बीकानेर। आगामी लोकसभा चुनावों में राजस्थान की बीकानेर सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार शंकर पन्नू होंगे। पन्नू को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नए फार्मूले के तहत कार्यकर्ताओं ने चुनाव के आधार पर चुना हैं।
पन्नू ने टिकट के लिए रेवत राम पंवार को हराया। कुल पड़े 673 मतों में से पन्नू को 459 वोट मिले। रेवतराम के पक्ष में केवल 165 मत पड़े। तीसरे उम्मीदवार मांगीलाल नायक को 22 वोेट मिले। गौरतलब है कि शंकर पन्नू श्रीगंगानगर के जिला प्रमुख और सांसद रह चुके हैं।
राहुल गांधी के फार्मूले के तहत राजस्थान की बीकानेर और झुंझुनूं सीटों का चयन किया गया था। इसके तहत उम्मरदवारों का चयन कार्यकर्ता करेंगे और कार्यकर्ताओं के सर्वाधिक वोट मिलने वाले उम्मीदवार को लोकसभा की टिकट मिलेगी।
पन्नू ने टिकट के लिए रेवत राम पंवार को हराया। कुल पड़े 673 मतों में से पन्नू को 459 वोट मिले। रेवतराम के पक्ष में केवल 165 मत पड़े। तीसरे उम्मीदवार मांगीलाल नायक को 22 वोेट मिले। गौरतलब है कि शंकर पन्नू श्रीगंगानगर के जिला प्रमुख और सांसद रह चुके हैं।
राहुल गांधी के फार्मूले के तहत राजस्थान की बीकानेर और झुंझुनूं सीटों का चयन किया गया था। इसके तहत उम्मरदवारों का चयन कार्यकर्ता करेंगे और कार्यकर्ताओं के सर्वाधिक वोट मिलने वाले उम्मीदवार को लोकसभा की टिकट मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें