मंगलवार, 29 मार्च 2016

बाड़मेर। अब बाड़मेर-जयपुर के बीच सुपरफास्ट ट्रेन का सफर

बाड़मेर। अब बाड़मेर-जयपुर के बीच सुपरफास्ट ट्रेन का सफर



बाड़मेर।पहली अप्रेल से बाड़मेर को रेल की नई सौगात मिलेगी। अब बाड़मेरवासी सुपरफास्ट ट्रेन में जयपुर का सफर कर सकेंगे। एक अप्रेल से स्पेशल किराए पर जोधपुर-बाड़मेर-जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन संचालित होगी। जो जोधपुर-बाड़मेर के बीच चलेगी। फिर आगे जोधपुर से जोधपुर-जयपुर सुपरफास्ट ट्रेन की कनेक्टिविटी मिल सकेगी। फिलहाल यह ट्रेन तीन माह के लिए यानी 30 जून तक के लिए चलेगी।



सप्ताह में चार दिन
यह हफ्ते में चार दिन सोम, मंगल, शुक्र व शनिवार को चलेगी।

यहां होगा ठहराव
यह ट्रेन जोधपुर-बाड़मेर के बीच केवल लूनी, समदड़ी और बालोतरा स्टेशन पर ही रुकेगी।


इस तरह मिलेगा फायदा
जयपुर-जोधपुर सुपरफास्ट ट्रेन सुबह 6 बजे जयपुर से रवाना होकर 10:40 जोधपुर पहुंचेगी। जोधपुर-बाड़मेर सुपरफास्ट 10-50 बजे रवाना होकर दोपहर 02:05 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। वहीं यह ट्रेन दोपहर 02:50 बजे बाड़मेर से रवाना होकर शाम 5:55 जोधपुर पहुंचेगी। आगे जयपुर-जोधपुर सुपरफास्ट ट्रेन शाम 6:05 बजे जोधपुर से रवाना होकर 10:50 बजे जयपुर पहुंचेगी।



बड़ी सुविधा इसलिए
बाड़मेर से जयपुर के लिए अब तक एक ही रेल है। जयपुर से मालानी एक्सप्रेस रात 11:50 बजे है। वहीं बाड़मेर से जयपुर जाने के लिए यही रेल शाम छह बजे रवाना होती है। अब यह नई रेल मिलने से सुबह 6 बजे जयपुर से और बाड़मेर से दोपहर 2:50 बजे यह सुविधा मिल जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें