जोरहाट। पूर्वोत्तर दौरे पर राहुल गांधी के साथ बुधवार को दिलचस्प वाकया हुआ। असम के जोरहाट में सभा में चर्चा चल ही रही थी कुछ देर बाद कार्यक्रम समाप्ति पर था तब कुछ महिलाओं ने राहुल से हाथ मिलाने की गुजारिश की।
राहुल उनके हाथ मिलाते तभी एक महिला ने उन्हें गालों पर तो दूसरी महिला ने माथे पर चूम लिया। फिर क्या था कई अन्य महिलाएं भी उठ खड़ी हुईं और राहुल को चूमने और उनके सिर पर हाथ फेरने की होड़ लग गई। राहुल कुछ देर के लिए इससे हैरान दिए और मुस्कराकर रह गए।
बाद में उनके सुरक्षाकर्मियों ने महिलाओं को रोकने की कोशिश की और राहुल ने खुद को उनसे अलग कर वहां से विदा ली। सभा में राहुल ने युवाओं से कहा, उद्यम के लिए बैंक से जुड़ने की जरूरत है।
जैसे अमरीका में दिवालिया होने पर नजरिया है, एक बार विफल, दूसरी कोशिश होगी। अपने यहां नजरिया बदलना होगा।
राहुल उनके हाथ मिलाते तभी एक महिला ने उन्हें गालों पर तो दूसरी महिला ने माथे पर चूम लिया। फिर क्या था कई अन्य महिलाएं भी उठ खड़ी हुईं और राहुल को चूमने और उनके सिर पर हाथ फेरने की होड़ लग गई। राहुल कुछ देर के लिए इससे हैरान दिए और मुस्कराकर रह गए।
बाद में उनके सुरक्षाकर्मियों ने महिलाओं को रोकने की कोशिश की और राहुल ने खुद को उनसे अलग कर वहां से विदा ली। सभा में राहुल ने युवाओं से कहा, उद्यम के लिए बैंक से जुड़ने की जरूरत है।
जैसे अमरीका में दिवालिया होने पर नजरिया है, एक बार विफल, दूसरी कोशिश होगी। अपने यहां नजरिया बदलना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें