बाडमेर,आंगनबाड़ी चलो अभियान के संबंध मंे वीडियो कांफ्रेसिंग आज
बाडमेर, 25 जून। आंगनबाड़ी चलो अभियान के संबंध मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे रविवार 26 जून को प्रातः 11 बजे वीडियो कांफ्रेस आयोजित होगी। वीडियो कांफ्रेसिंग मंे शाला पूर्व शिक्षा लाभार्थियांे की पंजीयन वृद्वि के लिए आंगनबाड़ी चलो अभियान, प्रवेशोत्सव कार्यक्रम तथा आंगनबाड़ी केन्द्रांे पर खिलौना बैंक की स्थापना के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिले मंे समेकित बाल विकास कार्यक्रमांे की सफलता के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रांे पर 3 से 6 वर्ष की आयु के शाला पूर्व शिक्षा लाभार्थियांे की पंजीयन वृद्वि के लिए आंगनबाड़ी चलो अभियान 30 जून तक तथा 1 जुलाई को प्रवेशोत्सव कार्यक्रम, आंगनबाड़ी केन्द्रांे पर खिलौना बैंक की स्थापना के साथ पौधारोपण के लिए विशेष अभियान चलाया जाना है। इसके लिए रविवार को प्रातः 11 बजे आयोजित होने वाली वीडियो कांफ्रेसिंग मंे समस्त उपखंड एवं विकास अधिकारियांे, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एवं माध्यमिक, समस्त पंचायत समितियांे के ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियांे, बाल विकास परियोजना अधिकारियांे के साथ दानदाताआंे, क्लब एवं विभिन्न कंपनियांे के प्रतिनिधियांे को आमंत्रित किया गया है। उन्हांेने बताया कि जिला स्तरीय अधिकारियांे को जिला मुख्यालय के अटल सेवा केन्द्र एवं पंचायत समिति स्तरीय अधिकारियांे को नजदीकी अटल सेवा केन्द्र के वीडियो कांफ्रेसिंग कक्ष मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें