बुधवार, 30 मार्च 2016

तामलियार में पंचायत भवन के निर्माण की मांग

तामलियार में पंचायत भवन के निर्माण की मांग

तामलियार । नवसृजित ग्राम पंचायत तामलियार की पंचायत भवन का निर्माण कराने की मांग का ज्ञापन उपसरपंच सफी खा तामलियार जिला कलक्टर को सौपा। ज्ञापन में बताया गया है कि पंचायत भवन का निर्माण ओरण भूमि पर किया जाये। उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत तामलियार में खसरा नम्बर 159 रकबा 46.00 बीघा जमीन आबादी की है जिसमें तामलियार के ग्रामीण पूर्व में बसे हुए है अब इस 46.00 बीघा आबादी भूमि में कहीं भी जगह खाली नही है। इसलिए खसरा नम्बर 105 में रकबा 82.00 बीघा भूमि गैर मुमकिन ओरण की है जो मौके पर खाली है उसमें ग्राम पंचायत तामलियार का भवन निर्माण करवाया जाता है तो ग्राम पंचायत तामलियार के ग्राम वासियों को कोई परेषानी या आपति नही होगी। सफी खां ने बताया कि ग्राम पंचायत तामलियार के मुखिया सरपंच व उपसरपंच व 5 वार्डो के वार्ड पंचों व गांव के मौजिज लोग चाहते है कि ग्राम पंचायत का भवन निर्माण राजस्व गांव तामलियार के खसरा नम्बर 105 की ओरण भूमि पर करवाया जावें। ओरण भूमि की क्षतिपूर्ति हेतु 5.00 बीघा भूमि पृथक से आरक्षित करवा दी गई है। ग्राम पंचायत तामलियार की पंचायत भवन का निर्माण उक्त खसरा की ओरण भूमि मे भूमि अंावटन करवाने की स्वीकृति प्रदान कराकर आम जनता के हित में राहत प्रदान कराने की मांग की गई।
bnt के लिए चित्र परिणाम




मंगलवार, 29 मार्च 2016

घूसखोर बोला, 'दूसरे तो बेवजह ले रहे हैं, मैं तो मेहनत की ले रहा हूं'



जयपुर नगर निगम में भ्रष्टाचार कम नहीं हो रहा। जमादार के पकड़े जाने के बाद मंगलवार को एक चतुर्थश्रेणी कर्मचारी कियोस्क हॉल्डर्स से फाइल एक सीट से दूसरी सीट पर पहुंचाने के लिए महज़ 500 रुपए की रिश्वत लेते एसीबी के हत्थे चढ़ गया।




सामने आया है कि रिश्वत लेते समय घूसखोर कर्मचारी ने परिवादी से कहा 'निगम में लोग बेवजह पैसा ले रहे हैं, मैं तो फिर भी मेहनत के ही मांग रहा हूं।'

एसीबी सूत्रों ने बताया कि रंगे हाथों गिरफ्तार नगर निगम का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रविंद्र कुमार शर्मा है। रविंद्र सिविल लाइन जोन में तैनात है। जोन में पान कियोस्क के लाइसेंस को लेकर आने वाली फाइल को एक सीट से दूसरी सीट पर पहुंचाने की एवज में वो पैसों की मांग करता थाख़ास बात ये थी कि रविन्द्र की शिकायत करने के लिए एक नहीं बल्कि तीन परिवादी 18 मार्च को एसीबी में शिकायत लेकर पहुंचे। तब आरोपी ने परिवादियों से 500 रुपए ले लिए। इसके बाद एसीबी ने 21 मार्च को सत्यापन कराया तो भी उसने 500 रुपए ले लिए। मंगलवार को सुबह एसीबी की टीम ने रविंद्र को रिश्वत लेते ट्रेप कर लिया। 

गुजरात: CM की बेटी पर उठी करप्शन की उंगली, स्पीकर ने सभी कांग्रेस सदस्यों को किया सस्पेंड

गुजरात: CM की बेटी पर उठी करप्शन की उंगली, स्पीकर ने सभी कांग्रेस सदस्यों को किया सस्पेंड


गुजरात में मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल की पुत्री अनार पटेल से संबंधित एक कंपनी को गिर वन क्षेत्र में कथित तौर पर भ्रष्ट तरीके से औने-पौने दाम पर किए गए भूमि आवंटन के मामले को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ।

कांग्रेस के जबरदस्त हंगामे के बीच अध्यक्ष गणपत वसावा ने इस प्रमुख विपक्षी दल के सभी सदस्यों को दिन भर के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया।




प्रांतीज के कांग्रेस विधायक महेन्द्र सिंह बारैया ने जब शून्यकाल के दौरान उक्त भूमि आवंटन से संबंधित एक संकल्प प्रस्तुत करने की कोशिश की तो अध्यक्ष ने इसे खारिज कर दिया।

इसके बाद कांग्रेसी सदस्य उत्तेजित होकर नारेबाजी और मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग करने लगे। अध्यक्ष के आसन के निकट पहुंचे कांग्रेस विधायकों के हाथ में ऐसी तख्तियां भी थी जिन पर 'हार्दिक जेल में, अनार महल में' और 'अनार की माता, भ्रष्टाचार की दाता' जैसे नारे लिखे थे।

अध्यक्ष की ओर से उन्हें उनकी सीट पर लौटने के बार बार के आग्रह के बावजूद जब ऐसा नहीं हुआ तो उन्होंने सभी कांग्रेसी सदस्यों को दिन भर के लिए निलंबित कर दिया गया। इसके बाद भी जब कांग्रेसी विधायकों का प्रदर्शन और नारेबाजी जारी रही तो उन्हें मार्शलों की मदद से जबरदस्ती सदन से बाहर किया गया।

बाद में, वरिष्ठ कांग्रेस विधायक शक्ति सिंह गोहिल ने पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री की बेटी से जुडे भ्रष्टाचार के इस मामले को दबाने की कोशिश के तहत ही अध्यक्ष ने श्री बारैया के संबंधित संकल्प को खारिज कर दिया।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस मुद्दे को जनता के बीच ले जाएगी और इसे दबाने के सरकार के प्रयासों को विफल करते हुए इसे उजागर करेगी। गौरतलब है कि विधानसभा का मौजूदा बजट सत्र आगामी 31 मार्च को समाप्त होगा।

राजसमंद.ऐतिहासिक फैसले में काछबली की जनता जीती, शराब हारी



राजसमंद.ऐतिहासिक फैसले में काछबली की जनता जीती, शराब हारी


आखिर, काछबली में जनता की जीत हुई और शराब हार गई। जिला प्रशासन द्वारा काछबली में मंगलवार सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान में 6 7.11 फीसदी मत शराब की दुकान बंद करने के पक्ष में पड़े, जबकि 32.8 9 फीसदी लोगों ने दुकान बंद नहीं करने के समर्थन में वोट दिया।

इसके साथ ही काछबली में शराब की दुकान बंद होना लगभग तय हो गया। नशे की गिरफ्त में आए काछबली की जनता की आवाज बनकर राजस्थान पत्रिका ने जिन्दगी को कब तक खोखला करेगी शराब.अभियान के माध्यम से एक माह से लगातार सिलसिलेवार खबरें प्रकाशित की। इससे महिलाओं के साथ युवा भी एकजुट हो गए।

26 जनवरी को उठी शराब की दुकान बंद करने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत काछबली के साथ नशामुक्ति समिति काछबली, मगरा शक्ति सेना ने एकजुट होकर आवाज बुलंद की। इस पर करीब एक माह तक चले संघर्ष के बाद मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा मतदान कराया। सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक 2 हजार 8 8 6 में से 2 हजार 39 लोगों ने मतदान किया।मतगणना के परिणाम ठीक 6 बजे घोषित हो गए, जिसमें 1 हजार 937 लोगों ने हां के पक्ष में वोट दिया, जबकि 33 लोगों ने नहीं पर मतदान किया। मतदान करने वाले लोगों में से 94 फीसदी का मत हां में था, जबकि 6 प्रतिशत ही नहीं में मतदान किया।

लिफाफे में बंद किए वोट

मतगणना के बाद उपखंड अधिकारी एनके जैन व निर्वाचन अधिकारी ईश्वरलाल खटीक द्वारा तीनों ही बूथों के सभी मत पर्चियों को लिफफों में बंद कर दिया।

अब बुधवार को निर्वाचन अधिकारी खटीक द्वारा तथ्यात्मक रिपोर्ट के साथ मतपरिणाम कलक्टर अर्चनासिंह को दिए जाएंगे। उसके बाद आबकारी आयुक्त द्वारा शराब की दुकान बंद करने का निर्णय कर अधिसूचना जारी की जाएगी।

इस तरह चली मुहिम

26 जनवरी 2015 को काछबली पंचायत स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में शराब की दुकान बंद करने की उठी मांग

27 फरवरी को ग्राम पंचायत की विशेष ग्रामसभा में शराब की दुकान बंद करने के प्रस्ताव पर करीब 1550 लोगों ने किए हस्ताक्षर

9 मार्च को हस्ताक्षर करने वाले वोटर का सत्यापन के लिए 950 मतदाता आए

14 मार्च को आबकारी आयुक्त ने काछबली में मतदान कराने की दी स्वीकृति

14 मार्च को मतदान के लिए अधिसूचना जारी और दूसरे आमेट तहसीलदार को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त

जोधपुर। मां को हाथ जोड़ इन युवकों ने किया एेसा काम, जान कर चौंक जाएंगे आप

जोधपुर। मां को हाथ जोड़ इन युवकों ने किया एेसा काम, जान कर चौंक जाएंगे आप




जोधपुर। झालामण्ड गांव के पास स्थित प्रजापत कुम्हार समाज की कुल देवी श्रीयादे माता पावन धाम से चोरों ने देवी की प्रतिमा व अन्य प्रतिमाओं से लाखों रुपए के आभूषण व छत्तर चुरा लिए। खिड़की तोड़ अंदर घुसने के बाद चोरों ने मंदिर के ताले तोडऩे के बाद माता की प्रतिमा को हाथ जोड़े और फिर वारदात को अंजाम दिया। वारदात से समाज के लोगों में रोष व्याप्त है।



क्षेत्रवासियों ने बताया कि मध्यरात्रि बारह-एक बजे दो चोर महादेव मंदिर की खिड़की तोड़कर मंदिर परिसर में घुसे। चोरों ने श्रीयादे माता मंदिर व अन्य देवी देवताओं के मंदिरों के ताले तोड़ डाले। साथ ही मंदिर संस्था के कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष व अन्य कमरों के ताले भी तोड़ दिए।

चोरों ने श्रीयोद माता की प्रतिमा व अन्य देवताओं की प्रतिमाओं से चांदी के 3 मुकुट, पंचधातु के तीन मुकुट, कड़े, तिमणियां, कण्ठी, कंदोरा, बाजू बंद आदि कीमती आभूषण चुरा लिए। जिनकी कीमत लाखों रुपए आंकी जा रही है। केबीएचबी थाना पुलिस का कहना है कि मंदिर संस्था के पदाधिकारी मोतीलाल प्रजापत की तरफ से मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।



चोरों ने मंदिर ही नहीं पावन धाम के प्रत्येक कमरे की रैकी की। संस्थान के कार्यालय व कम्प्यूटर कक्ष के भी ताले तोड़ डाले। वहां से चोरी होने की जानकारी नहीं है।

फुटेज में नजर आए दो चोर, कैमरा देख पहनी थैली
मंदिर में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। खिड़की तोड़कर अंदर आए दो चोर फुटेज में नजर आए हैं। एक जने का चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा है। जिसके आधार पर जांच की जा रही है। एक युवक ने नकाब पहना हुआ था। जबकि दूसरा बगैर नकाब था। उसने जैसे ही कैमरे लगे देखे तो भूतल से पॉलिथीन की थैली चेहरे पर पहन ली।



मजबूत दान पात्र से नहीं ले जा पाए चढ़ावा
मंदिर में दान पात्र भी रखा हुआ है। जो काफी मजबूत है। चोरों ने उसको तोडऩे का प्रयास भी किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। एेसे में उसमें रखा चढ़ावा सुरक्षित रह गया।

पूजा के लिए उठे तो वारदात का पता लगा
अशोक झालामण्ड ने बताया कि मंदिर सुरक्षा के लिए एक गार्ड तैनात है। वहीं, पुजारी भी मंदिर में ही सोते हैं। गार्ड रात को दस बजे ही सो गया था। उन्हें वारदात का पता तक नहीं लग पाया। पूजा-अर्चना की तैयारी के लिए पुजारी तड़के तीन बजे उठे तो माजरा देख चौंक गए। उन्होंने चौकीदार व फिर संस्थान के पदाधिकारियों को सूचना दी।

समाज के लोगों में रोष
वारदात का पता लगते ही समाज के लोगों में रोष व्याप्त हो गया। सुबह होने पर बड़ी तादाद में लोग पावन धाम जमा हो गए। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा जांच कर चोरों के साक्ष्य जुटाए। पुलिस को पद चिह्न भी मिले हैं।

जैसलमेर विकास व्यास की यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पुनः व्यास को किया गया जिलाध्यक्ष मनोनीत


जैसलमेर विकास व्यास की यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पुनः व्यास को किया गया जिलाध्यक्ष मनोनीत
कांग्रेस संगठन में छाई खुषी की लहर

जैसलमेर। जिला कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करने के मकसद से एक बार फिर से विकास व्यास को कांग्रेस यूथ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। बाडमेर-जैसलमेर लोकसभा अध्यक्ष ठाकराराम ने जानकारी देते हुए बताया कि व्यास द्वारा कांग्रेस पार्टी एवं आम जनमानस के लिए किए गए कार्यों से पार्टी के प्रति जनता का विष्वास बढा है। जिसके चलते प्रदेष युवा कांग्रेस अध्यक्ष अषोक चांदना व लोकसभा प्रभारी रवि गर्ग की अनुषंषा पर विधानसभा जैसलमेर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। विकास व्यास की नियुक्ति के बाद कांग्रेस संगठन में खुषी की लहर है।

कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांट किया खुषी का ईजहार - विकास की नवीन नियुक्ति के बाद कांग्रेस युवा कार्यकर्ताओं ने जमकर खुषी का ईजहार किया। प्रधान अमरदीन फकीर, जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस दिनेषपालसिंह, सेवादल खटटन खां, पार्षद अरविंद व्यास, अमीन खां, जिला परिषद सदस्य पिराणे खां, षेषपालसिंह, बक्स खां गुणसार, अरूण पुरोहित, अमित व्यास, गिरिराज बिस्सा, नितिन पोलजी, षुभम व्यास, समंदर खां सोनू, विराट इणखियां, ईदन खां चीना सहित युवा कार्यकर्ता मौजूद रहै।

जल्द होगा नवीन कार्यकारिणी का गठन - यूथ अध्यक्ष बनने के बाद विकास व्यास ने अपने समर्थकों का आभार जताया। उन्होंने बताया कि जल्द ही यूथ कांग्रेस की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। ेेे

जालोर जालोर समाचार डायरी। जालोर जिले से आज की ख़बरें


जालोर जिला कलक्टर ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन

जालोर 29 मार्च - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने मंगलवार को स्थानीय सूचना केन्द्र में राजस्थान दिवस समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी म¬ें राजस्थान एवं जालोर जिले से सम्बन्धित रंगीन छाया चित्रा एवं पैनल्स आदि लगाये गये है ।

जिला सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा राजस्थान दिवस पर सूचना केन्द्र म¬ें आयोजित प्रदर्शनी के अवलोकन के पश्चात जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने प्रदर्शित की गई सामग्री की सराहना की। प्रदर्शनी मे राजस्थान एवं जालोर जिले से सम्बन्धित रंगीन छाया चित्रों सहित राजस्थान की स्थापना, इतिहास के पन्नों में¬ राजस्थान, राजस्थान के महानायक, इतिहास साक्षी, राजस्थान म¬ पर्यटन विकास एवं जिले म¬ें आयोजित प्रमुख समारोह आदि तथा जालोर जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलो के भी रंगीन चित्रा लगाये गये है ।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी सहित मीडियाकर्मी व कार्मिक उपस्थित थे।

----000--

जिला कलक्टर ने किया ध्वजारोहण
जालोर 29 मार्च - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने मंगलवार को सायंकाल शीतला माता मेला मैदान में ध्वजारोहण कर विधिवत रूप से शीतला माता मेले का शुभारभ्भ किया।

जिला मुख्यालय पर नगर परिषद द्वारा सिरे मंदिर रोड पर शीतला सप्तमी पर प्रति वर्ष आयोजित होने वाले शीतला माता मेले का आज संायकाल जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने मेला मैदान में ध्वजारोहण कर मेले का विधिवत शुभारभ्भ किया तथा शीतला माता के दर्शन कर मेला स्थल पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ततपश्चात आयोजित समारोह में जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति का प्रतीक हैं तथा इसमें बढ-चढकर उत्साहपूर्वक भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने शीतला माता से मेले के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने की कामना की तथा जिलेवासियों के लिए खुशहाली मांगी।

समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि देवी देवताओं की पूजा करने से हम सभी समृद्ध होते है तथा खुशहाली आती है वही हम सब को मेले आपस में जोडते है। समारोह में सभापति भंवरलाल माली, उपसभापति मंजू सोलंकी, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज व जालोर नगरपरिषद के आयुक्त अर्जुनदान देथा ने भी विचार व्यक्त किये। समारोह का संचालन रंगकर्मी अनिल शर्मा ने किया। मेला स्थल पर ध्वजारोहण के पश्चात् आगन्तुक अतिथियों का माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग, जालोर के पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, जालोर तहसीलदार ममता लहुआ, पार्षद मंजू भूतडा, रेखा माली, चन्दनसिंह, मोडाराम, फूलाराम एवं सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधि, नागरिक एवं कार्मिक उपस्थित थे ।

----000---

युवा रोजगार सहायता शिविर का अधिकाधिक लाभ उठायें- गुप्ता

जालोर 29 मार्च - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि युवा अपने कौशल विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह आयोजित होने वाले विशेष रोजगार सहायता शिविर का अधिकाधिक लाभ उठाते हुए रोजगार प्राप्त करें।

जिला कलेक्टर मंगलवार को रोजगार विभाग द्वारा विशेष रोजगार सहायता शिविर में मुख्य अतिथि के नाते युवाओं को सम्बोधित कर रहे थें। उन्होनें युवाओं से कहा कि शिविर में निजी नियोजक उपस्थित हैं जिनसे रूचि अनुसार रोजगार व स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण का लाभ उठावे तथा शिविर में उपस्थित प्रत्येक कम्पनी कीे पूर्ण जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने शिविर में प्रत्येक स्टाॅल का अवलोकन करते हुए उपस्थित नियोजकों को निर्देश दिये कि अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं से अधिक से अधिक बेरोजगार आशार्थियों को लाभान्वित करें। कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोलंकी ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्रा में रोजगार के अवसर सीमित हैं तथा निजी क्षेत्रा में रोजगार के अवसर अधिक होने से उनका लाभ उठावे तथा स्वयं में कौशल विकसित कर अपने भविष्य को बेहतर बनावे एवं इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठावे। नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक राजेन्द्र सिंह कसाना ने युवाओं को रोजगारपरक मार्गदर्शन देकर प्रोत्साहित किया । जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने शिविर के सम्बन्ध मंे विस्तृत जानकारी दी। शिविर में युवा कार्यक्रम एवं खेल मन्त्रालय भारत सरकार द्वारा श्रेष्ठ युवा मण्डल का पुरस्कार के रूप में सांचैर पंचायत समिति के आदर्श नेहरू युवा मण्डल सांकड को जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने 25 हजार रूपयों की राशि का चैक एवं प्रशस्ति पत्रा प्रदान किया तथा खेल सामग्री प्रदान की।

शिविर में निजी नियोजक एल एण्ड टी कम्पनी अहमदाबाद, अन्नपूर्णा माइक्रोफाइनेन्स प्रा.लि. उदयपुर, महाराजा श्री उम्मेद मिल पाली तथा स्वरोजगार मंे भारतीय जीवन बीमा निगम, अनुजा निगम जालोर, जिला उद्योग केन्द्र, अल्पसंख्यक, श्रम विभाग के अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित थे।

शिविर में प्रशिक्षण के लिए राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम, आरसेटी व राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एवं आईटीआई द्वारा प्रशिक्षण के लिए बेरोजगार आशार्थियों को आवेदन पत्रा भरवाये गयेे। शिविर में 42 आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन किया गया तथा 60 स्वरोजगार योजनान्तर्गत व 101 प्रशिक्षण के लिए आवेदन पत्रा भरवाये गये।

शिविर में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के जिला प्रबन्धक राजेन्द्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व निजी कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। शिविर में रोजगार विभाग के रणछोड पुरोहित, धन्नाराम, किरणसिंह ने शिविर आयोजनार्थ सहयोग किया। शिविर में मंच संचालन आरएलएलडीसी के अमित श्रीमाली ने किया।

---000----

ब्लाॅक तकनीकी संसाधन दलों का प्रशिक्षण सम्पन्न
जालोर 29 मार्च - महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत ब्लाॅक तकनीकी संसाधन दलों का प्रशिक्षण मंगलवार को जिला परिषद सभा भवन में सम्पन्न हुआ।

प्रशिक्षण में जिले के प्रत्येक ब्लाॅक के सहायक अभियन्ता, कनिष्ठ अभियन्ता एवं कनिष्ठ तकनीकी सहायकों को महात्मा गांधी नरेगा योजना के कौशल की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में अधिशाषी अभियन्ता (नरेगा) हरिकृष्ण ने कहा कि ग्रामीण विकास के कार्यो को ग्रामीण बुनियादी ढांचे को सफल बनाकर ही किया जा सकता हैं। उन्होंने नरेगा योजना में वर्मी कम्पोस्ट कन्वर्जेन्स एवं पक्के कार्यो को गुणवत्तापूर्वक करने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

प्रशिक्षण में वाटरशेड के अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चोटरानी ने जलग्रहण विकास एवं जल बजटीकरण के बिन्दुओं तथा कृषि भूमि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। सहायक अभियन्ता कुलवंत कालमा ने कहा कि विकास योजना में गुणवत्ता नियन्त्राण एवं परिसम्पत्तियों के रख-रखाव के सम्बन्ध में जानकारी दी।

इस अवसर पर भीनमाल के सहायक अभियन्ता सोहम शर्मा, आहोर सहायक अभियन्ता सी.पी.वर्मा, रानीवाडा सहायक अभियन्ता किशनाराम गोदारा, जसवन्तपुरा सहायक अभियन्ता रमेश शर्मा सहित समस्त पंचायत समितियों के कनिष्ठ अभियन्ता व तकनीकी सहायक उपस्थित थे। प्रशिक्षण का संचालन जिला आईईसी समन्वयक वोराराम जीनगर ने किया।

---000---

जालोर शहर में पेयजल सप्लाई 72 से 96 घण्टे के अन्तराल से की जायेगी
जालोर 29 मार्च - जालोर शहर में पेयजल आपूर्ति 48 घण्टे के स्थान पर 72 से 96 घण्टे के अन्तराल से की जायेगी।

जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग के जालोर नगर उपखण्ड सहायक अभियन्ता के.के.माथुर ने बताया कि जालोर शहर में पेयजल आपूर्ति के मुख्य हैड वक्र्स सीडब्लूआर बागोडा रोड पर 24 मार्च से नर्मदा नहर का पानी आगे से नहीं आने के कारण जालोर शहर में पेयजल सप्लाई 48 घण्टे के स्थान पर 72 से 96 घण्टे के अन्तराल से की जायेगी। यह स्थिति नर्मदा के पानी के पुनः शुरू नहीं होने तक रहेगी तथा जब नर्मदा का पानी सुचारू हो जायेगा तब पुनः पेयजल सप्लाई सामान्य कर दी जायेगी।

---000---

जैसलमेर,राजस्थान दिवस समारोह,और अन्य ख़बरें जिले की




सांसद आदर्ष गांव के अनुरुप रामदेवरा में विकास के साथ ही उच्च स्तरीय सेवाएं प्रदान करावें - जिला कलक्टर

आदर्ष गांव विलेज डवलपमेंट पर विस्तार से चर्चा


जैसलमेर, 29 मार्च/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में सांसद आदर्ष गांव के विकास के सबंध में बैठक आयोजित हुई जिसमें उन्होंने रामदेवरा विलेज प्लान पर विभागवार विस्तार से समीक्षा की एवं विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे इस कार्ययोजना में इस प्रकार से प्लान बनावें ताकि अन्य गांव की तुलना में आदर्ष गांव का विकास एवं अन्य सेवाएं उच्च स्तरीय हों। उन्होंने आदर्ष गांव की अवधारणा की पालना करते हुए विभागीय गतिविधियोें को उसी अनुरुप विकसित करंे ताकि वहां की जनता को अच्छी से अच्छी सेवाएं गुणवता पूर्वक उपलब्ध हो।

जिला कलक्टर ने रामसरोवर तालाब एवं मेला मैदान में हाईमास्क लाईटें लगानें, रामदेवरा में और आर.ओ.प्लान्ट का प्रस्ताव लेने , रामदेवरा एवं उस पंचायत के गांव में एलईडी रोड लाईट के प्रस्ताव लेने, ठोस कचरा संग्रहण स्थल का चयन कर सोलिड वेस्ट डिस्पोजल का प्रस्ताव लेने, प्लास्टिक रिसाईकलिंग का प्रस्ताव लेने पर विषेष जोर दिया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिये कि वे रामदेवरा में कुष्ट रोगियों का सर्वे कराकर वहां पर स्वास्थ्य षिविर लगाने, रामदेवरा चिकित्सालय में ट्रोमा सेन्टर का प्रस्ताव लेने पर भी विषेष जोर दिया।

उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे विलेज डवलपमेंट प्लान में विभागीय सेवाओं को किस प्रकार से और अधिक सुदृढ किया जा सके उसी के अनुरुप प्रस्ताव लें एवं उनको कार्यषील कराने की व्यव्स्था करावें । उन्होंने आदर्ष गांव में पानी, बिजली , चिकित्सा , षिक्षा , सडक , महिला एवं बाल विकास के साथ ही अन्य क्षेत्रो मंे विकास के नयें आयाम स्थापित किये जाये तभी आदर्ष गांव की सार्थकता सिद्ध होगी। उन्होंने विलेज डवलपमेंट प्लान में संषोधन कराने पर भी विषेष जोर दिया।

उन्होंने कृषि एवं पषुपालन के क्षेत्र मेें भी और अधिक उन्नत तकनीकी संे खेती कराने की कार्य योजना एवं उन्नत नस्ल के पषुधन के पालन की कार्ययोजना बनाने पर आवष्यकता जताई। उन्होेंने आंगनवाडी केन्द्रो को नन्द केन्द्र के रुप में विकसित करने पर भी बल दिया।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने सांसद आदर्ष गांव के सबंध में तैयार किये गये विलेज डवलपमेंट प्लान की विस्तार से जानकारी दी एवं विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे इस प्लान को अपडेट करने की कार्यवाही करें ।

बैठक में अधीक्षण अभियंता आईडब्ल्यूएमपी भागीरथ विष्नोई, उपखंड अधिकारी पोकरण नरेन्द्रपाल सिंह शेखावत के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

उपभोक्ताआंे के हितों एवं उनको देय सेवाओं के सरंक्षण पर विषेष ध्यान दिया जायें

उपभोक्ता सरंक्षण परिषद की बैठक में विविध पहुलओं पर चर्चा


जैसलमेर, 29 मार्च/अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने कहा कि उपभोक्ताओं के हितों एवं उनको देय सेवाओं के सरंक्षण पर विषेष ध्यान देने की जरुरत हैं वहीं उपभोक्ताओं को देय सेवाओं के प्रति जागरुक करने के लिए जागरुकता कार्यक्रम भी चलायें जायें। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को यह भी प्रेरित किया जाये कि वे जब भी सामग्री क्रय करे उस समय बिल अनिवार्य रुप से लें ताकि किस प्रकार की धोखाधडी होने पर वे उपभोक्ता मंच के माध्यम से उचित न्याय प्राप्त कर सके।

अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक मंे यह बात कही। बैठक में उपपुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार दवे, जिला रसद अधिकारी ओंकार सिंह कविया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक, अधिषाषी अभियंता जलदाय ए.के.पाण्डे, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास स्नेहलता चैहान, जिला षिक्षा अधिकारी प्रारंभिक प्रतापसिंह कसवा, उपपंजीयक सहकारी समितियां उपस्थित थे।

अतिरिक्त कलक्टर ने आमजन की सेवा से जुडे विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे उपभोक्ताओं को समय पर संतोषजनक सेवाएं प्रदान करें। उन्होंने उपभोक्ताओं के हितों के संबंध में व्यापक से विचार विमर्ष किया एवं कहा कि उनके सरंक्षण पर विषेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को खाद्य पदार्थो के साथ ही दूध एवं आईस्क्रीम के सैम्पल जांच लेने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि जो विभागीय अधिकारी उपस्थित नहीं हुए हैं उनके संबंध में उनके विभाग के उच्चअधिकारियों को लिखा जाये।

जिला रसद अधिकारी कविया ने उपभोक्ता अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी दी वहीं सार्वजनिक वितरण व्यवस्था के संबंध में किये गये प्रबंधों पर प्रकाष डाला। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने भी उनके द्वारा देय सेवाओं की जानकारी दी।

---000---

पोकरण में मेगा विधिक चेतना एंव लोक कल्याणकारी षिविर का आयोजन 3 अपे्रल को


जैसलमेर, 29 मार्च/समाज के कमजोर वर्ग के मध्य विधिक जागरूकता पैदा करने, उन्हें सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने तथा पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं का तुरंत लाभ दिलाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जैसलमेर व जिला प्रशासन जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में आगामी मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन रविवार दिनांक 03 अप्रेल को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पोकरण प्रांगण में सुबह 10.00 बजे से किया जायेगा। यह जानकारी जिला एवं सेशन न्यायाधीश नरसिंहदास व्यास ने देते हुए कहा कि इस शिविर की अध्यक्षता माननीय न्यायाधिपति श्री गोविन्द माथुर, राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा की जायेगी।

आयोजित शिविर में ऐसे विकलांग व्यक्ति जिन्हें ट्राई साईकिल, व्हील चेयर, जयपुर फुट या उनकी स्थिति के अनुरूप देय साधन नहीं मिल पाए हैं उन्हें लाभान्वित किया जाएगा तथा ऐसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से असक्षम व्यक्ति जिन्हें पेंशन, उपचार एवं अन्य देय लाभ नहीं मिल पाए हैं उनको लाभान्वित किया जाएगा। शिविर में पढाई छोड़ देने वाले बालक जिनकी शिक्षा के अधिकार के तहत पुनः शिक्षा प्रारम्भ कराना आवश्यक है तथा देखभाल व संरक्षण वाले बालकों को लाभान्वित किया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन व अन्य लाभ से वंचित रहने वाले लोगों के साथ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं आदिवासी वर्गों के ऐसे छात्र जिन्हें छात्रवृत्ति नहीं मिली है उन्हें लाभान्वित किया जाएगा।

शिविर में विधवा महिलाएं जिन्हें विधवा पेंशन नहीं मिली है, बीपीएल कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि से वंचित व्यक्तियों के साथ आवेदन करने के बावजूद आबादी भूमि के पट्टे से वंचित व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाएगा। शिविर में रोजगार जनित बीमारियों जैसे सिलीकोसिस, एस्बेसटोसिलस, टीबी आदि से पीड़ित श्रमिक या मृतक श्रमिकों के परिवार जो नियमानुसार देय लाभ से वंचित हैं, गाडिया लोहारों को आवास उपलब्ध कराने हेतु पालनहार योजना, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्गों की विभिन्न योजनाओं में दिऐ जाने वाले लाभों तथा अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के ऐसे पात्र व्यक्ति जिन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है उन सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जैसलमेर का आमजन से अनुरोध है कि वे विभिन्न सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने हेतु पात्र व्यक्ति संबंधित विभागों में तुरंत आवेदन पेश करें। संबंधित विभागों द्वारा पात्र आवेदकों को योजना का लाभ शिविर में प्रदान कराने का प्रयास किया जाएगा।

---000---

राजस्थान दिवस समारोह - 2016

मेहन्दी व रंगोली प्रतियोगिता में झलका उत्साह


जैसलमेर, 29 मार्च/राजस्थान दिवस समारोह के कार्यक्रमों की कडी में सोमवार शाम 28 मार्च को अखे प्रोल दुर्ग स्थित रा.उ.प्रा.विधालय नम्बर 2 दुर्ग में सीमा सुरक्षा बल की 116 वीं बटालियन की बावा की अध्यक्षता श्रीमती अंजना श्री वास्तव की अध्यक्षता में मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ‘‘बावा’’ की उपाध्यक्षा श्रीमती नीरजसिंह मुख्य अतिथि थी एवं बावा की सदस्या श्रीमती स्यामली वर्मा एवं अदिति रावत विषिष्ट अतिथि थी।

प्रतियोगिता की संयोजक शोभा हर्ष ने बताया कि मेहंदी प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में पूर्णिमा जैन प्रथम यषा पुरोहित व वैषाली बिस्सा द्वितीय रही तथा अक्षिता पुरोहित ने तृतीया स्थान प्राप्त किया। जबकि महिला वर्ग मेंहदी में रेखा राठौड ने प्रथम एवं आरती व्यास ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

इसी तरह रंगोली प्रतियोगिता में भी तीन वर्ग बनायें गये जिसमें कनिष्ठ वर्ग में मनीषा प्रथम एवं कृतिका व्यास ंिद्वतीय रही। वरिष्ठ वर्ग में सोनिया भाटी प्रथम अक्षिता पुरोहित व अंकिता व्यास द्वितीय रही। राधिका व जूही तृतीय रही। महिला वर्ग में पुष्पा गज्जा वे रेवती प्रथम, संध्या द्वितीय एवं कंचन चूरा तृतीय स्थान पर रही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही अंजना श्री वास्तव ने बताया िकइस प्रतियोगिता में नन्ही मुन्ही छात्राओं से लेकर महिलाओं तक ने बढ चढ कर भाग लिया और सभी ने बहुत सुंदर रंगोली व मेहंदी लगाई। अतः सभी बधाई की पात्र है। मुख्य अतिथि श्रीमती नीरजासिंह ने ऐसे आयोजन करते रहने से हमारी कला का विकास होता है एवं नई पीढी को अपनी पंरपराओं का सीखने का मौका मिलता है। श्रीमती नीरजासिंह ने सभी प्रतिभागी छात्राआंे एवं महिलाओं को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में रंजना व्यास का विषेष सहयोग रहा।

---000---



भजन संध्या मंे लोक कलाकारों ने भजनों को पेष कर

भक्ति रस से सरोवर किया रसिको को



जैसलमेर, 29 मार्च/राजस्थान दिवस समारोह के कार्यक्रमों की कडी में 28 मार्च सोमवार रात्रि को नादस्वरम् संगीत संस्था के तत्वाधान में भजन संध्या में श्रोता भक्ति सरिता में डूबे। भजन संध्या की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख अंजना मेघवाल थी।

नादस्वरम् के सचिव जयप्रकाष हर्ष ने बताया कि एयरफोर्स स्टेषन जैसलमेर के म्युजिक क्लब के बालकलाकारों द्वारा गणपति वंदना के साथ ही भजन संध्या की शुरुआत हुई। भजन संध्या में प्रवीण व्यास ने नटराज स्तुति, धर्मेन्द्र पुरोहित ने मीरा भजन चाकर राखो, रोहित जैन ने चैक पुरावो, प्रार्थना बिस्सा ने मनुवा चल जमुना की ओर, गुरुदत हर्ष ने दरसन दो धनष्याम नाथ मोर्ठ, मुकेष व्यास ने रावणा के देष गयो, भीम पणिया ने राधे - राधे गाविन्द व भरत व्यास ने प्रभु आपकी दया से आदि रचनाआंे की प्रस्तुति से उपस्थित श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।

कार्यक्रम में अनिल पुरोहित ने रंगीन रंग होरी है, माण्ड गायिका शोभा हर्ष ने राग माण्ड में भजन सखी म्हारो कानूडो कलेजे री कोर गाकर भक्त रसिक श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसी कडी में बाल कलाकार विदुषी शर्मा ने दमादम मस्त कलंकर भजन सुनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने जैसलमेर की संगीत परंपरा कायम रखने के लिए नादस्वरम् की भूरी - भूरी प्रषंसा करते हुऐ ऐसे आयोजन करते रहने से कलाकारों को प्रोत्साहन मिलता रहता है। उन्होंने नादस्वरम को एवं सभी सहभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही रंगोलीव मेंहदी प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को पुरुस्कार एवं प्रमाण - पत्र प्रदान किये। कार्यक्रम का संचालन रंगंकर्मी विजय बल्लाणी एवं प्रार्थना बिस्सा ने किया।

---000---

सुरक्षा गार्ड पर 25 युवाओं का चयन निर्माण श्रमिकों का 38 पंजीयन



जैसलमेर, 29 मार्च/जिला रोजगार कार्यालय जैसलमेर द्वारा कौषल रोजगार एवं उद्यमिता विषेष षिविर आई.टी.आई. जैसलमेर में 28 मार्च व 29 मार्च को लगाया गया।

जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि सिक्योरिटी इंटेलिजेस कंपनी नई दिल्ली द्वारा 25 युवाओं का चयन किया गया तथा आरएलडीसी द्वारा 15 आषार्थियों का प्रषिक्षण के लिये पंजीयन किया गया ताकि बेरोजगार आषार्थी प्रषिक्षण लेकर अपनी आजीविका चला सकें। चारण ने बताया कि इस अवसर पर निर्माण श्रमिकों के 38 पंजीयन किया जाकर उन्हें षिविर के दौरान आई.टी.आई के अधीक्षक आई.आर गेंवा सिक्योरिटी कंपनी ने सुरक्षा अधिकारी महिपाल सिंह आरएसएलडीसी की सुश्री जया, श्रम कल्याण विभाग के भगवानदान, नरेषदान आदि उपस्थित थे।

---000---



राजस्थान दिवस समारोह - 2016 के समापन अवसर पर सोनार दुर्ग स्थित अखे प्रोल मंे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को



जैसलमेर, 29 मार्च/स्वर्णनगरी जैसलमेर में राजस्थान दिवस समरोह 2016 के समापन समारोह कार्यक्रम के दौरान 30 मार्च, बुधवार को सांय 8 बजे से रात्रि 9ः30 बजे तक जग विख्यात दुर्ग स्थित अखेप्रोल में जिला प्रषासन के निर्देषानुसार पर्यटक स्वागत केन्द्र के तत्वावधान में एक मनोहारी एवं आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है।

सहायक निदेषक खेमेन्द्रसिंह जाम ने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, प्रषासनिक अधिकारीगण तथा स्वंयसेवी संगठनो के पदाधिकारीगण, मीडियाकर्मियों के साथ ही समस्त नगरवासियों से आग्रह किया है कि वे इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल आयोजन में आवष्यक रुप से यथासमय उपस्थित होकर अपनी अहम भूमिका अदा कर सहभागिता निभावें।

---000---

बकायादारों की सम्पति कुर्की की कार्यवाही प्रारंभ



जैसलमेर, 29 मार्च/तहसील के विभिन्न ग्रामों में बकायादारों से राषि की शत प्रतिषत वसूली के लिये तहसीलदार जैसलमेर द्वारा विषेष अभियान चलाया जा रहा हैं। अभियान के अंतर्गत सभी संबंधित को मांग पत्र जारी किये जाकर उनसे बकाया व चालू देयताओं को तत्काल राज कोष में जमा करवाने हेतु निर्देषित किया जा रहा हैं तथा जिनके द्वारा मांग पत्र देने के उपरांत भी मांग राषि जमा नहीं करवाई जा रही हैं उन्हंे नोटिस जारी किये जाकर संबंधित कंपनी की संपतियों को कुर्क करने की कार्यवाही की जा रही हैं।

तहसीलदार धर्मराज गुर्जर ने बताया कि राको रोडा एक्ट 1974 के अंतर्गत तहसीलदार जैसलमेर द्वारा कार्यवाही करते हुए श्रीमती धुडी पत्नी खरतुराम जाति रावणा राजपूत निवासी खुहडी द्वारा बैंक आॅफ बडोदा शाखा खुहडी की ऋण राषि मय ब्याज 7,13,474 रू. समय पर अदा नहीं करने पर श्रीमती धुडी पत्नी खरतुराम जाति रावणा राजपूत निवासी खुहडी की अचल सम्पति कृषि भूमि तथा चल सम्पति टेªक्टर संख्या आर जे 15 आर ए 0295 की कुर्की का अधिपत्र जारी कर दिया गया हैं तथा दिनांक 31.03.2016 तक उक्त अदायगी नहीं करने पर उनकी चल अचल सम्पति की कुर्की करने के संबंधित भू अभिलेख निरीक्षक को निर्देष प्रदान कर दिये गये हैं।

तहसीलदार जैसलमेर ने सभी बकायादारों से आग्रह किया हैं कि इस प्रकार की कार्यवाही से बचने के लिए निर्धारित समयावधि में अपनी बकाया का निस्तारण करें अन्यथा सभी बकायादारों के खिलाफ इसी प्रकार की कार्यवाही अमल में लाई जा रही हैं।

---000---






पंचायती राज के तकनीकी अधिकारियों/ कर्मचारियों का प्रषिक्षण









जैसलमेर, 29 मार्च/महात्मा गांधी नरेगा व अन्य विकास योजना की जानकारी के तकनीकी कार्मिक व निर्देषानुसार जिले की तीनो पंचायत समितियों दिवषीय प्रषिक्षण 28 से 30 मार्च तक की कार्यषाला के दुसरे दिन कृषि योग्य भूमि, महात्मा गांधी नरेगा योजना से कन्र्वजेन्स कार्यो की गुणवत्ता नियंत्रण व ग्रामीण बुनियादि ढांचा विषय पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण एवं सहायक अभियंता (मुख्य प्रषिक्षक) आनन्द कुमार ने समग्र जानकारी प्रदान की।




इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने तकनीकी स्टाॅफ को कार्यो की समय समय पर निरिक्षण करने हेतु विषेष बल देने को कहा ताकि कार्यो में अच्छी गुणवत्ता आ सकें। मुख्य प्रषिक्षक आनन्द कुमार ने बताया की विकास एवं निर्माण कार्यो के प्रस्ताव से लेकर तकनीकी स्वीकृति जारी करने तक योजना के प्रावधानो एवं दिषा निर्देषो को ध्यान में रखते हुये अपना दायित्व निर्वहन करें।




इस अवसर पर अधिषाषी अभियंता प्रमोद कुमार भार्गव व प्रषिक्षण समन्वयक कासम खां चानिया, मालीराम भार्गव, व नाथुलाल वर्मा प्रतिभागियों के शंका समाधान पर विषेष चर्चा पर शंका समाधान किया।




---000---






झालावाड़ जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

झालावाड़  जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
झालावाड़ 29 मार्च। जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक आज मिनी सचिवालय स्थित कलैक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में वर्ष 2015-16 में दिसम्बर माह तक किये गये प्रशिक्षण कार्य की समीक्षा की गई। जिला कलक्टर ने आरसेटी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे प्रशिक्षण सभी स्वीकृत प्रशिक्षण केन्द्रों पर नियमित रूप से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करें तथा प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये अच्छी कम्पनियों को आमंत्रित करें। उन्होंने कहा कि आरसेटी झालावाड़ एक वैबसाइट बनाये जिसमें प्रशिक्षणार्थियों का पूरा ब्यौरा, सम्पर्क सूत्रा, उसे दिलाया गया रोजगार आदि का विवरण उपलब्ध कराये साथ ही रोजगार प्रदाता कम्पनियों का भी विवरण उस वैबसाइट पर लिखा जाये। इसी प्रकार ऑटोमैटिक एसएमएस गेटवे के माध्यम से प्रशिक्षित युवाओं का फॉलोअप करें।
जिला कलक्टर ने आरसेटी के निदेशक वैभव निकम को निर्देश दिये कि वे जिले के समस्त विधायक गण, पंचायत समिति प्रधान, सरपंच एवं जिला परिषद सदस्यों को पत्रा लिखकर आरसेटी द्वारा की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी उपलब्ध करायें तथा प्रशिक्षण के बाद रोजगार से जुड़े युवाओं की सफलता की कहानियां समाज के सामने लायें।
बैठक में जानकारी दी गई कि आरसेटी द्वारा महिलाओं को ड्रेस डिजाइन कार्यक्रम में प्रसूता का गाउन तथा बेबी किट बनाने का प्रशिक्षण दिलाया गया है। दिसम्बर 2015 तक 16 प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करके 283 महिलाओं सहित कुल 387 को प्रशिक्षण दिया गया है। कुल प्रशिक्षणार्थियों में बीपीएल के 68, एससी 63, एसटी 39, ओबीसी 166, अल्पसंख्यक 72 एवं सामान्य 47 हैं। 4 विशेष योग्यजन को भी प्रशिक्षण दिलाया गया है। बैठक में बैठक में नगर परिषद झालावाड़ के आयुक्त रामनारायण बड़गूजर तथा जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक बी एल मीणा सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
--00--
राजस्थान दिवस प्रदर्शनी का उद्घाटन आजझालावाड़ 29 मार्च। राजस्थान दिवस प्रदर्शनी का उद्घाटन आज 30 मार्च को जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा मध्याह्न पश्चात् 3 बजे मिनी सचिवालय स्थित ऑडिटोरियम में किया जायेगा।
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में राजस्थान के निर्माण के विभिन्न चरण, राजस्थान उद्घाटन के चित्रा, स्वतंत्राता सेनानियों के चित्रा तथा झालावाड़ जिले में किये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी जायेगी। साथ ही राजस्थान के सम्बन्ध में विभिन्न तथ्यों की भी जानकारी दी जायेगी।
--00--
मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के मजदूर श्रम कल्याण बोर्ड की योजनाओं के लाभ के हकदार होंगे
झालावाड़ 29 मार्च। राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान मंे लगे श्रमिकों को राजस्थान सरकार के श्रम कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं मंे लाभ उठाने के हकदार घोषित किया गया है।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य सरकार ने एक परिपत्रा जारी करके जल संरक्षण संरचनाओं के निर्माण कार्यों पर लगे श्रमिकों को निर्माण श्रमिक के समान ही श्रम विभाग मंे पंजीकरण कराने का पात्रा घोषित किया है। जिला कलक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान मंे जिले मंे 1926 कार्य चल रहे हैं जिन पर लगे श्रमिक भी श्रम विभाग मंे पंजीकरण के हकदार हैं। उन्होंने बताया कि श्रम अधिकारी, विकास अधिकारी तथा मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के कार्य करवा रही कार्यकारी ऐजेन्सियों के अधिकारियों को कार्यस्थल पर ही इन श्रमिकों का पंजीकरण करवाने के निर्देश दिये गये हैं।
---00---

युवाओं को रोजगार के नये क्षेत्रा उपलब्ध करायें- जिला कलक्टर



युवाओं को रोजगार के नये क्षेत्रा उपलब्ध करायें- जिला कलक्टर
झालावाड़ 29 मार्च। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे जिले के युवाओं को रोजगार के नये क्षेत्रा उपलब्ध करायें।

जिला कलक्टर आज मिनी सचिवालय स्थित कलैक्ट्रेट सभागार में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में तीन साल तक मुख्यमंत्राी जन स्वावलम्बन अभियान के कार्य चलेंगे। इन अभियान में जेसीबी से भी कार्य कराये जाने हैं। अतः जिले में जेसीबी ऑपरेटर्स के लिये ट्रेनिंग कराएं। इसी प्रकार हैण्डपम्प मिस्त्राी, स्प्रिंकलर ठीक करने वाले मिस्त्राी, महिला राज मिस्त्राी आदि की ट्रैनिंग कराएं। ग्रामीण क्षेत्रा के लोगों को मिस्त्राी की जरूरत रहती है इस लिये इन कार्यों में अच्छा रोजगार मिलता है। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि झालावाड़ के कुछ ट्रेनिंग सेंटरों से प्रशिक्षित युवाओं को दिल्ली, मुम्बई, पूना तथा जयपुर जैसे शहरों में 10 हजार रुपये से अधिक के वेतन की नौकरियां मिल रही हैं।

जिला कलक्टर ने कहा कि स्वरोजगार प्रशिक्षणों का लाभ तभी मिल सकता है जब युवाओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ बैंकों से ऋण भी उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि जिले में 12 हजार हैक्टेयर क्षेत्रा में संतरा उत्पादन होता है। अतः संतरे की ग्रेडिंग कार्य के साथ-साथ, पल्प एवं जूस आधारित लघु उद्योग भी स्थापित किये जा सकते हैं। इसी प्रकार महिला समूहों को बेबी किट बनाने की ट्रेनिंग दी जाने की आवश्यकता है। अकेले झालावाड़ सरकारी अस्पताल में प्रतिमाह कम से कम 1000 बेबी किट की खपत होती है। इस कार्य में महिला समूह अच्छी राशि अर्जित कर सकते हैं। इसी प्रकार जिले में मुख्यमंत्राी जन स्वावलम्बन अभियान के कार्यों ने जैट्रोफा (रतनजोत) की खेती की विपुल संभावनाएं उपलब्ध हो गई हैं। स्टैगर्ड ट्रैंचेज के ऊपर रतनजोत के पौधे तथा खुले स्थान पर नीम के वृक्ष लगाये जा सकते हैं। रतनजोत के बीज 20 से 25 रुपये किलो बिकते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा इस बजट में झालावाड़ जिले में एक ब्लॉक में जैविक खेती को बढ़ावा देने की घोषणा की गई है। इस कारण जिले में नीम सेंटर भी तुरन्त स्थापित किये जाने की आवश्यकता है।

जिला कलक्टर ने कहा कि कुछ महिलाओं को दुधारू पशु तथा फार्म पौण्ड के लिये प्रशिक्षण एवं वित्तीय सहायता उपलब्ध करायी जाये उन्हें बल्क मिल्क कूलर एवं कैटल शेड भी उपलब्ध कराया जाये। इनका कॉपरेटिव सोसाइटी के रूप में पंजीकरण करवाया जाये। इन महिलाओं को फार्म पौण्ड के माध्यम से रिजका एवं एजोला उगाने का भी प्रशिक्षण दिलाया जाये। यह पूरी तरह आर्थिक रूप से सक्षम इकाई होगी। इस प्रकार हम पूरे जिले में ऐसी इकाइयां निर्मित कर सकते हैं।

बैठक में पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, रोजगार परख लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन कन्वर्जेन्स, श्रम कल्याण विभाग कन्वर्जेन्स, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स स्किल, कौशल विकास केन्द्र तथा रोजगार मेलों के आयोजन पर भी चर्चा की गई। बैठक में नगर परिषद झालावाड़ के आयुक्त रामनारायण बड़गूजर, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक बी एल मीणा, राजस्थान कौशल विकास निगम के जावेद खान, श्रम अधिकारी सुनील शर्मा तथा जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड एवं विभिन्न केन्द्रों के संचालक उपस्थित थे।

--00--

बाड़मेर परिवादांे का शत-प्रतिशत निस्तारण करने के निर्देश



बाड़मेर परिवादांे का शत-प्रतिशत निस्तारण करने के निर्देश
बाड़मेर, 29 मार्च। राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादांे का तीन दिवस मंे शत-प्रतिशत निस्तारण करने के निर्देश जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को जारी किए है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि समस्त अधिकारियांे को लंबित प्रकरणांे की सूची भिजवाकर निर्देशित किया गया है कि वे आगामी तीन दिवस के भीतर लंबित समस्त प्रकरणांे का निस्तारण करवाएं। प्रकरणांे का निस्तारण नहीं होने की स्थिति मंे संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे कौताही बर्दाश्त नहींः शर्मा

बाड़मेर, 29 मार्च। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अभी तक जिन कार्याें की स्वीकृतियां नहीं निकाली जा सकती है उनको प्राथमिकता से स्वीकृत किया जाएं। संबंधित अधिकारी नियमित रूप से निरीक्षण कार्याें की गुणवत्ता सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की नियमित रूप से मोनेटरिंग की जाए। उन्हांेने इसके लिए संबंधित अधिकारियांे को प्रति माह निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्याें का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्हांेने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार तथा आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जरूरत करने की जरूरत जताते हुए कहा कि इसके लिए समन्वित रूप से प्रयास किए जाए। उन्हांेने इसके लिए वृहद स्तर पर आईईसी गतिविधियां करवाने के भी निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि समस्त कार्याें की स्वीकृतियां आवश्यक रूप से 10 अप्रैल तक जारी कर दी जाए। उन्हांेने कहा कि यह अभियान राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है। इसकी नियमित रूप से मोनेटरिंग की जा रही है। उन्हांेने विभागीय अधिकारियांे को अपने स्तर पर प्रत्येक सोमवार को अभियान के तहत चल रही गतिविधियांे की समीक्षा करने एवं प्रत्येक सोमवार शाम को इसकी प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रही विभिन्न गतिविधियांे एवं कार्याें के क्रियान्वयन को किए जा रहे जा रहे प्रयासांे के बारे मंे जानकारी दी। अधीक्षण अभियंता हीरालाल अहीर ने बताया कि मौजूदा समय मंे 2418 कार्य प्रगतिरत है। साथ ही 634 कार्य पूर्ण हो चुके है। इसके अलावा जलग्रहण के 244 कार्याें की स्वीकृति जारी की जानी शेष है। जिला कलक्टर ने केयर्न इंडिया, राजवेस्ट एवं अन्य स्वयंसेवी संगठनांे की इस अभियान मंे सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से उनको कार्य आवंटित करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान कृषि विभाग के उप निदेशक हेमचंद यादव को कृषि विभाग की ओर प्रस्तावित कार्याें की प्रशासनिक स्वीकृति जारी करने के निर्देश दिए गए। वहीं वन विभाग के उप वन संरक्षक लक्ष्मणलाल को भी कार्याें की प्रगति संबंधित रिपोर्ट भिजवाने को कहा गया। समीक्षा बैठक मंे विभागीय अधिकारियांे के साथ विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

बाड़मेर,राजस्थान दिवस का मुख्य समारोह आज -शोभायात्रा, केमल टेटू शो, सेना का बैंड एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं रहेगी आकर्षक का केन्द्र



बाड़मेर,राजस्थान दिवस का मुख्य समारोह आज

-शोभायात्रा, केमल टेटू शो, सेना का बैंड एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं रहेगी आकर्षक का केन्द्र

बाड़मेर, 29 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह का मुख्य समारोह बुधवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित होगा। समारोह की शुरूआत गांधी चौक से प्रातः 9 बजे शोभायात्रा के साथ होगी। इसके उपरांत आदर्श स्टेडियम मंे विभिन्न प्रतियोगिताआंे का आयोजन होगा। इसके अलावा बुधवार शाम को राउमावि स्टेशन रोड़ मंे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि राजस्थान दिवस पर गांधी चौक से प्रातः 9 बजे शोभायात्रा शुरू होगी। जो स्टेशन रोड़ होते हुए प्रातः 10 बजे आदर्श स्टेडियम पहुंचेगी। इस शोभायात्रा मंे सीमा सुरक्षा बल का कैमल सफारी, घोड़े, पारंपरिक वेशभूषा मंे सजे धजे कलाकार एवं आमजन, अधिकारी एवं कार्मिक शामिल होंगे। इनके साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देते हुए गेर दलांे के कलाकार भी चलेंगे। उन्हांेने बताया कि आदर्श स्टेडियम मंे घूमर, केमल टेटू शो, सेना का बैंड प्रस्तुतियां देगा। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताआंे दादा-पोता दौड़, पणिहारी दौड़, मूंछ प्रतियोगिता, साफा बांधने की प्रतियोगिता, पारंपरिक श्रृंगार एवं वेशभूषा प्रतियोगिता आयोजित होगी। इस दौरान गेर कलाकारांे की ओर से नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य मंे बुधवार शाम को राउमावि स्टेशन रोड़ मंे सांस्कृतिक संध्या के दौरान लोक गीत, लोक नृत्य, भंवाई, कालबेलिया, पाबूजी की पड़, सूफियाना संगीत दर्शकांे के लिए आकर्षण का केन्द्र रहेगा। जिला प्रशासन ने अधिकाधिक लोगांे से राजस्थान दिवस समारोह मंे शामिल होने की अपील की है।

बाड़मेर, पारंपरिक खेल प्रतियोगिताआंे मंे प्रतिभागियांे ने दिखाया दमखम



बाड़मेर, पारंपरिक खेल प्रतियोगिताआंे मंे प्रतिभागियांे ने दिखाया दमखम

-राउमावि स्टेशन रोड़ मंे मांडणा प्रतियोगिता रही आकर्षण का केन्द्र

बाड़मेर, 29 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह के तीसरे दिन मंगलवार को आदर्श स्टेडियम मंे परंपरागत खेल प्रतियोगिताआंे का आयोजन हुआ। वहीं राउमावि स्टेशन रोड़ मंे लगे हाट बाजार मंे सैकड़ांे लोगांे ने पहुंचकर कला एवं संस्कृति से जुड़े उत्पादांे का अवलोकन किया। उन्हांेने फूड बाजार मंे लजीज व्यजंनांे का लुत्फ उठाया। इस दौरान गेर दलांे की शानदार प्रस्तुतियांे ने दर्शकांे को खासा आकर्षित किया।

राजस्थान दिवस समारोह के तहत मंगलवार को आदर्श स्टेडियम मंे परंपरागत खेल प्रतियोगिताआंे का आयोजन हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि के बतौर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने खिलाड़ियांे का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पारंपरिक खेल प्रतियोगिताएं नियमित रूप से खेली जाए। उन्हांेने रंगीले राजस्थान के विविध पहलूआंे पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के लिए समन्वित प्रयास किए जाए। उन्हांेने कहा कि शिक्षा विभाग शारीरिक शिक्षकांे की कार्यशाला का आयोजन करवाएं। इसके जरिए विद्यालयांे मंे नियमित रूप से ऐसे खेलांे का आयोजन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। इस दौरान खेल प्रतियोगिताआंे मंे प्रतिभागियांे का उत्साह देखने लायक था। इस अवसर पर आयोजित रस्सा कस्सी प्रतियोगिता मंे धनवंतरी गु्रप विजेता एवं दिव्या गु्रप उप विजेता रहा। इसी तरह रूमाल झपटटा प्रतियोगिता मंे अमृता देवी एवं मूमल गु्रप, रस्सा कस्सी प्रतियोगिता पुरूष वर्ग मंे पुलिस एवं पत्रकार टीम, कबडडी प्रतियोगिता मंे युवा मंडल उडंखा एवं नांद की टीमंे क्रमशः विजेता एवं उप विजेता रही।

इस दौरान खेल प्रतियोगिताआंे के प्रतिभागियांे को नेहरू युवा केन्द्र की ओर से सम्मानित किया गया। जिला प्रशासन, नेहरू युवा केन्द्र, क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान मंे आयोजित खेल प्रतियोगिताआंे मंे निर्णायक की भूमिका डा.लक्ष्मीनारायण जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी खेलकूद गोपालसिंह, यशोदा चौधरी, अरूणा सोलंकी, अनिता भास्कर, श्रीकंवर, कौशल्या ने निभाई। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने आभार जताया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी, मुकेश पचौरी, राजेन्द्र पुरोहित, मुकेश बोहरा समेत कई विभागीय अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।

हाट बाजार बना आकर्षण का केन्द्रः राजस्थान दिवस समारोह के उपलक्ष्य मंे राउमावि स्टेशन रोड़ मंे लगाया गया हाट बाजार आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। मंगलवार को हाट बाजार मंे लगे हस्त शिल्प उत्पादांे को देखने एवं खाने-पीने के स्टालांे पर लोगांे की खासी भीड़ देखी गई।

मांडणा प्रतियोगिता मंे दिखाई प्रतिभाः राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य मंे राउमावि स्टेशन रोड़ मंे करीब 40 प्रतिभागियांे ने मांडणा प्रतियोगिता मंे भाग लिया। मांडणा को देखने के लिए भी लोगांे मंे उत्सुकता बनी रही।

जोधपुर। सेल्फी क्रेज:- गुस्साए स्वर्णकारों ने जब रोकी ट्रेनें, युवक लेने लगा सेल्फी

जोधपुर। सेल्फी क्रेज:- गुस्साए स्वर्णकारों ने जब रोकी ट्रेनें, युवक लेने लगा सेल्फी


जोधपुर। केन्द्रीय बजट में स्वर्ण आभूषणों के निर्माण व बिक्री पर एक्साइज ड्यूटी के देशव्यापी विरोध के तहत जोधपुर संभाग में भी ज्वैलर्स व स्वर्णकार समाज उग्र आंदोलन पर उतर आया है। ज्वैलर्स व स्वर्णकार व्यवसाय से जुड़े लोग सोमवार को सड़कों पर आए और ट्रेनें रोकी, चक्काजाम कर उग्र प्रदर्शन किया।

इसी दौरान भीड़ व प्रदर्शन को नजरअंदाज कर एक युवक चक्काजाम के साथ अपनी सेल्फी लेने लगा। युवक ने ट्रेन के इंजन पर चढ़े प्रदर्शनकारियों के साथ सेल्फी ली और प्रसन्नचित्त मुद्रा में वहीं खड़ा अपनी उपलब्धि फक्र महसूस करने लगा। इतने में मौके पर तैनात आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने उसे चलता किया।

ज्वैलर्स को खदेडऩे में आरपीएफ व जीआरपी को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने बाड़मेर से आ रही डेमू ट्रेन को भी रोका और प्रदर्शन किया। हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों को आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने खदेड़ा।

बाड़मेर। अब बाड़मेर-जयपुर के बीच सुपरफास्ट ट्रेन का सफर

बाड़मेर। अब बाड़मेर-जयपुर के बीच सुपरफास्ट ट्रेन का सफर



बाड़मेर।पहली अप्रेल से बाड़मेर को रेल की नई सौगात मिलेगी। अब बाड़मेरवासी सुपरफास्ट ट्रेन में जयपुर का सफर कर सकेंगे। एक अप्रेल से स्पेशल किराए पर जोधपुर-बाड़मेर-जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन संचालित होगी। जो जोधपुर-बाड़मेर के बीच चलेगी। फिर आगे जोधपुर से जोधपुर-जयपुर सुपरफास्ट ट्रेन की कनेक्टिविटी मिल सकेगी। फिलहाल यह ट्रेन तीन माह के लिए यानी 30 जून तक के लिए चलेगी।



सप्ताह में चार दिन
यह हफ्ते में चार दिन सोम, मंगल, शुक्र व शनिवार को चलेगी।

यहां होगा ठहराव
यह ट्रेन जोधपुर-बाड़मेर के बीच केवल लूनी, समदड़ी और बालोतरा स्टेशन पर ही रुकेगी।


इस तरह मिलेगा फायदा
जयपुर-जोधपुर सुपरफास्ट ट्रेन सुबह 6 बजे जयपुर से रवाना होकर 10:40 जोधपुर पहुंचेगी। जोधपुर-बाड़मेर सुपरफास्ट 10-50 बजे रवाना होकर दोपहर 02:05 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। वहीं यह ट्रेन दोपहर 02:50 बजे बाड़मेर से रवाना होकर शाम 5:55 जोधपुर पहुंचेगी। आगे जयपुर-जोधपुर सुपरफास्ट ट्रेन शाम 6:05 बजे जोधपुर से रवाना होकर 10:50 बजे जयपुर पहुंचेगी।



बड़ी सुविधा इसलिए
बाड़मेर से जयपुर के लिए अब तक एक ही रेल है। जयपुर से मालानी एक्सप्रेस रात 11:50 बजे है। वहीं बाड़मेर से जयपुर जाने के लिए यही रेल शाम छह बजे रवाना होती है। अब यह नई रेल मिलने से सुबह 6 बजे जयपुर से और बाड़मेर से दोपहर 2:50 बजे यह सुविधा मिल जाएगी।

बाड़मेर। क्रिकेट सट्टेबाजी की जद में शहर, पुलिस सुस्त

बाड़मेर।  क्रिकेट सट्टेबाजी की जद में शहर, पुलिस सुस्त



बाड़मेर। क्रिकेट विश्व कप के चलते गली-गली में क्रिकेट के बुखार के साथ-साथ सट्टेबाजी का बुखार भी चरम पर है। बाड़मेर व बालोतरा शहर में हर मैच में लाखों रुपए का सट्टा लग रहा है। भारत के क्रिकेट मैचों में सट्टेबाजी का यह आंकड़ा लाखों से करोड़ों रुपए में पहुंच रहा है। सट्टे के इस अवैध कारोबार में सट्टा लगाने वाले लुट रहे हैं तो खाईवाल (दलाल) चांदी कूट रहे हैं। नौ मार्च से चल रहे क्रिकेट विश्व कप के मैचों में सट्टा लगाने वाले अब तक पुलिस की नजरों से पूरी तरह बचे हुए हैं। पुलिस की खुफिया विंग की कमजोरी है या कोई और वजह, लेकिन यह एकदम शीशे की तरह साफ है कि सट्टेबाज व खाईवाल खुलकर खेल रहे हैं।
क्रिकेट सट्टेबाजी के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर में दो दर्जन खाईवाल
बाड़मेर शहर में लगभग हर मोहल्ले में अथवा दो-तीन मोहल्लों के बीच एक खाईवाल है। सट्टा बाजार के भेदियों के अनुसार शहर भर में दो दर्जन से अधिक खाईवाल हैं। बालोतरा शहर में यह संख्या बाड़मेर से लगभग दुगुनी है। इन खाईवालों के पास सट्टे के कारोबार से संबंधित अलग टेलीफोन लाइन है, जिस पर उन्हें मैच की पल-पल की जानकारी टीवी पर प्रसारण से करीब 40 सैकण्ड पहले मिल जाती है। इसी आधार पर खाईवाल व बड़े सटोरिए मोटी कमाई कर रहे हैं।



मैच के चार पार्ट पर सर्वाधिक सट्टा
सट्टा कारोबारियों ने मोटे तौर पर हर मैच को चार हिस्सों में बांट रखा है। ट्वेंटी-20 मैचों की एक पारी के शुरुआती दस ओवर के रन, फिर अगले दस ओवर के रन, इसके बाद दूसरी पारी के दस-दस ओवर के रनों पर सट्टा लगता है। इस बीच पावर प्ले में बनने वाले रनों की संख्या व विकेटों की संख्या पर भी सट्टा लगता है। बॉल दर बॉल भी सट्टेबाजी चलती रहती है। नजदीकी मुकाबलों में मैच के अंतिम क्षणों में भारी सट्टा खेला जाता है।



खाईवाल के तीन प्रतिशत पक्के
क्रिकेट पर लगने वाले सट्टे में खाईवालों की कमाई पक्की है। एक अनुमान के मुताबिक एक खाईवाल एक मैच में औसतन 20 से 30 लाख रुपए का कारोबार करता है। कुल कारोबार पर 3 प्रतिशत राशि मिलने से वह एक मैच में 60 से 90 हजार रुपए तक की कमाई आसानी से कर लेता है। भारत के मैचों में उसकी कमाई का आंकड़ा बड़ा हो जाता है। सट्टा लगाने वाले एक दिन कमाते हैं तो दूसरे दिन गंवाते हैं। अंतत: वह गाढ़ी कमाई की रकम गंवाकर बर्बादी की हद तक जाकर खामोश हो जाते हैं।



बीट कांस्टेबल व अफसर बेखबर
सटोरियों की मानें तो पुलिस से कुछ भी छिपा हुआ नहीं है। कहने को तो यह अवैध कारोबार चोरी-छुपे चालाकी से होता है, लेकिन पुलिस को इसकी कच्ची-पक्की जानकारी जरूर रहती है। लेकिन अब तक हुए मैचों में सट्टे को लेकर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं होने से यही माना जा रहा है कि मोहल्लों से संबंधित कांस्टेबल व पुलिस के आला अफसर सट्टे के अवैध कारोबार से बेखबर है। यही वजह है कि गुमराह युवाओं की गाढ़ी कमाई सट्टे की भेंट चढ़ रही है और इस पर अंकुश लगाने वाला कोई नहीं है।

बिलाड़ा। नाबालिग की छेड़छाड़ में शिक्षक ही निकला दरिंदा

बिलाड़ा। नाबालिग की छेड़छाड़ में शिक्षक ही निकला दरिंदा


बिलाड़ा/जोधपुर। क्षेत्र के मालकोसनी गांव में एक निजी स्कूल में तेरह वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी स्कूल संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया।पुलिस के अनुसार सातवीं कक्षा की छात्रा को स्कूल में संचालक द्वारा अश्लील हरकतें की गई तथा उसे डरा धमकाया गया। आखिरकार उसने पूरी कहानी अपनी मां को बताई। जिस पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। छात्रा को 9 मार्च के दिन न्यायालय में बयान देने बुलवाया। आखिरकार उसके बयान दर्ज किए गए। न्यायालय ने बिलाड़ा थानाप्रभारी को पोक्सो के तहत मामला दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। सोमवार तड़के बिसलपुर क्षेत्र की एक ढाणी में छुपे बैठे आरोपी अध्यापक शिवराम पुत्र बाबूलाल जाट निवासी मियासनी को दबोच गिरफ्तार कर लिया, जिसे मंगलवार को यहां न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

जोधपुर आनंदपाल के जोधपुर में होने की खबर, पुलिस का इनकार



जोधपुर आनंदपाल के जोधपुर में होने की खबर, पुलिस का इनकार


आनंदपाल की फरारी के बाद उसके जोधपुर में होने की खबरें लगातार चर्चाओं में हैं। नागौर में पुलिस पर फायरिंग की घटना से यह चर्चा का दौर फिर शुरू हो गया है, लेकिन जोधपुर पुलिस इनको अफवाह बता रही है।

शहर व गलियारों में सोमवार को चर्चाएं रही कि आनंदपाल सिंह शहर के एक हॉस्टल में छुपा हुआ है। साथ ही उसके यहां से भाग जाने से लेकर कई तरह की अफवाहें दिनभर चर्चा में रहीं।

शाम को पुलिस कमिश्नर ने इनको अफवाह बताया और आनंदपाल के जोधपुर में होने की खबर के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की। हालांकि पुलिस सतर्कता बरत रही है।

संदिग्ध वाहनों व ठिकानों पर पुलिस की नजर है। जिले के मुख्य मार्गों पर भी संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही है। पहले भी हो चुकी है होटल की तलाशी

आनंदपाल जब फरार हुआ था तब जोधपुर पुलिस के पास जयपुर मुख्यालय से सूचना आई थी कि आनंदपाल रातानाडा क्षेत्र स्थित एक होटल में छुपा हुआ है। इस पर शहर की सारी पुलिस व बड़े अधिकारी मय हथियार होटल पहुंच गए थे। पूरा होटल खाली करवाया गया और तलाशी ली गई थी, लेकिन वह नहीं मिला। अब फिर यह चर्चाएं होने से पुलिस परेशान है।

हमारे पास कोई सूचना नहीं

आनंदपाल के जोधपुर में छुपे होने को लेकर हमारे पास कोई सूचना नहीं है। किसी भी जांच एजेंसी या एसओजी ने इस बारे में नहीं बताया। पुलिस ने आनंदपाल को लेकर शहर में किसी भी ठिकाने की तलाशी नहीं ली।

- अशोक राठौड़, पुलिस कमिश्नर, जोधपुर कमिश्नरेट।

अमरीका में पुलिस पर बंदूक तानने वाले को गोली मारी

अमरीका में पुलिस पर बंदूक तानने वाले को गोली मारी


वाशिंगटन अमरिकी संसद भवन कैपिटल हिल के परिसर में एक जांच नाके पर सोमवार को पुलिस अधिकारियों पर बंदूक तानने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गोली मारकर घायल कर दिया। कैपिटल हिल के पुलिस प्रमुख मैथ्यू वेरदेरोसा ने यहां एक ब्रीफिंग में कहा कि संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है और एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने कहा कि इस घटना में कोई पुलिस अधिकारी घायल नहीं हुआ है। एक महिला राहगीर को मामूली चोटें आई हैं। इससे पहले मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि बंदूकधारी ने एक पुलिस अधिकारी को घायल कर दिया है। यह घटना उस वक्त हुई है, जब अमेरिका में पर्यटन के लिहाज से बहुत व्यस्त समय चल रहा है।

वाशिंगटन मेट्रोपोलिटन पुलिस की एक ट्विटर पोस्ट के अनुसार, यह एक 'मामूली सीÓ घटना है और जनता को कोई खतरा नहीं है। सीके्रट सर्विस के प्रवक्ता रोबर्ट होबैक के अनुसार, व्हाइट हाउस को भी एहतियातन बंद कर दिया गया था, लेकिन परिसर को जल्द सुरक्षित घोषित कर दिया गया।

जोधपुर। आनंदपाल के जोधपुर में होने की खबर, पुलिस का इनकार

जोधपुर। आनंदपाल के जोधपुर में होने की खबर, पुलिस का इनकार



जोधपुर।आनंदपाल की फरारी के बाद उसके जोधपुर में होने की खबरें लगातार चर्चाओं में हैं। नागौर में पुलिस पर फायरिंग की घटना से यह चर्चा का दौर फिर शुरू हो गया है, लेकिन जोधपुर पुलिस इनको अफवाह बता रही है।शहर व गलियारों में सोमवार को चर्चाएं रही कि आनंदपाल सिंह शहर के एक हॉस्टल में छुपा हुआ है। साथ ही उसके यहां से भाग जाने से लेकर कई तरह की अफवाहें दिनभर चर्चा में रहीं।शाम को पुलिस कमिश्नर ने इनको अफवाह बताया और आनंदपाल के जोधपुर में होने की खबर के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की। हालांकि पुलिस सतर्कता बरत रही है।संदिग्ध वाहनों व ठिकानों पर पुलिस की नजर है। जिले के मुख्य मार्गों पर भी संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही है। पहले भी हो चुकी है होटल की तलाशी आनंदपाल जब फरार हुआ था तब जोधपुर पुलिस के पास जयपुर मुख्यालय से सूचना आई थी कि आनंदपाल रातानाडा क्षेत्र स्थित एक होटल में छुपा हुआ है। इस पर शहर की सारी पुलिस व बड़े अधिकारी मय हथियार होटल पहुंच गए थे। पूरा होटल खाली करवाया गया और तलाशी ली गई थी, लेकिन वह नहीं मिला। अब फिर यह चर्चाएं होने से पुलिस परेशान है।


हमारे पास कोई सूचना नहीं
आनंदपाल के जोधपुर में छुपे होने को लेकर हमारे पास कोई सूचना नहीं है। किसी भी जांच एजेंसी या एसओजी ने इस बारे में नहीं बताया। पुलिस ने आनंदपाल को लेकर शहर में किसी भी ठिकाने की तलाशी नहीं ली।

- अशोक राठौड़, पुलिस कमिश्नर, जोधपुर कमिश्नरेट।