बाड़मेर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सघन निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया
बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं सवास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने बुधवार को एक दर्जन से अधिक स्वास्थ्य केन्द्रो का आकस्मिक निरीक्षण किया ,कुछ स्थो पर स्टाफ अनुपस्थित मिला तो कई स्थानो पर स्टाफ फिल्ड में बेहतर कार्य करते पाई गयी ,बिष्ट ने बताया की सनावड़ा स्वास्थ्य केंद्र पर बारह में से छ का स्टाफ अनुपस्थित मिला ,केंद्र के चिकित्सक सहित सहाय्यक कर्मचारी भी कई दिनों से लगातार अनुपस्थित मिले। उन्होंने डॉ अशोक विश्नोई और डॉ जूंझाराम की अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया ,उन्होंने बताया की चिकित्सको की लापरवाही के कारण ही सहायक स्टाफ केन्द्रो से गायब रहता हैं ,उन्होंने मांगता शोभला में केन्द्रो का निरीक्षण किया दोनों केन्द्रो की परिचारिकाएं कार्य करती मिली ,उदासर में अस्पताल बंद पाया गया ग्रामीणो ने बताया की अस्पताल कम ही खुलता हैं। इसी तरह उन्होंने लोहारवा में स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया लोहारवा में आर एम आर इस कमिटी का गठन नही किया गया उन्होंने शीघ्र कमिटी का गठन करने का निर्देश दिया ,धोरीमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मलेरिया आयरन इंजेक्शन ,संस्थागत प्रसाद के सन्दर्भ में आयोजित आशा सहयोगिनियों की कार्यशाला में जानकारिया उपलब्ध कराई तथा संस्थागत प्रसव अधिक से अधिक करने के निर्देश दिए, आलम का टला में परिचारिका अनुपस्थित मिली तो आलू का टला की परिचारिका सुमन चौधरी पिछले से अनुपस्थित होने की जानकारी ग्रामीणो ने दी ,उन्होंने पोलियो वेक्सीन की भी जानकारी उपलब्ध कराई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें