तामलियार में पंचायत भवन के निर्माण की मांग
तामलियार । नवसृजित ग्राम पंचायत तामलियार की पंचायत भवन का निर्माण कराने की मांग का ज्ञापन उपसरपंच सफी खा तामलियार जिला कलक्टर को सौपा। ज्ञापन में बताया गया है कि पंचायत भवन का निर्माण ओरण भूमि पर किया जाये। उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत तामलियार में खसरा नम्बर 159 रकबा 46.00 बीघा जमीन आबादी की है जिसमें तामलियार के ग्रामीण पूर्व में बसे हुए है अब इस 46.00 बीघा आबादी भूमि में कहीं भी जगह खाली नही है। इसलिए खसरा नम्बर 105 में रकबा 82.00 बीघा भूमि गैर मुमकिन ओरण की है जो मौके पर खाली है उसमें ग्राम पंचायत तामलियार का भवन निर्माण करवाया जाता है तो ग्राम पंचायत तामलियार के ग्राम वासियों को कोई परेषानी या आपति नही होगी। सफी खां ने बताया कि ग्राम पंचायत तामलियार के मुखिया सरपंच व उपसरपंच व 5 वार्डो के वार्ड पंचों व गांव के मौजिज लोग चाहते है कि ग्राम पंचायत का भवन निर्माण राजस्व गांव तामलियार के खसरा नम्बर 105 की ओरण भूमि पर करवाया जावें। ओरण भूमि की क्षतिपूर्ति हेतु 5.00 बीघा भूमि पृथक से आरक्षित करवा दी गई है। ग्राम पंचायत तामलियार की पंचायत भवन का निर्माण उक्त खसरा की ओरण भूमि मे भूमि अंावटन करवाने की स्वीकृति प्रदान कराकर आम जनता के हित में राहत प्रदान कराने की मांग की गई।
तामलियार । नवसृजित ग्राम पंचायत तामलियार की पंचायत भवन का निर्माण कराने की मांग का ज्ञापन उपसरपंच सफी खा तामलियार जिला कलक्टर को सौपा। ज्ञापन में बताया गया है कि पंचायत भवन का निर्माण ओरण भूमि पर किया जाये। उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत तामलियार में खसरा नम्बर 159 रकबा 46.00 बीघा जमीन आबादी की है जिसमें तामलियार के ग्रामीण पूर्व में बसे हुए है अब इस 46.00 बीघा आबादी भूमि में कहीं भी जगह खाली नही है। इसलिए खसरा नम्बर 105 में रकबा 82.00 बीघा भूमि गैर मुमकिन ओरण की है जो मौके पर खाली है उसमें ग्राम पंचायत तामलियार का भवन निर्माण करवाया जाता है तो ग्राम पंचायत तामलियार के ग्राम वासियों को कोई परेषानी या आपति नही होगी। सफी खां ने बताया कि ग्राम पंचायत तामलियार के मुखिया सरपंच व उपसरपंच व 5 वार्डो के वार्ड पंचों व गांव के मौजिज लोग चाहते है कि ग्राम पंचायत का भवन निर्माण राजस्व गांव तामलियार के खसरा नम्बर 105 की ओरण भूमि पर करवाया जावें। ओरण भूमि की क्षतिपूर्ति हेतु 5.00 बीघा भूमि पृथक से आरक्षित करवा दी गई है। ग्राम पंचायत तामलियार की पंचायत भवन का निर्माण उक्त खसरा की ओरण भूमि मे भूमि अंावटन करवाने की स्वीकृति प्रदान कराकर आम जनता के हित में राहत प्रदान कराने की मांग की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें