गुरुवार, 27 अगस्त 2015

बाड़मेर,भूमि दरें निर्धारित, 7 सितंबर से लागू नई दरें


बाड़मेर,भूमि दरें निर्धारित, 7 सितंबर से लागू नई दरें

भूमि दर निर्धारण समिति की जिला स्तरीय बैठक मंे बाड़मेर जिले

मंे भूमि दरों का निर्धारण किया गया।

बाड़मेर, 27 अगस्त। बाड़मेर जिले मंे भूमि दर निर्धारित करने के लिए भूमि दर निर्धारण जिला स्तरीय समिति की बैठक गुरूवार को जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई। इस दौरान उप पंजीयक क्षेत्रवार भूमि दर निर्धारण की समीक्षा करते हुए मौजूदा दरांे मंे 5 से 20 फीसदी बढोतरी करना तय किया गया। निर्धारित की गई भूमि की नई दरें 7 सितंबर से लागू होगी।

इस दौरान जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने कहा कि उप पंजीयक महसूस करते है कि किसी इलाके मंे नया क्षेत्र विकसित हो रहा है तो उसके प्रस्ताव जिला कलक्टर के जरिए महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्राक विभाग को भिजवाकर नई दरें निर्धारित करवा सकते है। उन्हांेने इस दौरान प्रस्तावित भूमि दरांे के बारे मंे संबंधित अधिकारियांे एवं जन प्रतिनिधियांे से जानकारी लेते हुए इसकी समीक्षा करने के साथ नई दरें निर्धारित करते हुए इसकी पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्राक मघाराम चैधरी ने भूमि निर्धारण की प्रक्रिया के बारे मंे जानकारी लेने के साथ पंजीयकवार प्रस्तावित की गई दरांे की समीक्षा की। उन्हांेने कहा कि निर्धारित की गई नई दरांे को फीड करवाने के बाद इसकी पालना सुनिश्चित करवाएं। इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, चैहटन विधायक तरूणराय कागा, बालोतरा नगर परिषद सभापति रतन खत्री, बाड़मेर प्रधान पुष्पा चैधरी ने भूमि निर्धारण के लिए अपने सुझाव देते हुए कहा कि जहां जरूरत हो वहां पर ही भूमि दरांे मंे बढोतरी की जाए। जहां पर पूर्व मंे ज्यादा दरें निर्धारित है वहां पर अब भूमि दरांे मंे इजाफा नहीं किया जाए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ’.पी.बिश्नोई ने भी भूमि दर निर्धारण के बारे मंे संबंघित अधिकारियांे को निर्देश दिए कि कोई भी क्षेत्र दर निर्धारण से वंचित नहीं रहना चाहिए।

निर्धारित हुई नई दरंेः

उप पंजीयक बाड़मेर- बाड़मेर के शहरी क्षेत्र मंे नेशनल हाइवे एवं मुख्य सड़कांे वाले कस्बोें मंे 15 फीसदी तथा अन्य मोहल्लांे मंे भूमि निर्धारण दरांेे मंे दस फीसदी बढोतरी को स्वीकृति दी गई। परिधीय एवं ग्रामीण क्षेत्रांे मंे संपरिवर्तित आवासीय भूमि की दरांे मंे दस फीसदी तथा कई ग्राम पंचायतांे मंे आसपास होने के उपरांत भी दर मंे अंतर होने पर इन ग्राम पंचायतांे मंे 20 फीसदी बढोतरी करना तय किया गया।

उप पंजीयक जसोल- जसोल उप पंजीयक क्षेत्र मंे आवासीय, बालोतरा नगर की वाणिज्यिक एवं आवासीय तथा हाउसिंग एवं कृषि उपज मंडी की आवासीय एवं वाणिज्यिक दरांे मंे दस फीसदी बढोतरी को स्वीकृति प्रदान की गई।

उप पंजीयक पचपदरा- पचपदरा उप पंजीयक क्षेत्र मंे पूर्व मंे 31 गांवांे मंे 17 मार्च 2015 को तीन गुना डीएलसी भूमि दरांे मंे बढोतरी के कारण इसमंे किसी तरह की बढोतरी नहीं करना तय किया गया।

उप पंजीयक शिव- शिव क्षेत्र मंे सिंचित एवं असिंचित, आवासीय एवं वाणिज्यिक भूमि की दरांे मंे दस फीसदी बढोतरी को मंजूरी दी गई।

उप पंजीयक गडरारोड़- गडरारोड़ के समस्त गांवांे मंे सिंचित एवं असिंचित, आवासीय एवं वाणिज्यिक भूमि की दरांे मंे दस फीसदी बढोतरी को मंजूरी दी गई।

उप पंजीयक सेड़वा- सेड़वा क्षेत्र के समस्त गांवों मंे कृषि भूमि दरांे मंे दस फीसदी बढोतरी एवं अन्य आबादी तथा वाणिज्यिक भूमि की दरंे यथावत रखने को स्वीकृति दी गई।

उप पंजीयक चैहटऩ- उप पंजीयक क्षेत्र चैहटन मंे सिंिचत सड़क के पास एवं दूर मंे 20 फीसदी तथा असिचिंत भूमि एवं आवासीय तथा वाणिज्यिक भूमि मंे दस फीसदी दर बढोतरी तय की गई।

उप पंजीयक रामसर- उप पंजीयक रामसर क्षेत्र मंे कृषि भूमि मंे 20, आवासीय एवं वाणिज्यिक भूमि की दरें यथावत, 60 फीट से चैड़ी सड़क पर 10 फीसदी अतिरिक्त राशि लेना तय किया गया।

उप पंजीयक सिणधरी- सिणधरी उप पंजीयक क्षेत्र के सभी गांवांे मंे कृषि एवं आवासीय भूमि तथा वाणिज्यिक भूमि की दरांे मंे दस फीसदी बढोतरी करना तय किया गया।

उप पंजीयक गुड़ामालानी - कृषि एवं आवासीय भूमि तथा वाणिज्यिक भूमि की दरांे मंे दस फीसदी बढोतरी करना तय किया गया।

उप पंजीयक बायतू - कृषि एवं आवासीय भूमि तथा वाणिज्यिक भूमि की दरांे मंे दस फीसदी बढोतरी करना तय किया गया।

उप पंजीयक सिवाना - उप पंजीयक क्षेत्र सिवाना मंे कृषि एवं आवासीय भूमि तथा वाणिज्यिक भूमि की दरांे मंे पांच फीसदी बढोतरी करना तय किया गया। यहां कृषि उपज मंडी मंे दर निर्धारण करने के मामले को महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्राक को भिजवाना तय किया गया।

उप पंजीयक समदड़ी- कृषि एवं आवासीय भूमि तथा वाणिज्यिक भूमि की दरांे मंे पांच फीसदी बढोतरी करना तय किया गया।

उप पंजीयक गिडा - कृषि एवं आवासीय भूमि तथा वाणिज्यिक भूमि की दरांे मंे दस फीसदी बढोतरी करना तय किया गया।

उप पंजीयक पाटोदीः पाटोदी उप पंजीयक क्षेत्र मंे 17 मार्च को दर बढोतरी वाले गांवांे को छोड़कर शेष गांवांे मंे समस्त प्रकार की भूमि की दरांें मंे 10 फीसदी बढोतरी करना तय किया गया।

उप पंजीयक कल्याणपुरः उप पंजीयक क्षेत्र मंे 17 मार्च को दर बढोतरी होने के कारण यथावत दरांे को निर्धारित किया गया। कृषि भूमि दरांे मंे पांच एवं स्टेट हाइवे वाले गांवांे मंे वाणिज्यिक भूमि की दरांे मंे 40 फीसदी बढोतरी करना तय किया गया।

उप पंजीयक धोरीमन्नाः धोरीमन्ना कस्बे मंे आवासीय,वाणिज्यिक क्षेत्र तथा राष्ट्रीय राजमार्ग 15 से लगती कृषि भूमि एवं गांवांे मंे 20 फीसदी दरांे मंे बढोतरी करना तय किया गया।







-3-

औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 27 अगस्त। जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट मंे गुरूवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई। इस दौरान बाड़मेर जिले मंे औद्योगिक विकास से जुड़े विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिए गए।

बैठक के दौरान औद्योगिक क्षेत्र बालोतरा के चतुर्थ क्षेत्र के लिए भूमि अवाप्ति संबंधित मामले, बाड़मेर मंे नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने, शिव क्षेत्र के देवका मंे रीको के लिए राजकीय भूमि आवटित करने, बालोतरा मंे नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने, औद्योगिक क्षेत्र बालोतरा के सीमा विवाद, बाड़मेर औ़द्य़ोगिक क्षेत्र मंे साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने, खनिज पदार्थाें के विजुअल माडयूल तैयार करने समेत कई मामलांे पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस दौरान गत बैठक मंे लिए गए निर्णयांे की पालना तथा विभिन्न विभागांे मंे लंबित प्रकरणांे पर संबंधित अधिकारियांे से जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए।

बाड़मेर राशन सामग्री गबन का आरोप तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन



बाड़मेर राशन सामग्री गबन का आरोप तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

सेड़वा - सेड़वा पंचायत समिति के फागलिया पंचायत के राशन डीलर द्वारा पिछले चार साल से राशन सामग्री वितरण नहीं करने पर पंचायत के राशन उपभोक्ताओं द्वारा गुरूवार को पदमाराम के नेतृत्व में तहसीलदार सेड़वा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में राशन उपभोक्ताओं ने बताया कि फागलिया पंचायत के राशन डीलर निम्बदान पुत्र श्री पुरखदान द्वारा पिछले चार साल से ग्राम के 60-70 राशन कार्डो की राशन सामग्री उपभोक्ताओ को वितरण नहीं की है। बीपीएल, एपीएल सहित सभी राशन कार्डो पर जो सामग्री आती है उनको गबन कर महंगे भाव से बाज़ार मे बेच देता है। ज्ञापन में बताया कि ग्रामवासी जब राशन कार्ड लेकर राशन डीलर के पास जाते है तो धमकी भरे जवाब कहता है कि मैंने राशन सामग्री बाजार में बेच दी है आपको जो करना है वह करो, मेरे कुछ होने वाला नहीं है। ग्रामवासी शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े होने के कारण जब राशन कार्डधारी राशन कार्ड लेकर डीलर के पास जाते है तो उपभोक्ता से राशन कार्ड लेकर उसमें पिछले माह की राशन वितरण की एंट्री कर देता है । इस प्रकार अशिक्षित ग्रामवासियों का डीलर राशन सामग्री गबन कर सेकड़ों ग्रामवासियों की खाद्य सुरक्षा को छिन रहा है इस अवसर पर जोराराम, हरीयाराम, रामचन्द्र, लोंगाराम, देवाराम, पदमाराम, वीलाराम सहित कई ग्रामीण मौजूद रहें।

बाड़मेर, समाचार डायरी आज की कचहरी परिसर से सरकारी समाचार

बाड़मेर, समाचार डायरी आज की कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 


जिला कलेक्टर की रात्रि चैपालांे का कार्यक्रम घोषित

बाड़मेर, 27 अगस्त। सितंबर माह के दौरान जिला कलक्टर के ग्राम पंचायतांे के भ्रमण, निरीक्षण एवं रात्रि चैपालांे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस दौरान संबंधित अधिकारियांे को अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर आमजन की समस्याआंे के समाधान के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि सिणधरी ग्राम पंचायत की कलस्टर ग्राम पंचायत डंडाली एवं कमठाई के लिए रात्रि चैपाल का आयोजन डंडाली मंे 1 सितंबर को होगा। इसी तरह जैसिंधर गांव एवं गडरारोड कलस्टर ग्राम पंचायत के लिए जैसिंधर गांव मंे 8 सितंबर, पादरू एवं मिठौड़ा ग्राम पंचायत के लिए पादरू मंे 11 सितंबर को रात्रि चैपालांे का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह चैहटन पंचायत समिति की बीजराड़ एवं देदूसर ग्राम पंचायत के लिए बीजराड़ मंे 15 सितंबर को, धोरीमन्ना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कोजा एवं नेड़ीनाडी ग्राम पंचायत के लिए कोजा ग्राम पंचायत मंे 22 सितंबर को तथा सेवनियाला एवं बोड़वा ग्राम पंचायत के लिए सेवनियाला ग्राम पंचायत मंे 29 सितंबर को रात्रि चैपालांे का आयोजन होगा।

शर्मा ने बताया कि प्रत्येक रात्रि चैपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चैपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चैपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चैपाल की समाप्ति पर खुली चैपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी। इस दौरान मौसमी बीमारी, पशुआंे मंे बीमारी, पेयजल एवं विद्यृत व्यवस्था की स्थिति, राशन सामग्री का वितरण, पोषाहार वितरण संबंधित समस्याआंे की जन सुनवाई की जाएगी। इसी तरह ग्राम क्षेत्र मंे पदस्थापित कर्मचारियांे के डयूटी पर अनुपस्थित रहने संबंधित शिकायतांे की सुनवाई की जाएगी।

रजिस्टर मंे दर्ज होगी समस्याएं

जिला कलक्टर के रात्रि चैपाल मंे प्रस्तुत की जाने वाली शिकायतांे एवं समस्याआंे की मोनेटरिंग उपखंड अधिकारी के निर्देशन मंे होगी। इसके लिए संबंधित उपखंड अधिकारियांे को निर्धारित प्रपत्र मंे रजिस्टर तैयार करने एवं जिला कलक्टर के पहुंचने से पहले नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारी द्वारा प्रार्थियांे के विवरण की पूर्ति करवाकर प्रत्येक पार्थना पत्र पर रजिस्टर की क्रम संख्या दर्ज करने के निर्देश दिए गए है। इसी क्रमांक के अनुसार जिला कलक्टर के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। रात्रि चैपाल के बाद संबंधित अधिकारियांे को व्यक्तिगत रूचि लेते हुए इन प्रार्थना पत्रांे पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही संबंधित उपखंड क्षेत्र मंे आगामी तिथि को होने वाली रात्रि चैपाल के दौरान इन पर की गई कार्यवाही से जिला कलक्टर को अवगत कराने के निर्देश दिए गए है।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के साक्षात्कार 2 सितंबर से

बाड़मेर, 27 अगस्त। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यकम के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियांे के साक्षात्कार 2 सितंबर से पंचायत समिति बाड़मेर के सभागार मंे सुबह 10 बजे से प्रारंभ होंगे।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि 15 जुलाई तक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियांे के साक्षात्कार लिए जाएंगे। इसके तहत पंचायत समिति कल्याणपुर, बालोतरा ग्रामीण, पाटोदी, समदड़ी, सिणधरी, बायतू के अभ्यर्थियांे के साक्षात्कार 2 सितंबर को, पंचायत समिति चैहटन, धनाउ, सेड़वा, धनाउ, धोरीमन्ना, गुड़ामालानी के 3 सितंबर, गडरारोड़, सिवाना, गिडा, रामसर के अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 4 सितंबर तथा बाड़मेर शहरी व बालोतरा शहरी के 8 सितंबर को लिए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर ग्रामीण के 9 सितंबर एवं पंचायत समिति शिव एवं खादी ग्रामोद्योग बोर्ड तथा खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग को प्रस्तुत करने वाले अभ्यर्थियांे के साक्षात्कार 10 सितंबर को होंगे।

-0-

ओजोन परत संरक्षण दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम आयोजन

बाड़मेर, 27 अगस्त। ओजोन परत संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य मंे 16 सितंबर को कई कार्यक्रमांे का आयोजन होगा।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति आस्था एवं जागृति पैदा करने के लिए 16 सितंबर को ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान उप वन संरक्षक, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा, उपखंड अधिकारियांे, बालोतरा एवं बाड़मेर नगर परिषद के आयुक्त, नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक को विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।

-0-

गुजरात में आरक्षण को लेकर भड़की हिंसा में 9 की मौत, सेना तैनात



गुजरात में पटेल समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर अहमदाबाद, सूरत और राजकोट समेत राज्य के कई शहरों में गुरुवार को भी हिंसक प्रदर्शन जारी रहा.
गुजरात में आरक्षण को लेकर भड़की हिंसा में 9 की मौत, सेना तैनात
इस दौरान हिंसक झड़पों में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.

हिंसा, तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाओं के बाद राज्य के प्रमुख शहरों और कस्बों में कर्फ्यू लगाया गया है. गुजरात में सेना की पांच टुकड़ियों ने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में फ्लैग मार्च भी किया. सेना और अर्धसैनिक बलों की कुल 133 कंपनियां तैनात की गई हैं. राज्य में अर्धसैनिक बलों के पांच हजार जवानों को तैनात किया गया है.

पटेल समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर पिछले कुछ दिनों से राज्य में जनआंदोलन चलाया जा रहा है. इस दौरान मंगलवार को अहमदाबाद में एक विशाल रैली हुयी थी. इसके बाद रात में अचानक हिंसा भड़क उठी. इसके मद्देनजर अहमदाबाद में मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र घाटलोडिया समेत नौ क्षेत्रों और उनके गृह जिले पाटन के अलावा सूरत, महेसाणा और मोरबी में कर्फ्यू लगा दिया गया. पांज जिलों के कुल 17 इलाको में कर्फ्यू लगाया गया.

उपद्रवियों ने कई जगहों पर रेल की पटरियां उखाड़ दीं और कई जगहों पर सरकारी संपत्ति को आग के हवाले कर दिया. पिछले 24 घंटों की हिंसक झड़पों में अब तक करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हो चुका है. हालात को काबू में करने के लिए गुजरात की आनंदीबेन सरकार ने सेना को बुला लिया है और कई शहरों में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है.

गुजरात में 2002 में हुए दंगों के बाद यह पहला मौका है जब सेना बुलायी गयी है.

इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य की जनता से शांति बनाये रखने की अपील की है और कहा है कि समस्या का समाधान बातचीत से निकाला जाए.

वहीं गुजरात सरकार की तरफ से पटेल आंदोलन के अगुवा हार्दिक पटेल के खिलाफ दंगा फैलाना का मामला दर्ज किया है. ये मामला अहमदाबाद के वस्त्रापुर इलाके में दर्ज किया गआ है और अब हार्दिक पटेल की किसी भी समय गिरफ्तारी हो सकती है.

दर्दनाक : राजेंद्र नगर में ट्रेन से कट कर 5 की मौत



पटना : राजेंद्र नगर टर्मिनल के प्लेटफाॅर्म नंबर चार के दिल्ली इंड पर बुधवार की रात करीब नौ बजे पटना-इस्लामपुर पैसेंजर ट्रेन से कट कर पांच लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में एक ही परिवार की तीन महिलाएं शामिल हैं. इसके अलावा दो पुरुष हैं, जिनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने जम कर हंगामा किया और जनशताब्दी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों को करीब आधे घंटे तक राेके रखा. लोग दिल्ली इंड पर फुटओवर ब्रिज बनाये जाने की मांग कर रहे थे. रात के 11 बजे तक वहां लोगों की भीड़ जमा थी और एसपी रेल पीएन मिश्र मोरचा संभाले हुए थे.



दरअसल, पटना के दरियापुर गोबर टोली के रहनेवाले बबलू उर्फ कल्लू अपनी पत्नी अंजू देवी (28 वर्ष), मां मनिमा देवी (50 वर्ष) और बहन नीलम (17 वर्ष) के साथ अपने मामा के घर पटना सिटी के नीम की भट्ठी गया हुआ था. वहां पर गृह प्रवेश का कार्यक्रम था. रात में बबलू पूरे परिवार के साथ ऑटो से राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचा. वहां ऑटों से उतरने के बाद सभी रेलवे कॉलोनी के सामने से ट्रैक क्राॅस करने लगे, तभी पटना-इस्लामपुर पैसेंजर ट्रेन आ गयी. इस दौरान ट्रैक पर मौजूद तीनों महिलाएं कट गयीं और उनकी तत्काल मौत हो गयी.



वहीं बबलू अभी दूसरे ट्रैक पर था और उसकी गोद में उसका दो साल का बेटा रोहन था, जो इस हादसे से बच गये. इसके अलावा दो अन्य पुरुष भी कट गये, जिनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है. एक बिजली विभाग का माना जा रहा है, क्योंकि उसके टी-शर्ट बिजली विभाग लिखा हुआ था़ फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे के बाद स्थानीय लोग ट्रैक पर उतर गये और पुलिस व रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. लोगों की मांग थी कि टर्मिनल के दिल्ली इंड पर फुटआेवर ब्रिज बनाया जाये. हंगामे की सूचना पाकर रेल एसपी मौके पर पहुंचे. आरपीएफ व जीआरपी की भारी फोर्स बुला ली गयी.



बावजूद लोग रात के11 बजे तक वहां हंगामा करते रहे. ट्रैक बाधित होने से कई ट्रेनें रुकी रहीं. रांची से आयी जन शताब्दी एक्सप्रेस को 10:38 बजे प्लेटफाॅर्म नंबर पांच पर रोक दिया गया. लोग ट्रेन के इंजन पर चढ़ गये. बाद में पुलिस बल ने सबको लाठी पटक कर भगा दिया. रात के 11 बजे ट्रैक से भीड़ हटी और फिर जन शताब्दी पटना जंकशन के लिए रवाना हुई.



पप्पू यादव ने 10 लाख की सहायता राशि देने की मांग की

पप्पू यादव ने इस घटना के बाद रेल प्रशासन को दोषी माना है. घटनास्थल पर पहुंचे पप्पू यादव ने कहा कि पहले से ही रेल हादसे यहां होते रहे हैं, इसलिए यहां अब तक फुटओवर ब्रिज बना दिया जाना चाहिए था. इस संबंध में वह रेल मंत्री से मिलकर वार्ता करेंगे. उन्हाेंने रेल प्रशासन की तरफ से मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये देने की मांग की है.



रेल एसपी पीएन मिश्रा ने बताया कि रेलवे ट्रैक क्रॉस करते वक्त हादसा हुआ है. जिन लोगों की मृत्यु हुई है, वे रेलयात्री नहीं थे. यहां पर फुटओवर ब्रिज प्रस्तावित है. लेकिन, अब तक नहीं बन सका है.




पीएमसीएच में गमगीन दिखा माहौल

राजेंद्रनगर में पांच लोगों में से तीन एक ही घर की महिलायें ट्रेन की चपेट में क्या आई बबलू का तो पूरा परिवार ही उजर गया. पिता पहले ही जा चुके थे और मां के साथ उसकी पत्नी और बहन सभी काल के गाल में समा गये. पीएमसीएच में रात को जैसे डी डेड बॉडी पहुंची दरियापुर मोहल्ले के उसके पड़ोसी और दोस्तों का जमावड़ा लग गया. सबकी आंखे गमगीन थीं. किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था. सभी यही कह रहे थे कि अब बबलू के घर में कोई भी नहीं बचा उसका पूरा आसियाना ही उजर गया.




पीएमसीएच में बबलू के करीबी दोस्त सूरज सभी को सांत्वना दे रहे थे. बबलू के जीजा जी भी बदहवास इधर से उधर घूम रहे थे. परिजनों का हाल जानने वहां कई नेता भी पहुंच रहे थे. पप्पू यादव भी पीएमसीएच पहुंचे और मामले की जानकारी ली. वे परिजनों और मोहल्ले वालों से मिले. सूरज ने बताया कि बबलू भी उस समय साथ ही था जब यह घटना घटी. उसे किसी तरह से समझा बुझाकर घर ले जाया गया जबकि सभी तीन लाशें पीएमसीएच में मौजूद हैं. सभी पटना सिटी से पूजा करके लौट रहे थे. उन्हें क्या पता था कि मौत उनका इंतजार कर रही है.




आंखों के सामने ही मां, पत्नी और बहन को ट्रेन से कटते देखने के बाद बबलू अपना होश खो बैठा है. वहीं उसके भाई को भी अभी कुछ भी नहीं बताया गया है. दोनों को यही कहा गया है कि सबका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. घर में और भी पड़ोसी और दोस्त मौजूद हैं जो उनकी देखभाल कर रहे हैं. उनके साथ एक छोटा बच्च भी है. सूरज ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मुहल्ले में भी मायूसी छायी है. आप परोस में सभी उदास हैं. कोई सोच भी नहीं सकता था कि इतनी बड़ी घटना घट जायेगी. घर के आस पास भी माहौल काफी गमगीन है और वहां सन्नाटा जैसा छाया है. सदमें की वजह से कोई भी बबलू को कुछ नहीं बता रहा है. आस पड़ोस वाले भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि नियती बबलू के साथ ऐसे खेल खेलेगी.

खरीद लिया ईस्ट इंडिया कंपनी

 भारतीयों का सिर गर्व से ऊंचा, खरीद ली ईस्ट इंडिया कंपनी

भारत पर सौ साल तक राज करने वाली ईस्ट इंडिया कंपनी को मुंबई के उद्योगपति संजीव मेहता ने खरीद लिया है. ईस्ट इंडिया कंपनी कभी भारत फतह कर इंग्लैंड की महारानी को दे दिया था. हालांकि संजीव मेहता को इसके लिए भारी रकम देनी पड़ी पर उनका मानना है कि यह डील बिजनेस डील से ज्यादा इमोशनल डील है. देश में व्यापार करने के लिए आयी इस ब्रिटेन की इस कंपनी ने धीरे-धीरे ऐसा जाल फैलाया था कि सोने की चिडिय़ा कहे जाने वाले इस देश को गुलाम बना लिया था. मालूम हो कि ईस्ट इंडिया कंपनी की शुरुआत 1600 में हुई थी. इस कंपनी ने 17वीं व 18वीं शताब्दी में पूरी दुनिया के बिजनेस पर राज किया था. ईस्ट इंडिया कंपनी 1757 में भारत पहुंची थी और धीरे-धीरे अपनी बांटों और राज करो की नीति के बल पर इसने पूरे भारत पर कब्जा कर लिया था.

श्रीगंगानगर पत्नी को कस्सी से काटा



श्रीगंगानगर पत्नी को कस्सी से काटा 


आदतन झगड़े के आदी पति ने बुधवार को अपनी पत्नी की जान लेने की कोशिश की। घटना बुधवार दोपहर ताखरांवाली गांव में हुई। पीडि़ता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों की मदद से आरोपी को राउंडअप कर लिया गया है।

गणेशगढ़ चौकी प्रभारी उप निरीक्षक पुरुषोत्तम यादव ने बताया कि ताखरांवाली निवासी 30 वर्षीय उल्लास कुमार मेघवाल ने बुधवार दोपहर को अपनी 27 वर्षीय पत्नी माया पर घर में ही कस्सी से जानलेवा हमला कर दिया।

उसने एक वार पीडि़ता के सिर पर किया। पीडि़ता के दोनों हाथों, पैरों और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें लगी हैं। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच पीडि़ता को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीडि़ता ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि उसका पति अक्सर उससे झगड़ा करता है। उसने बुधवार को घर में रखी कस्सी उठाई और ताबड़ तोड़ वार करने लगा।

आरोपी उसे लहूलुहान हालत में ही घसीटकर गली में ले गया और हमला बोल दिया। आस पड़ोस लोगों ने आरोपी के चंगुल से पीडि़ता को छुड़वाया। पीडि़ता इतनी गंभीर अवस्था में पहुंच गई कि हस्ताक्षर की जगह बयानों में पैर के अंगूठे का निशान लिया गया। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ जानलेवा हमले के आरोप में मामला दर्ज किया है।

तीन माह की गर्भवती है पीडि़ता

जिस हालत मेंं पीडि़ता को अस्पताल लाया गया उसे देखकर चिकित्सक भी चिंता में पड़ गए। पीडि़ता की सास ने चिकित्सकों को जानकारी दी कि वह तीन माह की गर्भवती भी है। खून पहले ही अधिक बह चुका था। चिकित्सक उसकी और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की जान बचाने का प्रयास कर रहे हैं। पीडि़ता के पहले ही दो बच्चे हैं।

पहले पंचायत स्तर पर निपटता रहा मामला

ताखरांवाली के सरपंच पति संजय डेलू और अधिवक्ता जगदीश सिंह ने बताया कि आरोपी पीडि़ता को पहले भी कई बार मारपीट कर चुका है। वह कोई काम नहीं करता और नशे का आदी है। घर का खर्च भी पीडि़ता ही मेहनत मजदूरी कर घर चलाती है। दोनों के बीच झगड़ों को पहले पंचायत स्तर पर निपटाया जाता रहा है।

जैसलमेर का 860 वां स्थापना दिवस ( 27अगस्त 2015 ) शुभकामनाएँ ख़ास फोटो देखिये

 जैसलमेर का 860 वां स्थापना दिवस ( 27अगस्त 2015 ) शुभकामनाएँ ख़ास फोटो  देखिये ,सौजन्य  शिव स्टूडियो जैसलमेर 



























जैसलमेर के ८६० वें स्थापना दिवस पर विशेष,जैसलमेर का स्वर्णिम युग

जैसलमेर के ८६० वें स्थापना दिवस पर विशेष

जैसलमेर के स्थापना दिवस पर विशेष-👇
कलम चलावौ कविसरो, भलकावौ कुल भांण|
सोने जैसो चमकतो,जबरौ गढ जैसाण||
- महेन्द्रसिंह सिसोदिया(छायण)



जैसलमेर का 860 वां स्थापना दिवस ( 27अगस्त 2015 ) शुभकामनाएँ

महारावल श्री जवाहर सिंह शासनकाल ( 26-6- 1914 से 17-2-1949 )

जैसलमेर का स्वर्णिम युग

इतिहास की बातें सुनी जो बुजुर्गों से:--कुछ किताबों से


आप के शासनकाल में राज्य में शांति, राजकोष में बढ़ोतरी,

न्याय व्यवस्था में जनता का विश्वास रहा. राज्य में विकासात्मक कार्य प्रारंभ हुए आपने सिंहासन आरुढ़ होने के पश्चात् इस राज्य को जो कई पीढियां के कुप्रबंध के कारन अत्यंत स्थित हो रहा था | उससे मुक्ति दिलाकर आपने सुप्रबंध से शनैः -शनैः राज्य कोष में वृद्घि की तथा कई राज्योंन्नती व् जनहित में कार्य किये | जिससे आज जैसलमेर सब तरह से प्रगति शील कहा जा सकता हे | मूलसागर में एक सुन्दर महल बनवाया | पुस्तकालय के लिए एक विशाल भवन बनवाया | जिसको बिनढम लाइब्रेरी कहते हे | वर्तमान में उसमे कलेक्टर कार्यालय है | किले के तमाम महलों में आधुनिक चांदी का फर्नीचर बनवाया | सन १९३९से लगातार तीन साल अकाल पड़ने पर आपने मवेशी व् प्रजा के निर्वाहर्थ भरसक प्रयत्न किये शहर व् किले पर बिजली की रोशनी का प्रबंध किया तथा किले के जैसल कुए पर इंजन लगा कर उससे शहर में नलों द्वारा पानी की टूटीयो लगवाई बागों व् तालाबों पर जाने के लिए कई सड़के तेयार करने का इंजन मंगवाया था | परन्तु जल के अभाव के कारन काम स्थगित रहा | जैसलमेर से बाड़मेर की तरह अपनी सरहद में सडक बनाने की योजना बनवाई | रेलवे लाईन जैसलमेर होते हुए कराची तक ले जाने की योजना महाराजा बीकानेर के साथ तय हो चुकी थी | राजा व् प्रजा में पिता पुत्र का सम्बन्ध था | यदि वास्तविक रूप से देखा जाये तो यह था की श्री मान महारावल जी साहब के दरबार में हर व्यक्ति हर समय में जाकर आपने दुःख - दर्द दूर करने का प्रयत्न करते थे | प्रजा के छोटे बड़े झगड़े आप तहकीकात करके मिटा देते थे | और ऐसा निष्पक्ष निर्णय करते थे की जिससे दोनों पक्ष के लोग खुश होकर उनकी जय घोष करते हुए आपने घर जाते थे | इनकी आज्ञा थी की कोई भी दुःखरत को शयन के समय भी आकर आपको सजग करके अपना दुःख निवेदन कर सकता था | जैसलमेर में आपने एक आधुनिक ढंग का अस्पताल व् हाई स्कूल का निर्माण करवा ये | महारावल जवाहरसिंह जी द्वारा हाई स्कूल का निर्माण करवाकर उसका नाम श्री दरबार काल्विन हाई स्कूल जैसलमेर रखकर उसके ऊपर की मंजिल पर राज्य का चिन्ह व् विद्यालय के नाम का शिलालेख लगवाया | वर्तमान इस विद्यालयका नाम राज्य सरकार ने अमर शहीद सागर मल गोपा सीनीयर माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर रख दिया है | महारावल जवाहरसिंह के शासन काल को जैसलमेर का स्वर्ण युग कहा जा सकता है .

बुधवार, 26 अगस्त 2015

बाड़मेर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सघन निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया



बाड़मेर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सघन निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया


बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं सवास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने बुधवार को एक दर्जन से अधिक स्वास्थ्य केन्द्रो का आकस्मिक निरीक्षण किया ,कुछ स्थो पर स्टाफ अनुपस्थित मिला तो कई स्थानो पर स्टाफ फिल्ड में बेहतर कार्य करते पाई गयी ,बिष्ट ने बताया की सनावड़ा स्वास्थ्य केंद्र पर बारह में से छ का स्टाफ अनुपस्थित मिला ,केंद्र के चिकित्सक सहित सहाय्यक कर्मचारी भी कई दिनों से लगातार अनुपस्थित मिले। उन्होंने डॉ अशोक विश्नोई और डॉ जूंझाराम की अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया ,उन्होंने बताया की चिकित्सको की लापरवाही के कारण ही सहायक स्टाफ केन्द्रो से गायब रहता हैं ,उन्होंने मांगता शोभला में केन्द्रो का निरीक्षण किया दोनों केन्द्रो की परिचारिकाएं कार्य करती मिली ,उदासर में अस्पताल बंद पाया गया ग्रामीणो ने बताया की अस्पताल कम ही खुलता हैं। इसी तरह उन्होंने लोहारवा में स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया लोहारवा में आर एम आर इस कमिटी का गठन नही किया गया उन्होंने शीघ्र कमिटी का गठन करने का निर्देश दिया ,धोरीमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मलेरिया आयरन इंजेक्शन ,संस्थागत प्रसाद के सन्दर्भ में आयोजित आशा सहयोगिनियों की कार्यशाला में जानकारिया उपलब्ध कराई तथा संस्थागत प्रसव अधिक से अधिक करने के निर्देश दिए, आलम का टला में परिचारिका अनुपस्थित मिली तो आलू का टला की परिचारिका सुमन चौधरी पिछले से अनुपस्थित होने की जानकारी ग्रामीणो ने दी ,उन्होंने पोलियो वेक्सीन की भी जानकारी उपलब्ध कराई

चार जनों को तीन साल की कैद

चार जनों को तीन साल की कैद

बीकानेर रामपुरा गली संख्या बीस में आठ साल पहले एक जने के साथ मारपीट करने व उसकी गाड़ी पर पेट्रोल डाल कर आग लगा देने के मामले में सुखाराम, भोमाराम, श्रवण व सोहनलाल को दोषी माना गया है।

इस आधार पर इन्हें तीन-तीन साल के कारावास व दस-दस हजार के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई है। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या एक के पीठासीन अधिकारी सुशीलकुमार जैन ने यह निर्णय सुनाया।

इसमें आईपीसी की धारा 435 में तीन-तीन साल के कारावास व दस-दस हजार अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई। जुर्माना अदा न करने पर आरोपितों को एक-एक माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

धारा 427, 341 व 323 में आरोपितों को एक-एक माह के कारावास की सजा सुनाई गई। परिवादी जयपाल बिश्नोई ने 22 अप्रेल 2007 को नयाशहर थाने में यह मामला दर्ज कराया था।

ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत


कोटा। शहर के दो थाना क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर ट्रेनों की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में चंद्रेसल के पास ट्रेन से कटकर चंद्रेसल निवासी चंद्रप्रकाश प्रजापत (30) की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसके शरीर के दो हिस्से हो गए। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराकर शव उन्हें सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इधर उद्योग नगर थाना क्षेत्र में ट्रेन से कटकर खानपुर के किशनखेड़ी हाल संजय नगर निवासी नरेन्द्र सिंह (30) की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक के पास मिले मोबाइल से उसकी पहचान हो सकी। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराकर शव सौंप दिया।

जैसलमेर 860 वाँ स्थापना दिवस गुरूवार को


जैसलमेर 860 वाँ स्थापना दिवस गुरूवार को 



प्रातः कालीन कार्यक्रम में जैसलमेर के महारावल श्री बृजराजसिंह द्वारा भाटियों की कुल देवी माँ स्वागिंया जी का पूजन किया जाऐगा, उसके पष्चात महरावल महल में स्वागिंया चैक में जैसलमेर की खुषहाली हेतु गायत्री यज्ञ करवाया जाएगा । दुर्ग राजमहल की छत पर ध्वज पूजन किया जाएगा । जैसलमेर षहर के विघालयों से आए बच्चों द्वारा ‘‘जैसलमेर का रियासत कालीन ध्वज/राज चिन्ह’’ षीर्षक से चित्रकला प्रतियोगिता एवं ‘जैसलमेर का गौरवषाली इतिहास’’ षीर्षक से पत्र-वाचन प्रतियोगिता का आयोजन ‘‘जैसलमेर विकास समिति’’ और इन्टैक के सामुहिक तत्वाधान में किया जाएगा ।

सांयकालीन कार्यक्रमों में दुर्ग के अखे प्रोल चैक में मुख्य समारोह अयोजित है । समारोह का षुभारंभ जैसलमेर के संस्थापक महारावल जैसलदेव के पूजन से होगा ।

पिछले 35 वर्षो से मनाये जा रहे समारोहों का प्रतिवेदन पढा जाएगा । जिले के 37 प्रतिभाषाली छात्रों को ‘‘प्रतिभा पुरस्कार 2015’’ से नवाजा जाएगा । इसका प्रायोजन ‘‘स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया जैसलमेर षाखा’’ द्वारा प्राप्त हुआ हैं ।

समारोह का मुख्य आकर्षण जैसलमेर के 20 महानुभावों का ट्रस्ट द्वारा सम्मान किया जाएगा ।

जैसलमेर के प्रत्येक नागरिकों से निवेदन है कि उक्त समारोह में भारी संख्या में पधार कर समारोह की गरिमा बढाऐं ।

बाड़मेर : दोनों कॉलेज में एन.एस.यू.आई. ने लहराया परचम

बाड़मेर : दोनों  कॉलेज में एन.एस.यू.आई. ने लहराया परचम


बाड़मेर. बाड़मेर के एम.बी.सी. राजकीय महिला महाविद्यालय में छात्रा संघ चुनाव सम्पन्न हुए। चुनाव के दौरान कुल 1117 मतदाताओं में से 855 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। प्राचार्य डॉ. हुकमाराम सुथार ने बताया कि मतदान प्रतिशत 76.54 रहा।राजकीय महावद्यालय में एन  एस यु  आई के भूरा राम गोदारा जीते.

अध्यक्ष सहित तीन सीटों पर एन.एस.यू.आई. ने कब्जा जमाकर विजय पताका फहराई, जबकि ए.बी.वी.पी. को महासचिव की एक सीट से ही यहां संतोष करना पड़ा। मतगणना के बाद जारी परिणाम में अध्यक्ष पद की उम्मीदवार उमा राठौड़ ने निकटतम प्रतिद्वन्दी सोनल डूंगरवाल को 49 मतों से पराजित किया।

उमा को 426 वोट व सोनल को 377 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी रूचिका मालू ने निकटतम प्रतिद्वन्दी पूजा को 170 मतों से शिकस्त दी। महासचिव पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में थे। विजयी प्रत्याशी प्यारी प्रजापत ने 415 मत लेकर निकटतम प्रतिद्वन्दी चतु सारण को 28 वोटों से पराजित किया।

संयुक्त सचिव पद पर उषा ने 111 मतों से विजय हासिल कर निर्मला चौधरी को शिकस्त दी।

बाड़मेर बारूपाल ने सहायक जन संपर्क अधिकारी का पदभार संभाला




बाड़मेर बारूपाल ने सहायक जन संपर्क अधिकारी का पदभार संभाला

बाड़मेर, 26 अगस्त। जिला कलक्टर के आदेश की पालना की पालना मंे मदन बारूपाल ने शुक्रवार को सहायक जन संपर्क अधिकारी का पदभार संभाला।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने गुरूवार को एक आदेश जारी कर जिला सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय मंे लंबे समय रिक्त होने तथा जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी के अवकाश अथवा अन्य कार्याें मंे व्यस्त रहने के कारण कार्य व्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ने के कारण मदन बारूपाल को सहायक जन संपर्क अधिकारी का पदभार संभालने के निर्देश दिए थे। बारूपाल को अग्रिम आदेशांे तक कार्य संपादित करने के निर्देश दिए गए है।



बाड़मेर,बैंकर्स अनिवार्य रूप से खातें खोलना सुनिश्चित करें:- विश्नोई



बाड़मेर,बैंकर्स अनिवार्य रूप से खातें खोलना सुनिश्चित करें:- विश्नोई

बाड़मेर, 26 अगस्त। भामाशाह योजना के तहत बैंकर्स अनिवार्य रूप से समस्त खाते खुलवाना सुनिश्चित करें। भामाशाह योजना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है। इसमंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भामाशाह योजनान्तर्गत लाभ हस्तातंरण के लिए आयोजित सीडिंग संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने यह बात कही।

कांफ्रेस हाल मंे आयोजित बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने कहा कि बैंकर्स खाते खोलने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था करने के साथ अतिशीघ्र यह कार्य संपादित करें। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार ने 31 अगस्त तक खाते खोलने की समय सीमा निर्धारित की है, ऐसे मंे विकास अधिकारियांे एवं बैंकर्स को समन्वित प्रयास करते हुए बैंक खाते खुलवाने की दिशा मंे प्रयास करने चाहिए। ताकि संबंधित लाभाथर््िायांे को सरकारी योजनाआंे से लाभांवित किया जा सके। उन्हांेने इस दौरान पंचायत समितिवार कुल लाभार्थियांे, खोले गए खातांे,शेष रहे खातांे तथा सीडिंग के बारे मंे बिन्दूवार समीक्षा की। बिश्नोई ने कहा कि सिडिंग करने मंे दिक्कत हो रही हो तो सुबह एवं शाम के समय दो पारियांे मंे कार्य मंे कार्य करवाया जा सकता है। उन्हांेने कहा कि संबंधित अधिकारी स्वयं मोनेटरिंग करें तभी लक्ष्य के अनुरूप कार्य हो सकेगा। बैठक के दौरान बैंकवार अब तक हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए इसमंे अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए गए। जिला कोषाधिकारी जसराज चैहान ने खाते खुलवाने मंे ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामसेवकांे से सहयोग लेकर कार्य करने की बात कही। इस दौरान आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक हीरालाल मालू ने कहा कि भामाशाह योजना के तहत मिलने वाली सुविधाएं बैंक खातों के अभाव मंे हस्तांतरित नहीं हो पाएगी। ऐसे मंे समस्त लाभार्थियांे के बैंक खाते खुलवाना सुनिश्चित करवाएं।

बैठक के दौरान विकास अधिकारियांे ने कई बैंकांे के पास खाता खोलने के आवेदन जमा कराने के बाद भी खाता खोलकर नंबर उपलब्ध नहीं कराने का मामला उठाया। इस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने समस्त बैंक अधिकारियांे को पाबंद किया कि वे यथाशीघ्र इस कार्य को संपादित करें। उन्हांेने कहा कि कार्य मंे लापरवाही बरतने वाले बैंक अधिकारियांे एवं विकास अधिकारियांे को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाए। साथ ही जिनको पूर्व मंे कारण बताओ नोटिस जारी किए जा चुके है उनके खिलाफ 16 सीसीए के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। इस दौरान कापरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक भंवरदान चारण ने बताया कि बैंक मंे सीबीएस सिस्टम लागू हो चुका है। उनकी 24 शाखाएं है। वे ग्रामीण क्षेत्र मंे खाते खोलने के लिए तैयार है। इस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने संबंधित क्षेत्र के खाते यहां खुलवाने के निर्देश दिए। गडरारोड़ बैंक मंे लंबे समय से खाते नहीं खुलने के मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित बैंक अधिकारियांे को तत्काल कार्य संपादित करने के लिए निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक के दौरान अधिशाषी अभियंता महात्मा गांधी नरेगा बाबूलाल सेठिया, उप निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग समेत कई बैंक अधिकारी उपस्थित थे।

-0-










-2-




सतर्कता समिति की बैठक 28 को

बाड़मेर, 26 अगस्त। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे कलेक्टेट सभागार मंे रखी गई है। इस दौरान विभिन्न प्रकरणांे पर चर्चा की जाएगी।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि बैठक के दौरान जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति के समक्ष प्रस्तुत किए प्रकरणांे पर चर्चा कर उनका निस्तारण किया जाएगा। जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियांे से समस्त आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-








जालोर समाचार डायरी। आज की जालोर जिले की खबरें

जालोर समाचार डायरी।  आज की जालोर जिले की खबरें 

भामाशाह व विभागीय डाटाबेस सीडिंग कार्य की वीसी से समीक्षा


जालोर 26 अगस्त - जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने भामाशाह डाटाबेस व विभागीय डाटाबेस की सीडिंग के सम्बन्ध में जिला स्तर पर वीडियो काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से प्रगति की समीक्षा की ।

वीसी में जिला कलक्टर एवं जिला भामाशाह प्रबन्धक डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि भामाशाह प्लेटफाॅर्म से नरेगा, पेंशन एवं राशन वितरण की सेवा निर्धारित तिथि 31 अगस्त से शुरू करने के लिए लाभार्थियों से नरेगा, राशनकार्ड नम्बर, पी.पी.ओ. नम्बर, भामाशाह नामांकन संख्या, आधार संख्या एवं बैंक खाता विवरण सम्बन्धित जानकारी घर-घर जाकर एकत्रित की जा रही हैं। यह जानकारी एकत्रित कर सीडिंग-2 के माध्यम से भामाशाह एवं विभागीय डाटाबेस से जोडी जायेगी ताकि अगले माह से इन लाभार्थियों को भामाशाह प्लेटफाॅर्म के माध्यम से लाभ दिया जा सकें।

जिला भाामाशाह अधिकारी मनीष भाटी ने भामाशाह डाटाबेस व सीडिंग-2 के लिए निर्धारित सर्वे प्रपत्रा के विभिन्न बिन्दुओं की विस्तार से जानकारी दी वही सहायक प्रभारी अधिकारी मुकेश सोलंकी ने बताया कि सीधे लाभ हस्तान्तरण के लिए लाभार्थियों की जानकारी एकत्रित करने के लिए निर्धारित प्रपत्रा सम्बन्धित ग्राम पंचायत के ग्रामसेवक, रोजगार सहायक व लिपिक आदि के माध्यम से घर-घर जाकर सूचनाऐं एकत्रित की जायेगी। इस कार्य में आंगनवाडी कार्यकत्र्ता, आशा सहयोगिनी, ए.एन.एम., शिक्षा प्रेरक व कृषि पर्यवेक्षक का सहयोग लिया जायेगा। जिन लाभार्थियों का भाामाशाह व आधार नामांकन नहीं हुआ हैं वे नजदीकी ई-मित्रा केन्द्र या अटल सेवा केन्द्र पर अपना नामांकन करवा सकेंगे। वीसी में अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पंचायत में कार्यरत कार्मिकों के द्वारा अधिकतम प्रचार-प्रसार कर इसकी उपयोगिता के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया गया।

वीडियो कांफ्रेन्स के दौरान उपस्थित उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार, अधिशाषी अधिकारी, सूचना सहायक व ई-मित्रा समन्वयक को योजना की क्रियान्विति के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये।

---000---

साठ दिवस मंे 60 ग्राम पंचायतें होगी खुले में शौच से मुक्त
जालोर 26 अगस्त - जिले की 60 ग्राम पंचायतों को आगामी 60 दिवसों में खुले में शौच से मुक्त करने के लिए कार्ययोजना बनाकर मिशन स्तर पर कार्य प्रारम्भ किया गया।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जिले की 60 ग्राम पंचायतों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत आगामी 60 दिनों मंे खुले में शौच से मुक्त किया जायेगा इसके लिए पंचायत समिति पर कार्ययोजना बनाई गई हैं। आहोर पंचायत समिति की अगवरी, भैंसवाडा, बाला, चवरछा, भूमि, भंवरानी,भोरडा व दयालपुरा, जालोर पंचायत समिति की बादनवाडी, बाकरा रोड, चूरा, देबावास, डूडसी, ओडवाडा, सांथू व सियाणा, सायला पंचायत समिति की वालेरा, दादाल, केशवणा, मेंगलवा, तिलोडा, थलवाड, तालियाणा, उम्मेदाबाद, बिशनगढ व ऊनडी, भीनमाल पंचायत समिति की बागोडा, बाली, धुम्ब्डिया, कालेटी, दासपां, भागलसेफ्टा, कावतरा व कोटकास्तां, जसवन्तपुरा पंचायत समिति की सोमता, थुर, माण्डोली, खानपुर, पुरण, मुडतरासिली, सावीदर व तातोल, रानीवाडा पंचायत समिति की रानीवाडा खुर्द, मालवाडा, रोपसी, आलडी, सेवाडा, जाखडी, रानीवाडा कल्लां, बडगांव, धानोल व रतनपुर, सांचैर पंचायत समिति की कारोला, धमाणा, डबाल, किलवा, प्रतापपुरा, सरवाणा, बिजरोल खेडा व विरोल बडी तथा चितलवाना पंचायत समिति की जोधावास, सिवाडा, ईटादा, देवडा, रणोदर, परावा, गोमी व आकोली को आगामी 60 दिवसों में खुले में शौच से मुक्त किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इन ग्राम पंचायतों में निगरानी कमेटियों का गठन किया जा रहा हैं। खुले में शौच से मुक्त करने के लिए ग्राम पंचायतों में सकारात्मक वातावरण निर्माण करने के लिए ट्रिगरिंग, फाॅलोअप, संन्ध्या चैपाल, वार्ड सभा व ग्राम सभाऐं सहित अन्य गतिविधियाँ आयोजित की जायेगी। उल्लेखनीय हैं कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत पूर्व में दस ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए संकल्प लिया गया जिनमें से पालडी, दहीपुर, दांतिया खुले में शौच से मुक्त हो चुकी हैं। इसके साथ ही गोदन, वेडिया, तवाव, आंवलोज व झाब में प्रयास जारी हैं।

---000---

बहिने बांधेगी तम्बाकु मुक्त के लिए शपथ युक्त राखियां
जालोर 26 अगस्त -जालोर जिले की बहिन बेटियां पहली बार रक्षाबंधन पर्व पर तम्बाकु मुक्त शपथ युक्त राखियां बांधेगी। राखियां चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करवाई जायेगी। राखि के साथ एक शपथ पत्रा जिसमें तम्बाकु का किसी भी प्रकार का कोई सेवन नहीं करने की शपथ भाई के द्वारा ली जायेगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.जी.एस.देवल ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार रक्षाबंधन पर्व पर बहिने अपने भाई को तम्बाकु का सेवन नहीं करने की शपथ दिलवाने के लिए पहली बार राखी के साथ एक शपथ पत्रा भी भरवाएगी जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सम्पूर्ण जिले में तम्बाकु मुक्त शपथ युक्त राखियां सभी ब्लाॅकों में भिजवा दी गई हैं। तथा सभी खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में तम्बाकु मुक्त शपथ युक्त राखियां का प्रसार प्रचार करें एवं अधिक से अधिक संख्या में शपथ पत्रा भरवाकर तम्बाकु से होने वाले नुकसानों से भाईयों को बचाने का प्रयास करें तथा समस्त भरे हुये शपथ पत्रों को जिला स्तर पर आगामी 5 सितम्बर 2015 तक भिजवाना सुनिश्चित करायें ताकि राज्य स्तर पर सम्मानित होने वाली 5 बहिनों में जालोर जिले की बहिनों का नाम भी शामिल हो सकें।

राज्य स्तर पर 5 बहिने होगी सम्मानित
जिले में रक्षाबंधन पर्व पर तम्बाकु मुक्त शपथ युक्त राखियां के साथ बहिने अपने भाईयों तम्बाकु का सेवन नहीं करने का शपथ पत्रा भरवाएगी तथा उन शपथ पत्रों को जिला मुख्यालयों पर एकत्रित कर राज्य स्तर पर भिजवाया जायेगा। राज्य स्तर पर सम्पूर्ण राज्य के सभी शपथ पत्रों में से ड्राॅ निकालकर 5 बहिनों को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जायेगा।

---000---

3 हजार 200 बहिनों ने बांधी राखियाॅं
जालोर 26 अगस्त - देश के प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी के आहवान् पर रक्षाबन्धन पर भाईयों द्वारा बहिनों को उपहार स्वरूप जीवन सुरक्षा का लाभ दिए जाने के तहत आज आहोर पंचायत समिति परिसर में विशाल महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें जिला प्रमुख वन्नेसिंह की उपस्थिति में 3 हजार 200 बहिनों ने आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित के हाथों पर राखियाॅं बांधी ।

आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित ने बताया कि देश के प्रधान मंत्राी के आहवान् पर आहोर प्रधान श्रीमती राजेश्वरी कंवर एवं जालोर प्रधान सुश्री संतोष के विशेष प्रयासों से हुए इस अभिनव कार्यक्रम के लिए 3 हजार 740 बहिनों ने अपना पंजीयन करवाया था जिसमें से 3200 बहिनों ने उपस्थित होकर राखियाॅं बांधी वही जीवन सुरक्षा योजना के तहत एक वर्ष का बीमा उनको उपहार स्वरूप दिया गया। इस अवसर पर बडी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थें।

---000--

उम्मेदपुर में जन सूचना अभियान के पोस्टर का विमोचन

जालोर 26 अगस्त - भारत सरकार के पत्रा सूचना कार्यालय जोधपुर की ओर से आहोर के उम्मेदपुर ग्राम में तीन दिवसीय जन सूचना अभियान 2 से 4 सितम्बर तक आयोजित किया जायेगा जिसके तहत पूर्व प्रचार के लिए तैयार किये गये पोस्टर का विमोचन जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल व उप जिला प्रमुख श्रीमती गिरधर कंवर, आहोर प्रधान श्रीमती राजेश्वरी कंवर ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर पत्रा सूचना कार्यालय के नोडल अधिकारी राजेश मीणा ने अभियान के बारे में जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लोगों को कल्याणकारी योजनाओं से जोडने में भागीदार बनने का आह्वान किया। आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। बैठक को सम्बोधित करते हुए आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्र्रवाल एवं विकास अधिकारी बाबूसिंह राजपुरोहित ने सम्बन्धित विभागों को अपनी प्रचार सामग्री एवं अन्य सामान के साथ अभियान के स्टाॅल लगाने के लिए निर्देशित किया।

---000---

क्षेत्राीय प्रचार विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

जालोर 26 अगस्त - भारत सरकार के क्षैत्राीय प्रचार कार्यालय बाडमेर द्वारा आहोर तहसील क्षेत्रा के उम्मेदाबाद व मौकनी खेडा ग्राम में केन्द्र सरकार की योजनाओं के लिए जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।

क्षेत्राीय प्रचार कार्यालय बाडमेर के क्षेत्राीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी  ने बताया कि जागरूकता अभियान के तहत उम्मेदाबाद व मोकनी खेडा ग्राम में स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओं -बेटी पढाओं, सामाजिक सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना एवं प्रधान मंत्राी जन-धन योजना आदि योजनाओं की ग्रामीणजनों को जानकारी दी गई। उन्होनें बताया कि उम्मेदाबाद ग्राम में नरेगा स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के आहवान् पर श्रमिकों को तम्बाकू व गुटखा छोडनें का आग्रह किया गया जिसमें मौके पर फूली देवी व लक्ष्मी ने भविष्य में गुटखा नही खाने की शपथ ली । इसी प्रकार मोकनी खेडा में राजकीय स्कूल में आयोजित कार्यक्रम प्रधानाध्यापक राममोहन व वार्ड पंच छोगालाल व शंकराराम की उपस्थिति में भी बालक व बालिकाओं को केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक राजेन्द्र सिंह कसाना भी साथ थें।

---000--

वन महोत्सव के तहत पौधों का रोपण
जालोर 26 अगस्त - जिला वन महोत्सव के तहत राजकीय कार्यालयों व परिसरों में 23 अगस्त से 26 अगस्त तक विभिन्न प्रजापतियों के 102 पौधे लगाये गये।

जिला वन महोत्सव के अन्तर्गत जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार 23 अगस्त को जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज व उप वन संरक्षक द्वारा सर्किट हाऊस प्रांगण में विभिन्न प्रजातियों के कुल 51 पौधे लगाये गये जिनमें 25 नीम, 8 बोगनवेलिया, 5 केसीश्यामा, 8 करौंदा व 5 जामुन के पौधे लगाये गये वही 24 अगस्त को राजकीय बालिका छात्रावास जालोर में 21 पौधे लगाये गये जिनमें 11 नीम, 5 जामुन व 5 सिरस के पौधे लगाये गये।

इसी प्रकार 25 अगस्त को मूक बधिर विद्यालय परिसर में वन महोत्सव के तहत कुल 20 पौधे लगाये गये जिनमें 10 नीम, 6 जामुन व 4 सिरस के पौधे लगाये गये वही 26 अगस्त को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के क्रीडा स्थल में कुल 10 पौधे लगाये गये जिनमें 5 नीम व 5 जामुन के पौधे लगाये गये ।

सहायक वन संरक्षक ने बताया कि इसी प्रकार वन महोत् 27 अगस्त को शाह पंूजाजी गेनाजी क्रीडास्थल में 20 पौधे, 28 अगस्त को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवास पर 10 पौधे तथा 29 अगस्त को वन मण्डल कार्यालय जालोर में 5 पौधे लगाये जायेंगे तत्पश्चात् वन महोत्सव व वृक्षारोपण सप्ताह का समापन किया जायेगा।

---000---

उम्मेदपुर में जन सूचना अभियान 2 सितम्बर से

जालोर 26 अगस्त - आमजन को जागरूक करने के लिए पत्रा सूचना कार्यालय, जोधपुर द्वारा आगामी 2 से 4 सितम्बर तक आहोर ब्लाॅक के उम्मेदपुर ग्राम में जन सूचना अभियान आयोजित किया जायेगा जिसमें केंद्र व राज्य सरकार के कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्रा के उपक्रमों, गैर सरकारी संगठन व स्वयं सहायता समूहों के लगभग 30 सेवा केन्द्र स्टाॅल लगाकर ग्रामीणजनों को अपनी सेवाएं देंगे।

अभियान के नोडल अधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि इस बहुउदृेशीय जन चेतना अभियान के दौरान प्रधानमंत्री जन धन योजना, स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ व बेटी पढाओ, सुकन्या समृद्धि योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सामाजिक सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय बागवानी मिशन, उन्नत खेती एवं रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के साथ उद्यमियता विकास जैसी योजनाओं पर दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक कार्यशाला और संगोष्ठी व अन्य जानकारीपरक कार्यक्रम तथा ज्ञानवर्द्धक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि लोगों को विस्तृत व उपयोगी जानकारी देने के लिए इनमें कार्यान्वयन विभागों के अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। साथ ही मनोरंजक कार्यक्रमों के माध्यम से भी जीवन विकास का प्रेरक संदेश दिया जाएगा। उन्होनें बताया कि आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर द्वारा निःशुल्क रोग जांच शिविर व दवाईयों का वितरण, नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो तथा टिड्डी चेतावनी संगठन, जोधपुर का सजीव प्रदर्शन तथा विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय व क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की पे्ररक प्रदर्शनी जैसे कई स्टाॅल विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।

मीणा ने बताया कि केन्द्र सरकार की इस अभिनव पहल से सर्वाधिक लोग लाभान्वित हो सके इसके लिए अन्य मीडिया इकाईयाॅं द्वारा विभागीय शैली से अभियान स्थल एवं आस-पास के गांवों में पूर्व प्रचार भी किया जाएगा। इसमें प्रचार वाहन द्वारा प्रचार सामग्री वितरण करने, मौखिक संवाद के माध्यम से लोगों को अभियान में आकर लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया जाएगा। आकाशवाणी व दूरदर्शन अपने कार्यक्रम और प्रसारण में इस अभियान के समाचार प्रसारित करने में सहयोग करेंगे। अभियान के दौरान गीत एवं नाटक प्रभाग के कलाकार दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र, केन्द्रीय ऊन विकास बोर्ड, डाक विभाग, रेलवे, काजरी, सेना भर्ती कार्यालय, भारतीय वनस्पती सर्वेक्षण, बैंक और बीमा कंपनियों की सेवाएं भी आमजन को मिलेंगी। इसके अलावा पंचायत समिति, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, कृषि एवं पशुपालन, सर्व शिक्षा अभियान एवं ग्राम पंचायत भी अभियान में स्टाॅल लगाकर आमजन को सेवाएं प्रदान करेंगे।

जैसलमेर तम्बाकू का सेवन नहीं करने की शपथ



जैसलमेर 26 अगस्त, 2015 (..........................) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जैसलमेर द्वारा ग्राम लूणार, सम, डेढा, काणोद बीरमा, रावलतोन में भारत सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं- साल एक शुरूआत अनेक, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, बेटी बचाओं, बेटी पढाओं, स्वस्छ भारत अभियान, स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु, टीकाकरण एवं तम्बाकु निषेद्व पर कई प्रचार-प्रसार कार्यक्रमों का आयोजन ग्राम पंचायत, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग, शिक्षा विभाग, जेसलमेर के सहयोग से आयोजित कर आम-जन को जागरूक किया गया।


इसी क्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय, काणोद में बालक-बालिकाओं की संगोष्ठी को सम्बोधित करते के0 आर0 सोनी, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, जैसलमेर ने बताया कि रक्षा बंधन के पावन पर्व पर सभी बहनों द्वारा अपने भाईयों से तम्बाकू का सेवन नहीं करने की शपथ दिलवानी हैं । साथ ही सोनी से तम्बाकू के होने वाले कुप्रभाव के बारे में जानकारी प्रदान की।


इसी अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक मुकेश कुमार मीना ने तम्बाकू मुक्त शपथ युक्त रक्षाबंधन अभियान में जागरूकता के कार्य के साथ-साथ स्कुल के सभी बालक-बालाकिओं को से अपील की इस रक्षा बंधन के पर्व पर सभी बहिने अपने भाईयों की कलाई पर रक्षा सुत्र बांधने के साथ ही अपने भाइ्रयों से रक्षा के साथ-साथ तम्बाकू छोड़ने व तम्बाकू सेवन नहीं करने की शपथ लेनी होगी तभी हमारा यह प्रचार अभियान सफल होगा।


कार्यक्रम के दौरान सोनी ने टीकाकरण पर जानकारी प्रदान करने के साथ ही बेटी-बचाओं बेटी पढाओं पर जानकारी देते हुऐं कहा कि बेटियो की शिक्षा एवं बचाने के लिये सरकार बेहद गंभीर हैं यह तभी संभव होगा जब आम जन बेटी बचाओ, बेटी पढाओं जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग करेगा बेटीयो के स्वास्थ्य एवं शिक्षा के प्रति लोगो में अब जागरूकता बढती जा रही हैं बचीयो की शिक्षा से दो घरो में शिक्षा की रोशनी फैलती हैं साथ ही विभाग द्वारा लगाई गयी फैलेक्सी बैनर प्रदर्शनी के माध्यम से स्कुली छात्र-छात्राओं को जानकारी प्रदान की गयी तथा बालिकाओं ने फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से जानकारी ली।


कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, के0 आर0 सोनी से कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिऐं सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

जैसलमेर डायरी जैसलमेर जिले की खबरें कचहरी परिसर से 2

जैसलमेर डायरी जैसलमेर जिले की खबरें  कचहरी परिसर से 2 


जिला कलक्टर शर्मा ने धायसर रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
रास्तों के कटाण की जांच कर आवष्यक कार्यवाही के दिए निर्देष



जैसलमेर ,26 अगस्त। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने ग्रामपंचायत धायसर के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनको निराकरण करने के निर्देष दिए। उन्होंने स्वच्छता अभियान की चर्चा करते हुए ग्रामीणों से कहा कि वे अपने घर में शौचालय बनाने के एक आवष्यकता महसूस करें एवं जिस प्रकार हम मोबाईल फोन,टीवी,फ्रीज को आवष्यकता महसूस करके लेते हैं, उसी प्रकार उन्हें अपने महिलाओं की शान एवं बुर्जगों की आवष्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किसी भी सूरत में अपने घर में शौचालय बनावें। उन्होंने सरपंच को कहा कि वे स्वच्छता मिषन अभियान में जिन परिवारों के घर में शौचालय नहीं बने हैं, उनको प्रेरित करके शौचालय बनावें।
रात्रि चैपाल के अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल ,तहसीलदार धरमराज गुजर के साथ ही जिलाधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। रात्रि चैपाल में जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से क्षेत्र की पेयजल,विधुत,चिकित्सा,षिक्षा इत्यादि सेवाओं की उनसे जानकारी ली। वार्डपंच ने जावन्द नई की दक्षिणी दिषा में गौचर भूमि पर अतिक्रमण हटाने, अबासखां ने रमजानखां की ढांणी का आबादी कटाण कराने, तनेरावसिंह ने खेत के रास्ते का कटान कराने,हैदरखां ने ढांणी का कटाण कराने, भाखरराम ने भौजका में बेलदारों की ढांणी में आबादी भूमि का कटाण कराने, ग्रामदानी गांव डेलासर में भूमाफियों द्वारा सरकारी व गौचर भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के संबंध में जिला कलक्टर के समक्ष प्रार्थना-पत्र पेष किए। इस संबंध में जिला कलक्टर ने तहसीलदार को निर्देष दिए कि वे शीघ्र ही इनकी जांच करवा के आवष्यक कार्यवाही करावें।
रात्रि चैपाल के दौरान धायसर के ग्रामीणों ने भैरवा जीएसएस पर वीसीबी लगाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र पेष किया। इस संबंध में कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता को निर्देष दिए कि वे सुचारु विधुत आर्पूिर्त कें लिए वीसीबी लगावें। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि भैरवा जीएसएस के चार फीडर पर सात दिवस में वीसीबी लगा दी जाएगी। वहीं थ्रीफेज का कनेक्षन पन्द्रह दिवस में कर दिया जाएगा। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की मांग पर जावन्दजूनी व नई को घरेलू विधुत आपूर्ति के लिए सिंगलफेज फीडर अलग से करने के निर्देष दिए। इसके साथ ही कनिष्ठ अभियंता विधुत को फटकार लगायी कि वे ग्रामीणों के साथ अपना व्यवहार सद्भावी रखें।
रात्रि चैपाल में जावन्दजूनी के ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक लगाने की मांग की इस संबंध में जिला कलक्टर के निर्देष पर षिक्षाधिकारी प्रारंभिक प्रतापसिंह कस्वा ने एक अध्यापक लगाने के मौके पर ही आदेष जारी कर दिये। सरपंच भैरवा मगनखां, अध्यक्ष ग्रामदानी गांव शेरखां ने चांधन से भैरवा तक क्षतिग्रस्त सड़क व चांधन से धायसर तक क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत कराने, धायसर में जीएसएस खोलने के संबंध में प्रार्थना-पत्र पेष किए। इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देष दिए कि वे इन सड़कों की मरम्मत करावें।
रात्रि चैपाल में जावन्दजूनी में लगी एएनएम मंजूबाला ने कहा कि गांव के समेखां,रहीमखां,बरसेखां उनको परेषान करते है कि जिला कलक्टर के समक्ष फरियाद की। इस संबंध में उन्होंने पुलिस कांस्टेबल को निर्देष दिए कि वे मंजूबाला की षिकायत पर एफआईआर दर्ज करें। ग्रामीणों ने मंजूबाला के खराब व्यवहार की बात कही तो जिला कलक्टर ने डाॅ.बी.एल.बुनकर को निर्देष दिये कि वे इसकी जांच करें। धायसर ग्रामीणों ने बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय खोलने की मांग की। इस संबंध में जिला कलक्टर ने जिला षिक्षा अधिकारी को इसका प्रस्ताव भेजने के निर्देष दिये।
ग्रामीणों ने भैरवा में दोनों जीएलआर जो क्षतिग्रस्त हैं उसकी मरम्मत कराने ,प्रहलादसिंह की ढांणी में हैंडपम्प खुदवाने ,अमरसिंह की ढांणी में हैंडपंप खुदवाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र पेष किए। जिला कलक्टर ने इस संबंध में अधिषाषी अभियंता जलदाय कुमूद माथुर को आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये। रात्रि चैपाल में जावंदजूनी के लोगों ने महानरेगा में कार्य चालू करने की मांग की। इस संबंध में मुख्य कार्यकारी अधिकारी उज्जवल ने कहा कि वे फार्म नम्बर 6 भर कर देदें ताकि तत्काल ही कार्य स्वीकृत किए जा सकें।
जिला पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से पूछा कि पुलिस से संबंधित कोई समस्या हो तो अवगत कराएं। रात्रि चैपाल में अधिकारियों ने अपने विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।


--आगामी नहर क्लोजर को ध्यान में रखते हुए नहरी क्षेत्र में पानी के स्टोरेज के लिए
अधिक से अधिक डिग्गी निर्माण के प्रस्ताव तैयार करें - जिला कलक्टर शर्मा


जैसलमेर ,26 अगस्त। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने कहा कि जिले में नहर क्लोजर के दौरान पीने के पानी की कमी नहीं रहे इसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने नहरी क्षेत्र में पीनी स्टोरेजे के लिए अधिक से अधिक डिग्गी निर्माण के प्रस्ताव बनावें। उन्होंने कहा कि हमें पोकरण व जैसलमेर के साथ ही अन्य नहरी क्षेत्र में इस प्रकार का पानी संग्रहण की व्यवस्था करनी हैं कि 80-90 दिवस तक यदि नहर क्लोजर रह जावें ताकि पीने के पानी की समस्या नहीं रहे।
जिला कलक्टर शर्मा ने बुधवार को इस संबंध में नहर परियोजना व जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर पानी संग्रहण व्यवस्था के लिए की जाने वाली कार्ययोजना पर विस्तार से समीक्षा की। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल,अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेषन करनसिंह, उपायुक्त उपनिवेषन अरुण कुमार शर्मा, मुख्य अभियंता इ.गा.न.प देषराज मीणा, अधीक्षण अभियंता जलदाय ओ.पी व्यास के साथ ही नहर एवं जलदाय विभाग के अभियंता उपस्थित थे।
जिला कलक्टर शर्मा ने अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देष दिए कि वे नहर परियोजना द्वारा जो 23 स्थान बताए गए हैं उनके साथ ही जलदाय विभाग द्वारा प्रस्तावित डिग्गियों,देवा माईनर पर बड़ी डिग्गी व चिन्नू व घंटियाली स्कैप चैनल के पास डिग्गी के प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र पेष करें ताकि उनको राज्य सरकार को भिजवाया जा सकें। उन्होंने कहा कि डिग्गियों के प्रस्ताव इस प्रकार से तैयार किए जावें कि कम से कम उसमें 70-80 दिन का पानी स्टोरेज हो सकें। उन्होंने नाचना एवं मोहनगढ़ क्षेत्र में चक आबादियों में भी डिग्गियों के निर्माण के प्रस्ताव तैयार कर पेष करने के निर्देष दिए।
उन्होंने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्धेष्य नहरबंदी के दौरान जिले में पीने के पानी की कमी नहीं आए इसके लिए किस प्रकार से कार्ययोजना तैयार की जाकर पानी का स्टोरेज किया जा सकें। उन्होंने सागरमल गोपा कैनाल के पास पानी स्टोरेज के लिए प्लान तैयार करने के भी निर्देष दिए।
बैठक में मुख्य अभियंता मीणा ने कहा कि नहर क्लोजर के दौरान नहरों की मरम्मत करनी होती हैं इसलिए बार नहर में पानी संग्रहित नहीं किया जाएगा इसलिए जितनी अधिक डिग्गियों के प्रस्ताव बनेगें तो वे पानी स्टोरेज के लिए लाभदायी होगें। उपायुक्त अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि वे स्वीकृत चक आबादियों की सूची भी उपलब्ध करवा देगें।
जिला कलक्टर ने मुख्य अभियंता इ.गा.न.प को निर्देष दिए कि वे नहरों में आयी मिट्टी को समय पर निकालने की कार्यवाही करें एवं जिन काष्तकारों ने मोगों का आकार बड़ा कर लिया हैं उसकी भी जांच करवा कर निर्धारित मापदंड के अनुरुप मोगों की साईज करावें ताकि टेल तक के किसानों को पानी पहुंच सकें। उन्होंने नहरी क्षेत्र के खालों को भी कवरिंग कराने की चर्चा की एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कहा कि वे इस संबंध में ग्रामपंचायतों से ऐसे कार्यो को करावें एवं इसके लिए छूट प्राप्त करने के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखावें।
----
जिला कलक्टर ने उपनिवेषन क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध काष्त एवं अतिक्रमण को
हटाने के निर्देष दिए ,पटवारियों से क्षेत्र में अतिक्रमण नहीं होने का प्रमाण-पत्र प्राप्त करें


जैसलमेर,26 अगस्त। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने कहा कि लोगों से ऐसी षिकायतें मिल रही है कि उपनिवेषन क्षेत्र में इस बार वर्षा अधिक होने के कारण सरकारी भूमि पर लोगों द्वारा अवैध काष्त की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यह मामला गंभीर है इसलिए उन्होंने उपनिवेषन विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देष दिए कि वे पटवारियों से क्षेत्रवार सर्वे करवा कर यदि लोगों ने अवैध काष्त की हैं तो उनको हटाने की कार्यवाही करावें वहीं सरकारी भूमि पर लोगों ने अतिक्रमण किया हो तो भी उन्हें हटाने की कार्यवाही करावें।
जिला कलक्टर शर्मा ने बुधवार को आयोजित बैठक के दौरान अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेषन करनसिंह,उपायुक्त उपनिवेषन अरुण कुमार शर्मा के साथ ही उपनिवेषन तहसीलदारो को निर्देष दिये कि वे अतिक्रमण के मामले में सख्ताई बरते एवं उन्हें हटाने की कार्यवाही करावें। उन्होंने यह भी निर्देष दिए कि वे पटवारियों से यह प्रमाण-पत्र लेवें कि उनके पटवार मंडल क्षेत्र में कोई भी अतिक्रण नहीं हैं। उन्होंने इस कार्यवाही को प्राथमिकता से करने के निर्देष दिए।
उपायुक्त उपनिवेषन शर्मा ने बताया कि सरकारी भूमि पर अवैध काष्त एवं अतिक्रमण के मामले में उपनिवेषन तहसीलदारों को निर्देषित कर दिया कि वे पटवारियों से सर्वे करवा कर इसकी पूरी जांच पड़ताल करावें। उन्होंने बताया कि इस संबंध में तीन-चार दिवस में रिपोर्ट भी प्राप्त कर ली जाएगी एवं पटवारियों से प्रमाण-पत्र भी लिया जाएगा।
---

संभागीय आयुक्त लेंगे रामदेवरा मेले की बैठक 31 अगस्त को
जैसलमेर, 26 अगस्त। आगामी रामदेवरा मेले के सफल आयोजन एवं व्यस्थाओं आदि के संबंध में संभागीय आयुक्त जोधपुर रतन लाहोटी ग्राम पंचायत रामदेवरा के सभागार में 31 अगस्त को शाम 4 बजे बैठक लेंगे।
जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने मेला व्यवस्थाओं से जुड़े सभी अधिकारियों को 9 अगस्त को ली गई बैठक में दिए गए निर्देषों की पालना रिपोर्ट सहित बैठक में आने के निर्देष दिए हैं।

जैसलमेर समाचार डायरी। आज के सरकारी समाचार जैसलमेर जिले से

जैसलमेर समाचार डायरी। आज के सरकारी समाचार जैसलमेर जिले से 
देवा व नेहड़ाई में ग्रामीणों से रूबरू हुए एडीएमए सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं
जैसलमेरए 26 अगस्त। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने मंगलवार को जिले के देवा तथा नेहड़ाई ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रमों में ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनीं और समस्याओं के निस्तारण के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देष दिए।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और जिला प्रषासन इस बात के लिए संकल्पबद्ध है कि कल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ ग्रामीणों को मिले और राज्य सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं से ग्रामीणजन वंचित नहीं हों। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पूरे प्रदेष में स्वच्छ भारत मिषन के चलते साफ.सफाई के प्रति एक बेहतर माहौल बना हुआ है। इसलिए ग्रामीण अपनी पंचायत को खुले में शौच से मुक्त करने की दिषा में काम करें और स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग दें।

इस दौरान ग्रामीणों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा से गोचर भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनेए पेयजल व बिजली आपूर्ति सुचारू करनेए पशुओं में टीकाकरण करनेए मृत पषुओं का समुचित निस्तारण करनेए राषन कार्ड बनवाने सहित विभिन्न प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए जिस पर एडीएम ने तत्काल ही संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया। ग्राम पंचायत एडोप्टर ने बताया कि पंचायत से संबंधित बकाया 12 प्रकरणों में से 9 का निस्तारण कर दिया गया है। जलदाय एवं विद्युत विभाग के प्रतिनिधियों के षिविर में उपस्थित नहीं होने पर एडीएम ने नाराजगी जताई और कहा कि सूचना के बावजूद अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पंचायत कलस्टर के एडोप्टर व कृषि विभाग के संयुक्त निदेषक रणजीत सिंह सर्वाए प्रभारी चिकित्सकए ग्रामसेवकए पटवारीए पषु चिकित्साकर्मी सहित अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद मौजूद रहे।

...

फसल कटाई प्रषिक्षण 31 को

जैसलमेरए 26 अगस्त। फसल कटाई प्रयोगों के के संपादन के लिए प्रषिक्षण का आयोजन 31 अगस्त को उपखंड कार्यालय जैसलमेर व 1 सितंबर को उपखंड कार्यालय पोकरण में आयोजित किया जाएगा।

कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने बताया कि संबंधित उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में होने वाले कार्यक्रम में सहायक निदेषक ;सांख्यिकीद्ध डाॅ बीएल मीना प्रषिक्षण देंगे। प्रषिक्षण में उपखंड स्तर के समस्त तहसीलों से संबंधित सांख्यिकी सहायकए राजस्व एवं उपनिवेषन तहसीलों के तहसीलदारए नायब तहसीलदारए सदर कानूनगोए कानूनगोए भू अभिलेख निरीक्षकए कृषि विभाग के अधिकारीए प्रगति प्रसार अधिकारी मौजूद रहेंगे।

..

न्यायिक प्रकरणों को पोर्टल पर दर्ज करने के लिए प्रषिक्षण

जैसलमेरए 26 अगस्त। राज्य सरकार द्वारा सभी विभागों से सम्बंधित लम्बित न्यायिक प्रकरणों की सतत् मोनिटरिंग हेतु न्याय विभाग द्वारा स्थापित पोर्टल लाइटस ;लिटिगेषन इन्फाॅर्मेषन ट्रेकिंग एंड एवाॅल्युषन सिस्टमद्ध पर प्रकरणों को दर्ज करने के निर्देशों की अनुपालना में बुधवार को सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभागए जैसलमेर में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।

इस प्रशिक्षण शिवर में विभिन्न विभागों से आये हुए प्रतिनिधियों को अपने विभाग से संबंधित न्यायिक प्रकरणों को पोर्टल पर अपलोड करने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रकरणों को पोर्टल पर उपलब्ध निर्धारित प्रपत्रों एफ.1 तथा एफ.2 सूचनाओं को भरने एवं विभिन्न रिपोर्टर्स जारी करने का प्रशिक्षण सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के अर्जुनराम द्वारा दिया गया। प्र्रशिक्षण में उपस्थित सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की प्रोग्रामर श्रीमती जयश्री ने बताया कि जिन विभागों को यूजर आईण्डीण् अभी प्राप्त नहीं हुए हैं वे अपने भ्व्क्ध्प्रशासनिक विभाग से सम्पर्क कर तुरन्त प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार स्तर से इसे अत्यंत गंभीरता से लिया जा रहा है। इसलिए विभागीय अधिकारी त्वरित कार्यवाही करते हुए अपने प्रकरणों को पोर्टल पर दर्ज कराएं।

...

अहमदाबाद।आरक्षण की आग में जला गुजरात: रातभर भर हुई तोडफ़ोड़ और आगजनी, सूरत-मेहसाणा-अहमदाबाद में कर्फ्यू



अहमदाबाद।आरक्षण की आग में जला गुजरात: रातभर भर हुई तोडफ़ोड़ और आगजनी, सूरत-मेहसाणा-अहमदाबाद में कर्फ्यू

गुजरात में पटेल समाज को आरक्षण की मांग को लेकर हुए आंदोलन ने अब हिंसक रूप धारण कर लिया है। पटेल नेता हार्दिक पटेल की गिरफ्तारी के बाद समर्थकों ने मंगलवार देर रात तकजमकर आगजनी की और जमकर उत्पात मचाया। अहमदाबाद में प्रदर्शनकारियों ने जहां एक ओर गाडिय़ों को आग लगाई, वहीं प्रदेश के गृहमंत्री रजनी पटेल के घर पत्थरबाजी और आगजनी की।



हिंसा और भड़कने के डर से पुलिस ने हार्दिक पटेल को रिहा कर दिया। लेकिन इसके बाद भी समर्थक शांत नहीं हुए। इस बीच सूरत में भी प्रदर्र्शनकारियों ने कई बसों को आग के हवाले कर दिया। सूरत के दो थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू लगा दिया है, जबकि कई शहरों में धारा-144 भी लागू है।



2002 के दंगों के बाद ये पहला मौका है जब गुजरात के कई शहरोंं में जमकर हिंसा हुई है और कई शहरों में कफ्र्यू लगाया गया है। भड़की हिंसा को काबू करने के लिए हिंसाग्रस्त इलाकोंं को बीएसएफ के हवाले किया गया है।



वहीं दूसरी ओर पटेल नेता हार्दिक पटेल बुधवार को गुजरात बंद का आह्ववान किया है। सूरत के पुलिस कमिश्नर ने अतिरिक्त पुलिस बल की भी मांग की है। प्रदेश के कई दूसरे इलाकों में भी हिंसक प्रदर्शनों की भी खबर है। अहमदाबाद में इंटरनेट सेवा बाधित हो गई है। राज्य के शि‍क्षा मंत्री ने बुधवार को सूरत और अहमदाबाद के सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने के आदेश दिए हैं।



मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पटेल समुदाय के युवा नेता हार्दिक पटेल ने भी पुलिस हिरासत से रिहाई के बाद अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने एक वीडियो संदेश के द्वारा लोगों से शांति बनाए रखने को कहा है।



दूसरी ओर, प्रदर्शन को देखते हुए राज्य परिवहन निगम की ओर से बसों की सेवाओं पर तत्काल रोक लगा दिया गया है। इससे पहले पटेल समुदाय के आंदोलन ने सड़कों पर हिंसक रूप ले लिया और शहर के कई हिस्सों में झड़पें होने की खबरें हैं। यहां पुलिस को हालात को काबू में करने के लिए लाठीचाजज़् करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोडऩे पड़े।



लाठीचार्ज और हार्दिक की गिरफ्तारी से भड़के समर्थक

बताया जाता है कि जिस मैदान में पटेल समाज की महारैली आयोजित हुई थी उसे शाम तक खाली करने के लिए पटेल समाज को कहा गया था। लेकिन आंदोलनकारी वहीं जमे रहे। जब आंदोलनकारी वहां से नहीं हटे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें वहां से खदेडऩा शुरु कर दिया।



जिससे आंंदोलनकारी भड़क गए, वहीं हार्दिक पटेल की गिरफ्तारी ने इसमें घी का काम किया। जिसके बाद आंदोलकारियों ने अहमदाबाद सहित कई शहरों में जमकर उत्पात मचाया। हिंसा और भड़कने के डर से पुलिस ने पटेल नेता हार्दिक को रिहा कर दिया।



मुख्यमंत्री ने की शांति की अपील

इस बीच मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने लोगों से अपील की है कि 'मेरी गुजरात के लोगों से अपील है कि वे शांति बनाएं रखें और कानून-व्यवस्था बाधित करने की गतिविधियों में शामिल नहीं हों।Ó उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं लोगों से आग्रह करती हूं कि वे कोई अफवाह फैलाने और अफवाहोंं पर विश्वास करने से बचें तथा पूरे गुजरात में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में राज्य प्रशासन का सहयोग करें।

आंदोलकारियों पर लाठी की होगी जांच

वहीं दूसरी ओर रैली मैदान पर आंदोलनकारियोंं पर हुए लाठीचार्ज की प्रशासन जांच कराएगा और दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।



मीडियाकर्मियों को भी पीटा

रैली को कवरेज कर रहे पुलिस ने मीडिया वालों को भी नहीं बख्शा और उन पर भी लाठी चार्ज किया गया। इस लाठी चार्ज में कई पत्रकार घायल भी हो गए हैं। वहां खड़ी ओबी वैनों को भी निशाना बनाया गया।

आज गुजरात बंद का आह्वान

वहीं दूसरी ओर पटेल नेता हार्दिक ने आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज केे विरोध में आज गुजरात बंद का आह्वान किया है। अपनी रिहाई के बाद के हार्दिक ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने रैली स्थल पर लाठीचार्ज केे दौरान महिलाओं और बच्चों और मीडिया कर्मियों को भी नहीं बख्शा। लाठीचार्ज मे कई महिलाएं और बच्चे भी बुरी तरह घायल हुए हैं।