शनिवार, 27 अक्तूबर 2012

बिहार की जेलों में होंगे जिम और लाइब्रेरी

बिहार की जेलों में होंगे जिम और लाइब्रेरी
पटना। एक अनूठे प्रयोग करते हुए बिहार सरकार ने जेलों में जिम और लाइब्रेरी बनाने का फैसला लिया है। देश में ऎसा पहली बार होगा जब जेलों में जिम और लाइब्रेरी की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। कैदियों में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला लिया गया है।

इंस्पेक्टर जर्नल आंनद किशोर का कहना है कि वे यह योजना बिहार की 8 सेन्ट्रल और 31 जिला जेलों में लागू करने वाले हैं। वर्तमान में बिहार की जेलों में लगभग 25,000 कैदी बंद है।

किशार ने यह भी बताया कि सभी सेन्ट्रल जेलों में जिम बनाने के लिए 1 लाख प्रत्येक जेल के लिए मंजूर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि अगले महीने तक बिहार की जेलों में जिम और लाइब्रेरी की सुविधा प्राप्त करवा दी जाएगी।

जेल की लाइब्रेरी में धर्म,विज्ञान और मनोरंजन की किताबे होंगी।

अमरीका जा रहे इमरान को प्लेन से उतारा

अमरीका जा रहे इमरान को प्लेन से उतारा

टोरंटो। पाकिस्तानी राजनीतिज्ञ इमरान खान को टोरंटो एअरपोर्ट पर अमरीकी विमान से उतारकर ड्रोन हमले के उनके विरोध के विषय में पूछताछ की गई। क्रिकेट खिलाड़ी से राजनीतिज्ञ बने इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने इसकी आलोचना की है।


न्यूयार्क जा रहे थे इमरान -

"टोरंटो सन" समाचार पत्र के मुताबिक इमरान लांग आईलैंड सिटी में धन इकट्ठा करने सम्बंधी रात्रिभोज में भाषण देने के लिए अमरीकी एअलाइन्स के विमान से टोरंटो से न्यूयार्क जा रहे थे।


एक घंटे तक हुई पूछताछ -

उन्होंने इससे पहले पाकिस्तान में चल रही हलचल के सम्बंध में ब्रैम्पटन में गुरूवार को भड़काऊ राजनीतिक भाषण दिया था। उनसे टोरंटो के "पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट" पर पूछताछ की गई। यह पूछताछ एक घंटे तक चली जिसके बाद उन्हें न्यूयार्क जाने की इजाजत दे दी गई।


रोके जाएं ड्रोन हमले -

इमरान खान ने इसकी जानकारी टि्वटर पर देते हुए शुक्रवार को लिखा,""मुझे प्लेन से उतार लिया गया और ड्रोन हमले पर मेरी राय जानने के लिए कनाडा में अमरीकी आव्रजन अधिकारियों ने पूछताछ की। ड्रोन हमला रोका जाना चाहिए।""


पर्टी ने की आलोचना -

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के संस्थापक इमरान ने महीने की शुरूआत में पाकिस्तान में ड्रोन हमले के खिलाफ हुए प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। पीटीआई के प्रवक्ता शफाकत महमूद ने इमरान से पूछताछ की आलोचना करते हुए कहा,""पीटीआई इमरान को टोरंटो हवाई अaे पर विमान से उतारने एवं ड्रोन हमले के विरोध के विषय में पूछताछ करने की कड़े शब्दों में आलोचना करती है।""


जानकारी देने से इनकार -

इस बीच अमरीकी "कस्टम एंड बार्डर प्रोटेक्शन" (सीबीपी) का कहना है कि गोपनीयता कानून की वजह से वह इस मामले से जुड़ी जानकारी साझा नहीं कर सकते।


वीजा रद्द करने के लिए दबाव डाला था -

सप्ताह की शुरूआत में फीनिक्स के "अमरीकन इस्लामिक लीडरशिप कोअलिशन" ने अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को पत्र लिखकर तालिबान के प्रति सद्भावपूर्ण नजरिया रखने के कारण इमरान के अमेरिकी वीजा को रद्द किए जाने का दबाव डाला था।

जैसलमेर 15 लाख की अवैध शराब बरामद

15 लाख की अवैध शराब बरामद

जैसलमेर पोकरण पुलिस ने शुक्रवार शाम नाकाबंदी कर गोमट गांव के पास अंग्रेजी अवैध शराब से भरा एक ट्रक जब्त कर उसके चालक को गिरफ्तार किया। ट्रक में विभिन्न ब्रांड की करीब 300 कार्टन अवैध शराब भरी हुई थी। पुलिस की ओर से ट्रक खाली कर कार्टन की गणना की जा रही है। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 15 लाख रूपए बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ममता राहुल विश्नोई ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर थानाघिकारी रमेशकुमार शर्मा, उपनिरीक्षक गंगाराम चौधरी के नेतृत्व में शुक्रवार की शाम पोकरण-रामदेवरा रोड पर नाकाबंदी करवाई गई। करीब पांच बजे रामदेवरा की तरफ से आ रहा एक ट्रक पुलिस ने रूकवाया, तभी ट्रक का चालक व एक अन्य व्यक्ति ट्रक छोड़कर भागने लगे।

पुलिस ने उनका पीछा किया, जिसमें ट्रक चालक उपरला गांव चौहटन जिला बाड़मेर निवासी हेमाराम विश्Aोई को पुलिस ने पकड़ लिया। जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि ट्रक को थाने लाकर उसकी तलाशी ली गई। आधे ट्रक में विभिन्न किस्म की करीब 300 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब भरी हुई पाई गई। उन्होंने बताया कि अवैध शराब हरियाणा से लाई जा रही थी तथा आगे बाड़मेर की तरफ जा रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

बाड़मेर धला जाल के महंत द्वारकागिरी की उखड़ी सांसें


बाड़मेर समदड़ी। ग्राम पंचायत रानीदेशीपुरा सरहद स्थित बालाजी मंदिर धजा जाल के महंत द्वारिकागिरी महाराज की शुक्रवार को मथुरादास माथुर अस्पताल जोधपुर में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। ससे श्रद्धालुओं में शोक की लहर दौड़ गई। दस अक्टूबर को मंदिर में महंत पर एक जने द्वारा तलवार से किए जानलेवा हमले के बाद से वे उपचार को लेकर चिकित्सालय में भर्ती थे।

ज्ञात रहे कि 10 अक्टूबर को लुदराड़ा निवासी सुुमेरसिंह पुत्र शंकरसिंह अज्ञात बीमारी के उपचार को लेकर झाड़ा फूंक करवाने के लिए बालाजी मंदिर धजाजाल आया था। इस दौरान रात्रि में महाराज द्वारकाधीशगिरी ने सुमेरसिंह को इलाज के लिए अपने कमरे में बुलाया। बाहर से दरवाजा बंद करवा दिया।

इस दौरान सुमेरसिंह ने महाराज पर तलवार से जानलेवा हमला किया जिससे वे गंभीर घायल हो गए। उसके बाद कमरे की पीछे वाली खिड़की तोड़कर वह फरार हो गया। घटना की जानकारी पर मंदिर के श्रद्धालुओं ने घायल महाराज को उपचार के लिए मथुरादास माथुर अस्पताल जोधपुर में भर्ती करवाया। शुक्रवार सुबह दस बजे महाराज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। महाराज के देवलोक गमन के समाचार सुनकर श्रद्धालुओं में शोक की लहर छा गई। शनिवार को परंपरानुसार मंदिर परिसर में महाराज को समाघि दी जाएगी।

आरोपी हिरासत
इस घटना के मुख्य आरोपी सुमेरसिंह को घटना के दूसरे दिन ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। थानाघिकारी निरंजनप्रतापसिंह ने बताया कि आरोपी अभी न्यायिक हिरासत में है।

कैबिनेट में फेरबदल से पहले इस्‍तीफों की झड़ी!

नई दिल्ली. केंद्रीय कैबिनेट में रविवार को प्रस्‍तावित फेरबदल से पहले मंत्रियों के इस्‍तीफों की झड़ी सी लग गई है। विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के इस्तीफे के बाद शनिवार को छह और केंद्रीय मंत्रियों ने प्रधानमंत्री को अपना इस्‍तीफा सौंप दिया। इनमें अंबिका सोनी, सुबोधकांत सहाय, मुकुल वासनिक, महादेव खंडेला, विंसेंट पाला और अगाथा संगमा शामिल हैं। राष्‍ट्रपति ने अब तक सात मंत्रियों के इस्‍तीफे मंजूर कर लिए हैं।
कैबिनेट में फेरबदल से पहले इस्‍तीफों की झड़ी! 
इस बीच, पवन बंसल से संसदीय कार्यमंत्री का पदभार लेकर केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमलनाथ को संसदीय कार्य मंत्री का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है। बंसल के पास जल संसाधन मंत्रालय का ही काम रह गया है। हालांकि, इन खबरों की आधिकारिक तौर पर अभी पुष्टि नहीं हुई है।

इन इस्तीफों के मद्देनजर मनमोहन सिंह की कैबिनेट में बड़े पैमाने पर फेरबदल की संभावना लग रही है, जिससे न सिर्फ सरकार बल्कि कांग्रेस पार्टी की सूरत भी बदल सकती है। उम्मीद है कि मनमोहन सिंह हिमाचल प्रदेश रवाना होने से पहले रविवार को सुबह लगभग 10 बजे अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे और कुछ मंत्रियों के विभागों में फेरबदल करेंगे। एक और प्रस्ताव के बाबत अटकलें लगाई जा रही हैं जिसके तहत राहुल गांधी को कांग्रेस में महासचिव के मौजूदा पद से तरक्की देकर कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है। एनसीपी कोटे से अगाथा संगमा का हटना भी तय माना जा रहा है।

वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा देश के नए विदेश मंत्री बन सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के इस्तीफे के बाद खाली हुई कुर्सी पर आनंद शर्मा के बैठने का रास्ता साफ हो गया है। सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक आनंद शर्मा की जगह डी. पुरंदेश्वरी देश की नई वाणिज्य मंत्री तो दक्षिण के सुपरस्टार चिरंजीवी के देश के नए पर्यटन मंत्री बनने की पूरी संभावना है। पेट्रोलियम मंत्रालय में भी फेरबदल हो सकता है। केंद्रीय खेल राज्य मंत्री अजय माकन और रेल राज्य मंत्री के.एच. मुनियप्पा का प्रमोशन कर दोनों को कैबिनेट रैंक दिए जाने की संभावना है। माकन को सूचना एवं प्रसारण मंत्री का प्रभार सौंपा जा सकता है। अबु हसन खान चौधरी, सूर्यप्रकाश रेड्डी तारिक अनवर और के. कृपारानी को मंत्री बनाया जा सकता है। ये सभी रविवार को शपथ ले सकते हैं।

संघ का ऐलान, RSS गडकरी का गॉडफादर नहीं

संघ का ऐलान, RSS गडकरी का गॉडफादर नहीं

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी का गॉडफादर होने से इनकार करते हुए आरएसएस ने शनिवार को कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनजर भाजपा नेता को पद पर बने रहने या हटाने का निर्णय पार्टी को लेना है।
Image Loading 
संघ को गडकरी का गॉडफादर कहे जाने और भ्रष्टाचार के आरोप के मददेनजर उन्हें हटाने के बारे में संघ के शीर्ष नेतृत्व में दूसरे क्रम के नेता जोशी ने कहा आप मीडिया के लोग ऐसा कहते है। ऐसा नहीं है। गडकरी पर जो आरोप लगे हैं उनके आधार पर उन्हें पद छोड़ने की दरकार नहीं है। गडकरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहना है या उन्हें हटाना है इसका फैसला भाजपा को करना है।आरोग्य भारती के एक कार्यक्रम में आये जोशी ने संवाददाताओं से कहा गडकरी को बनाये रखना या हटाना यह हमारा विषय नहीं है। इसका फैसला भाजपा को करना है। यह भाजपा का अंदएनी मामला है। गडकरी ने स्वयं कहा है कि उन पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए।
भ्रष्टाचार का आरोप लगने पर वरिष्ठ नेता लालकष्ण आडवाणी और पूर्व अध्यक्ष बंगाए लक्ष्मण के पद छोड़ने का दबाव बनाने और गडकरी मामले में दोहरा मापदंड के सवाल पर जोशी ने कहा यह संघ का विषय नहीं है। इसका जवाब गडकरी और भाजपा को देना चाहिए।

भाजपा और संघ के बीच संबंध के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा दोनों अलग अलग संगठन हैं। गडकरी की मालिकाना कंपनी पूर्ति समूह में संघ के नेताओं के निवेश के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा संघ का इससे कोई संबंध नहीं है। संघ से जुडे लोगों को जहां अच्छा समझें, किसी भी संगठन में शामिल होने की स्वतंत्रता हैं।

बाड़मेर।जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक रवीवार को

जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक रवीवार को 

बाड़मेर। नईदिल्‍ली में कांग्रेस की प्रस्‍तावित महारैली को देखते हुए उप मुख्‍य सचेतक रतन देवासी और जिला सह प्रभारी भीखाराम की अध्‍यक्षता में जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक का आयोजन रविवार 11 बजे जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में किया जाएगा।

जिला अध्‍यक्ष फतेह खान ने बताया कि आगामी 4 नवंबर को दिल्‍ली में कांग्रेस की राष्‍ट्रीय स्‍तर की रैली आयोजित की जाएगी। जिसमें बाड़मेर से अधिक से अधिक संख्‍या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को दिल्‍ली ले जाने की तैयारी की जा रही है। इस संबध में विचार विर्मश करने के लिए उप मुख्‍य सचेतक रतन देवासी और जोधपुर संभाग सह प्रभारी भीखाराम की अध्‍यक्षता रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है।

फतेह मोहम्‍मद ने बताया कि इस बैठक में सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, समस्‍त प्रधान, जिला कांग्रेस के पदाधिकारी, सभी अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी, पालिकाध्‍यक्ष और वरिष्‍ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल होगें।

जैसलमेर शांति भंग के दो आरोपी गिरफ्तार

जैसलमेर शांति भंग के दो आरोपी गिरफ्तार

जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने शनिवार को दो जनों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया .पुलिस ने की टेलीफोन ईतला मिली कि जवाहर चिकित्सालय जैसलमेर परिसर मे दो व्यक्ति शराब पीकर आपस मे झगड रहे है। जिस ईतला पर थाना से नरेश कुमार मुआ 44 मय जाब्ता कानि0 गंगा सिंह न0 105, कानि0 केवलचंद, मय सरकारी जीप आरजे 15 यु 743 चालक तुलछा राम न0 528 के रवाना होकर जवाहिर चिकित्सालय पहुंच तो दो व्यक्ति आपस मे शराब के नशे में झगड रहे हुमिया पुत्र किशोर कुमार जाति हरीजन नि0 कल्लु की हटटो जैसलमेर व दुसरे ने अपना नाम हडमाना राम पुत्र टीकमचंद जाति हरीजन नि0 गिरी थाना सेंदडा जिला पाली हाल कल्लु की हटटो जैसलमेर को 151,107 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया

जैसलमेर जेठानी पर केरोसिन डालकर जलाकर मारने वाली देवरानी गिरफ्तार



जेठानी पर केरोसिन डालकर जलाकर मारने वाली देवरानी गिरफ्तार 

न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया
जैसलमेर जिले ले पोकरण थाना क्षेत्र में गुरूवार को  श्रीमति कमला देवी पत्नि रूपाराम जाति लौहार उम्र 55 साल निवासी रामदेवरा ने बमुकाम सीएचसी पोकरण जैर ईलाज बयान किया कि कुछ जलाने की लकड़िया पड़ी थी जो मैने ले ली थी, तब इसी बात को लेकर गुरूवार को सुबह मेरी देवरानी श्रीमति जेठी देवी पत्नि चौथाराम लौहार निवासी रामदेवरा ने मुझे गालिया देते हुए झगड़ा किया। व मुझे कहा कि तेरे बच्चो को मैं मार दुंगी तेरे को केरोसिन डालकर मार दुंगी। इतना कहते हुए मेरे पर कैरोसिन डालकर मुझे तिल्ली से आग लगायी जिससे मैं जल गई। जेठी के अलावा मेरे साथ झगड़ा करने वाला कोई नही था। वगैरा कमला देवी के बयान पर अपराध जुर्म धारा 307 भादस का पाया जाने पर पुलिस थाना रामदेवरा में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया जाकर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर को उक्त घटना की जानकारी दी गई। जिस पुलिस अधीक्षक द्वारा वृताधिकारी वृत पोकरण कल्याणमल बंजारा एवं हुकमसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा को उक्त मुकदमा में गहनता से अनुसंधान करने के निर्देश दिये गये। दौराने अनुसंधान पुलिस को सुचना मिली की जलने से घायल कमला देवी का जैर ईलाज दिनांक 26.10.2012 को जोधपुर मथुरादास माथुर अस्पताल जोधपुर में मृत्यु होने पर हुकमिंसह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा मय जाब्ता द्वारा मृतका के कथनो अनुसार मुल्जिम श्रीमति जेठीदेवी पत्नि स्वं चौथाराम जाति लौहार निवासी रामदेवरा को दस्तयाब कर लाई जिससे पुछताछ करने पर मुलजिमा द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर धारा 302 भादस में जेठीदेवी को गिरफ्तार कर आज को न्यायालय में पेश किया गया जॅहा से न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

राजस्थानी भाषा के मुद्दे को जन जन तक पहुंचा रहे हें देवी सिंह भाटी

राजस्थानी भाषा के मुद्दे को जन जन तक पहुंचा रहे हें देवी सिंह भाटी


मालिक बनो यात्रा में राजस्थानी को मान्यता का मुद्दा छाया रहा

बाड़मेर भाजपा के वरिष्ठ नेता और कोलायत विधायक देवी सिंह बहती की मालिक बना यात्रा के प्रथम चरम में औरन गोचर के मुद्दे के साथ राजस्थानी भाषा को मान्यता का मुद्दा प्रमुखता से जनता के सामने स्वयं देवी सिंह ने तो रखा ही साथ ही मंच से बोले अधिकाँश वक्तो ने राजस्थानी भाषा को मान्यता का मुद्दा राजनितिक दलों के घोषणा पत्र में डालने की मांग राखी .देवी सिंह भाटी की सभाओ में राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता देने की पुरजोर बात राखी .इस मुद्दे पर आम जनता ने भी अपनी सहमति जाहिर कर अगले विधानसभा चुनावो में राजनितिक दलों को अपने घोषणा पत्र में राजस्थानी भाषा के मुद्दे को शामिल करने पर ही समर्थन दिया जाएगा ,आम जन का यह रुख था की राजस्थानी संस्कृति और परम्परा के साथ हम अपनी भाषा को भूलते जा रहे हें ,देवी सिंह बहती के साथ बीकानेर विधायक गोपाल जोशी ने भी राजस्थानी भाषा को मान्यता के मुद्दे की जोरदार पेरवी जनता के बीच की .गोपाल जोशी ने बताया की उन्होंने तो विधानसभा में राजस्थानी भाषा में शपथ लेने की जिद कार्यवाहक विधानसभा अध्यक्ष देवी सिंह भाटी के सामने राखी थी मगर संवेधानिक मान्यता के आभाव में में सफल नहीं हुआ मगर विधानसभा में राजस्थानी भाषा की बात जरीर राखी ,देवी सिंह भाटी ने बताया की उन्हें दामोदर थानवी ने प्रस्ताव दिया की वो राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाएँगे तो भाटी को उनकी पार्टी में शामिल होना पड़ेगा ,देवी सिंह ने बताया की उन्होंने दामोदर थानवी का प्रस्ताव स्वीकार कसरते हुए कहा था की मायद भाषा ने मान्यता दीरा दो में थारी पार्टी में शामिल हो जासूं .उन्होंने बताया राजस्थानी भाषा के बिना हम राजस्थान की कल्पना ही नहीं कर सकते ,राजस्थानी संस्कृति ,इतिहास परंपरा भाषा के बिना शुन्य हें ,उन्होंने बातचीत में बताया की उनकी मालिक बना यात्रा के शेष तीन चरणों में भी राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता का मुद्दा प्रमुखता से जनता के बीच रखेंगे ,हमारा प्रयास हें की हर राजनितिक दल इसे अपने घोषणा पत्र में शामिल करे ,,भाटी ने बताया की आम जनता इसे स्वीकार कर , हें जनता खुद इस बार राजनीति दलों पर इसे घोषणा पत्र में शामिल करने का दबाव बनेगी .

एडिशनल कलक्टर ने लगाई फांसी

एडिशनल कलक्टर ने लगाई फांसी

नारायणपुर/जगदलपुर। रमन राज में भ्रष्टाचार, पदस्थापना में भेदभाव और काम के अनावश्यक दबाव के चलते सरकारी कर्मचारियों की हताशा का एक और मामला सामने आया है। नारायणपुर जिले के एडिशनल कलक्टर हिजिरियस कुजूर (52) ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट से पता चला है कि उन्होंने काम के दबाव में आत्महत्या की।

इस जिले में तीन माह में प्रथम श्रेणी के दूसरे अफसर ने आत्महत्या की है। सूत्रों के मुताबिक अपर कलक्टर कुजूर आरईएस कॉलोनी में अकेले रहते थे। शुक्रवार की सुबह जब उनकी नौकरानी घर गई। तो अंदर से दरवाजा बंद था। खटखटाने पर भी उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। कुजूर शुक्रवार को कार्यालय नहीं गए थे। नौकरानी दोपहर को फिर उनके घर गई और दरवाजा खटखटाया। दरवाजा नहीं खुलने पर उसने इसकी जानकारी पड़ोस में रहने वाले एसडीएम के परिवार को दी। पीछे से झांकने पर कुजूर क्वार्टर में फांसी लगाए हुए हालत में देखे गए।


इसकी जानकारी आला अफसरों को दी गई। कलक्टर भुवनेश यादव व एसपी मयंक श्रीवास्तव तत्काल मौके पर पहंुचे। डॉक्टरों का अनुमान है कि एडिशनल कलक्टर ने शुक्रवार को सुबह या उसके बाद फांसी लगाई।


पत्नी नई दिल्ली में डॉक्टर : उनकी पत्नी नईदिल्ली में महानगरपालिका में डॉक्टर हैं। घटना की सूचना उन्हें दे दी गई है। कुजूर मूलत: जशपुर जिले के झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र लोदाम के पास ग्राम किरला बरटोली के रहने वाले हैं। 2010 से यहां पदस्थ थे। चर्चा है कि उन्हें हाल ही में आईएएस अवार्ड मिलने वाला था, लेकिन फिलहाल यह लंबित था।
नहीं मिल रहा इंसाफ : खु दकुशी के ज्यादातर प्रकरणों में मृतकों ने सुसाइड नोट छोड़े। ज्यादातर सुसाइड नोट में मौत के जिम्मेदार लोगों का जिक्र है। इसके बावजूद, अब तक किसी मामले में दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई। मरनेवालों को न्याय नहीं मिला। इससे भी निराशा बढ़ी है। वर्ष 2008 से लेकर 2011 तक कुल 187 सरकारी कर्मचारी मौत को गले लगा चुके हैं। इनके प्रकरण लंबित हैं।


जान देते अफसर : 22 जनवरी - छोटेडोंगर में पदस्थ एसडीओपी प्रखर शर्मा ने की खुदकुशी की 12 मार्च - बिलासपुर एसपी राहुल शर्मा ने गोली मारी 29 मई - मुंगेली के कोतवाली थाना प्रभारी जेपी माहिले ने आत्महत्या की 30 मई - रायपुर के खरोरा थाना में पदस्थ अफसर आरआर सिंह ने जान दी 29 जुलाई - जल संसाधन विभाग में इंजीनियर किशोर शर्मा ने खुदकुशी की 28 अगस्त - ग्रामीण यांत्रिकी सेवा में इंजीनियर आरपी सोनी ने की आत्महत्या

अवकाश पर थे


कुजूर 23 अक्टूबर को परामर्शदात्री समिति की बैठक में शामिल हुए थे। 24 व 25 अक्टूबर को अवकाश पर थे और कहीं गए थे। वे कहां गए थे, इस बारे में कोई नहीं जानता। 25 अक्टूबर की शाम नारायणपुर पहंुचे। इसके बाद घर से नहीं निकले।

ये है सुसाइड नोट

एडिशनल कलक्टर का सुसाइड नोट उनकी जेब से बरामद हुआ। उन्होंने लिखा है कि वे शासकीय जानकारियों को देने और जाति प्रमाण पत्र के सत्यापन से तनाव में थे। कुजूर के पास जनशिकायत निवारण विभाग था।

योग्यता की उपेक्षा ले रही है जान


वर्तमान और पूर्व नौकरशाहों के इशारे पर चल रहे रमनराज में सरकारी सेवकों में हताशा लगातार बढ़ रही है। योग्यता की उपेक्षा, पदस्थापना में भेदभाव और ईमानदारो की अनदेखी ने कर्मचारियों को इस तरह निराश किया है कि वे जान देने पर विवश होने लगे हैं। कुजूर तीन महीने के दौरान खुदकुशी करने वाले तीसरे गजेटेड अफसर हैं। उनसे पहले दो इंजीनियरों ने आत्महत्या कर ली थी। इस वर्ष मार्च में बिलासपुर के एक आईपीएस और जनवरी में जगदलपुर में एक डीएसपी खुदकुशी कर चुके हैं।

एक माह, चार मौतें

बिलासपुर- सीएमडी कॉलेज के प्रोफेसर प्रकाशचंद चतुर्वेदी
गरियाबंद - प्रधानपाठक शंकरलाल सेन, स्कूल में लगाई फांसी
मानपुर- ग्रामीण विस्तार अधिकारी मिलन हल्बा, पेड़ पर फांसी लगाई
रायपुर- पुलिस आरक्षक पुरऊराम यादव ने दी जान

गडकरी से गुजरात भाजपा का किनारा

गडकरी से गुजरात भाजपा का किनारा

अहमदाबाद। वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों का सामना कर रहे भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी से गुजरात भाजपा किनारा करती नजर आ रही है। भ्रष्टाचार मामले में संघ के बाद गडकरी को गुजरात भाजपा में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। मोदी सहित कई नेता नहीं चाहते कि विधानसभा चुनावों के दौरान गडकरी गुजरात आए और उनके कारण पार्टी को कांग्रेस से नुकसान उठाना पड़े।

उल्लेखनीय है कि गुजरात भाजपा की ओर से हाल ही विधानसभा चुनाव के दौरान अपने स्टार प्रचारकों में गडकरी को तरजीह देते हुए ईसी को सौंपी लिस्ट में सबसे ऊपर रखा था। लेकिन इसके बिल्कुल उल्टे अब कई नेता नहीं चाहते कि गडकरी की छाया भी गुजरात में पड़े। उधर,गडकरी का पहला चुनावी दौरा शनिवार से हिमाचल प्रदेश के लिए प्रस्तावित है। हालांकि,पार्टी में अपने पद को लेकर असमंजस की स्थिति में पड़े गडकरी खुद इस दौरे पर नहीं जाना चाहते हैं।


इस्तीफा नहीं देंगे गडकरी: भाजपा

गडकरी के निवास पर शुक्रवार को पार्टी के प्रमुख नेताओं की बैठक के बाद पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि पूरी भाजपा गडकरी के साथ है। साथ ही पार्टी ने अध्यक्ष पद से उनके इस्तीफे की पेशकश संबंधी अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया।

गडकरी के लिए पार्टी एकजुट

बैठक के बाद पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा कि गडकरी पहले भी जांच की बात कह चुके हैं। यहां आकर उन्होंने पदाधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया। इस पर सभी ने उनका साथ देने का फैसला किया। बैठक में पार्टी की लोेकसभा में नेता सुषमा स्वराज और राज्यसभा में नेता अरूण जेटली सहित सभी महामंत्री और पार्टी प्रवक्ता मौजूद थे। इससे पूर्व गडकरी ने वरिष नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की। हालांकि पार्टी ने एकजुटता शाम को दिखाई। इसकी पटकथा गडकरी के नागपुर छोड़ने से पहले लिखी जा चुकी थी।


संघ ही बना संकटमोचक

संघ के वरिष पदाधिकारियों ने आडवाणी और सुषमा स्वराज सरीखे वरिष नेताओं को फोन पर निर्देश दिया कि पूरी पार्टी गडकरी के बचाव में उतरे। इसके बाद ही दिल्ली की बैठक की रूपरेखा बनी। पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि मीडिया में प्रसारित गडकरी के इस्तीफे की खबरें पूरी तरह बेबुनियाद और निराधार हैं। गडकरी पार्टी के अध्यक्ष हैं और बने रहेंगे।

अपह्वत बच्ची सानवी की अमरीका में हत्या

अपह्वत बच्ची सानवी की अमरीका में हत्या

हैदराबाद/फिलेडेल्फिया। अमरीका के पेनसिल्वेनिया क्षेत्र स्थित प्रशिया एरिया में सोमवार दोपहर को अगवा की गई 10 माह की बच्ची सानवी का अमरीकी पुलिस को शव मिला है। अपहर्ता ने परिवार से 50000 हजार डॉलर की फिरौती भी मांगी। अपहर्ताओं ने सानवी का उस वक्त अपहरण किया था, जब वह अपनी दादी सत्वती वेन्ना के साथ थी।

आंध्रप्रदेश की 61 साल की एक महिला की गोली मार कर हत्या कर दी गई। हमलावर इस महिला की 10 माह की पोती सांसी वेन्ना का अपहरण कर रहे थे। दादी ने अपहरणकर्ताओं से मुकाबला किया तो उन्होंने उसे गोली मार दी। मालूम हो कि आंध्रप्रदेश के प्रकाशम जिले के कुडमुलकुंतला गांव की रहने वाली सत्यवती छह माह पहले अपने बड़े बेटे शिवप्रसाद रेड्डी के यहां आई थीं। सत्यवती के दोनों बेटे शिवप्रसाद व कृष्णा रेड्डी सॉफ्टवेयर कंपनियों में काम करते हैं। शिवप्रसाद की पत्नी लता सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।


जानकारी के अनुसार तीन हमलावर शिव प्रसाद के घर आए और बच्ची को ले जाने लगे। सत्यवती ने उनसे मुकाबला किया जिस पर उन्होंने उसे गोली मार दी। हादसे के समय प्रसाद व लता घर पर नहीं थे। बच्ची के अपहरण के बाद अमरीकी पुलिस ने बच्ची सानवी को खोजबीन में पूरी ताकत झोंक रखी थी। इसी बीच शुक्रवार को बच्ची का शव मिला।

सुहाग के लिए "यमदूत" से जा भिड़ी

सुहाग के लिए "यमदूत" से जा भिड़ी

बैतूल। करवाचौथ से एक हफ्ते पहले एक विवाहिता ने अपने सुहाग की जान बचाकर "सती सावित्री" की कथा को चरितार्थ कर दिया। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को ग्राम गेहंूरास में जब मुन्ना (45) को दोपहर में सांप ने काट लिया, तो पत्नी कांती (30) ने अपनी जान की परवाह न करते हुए सांप का जहर अपने मुंह से निकाल दिया। दोनों की हालत बिगड़ते देख पड़ोसियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल बैतूल में डॉ. एके भट्ट ने बताया कि सांप ने पति के दाहिने पैर में घुटने के नीचे डसा था। कांती की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है,जबकि पति की स्थिति में सुधार हुआ है।

व्रत से ली प्रेरणा

कांती ने बताया कि शुक्रवार को उसने संतोषी माता का व्रत रखा था। इसी की कथा सुनने से यह प्रेरणा मिली कि पति ही सब कुछ है और कांती ने अपनी जान दांव पर लगा दी। कांती ने बताया कि उसे इस बात का कोई गम नहीं है कि पति को बचाने में उसकी जान चली जाए। वहीं पति मुन्ना का कहना है कि वह ऎसी पत्नी पाकर धन्य हो गया है।

बाबरी ढहाए जाने के लिए मैं जिम्मेदार: कल्याण

नई दिल्ली. देश के सबसे ज़्यादा आबादी वाले सूबे उत्तर प्रदेश की फिजाओं में फिर से सांप्रदायिकता घोली जा रही है। सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री 1992 में अयोध्या में विवादित ढांचे के ढहाए जाने के आरोपी कल्याण सिंह ने यह कहकर सनसनी फैला दी है कि अयोध्या का विवादित ढांचा उन्हीं के इशारे पर गिराया गया था। उत्तर प्रदेश के एटा में उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद गिराए जाने की पूरी जिम्मेदारी उनकी है।

बाबरी ढहाए जाने के लिए मैं जिम्मेदार: कल्याण 
कल्याण ने कहा कि उन्होंने ही आदेश दिया था कि कारसेवकों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए। करीब 20 साल बाद कल्याण सिंह ने बाबरी मस्जिद ढहाए जाने की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने कहा, 'जहां तक 6 दिसंबर, 1992 को विवादित ढांचे को गिराए जाने का सवाल है, तो यह जिम्मेदारी मैं अपने ऊपर लेता हूं। मैंने ही आदेश दिया था कि कारसेवकों पर गोली नहीं चलेगी। इसीलिए प्रशासन ने गोली नहीं चलाई। मैंने यह आदेश भी दिया था कि अधिकारियों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाए।' कल्याण सिंह ने यह भी कहा कि उन्होंने मामले की जांच कर रहे लिब्रहान कमिशन के सामने भी यही बयान दिया था।

दुष्कर्म कर नाबालिग को जहर देकर मारने का प्रयास


दुष्कर्म कर नाबालिग को जहर देकर मारने का प्रयास

पादूकलां/ रियां बड़ी गांव राजलोता गांव के एक व्यक्ति ने नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म कर जहर देकर मारने का प्रयास करने का मामला दर्ज कराया है। थानाधिकारी अमराराम विश्नोई ने बताया कि राजलोता गांव के एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि 4 अक्टूबर को वह खेती करने डीडवाना गया हुआ था। इस दौरान उसकी पुत्री दादी के पास गांव में रह रही थी। वह 4 अक्टूबर की शाम को शौच करने के लिए घर से निकली इसी दौरान गांव का रघुनाथ व उसका साथी सुरेश नाथ उसे उठाकर ब्राह्मणों के कुएं पर ले गया और रघुनाथ ने उससे दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद नाबालिग को जहर देकर मारने का प्रयास किया गया। लड़की की तबीयत बिगडऩे पर उसे अजमेर उपचार के लिए ले गए। पीडि़ता के स्वस्थ होने तक आरोपी व अन्य ने पुलिस में मामला दर्ज नहीं दर्ज कराने के लिए दबाव बनाकर राजीनामा करने के लिए प्रयास किया गया। दुष्कर्म के आरोपी रघुनाथ ने प्रभुनाथ, सुरेश नाथ, किशन नाथ, सुरेश नाथ के साथ मिलकर राजीनामे का प्रयास किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवाहिता का मेडिकल करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो दुष्कर्म के इस दर्ज मामले में रोचक बात सामने आई। जांच में पता चला है कि 4 अक्टूबर की शाम को नाबालिग व रघुनाथ दोनों ने ही जहरीली दवा का सेवन किया था।

ईद की शुभकामनाएं


ईद की शुभकामनाएं

भाई चारे ,प्यार, सदभावना व प्रेम के त्यौहार ईद की आप सभी बलॉग प्रेमियों व सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं,बधाईया

बाड़मेर में मनाई जा रही हें ईद ..ईदगाह में अदा हुई नमाज़

बाड़मेर में मनाई जा रही हें ईद ..ईदगाह में अदा हुई नमाज़ 
बाड़मेर कुर्बानी के पैगाम का पर्व ईद-उल-जुहा शनिवार को जिलेभर में अकीदत के साथ मनाया गया । सवेरे मुस्लिम समाज के लोगो ने  ईदगाह व मस्जिदों में जाकर ईद की नमाज अदा की . साथ ही एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाइयां दी । ईद को लेकर बाजारों में खरीदारों की भीड़ नजर आई । ईद को लेकर घरों में स्वादिष्ट पकवान बनाए गए । जिला मुख्यालय पर गेंहू रोड स्थित ईदगाह में सवेरे ईद की नमाज अदा की गई । जिले की सभी मस्जिदों में मोमिनों की भीड़ रही ।ईदगाह पर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ,सभापति उषा जैन ,सहित कई  प्रतिनिधियों ने मुस्लिम भाइयो को मुबारकवाद दी . 

क्या है ईद-उल-जुहा का अर्थ : मुस्लिम समुदाय का यह पर्व अरबी में ईद-उल-जुहा और भारत में बकरीद के नाम से जाना जाता है। मुस्लिम समाज द्वारा इस पर्व पर कुर्बानी देने की परंपरा निभाई जाती है। ईद-उल-जुहा में ईद शब्द अरबी भाषा के आईद से बना है जिसका अर्थ है उत्सव और जुहा शब्द अरबी भाषा के उज्जहैया से बना है जिसका अर्थ होता है बलिदान या कुर्बान। ईद-उल-जुहा का पर्व इस्लामी कैलेंडर के जिलहज मास के दसवें व बारहवें दिन मनाया जाता है। यह पर्व विभिन्न देशों में तीन दिन या उससे भी अधिक दिनों तक मनाया जाता है। कुर्बानी के तीन हिस्से होते है एक हिस्सा स्वयं के लिए, दूसरा परिजनों के लिए और तीसरा हिस्सा गरीबों व यतीमों को दिया जाता है।

बाजार में की खरीदारी: ईद को लेकर बाजार में खरीदारी की गई। दिन भर मुस्लिम समाज के लोगों ने बाजार में कपड़े, गहने और अन्य सामग्री खरीदी। खरीदारी को लेकर मुस्लिम महिलाओं में उत्साह नजर आया।

मेरा टिकट जनता के पास : सोनाराम


मेरा टिकट जनता के पास : सोनाराम

बायतु क्षेत्र की बायतु चिमनजी ग्राम पंचायत में स्थित खेमा बाबा अरणेश्वर धाम में शुक्रवार को विधायक कोटे से निर्मित सभा भवन का लोकार्पण विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी ने किया।समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा टिकट जनता के पास है, जनता जैसा कहेगी वैसा करूंगा। चौधरी ने कहा कि तेल की रॉयल्टी का हिस्सा यहां के जनता की मूलभूत आवश्यकताओं पर खर्च हो इसके लिए आवाज उठाई तो तीन प्रतिशत मंजूरी मिली। बायतु क्षेत्र के गांवों को दूसरे चरण में इंदिरा गांधी नहर के पानी के लिए प्रथम चरण से बाहर किया पानी यहां के जनता की पहली आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि किसानों का महापड़ाव चौखला में हुआ जिसका नतीजा आपके सामने है। विधायक ने कहा कि सोनिया गांधी के आने से पूर्व ही 156 करोड़ की मंजूरी दे दी गई। उन्होंने कहा कि परिवार एपीएल हो या बीपीएल लाइट की सभी को जरूरत रहती है। सभी के बच्चे पढ़ते है, उजाले के लिए हर परिवार को कनेक्शन मिलेगा।उन्होंने पेयजल परियोजनाओं पर अधिक अधिकारी लगा कर कार्य को जल्दी पूरा करना चाहिए ताकि आमजन को गर्मियों में राहत मिले। विधायक चौधरी ने उपस्थित ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि क्षेत्र का विकास करवाना उनकी प्राथमिकता है। समारोह में प्रधान सिमरथाराम चौधरी, बीसीसीबी अध्यक्ष डूंगरराम, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चेतन राम, व्यापार मंडल अध्यक्ष नेमीचंद, सरपंच बालीदेवी, रुपाराम जाणी, उपसरपंच मूलाराम सारण, समाजसेवी गोमा राम पोटलिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

जनप्रतिनिधियों के सामने निरुत्तर हुए अफसर



जनप्रतिनिधियों के सामने निरुत्तर हुए अफसर


जिला परिषद की बैठक में बिजली व पानी के मुद्दे पर हंगामा, मंत्री ने कहा: अफसर बैठक में तैयारी के साथ आएं

बाड़मेरजिला परिषद की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने बिजली के मुद्दे पर अफसरों को आड़े हाथों लेते हुए खूब खरी खोटी सुनाई। मंत्री व जिला परिषद सदस्यों के सवालों की बौछार के आगे अफसर निरुत्तर हो गए। राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना की धीमी गति को लेकर जनप्रतिनिधियों ने अफसरों को जमकर लताड़ पिलाई। बिजली के कृषि कनेक्शनों में देरी को लेकर जनप्रतिनिधियों ने अफसरों पर गुस्सा झाड़ा। जलदाय विभाग के अफसरों की गैर मौजूदगी पर काफी देर तक शोर शराबा हुआ। यहां तक राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने जिम्मेदारों को फटकार लगाते हुए कहा कि बैठक में पूरी तैयारी के साथ आए। इसके अलावा पंचायत समितियों की बैठकों में जलदाय विभाग के अफसर उपस्थित नहीं रहने पर नाराजगी जाहिर की। जिला परिषद की बैठक शुक्रवार को जिला प्रमुख मदन कौर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने गत बैठक की कार्यवाही प्रस्तुत की, जिसका सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। बिजली के मुद्दे पर श्रम सलाहकार समिति के अध्यक्ष गफूर अहमद ने कहा कि राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना से बीपीएल परिवारों को लाभांवित करने में भेदभाव बरता जा रहा है। अभी तक पचास फीसदी परिवारों को भी बिजली के कनेक्शन नहीं दिए गए हैं। जिला प्रमुख मदन कौर ने कहा कि राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना में पारदर्शिता की जरूरत है। जिस व्यक्ति के नाम से मीटर इश्यू हुआ है, उसके घर पर ही मीटर लगाया जाए, यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जनप्रतिनिधियों के सवालों का डिस्कॉम के अफसर जवाब नहीं दे पाए तो राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि आधी अधूरी तैयारी के साथ बैठक में आने की बजाय पूरी तैयारी के साथ आया करें। बायतु विधायक कर्नल सोना राम चौधरी ने कहा कि राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना का कार्य निर्धारित मापदंडों के अनुरूप किया जाए। शेष पेज त्न१९



पेयजल के मुद्दे पर जिला परिषद सदस्य गणपतसिंह भाटी ने कहा कि गांवों की जलप्रदाय योजना विफल साबित हो रही है। गांवों में नियमित जलापूर्ति ठप है। राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि पंचायत समितियों की बैठकों में जलदाय विभाग के अधिशाषी व अधीक्षण अभियंता अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे।शिव प्रधान गंगासिंह राठौड़ ने कहा कि सीएचसी शिव में सर्पदंश के इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है। बीपीएल व गैर बीपीएल परिवारों को महंगे दामों पर बाजार से इंजेक्शन खरीदने पड़ रहे हैं। इस मौके पर कलेक्टर भानु प्रकाश एटुरु ने योजनाओं की प्रगति से अवगत करवाया। इस दौरान एसपी राहुल बारहट, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल समेत अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

बिजली के कृषि कनेक्शनों का मुद्दा उठाया

जिला परिषद सदस्य गणपतसिंह भाटी ने कहा कि शिव क्षेत्र के किसानों ने सामान्य व स्पेशल बिजली कृषि कनेक्शन के लिए डिमांड राशि जमा करवा रखी है। मगर डिस्कॉम के पास सामग्री नहीं होने से कनेक्शन नहीं दिए जा रहे । सैकड़ों किसान लंबे समय से डिस्कॉम कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। इस पर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता प्रेमजीत धोबी ने कहा कि डिमांड राशि जमा करवाने वाले किसानों को दीपावली से पहले बिजली के कनेक्शन जारी कर दिए जाएंगे।

कौन से थे फर्जी अफसर

जिला परिषद बैठक में फर्जी अफसर बनकर स्कूलों में पोषाहार की जांच करने का मुद्दा सामने आया। पोषाहार सप्लायर्स की ओर से तर्क दिया गया कि जिला परिषद के अधिकारियों की ओर से स्कूलों में पोषाहार का निरीक्षण नहीं किया जाकर कुछ लोग फर्जी अफसर बनकर स्कूलों में पहुंचे थे। इस आशय की बीईईओ ने भी शिकायत कर रखी है। जिसकी जांच मुख्य कार्यकारी अधिकारी कर रहे हैं।