अमरीका में पुलिस पर बंदूक तानने वाले को गोली मारी
वाशिंगटन अमरिकी संसद भवन कैपिटल हिल के परिसर में एक जांच नाके पर सोमवार को पुलिस अधिकारियों पर बंदूक तानने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गोली मारकर घायल कर दिया। कैपिटल हिल के पुलिस प्रमुख मैथ्यू वेरदेरोसा ने यहां एक ब्रीफिंग में कहा कि संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है और एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने कहा कि इस घटना में कोई पुलिस अधिकारी घायल नहीं हुआ है। एक महिला राहगीर को मामूली चोटें आई हैं। इससे पहले मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि बंदूकधारी ने एक पुलिस अधिकारी को घायल कर दिया है। यह घटना उस वक्त हुई है, जब अमेरिका में पर्यटन के लिहाज से बहुत व्यस्त समय चल रहा है।
वाशिंगटन मेट्रोपोलिटन पुलिस की एक ट्विटर पोस्ट के अनुसार, यह एक 'मामूली सीÓ घटना है और जनता को कोई खतरा नहीं है। सीके्रट सर्विस के प्रवक्ता रोबर्ट होबैक के अनुसार, व्हाइट हाउस को भी एहतियातन बंद कर दिया गया था, लेकिन परिसर को जल्द सुरक्षित घोषित कर दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें