अनूठी पहलःशर्मा
बाडमेर, 25 जून। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत एक वित्तीय वर्ष मंे 100 दिवस का रोजगार पूर्ण करने वाले परिवारांे को स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास सराहनीय है। लाइफ प्रोजेक्ट के तहत प्रशिक्षण देकर स्थाई स्वरोजगार से जोड़ने की अनूठी पहल की गई है। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शनिवार को जसाई ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे स्टेट बैंक आफ बीकानेर आरसेटी की ओर से सिलाई प्रशिक्षण के अवलोकन के दौरान कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि महिलाएं सिलाई प्रशिक्षण के उपरांत इसको स्थाई रोजगार के रूप मंे अपनाएं। उन्हांेने प्रशिक्षण लेने वाली महिलाआंे को दो-तीन दिन का विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित कर बच्चांे के साथ कुर्ता-पजामा जैसे कपड़ांे की सिलाई सिखाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने महिलाआंे से अब तक दिए गए प्रशिक्षण के बारे मंे महिलाआंे से जानकारी दी। महिलाआंे ने जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, नाबार्ड के महाप्रबंधक माणकचंद रेगर, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक प्रदीप चैधरी को मशीनांे पर कपड़ांे की सिलाई करके बताई। प्रशिक्षणार्थी कई महिलाआंे ने बताया कि अब तक वे तेज गर्मी मंे मजदूरी करने जाती थी। अब सिलाई संबंधित प्रशिक्षण लेने के कारण अपने परिवार के साथ पड़ौसियांे के कपड़ांे की भी सिलाई कर रही है। इससे उनको प्रति माह 5 से 7 हजार रूपए की आय भी होने लगी है। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने ग्रामीण विकास योजनाआंे की जानकारी देते हुए महिलाआंे से अपने घरांे मंे आवश्यक रूप से शौचालय निर्माण करवाने को कहा। उन्हांेने कहा कि महिलाएं शौचालय निर्माण मंे प्रेरणा का कार्य कर सकती है। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे 100 दिवस का रोजगार पूर्ण करने वाले परिवारांे को उनकी मांग के अनुरूप विभिन्न ट्रेडस मंे प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि प्रशिक्षण लेने के साथ इसको स्थाई रोजगार के रूप मंे अपनाएं। अगर इसमंे किसी तरह की दिक्कत हो तो जिला प्रशासन से संपर्क किया जा सकता है। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी अशोक गोयल ने स्वयं सहायता समूह के गठन की प्रक्रिया एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। एसबीबीजे आरसेटी के महाप्रबंधक जयप्रकाश सिंहल ने आरसेटी की ओर से आयोजित किए जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान सरपंच श्रीमती स्वरूपकंवर, किशनसिंह समेत कई गणमान्य नागरिक एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाआंे को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए।

बाडमेर संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारण करेंः शर्मा



बाडमेर संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारण करेंः शर्मा
बाडमेर, 25 जून। राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता से निस्तारण करें। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप समस्त प्रकरणांे का निस्तारण करवाकर आमजन को राहत पहुंचाई जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर राजस्थान संपर्क पोर्टल प्रकरण संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे मंे निस्तारण मंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्हांेने इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को 6 माह से लंबित प्रकरणांे को आगामी सात दिन की अवधि मंे निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने इस दौरान विभागवार प्रकरणांे की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को यथाशीघ्र प्रकरण निस्तारित करने को कहा। उन्हांेने कहा कि राजस्थान संपर्क पोर्टल से संबंधित प्रकरणांे को निस्तारित करने के लिए प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए है। उसकी पालना सुनिश्चित करवाएं। उन्हांेने एडोप्टर्स की ओर से निस्तारित किए गए प्रकरणांे का सत्यापन भी करवाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान जलदाय विभाग, चिकित्सा विभाग, जोधपुर डिस्काम, रसद विभाग को लंबित प्रकरणांे को यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। वहीं खान विभाग से संबंधित प्रकरणांे का आगामी दो दिन मंे निस्तारण कर अवगत कराने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, कोषाधिकारी जसराज चैहान समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

बाडमेर,आंगनबाड़ी चलो अभियान के संबंध मंे वीडियो कांफ्रेसिंग आज


बाडमेर,आंगनबाड़ी चलो अभियान के संबंध मंे वीडियो कांफ्रेसिंग आज
बाडमेर, 25 जून। आंगनबाड़ी चलो अभियान के संबंध मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे रविवार 26 जून को प्रातः 11 बजे वीडियो कांफ्रेस आयोजित होगी। वीडियो कांफ्रेसिंग मंे शाला पूर्व शिक्षा लाभार्थियांे की पंजीयन वृद्वि के लिए आंगनबाड़ी चलो अभियान, प्रवेशोत्सव कार्यक्रम तथा आंगनबाड़ी केन्द्रांे पर खिलौना बैंक की स्थापना के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिले मंे समेकित बाल विकास कार्यक्रमांे की सफलता के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रांे पर 3 से 6 वर्ष की आयु के शाला पूर्व शिक्षा लाभार्थियांे की पंजीयन वृद्वि के लिए आंगनबाड़ी चलो अभियान 30 जून तक तथा 1 जुलाई को प्रवेशोत्सव कार्यक्रम, आंगनबाड़ी केन्द्रांे पर खिलौना बैंक की स्थापना के साथ पौधारोपण के लिए विशेष अभियान चलाया जाना है। इसके लिए रविवार को प्रातः 11 बजे आयोजित होने वाली वीडियो कांफ्रेसिंग मंे समस्त उपखंड एवं विकास अधिकारियांे, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एवं माध्यमिक, समस्त पंचायत समितियांे के ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियांे, बाल विकास परियोजना अधिकारियांे के साथ दानदाताआंे, क्लब एवं विभिन्न कंपनियांे के प्रतिनिधियांे को आमंत्रित किया गया है। उन्हांेने बताया कि जिला स्तरीय अधिकारियांे को जिला मुख्यालय के अटल सेवा केन्द्र एवं पंचायत समिति स्तरीय अधिकारियांे को नजदीकी अटल सेवा केन्द्र के वीडियो कांफ्रेसिंग कक्ष मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जैसलमेर,जिला कलक्टर शर्मा कीता में ग्रामीणों से हुए रुबरु, सुनी परिवेदनाएं



जैसलमेर,जिला कलक्टर शर्मा कीता में ग्रामीणों से हुए रुबरु, सुनी परिवेदनाएं

खुूब जमीं कीता में रात्रि चैपाल, 15 दिवस में लगेगा अतिरिक्त विघुत ट्रांसफार्मर


जैसलमेर, 25 जून। ग्राम पंचायत कीता के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित रात्रि चैपाल में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ग्रामीणों से रुबरु हुए एवं उनकी परिवेदनाएं सुनी तथा संबधित अधिकारियों को उनका नियमों में निस्तारण करने के निर्देष दिये। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार रात्रि चैपालों एव ंजन सुनवाई को गंभीरता से ले रही है इसी का परिणाम है कि चैपाल के मंच में सभी जिलाधिकारी ग्रामीणों के समक्ष उपस्थित है एवं उनकी समस्याएं सुन रहें। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण जागरुक होकर अपनी समस्याओं को रखें ताकि उनके समाधान की कार्यवाही की जा सकें।

सभी का भामाषाह पंजीयन करावे

जिला कलक्टर शर्मा ने ग्रामीणांे को भामाषाह पंजीयन शत प्रतिषत कराने के साथ ही सहकारी बैंक में अपने खाते खुलवाने की बात कही ताकि उनके खाते में योजनाओं की राषि जमा हो सके। उन्होने बालिका षिक्षा पर बढावे देने की चर्चा करते हुए अफसोस जताया कि कीता में कक्षा 9 से 12 तक बालिका अध्ययनारत नहीं है। उन्होंने ग्रामीणों से आहवान् किया कि वे अपनी बालिकाओं को उच्च कक्षा में पढाने के लिए अवष्य भेंजे। उन्होंने विद्यालय में महिला षिक्षक लगाने का भी विष्वास दिलाया। उन्होने विद्यालय में महिला षिक्षक लगाने का भी विष्वास दिलाया।

रात्रि चैपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, उपखंड अधिकारी फतेहगढ जयसिंह, तहसीलदार तुलछाराम विष्नोई, विकास अधिकारी लादुराम विष्नोई, आरएएस प्रषिक्षु रवीन्द्र कुमार, संरपंच कीता तनेराव सिंह के साथ विभागीय अधिकारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

योजना का उढावे लाभ

रात्रि चैपाल में जिला अधिकारियों नें अपने विभाग के संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि अधिकारियों ने जो योजनाएं बताई है उनका वे पूरा लाभ उठावें।

परिवेदनाओं का होगा निस्तारण

जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को विष्वास दिलाया कि जो परिवेदनाए उन्होंने प्रस्तुत की उनकों राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज कर संबधित विभाग को प्रेषित की जाएगी एवं जब तक समधान नहीं होगा तब तक उसकी माॅनेटरिंग की जायेगी। चौपाल में संरपंच तनेराव सिंह एवं सामाजिक कार्यकर्ता आम्बसिंह राजपुरोहित ने कीता में वोल्टोज की कमी एवं विद्युत भार बढानें के लिए अतिरिक्त ट्रांसफोर्मर लगाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया। इस संबंध में अधिषाषी अभियंता विद्युत ने बताया कि 15 दिवस में अतिरिक्त ट्रांसफोर्मर लगा दिया जायेगा।

टैकरों से पेयजल परिवहन कर पीने का पानी उपलब्ध करावें

रात्रि चैपाल में पीथोडाई के ग्रामीणों ने पीथोडाई में पानी आपूर्ति कराने, उमरदीन का पाडा में पानी कनेक्षन कराने, शोभसिंह की ढाणी में पानी की समस्या से अवगत किया। जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता जलदाय को इन गांवों में पानी आपूर्ति सुचारु कराने के साथ की ढाणियों में टैकंरों से पीने का पानी समय पर उपलब्ध कराने के निर्देष दिये।

ढाणियां होगी विद्युतीकरण

चैपाल में रामसिंह की ढाणी, हिम्मताराम,दीनाराम,वीराराम,खरताराम की ढाणियों को विद्युतीकरण कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। इस संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारी ने बताया कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय योजना में इन ढाणियों को विद्युतीकरण करवा दिया जायेगा।

शौचायल निर्माण का होगा भुगतान

जिला कलक्टर शर्मा के समक्ष कीता के आम्बसिंह राजपुरोहित एवं अन्य लोगांे ने स्वच्छ भारत मिषन के तहत निर्मित किये गये शौचालयों का भुगतान कराने की बात कही। इस संबंध में उन्होंने विकास अधिकारी को सोमवार को इन शौचालयों का सत्यापन कर भुगतान कराने के निर्देष दिये।

ये थे अधिकारी

चैपाल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डाॅ एन.आर. नायक, उपनिदेषक कृषि विस्तार राधेष्यात नारवाल, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी कलवानी, सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास श्रीमति स्नेहलता चौहान,संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ मलखान मीणा,अधिषाषी अभियंता जलदाय ए.के.पांडे, विद्युत, श्रमकल्याण अधिकारी भवाीनी प्रताप चारण, कौषल विकास के मनुविजय, सहायक निदेषक उद्योग विनोद सिंह ने अपने-अपने विभाग की संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। अंत में समाजसेवी आम्बसिंह राजपुरोहित ने जिला कलक्टर एवं अधिकारियों का ग्रामीणों की समस्याए सुनने के लिए आभार जताया।

---000---

फतेहगढ में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन रविवार को।
जैसलमेर 25 जून। समाज के कमजोर वर्ग के मध्य विधिक जागरूकता पैदा करने, उन्हें सरकारी जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने तथा पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं का तुरंत लाभ दिलाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जैसलमेर व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन फतेहगढ में रविवार, 26 जून को हो रहा है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जैसलमेर के अध्यक्ष श्री नरसिंह दास व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 जून रविवार को फतेहगढ स्थित उपखंड कार्यालय परिसर में सुबह 10 बजे आयोजित शिविर मे ऐसे विकलांग व्यक्ति जिन्हें ट्राई साईकिल, व्हील चेयर, जयपुर फुट या उनकी स्थिति के अनुरूप देय साधन नहीं मिल पाए हैं उन्हें लाभान्वित किया जाएगा तथा ऐसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से असक्षम व्यक्ति जिन्हें पेंशन, उपचार तथा अन्य देय लाभ नहीं मिल पाए हैं उनको लाभान्वित किया जाएगा। शिविर में पढाई छोड़ देने वाले बालक जिनकी शिक्षा के अधिकार के तहत पुनः शिक्षा प्रारम्भ कराना आवश्यक है तथा देखभाल व संरक्षण वाले बालकों को लाभान्वित किया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन व अन्य लाभ से वंचित रहने वाले लोगों के साथ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व आदिवासी वर्गों के ऐसे छात्र जिन्हें छात्रवृत्ति नहीं मिली है उन्हें लाभान्वित किया जाएगा।

शिविर में विधवा महिलाएं जिन्हें विधवा पेंशन नहीं मिली है, बीपीएल कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि से वंचित व्यक्तियों के साथ आवेदन करने के बावजूद आबादी भूमि के पट्टे से वंचित व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाएगा। शिविर में रोजगार जनित बीमारियों जैसे सिलीकोसिस, एस्बेसटोसिलस, टीबी आदि से पीड़ित श्रमिक या मृतक श्रमिकों के परिवार जो नियमानुसार देय लाभ से वंचित हैं, गाड़िया लोहारों को आवास उपलब्ध कराने हेतु महाराणा प्रताप भवन निर्माण योजना, अनाथ बच्चों को परिवार उपलब्ध कराने हेतु पालनहार योजना, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्गों की विभिन्न योजनाओं में दिए जाने वाले लाभों तथा अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के ऐसे पात्र व्यक्ति जिन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है उन सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जैसलमेर का आमजन से अनुरोध है कि वे विभिन्न सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने हेतु पात्र व्यक्ति संबंधित विभागों में तुरंत आवेदन पेश करें। संबंधित विभागों द्वारा पात्र आवेदकों को योजना का लाभ शिविर में प्रदान कराने का प्रयास किया जाएगा।

जिला श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि इस षिविर मंे श्रमिकों का पंजीयन किया जायेगा वहीं उन्हे श्रम कल्याण योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी।

---000---



वरदान साबित हो रहा है राजस्व राजस्व लोक अदालत अभियान

वर्षों पुराने राजस्व मामलों के निस्तारण से कई लोगों को मिली राहत, 2032 नामांकरण खोले गये,

339 खाता विभाजन के प्रकरण निस्तारित किये गये


जैसलमेर 25 जून। राज्य सरकार द्वारा दूसरी बार बकाया राजस्व प्रकरणों एवं राजस्व न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों के निस्तारण के लिए जिले में 9 मई से प्रारम्भ किये गये ’’राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार’’ कार्यक्रम 2016 के अन्तर्गत 20 जून तक आयोजित हुए षिविर जिलेवासियों के लिए बहुत ही लाभदायी सिद्ध हुए। इन राजस्व लोक अदालतों के माध्यम से जहां कई लोगों को वर्षों बाद खातेदारी भूमि का हक मिला वहीं शुद्धिकरण के माध्यम से कई काष्तकारों के नाम सही करके उन्हे हमेषा-हमेषा के लिए असली भूमि का मालिक बनाया गया।

2032 नामांतकरण खोले गए

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने बताया कि तहसील जैसलमेर, पोकरण, फतेहगढ एवं भणियाणा में ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर षिविर का आयोजन किया जाकर आस-पड़ोस की पंचायतों के भी इन षिविरों में राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करके काष्तकारों को बहुत बड़ी राहत प्रदान की गई। लोक अदालत अभियान षिविरों के अन्तर्गत धारा-135 के तहत राजस्व अधिकारियों द्वारा कुल 2032 नामांतरकरण खोलकर लोगों को बहुत बडी राहत प्रदान की गई इन नामांतकरण खोलने से लोगों के राजस्व रिकार्ड में इनके नाम दर्ज हुए है। इसके अन्तर्गत तहसील जैसलमेर में 841, पोकरण में 362, भणियाणा में 526 तथा तहसील फतेहगढ़ में 303 नामांतकरण खोलकर लोगों के नाम राजस्व रिकार्ड में अमल-दरामद किये गये।

खाता विभाजन के 339 मामलों तथा खाता दुरुस्ती के 166 मामलों का निस्तारण

जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि इन षिविरों के माध्यम से जिन लोगों के राजस्व रिकार्ड में खाते सही रूप से दर्ज नहीं थे उन खातों की षिविरों में मौके पर ही राजस्व अधिकारियों द्वारा खाता दूरस्ती करके उनके खाते सही नाम से दर्ज कर उन्हें लाभान्वित किया गया। इसके अन्तर्गत जिले में 166 खाता दुरस्तीकरण प्रकरण मौके पर ही सही करके उनको दूरस्त किया गया। इसके अन्तर्गत तहसील जैसलमेर में 51, तहसील पोकरण में 23,भणियाणा में 50 तथा तहसील फतेहगढ में 42 खाता दुरस्ती के मामलों का निस्तारण किया जाकर सम्बन्धित व्यक्ति को राहत दी गई।

उन्होंने बताया कि षिविरों के अन्तर्गत वर्षाें से लम्बित खाता विभाजन के मामलों का भी निस्तारण किया जाकर अनकों किसानों को इसका लाभ दिया गया। शामलाती संयुक्त खाता होने से व्यक्तिगत रूप से किसान उनकी भूमि होते हुए भी उस भूमि पर केसीसी का पूरा लाभ नहीं उठा पाते थे। षिविरों में जिले में 339 खाता विभाजन के प्रकरण निस्तारित करके उनके अलग-अलग किये जाकर उनके हिस्से की असली भूमिका मालिकाना हक प्रदान किया गया एवं राजस्व रिकार्ड में भी उनके नाम से खातेदारी भूमि दर्ज की गई। इसमें तहसील जैसलमेर में 116, तहसील पोकरण मंे 42,भणियाणा में 99 एवं तहसील फतेहगढ में 82 खाता विभाजन के प्रकरणों को निस्तारित करके खातेदारों को बहुत बडी राहत ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उपलब्ध कराई गई। इन षिविरांे का ही परिणाम रहा है कि जहां इन खातेदारों को तहसील एवं उपखण्ड मुख्यालय पर खाता विभाजन करने के लिए हजारों रूपये खर्च करने पड़ते थे एवं उनका समय भी लगता था लेकिन इन षिविरों के परिणाम स्वरूप मौके पर ही खातेदारों की सहमति से बिना पैसे खर्च किये खातों का विभाजन हुआ है।

92 लोगों को मिले खातेदारी अधिकार

उन्होंने बताया कि लोक अदालत षिविरों में वर्षों से गैर खातेदार को खातेदारी अधिकारी प्रदान करके उनको भी बहुत बड़ी राहत प्रदान की गई। खातेदारी अधिकार मिलने से अब उन्हे आसानी से कृषि के विकास के लिए ऋण भी मिलेगा वहीं केसीसी का लाभ भी मिलेगा। पूर्व में गैर खातेदारी होने से वे इन सुविधाओं से महरूम थे। जिले में आयोजित हुए इन षिविरों के दौरान कुल 92 गैर खातेदारों को खातेदारी का अधिकार प्रदान करके उनको असली भूमि का मालिक बनाया गया। इसमें तहसील जैसलमेर 88 तथा तहसील पोकरण में व में भणियाणा में 2-2 गैर खातेदार को खातेदारी अधिकार प्रदान किया गया।

1992 राजस्व नकलें प्रदान की गई

जिला कलक्टर ने बताया कि षिविरों के अन्तर्गत कुल 1992 राजस्व नकलें लोगों को मौके पर ही प्रदान की गई इसका भी किसानों को लाभ मिला है। इसके अन्तर्गत तहसील जैसलमेर में 869, तहसील पोकरण मंें 270,भणियाणा में 453 एवं तहसील फतेहगढ़ में 400 राजस्व नकलें प्रदान की गई। इसी प्रकार धारा-251 के अन्तर्गत 6 मामले निस्तारित किये गये वहीं कुल 1892 अन्य प्रकरण निस्तारित किये गये जिसमें तहसील जैसलमेर में 1355,तहसील पोकरण में 13,भणियाणा में 267 एवं तहसील फतेहगढ़ में 257 अन्य प्रकरण निस्तारित किये गये।

इस प्रकार इन राजस्व लोक अदालत षिविरों में कुल 6529 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इसमें तहसील जैसलमेर 3335, तहसील पोकरण में 713,भणियाणा में 1395 एवं तहसील फतेहगढ़ में 1086 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

उपखंड अधिकारियों द्वारा 155 खातों की दुरस्ती

जिला कलक्टर ने बताया कि राजस्व लोक अदालत अभियान षिविरों में उपखण्ड अधिकारियों द्वारा भी धारा-136 में खाता दुरस्ती के प्रकरणों का निस्तारण करके सम्बन्धित खातेदार को बहुत बड़ी राहत दी गई। वहीं खाता विभाजन, खातेदारी अधिकार आदि के मामले भी निस्तारित किये गये। इसमें उपखण्ड अधिकारियों द्वारा जिले में धारा-136 के अन्तर्गत 155 खाता दूरस्ती के मामलों का निस्तारण किया गया। इसमें उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर द्वारा 38, उपखण्ड अधिकारी पोकरण द्वारा 30, फतेहगढ द्वरा 43 तथा भणियाणा द्वारा 44 खाता दुरस्ती के मामले निपटाये गये।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारियों द्वारा धारा 53 के अन्तर्गत 9 खाता विभाजन के मामलों का निस्तारण किया गया जिसमें उपखण्ड पोकरण/भणियाणा में 4 व फतेहगढ़ में 5 खाता विभाजन के मामले निपटाये गये। इसी प्रकार खातेदारी घोषणा में धारा-88 के तहत् 35 लोगों को खातेदारी अधिकार प्रदान किया गया। जिसमें उपखण्ड फतेहगढ़ 32 व पोकरण/भणियाणा में 3 खातेदारी अधिकार प्रदान किया गया। षिविरों में धारा-188 के तहत् 29 प्रकरण निस्तारित किये गये वहीं 6 नामान्तकरण अपील के मामलों को निपटाए गया। इनके द्वारा 102 पुराने एवं 150 नये प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार जिले में अब तक आयोजित हुए राजस्व लोक अदालत षिविर ग्रामीणों व किसानों के लिए बहुत ही लाभकारी एवं लाभदायी सिद्ध हुए है।

----000----

पालनहार योजनान्तर्गत आवेदन प्रक्रिया आॅन लाईन
जैसलमेर: 25 जून । हिम्मत सिंह कविया, सहायक निदेषक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बताया कि विभाग द्वारा पालनहार योजनान्तर्गत अनाथ, विधवा माता की संतान, निःषक्त योग्यजन, परित्यक्ता, नाता जाने वाली माता की संतान, एच.आई.वी. पीडित माता/पिता की संतान, कुष्ठ रोग से पीडित माता/पिता की संतान, तलाक सुदा, सजायाफ्ता माता/पिता की संतान, आदि को लाभान्वित किया जा रहा है। समस्त पालनहारों को (पुरानें एवं नये) नवीन आवेदन प्रक्रिया अन्तर्गत पालनहार स्वयं का व लाभान्वित बच्चों का भामाषाह एवं आधार तथा बच्चों के शैक्षिणक सत्र 2016-17 में विद्यालय में अध्ययनरत् होने का प्रमाण-पत्र आदि की प्रतिलिपि ैश्रडै पोर्टल पर ई-मित्र के माध्यम से अपलोड करवानी होगी। आगामी माह का भुगतान उक्त प्रक्रिया पूर्ण करनें पर ही पालनहार को भुगतान किया जाना संभव हो सकेगा। उक्त प्रक्रिया पूर्ण नहीं करने वाले पालनहारों को आगामी भुगतान किया जाना संभव नहीं होगा जिसके लिए वे स्वयं व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे।

समस्त आवेदन पत्र ैश्रडै पोर्टल पर ही स्वीकार किये जायेंगें अन्य माध्यमों;ेेकह पोर्टल/आॅफलाईन) से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। नवीन प्रक्रिया अन्तर्गत पालनहार आवेदनकर्ता को स्वयं ई-मित्र पर उपस्थित होकर बायोमैट्रिक मषीन के द्वारा ैश्रडै पोर्टल पर आवेदन करना होगा।

----000----

प्रवेश के लिए प्रथम मेरिट लिस्ट में आए अभ्यर्थी समय पर मूल दस्तावेज जमा करावें
जैसलमेर: 25 जून । स्थानीय एस.बी.के.राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बी.एससी, बी.काॅम, बी.ए. प्रथम वर्ष में प्रवेष के लिये प्रथम मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को यदि विद्यालयो से मूल अंकतालिका, टी.सी. व सी.सी. प्राप्त नहीं हुई हो तो वे इस आषय का शपथ पत्र दें कि वे 15 दिवस में महाविद्यालय में मूल अंकतालिका, टी.सी. व सी.सी.जमा करवा देगें अन्यथा उनका प्रवेष प्राचार्य द्वारा निरस्त कर दिया जायेगा। महाविद्यालय के कार्यवहक प्राचार्य के.आर.गर्ग ने बताया कि इस लिस्ट में शामिल विद्यार्थी अपने मूल दस्तावेज महाविद्यालय में कार्य दिवस के दौरान दिनांक 26.06.2016 से 29.06.2016 तक प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक जाॅच करवा सकते है तथा जाॅच के पश्चात् ही वे अपना निर्धारित प्रवेष शुल्क ई -मित्र पर दिनांक 30.06.2016 तक जमा करवा सकेगे ।




----000----










बाड़मेर पुलिस पुलिस जवानों को हथियार सिखलाई व फायरिंग प्रशिक्षण का आयोजन



बाड़मेर पुलिस  पुलिस जवानों को हथियार सिखलाई व फायरिंग प्रशिक्षण का आयोजन 
पुलिस लाइन बाड़मेर में दिनांक 16.06.16 से 25 06.16 श्री परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशन में पुलिस जवानों को हथियार सिखलाई व फायरिंग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।

प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न थानों व पुलिस लाइन से 40 कांस्टेबलों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के दौरान जवानों को आधुनिक हथियार एलएमजी एस एल आर एके 47 कार्बाइन पिस्टल इंसास आदि हथियारों के बारे में पूर्ण जानकारी दी जाकर हथियारो को खोलने जोड़ने का अभ्यास करवा कर फायरिंग करवाई गई ।

दिनांक 25.06.16 को प्रशिक्षण के अंतिम दिन पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जवानों द्वारा लिए गए प्रशिक्षण का टेस्ट लिया। टेस्ट के दौरान प्रत्येक पुलिस जवान की व्यक्तिगत परीक्षा ली गई तथा जवानों का हथियार खोलने व जोड़ने का बारिकी से निरिक्षण किया जाकर हथियारों के बारे में प्रश्नोंउत्तर पूछे गए ।

पुलिस अधीक्षक श्री परिस देशमुख द्वारा प्रतिभागियों को अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर अपना मनपसंद हथियार खोलने व जोड़ने के संबंध में प्रेरित करने पर कई प्रशिक्षणार्थी ने आंखों पर पट्टी बांधकर आधुनिक हथियार एसएलआर कार्बाइन पिस्टल खोलने व जोड़ने का प्रदर्शन किया गया। कानिस्टेबल श्री कृष्ण नंबर 423 द्वारा आंखों पर पट्टी बांधकर नियमानुसार निर्धारित तरीके से नियत समय के भीतर पिस्टल हथियार खोलने जोड़ने का उत्कृष्ट कार्य किया गया। प्रशिक्षण में जिन प्रतिभागियों द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया उन्हें पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख द्वारा सम्मानित किया गया ताकि पुलिस जवानों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत हो सके।

बांसवाड़ा @ दूसरे दिन भी परतापुर में पथराव,फायरिंग,कस्बा बना छावनी,धारा 144 लागू

बांसवाड़ा @ दूसरे दिन भी परतापुर में पथराव,फायरिंग,कस्बा बना छावनी,धारा 144 लागू


जिले के परतापुर कस्बे में दो गुटों के बीच उपजे विवाद ने फिर शनिवार दोपहर को भी तूल पकड़ लिया। यहां एक पक्ष के तकरबीन 400 से 500 लोगों ने कस्बे के डूंगरी मोहल्ले में पथराव किया। इस पर दूसरे समुदाय के लोगों ने भी जवाब में पत्थरबाजी और हवाई फायरिंग की।इससे वहां मौजूद भीड़ तितरबितर हो गई। कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कस्बे में भारी मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है। साथ धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं, कस्बे से गुजरने वाले हाईवे पर आवागमन सुचारु कर दिया गया है।

कोटा। पुरानी रंजिश को लेकर पार्षद पति पर फायरिंग



कोटा। पुरानी रंजिश को लेकर पार्षद पति पर फायरिंग

कोटा। शहर के विज्ञान नगर इलाके में आज पार्षद ममता कंवर के पति पर बाइक सवार बदमाश फायरिंग करके फरार हो गए। हालांकि गनीमत रही कि पार्षद पति गजेन्द्र हमले में बाल—बाल बच गए। हादसा उस वक्त हुआ, जब वह अपनी दुकान पर काम कर रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने एक के बाद एक दो फायर किए। वारदात को अन्जाम देने के बाद दोनों हमलावर वहां से भाग निकले।


वहीं दूसरी ओर, शहर में फायरिंग की खबर के बारे में जानकारी मिलते ही महापौर महेश विजय व दूसरे पार्षद भी थाने पहुंचे और दिनदहाड़े हुई घटना पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।


पार्षद पति के मुताबिक हमलावर उनकी पहचान के बताए जा रहे हैं, जिनसे कुछ दिनों पूर्व तालाब में हो रहे अतिक्रमण को लेकर विवाद हुआ था। फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जैसलमेर। अब मोबाइल मैसेज से होगी मिड-डे-मील की मॉनिटरिंग

जैसलमेर। अब मोबाइल मैसेज से होगी मिड-डे-मील की मॉनिटरिंग

जैसलमेर। प्रारंभिक स्तर के विद्यालयों में विद्यार्थियों के ठहराव के लिए शुरु की गई मिड—डे—मील योजना में अब मॉनिटरिंग के लिए मोबाईल मैसेज काे जोड़ा गया है। गौरतलब है कि मिड—डे—मील के संबंध में उच्चाधिकारियों को लगातार पोषाहार नहीं पकने या शिक्षकों द्वारा उसका दुरुपयोग करने की शिकायतें सामने आ रही थी, जिससे निजात पाने तथा विद्यार्थियों तक योजना का सही लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से इसकी मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है।


(— विद्यालय के संस्था प्रधान को रोज भेजना पड़ेगा मैसेज)


इस संबंध में शाला दर्शन से सभी संस्था प्रधानों व पोषाहार प्रभारी के फोन नंबर अपडेट किए जाएंगे तथा वे पोषाहार प्रभारी व संस्था प्रधान टोल फ्री नंबर पर नामाकंन, उपस्थित विद्यार्थी तथा लाभांवित विद्यार्थियों की सूचना मैसेज से भेजी जाएगी। जिसकी रोजाना मॉनिटरिंग प्रदेश स्तर से होगी।


मिड—डे—मील की सूचना के लिए प्रतिदिन मोबाईल से मैसेज भेजना अब जरुरी होगा। प्रत्येक विद्यालय के संस्था प्रधान व पोषाहार प्रभारी द्वारा प्रदेश स्तर के टोल फ्री नंबर पर मैसेज भेजना होगा। मोबाईल से मैसेज नहीं भेजने पर संबंधित संस्था प्रधान व पोषाहार प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


रोजाना भेजना होगा मैसेज स्कूल में मिड—डे—मील बनाने वाले प्रभारी या संस्था प्रधान को अपने मोबाईल से टोल फ्री नंबर पर कुल नामांकन, उपस्थित विद्यार्थी तथा लाभांवित विद्यार्थियों की सूचना मैसेज के माध्यम से भेजनी होगी। प्राप्त मैसेज के अनुसार ही आंकडों पर हिसाब कर विद्यालय को मिड—डे—मील के लिए कन्वर्जन राशि जारी की जाएगी।


मैसेज नहीं भेजने पर होगी कार्रवाई
संबंधित विद्यालय के संस्था प्रधान या पोषाहार प्रभारी द्वारा मैसेज नहीं भेजे जाने की स्थिति में उसे मोबाईल पर सूचना नहीं भेजने का मैसेज प्राप्त होगा। उसके बाद भी पोषाहार प्रभारी द्वारा सूचना नहीं भेजने पर संबंधित बीईईओ को मोबाईल पर मैसेज तथा उसके बाद भी सूचना नहीं भेजने पर संबंधित विद्यालय के संस्था प्रधान व पोषाहार प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के मोबाईल पर मैसेज आएगा।

घर से भागे प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने ढूंढा, दो दिन तक नंगा कर गांव में घुमाया

घर से भागे प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने ढूंढा, दो दिन तक नंगा कर गांव में घुमाया


उदयपुर। कानोड़ कस्बे के समीप कासोटिया गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां दो कुछ दिन घर से भागे एक प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उन्हें दो दिन तक नग्नावस्था में बांधकर रखा। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने उन्हें नंगा कर पूरे गांव में घुमाया। इस दौरान सभी ग्रामीण तमाशबीन बने रहे। ग्रामीणों ने युवक—युवती को छोड़ने की एवज में उनके परिजनों से दो लाख रुपए की मांग की है।


villagers-found-the-couple-and-ran-away-naked-in-village-52751

दरअसल, लाभुराम नाम का एक युवक अपनी प्रेमिका को लेकर 17 जून को घर से भाग गया था। उसके बाद ग्रामीणों ने उनकी तलाश शुरू की, 20 जून को प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने ढूंढ लिया और उन्हें बंधक बनाकर रख लिया। इसकी जानकारी मिलने पर जब युवक के परिजन पहुंचे, तो ग्रामीणों ने उनसे 2 लाख रुपए की मांग की। लालू राम की प्रेमिका पहले से शादीशुदा थीं, ऐसे में ग्रामीणों में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त था।




युवक के परिजनों ने ग्रामीणों को 80 हज़ार रुपए की राशि चुकाने के बाद युवक को अपने साथ ले गए। वहीं जब युवती के परिजन जब उसे छुड़ाने के लिए पहुंचे तो ग्रामीणों ने महिला के भाई और परिवार के लोगों के पहुंचने पर उनके साथ भी जमकर हाथापाई की और दो किलोमीटर तक दौड़ा—दौड़ाकर पीटा।



मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब युवती के भाई के ग्रामीणों की कैद से छुटने के बाद पुलिस में रिपोर्ट दी गई। युवती के भाई की रिपोर्ट पर कानोड़ और भींडर थाना पुलिस मौके पर पंहूची तथा 13 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन युवती का अभी तक कहीं पता नहीं चला है।




इस मामले में पुलिस ने पूरे गांव को अपने घेरे में ले लिया है और आज सुबह से ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर डेरा जमाये हुए बैठे हैं। इस मामले में जिला प्रशासन ने एक पटवारी को निलम्बित किया है, जबकि दो शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस थमाया है। वहीं पुलिस प्रशासन ने अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।




हालांकि अब पुलिस के सामने चुनौती ये है कि दोनों पक्षों में से कोई भी लिखित रिपोर्ट देने को कोई तैयार नहीं है। ऐसे में अब पुलिस वॉटसऐप फोटो के आधार पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

राज्य सरकार पर जमकर बरसे पूर्व सीएम अशोक गहलोत

राज्य सरकार पर जमकर बरसे पूर्व सीएम अशोक गहलोत

जयपुर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बच्चियों से रेप, वाड्रा और आईपीएस पंकज चौधरी के मामलों को लेकर भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला है। गहलोत ने कहा कि आज आए दिन राज्य में महिलाओं और बच्चियों से बलात्कार हो रहे है, फिर भी सरकार जाग नहीं रही।

ashok-gehlot-took-a-dig-to-state-government-16477
गहलोत ने गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया को भी बयानबाजी करने पर जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किए जाने के बाद कोई हक नहीं रहता कटारिया अपने पद पर रहे।


गहलोत ने कहा कि आईपीएस पंकज चौधरी तीन दिन से अपने सीनियर अफसरों के खिलाफ बोल रहा है। इससे अनुशासित फोर्सेज में गलत मैसेज जा रहा है, लेकिन बीजेपी सरकार उसे रोक नहीं पा रही है। क्योंकि पहले उन्होंने ही बोलने की छूट दी थी।


वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ड वाड्रा से जुड़े मामले में गहलोत ने कहा कि अगर गलती की है तो पकड़ें, लेकिन सरकार महज पब्लिक को गुमराह करते हुए वाड़्रा मामले में कांग्रस को बदनाम करने का काम कर रही है।

आईपीएस पंकज चौधरी ने अब पुलिस कमिशनर संजय अग्रवाल पर लगाए आरोप

आईपीएस पंकज चौधरी ने अब पुलिस कमिशनर संजय अग्रवाल पर लगाए आरोप

जयपुर। आईपीएस पंकज चौधरी के विवादित बयानों में एडीजी राजीव दासोत के बाद अब पुलिस कमिशनर संजय अग्रवाल भी सवालों के घेरे में आ गए हैं। चौधरी ने संजय अग्रवाल पर आरोप लगाया कि सीएमओ में आईजी रहते हुए उन्होंने अपराधियों को छोड़ने के लिए दबाव बनाया था।

ips-pankaj-chaudhary-now-imposed-allegation-police-commissioner-sanjay-agarwal-54713

एडीजी राजीव दासोत पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले आईपीएस पंकज चौधरी ने जयपुर पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल पर भी गंभीर आरोप लगाया है। चौधरी का कहना है कि बूंदी के नैनवां कांड के दौरान उपद्रव करने वालों को उन्होंने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन उपद्रवियों को छुड़वाने के लिए संजय अग्रवाल ने सीएमओ से फोन किया। उस दौरान संजय अग्रवाल सीएमओ में आईजी थे।


पंकज चौधरी ने बताया कि 19 सितम्बर 2014 को संजय अग्रवाल ने आरोपियों को छोड़ने के लिए कहा। जब उन्होंने मना किया तो कहा कि आपके बाद अगला एसपी आएगा, तो वो छोड़ देगा। पंकज का दावा है कि संजय अग्रवाल द्वारा किए गए फोन की रिकॉर्डिंग उनके पास अभी तक सुरक्षित पड़ी है। संजय अग्रवाल की शिकायत डीजीपी से भी की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।


आईपीएस पंकज चौधरी का कहना है कि उपद्रव फैलाने वाले बदमाशों का मामला न्यायालय में चल रहा था। इसके बावजूद संजय अग्रवाल उन पर दबाव बना रहे थे। डीजीपी से शिकायत करने के बाद आगे क्या कार्रवाई हुई, इसकी जानकारी उन्हें नहीं दी जा रही है। बार—बार रिमाइंडर भेजने और सूचना के अधिकार के तहत सूचना मांगने पर भी जानकारी नहीं दी जा रही है।


वहीं दूसरी ओर, पुलिस आयुक्त संजय अग्रवाल ने पंकज के आरोपों को निराधार बताया है। हालांकि उन्होंने कैमरे के सामने तो कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया, लेकिन उन पर लगाए गए आरोपों को खारिज किया है।

शुक्रवार, 24 जून 2016

अजमेर, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर प्रवेशोत्सव एक जुलाई को नव प्रवेशित बच्चे खेलेंगे टाॅय बैंक के खिलौनों से



अजमेर, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर प्रवेशोत्सव एक जुलाई को नव प्रवेशित बच्चे खेलेंगे टाॅय बैंक के खिलौनों से
अजमेर, 24 जून। जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर प्रवेशोत्सव एक जुलाई को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। प्रवेशोत्सव के अवसर पर टाॅय बैंक के माध्यम से आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों को खिलौने उपलब्ध करवाए जाएंगे।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि टाॅय बैंक में प्राप्त खिलौनों को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर एक जुलाई को उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसका उद्देश्य खिलौनों से दूर बच्चों को खिलौने उपलब्ध करवाना है। नव प्रवेशित बच्चों का गाजे बाजे तथा खिलौनों के साथ स्वागत किया जाएगा।

बड़ी कक्षाओं के विद्यार्थी देंगे टाॅय बैंक में सहयोग
अजमेर, 24 जून। जिले की बड़ी कक्षाओं के प्रत्येक विद्यार्थी अपना एक खिलौना उपहार में देकर टाॅय बैंक में सहयोग करेंगे। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में आयोजित राजकीय एवं निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक में प्रधानाचार्यों ने यह सहमति व्यक्त की।

जिला कलक्टर ने बताया कि बड़ी कक्षाओं के विद्यार्थी जो खिलौनों से दूर हो चुके है। उनके पास अभी भी खिलौने सुरक्षित रखें हुए है। उन खिलौनों का उपयोग आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों द्वारा किया जा सकता है। किसी अन्य बच्चे को अपने प्रिय खिलौने के साथ खेलते हुए देखना एक अलग ही खुशी भरा एहसास देता है। इससे सामाजिक समरसता की भावना पैदा होगी। प्रत्येक विद्यालय में एक कार्मिक को प्रभारी बनाया जाएगा। विद्यालय प्रभारी के द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी द्वारा लाए गए खिलौनों की आॅनलाइन एन्ड्रायड एप में एन्ट्री की जाएगी।

बच्चें करेंगे क्षेत्रा को पाॅलिथीन वेस्ट मुक्त करने में सहयोग
विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी अपने आसपास के क्षेत्रा को पाॅलिथीन वेस्ट से मुक्त करने में सहयोग करेंगे। इसके लिए एक तंत्रा विकसित किया जाएगा और उसकी केन्द्रीकृत माॅनिटरिंग मोबाइल एप के द्वारा की जाएगी। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीन विद्याथियों और विद्यालयों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। विद्यार्थी अपने आसपास के क्षेत्रा से पाॅलिथीन वेस्ट को इकटठा करने में सहयोग कर विद्यालय में जमा करवाएंगे। विद्यालय के प्रभारी द्वारा इसे एक बैग में डालकर नगर निगम की गाड़ी में ईको फ्ररेंडली तरीके से निस्तारण के लिए भरवाया जाएगा। क्षेत्रा को सबसे ज्यादा पाॅलिथीन वेस्ट मुक्त करने वाले प्रथम तीन विद्यार्थियों एवं विद्यालयों के नाम प्रतिदिन एप पर दिखाई देंगे।

बाडमेर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान को जन आंदोलन बनाएंःकाला



बाडमेर आदर्श ढूंढ़ा एवं सड़ा मंे राजस्व लोक अदालत आज

बाडमेर, 24 जून। बाड़मेर जिले मंे शनिवार को आदर्श ढूढ़ा एवं सड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन होगा। इस दौरान आमजन लंबित प्रकरणांे का निस्तारण करवा सकते है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि 25 जून शनिवार को बाड़मेर उपखंड मंे ग्राम पंचायत आदर्श ढूढ़ा के लिए रामावि आदर्श ढूढ़ा, सिणधरी मंे सड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने अधिकाधिक लोगांे से इन शिविरांे मंे शामिल होकर लंबित राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण करवाने की अपील की है।

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान को जन आंदोलन बनाएंःकाला
बाडमेर, 24 जून। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान को जन आंदोलन बनाते हुए आमजन को पानी का महत्व बताया जाए। विद्यालयांे मंे प्रार्थना के समय विद्यार्थियांे को जल संरक्षण के बारे मंे जानकारी दें। इस अभियान के तहत प्रगतिरत कार्याें को आवश्यक रूप से 30 जून तक पूरा किया जाना है। राजस्थान रिवर बेसिन एंड वाटर रिर्सोसेज प्लानिंग अथारिटी जयपुर के आयुक्त एम.एस.काला ने शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान आयुक्त एम.एस.काला ने कहा कि यह राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी अभियान है। इसकी नियमित रूप से सतत समीक्षा हो रही है। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत प्रगतिरत कार्याें मंे गुणवत्ता के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जाए। उन्हांेने कहा कि कार्य पूर्ण होने के बाद सात दिन की अवधि मंे उसका भुगतान करवाना सुनिश्चित करवाएं। उन्हांेने अभियान के तहत चल रहे कार्याें का फोटो अपलोड करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि प्रगतिरत कार्याें को समय पर पूरा करवाने के लिए जिला स्तर से नियमित रूप से ले आउट प्लान के अनुसार मोनेटरिंग की जाए। आयुक्त काला ने इस दौरान एजेंसीवार मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रहे कार्याें की समीक्षा की। उन्हांेने वन विभाग के अधिकारियांे को कार्याें की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत कार्याें की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विशेष टीमांे का गठन किया गया है। उन्हांेने बताया कि अभियान से संबंधित कार्याें के फोटो अपलोड करने के लिए जिला परिषद मंे एक विशेष सेल स्थापित की गई है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने जिले मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रहे कार्याें के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत बाड़मेर जिले मंे 5986 कार्य स्वीकृत किए गए है। उन्हांेने बताया कि समस्त कार्याें को निर्धारित अवधि तक पूर्ण करवाने के प्रयास किए जा रहे है। उन्हांेने सोमवार तक 90 फीसदी कार्य पूर्ण होने का भरोसा दिलाया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे 1432 कार्य स्वीकृत किए गए थे। इसमंे से अब तक 903 कार्य पूर्ण कराये जा चुके है। आयुक्त काला ने मनरेगा मंे वृहद स्तर पर कार्य कराए जाने के लिए जिला प्रशासन की टीम को बधाई देते हुए कहा कि इसकी बदौलत निसंदेह इस अभियान की सार्थकता सिद्व होगी। समीक्षा बैठक के दौरान कृषि विभाग के अधिकारियांे को निर्धारित कार्य आवश्यक रूप से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इस अभियान की गंभीरता को समझते हुए विभागीय अधिकारी लक्ष्य प्राप्ति के लिए समन्वित प्रयास करें। समीक्षा बैठक के दौरान आयुक्त काला ने वन विभाग के अधिकारियांे को स्थानीय पौधांे केर, खेजड़ी के बीज तैयार करवाकर वृहद स्तर पर पौधारोपण करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान अधीक्षण अभियंता हीरालाल अहीर ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रहे कार्याें के बारे मंे जानकारी दी। समीक्षा बैठक मंे उप वन संरक्षक लक्ष्मण लाल, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक प्रदीप चौधरी, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता सोनाराम चौधरी, बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी, समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

झालावाड़ टॉय बैंक के लिये खिलौने जमा करने आरम्भ



झालावाड़ टॉय बैंक के लिये खिलौने जमा करने आरम्भ

झालावाड़ 24 जून। जिले में कार्यरत 1400 से अधिक आंगनवाड़ियों में आने वाले बच्चों के लिये खोले जाने वाले टॉय बैंक के लिये आज से जिले में खिलौने जमा होने आरम्भ हो गये हैं।

प्रजापति ब्रहमकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में मातेश्वरी जगदम्बा की स्मृति में ब्रहमाकुमारी मीना दीदी ने 3 हजार रुपये के खिलौने आज जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी को सौंपे। इसी प्रकार हुसैनी सोसायटी झालावाड़ के जिलाध्यक्ष राशिद अली एवं वहाब चिश्ती ने 6 हजार रुपये के खिलौने जिला कलक्टर कार्यालय में जिला कलक्टर को सौंपे। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह ने बताया कि जिले में टॉय बैंक के लिये खिलौना संग्रहण का कार्य जिला कलक्टर कार्यालय के साथ-साथ जिले के समस्त आठ ब्लॉक में बाल विकास परियोजनाओं के कार्यालयों में भी किया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति या संस्था इन नौ कार्यालयों में से किसी भी कार्यालय में नये अथवा पुराने खिलौने जमा करवा सकता है। संग्रहित खिलौने जिले की समस्त आंगनवाड़ियों को उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होंने बताया कि नकद राशि स्वीकार्य नहीं की जा रही है केवल खिलौने ही जमा किया जा रहे हैं। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ डॉ. जी. एम. सैय्यद भी उपस्थित थे।

---00---

राजकीय छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में प्रवेष 15 जुलाई तक
झालावाड़ 24 जून। सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2016-17 में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2016 कर दी गई है।

सहायक निदेशक डॉ. अजीत शर्मा ने बताया कि छात्रावासों में प्रवेश के इच्छुक पात्र समस्त श्रेणी के छात्र-छात्राएं 15 जुलाई तक अपने नजदीकी ई-मित्र केन्द्र के माध्यम से विभागीय वेबसाइट ीजजचरूध्ध्ेरउेण्तंरंेजींदण्हवअण्पद अथवा ीजजचरूध्ध्ेरमण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

---00---




राज्य कर्मचारियों को मेडिक्लेम कार्ड बनवाना अनिवार्य
झालावाड़ 24 जून। 1 अप्रैल 2004 के पश्चात् नियुक्त राज्य कर्मचारियों को मेडिक्लेम कार्ड बनवाना अनिवार्य है। अक्टूबर 2015 से पूर्व जारी मेडिक्लेम कार्ड निरस्त हो गये है। राज्य बीमा एवं प्रा0 नि0 विभाग, के सहायक निदेशक, दिनेश चन्द शर्मा, ने बताया कि जिन राज्य कर्मचारियों ने नये मेडिक्लेम कार्ड नही बनवाये है। वे शीघ्र ही बीमा विभाग से सम्पर्क कर कार्ड जारी करवाले। मेडिक्लेम कार्ड बनवाने के संबंध में जिला कलक्टर झालावाड़ द्वारा भी समय समय पर निर्देश जारी किये गये है।




दिनेश चन्द शर्मा, ने बताया कि राष्ट्रीय पेंशन योजना सेवा पखवाड़ा दिनांक 27 जून से 9 जुलाई 2016 तक आयोजित किया जावेगा। जिसमें एन.पी.एस. अंशदाताओ से संबंधित विवरण अपडेशन हेतु एस. 2 प्रपत्र की पूर्ति करें एवं मनोनयन संबंधी विवरण अपडेशन हेतु प्रपत्र बीमा विभाग में प्रस्तुत करें। साथ ही नवीन पेंशन योजना के तहत सभी राज्य कर्मचारियों की लिगेसी एन.पी.एस. कटौती राशि उनके प्रान नम्बर में हस्तान्तरित की जा चुकी है। जिन कर्मचारियो की अक्टूबर 2011 से पूर्व की लिगेसी राशि खाते में जमा नही हुई है। या अन्तर आ रहा है। वे शीघ्र ही बीमा विभाग में आवश्यक रेकार्ड के साथ सम्पर्क कर अपना बैलेन्स ठीक करवाले। शर्मा ने यह भी बताया कि जिन राज्य कर्मचारियों की बीमा पॉलिसी 1 अपै्रल 2016 को परिपक्व हो चुकी है एवं जिन्होने अभी तक अपने क्लेम फार्म बीमा विभाग में प्रस्तुत नही किये है। वे शीघ्र ही अपने क्लेम फार्म प्रस्तुत कर भुगतान प्राप्त करें। अन्यथा उनकी क्लेम राशि अनक्लेम में डाल दी जायेगी जिसके लिए कर्मचारी एवं आहरण वितरण अधिकारी उत्तरदायी होंगे।

---00---

ग्राम पंचायत बकानी की सरपंच का निर्वाचन शून्य घोषित
झालावाड़ 24 जून। न्यायालय वरिष्ठ सिविल न्यायधीश झालरापाटन द्वारा एक चुनाव याचिका में दिनांक 12.5.16 को दिये गये निर्णय द्वारा ग्राम पंचायत बकानी की सरपंच शीला कुमारी का निर्वाचन शून्य घोषित कर दिया गया है।

निर्वाचन शून्य घोषित हो जाने के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं जिला कलक्टर झालावाड़ डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा बकानी सरपंच का पद रिक्त घोषित कर दिया गया है।

---00---

ग्राम पंचायत चांदपुरा भीलान की सरपंच का निर्वाचन शून्य घोषित
झालावाड़ 24 जून। न्यायालय वरिष्ठ सिविल न्यायधीश झालरापाटन द्वारा एक चुनाव याचिका में दिनांक 29.3.16 को दिये गये निर्णय द्वारा ग्राम पंचायत चांदपुरा भीलान की सरपंच गायत्री बाई तंवर का निर्वाचन शून्य घोषित कर दिया गया है।

निर्वाचन शून्य घोषित हो जाने के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं जिला कलक्टर झालावाड़ डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा बकानी सरपंच का पद रिक्त घोषित कर दिया गया है।

---00---

ग्राम पंचायत जोलपा की सरपंच का निर्वाचन शून्य घोषित

झालावाड़ 24 जून। न्यायालय अतिरिक्त वरिष्ठ सिविल न्यायधीश झालावाड़ द्वारा एक चुनाव याचिका में दिनांक 10.5.16 को दिये गये निर्णय द्वारा ग्राम पंचायत जोलपा की सरपंच इन्द्रा बाई का निर्वाचन शून्य घोषित कर दिया गया है।

निर्वाचन शून्य घोषित हो जाने के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं जिला कलक्टर झालावाड़ डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा बकानी सरपंच का पद रिक्त घोषित कर दिया गया है।

---00---







सफलता की कहानी

57 साल बाद हुआ खाते में नाम

89 वर्षीय किशन गोपाल ने कहा कि ऐसा काम कर दो

कि मेरे मरने के बाद मेरी जमीन मेरे बेटों के नाम दर्ज करने में कोई परेषानी नहीं आए

सोजपुर (खानपुर) दिनांक 24-06-2016


झालावाड़ जिले की खानपुर पंचायत समिति की दूरस्थ ग्राम पंचायत सोजपुर में 24 जून 16 को राजस्व लोक अदालत आयोजित हुई। इस पंचायत में सोजपुर, जगदीषपुरा, घघरावता, खेडी बोसर और भरतपुर कुल 5 गांव हैं। ग्राम घघरावता के 89 वर्षीय रामकिषन पुत्र ने षिविर में उपस्थित होकर बताया कि वर्ष 1959 में उसके पिता माधोलाल की मृत्यु पर खोले गए नामान्तरकरण में घघरावता गांव की पारिवारिक कृषि भूमि पर मेरा नाम किषनगोपाल लिखा हुआ है जो मेरा घर में मुँह बोलता हुआ नाम था। मेरा सही नाम किषनगोपाल है। किषनगोपाल नाम से ही मेरा सारा रिकार्ड बना हुआ है। नाम की गलती की वजह से मुझे बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड के नवीनीकरण से भी मना कर दिया है।

उपखण्ड अधिकारी हनुमानसिंह गुर्जर ने आवष्यक जांच हेतु उसे तहसीलदार खानपुर षिवदयाल वर्मा के पास भेजा। तहसीलदार ने प्रकरण की पूर्ण जांच की और मजमे आम की पूछताछ के आधार पर इस प्रकरण को नामान्तरकरण की अपील का बताया। किषनगोपाल ने अपने पिता की मृत्यु पर खोले गए नामान्तरकरण की अपील की और उसनेे 2 स्वतंत्र गवाहों के बयान करवाए और मजमे आम में की गई पूछताछ में भी उसका सही नाम किषनगोपाल होना पाया गया। उसी अनुरूप पटवारी गोपेष मानस और भू अभिलेख निरीक्षक नंदकिषोर मीणा की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई।

अपीलाण्ट ने तहसीलदार खानपुर षिवदयाल वर्मा की पूछताछ के दौरान यह भी कहा कि अब मैं 89 वर्ष का हो गया हूँ। कभी भी भगवान के घर से मेरा बुलावा आ सकता है। ऐसा काम कर दो कि मेरे मरने के बाद मेरी जमीन मेरे बेटों के नाम दर्ज करने में कोई परेषानी नहीं आए। समस्त आधारों पर उपखण्ड अधिकारी खानपुर हनुमान सिंह गुर्जर ने अपील को स्वीकार किया और तहसीलदार को आदेष दिया कि वे पूर्व नामान्तरकरण पर इस आषय का नोट अंकित करते हुुए अपीलाण्ट के सही नाम से उक्त आराजी का नामान्तरकरण दर्ज करें।

---00---

तीन बहनों ने आकर करवाया पिता की जमीन मेें से दो भाईयों के हक में हकत्याग

!! बहनों ने कहा भाईयों से बढ़कर दुनिया में कोई चीज नहीं है !!

24 जून को ग्राम पंचायत सोजपुर में आयोजित राजस्व लोक अदालत षिविर में ग्राम खेडी की देवबाई, केलाबाई और रामचन्द्रीबाई पुत्रियों ने अपने पिता देवलाल जाति मेघवाल की भूमि में से ग्राम खेडी की भूमि खसरा नम्बर 110/118 की 3 बीघा में से अपना हिस्सा अपने दो सगे भाईयों जगन्नाथ और बलराम के हक में हकत्याग किया। उपखण्ड अधिकारी हनुमानसिंह गुर्जर ने बताया कि उपपंजीयक तहसीलदार खानपुर षिवदयाल वर्मा ने राजस्व लोक अदालत न्याया आपके द्वार षिविरों में हकत्याग के दस्तावेजों के पंजीयन की अच्छी सुविधा उपलब्ध करवा रखी है। लोग अब उसका भरपूर लाभ भी उठा रहे हैं। पंचायत की ओर से सभी भाई बहनों का माला पहना कर स्वागत किया और तहसीलदार खानपुर षिवदयाल वर्मा ने उन्हें पजींकृत दस्तावेज की प्रति सुपुर्दग की।

---00---







56 वर्ष से एक खाते के दो नाम गलत। आज किया दोनों को सही

एक ने खुद का और दूसरे ने सही करवाया अपने पिता का नाम

सोजपुर में 24 जून 16 को आयोजित राजस्व लोक अदालत में ग्राम भरतपुर के 80 वर्षीय शफीउल्ला पुत्र महबूब खान ने उपस्थित होकर बताया कि उसका ग्राम भरतपुर की 53 बीघा 12 बिस्वा भूमि के एक खाते में सही नाम होते हुए दूसरे खाते में भूरे खां हो रखा है जबकि उसका सही नाम शफीउल्ला है। इसी प्रकार उसके पिता का नाम महबूब खां कर रखा है जबकि उसके पिता का सही नाम मेहबूब खां है। इसी खाते के एक दूसरे खातेदार उमरदराज पुत्र अजीज ने निवेदन किया कि उसके पिता का नाम अजीजल्लाह कर रखा है जबकि उसका सही नाम अजीज खां है। तहसीलदार खानपुर ने इसे नामान्तरकरण की अपील का प्रकरण पाया और अपील व जांच रिपोर्ट तथा मजमे आम की तस्दीक के साथ पेष किया। उपखण्ड अधिकारी ने दोनों अपीलें स्वीकार करके निर्णय पारित किया और दोनों प्रकरणों में खातेदार और उनके पिता का नाम सही किया। पंचायत की ओर से सभी पक्षकारों का माला पहना कर स्वागत किया और उपखण्ड अधिकारी हनुमान सिंह गुर्जर ने पक्षकारों को निर्णय की प्रति प्रदान की। सभी लोग इतनी त्वरित कार्यवाही से बहुत खुष हुए और उन्होंने राज्य सरकार को ऐसी अदालत लगाने और अधिकारी-कर्मचारियों को पूरी तन्मयता के साथ उनमें कार्य सम्पादित कर आम किसान की राजस्व समस्याओं का समाधान करने के लिए साधुवाद दिया।

---00---

षिष्य नरेन्द्र कुमार ने पटवारी बनकर खाते में नाम सही करके

गुरुजी को 27 साल बाद दी गुरु दक्षिणा

सोजपुर में 24 जून को आयोजित राजस्व लोक अदालत में सेवानिवृत अध्यापक रामभरोस शास्त्री ने उपस्थित होकर बताया कि उसकी पत्नी का नाम उसके पिता की कृषि भूमि पर घीसीबाई दर्ज किया हुआ है और अन्य रिकार्ड में उसका सही नाम नन्दकुंवरबाई दर्ज है। इस प्रकार एक ही व्यक्ति के दो नाम होने से परेषानी का सामना करना पड़ता है। उसने यह भी बताया कि उसके सास-ष्वसुर के कोई संतान जिंदा नहीं रहती थी। इस पर किसी ने उन्हें सलाह दी थी कि इस बार किसी बच्चे का नाम थोड़ा अटपटा रखो वह जिंदा रह जाएगा। उन्होंने फिर पैदा हुई पुत्री का नाम घीसीबाई रख दिया और वह जिंदा रह गई। उसके बाद की संतानें फिर जिंदा नहीं रही। पर घीसीबाई जिंदा रही और उसकी शादी रामभरोस शास्त्री के साथ हो गई।

पटवारी नरेन्द्र कुमार गुप्ता इन्हीं सेवानिवृत अध्यापक रामभरोस शास्त्री का षिष्य है और उन्हीं के द्वारा पढ़ाया हुआ है। पटवारी नरेन्द्र कुमार गुप्ता स्वयं अपनी पहल पर अपने षिक्षक की समस्या लेकर तहसीलदार खानपुर षिवदयाल वर्मा के समक्ष उपस्थित हुआ। तहसीलदार ने सारा प्रकरण देख कर नामान्तरकरण की अपील करने की सलाह दी। पटवारी नरेन्द्र कुमार गुप्ता ने हाथों हाथ पुराना रिकार्ड निकाला और अन्य दस्तावेज एकत्रित किये। नामान्तरकरण की अपील तैयार की गई। दो गवाहों की शपथ पर गवाही ली गई। मजमे आम में जानकारी करने पर अपील सही पाया गया। तहसीलदार व पटवारी की उपयुक्त रिपोर्ट संलग्न की गई।

अपील संतोषजनक पूर्ण हो जाने पर उपखण्ड अधिकारी खानपुर हनुमान सिंह गुर्जर ने अपील को स्वीकार किया घीसीबाई का नाम परिवर्तित करके नन्दकंुवरबाई करने का आदेष दिया। गुरू जी रामभरोस शास्त्री ने भावुक होकर कहा कि मेरा यह षिष्य नरेन्द्र कुमार गुप्ता सभी साथियों में सबसे होनहार और मेहनती था। मैं हमेषा कहा करता था कि नरेन्द्र कुमार गुप्ता बड़ा होकर निष्चित रूप से एक बड़ा आदमी बनेगा। आज वह एक कुषल पटवारी और सभ्य नागरिक बना है। उसे देख कर मुझे अपने आप गर्व होता है।

जैसलमेर प्रथम वर्ष प्रवेष हेतु प्रथम अस्थाई वरियता सूची जारी

जैसलमेर प्रथम वर्ष प्रवेष हेतु प्रथम अस्थाई वरियता सूची जारी
जैसलमेर शहर के एस.बी.के.राजकीय महाविद्यालय मे सत्र 2016-17 के लिए आॅन लाईन प्रक्रिया से विभिन्न संकायों के प्रथम वर्ष प्रवेष हेतु प्रथम अस्थाई वरियता सूची जारी दी गई है। कला संकाय में 275,वाणिज्य संकाय में 53 विज्ञान संकाय क बायों वर्ग 55 तक गणित वर्ग में 58 विद्यार्थियों को सूची में शामिल विद्यार्थी दिनांक 25.06.2016 से 29.06.2016 तक महाविद्यालय में कार्यदिवस के दौरान 10 बजे से 12 बजे तक अपने मूल दस्तावेजों का सत्यापन करावे। सत्यापन के पष्चात् ही विद्यार्थी ई-मित्र पर अपनी फिस जमा करवा सकेगे। प्रथम अस्थाई वरीयता सूची महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है।

 

जालोर नवीन राजस्व ग्राम के सृजन के लिए आपत्तियां आमन्त्रिात



जालोर नवीन राजस्व ग्राम के सृजन के लिए आपत्तियां आमन्त्रिात

जालोर 24 जून -रानीवाडा तहसील क्षेत्रा के मूल राजस्व ग्राम रामपुरा से प्रस्तावित नवीन राजस्व ग्राम अणदपुरा के सृजन के लिए आपत्तियां आमन्त्रिात की गई हैं।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि रानीवाडा तहसील के मूल राजस्व ग्राम रामपुरा से प्रस्तावित नवीन राजस्व ग्राम अणदपुरा के सृजन के लिए रानीवाडा तहसीलदार से प्रस्ताव प्राप्त हुआ हैं जिसके क्रम में यदि किसी भी व्यक्ति को इसके प्रस्तावित नवीन राजस्व ग्राम अणदपुरा के नामकरण अथवा नवसृजन के सम्बन्ध में या अन्य किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति हो तो 15 जुलाई, 2016 तक जिला कलक्टर (भू.अ.) कार्यालय में पत्रा के माध्यम से कार्यालय दिवसों में अपनी आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है । उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि 15 जुलाई के पश्चात् प्राप्त होने वाली आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

--निर्माण श्रमिकों के लिए भीनमाल व सांचैर पंचायत समिति पर होगा शिविरों का आयोजन
जालोर 24 जून - जिले में संशोधित कार्यक्रमानुसार भीनमाल में 30 जून को एवं सांचैर 26 जून को में निर्माण श्रमिकों के लिए शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि श्रम, नियोजन, कौशल एवं उद्यमिता विभाग राजस्थान के पंचायत समिति स्तर पर निर्माण श्रमिक सुविधा शिविर व कार्यशालाएं आयोजित करने के निर्देशानुसार जिले की भीनमाल व सांचैर पंचायत समिति में निर्माण श्रमिकों के लिए शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसके संशोधित कार्यक्रमानुसार अब भीनमाल पंचायत समिति मे 13 जून के स्थान पर 30 जून को तथा सांचैर पंचायत समिति में 17 जून के स्थान पर 26 जून को शिविर का आयोजन किया जायेगा।

विभिन्न विभागों द्वारा शिविरों में आयोजित होगी गतिविधियाँ
जिला कलक्टर ने बताया कि श्रम विभाग तथा सम्बन्धित विकास अधिकारियों द्वारा शिविरों में निर्माण श्रमिकों का पंजीयन व पंजीकृत हिताधारियों का नवीनीकरण व अंशदान जमा करना आदि कार्य किये जायेंगे साथ ही हिताधारियों के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा राशनकार्ड, भामाशाह कार्ड या नामांकन संख्या, बैंक खाता विवरण व मोबाईल नम्बर प्राप्त कर पंजीयन रेकार्ड में शामिल किये जायेंगे। मण्डल की विभिन्न योजनाओं के हितलाभ, पात्राता व शर्तो के बारे जानकारी दी जायेगी तथा हिताधारियों से विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत किये जाने वाले आवेदनों की जांच कर अपूर्ण आवेदकों को हिताधारियों से पूर्ण करवाया जायेगा।

शिविरों मे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में व योजना का लाभ उठाने के सम्बन्ध में जानकारी दी जायेगी वही श्रम विभाग व बैंकों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रधानमंत्राी सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्राी जीवन ज्योति बीमा योजना व अटल पेंशन योजना के हितलाभ की योजनाओं की प्रीमियम व अंशदान राशि जमा कराने तथा मण्डल से पुनर्भरण प्राप्त करने के बारे में जानकारी दी जायेगी तथा बैंक खाते खोलने व बैंक खातों के माध्यम से बीमा व पेंशन योजनाओं की राशि जमा कराने की कार्यवाही भी की जायेगी। सम्बन्धित ई-मित्रा केन्द्र द्वारा हिताधारियांे के भामाशाह नामांकन व कार्ड बनाने की कार्यवाही की जायेगी तथा आरएसएलडीसी द्वारा रोजगारपरक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम व अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देना व इच्छुक आशार्थियों के आवेदन पत्रा प्राप्त किये जायेंगे।

कार्यशाला में दी जायेगी जानकारी

उन्होेने बताया कि पंचायत समितिवार आयोजित होने वाले शिविरों के दौरान आयोजित कार्यशालाओं में निर्माण श्रमिकों के पंजीयन (आॅफलाईन व आॅनलाईन) की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जायेगी तथा जिज्ञासाओं का समाधान किया जायेगा तथा मण्डल की विभिन्न योजनाओं के हितलाभ, पात्राता व शर्तो तथा योजनाओं के लिए आवेदन करने के बारे में जानकारी भी दी जायेगी। योजनाओं के हितलाभ सीधे व पारदर्शी तरीके से बैंक खातों में हस्तान्तरित करने और भामाशाह प्लेटफार्म से जोडने के लिए बैंक खाते का विवरण, आधार संख्या,भामाशाह कार्ड संख्या तथा मोबाईल नम्बर की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी जायेगी वही भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, आम आदमी बीमा योजना तथा प्रधानमंत्राी सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्राी जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के हितलाभ व लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी भी दी जायेगी।

---000---

उत्कृष्ठ विद्याालयों का सेटेलाईट संवाद
जालोर 24 जून- जालोर पंचायत समिति के प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर प्रारम्भिक शिक्षा के स्थापित उत्कृष्ठ विधालयों के संस्था प्रधानों का सेटेलाईट से संवाद क्रार्यक्रम 25 जून शनिवार को आयोजित होगा।

ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी किशनाराम विश्नोई ने बताया कि जालोर पंचायत समिति के प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर प्रारम्भिक शिक्षा के स्थापित उत्कृष्ठ विधालयों का 25 जून 2016 शनिवार को प्रातः 10 बजे सेटेलाईट के द्वारा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। प्रारम्भिक शिक्षा के संस्था प्रधान निकटवर्ती आईसीटी लैब में उपस्थित रहकर संवाद कार्यक्रम मे भाग लेंगे। संवाद कार्यक्रम में सेटेलाईट प्रसारण को शासन सचिव जयपुर एवं निदेशक प्रारम्भिग शिक्षा बीकानेर द्वारा उत्क्ष्ठ विधालयों के संस्थाप्रधानों को विधालय मे संचालित गतिविधियों का प्रभावी एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिये संवाद कार्यक्रम संचालित किया जायेगा। आईसीटी लेैब लेटा , भागली सिंधलान , सिवणा , बैरठ , नरसाणा , गोदन , भैसवाडा , चवरचा के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालयों में संचालित है।

-----000----

जालोर पंचायत समिति के राजकीय संस्थाप्रधानों की बैठक सोमवार को

जालोर, 24 जून- जालोर पंचायत समिति के समस्त राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विधालयों के संस्थाप्रधानो की बैठक 27 जून सोमवार को पंचायत समिति सभाकक्ष जालोर मे आयोजित की जायेगी।

ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी किशनाराम विश्नोई ने बताया कि जालोर पंचायत समिति के समस्त राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विधालयों के संस्थाप्रधानों की बैठक 27 जून सोमवार को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति सभाकक्ष जालोर मे आयोजित की जायेगी। बैठक मे मिड डे मिल योजना की माॅनिटरिंग एसएमएस के आधार पर इस सत्रा से प्रारम्भ की करने के लिये प्रत्येक संस्थाप्रधान को मिड डे मिल का एसएमएस प्रतिदिन भेजने का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा साथ ही प्रवेशोत्सव कार्यक्रम की समीक्षा , प्रभावी प्रार्थना सभा, शिक्षण अवलोकन , स्वच्छता अभियान , सीसीई, खेलकूद , कल्प एवं निर्माण कार्य से सम्बंधित एजेन्डे पर विचार विमर्श किया जायेगा। उन्होने समस्त संस्थाप्रधान , नोडल संस्थाप्रधान को निर्देशित किया कि वे मासिक उपस्थिति एवं प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के दोनो चरणों की प्रगति रिपोर्ट साथ लेकर बैठक मे उपस्थित हो।

-----000----

दवे/240616

जैसमलेंर मे हेलमेट एडवोकेसी विषय पर सेमीनार शनिवार को



जैसलमेर उपखण्ड जैसलमेंर के ग्राम पंचायत बांकलसर में लोक अदालत षिविर शनिवार को

जैसलमेर, 24 जून। उपखंड जैसलमेंर क्षेत्र की ग्राम पंचायत बांकलसर में राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार षिविर 25 जून, शनिवार को रखा गया है। इसी प्रकार 27 जून को ग्राम पंचायत म्याजलार तथा 28 जून को ग्राम पंचायत उंजला व रिवडी में षिविर लगेगा।


सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावासों में आॅनलाईन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ
जैसलमेर: 24 जून / हिम्मत सिंह कविया, सहायक निदेषक, सामाजिक न्याय एवं अधिकरिता विभाग ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित समस्त राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों में शैक्षणिक सत्र 2016-17 में प्रवेष हेतु आॅनलाईन आवेदन किये जाने हेतु विभागीय पोर्टल प्रारंभ कर दिया गया है। छात्रावास में प्रवेष संबंधि अन्य सामान्य दिषा-निर्देष का विस्तृत विवरण विभाग की वेबसाईट ीजजचरूध्ध् ेरमण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर उपलब्ध है। विभागीय छात्रावासों में प्रवेष हेतु आॅनलाईन आवेदन पत्र ेरउेण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर आमंत्रित किये गये हैै।

आवेदन प्रक्रिया:-

1. छात्रावासों में गत वर्ष प्रवेषित विद्यार्थियों को गतवर्ष उतीर्ण की अंकतालिका एसजेएमएस पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। ऐसे विद्यार्थीयों को पृथ्क से नवीन आवेदन करने की आवष्यकता नहीं होगी।


2. एक विद्यार्थी अधिकतम तीन छात्रावासों के लिये आॅनलाईन आवेदन कर सकेगा।

प्रवेष हेतु आवष्यक दस्तावेज:-

ई-मेल आईडी, मोबाईल नम्बर, आधार नम्बर /यू.आई.डी. अथवा आधार ई.आई.डी. रसीद, भामाषाह कार्ड नम्बर अथवा भामाषाह रजिस्ट्रेषन नम्बर, मूल निवास प्रमाण-पत्र, गत वर्ष की अंकतालिका, जाति प्रमाण-पत्र, बीपीएल प्र्रमाण-पत्र, (केवल बीपीएल के लिए), निःषक्त प्रमाण-पत्र (केवल विषेष योग्यजन के लिए), आय प्रमाण-पत्र (गैर बीपीएल के लिए), माता और पिता का मृत्यु प्रमाण-पत्र (केवल अनाथ बालक/बालिका के लिए) पिता का मृत्यु प्रमाण-पत्र (केवल विधवा के बालक/बालिका के लिए), पति का मृत्यु प्रमाण-पत्र (विधवा आवेदकों के लिये)।

उक्त दस्तावेजात की स्वप्रमाणित स्कैन प्रति संलग्न करनी होगी। जिसका आकार 200 के.बी. से कम होना चाहिए। स्कैन्ड फाईल आवष्यक दस्तावेज सहित आॅनलाईन सबमिट करनी होगी।

प्रवेष हेतु नियत समयावधि:-

1. विभागीय छात्रावासों में 25 जून 2016 तक गत परीक्षा में 50 प्रतिषत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले पूर्व से आवासरत विद्यार्थियों एवं अनाथ, विधवा, परित्यक्ता, विषेष योग्यजन, बीपीएल आदि को मैरिट अनुसार प्रवेष दिया जायेगा।




2. स्थान रिक्त रहने पर 26 जून से 05 जुलाई 2016 तक पूर्व से आवासरत 50 प्रतिषत या अधिक अंक एवं 2.50 लाख वार्षिक आय सीमा वाले परिवार के बालक/बालिका को प्रवेष दिया जायेगा।




3. स्थान रिक्त रहने पर 06 जुलाई, 2016 से 15 जुलाई, 2016 तक किसी भी श्रेणी के 2.50 वार्षिक आय सीमा वाले परिवार के बालक/बालिका को प्रवेष दिया जायेगा।




4. स्थान रिक्त रहने पर 15 जुलाई, 2016 के उपरान्त ‘‘पहले आओ पहले पाओ‘‘ व्यवस्थान्तर्गत प्रवेष दिया जायेगा।


उचित मूल्य दुकानदारों की बैठकों का कार्यक्रम निर्धारित
जैसलमेर: 24 जून / जिला रसद अधिकारी ओंकार सिंह कविया ने बताया की उचित मूल्य दुकानदारों की बैठकों का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया की तहसील पोकरण/भणियाणा के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों की आवष्यक बैठक 07जुलाई, को दोपहर 12 बजे पंचायत समिति सांकड़ा के सभागार मुख्यालय पोकरण में रखी गई है। इसी प्रकार तहसील जैसलमेर/फतेहगढ़ के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों की मासिक बैठक 05जुलाई, को दोपहर 12 बजे पंचायत समिति जैसलमेर के सभागार में रखी गयी है।

उन्होंने बैठक में समस्त उचित मूल्य दुकानदार को निर्देषित किया की वे अपनी पीओएस मषीन के साथ एवं निरस्त राषन कार्डो की सुची के साथ उपस्थित होना सुनिष्चित करें। इस बैठक में भाग न लेने वाले उचित मूल्य दुकानदारों के विरूद्ध नियमानुसार आवष्यक कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।---000---

ग्राम पंचायत विकास योजना के निर्माण के संबंध में प्रषिक्षण कार्यक्रम निर्धारित
जैसलमेर: 24 जून / मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने बताया की चैहदवें केन्द्रीय वित्त आयोग की अनुषंसाओं के अनुसरण में ग्राम पंचायत विकास योजना के निर्माण के संबंध मंे प्रषिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया की 27 से 29 जून तक प्रातः 9.30 बजे अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद जैसलमेंर में पंचायत समिति स्तरीय संदर्भ समूहों का प्रषिक्षण रखा गया है। इस प्रषिक्षण में योजना निर्माण से जुडे पंचायत समितियों के विकास अधिकारी, पीईओ, जेईएन,लेखाधिकारी, पंचायती राज संस्थाओं के हस्तान्तरित 5 विभागों से शामिल ब्लांक स्तरीय अधिकारी , गैर सरकारी समितियों के प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रधान भाग लेगें।

उन्होंने बताया की 30 जून को 9.30 बजे अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद में पंचायत समिति स्तरीय तकनीकी समूहांे का प्रषिक्षण रखा गया है इसमें विकास अधिकारी,पीईओ, जेईएन व लेखाधिकारी भाग लेगें।

---000---

जैसमलेंर मे हेलमेट एडवोकेसी विषय पर सेमीनार शनिवार को
जैसलमेर: 24 जून / जिला पुलिस अधीक्षक डां राजीव पचार ने बताया कि सेन्टर फोर रोड सेफ्टी सरदार पटेल दाण्डिक सुरक्षा विष्वविधालय जोधपुर एवं जिला पुलिस जैसलमेंर के संयुक्त तत्वाधान में जैसलमेंर हेलमेंट एडवोकेसी विषय पर एक सेमीनार का आयोजन 25 जून को प्रातः 11 बजे अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद में रखा गया है। इस सेमीनार में मीडिया प्रतिनिधि सादर आमन्त्रित है।

---000---

जैसलमंेर जिला कलक्टर शर्मा ने ली जिला अधिकारियों की पहली बैठक



जैसलमंेर जिला कलक्टर शर्मा ने ली जिला अधिकारियों की पहली बैठक
अधिकारी समयबद्वता का पूरा ध्यान रखें, योजनाओं में समय पर लक्ष्य पूर्ति करें-जिला कलक्टर

जन सुनवाई के माध्यम से आमजन की समस्या का प्राथमिकता से निस्तारण करनें के दिए निर्देष

जैसलमेर, 24 जून/जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने जिला अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे कार्यालय समय की समयबद्वता पर विषेष ध्यान देकर अपने विभागीय कार्यो को समय पर निस्तारण कर लोगों को राहत पहुचंावे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए की वे अपने अधीनस्थ स्टाॅफ को भी समय पर कार्यालय में उपस्थित होने के लिए पांबद कर दे। उन्होंने अधिकारियों को आंबटित लक्ष्य से अधिक समय पर उपलब्धि अर्जित करनें पर विषेष जोर दिया।

राजसम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों का समय पर निस्तारण करें

नवनियुक्त जिला कलक्टर शर्मा ने यह निर्देष शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला अधिकारियों की पहली बैठक में दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायण सिंह चारण, उपखंड अधिकारी जैसलमेंर संजय कुमार वासु, फतेहगढ जयसिंह के साथ ही समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर शर्मा ने कहा की अधिकारीे मानवीय भाव रखते हुए आमजन की समस्या को धैर्य से सुने एवं उन्हें राहत प्रदान करें। उन्होंने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों को भी समय सीमा में निस्तारण करने के निर्देष दिए।

आमजन से जुडी सेवाओं के अधिकारी संवेदनषील रहें

जिला कलक्टर शर्मा ने जनता से सीधे जुडे विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए की वे संवेदनषीलता से कार्य कर अपने विभागीय सेवाओं का सुचारु रुप से संचालन कर लोगों को समय पर सुविधा प्रदान करें । उन्होंने इस भीषण गर्मी में पानी-बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर विषेष ध्यान देने के निर्देष दिए एवं लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध कराने पर जोर दिया। उन्होने यह भी हिदायत दी की विभागीय लापरवाही के कारण कानून व्यवस्था प्रभावित न हो उसके प्रति चोकस रहें एवं पानी बिजली से जुडी सेवा में किसी कारण से व्यवधान आवे तो उसे तत्परता के साथ दुरस्त करावें। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को क्षेत्र की प्रत्येक घटना के प्रति चैकस रहने के निर्देष दिए।

विकास कार्योे की गुणवता पर ध्यान दें

उन्होंने अधिकारियों को मुख्यमंत्री घोषणा एवं मुख्यमंत्री बजट घोषणा की क्रियान्विति समय पर करनें के निर्देष दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे टीम भावना से कार्य कर जिले के चहुमुखी विकास में अपनी अहम भूमिका अदा करें एवं अपने कार्य में गतिषीलता लाते हुए समय पर कार्यो को सम्पादित करें। उन्होंने फील्ड क्षेत्र में भ्रमण कर विकास कार्यो की गुणवता पर विषेष ध्यान देने के निर्देष दिए।

मजबूत सूचना तंत्र विकसित करें

जिला कलक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए की वे अपने विभाग का सूचना तंत्र मजबूत बनावंे एवं विभाग की सेवाओं में फील्ड में कहीं कमी आये तो सबसे पहले सूचना उनके विभाग के कार्मिक से मिलनी चाहिए इस व्यवस्था को विकसित करें। उन्होंने विभागीय गतिविधियों की प्रभावी मोनेटरिंग करने के निर्देष दिए।

समय पर आदेषों की हो पालना

उन्हांेने अधिकारियों को निर्देष दिए की जिला कलक्टर कार्यालय से जो भी आदेष एवं निर्देष दिए जाते है उसकी पालना समय पर हो इस बात का विषेष ध्यान रखें। उन्होंने जिला अधिकारियों को मुख्यालय छोडने से पहले उनसे अनुमति लेने के भी निर्देष दिए। उन्होंने अधिकारियों को विष्वास दिलाया की उन्हें जिला प्रषासन से पूरा सहयोग प्रदान किया जायेगा एवं अच्छे कार्य करने वाले अधिकारियो का मनोबल बढाया जायेगा इसके साथ ही जो अधिकारी कार्य अच्छा नहीं करंेगें उनको भी बक्षा नहीं जायेगा। बैठक में अधिकारियों ने जिला कलक्टर को विभागीय योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया।

भोपालगढ़/जोधपुर पुलिस हिरासत में ग्रामीण की मौत मामला: भोपालगढ़ एसएचओ को किया संस्पेंड



भोपालगढ़/जोधपुर पुलिस हिरासत में ग्रामीण की मौत मामला: भोपालगढ़ एसएचओ को किया संस्पेंडपुलिस हिरासत में ग्रामीण की मौत मामला: भोपालगढ़ एसएचओ को किया संस्पेंड


जिले के आसोप स्थित जीएसएस पर बिजली आपूर्ति को लेकर उपजे विवाद के बाद भोपालगढ़ थाने लाए गए ओमप्रकाश की पुलिस अभिरक्षा में मौत पर गुरुवार को तनाव व्याप्त हो गया। इसके बाद शुक्रवार दोपहर भोपालगढ़ के एसएचओ शिवलहरी मीणा को संस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही थाने के एएसआई व तीन कांस्टेबल्स को भी निलम्बित किया गया है। भोपालगढ़ थाने में अभी अस्थाई तौर पर पुलिस निरीक्षक भंवरलाल सीरवी को नया थानाधिकारी नियुक्त किया गया है।

गौरतलब है कि ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया था कि ओमप्रकाश के साथ मारपीट करने से उसका दम गया। इसके बाद ग्रामीणों ने दिनभर न सिर्फ विरोध प्रदर्शन किया, बल्कि अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। रात को थानाधिकारी व युवक को थाने लाने वाले पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया, लेकिन ग्रामीण पचास लाख रुपए, आश्रित को नौकरी तथा भोपालगढ़ थानाधिकारी की तुरन्त गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। गत सोमवार को ही पुत्र के दसवीं बोर्ड में अच्छे नम्बर से उत्तीर्ण होने पर मृतक ने गांव में मिठाई बांटी थी।

बिजलीघर में झगड़े से शुरू हुआ मामला

रामपुरा निवासी ओमप्रकाश पुत्र रामकरण जाट विद्युत आपूर्ति की समस्या को लेकर बुधवार देर रात आसोप बिजलीघर गया था, जहां मौजूद कर्मचारियों से उसका विवाद हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची तथा ओमप्रकाश को सरकारी वाहन में डालकर थाने ले आई। कुछ देर बाद ओमप्रकाश की तबीयत खराब हो गई। पुलिस उसे लेकर सरकारी अस्पताल लेकर आई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसका पता ग्रामीणों को गुरुवार सुबह लगा और वे थाने के बाहर जमा होने लग गए। उन्होंने थाने का घेराव कर डाला और पुलिस की मारपीट से हत्या का आरोप लगाते हुए विरोध पर उतर आए। देर रात जिला कलक्टर बिष्णु चरण मल्लिक, पुलिस महानिरीक्षक (रेंज) जीएल शर्मा के साथ जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की वार्ता जारी थी। ग्रामीणों ने शुक्रवार से महापड़ाव की चेतावनी दी है।

थानाधिकारी पर हत्या का मामला दर्ज

उधर, रात को मृतक के चाचा की तरफ से थानाधिकारी शिवलहरी मीणा तथा युवक को आसोप से थाने तक लाने में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। पुलिस अभिरक्षा में मौत के चलते न्यायिक मजिस्ट्रेट मामले की जांच करेंगे। उधर, बुधवार रात आसोप स्थित जीएसएस के कर्मचारी ने मृतक ओमप्रकाश के खिलाफ मारपीट तथा राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करवाया है।

आरोप : प्यास लगने पर पानी पिलाने की जगह की मारपीट

परिजन व ग्रामीणों का आरोप है कि आसोप से थाने लाए जाने के दौरान ओमप्रकाश ने प्यास लगने पर पुलिसकर्मियों से पानी पिलाने का आग्रह किया था, लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनीं। पानी की जिद करने पर उसके साथ पुलिस ने मारपीट की। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी और फिर दम टूट गया।

पुलिस पर पथराव

तनावपूर्ण स्थिति के चलते क्षेत्र में पुलिस व आरएसी का अतिरिक्त बल तैनात किया गया। थाने के आस-पास भारी जाब्ता तैनात कर दिया गया। शाम को पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार महावर भी भोपालगढ़ पहुंचे व समझाइश के प्रयास किए। देर शाम कुछ युवकों ने पुलिस पर पथराव किए। जवाब में पुलिस ने भी पत्थर फेंके।

मौत से गर्माई राजनीति

पूर्व विधायक नारायणराम बेड़ा, पूर्व जिला प्रमुख मुन्नीदेवी गोदारा, पूर्व उप जिला प्रमुख हीरालाल मुण्डेल के साथ अनेक राजनेता थाने पहुंचे तथा पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताया। अपराह्न में खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल और शाम को पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ भी वहां आए और धरने में बैठे लोगों को संबोधित किया। मांगे न मानने पर शुक्रवार से थाने के बाहर महापड़ाव की घोषणा की।

जोधपुर जोधपुर कलक्टर ने फरियादियों के लिए 'ये' की अनूठी पहल, नहीं जाना पड़ता वकीलों के पास



जोधपुर जोधपुर कलक्टर ने फरियादियों के लिए 'ये' की अनूठी पहल, नहीं जाना पड़ता वकीलों के पास

जोधपुर कलक्टर ने फरियादियों के लिए 'ये' की अनूठी पहल, नहीं जाना पड़ता वकीलों के पास
जोधपुर के कलक्टर कार्यालय आने वाले लोगों को अब अपने परिवाद को लिखवाने के लिए किसी का मुंह नहीं देखना पड़ेगा। कलक्टर चैम्बर के बाहर ही एक व्यक्ति आम लोगों की शिकायतें सुनकर कर नि:शुल्क परिवाद लेखन कर रहा है। यह अनूठी पहल खुद कलक्टर विष्णुचरण मल्लिक ने ही की है।

कलक्टर मल्लिक ने कलक्टे्रट में समस्याओं को लेकर आने वाले लोगों के लिए एक दिव्यांग को अपने चैम्बर के बाहर ही कुर्सी और टेबल देकर बिठाया है। वो प्रतिदिन कलक्टर से मिलने वाले वालों की शिकायतों को एक तय फॉर्मट में नि:शुल्क लिखकर देता है। इससे यहां आने वाले फरियादियों को अपनी शिकायतों को लिखवाने के लिए किसी वकील या अन्य व्यक्तियों के पास नहीं जाना पड़ रहा है। खास बात तो यह है कि खुद कलक्टर ही उसे इस कार्य के लिए प्रतिमाह अपने वेतन में से 25 सौ रुपए दे रहे हैं।

बहुत उत्साहित है प्रहलाद

एेसा नहीं है कि जनता के लिए नि:शुल्क पत्र लिखने वाला प्रहलाद काफी खुश है। प्रहलाद ने बताया कि वो पहले एक प्राइवेट स्कूल में कार्यरत था। बाद में उसने वहां से नौकरी छोड़ दी और कलक्टर से मिला तो कलक्टर ने उसे अपने चैम्बर के बाहर ही इस कार्य के लिए लगा दिया। उसने बताया कि उसके पिता और भाई खान में काम करते हैं। वो यहां पर काम करके काफी खुश है। प्रहलाद का कहना है कि वो यहां बैठकर लोगों को सच्ची सेवा कर रहा है। उसने बताया कि वो प्रतिदिन 3-4 पत्र लिखता है।

पोर्च में ही बैठकर कलक्टर ने की जनसुनवाई

गुरुवार को कलक्टर भी बैठक से फ्री होकर दिव्यांग प्रहलाद के पास बाहर पोर्च में आकर बैठ गए और वहीं पर बैठकर लोगों की समस्याएं सुनना शुरू कर दी। यहां आए लोग और अन्य स्टाफ भी यह देखकर दंग रह गए कि कलक्टर अपने कक्ष के बाहर ही लोगों से मिलकर उनके समस्याओं के लिए अपने पीए को निर्देश दे रहे थे।

जोधपुर शर्मनाक: महज डेढ़ लाख के लालच में मां ने छीन लिया अपनी ही बच्ची का बचपन



जोधपुर शर्मनाक: महज डेढ़ लाख के लालच में मां ने छीन लिया अपनी ही बच्ची का बचपन
शर्मनाक: महज डेढ़ लाख के लालच में मां ने छीन लिया अपनी ही बच्ची का बचपन

एक महिला ने लालच में रुपयों के लालच में अपनी तेरह वर्षीय पुत्री का सौदा कर युवक के साथ आर्य समाज में फेरे लगवा दिए, लेकिन बालिका नाबालिग होने के कारण विवाह प्रमाण पत्र नहीं मिल पाया। फेरे कराने वाले मध्यस्थों को एक लाख रुपए मिलने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही सभी सदर कोतवाली थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गए। कोर्ट ने गुरुवार को बालिका की मां व महिला मध्यस्थ को जेल तथा फेरे लेने वाले युवक व एक अन्य मध्यस्थ को एक-एक दिन के रिमाण्ड पर भेज दिया।

थानाधिकारी प्रदीप सिंह के अनुसार प्रकरण में किले की घाटी निवासी बालिका की मां सुमन पत्नी गोपाल, घंटाघर में पुराने कपड़े बेचने वाली मध्यस्थ गीता गुजराती पुत्री राजू भाई, लायकान मोहल्ला निवासी शेखर शाह पुत्र रुस्तम शाह तथा फेरे लेने वाले मकराना मोहल्ला निवासी ऋषि उर्फ विक्की पुत्र जयगोपाल वैष्णव को गिरफ्तार किया गया।

इन सभी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से ऋषि व मध्यस्थ शेखर को एक-एक दिन के रिमाण्ड पर लिया गया। बालिका की मां सुमन व मध्यस्थ गीता को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए। वहीं, बालिका को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश कर बालिका गृह भेज दिया गया।

पहले लड़के, फिर मां से बात कर किया सौदा तय

उप निरीक्षक गोपाराम ने बताया कि घंटाघर में पुराने कपड़े बेचने वाले शेखर तथा गीता गुजराती ने मकराना मोहल्ला निवासी ऋषि से सम्पर्क किया था और उसकी शादी कराने का प्रस्ताव रखा। इसके लिए दोनों ने एक से डेढ़ लाख रुपए मांगे थे।

युवक के तैयार होने पर मध्यस्थों ने बालिका की मां से बात की। लालच में आकर वह भी तेरह वर्षीय बेटी की शादी को तैयार हो गई। तीनों ने मिलकर आर्य समाज में दोनों के फेरे करवा दिए, लेकिन बालिका की उम्र कम होने का पता लगने पर उन्हें विवाह प्रमाण पत्र नहीं दिया गया। जिसके चलते सभी वहां से खिसक लिए थे।

बालिका के घर न पहुंचने पर पड़ोसी को हुआ संदेह

नाबालिग की शादी को लेकर मोहल्ले में सुगबुगाहट शुरू हो गई थी। गत मंगलवार रात उसके घर न लौटने पर पड़ोसियों को संदेह हुआ। तब पड़ोसी पूर्व पार्षद जाफरान ने पुलिस में सूचना दी। पुलिस ने विभिन्न जगहों पर तलाशी के बाद तेरह वर्षीय बालिका को मुक्त कराया और चारों को गिरफ्तार किया था।

जोधपुर थाने में युवक ने मांगा पानी तो पुलिस ने की एेसी बेरहमी... जानकर उड़ जाएंगे होश



जोधपुर थाने में युवक ने मांगा पानी तो पुलिस ने की एेसी बेरहमी... जानकर उड़ जाएंगे होश
थाने में युवक ने मांगा पानी तो पुलिस ने की एेसी बेरहमी... जानकर उड़ जाएंगे होश

जिले के आसोप स्थित जीएसएस पर बिजली आपूर्ति को लेकर उपजे विवाद के बाद आरोपी युवक को भोपालगढ़ पुलिस दो दिन पहले रात में थाने लाई थी। यहां पुलिस ने बड़ी निर्ममता से उसे पीटा। युवक ने जब पानी मांगा तो उसे पानी पिलाने से मना कर दिया। प्यास के मारे युवक जिद करने लगा। जिद से गुस्से में आए पुलिसकर्मियों ने उसे इतना पीटा कि बुधवार देर रात उसने दम तोड़ दिया।

थाने लाए गए ओमप्रकाश की पुलिस अभिरक्षा में मौत के बाद अगले दिन गुरुवार सुबह क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया। पुलिस की मारपीट से दम टूटने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने दिनभर न सिर्फ विरोध प्रदर्शन किया, बल्कि अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। रात को थानाधिकारी व युवक को थाने लाने वाले पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया, लेकिन ग्रामीण पचास लाख रुपए, आश्रित को नौकरी तथा भोपालगढ़ थानाधिकारी की तुरन्त गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। गत सोमवार को ही पुत्र के दसवीं बोर्ड में अच्छे नम्बर से उत्तीर्ण होने पर मृतक ने गांव में मिठाई बांटी थी।

बिजलीघर में झगड़े से शुरू हुआ मामला

रामपुरा निवासी ओमप्रकाश पुत्र रामकरण जाट विद्युत आपूर्ति की समस्या को लेकर बुधवार देर रात आसोप बिजलीघर गया था, जहां मौजूद कर्मचारियों से उसका विवाद हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची तथा ओमप्रकाश को सरकारी वाहन में डालकर थाने ले आई। कुछ देर बाद ओमप्रकाश की तबीयत खराब हो गई। पुलिस उसे लेकर सरकारी अस्पताल लेकर आई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसका पता ग्रामीणों को गुरुवार सुबह लगा और वे थाने के बाहर जमा होने लग गए। उन्होंने थाने का घेराव कर डाला और पुलिस की मारपीट से हत्या का आरोप लगाते हुए विरोध पर उतर आए। देर रात जिला कलक्टर बिष्णु चरण मल्लिक, पुलिस महानिरीक्षक (रेंज) जीएल शर्मा के साथ जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की वार्ता जारी थी। ग्रामीणों ने शुक्रवार से महापड़ाव की चेतावनी दी है।

थानाधिकारी पर हत्या का मामला दर्ज

उधर, रात को मृतक के चाचा की तरफ से थानाधिकारी शिवलहरी मीणा तथा युवक को आसोप से थाने तक लाने में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। पुलिस अभिरक्षा में मौत के चलते न्यायिक मजिस्ट्रेट मामले की जांच करेंगे। उधर, बुधवार रात आसोप स्थित जीएसएस के कर्मचारी ने मृतक ओमप्रकाश के खिलाफ मारपीट तथा राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करवाया है।

आरोप : प्यास लगने पर पानी पिलाने की जगह की मारपीट

परिजन व ग्रामीणों का आरोप है कि आसोप से थाने लाए जाने के दौरान ओमप्रकाश ने प्यास लगने पर पुलिसकर्मियों से पानी पिलाने का आग्रह किया था, लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनीं। पानी की जिद करने पर उसके साथ पुलिस ने मारपीट की। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी और फिर दम टूट गया।

पुलिस पर पथराव

तनावपूर्ण स्थिति के चलते क्षेत्र में पुलिस व आरएसी का अतिरिक्त बल तैनात किया गया। थाने के आस-पास भारी जाब्ता तैनात कर दिया गया। शाम को पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार महावर भी भोपालगढ़ पहुंचे व समझाइश के प्रयास किए। देर शाम कुछ युवकों ने पुलिस पर पथराव किए। जवाब में पुलिस ने भी पत्थर फेंके।

मौत से गर्माई राजनीति

पूर्व विधायक नारायणराम बेड़ा, पूर्व जिला प्रमुख मुन्नीदेवी गोदारा, पूर्व उप जिला प्रमुख हीरालाल मुण्डेल के साथ अनेक राजनेता थाने पहुंचे तथा पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताया। अपराह्न में खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल और शाम को पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ भी वहां आए और धरने में बैठे लोगों को संबोधित किया। मांगे न मानने पर शुक्रवार से थाने के बाहर महापड़ाव की घोषणा की।

जालोर छात्रसंघ अध्यक्ष मानसिंह गिरफ्तार

जालोर छात्रसंघ अध्यक्ष मानसिंह गिरफ्तार

जालोर छात्रसंघ अध्यक्ष मानसिंह गिरफ्तार
आहोर (जालोर)   कस्बे में तीन दिन पूर्व एक युवक के साथ हथियारों से मारपीट कर उसे गंभीर रूप से चोटिल करने के मामले में पुलिस ने गुरुवार शाम को जालोर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष को गिरफ्तार किया है। इससे पहले दिन में आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों व समाजबंधुओं ने धरना प्रदर्शन किया था। कार्रवाई के आश्वासन पर ही दोपहर को धरना समाप्त किया था।

दरअसल, कस्बे में मंगलवार रात करीब १० बजे बाजार से घर जा रहे कस्बे के हनवंतसिंह पुत्र अशोकसिंह मांगलिया रावणा राजपूत के साथ एक लग्जरी जीप में सवार काम्बा निवासी कमलेशसिंह पुत्र भैरूसिंह राजपूत, सराणा हाल आहोर निवासी छात्रसंघ अध्यक्ष मानसिंह मंडलावत पुत्र पृथ्वीसिंह राजपूत वगैरह ने हथियारों से मारपीट कर उसे गंभीर घायल कर दिया। आरोपितों ने युवक के अपहरण की कोशिश की और उसे जान से मारने की भी धमकी दी। इसको लेकर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई। इसके बावजूद पुलिस की ओर से आरोपितों को गिरफ्तार नहीं करने पर पीडि़त युवक के परिजन व समाज के लोग आक्रोशित हो गए और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को पुलिस थाने के बाहर धरना शुरू कर दिया। धरना दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा। दोपहर में पुलिस उप अधीक्षक डॉ. दुर्गसिंह राजपुरोहित ने मौके पर पहुंचकर धरनार्थियों से समझाइश की। उचित कार्रवाई के आश्वासन पर धरनार्थियों ने धरना समाप्त किया।

प्रयास जारी हैं...

युवक के साथ मारपीट की घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपित छात्रसंघ अध्यक्ष है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरे की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

- राजेश बाफना, थाना प्रभारी, आहोर

पाली में कैसे हुई फिल्म 'डॉली की डोली' जैसी वारदात

पाली में कैसे हुई फिल्म 'डॉली की डोली' जैसी वारदातपढ़िए... पाली में कैसे हुई फिल्म 'डॉली की डोली' जैसी वारदात
शादी के बाद कुछ दिन रहने के बाद यह अपने पति के घर से 50 हजार रुपए और सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हो गई थी। थानाप्रभारी भुट्टाराम विश्नोई ने बताया कि धामली निवासी रूपाराम पुत्र पन्नाराम सीरवी ने वर्ष 2009 में रिपोर्ट दर्ज दी थी कि धामली निवासी गिरधारीराम पटेल, रायपुर निवासी बसंती उर्फ पसुबाई सीरवी, राजकोट निवासी रितेश उर्फ राजू भाई, पुरानपुरा निवासी संगीता, सिलमपुरा (मध्यप्रदेश) निवासी गयाबेन उर्फ दयाबेन, महाराष्ट्र निवासी ज्योति, सिलमपुरा (मध्यप्रदेश) ने एक लाख रुपए लेकर उसकी शादी 28 अगस्त 2009 को सिलमपुरा (मध्यप्रदेश) निवासी मनीषा उर्फ माया पुत्री जगनबाबा महार से करवाई। जो उसकी पत्नी बनकर घर पर रही। लेकिन कुछ दिनों बाद मौका देख कर पच्चास हजार रुपए व गहने लेकर भाग गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू करते हुए सभी आरोपितों को पकड़ लिया था। लेकिन मनीषा फरार चल रही थी। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर हैड कांस्टेबल मानसिंह कविया, कांस्टेबल आशाराम, हनुमानसिंह, रामकेश, शकुन्तला की टीम गठित कर फरार मनीषा की तलाश में मध्यप्रदेश भेजी। जिन्होंने मध्यप्रदेश के सिलमपुरा गांव से मनीषा उर्फ माया को गिरफ्तार किया तथा मारवाड़ लेकर आई।

बड़ा गिरोह है ठगों का

यह ठग गिरोह शहर में पहले भी कई बार इस प्रकार की वारदात कर चुका है। पाली शहर समेत जिले में एेसे कई मामले सामने आए जिनमें दलाल बाहर की लड़कियों से शादी करवाते हैं और बदले में मोटी रकम वसूलते हैं। इसके बाद वह दुल्हन भी चम्पत लगा कर फरार हो जाती है।

भीलवाड़ा।नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले को पांच साल की सजा



भीलवाड़ा।नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले को पांच साल की सजा
नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले को पांच साल की सजा

विशिष्ट न्यायालय (पोक्सो मामलात) ने शुक्रवार को नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास प्रयास करने के आरोपित को पांच साल की सजा सुनाई है। साथ ही 25 हजार पांच सौ रुपए का जुर्माने से दंडित किया है।



विशिष्ट न्यायाधीश पोक्सो मामलात ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के प्रयास करने के आरोपित करेड़ा थाना क्षेत्र निवासी प्रकाश रावत को दोषी मानते हुए पांच साल के कठोर कारवास की सजा सुनाई।


साथ ही 25 हजार पांच सौ रुपए के अर्थदंड से दण्डित किया। गौरतलब है कि आरोपित ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था। जिस पर पीडि़ता के पिता ने करेड़ा थाने में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज कराया था।

बीकानेर बीकानेर पहुंचने पर कटारिया का जोरदार विरोध



 बीकानेर पहुंचने पर कटारिया का जोरदार विरोध


गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे के दौरान बीकानेर आए। कटारिया जैसे ही रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो उनके विवादित बयान को लेकर जिला कांग्रेस ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करना शुरु कर दिया।

शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कटारिया मुर्दाबाद, गृहमंत्री इस्तीफा दो, होम मिनिस्टर वापस जाओ के नारे लगाते हुए उनको काले झंडे दिखाए।

बादमें पुलिस ने कांग्रेसियों को वहां से हटाकर गृहमंत्री के काफिले को रवाना किया। इस दौरान मंत्री कटारिया किसी स्थानीय नेता से बातचीत किए बिना ही सीधे सर्किट हाऊस रवाना हो गए।

श्रीगंगानगर जनी जनी को करता रहा प्रपोज , 35 साल की औरत के लिए की सारी हदें पार



श्रीगंगानगर जनी जनी को करता रहा प्रपोज , 35 साल की औरत के लिए की सारी हदें पार


घर से गहने चुराकर भागा युवक गंगानगर में ही नेहरु पार्क के पास से मिल गया। कोतवाली पुलिस ने उसको गुरुवार शाम गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से चोरी किए गहनों में से एक चेन और टॉपस बरामद किए गए हैं। जांच अधिकारी गणेशकुमार बिश्नोई ने बताया कि जी ब्लॉक निवासी विकास अग्रवाल पर उसके पिता ने घर से 17 तोला सोने के गहने चोरी कर भागने के आरोप में मामला दर्ज करवाया था। आरोपित को गुरुवार शाम को नेहरु पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

जनी जनी को करता रहा प्रपोज , 35 साल की औरत के लिए की सारी हदें पार

आरोपित की तलाशी में उसके पास से दो तोला चोरी किए गए गहने बरामद किए गए हैं। आरोपित को शुक्रवार सुबह अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले में आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए कोतवाली थाना से एक दल चार दिन से पंजाब में घूम रहा था। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपित के संभावित ठिकानों पर दबिश देकर पुलिस गुरुवार को ही खाली हाथ वापस लौटी थी। शाम को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपित नेहरु पार्क के पास से जा रहा है। इस पर आरोपित को पीछा कर पकड़ लिया गया।




विवाहित महिला की आवाज पर ही फिदा था युवक

जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपित युवक की फेसबुक पर जिस लड़की से दोस्ती हुई थी वह 35 साल की विवाहित महिला है। उसके 11 साल का एक बच्चा है। आरोपित ने फेसबुक पर फ्रेंडशिप करने के बाद उसके कॉन्टेक्ट नंबर पर फोन कर लिया। इसके बाद फोन पर सामान्य बातचीत होती थी। पुलिस ने चंडीगढ़ में उस महिला का पता लगाकर पूछताछ की। उसने पुलिस को बताया कि आरोपित युवक उससे मिलने चंडीगढ़ आया जरूर था लेकिन वह उससे मिली नहीं। हर बार वह किसी न किसी कारण से बाहर होती थी। इस कारण युवक से कभी मुलाकात नहीं हो पाई। जैसे ही युवक की भावनाओं का पता चला तो उसके बाद उससे दूर ही रहने की कोशिश की।