बुधवार, 26 अगस्त 2015

जैसलमेर 860 वाँ स्थापना दिवस गुरूवार को


जैसलमेर 860 वाँ स्थापना दिवस गुरूवार को 



प्रातः कालीन कार्यक्रम में जैसलमेर के महारावल श्री बृजराजसिंह द्वारा भाटियों की कुल देवी माँ स्वागिंया जी का पूजन किया जाऐगा, उसके पष्चात महरावल महल में स्वागिंया चैक में जैसलमेर की खुषहाली हेतु गायत्री यज्ञ करवाया जाएगा । दुर्ग राजमहल की छत पर ध्वज पूजन किया जाएगा । जैसलमेर षहर के विघालयों से आए बच्चों द्वारा ‘‘जैसलमेर का रियासत कालीन ध्वज/राज चिन्ह’’ षीर्षक से चित्रकला प्रतियोगिता एवं ‘जैसलमेर का गौरवषाली इतिहास’’ षीर्षक से पत्र-वाचन प्रतियोगिता का आयोजन ‘‘जैसलमेर विकास समिति’’ और इन्टैक के सामुहिक तत्वाधान में किया जाएगा ।

सांयकालीन कार्यक्रमों में दुर्ग के अखे प्रोल चैक में मुख्य समारोह अयोजित है । समारोह का षुभारंभ जैसलमेर के संस्थापक महारावल जैसलदेव के पूजन से होगा ।

पिछले 35 वर्षो से मनाये जा रहे समारोहों का प्रतिवेदन पढा जाएगा । जिले के 37 प्रतिभाषाली छात्रों को ‘‘प्रतिभा पुरस्कार 2015’’ से नवाजा जाएगा । इसका प्रायोजन ‘‘स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया जैसलमेर षाखा’’ द्वारा प्राप्त हुआ हैं ।

समारोह का मुख्य आकर्षण जैसलमेर के 20 महानुभावों का ट्रस्ट द्वारा सम्मान किया जाएगा ।

जैसलमेर के प्रत्येक नागरिकों से निवेदन है कि उक्त समारोह में भारी संख्या में पधार कर समारोह की गरिमा बढाऐं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें