मंगलवार, 29 मार्च 2016

जोधपुर। सेल्फी क्रेज:- गुस्साए स्वर्णकारों ने जब रोकी ट्रेनें, युवक लेने लगा सेल्फी

जोधपुर। सेल्फी क्रेज:- गुस्साए स्वर्णकारों ने जब रोकी ट्रेनें, युवक लेने लगा सेल्फी


जोधपुर। केन्द्रीय बजट में स्वर्ण आभूषणों के निर्माण व बिक्री पर एक्साइज ड्यूटी के देशव्यापी विरोध के तहत जोधपुर संभाग में भी ज्वैलर्स व स्वर्णकार समाज उग्र आंदोलन पर उतर आया है। ज्वैलर्स व स्वर्णकार व्यवसाय से जुड़े लोग सोमवार को सड़कों पर आए और ट्रेनें रोकी, चक्काजाम कर उग्र प्रदर्शन किया।

इसी दौरान भीड़ व प्रदर्शन को नजरअंदाज कर एक युवक चक्काजाम के साथ अपनी सेल्फी लेने लगा। युवक ने ट्रेन के इंजन पर चढ़े प्रदर्शनकारियों के साथ सेल्फी ली और प्रसन्नचित्त मुद्रा में वहीं खड़ा अपनी उपलब्धि फक्र महसूस करने लगा। इतने में मौके पर तैनात आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने उसे चलता किया।

ज्वैलर्स को खदेडऩे में आरपीएफ व जीआरपी को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने बाड़मेर से आ रही डेमू ट्रेन को भी रोका और प्रदर्शन किया। हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों को आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने खदेड़ा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें