बाड़मेर : दोनों कॉलेज में एन.एस.यू.आई. ने लहराया परचम
बाड़मेर. बाड़मेर के एम.बी.सी. राजकीय महिला महाविद्यालय में छात्रा संघ चुनाव सम्पन्न हुए। चुनाव के दौरान कुल 1117 मतदाताओं में से 855 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। प्राचार्य डॉ. हुकमाराम सुथार ने बताया कि मतदान प्रतिशत 76.54 रहा।राजकीय महावद्यालय में एन एस यु आई के भूरा राम गोदारा जीते.
अध्यक्ष सहित तीन सीटों पर एन.एस.यू.आई. ने कब्जा जमाकर विजय पताका फहराई, जबकि ए.बी.वी.पी. को महासचिव की एक सीट से ही यहां संतोष करना पड़ा। मतगणना के बाद जारी परिणाम में अध्यक्ष पद की उम्मीदवार उमा राठौड़ ने निकटतम प्रतिद्वन्दी सोनल डूंगरवाल को 49 मतों से पराजित किया।
उमा को 426 वोट व सोनल को 377 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी रूचिका मालू ने निकटतम प्रतिद्वन्दी पूजा को 170 मतों से शिकस्त दी। महासचिव पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में थे। विजयी प्रत्याशी प्यारी प्रजापत ने 415 मत लेकर निकटतम प्रतिद्वन्दी चतु सारण को 28 वोटों से पराजित किया।
संयुक्त सचिव पद पर उषा ने 111 मतों से विजय हासिल कर निर्मला चौधरी को शिकस्त दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें