शनिवार, 27 अक्टूबर 2012

अपह्वत बच्ची सानवी की अमरीका में हत्या

अपह्वत बच्ची सानवी की अमरीका में हत्या

हैदराबाद/फिलेडेल्फिया। अमरीका के पेनसिल्वेनिया क्षेत्र स्थित प्रशिया एरिया में सोमवार दोपहर को अगवा की गई 10 माह की बच्ची सानवी का अमरीकी पुलिस को शव मिला है। अपहर्ता ने परिवार से 50000 हजार डॉलर की फिरौती भी मांगी। अपहर्ताओं ने सानवी का उस वक्त अपहरण किया था, जब वह अपनी दादी सत्वती वेन्ना के साथ थी।

आंध्रप्रदेश की 61 साल की एक महिला की गोली मार कर हत्या कर दी गई। हमलावर इस महिला की 10 माह की पोती सांसी वेन्ना का अपहरण कर रहे थे। दादी ने अपहरणकर्ताओं से मुकाबला किया तो उन्होंने उसे गोली मार दी। मालूम हो कि आंध्रप्रदेश के प्रकाशम जिले के कुडमुलकुंतला गांव की रहने वाली सत्यवती छह माह पहले अपने बड़े बेटे शिवप्रसाद रेड्डी के यहां आई थीं। सत्यवती के दोनों बेटे शिवप्रसाद व कृष्णा रेड्डी सॉफ्टवेयर कंपनियों में काम करते हैं। शिवप्रसाद की पत्नी लता सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।


जानकारी के अनुसार तीन हमलावर शिव प्रसाद के घर आए और बच्ची को ले जाने लगे। सत्यवती ने उनसे मुकाबला किया जिस पर उन्होंने उसे गोली मार दी। हादसे के समय प्रसाद व लता घर पर नहीं थे। बच्ची के अपहरण के बाद अमरीकी पुलिस ने बच्ची सानवी को खोजबीन में पूरी ताकत झोंक रखी थी। इसी बीच शुक्रवार को बच्ची का शव मिला।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें