गुरुवार, 27 फ़रवरी 2014

यूट्यूब पर हुआ वायरल 'इंटरनेट बेबी'



चांदी की चम्मच लेकर पैदा होने वाला मुहावरा अब भी प्रासंगिक है. लेकिन क्या क्या होगा जब इंटरनेट क्रांति के दौर में बच्चे 'गूगल ज्ञान' लेकर पैदा होने लगेंगे. मोबाइल कनेक्शन देने वाली एक कंपनी ने ऐसा ही एक दिलचस्प विज्ञापन बनाया है जो इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है.

विज्ञापन में दिखाया गया है कि एक बच्चा मां की कोख से बाहर आते ही पास खड़े शख्स से 'टैब' छीनता है, उस पर नाभि-नाल काटने का तरीका सर्च करता है और नर्स से कैंची लेकर खुद ही काट लेता है. बच्चे की मां, डॉक्टर और बाकी मेडिकल स्टाफ हैरानी से उसे देखते रह जाते हैं. वह नर्स की जेब से मोबाइल निकाल लेता है, उसके साथ अपनी एक फोटो क्लिक करता है और फिर बिस्तर से कूद जाता है.



इंटरनेट बेबी की करामातें अभी खत्म नहीं होतीं. पास रखे लैपटॉप पर वह सारी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर धड़ाधड़ अपना अकाउंट खोलता है. मोबाइल पर नैविगेशन ऑन करके वह खुद ही अपने रास्ते चलने लगता है. विज्ञापन के आखिर में स्क्रीन पर लिखा आता है, 'बॉर्न फॉर द इंटरनेट.'




 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें