मंगलवार, 29 मार्च 2016

बाड़मेर,राजस्थान दिवस का मुख्य समारोह आज -शोभायात्रा, केमल टेटू शो, सेना का बैंड एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं रहेगी आकर्षक का केन्द्र



बाड़मेर,राजस्थान दिवस का मुख्य समारोह आज

-शोभायात्रा, केमल टेटू शो, सेना का बैंड एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं रहेगी आकर्षक का केन्द्र

बाड़मेर, 29 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह का मुख्य समारोह बुधवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित होगा। समारोह की शुरूआत गांधी चौक से प्रातः 9 बजे शोभायात्रा के साथ होगी। इसके उपरांत आदर्श स्टेडियम मंे विभिन्न प्रतियोगिताआंे का आयोजन होगा। इसके अलावा बुधवार शाम को राउमावि स्टेशन रोड़ मंे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि राजस्थान दिवस पर गांधी चौक से प्रातः 9 बजे शोभायात्रा शुरू होगी। जो स्टेशन रोड़ होते हुए प्रातः 10 बजे आदर्श स्टेडियम पहुंचेगी। इस शोभायात्रा मंे सीमा सुरक्षा बल का कैमल सफारी, घोड़े, पारंपरिक वेशभूषा मंे सजे धजे कलाकार एवं आमजन, अधिकारी एवं कार्मिक शामिल होंगे। इनके साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देते हुए गेर दलांे के कलाकार भी चलेंगे। उन्हांेने बताया कि आदर्श स्टेडियम मंे घूमर, केमल टेटू शो, सेना का बैंड प्रस्तुतियां देगा। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताआंे दादा-पोता दौड़, पणिहारी दौड़, मूंछ प्रतियोगिता, साफा बांधने की प्रतियोगिता, पारंपरिक श्रृंगार एवं वेशभूषा प्रतियोगिता आयोजित होगी। इस दौरान गेर कलाकारांे की ओर से नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य मंे बुधवार शाम को राउमावि स्टेशन रोड़ मंे सांस्कृतिक संध्या के दौरान लोक गीत, लोक नृत्य, भंवाई, कालबेलिया, पाबूजी की पड़, सूफियाना संगीत दर्शकांे के लिए आकर्षण का केन्द्र रहेगा। जिला प्रशासन ने अधिकाधिक लोगांे से राजस्थान दिवस समारोह मंे शामिल होने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें