गुरुवार, 27 फ़रवरी 2014

बाड़मेर "ठेकेदारी" मंजूर, पर "दुकानदारी" नहीं!

बाड़मेर। प्रदेश में हाल ही में हुए शराब के ठेकों में सैकड़ों दुकानें महिलाओं के नाम खुली हैं और वे उनकी सालभर के लिए लाइसेंस धारक होगी लेकिन उन्हें खुद शराब बेचने की इजाजत नहीं है। आबकारी विभाग प्रदेश में महिलाओं को शराब बेचने की इजाजत नहीं देता है।

शराब की अंग्रेजी और देसी दुकानों में गाढ़ी कमाई के मद्देनजर प्रदेश में लाइसेंस लेने की होड़ मची थी। ऎसे में पुरूषों के साथ हजारों की संख्या में महिलाओं के नाम से भी आवेदन किए गए। लॉटरी से आवंटन प्रक्रिया में प्रदेश के प्रत्येक जिले में महिलाओं के नाम दर्जनों दुकानें खुली हैं। इनका लाइसेंस महिलाओं के नाम जारी हुआ है और वे दुकान के संचालन के लिए पूरी जिम्मेदार भी होगी लेकिन अपनी दुकान पर बैठकर वे शराब बेच नहीं पाएंगी।

आबकारी अधिनियम के तहत एक ठेकेदार को दो सेल्समैन रखने होते हैं। ये दोनों ही पुरूष होंगे, महिला नहीं हो सकती। ऎसे में जिन महिलाओं के नाम ठेके हुए हैं वे शराब की दुकान पर बैठकर बिक्री नहीं कर सकती हैं।

बार में भी नहीं
प्रदेश में बार की संख्या भी बढ़ी है। वहां भी महिला सेल्समैन रखने की इजाजत मांगी गई है लेकिन इससे भी विभाग ने इनकार किया है। बार का संचालन पुरूष ही कर पाएंगे।

60 को लाइसेंस
बाड़मेर जिले में अंग्रेजी की 18 में से तीन और देसी शराब की 172 में से 57 कुल 190 में से 60 दुकानों के लाइसेंस महिलाओं के नाम जारी हुए हैं।

संभाल सकती हैं दुकान
महिला ठेकेदार दुकान पर बैठकर व्यावसायिक गतिविधियां तो संचालित कर सकती हैं पर वे ग्राहकों को शराब नहीं बेच सकती। विरोधाभासी स्थिति यह होगी कि लाइसेंसधारक होने के कारण महिला दुकान पर आ तो सकती हैं पर सीधे ग्राहकों को शराब की बिक्री नहीं कर पाएंगी।

शराब बिक्री की इजाजत नहीं
महिलाएं शराब ठेको पर शराब की बिक्री नहीं कर पाएंगी। ऎसा विभाग के नियमों में है। सेल्समैन ही रखे जाएंगे। जिले में महिलाओं के नाम साठ लाइसेंस जारी हुए हैं।- मोहनलाल पूनिया, जिला आबकारी अधिकारी

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की पहली लिस्ट जारी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी लोकसभा चुनाव के पहले उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में 8 राज्यों के 54 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं।
अभी-अभी आ रही ताजा खबर में इस सूची को प्रेस कांफ्रेंस में जारी किया गया। कृपया इंतजार कीजिए हम कुछ ही समय पश्चात इस सूची को यहां प्रदर्शित करने जा रहे हैं। 
 

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए गुरूवार देर रात अपनी पहली लिस्ट जारी की। इसमें 54 नाम हैं। महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल से 17-17 उम्मीदवार उतारे हैं।
नागपुर से भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी को टिकट दिया है, वहीं बीड से गोपीनाथ मुंडे और उत्तर-पूर्वी मुंबई से किरीट सोमैया को मैदान में उतारा है।

पार्टी ने जम्मू-कश्मीर से दो अल्पसंख्यकों को टिकट दिए हैं। बारामूला से गुलाम मोहम्मद मीर और अनंतनाग से मुश्ताक अहमद मलिक को उतारा है। पहली लिस्ट के मुताबिक ओडिशा से छह, जम्मू-कश्मीर से पांच, हिमाचल प्रदेश से तीन, जबकि अरूणाचल प्रदेश, मणिपुर और गोवा से 2-2 प्रत्याशी उतारे गए हैं।

पश्चिम बंगाल : सीटें 42, घोषित 17
पश्चिम बंगाल के दमदम से पूर्व केंद्रीय मंत्री तपन सिकदर, बारासात से जादूगर पीसी सरकार (जूनियर) और हावड़ा से फिल्म अभिनेता जॉर्ज बेकर को मौका दिया गया है।

हिमाचल प्रदेश : सीटें 4, घोषित 3
कांगड़ा से पूर्व केंद्रीय मंत्री शांताकुमार और हमीरपुर से भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को टिकट मिला है। शिमला (आरक्षित) से वर्तमान सांसद वीरेंद्र कश्यप को उतारा है।

बाड़मेर सरहद सुरक्षा में सुराख। । फिर पकड़ा गया पाक नागरिक


बाड़मेर सरहद सुरक्षा में सुराख। । फिर पकड़ा गया पाक नागरिक

बाड़मेर भारत पाकिस्तान कि बाड़मेर जिले कि सरहद पर स्थित बी के डी सीमा चौकी पर गुरूवार को सीमा सुरक्स बल ने पाकिस्तानी सरहद पार कर भारतीय सीमा में घुसे एक पाक नागरिक को गिरफ्तार किया हें। सूत्रानुसार जिले के बाखासर थाना क्षेत्र के ब्रामणो कि ढ़ाणी सीमा चौकी के पास पाकिस्तान कि और से घुसपैठ कर भारतीय सीमा में आये एक पाकिस्तानी नागरिक को सीमा सुरक्स बल के जवानो ने पकड़ा हें। बल पाक नागरिक से पूछताछ कर रहे हें। सीमा सुरक्स बल स्थानीय पुलिस को पाक नागरिक को सुपुर्द करेगी ,समाचार लिखे जेन तक पाक नागरिक सीमा सुरक्स बल के पास था। उससे प्रारंभिक पूछताछ चल रही हें।

शुक्रवार को बाड़मेर सीट कि भाजपा कि चौसर जमेगी जयपुर में

शुक्रवार को बाड़मेर सीट कि भाजपा कि चौसर जमेगी जयपुर में


बाड़मेर आगामी लोक सभा चुनावो में भारतीय जनता पार्टी से बाड़मेर जैसलमेर संसदीय सीट से प्रत्यासी कौन होगा ,राजनीती शतरंज कि चौसर शुक्रवार को जयपुर में जमेगी जहा भाजपा के भावी उम्मीदवार का नामो का खुलासा होगा। पार्टी सूत्रानुसार जयपुर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ,अध्यक्ष अशोक परनामी। प्रभारी कप्तान सिंह कि उपस्थिति में बाड़मेर जैसलमेर भाजपा कार्यकारिणी और पदाधिकारी आगामी लोक सभा चुनावो के लिए पार्टी प्रत्यासी पर चर्चा करेंगे।भाजपा से प्रबल दावेदारी पूर्व वित् मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह कि हें। वाही विधानसभा चुनावो में असफल रही डॉ प्रियंका चौधरी लोक सभा चुनाव लड़ने कि इच्छुक हें उन्होंने अपनी दावेदारी पेश कि हें। साथ ही ऍन आर चौधरी भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हें ,इनमे से सबसे ज्यादा चौंकाने वाली दावेदारी समाज सेवी और ठेकेदार तन सिंह चौहान कि हें। पार्टी कार्यकर्ता किस प्रत्यासी पर अपनी मोहर लगाएंगे यह शुक्रवार को तय होगा। बाड़मेर भाजपा संघठन हसवन्त सिंह कि समर्थन में हें ,बाड़मेर सीट जसवंत सिंह ही निकल सकते हें क्यूंकि मुस्लिम जसवंत सिंह को सहयोग करेंगे दूसरे उम्मीदवार के सामने कांग्रेस का पारम्परिक गठबंधन तोड़ने का माद्दा नहीं हें। हालांकि सूत्रो ने बताया कि भाजपा कि राष्ट्रिय स्तर पर आने वाली सूचि में जसवंत सिंह का नाम बाड़मेर से प्रस्तावित हें। ऐसे में जयपुर कि बैठक औपचारिक मात्र होगी।

खबरदार! मोबाइल ले सकता है आपकी जान

दसूहा। मोबाइल फोन जहां एक ओर आज लोगों को दूर-दराज इलाकों में बैठे लोगों को एक-दूसरे से जोड़ने का काम कर रहा है, वहीं दूसरी यह आपके लिए घातक भी सिद्ध हो सकता है? कब जब आप इसके प्रति लापरवाह हो जाएं और सावधानी नहीं बरतें।
मोबाइल फोन से अभी हाल ही में एक दर्दनाक हादसा पंजाब में हुआ है, जहां दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। यहां मोबाईल फोन फटने से दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंगरपुल पुल के नीचे मंगलवार देर रात हुआ। यहां कुछ प्रवासी मजदूर रात को आग से तप रहे थे, तभी इनमें से एक मजदूर का मोबाईल फोन आग में गिर गया और इसके बाद हुए जोरदार धमाके से वहां रखे गए डीजल और तारपीन के कनस्तरों में आग लग गई।

इसकी चपेट में आकर ये मजदूर बुरी तरह झुलस गए। इन्हें तुरंत दसूहा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो मजदूरों ने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शेष दोनों मजदूरों कुंदन ठाकुर और चंद्रेश््री मंडल की हालत भी नाजुक बनी हुई है।

मृतकों की शिनाख्त बेचन कुमार और अविलेश मंडल के रूप में की गई है। इनके शवों को अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जदयू ने अपने पांच सांसदों को दिखाया बाहर का रास्ता

नई दिल्ली जेडी(यू) ने 5 बागी सांसदों शिवानंद तिवारी, सुशील कुमार सिंह, जय नारायण निषाद, पूर्णमासी राम और मंगनी लाल मंडल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

शिवानंद तिवारी जेडी(यू) के राज्यसभा सांसद थे और उनका कार्यकाल हाल ही में खत्म हुआ है। इसके अलावा जेडी(यू) से निष्कासित चार नेता पार्टी के लोकसभा मेंबर हैं। ये सांसद जेडी(यू) के लिए लगातार मुसीबत का सबब बनते जा रहे थे। आखिरकार पार्टी अंदरूनी कलह को निपटाने में कामयाब नहीं हो सकी और इन पांचों बागी सांसदों को पार्टी से बाहर निकाल दिया।

शिवानंद तिवारी राज्यसभा टिकट न दिए जाने के बाद से ही खुल कर नीतीश के विरोध में आ गए थे। उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि नीतीश कुमार चुनाव में हराने के लिए उन्हें लोकसभा का टिकट दे रहे हैं। वहीं, बुधवार को शिवानंद ने नीतीश को लालू की पार्टी में फूट के लिए जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने नीतीश कुमार को आरजेडी में फूट का सूत्रधार करार देते हुए कहा था कि सब कुछ नीतीश की जानकारी में हुआ और वह पत्रकारों को सवाल को मासूमियत से टाल गए।

औरंगाबाद से जेडीयू सांसद सुशील कुमार सिंह के बारे में कहा जा रहा था कि वह जल्द ही बीजेपी में शामिल होने वाले हैं। खबरों के मुताबिक, सुशील कुमार सिंह बीजेपी के टिकट पर औरंगाबाद से चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि, बिहार बीजेपी के कई नेताओं ने सुशील कुमार सिंह को पार्टी में शामिल करने का विरोध किया है।

लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी में अंदरूनी कलह को देखते हुए आखिरकार जेडी(यू) ने पांच बागी विधायकों को बाहर निकालने का फैसला किया।

यूट्यूब पर हुआ वायरल 'इंटरनेट बेबी'



चांदी की चम्मच लेकर पैदा होने वाला मुहावरा अब भी प्रासंगिक है. लेकिन क्या क्या होगा जब इंटरनेट क्रांति के दौर में बच्चे 'गूगल ज्ञान' लेकर पैदा होने लगेंगे. मोबाइल कनेक्शन देने वाली एक कंपनी ने ऐसा ही एक दिलचस्प विज्ञापन बनाया है जो इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है.

विज्ञापन में दिखाया गया है कि एक बच्चा मां की कोख से बाहर आते ही पास खड़े शख्स से 'टैब' छीनता है, उस पर नाभि-नाल काटने का तरीका सर्च करता है और नर्स से कैंची लेकर खुद ही काट लेता है. बच्चे की मां, डॉक्टर और बाकी मेडिकल स्टाफ हैरानी से उसे देखते रह जाते हैं. वह नर्स की जेब से मोबाइल निकाल लेता है, उसके साथ अपनी एक फोटो क्लिक करता है और फिर बिस्तर से कूद जाता है.



इंटरनेट बेबी की करामातें अभी खत्म नहीं होतीं. पास रखे लैपटॉप पर वह सारी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर धड़ाधड़ अपना अकाउंट खोलता है. मोबाइल पर नैविगेशन ऑन करके वह खुद ही अपने रास्ते चलने लगता है. विज्ञापन के आखिर में स्क्रीन पर लिखा आता है, 'बॉर्न फॉर द इंटरनेट.'




 

सुब्रत राय के घर पहुंची पुलिस,गिरफ्तारी संभव

नई दिल्ली। सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी गैर जमानती वारंट को तामील करवाने के लिए पुलिस सुब्रत राय के लखनऊ स्थित घर पहुंची। सुब्रत राय के घर पहुंची पुलिस,गिरफ्तारी संभव
गिरफ्तारी से बचने के लिए सुब्रत राय ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सुब्रत राय ने अपने खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट को निरस्त करने की मांग करते हुए कोर्ट में अर्जी दी है। सुब्रत राय का कहना है कि उनकी मां की तबीयत खराब है इसलिए वह कोर्ट में पेश नहीं हो पाए थे।

गौरतलब है कि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत राय के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। कोर्ट ने पुलिस से कहा था कि सुब्रत राय को गिरफ्तार कर 4 मार्च को 2 बजे तक कोर्ट में पेश करो। अदालत ने सुब्रत राय को 26 जनवरी को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था लेकिन वह हाजिर नहीं हुए। इस पर कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया।

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत राय की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें व्यक्तिगत रूप से पेश होने से छूट मांगी गई थी। सहारा समूह पर निवेशकों के 24 हजार करोड़ रूपए बकाया हैं। कोर्ट के आदेश के बावजूद वह निवेशकों का पैसा नहीं लौटा रहे हैं।
इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए न्यायाधीश केएस राधाकृष्णन और न्यायाधीश जेएस खेहर की पीठ ने सुब्रय राय को अदालत में पेश होने के लिए कहा था।

साथ की कोर्ट ने सेबी को कंपनी की प्रोपर्टी बेचने की अनुमति प्रदान कर दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने सहारा की कंपनियों सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन लिमिटेड, सहारा इंडिया हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के निदेशकों रविशंकर दुबे,अशोक राय चौधरी और वंदना भार्गव को भी 26 फरवरी को अदालत में पेश होने को कहा था।

कांग्रेस में खलबली ,जसवंत सिंह के सामने किसे लड़ाएगी कांग्रेस ?ज्योति मिर्घा या हरीश चौधरी


कांग्रेस में खलबली ,जसवंत सिंह के सामने किसे लड़ाएगी कांग्रेस ?ज्योति मिर्घा या हरीश चौधरी




बाड़मेर कभी ऐसिअ के सबसे बड़े संसदीय क्षेत्र रहे बाड़मेर जैसलमेर लोक सभा सीट पर इस बार पुरे देश कि नज़ारे रहने वाली हें। एक बार फिर बाड़मेर संसदीय सीट चर्चाओ में हें। भारतीय जनता पार्टी कि राष्ट्रिय राजनीती में चार दशको कि सेवा के बाद राष्ट्रिय नेता और पूर्व वित् विदेश और रक्षा   मंत्री जसवंत सिंह अपने गृह जिले बाड़मेर से लोक सभा का चुनाव लड़ने कि ठान चुके हें कहने को दो तीन दावेदार के हें जसवंत सिंह का हें। भाजपा से जसवंत सिंह का नाम ,तय मना जा रहा हें ,जसवंत सिंह के नाम के आने के बाद विधानसभा चुनावो में बुरी तरह हारी कांग्रेस को और चिंता में दाल दिया हें। कांग्रेस कि और से वर्त्तमान हरीश चौधरी को प्रबल दावेदार माना जाता हें मगर क्षेत्र में उनकी स्थति बेहद नाज़ुक हें यह कांग्रेस के सर्वे में हें ऐसे में कांग्रेस हरीश चौधरी को बदल दे तो कोई आश्चर्य नहीं ,हरीश चौधरी के स्थान पर नागौर संसद ज्योति मिर्धा और पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी दावेदारी में शुमार हें ,राहुल गांधी इस बार कोई रिस्क लेना नहीं चाहते। जसवंत सिंह को कांग्रेस से गैर जात ही टक्कर दे सकता हें ,जात उम्मीदवार के उतरने से जसवंत सिंह स्वतः मजबूत होंगे। विधानसभा चुनावो में जाट मतदाताओ ने खुलकर भाजपा का साथ दिया ,जिसके कारन अल्पसंख्यक समुदाय के शिव विधानसभा से कांग्रेस प्रत्यासी अमिन खान बुरु तरह से चुनाव हार गए। मुस्लिम नेता अपनी हार का कारण जाट नेताओ को मानते हें ,मुस्लिम नेताओ का कहना हें कि जाट नेताओ ने मुस्लिम प्रत्यासी कि मदद नहीं कि जाटो के वोट मुस्लिमो को नहीं मिलने से पश्चिमी राजस्थान में एक भी मुस्लिम विधायक नहीं जीत पाया। मुस्लिम नेताओ ने तय कर दिया हें कांग्रेस यदि किसी भी जाट को उम्मीदवार बनाती हें मुस्लिम समाज उन्हें सहयोग नहीं करेंगे। कांग्रेस के परम्परागत जाट ,मुस्लिम मेघवाल गठबंधन विधासभा चुनावो में तार तार हो गया। जिसका विपरीत असर लोक सभा चुनावो में पड़ना तय हें। कहने को कांग्रेस एक मात्र बाड़मेर विधानसभा सीट पर जीती हें। बाड़मेर सीट कांग्रेस प्रत्यासी द्वारा जितने का एक मात्र कारन कांग्रेस प्रत्यासी का गैर जाट होना था। जसवन सिंह के पास सबसे विश्वशनीय चुनावी हथ्यार क्षेत्र के चार लाख अल्पसंख्यक मतदाता हें जो जसवंत सिंह जी के मुरीद हें। मुस्लिम समाज कि जसवंत सिंह पहली पसंद बने हुए हें। जसवंत सिंह को राजपूत ,दलित वर्ग ,मुस्लिम और अन्य जातियो का प्यूरा समर्थन हासिल हें। क्षेत्र के लोग चाहते हें कि जसवंत सिंह बाड़मेर से चुनाव लड़े। जसवन सिंह का नाम सामने आने के बाद कांग्रेस में खलबली मची हुई हें।

"चाचा ने कहा शादी करूंगा, एक साल तक किया रेप"

देवरिया। एक युवक शादी का वादा करके अपनी भतीजी से रेप करता रहा। वह गर्भवती हो गई। मामले को छिपाने के लिए उसने भतीजी को रिश्तेदार के घर भेज दिया।
लड़की ने वहां एक बच्ची को जन्म दिया। लड़की जब भी शादी के लिए दबाव बनाती तो वह मुकर जाता। पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह घटना उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की है।

पुलिस सूत्रों के अुनसार, सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की लड़की ने बताया कि उसका चाचा शादी का वादा करके उससे एक साल तक रेप करता रहा। गर्भवती होने पर गर्भपात के लिए दबाव बनाने लगा, लेकिन वह राजी नहीं हुई ।

मामला उजागर होने के डर से युवक ने लड़की को रिश्तेदार के घर पहंुचा दिया, जहां उसने तीन दिन पूर्व एक बच्ची को जन्म दिया।

सूत्रों के अनुसार, आरोपी युवक दो बच्चों का बाप है। इसी मुद्दे पर गांव में पंचायत भी हुई लेकिन बात नहीं बनी।

सलेमपुर थानाध्यक्ष बी.बी.सिंह ने बताया कि अगर आरोपी युवक वादे के अनुसार पीडिता से शादी नहीं करता है तो मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जाएगा।

वसुंधरा राजे बोलीं, हम किसी से कम नहीं

उदयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि राजस्थान विकास के मामले में देश के किसी भी राज्य से पीछे नहीं है।
राजे ने कहा कि आमजन के सहयोग से प्रदेश को और आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

उन्होंने ने यहां राजस्थान की अति महत्वाकांक्षी योजना मेगा हाउसिंग आवास योजना के शिलान्यास समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान विकास के मामले में गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ अथवा दिल्ली सहित किसी से कम नहीं हैं और नए राजस्थान का सपना सभी मिल बैठकर पूरा करेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार को विरासत में वित्तीय ढांचा अच्छा नहीं मिला है, इसको समझने में सरकार को दो महीने का समय लगा है। पिछली सरकार ने अंतिम छह माह में आनन-फानन में जिस तरह से पैसा लुटाया उससे सरकार का वित्तीय ढांचा बिगड़ गया हैं।

राजे ने कहा कि राज्य में कोई भी संविदा कर्मचारी संगठन अथवा अन्य किसी भी संगठन को सड़क पर आने से पहले एक बार सरकार से वार्ता अवश्य करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार सभी वर्ग को संतुष्ट करने का प्रयास करेगी इसके लिए थोड़ा धीरज रखने की जरूरत हैं।

उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता ने हमें 200 में से 163 विधानसभा सीटें जीताकर हमें नतमस्तक कर दिया हैं। अब हमारा कर्तव्य बनता हैं कि जनता के विश्वास पर खरे उतरें। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार द्वारा आमजन के लिए चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं को बंद नहीं किया जाएगा लेकिन उसकी समीक्षा की जाएगी और उसका लाभ अधिकाधिक जरू रतमंद तक पहुंचे इसके लिए हम सभी मिलकर काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी पार्टी की नहीं होती हैं सरकार के वल सरकार होती हैं। राजे ने कहा कि सरकार ने प्रशासन आपके द्वार योजना प्रारंभ की हैं तथा जिसकी शरू आत भरतपुर संभाग से शरू की जा चुकी हैं तथा राज्य के सभी सातों संभाग में शहरों एवं गांवों में जाकर जाकर आमजन की समस्याओं से रू बरू होंगे।

आरएएस के 7 मार्च तक के साक्षात्कार स्थगित, लोक सेवा आयोग ने दिया आदेश

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आरएएस मुख्य परीक्षा 2012 के 3 से 7 मार्च तक के साक्षात्कार स्थगित कर दिए गए हैं। हाईकोर्ट में प्रकरण विचाराधीन होने को देखते हुए आयोग ने यह निर्णय किया है। आयोग सचिव निष्काम दिवाकर के मुताबिक आरएएस परीक्षा के तहत 3 मार्च से साक्षात्कार शुरू होने वाले थे।
आरएएस के 7 मार्च तक के साक्षात्कार स्थगित, लोक सेवा आयोग ने दिया आदेश
मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इसे देखते हुए फिलहाल 7 मार्च तक के साक्षात्कार स्थगित कर दिए गए हैं। इन तारीखों में जिन अभ्यर्थियों के साक्षात्कार आयोजित होने थे उनको साक्षात्कार तिथि से अवगत करा दिया जाएगा। 8 व 9 मार्च को अवकाश है। वहीं 10 मार्च से जिन अभ्यर्थियों के साक्षात्कार हैं, वे यथावत रहेंगे।

3 को फैसला नहीं तो आगे बढ़ सकता है कार्यक्रम : कोर्ट का डिसीजन 3 मार्च को आने वाला है। आयोग प्रबंधन मान कर चल रहा है कि फैसला आयोग के पक्ष में ही आएगा। फिर भी यदि कोर्ट का कोई और आदेश आता है, तो आयोग साक्षात्कार का कार्यक्रम और आगे बढ़ा सकता है। आयोग की ओर से 3 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलावा पत्र भेजे गए हैं।

जवान ने 5 साथियों को भूना, फिर की खुदकुशी

जम्मू। जम्मू कश्मीर के गंदरबल कैम्प में सेना एक जवान ने अपने पांच साथियों की गोली मार कर हत्या कर दी।
इस वारदात के बाद उसने खुद को भी गोली मार दी। एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। सेना ने घटना की पुष्टि करते हुए मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। हत्या क्यों की गई इसका खुलासा अभी तक नहीं हो सकता है।

अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय रायफल्स का सैनिक साफापोरा शिविर में क्रोधित हो उठा जिसके बाद उसकी सहकर्मियों के साथ तीखी बहस भी हुई।

उन्होंने कहा कि बहस के बाद सैनिक ने अंधाधुंध गोलियां चलाई जिससे राष्ट्रीय रायफल के पांच सैनिकों की मौत हो गई। इस गोलीबारी के बाद नाराज सैनिक ने गोली मार कर आत्महत्या कर ली।

सेना के श्रीनगर स्थित 15 काप्र्स के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एन.एन.जोशी ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह घटना 26-27 फरवरी की दरम्यानी रात को हुई।

जम्मू एवं कश्मीर में पिछले 24 सालों में सुरक्षा बलों की तैनाती के दौरान उनके बीच आपसी गोलीबारी की घटना देखी गई है। इस तरह की घटनाएं प्रतिकूल परिस्थितियों में उनकी तैनाती, लंबे समय से घर से दूरी, मनोरंजन के साधनों की कमी से उपजे तनाव की वजह से होती हैं।

राहुल गांधी के गाल पर चुंबन की बौछार

जोरहाट। पूर्वोत्तर दौरे पर राहुल गांधी के साथ बुधवार को दिलचस्प वाकया हुआ। असम के जोरहाट में सभा में चर्चा चल ही रही थी कुछ देर बाद कार्यक्रम समाप्ति पर था तब कुछ महिलाओं ने राहुल से हाथ मिलाने की गुजारिश की।
राहुल उनके हाथ मिलाते तभी एक महिला ने उन्हें गालों पर तो दूसरी महिला ने माथे पर चूम लिया। फिर क्या था कई अन्य महिलाएं भी उठ खड़ी हुईं और राहुल को चूमने और उनके सिर पर हाथ फेरने की होड़ लग गई। राहुल कुछ देर के लिए इससे हैरान दिए और मुस्कराकर रह गए।

बाद में उनके सुरक्षाकर्मियों ने महिलाओं को रोकने की कोशिश की और राहुल ने खुद को उनसे अलग कर वहां से विदा ली। सभा में राहुल ने युवाओं से कहा, उद्यम के लिए बैंक से जुड़ने की जरूरत है।

जैसे अमरीका में दिवालिया होने पर नजरिया है, एक बार विफल, दूसरी कोशिश होगी। अपने यहां नजरिया बदलना होगा।

बुधवार, 26 फ़रवरी 2014

देखिये तस्वीरे फर्स्ट लुक जैसलमेर में अदभुत देवा फोर्ट


























देखिये तस्वीरे फर्स्ट लुक जैसलमेर में अदभुत देवा फोर्ट 

जैसलमेर राज्य मे हर २०-३० किलोमीटर के फासले पर छोटे-छोटे दुर्ग दृष्टिगोचर होते हैं, ये दुर्ग विगत १००० वर्षो के इतिहास के मूक गवाह हैं। मध्ययुगीन इतिहास में इनका परम महत्व था। ये राजनैतिक आवश्यकतानुसार निर्मित कराए जाते थे। दुर्ग निर्माण में सुंदरता के स्थान पर मजबूती तथा सुरक्षा को ध्यान में रखा जाता था। परंतु यहां के दुर्ग मजबूती के साथ-साथ सुंदरता को भी ध्यान मं रखकर बनाया गया था। दुर्गो में एक ही मुख्य द्वारा रखने के परंपरा रही है। दुर्ग मुख्यतः पत्थरों द्वारा निर्मित हैं, परंतु किशनगढ़, शाहगढ़ देवा आदि दुर्ग इसके अपवाद हैं। ये दुर्ग पक्की ईंटों के बने हैं। प्रत्येक दुर्ग में चार या इससे अधिक बुर्ज बनाए जाते थे। ये दुर्ग को मजबूती, सुंदरता व सामरिक महत्व प्रदान करते थे।देवा फोर्ट जिसे स्थानीय भाषा में कोट भी कहा जाता हें बेहद सुन्दर और आकर्षक हें।   इसका अपना ऐतिहासिक महत्त्व हें। 

पनडुब्बी दुर्घटना की जिम्मेदारी लेते हुए नौसेना प्रमुख एडमिरल जोशी का इस्तीफा



नौसेना प्रमुख एडमिरल डी. के. जोशी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बुधवार की सुबह ही हुई आईएनएस सिंधुरत्न पनडुब्बी दुर्घटना की जिम्मेदारी लेते हुए अपना इस्तीफा दिया. रक्षा मंत्रालय ने नौसेना प्रमुख का इस्तीफा स्वीकार लिया है. वाइस एडमिरल रॉबिन धवन नियमित प्रमुख की नियुक्ति होने तक कार्यवाहक नौसेना प्रमुख का कार्य संभालेंगे.
एडमिरल डीके जोशी की फाइल फोटो
रूस निर्मित पनडुब्बी आईएनएस सिंधुरत्न बुधवार को ही मुंबई तट से 80 किलोमीटर दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमें सात नौसैनिक जख्मी हुए जबकि दो अभी भी लापता हैं. दुर्घटना के समय पनडुब्बी में 70 अधिकारी और सैन्यकर्मी मौजूद थे और यह पानी के अंदर थी.

1988 में सेना में शामिल किए गए सिंधुरत्न का हाल ही में मुंबई में मरम्मत करवाया गया था और दिसम्बर में इसे वापस नौसेना को सौंपा गया था. अभी इसे दो अभ्यास से गुजरना था- एक बंदरगाह पर और दूसरा समुद्र में. इसके बाद इसे अभियान तैनाती की मंजूरी दी जानी थी. जब दुर्घटना हुई तो यह समुद्र में अभ्यास पर थी.

सात महीने में तीसरी पनडुब्बी दुर्घटना
भारतीय नौसेना युद्धक के दुर्घटनाग्रस्त होने की यह दसवीं घटना है और पिछले सात महीने में यह तीसरी पनडुब्बी दुर्घटना है. करीब एक महीने पहले आईएनएस सिंधुघोष उस समय बाल-बाल बच गयी जब कम ज्वार के दौरान इसने मुंबई बंदरगाह पर प्रवेश किया और यह दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बची. आईएनएस सिंधुरक्षक पिछले वर्ष मुंबई बंदरगाह के पास डूब गई जिससे उस पर सवार सभी 18 कर्मियों की मौत हो गई. रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने इस मुद्दे पर नौसेना से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

इस महीने की शुरुआत में युद्धक पोत आईएनएस ऐरावत दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसके बाद कमांडिंग अधिकारी को कमान ड्यूटी से हटा दिया गया.

पश्चिमी कमान में कई दुर्घटनाओं से नौसेना मुख्यालय चिंतित है और इस मुद्दे पर उसने पश्चिमी नौसेना के कमांडर वाइस एडमिरल शेखर सिन्हा को तलब किया है.


 

बाड़मेर युवक की निर्मम हत्या। ्‌हत्यारो का सुराग नहीं

बाड़मेर युवक की निर्मम हत्या। ्‌हत्यारो का सुराग नहीं

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के रामसर रोड पर स्थित हाथमा गाँव कि सरहद पाए का युवक कि धारदार कर निर्मम हत्या कि गयी। पुलिस अभी तक हत्यारो कि पहचान नहीं कर पाई हें

पुलिस सूत्रानुसार बाड़मेर जिले के हाथमा गाँव से एक किलोमीटर दूर बुधवार प्रातः ग्रामीणो द्वारा एक युवक का शव देखने पर रामसर थाना पुलिस को सूचना दी गयी जिस पर रामसर पुलिस ने घटनास्थल पहुँच शव को बरामद किया ,मृतक कि पहचान आत्माराम पुत्र दीपाराम मेघवाल के रूप में हुई। हत्यारो द्वारा युवक कि धारदार हथियारो से वार कर निर्ममता से हत्या कर शव सड़क पर फेंक दिया। पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा ने मौके पर पहुँच जायजा लिया। दिन भर कि मशक्त के बाद पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस अधीक्षक ने हत्यारो को पकड़ने के लिए पुलिस उप अधीक्षक बाड़मेर और चौहटन कि संयुक्त टीम गठित कर उन्हें शीघ्र हत्यारो को गिरफ्तार करने कि जिम्मेदार दी हें।





शंकर पन्नू होंगे बीकानेर से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार

बीकानेर। आगामी लोकसभा चुनावों में राजस्थान की बीकानेर सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार शंकर पन्नू होंगे। पन्नू को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नए फार्मूले के तहत कार्यकर्ताओं ने चुनाव के आधार पर चुना हैं। शंकर पन्नू होंगे बीकानेर से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार
पन्नू ने टिकट के लिए रेवत राम पंवार को हराया। कुल पड़े 673 मतों में से पन्नू को 459 वोट मिले। रेवतराम के पक्ष में केवल 165 मत पड़े। तीसरे उम्मीदवार मांगीलाल नायक को 22 वोेट मिले। गौरतलब है कि शंकर पन्नू श्रीगंगानगर के जिला प्रमुख और सांसद रह चुके हैं।

राहुल गांधी के फार्मूले के तहत राजस्थान की बीकानेर और झुंझुनूं सीटों का चयन किया गया था। इसके तहत उम्मरदवारों का चयन कार्यकर्ता करेंगे और कार्यकर्ताओं के सर्वाधिक वोट मिलने वाले उम्मीदवार को लोकसभा की टिकट मिलेगी।

लोकसभा के लिए जयपुर सीट पर भाजपा में एक दर्जन दावेदार

जयपुर। भाजपा ने जयपुर शहर, नागौर, भीलवाड़ा, अजमेर और जालोर-सिरोही के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से लोकसभा प्रत्याशी चुनने के लिए रायशुमारी की। जयपुर शहर लोकसभा सीट के लिए सबसे अधिक दावेदार सामने आए हैं। दावेदार पर्ची में अपना नाम लिखवाने के लिए पिछले दो-तीन दिनों से लॉबिंग में जुटे हुए थे। लोकसभा के लिए जयपुर सीट पर भाजपा में एक दर्जन दावेदार
बैठकों में प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी भूपेन्द्र यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया। बैठक में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रदेश प्रभारी कप्तान सिंह सोलंकी मौजूद नहीं थे। दोनों नेताओं ने पदाधिकारियों को मिशन-25 को सफल बनाने की हिदायत दी। पदाधिकारियों को यह भी विश्वास दिलाया कि प्रत्याशी चयन उनकी राय से ही होगा, लेकिन पार्टी जिसे भी उतारे, सभी को उसके साथ एकजुटता दिखानी होगी।

साथ ही रथ चलाने, एक नोट-एक वोट अभियान को सफल बनाने समेत अन्य अभियानों पर भी चर्चा हुई। जयपुर शहर लोकसभा की बैठक में सबसे ज्यादा 200 से अधिक पदाधिकारी, विधायक मौजूद रहे। सूत्रों के मुताबिक लॉबिंग करने वाले नेताओं ने अपने विश्वास के पदाधिकारियों से पहले क्रम पर खुद का ही नाम लिखवाया। दो प्रमुख दावेदारों को लेकर विधायकों में भी धड़ेबंदी दिखी। एक प्रदेश पदाधिकारी के पक्ष में तीन विधायकों ने धड़ेबंदी की।

जालोर के कार्यकर्ता बिन बुलाए पहुंचे
जालोर-सिरोही की बैठक में वो कार्यकर्ता भी पहुंच गए, जिन्हें बुलाया नहीं गया था। मामला सामने आने के बाद गुप्त मतदान के समय नाम पुकारकर तीन-तीन नाम लिखवाए गए। युवा मोर्चा ने वहां चार महामंत्री बना रखे थे। इस पर प्रदेश पदाधिकारियों ने दो से ही गुप्त मतदान करवाया। बैठक में 157 कार्यकर्ता मौजूद रहे। भीलवाड़ा की बैठक में दो नाम डमी लिखने की सूचना है।

विधायकों को ना, फिर भी लॉबिंग
भाजपा ने करीब-करीब यह तय कर ही लिया है कि विधायकों को टिकट नहीं दिया जाएगा। प्रदेश प्रभारी कप्तान सिंह सोलंकी भी यह आधिकारिक तौर पर मीडिया में बोल चुके हैं, लेकिन फीडबैक बैठकों में कई विधायक भी सांसद टिकट की दौड़ में दिखे। जयपुर से घनश्याम तिवाड़ी, राजपाल सिंह, मोहन लाल गुप्ता के नाम दावेदारी में विशेष रूप से चर्चा में रहे।

एक चुनाव में ही करें दावेदारी
जयपुर शहर के एक पदाधिकारी ने सुझाव दिया कि यदि कोई दावेदार सांसद के लिए दावेदारी कर रहा है तो उसे आगामी नगरीय निकाय चुनावों में दावेदारी का अवसर नहीं दिया जाए। एक ही व्यक्ति बार-बार दावेदारी करता है तो अन्य को मौका नहीं मिल पाता।

यह प्रमुख दावेदार
जयपुर
घनश्याम तिवाड़ी, मोहन लाल गुप्ता, रामचरण बोहरा, राजपाल सिंह, मनीष पारीक , शैलेन्द्र भार्गव, सुमन शर्मा, अखिल शुक्ला, प्रणवेन्द्र शर्मा, सुनील कोठारी, अशोक लाहोटी, राघव शर्मा, कान्ता प्रसाद शर्मा, नीता खेतान

भीलवाड़ा
सुभाष बहेडिया, राज्यसभा सांसद वीपी सिंह, विटल शंकर अवस्थी, पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, रतनलाल जाट, लक्ष्मीनारायण डाड, सुशील नुवाल।

जालोर-सिरोही
सांसद देवजी पटेल, मुकेश मोदी, रतनसिंह तूरा, राज. के. पुरोहित, जीवाराम चौधरी, अरूण परसरामपुरिया, नन्दा डगला, मंगल सिंह, बबूता राम सोलंकी, लाल सिंह।

नागौर
डॉ.अशोक चौधरी, माधोराम चौधरी, बिंदु चौधरी, सी.आर. चौधरी, हरीश कुमावत, उषा पूनिया, नन्द किशोर ढाका, सलावत खां, श्याम काबरा।

अजमेर
रासा सिंह रावत, धर्मेन्द्र गहलोत, भंवर सिंह पलाड़ा, सी.आर.चौधरी, भगवती प्रसाद सास्वत, पुखराज पहाडिया, रितु चौहान, भागीरथ चौधरी, नीरज जैन।

"धोखेबाज" पत्नी की करतूत कैमरे में कैद, पति ने किया वीडियो अपलोड

लंदन। अगर आपको आपका पार्टनर पीठ पीछे आपको धोखा देते हुए पकड़ तो आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी। ऎसे मामलो में अलग अलग प्रतिक्रियाएं होंगी, लेकिन यह बात तय है कि आप नहीं चाहेंगे/चाहेंगी की ऎसी हरकत की रिकॉर्डिग कर ली जाए। "धोखेबाज" पत्नी की करतूत कैमरे में कैद, पति ने किया वीडियो अपलोड
ऎसी ही हरकत एक व्यक्ति ने वीडियो पर रिकॉर्ड कर ली। उसे लंबे समय से शक था की उसकी पत्नी का किसी और के साथ अवैध संबंध हैं। एक दिन वह अचानक घर पहुंच गया और वहां उसने देखा कि पत्नी बिस्तर मे किसी और के साथ है। पति ने तुरंत कैमरा निकालकर पत्नी की यह हरकत रिकॉर्ड कर ली बाद में उसने वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड कर "धोखेबाज" पत्नी से "बदला" ले लिया।

वीडियो को इंटरनेट पर डालने से पहले पति ने पत्नी को उसे दिखाया। उसने अपनी भयभीत पत्नी को कपड़े पहनने का भी समय नहीं दिया।

पत्नी ने पति से विनती की कि वह उसे इंटरनेट पर नहीं डाले, लेकिन उसने एक नहीं सुनी। यही नहीं, धोखेबाजी के लिए उसे खूब डांटा भी। हालांकि, इंटरनेट उपभोक्ताओ ने वीडियो को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ का कहना था कि यह नकली है, जबकि कुछ ने कहा कि रिश्ते को बचाने के लिए इसे नेट पर नहीं डालना चाहिए था।

श्री कृश्ण जन्म एवं नन्द उत्सव की मनोरम झांकिया सजी भागवत कथा के चतुर्थ दिवस




श्री कृश्ण जन्म एवं नन्द उत्सव की मनोरम झांकिया सजी भागवत कथा के चतुर्थ दिवस

बाड़मेर स्व. चतुर्भज जी पारीक की स्मृति में षिव कुटिया के सामने, सुमेर गौषाला मैदान में आयोजित भागवत कथा के चतुर्थ दिवस मरूधर पीठाधीष्वर महामण्डलेष्वर 1008 श्री राम किषोराचार्य जी महाराज द्वारा भगवान के विभिन्न अवतारों की कथा का वर्णन किया गया वामन अवतार एवं भगवान श्री कृश्ण के जन्म एवं नन्द बाबा के यहा भगवान के प्राकटय की मनोहर झांकियों ने सभी को नाचने को मजबूर कर दिया।

इससे पूर्व मुख्य यजमान श्रीमती अयोध्या देवी एवं उनके परिवार द्वारा भागवत जी, व्यास पीठ एवं महाराज जी का पूजन किया गया। आज की कथा में राम स्नेही संत पूज्य श्री रामस्वरूपजी षास्त्री के सानिध्य प्राप्त हुआ जिनका यजमान परिवार द्वारा माल्यार्पण किया गया। गुरूवार की कथा में कृश्ण भगवान की बाल लिलाओं का वर्णन होगा एवं गोवर्धन पूजा एवं छप्पन भोग की मनोरम झांकिया प्रस्तुत की जावेगी। कथा के दौरान विभिन्न झांकिया एवं मंच सज्जा का कार्य पवन आसेरी द्वारा एवं कार्यक्रम का संचालन आनन्द गुप्ता द्वारा किया गया।