गुरुवार, 27 अगस्त 2015

बाड़मेर, समाचार डायरी आज की कचहरी परिसर से सरकारी समाचार

बाड़मेर, समाचार डायरी आज की कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 


जिला कलेक्टर की रात्रि चैपालांे का कार्यक्रम घोषित

बाड़मेर, 27 अगस्त। सितंबर माह के दौरान जिला कलक्टर के ग्राम पंचायतांे के भ्रमण, निरीक्षण एवं रात्रि चैपालांे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस दौरान संबंधित अधिकारियांे को अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर आमजन की समस्याआंे के समाधान के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि सिणधरी ग्राम पंचायत की कलस्टर ग्राम पंचायत डंडाली एवं कमठाई के लिए रात्रि चैपाल का आयोजन डंडाली मंे 1 सितंबर को होगा। इसी तरह जैसिंधर गांव एवं गडरारोड कलस्टर ग्राम पंचायत के लिए जैसिंधर गांव मंे 8 सितंबर, पादरू एवं मिठौड़ा ग्राम पंचायत के लिए पादरू मंे 11 सितंबर को रात्रि चैपालांे का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह चैहटन पंचायत समिति की बीजराड़ एवं देदूसर ग्राम पंचायत के लिए बीजराड़ मंे 15 सितंबर को, धोरीमन्ना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कोजा एवं नेड़ीनाडी ग्राम पंचायत के लिए कोजा ग्राम पंचायत मंे 22 सितंबर को तथा सेवनियाला एवं बोड़वा ग्राम पंचायत के लिए सेवनियाला ग्राम पंचायत मंे 29 सितंबर को रात्रि चैपालांे का आयोजन होगा।

शर्मा ने बताया कि प्रत्येक रात्रि चैपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चैपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चैपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चैपाल की समाप्ति पर खुली चैपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी। इस दौरान मौसमी बीमारी, पशुआंे मंे बीमारी, पेयजल एवं विद्यृत व्यवस्था की स्थिति, राशन सामग्री का वितरण, पोषाहार वितरण संबंधित समस्याआंे की जन सुनवाई की जाएगी। इसी तरह ग्राम क्षेत्र मंे पदस्थापित कर्मचारियांे के डयूटी पर अनुपस्थित रहने संबंधित शिकायतांे की सुनवाई की जाएगी।

रजिस्टर मंे दर्ज होगी समस्याएं

जिला कलक्टर के रात्रि चैपाल मंे प्रस्तुत की जाने वाली शिकायतांे एवं समस्याआंे की मोनेटरिंग उपखंड अधिकारी के निर्देशन मंे होगी। इसके लिए संबंधित उपखंड अधिकारियांे को निर्धारित प्रपत्र मंे रजिस्टर तैयार करने एवं जिला कलक्टर के पहुंचने से पहले नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारी द्वारा प्रार्थियांे के विवरण की पूर्ति करवाकर प्रत्येक पार्थना पत्र पर रजिस्टर की क्रम संख्या दर्ज करने के निर्देश दिए गए है। इसी क्रमांक के अनुसार जिला कलक्टर के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। रात्रि चैपाल के बाद संबंधित अधिकारियांे को व्यक्तिगत रूचि लेते हुए इन प्रार्थना पत्रांे पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही संबंधित उपखंड क्षेत्र मंे आगामी तिथि को होने वाली रात्रि चैपाल के दौरान इन पर की गई कार्यवाही से जिला कलक्टर को अवगत कराने के निर्देश दिए गए है।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के साक्षात्कार 2 सितंबर से

बाड़मेर, 27 अगस्त। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यकम के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियांे के साक्षात्कार 2 सितंबर से पंचायत समिति बाड़मेर के सभागार मंे सुबह 10 बजे से प्रारंभ होंगे।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि 15 जुलाई तक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियांे के साक्षात्कार लिए जाएंगे। इसके तहत पंचायत समिति कल्याणपुर, बालोतरा ग्रामीण, पाटोदी, समदड़ी, सिणधरी, बायतू के अभ्यर्थियांे के साक्षात्कार 2 सितंबर को, पंचायत समिति चैहटन, धनाउ, सेड़वा, धनाउ, धोरीमन्ना, गुड़ामालानी के 3 सितंबर, गडरारोड़, सिवाना, गिडा, रामसर के अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 4 सितंबर तथा बाड़मेर शहरी व बालोतरा शहरी के 8 सितंबर को लिए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर ग्रामीण के 9 सितंबर एवं पंचायत समिति शिव एवं खादी ग्रामोद्योग बोर्ड तथा खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग को प्रस्तुत करने वाले अभ्यर्थियांे के साक्षात्कार 10 सितंबर को होंगे।

-0-

ओजोन परत संरक्षण दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम आयोजन

बाड़मेर, 27 अगस्त। ओजोन परत संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य मंे 16 सितंबर को कई कार्यक्रमांे का आयोजन होगा।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति आस्था एवं जागृति पैदा करने के लिए 16 सितंबर को ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान उप वन संरक्षक, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा, उपखंड अधिकारियांे, बालोतरा एवं बाड़मेर नगर परिषद के आयुक्त, नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक को विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें