गुरुवार, 27 अगस्त 2015

बाड़मेर राशन सामग्री गबन का आरोप तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन



बाड़मेर राशन सामग्री गबन का आरोप तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

सेड़वा - सेड़वा पंचायत समिति के फागलिया पंचायत के राशन डीलर द्वारा पिछले चार साल से राशन सामग्री वितरण नहीं करने पर पंचायत के राशन उपभोक्ताओं द्वारा गुरूवार को पदमाराम के नेतृत्व में तहसीलदार सेड़वा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में राशन उपभोक्ताओं ने बताया कि फागलिया पंचायत के राशन डीलर निम्बदान पुत्र श्री पुरखदान द्वारा पिछले चार साल से ग्राम के 60-70 राशन कार्डो की राशन सामग्री उपभोक्ताओ को वितरण नहीं की है। बीपीएल, एपीएल सहित सभी राशन कार्डो पर जो सामग्री आती है उनको गबन कर महंगे भाव से बाज़ार मे बेच देता है। ज्ञापन में बताया कि ग्रामवासी जब राशन कार्ड लेकर राशन डीलर के पास जाते है तो धमकी भरे जवाब कहता है कि मैंने राशन सामग्री बाजार में बेच दी है आपको जो करना है वह करो, मेरे कुछ होने वाला नहीं है। ग्रामवासी शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े होने के कारण जब राशन कार्डधारी राशन कार्ड लेकर डीलर के पास जाते है तो उपभोक्ता से राशन कार्ड लेकर उसमें पिछले माह की राशन वितरण की एंट्री कर देता है । इस प्रकार अशिक्षित ग्रामवासियों का डीलर राशन सामग्री गबन कर सेकड़ों ग्रामवासियों की खाद्य सुरक्षा को छिन रहा है इस अवसर पर जोराराम, हरीयाराम, रामचन्द्र, लोंगाराम, देवाराम, पदमाराम, वीलाराम सहित कई ग्रामीण मौजूद रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें