बुधवार, 26 अगस्त 2015

बाड़मेर,बैंकर्स अनिवार्य रूप से खातें खोलना सुनिश्चित करें:- विश्नोई



बाड़मेर,बैंकर्स अनिवार्य रूप से खातें खोलना सुनिश्चित करें:- विश्नोई

बाड़मेर, 26 अगस्त। भामाशाह योजना के तहत बैंकर्स अनिवार्य रूप से समस्त खाते खुलवाना सुनिश्चित करें। भामाशाह योजना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है। इसमंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भामाशाह योजनान्तर्गत लाभ हस्तातंरण के लिए आयोजित सीडिंग संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने यह बात कही।

कांफ्रेस हाल मंे आयोजित बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने कहा कि बैंकर्स खाते खोलने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था करने के साथ अतिशीघ्र यह कार्य संपादित करें। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार ने 31 अगस्त तक खाते खोलने की समय सीमा निर्धारित की है, ऐसे मंे विकास अधिकारियांे एवं बैंकर्स को समन्वित प्रयास करते हुए बैंक खाते खुलवाने की दिशा मंे प्रयास करने चाहिए। ताकि संबंधित लाभाथर््िायांे को सरकारी योजनाआंे से लाभांवित किया जा सके। उन्हांेने इस दौरान पंचायत समितिवार कुल लाभार्थियांे, खोले गए खातांे,शेष रहे खातांे तथा सीडिंग के बारे मंे बिन्दूवार समीक्षा की। बिश्नोई ने कहा कि सिडिंग करने मंे दिक्कत हो रही हो तो सुबह एवं शाम के समय दो पारियांे मंे कार्य मंे कार्य करवाया जा सकता है। उन्हांेने कहा कि संबंधित अधिकारी स्वयं मोनेटरिंग करें तभी लक्ष्य के अनुरूप कार्य हो सकेगा। बैठक के दौरान बैंकवार अब तक हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए इसमंे अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए गए। जिला कोषाधिकारी जसराज चैहान ने खाते खुलवाने मंे ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामसेवकांे से सहयोग लेकर कार्य करने की बात कही। इस दौरान आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक हीरालाल मालू ने कहा कि भामाशाह योजना के तहत मिलने वाली सुविधाएं बैंक खातों के अभाव मंे हस्तांतरित नहीं हो पाएगी। ऐसे मंे समस्त लाभार्थियांे के बैंक खाते खुलवाना सुनिश्चित करवाएं।

बैठक के दौरान विकास अधिकारियांे ने कई बैंकांे के पास खाता खोलने के आवेदन जमा कराने के बाद भी खाता खोलकर नंबर उपलब्ध नहीं कराने का मामला उठाया। इस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने समस्त बैंक अधिकारियांे को पाबंद किया कि वे यथाशीघ्र इस कार्य को संपादित करें। उन्हांेने कहा कि कार्य मंे लापरवाही बरतने वाले बैंक अधिकारियांे एवं विकास अधिकारियांे को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाए। साथ ही जिनको पूर्व मंे कारण बताओ नोटिस जारी किए जा चुके है उनके खिलाफ 16 सीसीए के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। इस दौरान कापरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक भंवरदान चारण ने बताया कि बैंक मंे सीबीएस सिस्टम लागू हो चुका है। उनकी 24 शाखाएं है। वे ग्रामीण क्षेत्र मंे खाते खोलने के लिए तैयार है। इस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने संबंधित क्षेत्र के खाते यहां खुलवाने के निर्देश दिए। गडरारोड़ बैंक मंे लंबे समय से खाते नहीं खुलने के मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित बैंक अधिकारियांे को तत्काल कार्य संपादित करने के लिए निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक के दौरान अधिशाषी अभियंता महात्मा गांधी नरेगा बाबूलाल सेठिया, उप निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग समेत कई बैंक अधिकारी उपस्थित थे।

-0-










-2-




सतर्कता समिति की बैठक 28 को

बाड़मेर, 26 अगस्त। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे कलेक्टेट सभागार मंे रखी गई है। इस दौरान विभिन्न प्रकरणांे पर चर्चा की जाएगी।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि बैठक के दौरान जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति के समक्ष प्रस्तुत किए प्रकरणांे पर चर्चा कर उनका निस्तारण किया जाएगा। जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियांे से समस्त आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें