शुक्रवार, 24 जून 2016

जैसमलेंर मे हेलमेट एडवोकेसी विषय पर सेमीनार शनिवार को



जैसलमेर उपखण्ड जैसलमेंर के ग्राम पंचायत बांकलसर में लोक अदालत षिविर शनिवार को

जैसलमेर, 24 जून। उपखंड जैसलमेंर क्षेत्र की ग्राम पंचायत बांकलसर में राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार षिविर 25 जून, शनिवार को रखा गया है। इसी प्रकार 27 जून को ग्राम पंचायत म्याजलार तथा 28 जून को ग्राम पंचायत उंजला व रिवडी में षिविर लगेगा।


सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावासों में आॅनलाईन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ
जैसलमेर: 24 जून / हिम्मत सिंह कविया, सहायक निदेषक, सामाजिक न्याय एवं अधिकरिता विभाग ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित समस्त राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों में शैक्षणिक सत्र 2016-17 में प्रवेष हेतु आॅनलाईन आवेदन किये जाने हेतु विभागीय पोर्टल प्रारंभ कर दिया गया है। छात्रावास में प्रवेष संबंधि अन्य सामान्य दिषा-निर्देष का विस्तृत विवरण विभाग की वेबसाईट ीजजचरूध्ध् ेरमण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर उपलब्ध है। विभागीय छात्रावासों में प्रवेष हेतु आॅनलाईन आवेदन पत्र ेरउेण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर आमंत्रित किये गये हैै।

आवेदन प्रक्रिया:-

1. छात्रावासों में गत वर्ष प्रवेषित विद्यार्थियों को गतवर्ष उतीर्ण की अंकतालिका एसजेएमएस पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। ऐसे विद्यार्थीयों को पृथ्क से नवीन आवेदन करने की आवष्यकता नहीं होगी।


2. एक विद्यार्थी अधिकतम तीन छात्रावासों के लिये आॅनलाईन आवेदन कर सकेगा।

प्रवेष हेतु आवष्यक दस्तावेज:-

ई-मेल आईडी, मोबाईल नम्बर, आधार नम्बर /यू.आई.डी. अथवा आधार ई.आई.डी. रसीद, भामाषाह कार्ड नम्बर अथवा भामाषाह रजिस्ट्रेषन नम्बर, मूल निवास प्रमाण-पत्र, गत वर्ष की अंकतालिका, जाति प्रमाण-पत्र, बीपीएल प्र्रमाण-पत्र, (केवल बीपीएल के लिए), निःषक्त प्रमाण-पत्र (केवल विषेष योग्यजन के लिए), आय प्रमाण-पत्र (गैर बीपीएल के लिए), माता और पिता का मृत्यु प्रमाण-पत्र (केवल अनाथ बालक/बालिका के लिए) पिता का मृत्यु प्रमाण-पत्र (केवल विधवा के बालक/बालिका के लिए), पति का मृत्यु प्रमाण-पत्र (विधवा आवेदकों के लिये)।

उक्त दस्तावेजात की स्वप्रमाणित स्कैन प्रति संलग्न करनी होगी। जिसका आकार 200 के.बी. से कम होना चाहिए। स्कैन्ड फाईल आवष्यक दस्तावेज सहित आॅनलाईन सबमिट करनी होगी।

प्रवेष हेतु नियत समयावधि:-

1. विभागीय छात्रावासों में 25 जून 2016 तक गत परीक्षा में 50 प्रतिषत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले पूर्व से आवासरत विद्यार्थियों एवं अनाथ, विधवा, परित्यक्ता, विषेष योग्यजन, बीपीएल आदि को मैरिट अनुसार प्रवेष दिया जायेगा।




2. स्थान रिक्त रहने पर 26 जून से 05 जुलाई 2016 तक पूर्व से आवासरत 50 प्रतिषत या अधिक अंक एवं 2.50 लाख वार्षिक आय सीमा वाले परिवार के बालक/बालिका को प्रवेष दिया जायेगा।




3. स्थान रिक्त रहने पर 06 जुलाई, 2016 से 15 जुलाई, 2016 तक किसी भी श्रेणी के 2.50 वार्षिक आय सीमा वाले परिवार के बालक/बालिका को प्रवेष दिया जायेगा।




4. स्थान रिक्त रहने पर 15 जुलाई, 2016 के उपरान्त ‘‘पहले आओ पहले पाओ‘‘ व्यवस्थान्तर्गत प्रवेष दिया जायेगा।


उचित मूल्य दुकानदारों की बैठकों का कार्यक्रम निर्धारित
जैसलमेर: 24 जून / जिला रसद अधिकारी ओंकार सिंह कविया ने बताया की उचित मूल्य दुकानदारों की बैठकों का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया की तहसील पोकरण/भणियाणा के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों की आवष्यक बैठक 07जुलाई, को दोपहर 12 बजे पंचायत समिति सांकड़ा के सभागार मुख्यालय पोकरण में रखी गई है। इसी प्रकार तहसील जैसलमेर/फतेहगढ़ के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों की मासिक बैठक 05जुलाई, को दोपहर 12 बजे पंचायत समिति जैसलमेर के सभागार में रखी गयी है।

उन्होंने बैठक में समस्त उचित मूल्य दुकानदार को निर्देषित किया की वे अपनी पीओएस मषीन के साथ एवं निरस्त राषन कार्डो की सुची के साथ उपस्थित होना सुनिष्चित करें। इस बैठक में भाग न लेने वाले उचित मूल्य दुकानदारों के विरूद्ध नियमानुसार आवष्यक कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।---000---

ग्राम पंचायत विकास योजना के निर्माण के संबंध में प्रषिक्षण कार्यक्रम निर्धारित
जैसलमेर: 24 जून / मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने बताया की चैहदवें केन्द्रीय वित्त आयोग की अनुषंसाओं के अनुसरण में ग्राम पंचायत विकास योजना के निर्माण के संबंध मंे प्रषिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया की 27 से 29 जून तक प्रातः 9.30 बजे अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद जैसलमेंर में पंचायत समिति स्तरीय संदर्भ समूहों का प्रषिक्षण रखा गया है। इस प्रषिक्षण में योजना निर्माण से जुडे पंचायत समितियों के विकास अधिकारी, पीईओ, जेईएन,लेखाधिकारी, पंचायती राज संस्थाओं के हस्तान्तरित 5 विभागों से शामिल ब्लांक स्तरीय अधिकारी , गैर सरकारी समितियों के प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रधान भाग लेगें।

उन्होंने बताया की 30 जून को 9.30 बजे अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद में पंचायत समिति स्तरीय तकनीकी समूहांे का प्रषिक्षण रखा गया है इसमें विकास अधिकारी,पीईओ, जेईएन व लेखाधिकारी भाग लेगें।

---000---

जैसमलेंर मे हेलमेट एडवोकेसी विषय पर सेमीनार शनिवार को
जैसलमेर: 24 जून / जिला पुलिस अधीक्षक डां राजीव पचार ने बताया कि सेन्टर फोर रोड सेफ्टी सरदार पटेल दाण्डिक सुरक्षा विष्वविधालय जोधपुर एवं जिला पुलिस जैसलमेंर के संयुक्त तत्वाधान में जैसलमेंर हेलमेंट एडवोकेसी विषय पर एक सेमीनार का आयोजन 25 जून को प्रातः 11 बजे अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद में रखा गया है। इस सेमीनार में मीडिया प्रतिनिधि सादर आमन्त्रित है।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें